शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

नवरात्र में किस दिन क्या लगाएं भोग कि मां दुर्गा हों प्रसन्न



नवरात्रि का पावन त्योहार 26 सितंबर से शुरु हो रहा है।   मां भवानी शक्तिस्वरूप हैं। उनकी पूजा कर भक्त भी शक्तिमय हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्र में कई चीजों का पालन करना जरूरी है। हालांकि इन नौ दिनों में अलग-अलग चीजों का प्रसाद चढ़ाकर मां दुर्गा को प्रसन्न किया जा सकता है। कहते हैं कि जो जातक सच्चे मन से प्रसाद का भोग लगाकर गरीबों और बच्चों में वितरित करता है। उसके सभी इच्छाएं माता पूरी करती हैं। 

26 सितंबर 2022- मां शैलपुत्री (पहला दिन) प्रतिपदा तिथि

शुभ रंग- सफेद, भोग- बर्फी

27 सितंबर 2022- मां ब्रह्मचारिणी (दूसरा दिन) द्वितीय तिथि

शुभ रंग- पीला, भोग- चीनी

28 सितंबर 2022- मां चंद्रघंटा (तीसरा दिन) तृतीया तिथि

शुभ रंग- लाइट ग्रीन, भोग- मालपुआ

29 सितंबर 2022- मां कुष्मांडा (चौथा दिन) चतुर्थी तिथि

शुभ रंग- लाल, भोग- नारियल की बर्फी

30 सितंबर 2022- मां स्कंदमाता (पांचवां दिन) पंचमी तिथि

शुभ रंग- सफेद, भोग-पंचामृत

1 अक्टूबर 2022- मां कात्यायनी (छठा दिन) षष्ठी तिथि

शुभ रंग- ऑरेंज, भोग- काजू बर्फी 

2 अक्टूबर 2022- मां कालरात्रि (सातवां दिन) सप्तमी तिथि

शुभ रंग- नीला, भोग- खिचड़ी

3 अक्टूबर 2022- मां महागौरी (आठवां दिन) दुर्गा अष्टमी

शुभ रंग- सफेद, पीला व लाल, भोग- खीर

4 अक्टूबर 2022- सिद्धिदात्ररी (नौवां दिन) नवमी

शुभ रंग- लाल, भोग- पूड़ी खीर

5 अक्टूबर 2022- मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, दशहरा

नवरात्रि में इस तरह ग्रह दोष करें दूर


नवरात्रि में माँ दुर्गा के जिन विभिन्न नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है उन स्वरूपों का हमारे नौ ग्रहों से भी गहरा संबंध होता है। ऐसे में माना जाता है कि यदि विधि पूर्वक हम नवरात्रि में माँ दुर्गा के इन स्वरूपों की पूजा करें तो उनसे संबंधित ग्रह मजबूत होते हैं और उस ग्रह से संबन्धित दोष समाप्त होता है। तो आइए जान लेते हैं, नवरात्रि में माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों में से किसकी पूजा से कुंडली के ग्रहों के शुभ फल प्राप्त होते हैं :- 

चंद्रमा - इस ग्रह से जुड़े दोषों के लिए पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा करें। मां के सिर पर चंद्र होता है और इस रुप की पूजा से चंद्रमा को बल मिलता है।

मंगल - इस ग्रह की शांति के लिए नवरात्रि दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा करें।

शुक्र - इस ग्रह से जुड़े दोषों के लिए तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा की पूजा करें।

सूर्य - इस ग्रह की शांति के लिए चौथे दिन माँ कुष्मांडा की पूजा करें। 

बुध - इस ग्रह से जुड़े दोषों के लिए पांचवें दिन माँ स्कंदमाता की पूजा करें।

बृहस्पति - गुरु की शांति के लिए छठे दिन माँ कात्यायनी की विधि-विधान से पूजा करें।

शनि - शनि से जुड़े दोषों को दूर करने के लिए सप्तमी के दिन माँ कालरात्रि की पूजा करें।

राहु - इस ग्रह के दोषों को दूर करने के लिए अष्टमी के दिन माँ महागौरी की पूजा करें।

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा


शारदीय नवरात्रि इस बार 26 सितंबर सोमवार से शुरु होने जा रही है। यह नवरात्रि 4 अक्टूबर तक रहेगी। नवरात्रि पूजा का आरंभ और कलश स्थापना के लिए दिन भर समय शुद्ध और प्रशस्त रहेगा। बता दें कि इस साल शुक्ल व ब्रह्म योग के अद्भुत संयोग नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा की जाएगी। पंचांग के अनुसार महा अष्टमी का व्रत-पूजन 3 अक्टूबर को होगा।

अष्टमी-नवमी तिथि की संधि पूजा का मुहूर्त दिन में 3 बजकर 36 मिनट से 4 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। महानवमी तिथि का मान चार अक्टूबर मंगलवार को होगा। नवमी तिथि दिन में 01 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। इससे पूर्व ही नवरात्र व्रत अनुष्ठान से संबंधित हवन-पूजन कर लिए जाएंगे। इसी दिन दोपहर 01 बजकर 32 मिनट के बाद दशमी तिथि का प्रवेश हो जाएगा। विजयादशमी का पर्व भी 04 अक्टूबर मंगलवार को ही मनाया जाएगा। शनि पूजन, अपराजिता पूजन, जयंती ग्रहण, नीलकंठ दर्शन, आयुध पूजन आदि भी कर लिए जाएंगे। विजय यात्रा का शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 58 मिनट से 02 बजकर 44 मिनट तक दक्षिण दिशा की होगी। 

सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी। जो कि अत्यधिक वर्षा का संकेत है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इसके प्रभाव से चारों ओर हरियाली होगी। फसलों पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। देश में अन्न के भंडार भरेंगे। धन और धान्य में भी वृद्धि होगी। बंगीय परंपरा के अनुसार माता के आगमन का हाथी एवं अत्यधिक वर्षा से संकेत है। 04 अक्टूबर को दिन में 01 बजकर 32 मिनट के बाद दशमी तिथि के आ जाने के कारण विजयादशमी का मान हो जाएगा।

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

मुजफ्फरनगर में संजीवनी ट्रैवल की कार की टक्कर से इस्पात गोदाम कर्मी की मौत

मुजफ्फरनगर । नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्कूटी सवार व्यक्ति को भोपा रोड स्थित  संजीवनी ट्रैवल की कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। मोहल्ला मुनीम कालोनी निवासी प्रवीण कुमार गर्ग दुर्गा इस्पात गोदाम में नौकरी करता था। गुरुवार शाम वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर भोपा रोड से आ रहे थे। रास्ते में उनकी स्कूटी में संजीवनी ट्रैवल की कार ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


शामली से पीएफआई का मौलाना गिरफ्तार

 शामली। नोएडा से आई एटीएस टीम की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता मौलाना साजिद को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस द्वारा अरेस्ट किए गए मौलाना की पत्नी गांव मामोर की प्रधान है। बृहस्पतिवार को एटीएस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मामोर में दी गई दबिश के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे मौलाना साजिद को हिरासत में लिया गया है। एटीएस द्वारा की गई मौलाना की यह गिरफ्तारी टेरर फंडिंग एवं कैंप चलाने के मामले को लेकर अंजाम दी गई है।


इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं


नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आज अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख इमाम डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ बैठक की। बातचीत के बाद डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं।

अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख ने कहा कि मोहन भागवत जी आज मेरे निमंत्रण पर पधारे। उनकी यात्रा से एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू और मुस्लिम के पूजा करने के तरीके अलग हैं लेकिन हम सब का धर्म मानवता का है। इमाम प्रमुख ने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि राष्ट्र का स्थान धर्म से ऊपर है।   

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे। उन्होंने यहां डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी के अलावा मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की। इलियासी अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम हैं। इससे पहले भागवत ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर उनसे गोहत्या पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा था। इसके अलावा उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ 'काफिर' (गैर-आस्तिक) और 'जिहाद' (पवित्र युद्ध) जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए। साथ ही सुझाव दिया कि इनके प्रयोग से बचना चाहिए।

आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय ने सुदामा चरित्र का वर्णन किया


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन में सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा के  अंतिम दिन की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण के भजनों से हुई ।श्री वृंदावन से पधारे कथा व्यास  आचार्य धर्मेन्द्र उपाध्याय  ने सातवें दिन भगवान श्री कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन किया गया। मां देवकी के कहने पर छह पुत्रों को वापस लाकर मा देवकी को वापस देना सुभद्रा हरण का आख्यान कहना एवं सुदामा चरित्र का वर्णन किया।

कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुदामा ने द्वारिकाधीश के महल का पता पूछा और महल की ओर बढ़ने लगे ।द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है ।जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना, प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे, सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया ।दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। भगवान श्री कृष्ण ने सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया । उन्हें कुबेर का धन देकर मालामाल कर दिया। जब जब भी भक्तों पर विपदा आ पड़ी  प्रभु उनका तारण करने अवश्य आए हैं। कथा व्यास धर्मेंद्र उपाध्याय जी महाराज ने कहा कि जो भी भागवत कथा का श्रवण करता है उसका जीवन तर जाता है।

श्रीमद् भागवत कथा में सत्यनारायणअग्रवाल, किसान चिंतक एवं वरिष्ठ समाजसेवी कमल मित्तल,अजय गर्ग चरथावल ,सुनील कुमार गोयल , नीरज कुमार अग्रवाल, श्री प्रवीण कुमार गोयल ,श्री संजीव कंसल, श्री राम अवतार, सतपाल मित्तल , कमलकांत गोयल , पंकज गुप्ता एवं राधे-राधे परिवार के सभी सदस्य आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

नलकूप पर गए किसान का शव कुए में मिला


मुज़फ्फरनगर। 75 वर्षीय किसान की टयूबवेल के कुँए में गिरकर मौत हो गई। वह बीती शाम  खेत पर गया था। मुस्तफा उर्फ कालू भोपा थाना क्षेत्र गाँव कसौली का रहने वाला था। सूचना पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी दी। 

भाकियू ने अग्निवीरों के लिए लगाया भंडारा


मुजफ्फरनगर । भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। 
भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत आज महावीर चौक स्थित भाकियू कार्यालय पहुंचे। और प्रदेश के कोने कोने से  अग्निवीर भर्ती  मुजफ्फरनगर में आये देश के युवाओं  को भोजन करायाऔर अग्नि वीरो से  वार्ता की ।भाकियू सुप्रीमो ने कहा  कि भाजपा सरकार युवाओं से छलावा कर रही है, आज देश का युवा वर्ग और किसान बदहाल से भी बढ़कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। टिकैत ने बताया कि सरकार किसान के असली मुद्दों पर चुप्पी साधे है। भाजपा के राज में महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है, जात पात ओर धर्म के नाम पर देश का बंटवारा कर दिया है। अग्निवीर भी एक छलावा है, 4 साल में तो जवान ठीक तरह से हथियार पकड़ना भी नही सीख पाता। ये सब देश की सुरक्षा के साथ भी छलावा है। नरेश टिकैत ने कहा है किसान को गन्ने का उचित भाव नही मिल रहा न ही समय पर पेमेंट हो रहा है,जिससे किसान परेशान है ।बिजली का भी अता पता नही, 24 जिलों में बरसात अपेक्षा से बहूत कम हुई जिससे किसान सूखे की मार झेल रहा है ,लेकिन किसी भी राजनीतिक पार्टी ने न जनप्रतिनिधि ने इस विषय पर कोई चर्चा की नही की है।सरकार ने किसानों की समस्या पर कम बरसात होने के कारण किसानों को कोई सहुलियत देने की घोषणा नहीं की है।इन सबसे साफ जाहिर होता है कि सरकार आमजन ओर किसानों की घोर विरोधी है। भाजपा महिला शशक्तिकरण की बात करती है तो वहो भाजपा की एक मात्र नगरपालिका अध्यक्षा अंजू अग्रवाल को उन्ही की पार्टी के लोगो ने  मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि वो इस्तीफा देने पर मजबूर हुई ।अंजू अग्रवाल एक अच्छी महिला  है और वो अपना काम ठीक प्रकार से कर रही थी ,लेकिन उन्ही की सरकार में उन पर भ्रस्टाचार के आरोप लगा कर उन पर इतना दबाव बना दिया की वो इस्तीफा देने पर मजबूर हुई । भाजपा सरकार पूरी तरह विफल है।

अग्निवीरों को भोजन कराया, अग्नि वीरो से की वार्ता कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


 

खेल के मैदान पर किया अतिक्रमण हटवाया


मुजफ्फरनगर । डीएम वार रुम द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर माफी में खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण को हटवाने के सम्बन्ध मे शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

 जिलाधिकारी  चंद्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार संचलित डीएम वार रुम में शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम मोहम्मदपुर माफी में खेल के मैदान पर कुछ लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाने हेतु अनुरोध किया गया था। प्राप्त शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर डीएम वार रुम ने शिकायत को खंड विकास अधिकारी खतौली को अग्रेषित करते हुए जल्द से जल्द शिकायत का निस्तारण करने के आदेश दिये। खंड विकास अधिकारी खतौली  की अध्यक्षता में ग्राम सचिव द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खेल के मैदान से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया एवं कब्जा धारियों काे सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि खेल के मैदान पर पुनः कब्जा किया गया तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। इस पूरी जाँच प्रक्रिया में शिकायतकर्ता उपस्थित थे। जिनकी जाँच आख्या निम्नवत है। शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्टि है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...