शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

ऋषिकेश में नौकरी से हटाए जाने पर टंकी पर चढ़े 11 कर्मचारी



ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन की फार्मेसी से हटाए जाने से नाराज 11 कर्मचारी आश्रम परिसर में बने किओवरहेड टैंक पर चढ़ गए हैं। इनमें एक कर्मचारी का 10 वर्षीय पुत्र भी शामिल है। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रही है।

गीता भवन की फार्मेसी सिडकुल हरिद्वार हो गई थी। जिसके चलते फार्मेसी में तैनात 32 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। कर्मचारी पिछले दो साल से उनको वापस काम पर लेने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को मनोरंजन पासवान, ललित पासवान, राम उत्तम पासवान, मानवराय, कमल राय, प्रमोद यादव, भोला यादव, विजेंद्र कुमार, बहादुर पासवान, ललित पासवान यहां आश्रम स्थित ओवरहेड वाटर टैंक पर चढ गए।

भाकियू की सहारनपुर मंडल कार्यकारिणी की घोषणा

 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन की सहारनपुर मंडल की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। इसमें नवीन राठी को मंडल अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है। नीरज पहलवान मुजफ्फरनगर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। 




श्रीमोहन तायल ने छात्रा छात्राओं को पढाया स्वच्छता का पाठ


मुजफ्फरनगर। स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के गांधी कॉलोनी स्थित "श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर" में मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वच्छता अभियान के तहत जागरूक किया साथ ही मौसमी बीमारी डेंगू वायरल मलेरिया आदि से सुरक्षित रहने के उपाय बताते जानकारी दी ।

 कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक अनिल धमीजा का भी मार्गदर्शन मिला। इससे पूर्व विद्यालय के बच्चों के द्वारा मां सरस्वती वंदना का गायन बड़ा ही कर्णप्रिय रहा। यह कार्यक्रम एंटी करप्शन संस्था के द्वारा आयोजित किया गया एवं विशेष संकलन  राजू रहेजा और  विकास आहूजा का रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  विश्वदीप गोयल, राजीव रहेजा, अमित धीमान, आशुतोष कुमार उपस्थित रहे।


महिला पुलिसकर्मी की हत्या दुष्कर्म के बाद की गई थी!


पटना। सिवान में  तैनात महिला सिपाही की मौत का रहस्य सुलझ नहीं पा रहा है।  क्या सच में स्नेहा ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर दी। आखिर पिता क्यों कह रहे हैं कि उसकी बेटी की सुंदरता ने उसकी जान ले ली। आखिर घरवालों को शव दो दिन बाद क्यों सौंपा गया। स्नेहा ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो किसी ने उसकी खोज क्यों नहीं की। अगर यह हत्या है तो वह कौन है जिसे बचाने के लिए पूरा मुंगेर और सिवान पुलिस ऐडी चोटी का जोर लगा रहा है। इन सारे सवालों को महिला पुलिसकर्मी स्नेहा कुमारी अपने मौत के बाद पीछे छोड़ गयी है। उसने आखिरी फेसबुक पोस्ट में क्यों लिखा था "मरने  वाले तो एक दिन बिना बताए मर जाते हैं, रोज तो वो मरते हैं, जो खुद से ज्यादा किसी को चाहते हैं"। स्नेहा कुमारी अब इस दुनिया में नही हैं लेकिन ताज्जुब है की उसकी मौत की खबर विभाग को दो दिन बाद मिलती है। स्नेहा के परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि उसकी हत्या हुई है और हत्या से पहले दुष्कर्म।

स्नेहा का शव उसके पैतृक स्थान मुंगेर पहुंचा। परिवार वालों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया और जमकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने परिजनों को हिरासत में ले लिया और जबरन स्नेहा का दाह संस्कार कराया। स्नेहा के पिता विवेकानंद मंडल का कहना है कि उनकी बेटी की जान उसकी सुंदरता ने ले ली।  पिता शक जाहिर कर रहे हैं कि पुलिस विभाग का ही कोई ताकतवार है, जिसे बचाने के लिए सीवान और मुंगेर दोनों जगहों की पुलिस लगी है। स्नेहा की मौत का पता 18 अक्टूबर को लगा और परिजनों को 20 अक्टूबर को शव दिया गया।

सीवान के एसपी नवीन झा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं मुंगेर के एसपी का कहना है कि स्नेहा के शव नहीं होने की बात सामने आई है, इसलिए उसका बॉडी सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया है।

छह आईपीएस अधिकारियों के तबादले


लखनऊ । देर रात यूपी में 6 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। 

डॉक्टर संजीव गुप्ता आईजी कानून व्यवस्था, उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी देवीपाटन रेंज, राकेश सिंह आईजी प्रयागराज रेंज, कवीन्द्र प्रताप सिंह आईजी अयोध्या रेंज, अनिल कुमार राय आईजी पीएसी सेंट्रल जोन लख़नऊ व राजेश मोदक को आईजी बस्ती रेंज बनाया गया है। 

मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान लांक में हत्या, लूट और आगजनी के एक दर्जन आरोपी कोर्ट से बरी


मुजफ्फरनगर। जिले में 2013 के दंगों के दौरान थाना फुगाना के गांव लांक में एक बुजुर्ग की हत्या कर हत्या, लूट और आगजनी के मुकदमे में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी 20 आरोपियों को बरी कर दिया।

बचाव पक्ष के अधिवक्ता रामपाल ग्रेड ने बताया कि थाना फुगाना में दिलशाद अली ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि आठ सितंबर 2013 को गुस्साई भीड़ ने उसके घर पर हमला बोल दिया था। हमलावरों ने घर का दरवाजा तोड़कर उसके बुजुर्ग पिता अबुल हसन के सिर में गोली मार दी थी। जिसके बाद धारदार हथियार से उसकी गर्दन काट दी थी। हमलावर घर से छह लाख रुपये का ज़ेवर तथा सामान व दो भैंस, दो बकरियां लूटकर फरार हो गए थे। जाते समय हमलावरों ने उसके व पड़ौसी के घर में आग भी लगा दी थी। दिलशाद अली की तहरीर पर थाना फुगाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। दिलशाद ने गांव लांक के अजय पुत्र धर्मवीर, रविंद्र पुत्र इकबाल, विकास पुत्र ओमा, राहुल पुत्र भीम, सचिन पुत्र ओंकार, अमित पुत्र जयदीप, राजीव पुत्र जगबीर, जयपाल पुत्र बारू, अनुज पुत्र सोमपाल तथा सुधीर पुत्र चरण आदि 12 को नामजद किया था।

घटना के मुकदमे की विवेचना एसआईटी के इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह ने की थी। विवेचना के दौरान गांव निरपड़ा थाना दोघट जनपद बागपत निवासी कुलदीप व मोहित सहित गांव लांक निवासी सचिन पुत्र रणवीर, अरविंद पुत्र इंदर, राहुल उर्फ बिट्टू पुत्र विक्रम, प्रहलाद पुत्र चाही, प्रमोद पुत्र सतपाल तथा अनिल पुत्र दयानंद, अरविंद पुत्र रघुवीर के नाम प्रकाश में आए थे। अधिवक्ता रामपाल ग्रेड ने बताया कि घटना के मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या सात कमलापति ने की। सुनवाई के दौरान अधिकतर चश्मदीद गवाह पक्षद्रोही घोषित हुए। उनकी ओर से मजबूत पैरवी के चलते कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में सभी 20 आरोपियों को बरी कर दिया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 12:29 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - भरणी शाम 06:56 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - सिद्धि रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:23 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:37* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:07*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्वामी रामतीर्थ जयंती (दि.अ.)*

💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 22 अक्टूबर 2021 शुक्रवार रात्रि 09:41 से 23 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि 10:33 तक व्यतीपात योग है।*

🙏🏻 

   🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हेमन्त ऋतुचर्या* 🌷

➡ *23 अक्टूबर 2021 शनिवार से हेमन्त ऋतु प्रारंभ।*

➡ *शीतकाल आदानकाल और विसर्गकाल दोनों का सन्धिकाल होने से इनके गुणों का लाभ लिया जा सकता है क्योंकि विसर्गकाल की पोषक शक्ति हेमन्त ऋतु हमारा साथ देती है। साथ ही शिशिर ऋतु में आदानकाल शुरु होता जाता है लेकिन सूर्य की किरणें एकदम से इतनी प्रखर भी नहीं होती कि रस सुखाकर हमारा शोषण कर सकें। अपितु आदानकाल का प्रारम्भ होने से सूर्य की हल्की और प्रारम्भिक किरणें सुहावनी लगती हैं।*

➡ *शीतकाल में मनुष्य को प्राकृतिक रूप से ही उत्तम बल प्राप्त होता है। प्राकृतिक रूप से बलवान बने मनुष्यों की जठराग्नि ठंडी के कारण शरीर के छिद्रों के संकुचित हो जाने से जठर में सुरक्षित रहती है जिसके फलस्वरूप अधिक प्रबल हो जाती है। यह प्रबल हुई जठराग्नि ठंड के कारण उत्पन्न वायु से और अधिक भड़क उठती है। इस भभकती अग्नि को यदि आहाररूपी ईंधन कम पड़े तो वह शरीर की धातुओं को जला देती है। अतः शीत ऋतु में खारे, खट्टे मीठे पदार्थ खाने-पीने चाहिए। इस ऋतु में शरीर को बलवान बनाने के लिए पौष्टिक, शक्तिवर्धक और गुणकारी व्यंजनों का सेवन करना चाहिए।*

➡ *इस ऋतु में घी, तेल, गेहूँ, उड़द, गन्ना, दूध, सोंठ, पीपर, आँवले, वगैरह में से बने स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों का सेवन करना चाहिए। यदि इस ऋतु में जठराग्नि के अनुसार आहार न लिया जाये तो वायु के प्रकोपजन्य रोगों के होने की संभावना रहती है। जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी न हो उन्हें रात्रि को भिगोये हुए देशी चने सुबह में नाश्ते के रूप में खूब चबा-चबाकर खाना चाहिए। जो शारीरिक परिश्रम अधिक करते हैं उन्हें केले, आँवले का मुरब्बा, तिल, गुड़, नारियल, खजूर आदि का सेवन करना अत्यधिक लाभदायक है।*

➡ *एक बात विशेष ध्यान में रखने जैसी है कि इस ऋतु में रात लंबी और ठंडी होती है। अतः केवल इसी ऋतु में आयुर्वेद के ग्रंथों में सुबह नाश्ता करने के लिए कहा गया है, अन्य ऋतुओं में नहीं।*

➡ *अधिक जहरीली (अंग्रेजी) दवाओं के सेवन से जिनका शरीर दुर्बल हो गया हो उनके लिए भी विभिन्न औषधि प्रयोग जैसे कि अभयामल की रसायन, वर्धमान पिप्पली प्रयोग, भल्लातक रसायन, शिलाजित रसायन, त्रिफला रसायन, चित्रक रसायन, लहसुन के प्रयोग वैद्य से पूछ कर किये जा सकते हैं।*

➡ *जिन्हें कब्जियत की तकलीफ हो उन्हें सुबह खाली पेट हरड़े एवं गुड़ अथवा यष्टिमधु एवं त्रिफला का सेवन करना चाहिए। यदि शरीर में पित्त हो तो पहले एक चुटकी चूर्ण एवं मिश्री लेकर उसे निगद लें । सुदर्शन चूर्ण अथवा गोली थोड़े दिन खायें।*

➡ *विहारः आहार के साथ विहार एवं रहन-सहन में भी सावधानी रखना आवश्यक है। इस ऋतु में शरीर को बलवान बनाने के लिए तेल की मालिश करनी चाहिए। चने के आटे, लेप अथवा आँवले के उबटन का प्रयोग लाभकारी है। कसरत करना अर्थात् दंड-बैठक लगाना, कुश्ती करना, दौड़ना, तैरना आदि एवं प्राणायाम और योगासनों का अभ्यास करना चाहिए। सूर्य नमस्कार, सूर्यस्नान एवं धूप का सेवन इस ऋतु में लाभदायक है। शरीर पर अगर का लेप करें। सामान्य गर्म पानी से स्नान करें किन्तु सिर पर गर्म पानी न डालें। कितनी भी ठंडी क्यों न हो सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लेना चाहिए। रात्रि में सोने से हमारे शरीर में जो अत्यधिक गर्मी उत्पन्न होती है वह स्नान करने से बाहर निकल जाती है जिससे शरीर में स्फूर्ति का संचार होता है।*

➡ *सुबह देर तक सोने से यही हानि होती है कि शरीर की बढ़ी हुई गर्मी सिर, आँखों, पेट, पित्ताशय, मूत्राशय, मलाशय, शुक्राशय आदि अंगों पर अपना खराब असर करती है जिससे अलग-अलग प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं। इस प्रकार सुबह जल्दी उठकर स्नान करने से इन अवयवों को रोगों से बचाकर स्वस्थ रखा जा सकता है।*

➡ *गर्म-ऊनी वस्त्र पर्याप्त मात्रा में पहनना, अत्यधिक ठंड से बचने हेतु रात्रि को गर्म कंबल ओढ़ना, रजाई आदि का उपयोग करना, गर्म कमरे में सोना, अलाव तापना लाभदायक है।*

➡ *अपथ्यः इस ऋतु में अत्यधिक ठंड सहना, ठंडा पानी, ठंडी हवा, भूख सहना, उपवास करना, रूक्ष, कड़वे, कसैले, ठंडे एवं बासी पदार्थों का सेवन, दिवस की निद्रा, चित्त को काम, क्रोध, ईर्ष्या, द्वेष से व्याकुल रखना हानिकारक है।*


📖 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक 

15 अक्टूबर रात्रि 9.14 बजे से 20 अक्टूबर दोपहर 2.03 बजे तक

12 नवंबर रात्रि 2.51 बजे से 16 नवंबर रात्रि 8.14 बजे तक

9 दिसंबर प्रात: 10.10 बजे से 14 दिसंबर रात्रि 2.04 बजे तक


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी

30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप कुछ धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको आगे चलकर लाभ भी अवश्य मिलेगा, अगर आप किसी व्यापार को करते हैं, तो आप उसमें आज कुछ बदलाव करने की सोच सकते हैं, जिसके कारण आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने हंसमुख स्वभाव के कारण उन्हें मनाने में कामयाब रहेंगे। यदि आपको कोई सेहत से संबंधित समस्या है, तो उसमें लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो वह भविष्य में किसी बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जिसके कारण आप चिड़चिड़ा सा महसूस करेंगे, लेकिन ऐसे समय में भी आपको ध्यान रखना होगा व धैर्य और शांति से काम लेना होगा। यदि आज आपको कोई भला बुरा कहे, तो वह भी आपको शांत रहकर सुनना होगा, लेकिन यदि आज आप किसी नए निवेश को करने की सोचेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आज कोई दुखद की स्थिति उत्पन्न होगी, तो उसमें आपके पड़ोसी भी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। संतान पक्ष की ओर से भी आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बेहद खास रहने वाला है, क्योंकि आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे, इसलिए आज आप उसी कार्य को करने की पहले कोशिश करें, जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। व्यवसाय कर रहे लोगों को अपने संबंधियों के कारण कुछ परेशानी हो सकती है, लेकिन वह बातचीत से हल हो जाएगी। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको विशेष सम्मान प्राप्त होने के योग बनते दिख रहे हैं, लेकिन आपको आज किसी भी फैसले को जल्दबाजी में नहीं लेना है, नहीं तो वह आपके लिए भविष्य में कोई बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको दूसरों की कमियों को ढूंढने से पहले अपने अंदर झांकना होगा, तभी आप अपने अंदर के अवगुणों को समाप्त कर पाएंगे। आज आप सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। यदि आप अपने व्यापार के लिए अपनी बुद्धि से किसी नई खोज को करेंगे, तो यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी, लेकिन विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम करना होगा, तभी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकेंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपको किसी बहुमूल्य संपत्ति की प्राप्ति करवा सकता है, जिसके कारण आपके परिवार के सदस्यों में भी प्रसन्नता रहेगी। यदि परिवार में कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से सुलझ जायेगा, लेकिन आज आपकी माताजी की कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके कारण आपको भागदौड़ भी अधिक करनी पड़ेगी। सायंकाल के समय आपके घर कुछ अतिथि आगमन कर सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा।

 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी में आज आपके शत्रु अधिकारियों से आपकी प्रशंसा सुनकर आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होंगे, लेकिन फिर भी आपको सतर्क रहना होगा। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो आज आप उसका समाधान किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद से खोजने में सफल रहेंगे। यदि आपका धन कहीं लंबे समय से फंसा हुआ था, तो वह भी आज आपको प्राप्त हो सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। नौकरी कर रहे जातकों के अधिकारों में आज वृद्धि होगी, जिसके कारण उनको वेतन वृद्धि जैसे शुभ सूचना भी प्राप्त हो सकती है। परिवार में आज कोई शुभ समाचार आपको सुनने को मिलेगा। साझेदारी में यदि आपने किसी व्यापार को किया हुआ है, तो वह भी आपको भरपूर लाभ दे सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी शान शौकत की चीजों की खरीदारी पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे, इसलिए आपको उनके बारे में नहीं सोचना है। सायंकाल के समय आपको कोई ऐसी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका उत्साह और बढ़ेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज के दिन आप अपने कार्यक्षेत्र में कोई परिवर्तन कर सकते हैं, जिसमें आपके साथी कर्मचारी भी आपके साथ मेहनत करते नजर आएंगे, लेकिन व्यापार कर रहे लोगों को सायंकाल तक कुछ लाभ के अवसर दिखाई देंगे, लेकिन उन्हें पहचानना होगा, तभी वह उनसे लाभ हासिल कर सकेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी कुछ रसूखदार व्यक्तियों से मुलाकात होगी।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आज यदि आप अपने धन को किसी शेयर को खरीदने में लगाएंगे, तो वह आपको लाभ दे सकता है, लेकिन आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है, जिसके कारण आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। आज सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई अहम जानकारी प्राप्त होगी, जो आपके लिए लाभ का सौदा लेकर आएगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप भविष्य की नवीन योजनाओं को बनाने में व्यतीत करेंगे, जिसमें आपको अपने पिताजी व जीवनसाथी के सलाह व सहयोग की आवश्यकता होगी। बुजुर्गों के आशीर्वाद से आज आपको कार्य में सफलता अवश्य प्राप्त होगी। रात्रि का समय आज आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने किसी सीनियर्स की मदद से प्रमोशन मिल सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज आपका मन किसी परेशानी के कारण परेशान रहेगा, जिसकी वजह से आप अपनी पत्नी व संतान पर गुस्सा निकाल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि ऐसा आपने किया तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में यदि आज कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को नहीं खोना है, क्योंकि वही आपको सम्मान दिलवाएगी। रात्रि का समय आज आप अपने किसी मित्र से मिलने जुलने जा सकते हैं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।




 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1



 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060


 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

 


यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

जिले भर में छापामारी कर लिए सैंपल


 मुजफ्फरनगर। डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग की चार टीमों ने जनपद में 43 स्थानों पर रेड की है। कृषि विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में पूरे दिन हड़कम्प मचा रहा है। विभिन्न स्थानों पर कई दुकानदार अपनी दुकान भी बंद कर चले गए। कृषि विभाग की चार टीमों ने छापेमारी करते हुए उर्वरक के करीब 16 नमूने लिए है। वहीं 12 विक्रेताओं को चेतावनी नोटिस जारी किए है।

उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों ने विभागीय कर्मचारियों के साथ उर्वरक के नमूने लेने के लिए छापेमारी की है। जिसमें चार टीमें अलग-अलग तहसील पर गठित करते हुए संबंधित एसडीएम की देखरेख में छापेमारी प्रारंभ हुई। तहसील बुढ़ाना में जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया व संबंधीत एसडीएम ने उर्वरक के लिए छापेमारी की। तहसील सदर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी तुलसी राम प्रजापति व कपिल कुमार एवं संबंधित एसडीएम, तहसील खतौली कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह और तहसील जानसठ उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी ने संबंधित एसडीएम के साथ छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी द्वारा 06, भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा 04 और कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा 1 व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा 2 नमूने ग्रहित किये गए। इस प्रकार कुल 16 नमूने उर्वरक के लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लेब में भेजा गया। वहीं 12 विक्रेताओं को चेतावनी निर्गत की गई।

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा में दो ऊर्जावान युवाओं के बीच हो सकती है जंग

 मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे मीरापुर विधानसभा सीट पर किसकी दावेदारी किस पार्टी से ज्यादा मजबूत रहेगी। बात करें भाजपा की तो भारतीय जनता पार्टी में 2013 के दंगों के दौरान सक्रिय रहने वाले जोगेंद्र वर्मा जिन्होंने दंगे के दौरान अपने पिता को भी खोया साथ ही दंगे के आरोप में 21 दिन जेल में रहने के दौरान अपनी माता को भी खोया था। माता के अंतिम संस्कार के लिए मात्र ढाई घंटे के पैरोल पर 21 दिन की जेल काट रहे जोगेंद्र वर्मा जेल से बाहर आए। अपनी माता का अंतिम संस्कार कर वापस जेल चले गए, लगभग 20 वर्षों से यह परिवार लगातार समाज एवं क्षेत्र की सेवा कर रहा है। किसी भी जाति या किसी भी धर्म को भूलकर हमेशा सामाजिक सेवा को प्राथमिकता दी है। 2017 में भाजपा द्वारा जो टिकट अपने हेलीकॉप्टर प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को दिया था उस टिकट के सच्चे हकदार थे जोगेंद्र वर्मा थे, परंतु पार्टी में सक्रियता ना होने के कारण वह इस टिकट से अछूते रह गए। मगर अब 2022 के चुनाव में मीरापुर विधानसभा सीट से अपनी पूरी सक्रियता दिखाते हुए जोगेंद्र वर्मा समाज एवं जनता चाहत में तगड़े टिकट के दावेदार माने जा रहे हैं। यहां पहले दावेदारी करने वाले वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष बन चुके हैं। 

वही बात करें समाजवादी पार्टी तो अपना जीवन समाज के उत्थान एवं राजनीति के लिए निछावर करने वाले बाबू नारायण सिंह के परिवार में बिजनौर से सांसद रहे स्वर्गीय संजय सिंह चौहान के पुत्र 2017 में खतौली विधान सभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले चंदन सिंह चौहान लगातार अपने क्षेत्र में जनता की सेवा कर रहे हैं। इसको देखते हुए पार्टी के आलाकमान ने भी गठबंधन होते हुए चंदन सिंह चौहान को टिकट देने की सहमति लगभग बना ली है। पार्टी नेत्रत्व उन्हें इसका इशारा कर चुका है। ऐसे में यहां दो ऊर्जावान युवाओं का दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है


चौदह दिन की हिरासत में पूर्व सभासद असद जमा

 



मुजफ्फरनगर। लिफाफा प्रकरण में गिरफ्तार पूर्व सभासद को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उसकी ओर से जमानत प्रार्थनापत्र दिया गया जिसे सुनवाई के बाद सीजेएम ने खारिज कर दिया।

प्रोबेशन विभाग के कार्यालय में करीब एक माह पूर्व रात्रि में अश्लील फोटो व अन्य साम्रगी से भरा लिफाफा फेंकने के मामले में बुधवार को पुलिस ने खालापार निवासी पूर्व सभासद असद जमां को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पुलिस द्वारा लगाई गई विभिन्न धाराओं के साथ ही धारा 386 के न्यायिक कस्टडी रिमांड पर असद जमां के अधिवक्ता ने आपत्ति करते हुए कहा कि एफआईआर से यह आरोप नही बनता हैं। वादी की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान कुमार, धर्मेन्द्र बालियान, प्रवेश बालियान आदि ने कहा कि लिफाफे में कागजों व फोटो को डालने का आरोप असद जमां पर है। उस लिफापे में दस लाख रुपए देने का पत्र निकला है। बहस के बाद सीजेएम ने अन्य धाराओं के साथ आईपीसी की धारा 386 में भी न्यायिक कस्टडी रिमांड स्वीकृत किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया है। सीजेएम ने पूर्व सभासद असद जमां की ओर से उसके अधिवक्ता द्वारा पेश किए गए जमानत प्रार्थनापत्र को भी खारिज कर दिया।

पूर्व सभासद असद जमां का नाम पुलिस की जांच में प्रकाश में आया था। थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि पूर्व सभासद के साथ घटना में शामिल एक महिला का नाम भी जांच में आ चुका है। पुलिस ने उक्त महिला को अपने मुकदमे में वांछित कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि महिला के कहने पर ही लिफाफा प्रोबेशन विभाग के कार्यालय में फेंका गया था । पुलिस महिला को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। उधर पूर्व सभासद की मोबाइल की जांच में पुलिस को कुछ चौकाने वाले तथ्य भी सामने आए हैं। उसकी कॉल डिटेल में किसी फोन पर घंटो बातचीत होने की बात सामने आई। इसकी भी जांच चल रही है।

शहर कोतवाली इलाके में मुठभेड़ में बदमाश घायल व गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम ने एक शातिर अपराधी को जान की परवाह किये बगैर मुठभेड़ में जंगल ग्राम पिन्ना के जंगल से घायल कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। शातिर हत्यारा डकैत अभियुक्त सोनू उर्फ प्यारे पुत्र विक्रम निवासी ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर को घायल कर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

शहर कोतवाली पुलिस की माने तो मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का डकैत लुटेरा प्रवृति का अपराधी है, जिस पर जनपद सहारनपुर, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर में चोरी, लूट, हत्या, हत्या का प्रयत्न, डकैती, आयुद्ध अधिनियम, गैंगस्टर आदि जैसी संगीन धाराओं में करीब 02 दर्जन अभियोग दर्ज हैं।

विजय वर्मा और अवनीश सीनियर टेनिस फाइनल में


मुजफ्फरनगर। चंडीगढ़ में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में विजय वर्मा व अवनीश रस्तोगी की टीम ने मोंटी रॉय व सुनील लुल्ला की टीम को 4-0, 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, यह मैच राउंड रोबिन फॉर्मेट से हुए जिसमें विजय वर्मा की टीम ने बहुत ही रोमांचित तरीके से मैच को खेला और वहां उपस्थित सभी खिलाड़ी एवं दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया जिसकी वजह से यह मैच जीतने का मौका मिला।

 इस टूर्नामेंट में लगभग 110 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह मैच जीत कर विजय वर्मा ने एक बार फिर मुजफ्फरनगर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया।

इस टूर्नामेंट मैं स्विट्जरलैंड, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, हरियाणा, पंजाब, उत्तरांचल, त्रिवेंद्रम, गुजरात आदि जगहों से खिलाड़ियों ने भाग लिया।

श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति के कार्यक्रम में श्रीमोहन तायल ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर डाला प्रकाश

 




मुजफ्फरनगर । श्री वैश्य कुटुंब सेवा समिति के तत्वधान में प्रदेश संयोजक पवन सिंघल के निर्देशन में एवं हर्ष गोयल के संचालन में वैश्य कुल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के अलंकरण समारोह एवं समाज के बुजुर्ग माता-पिता के सम्मान समारोह में वैश्य बंधुओं को संबोधित किया।

प्रदेश सह संयोजक स्वच्छ भारत अभियान विभाग भाजपा और विधानसभा सदर के वरिष्ठ नेता श्रीमोहन तायल ने कहा कि जिस प्रकार महाराजा अग्रसेन जी ने एक रूपया और एक ईंट इकट्ठा करके वैश्य समाज ही नहीं अपितु उनके राज्य में आकर बसने वाले प्रत्येक नागरिक को रोजगार और घर एवं सुरक्षा मुहैया कराई , उसी प्रकार समाज के एक एक हीरे को इकट्ठा करके समाज को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता है कहा कि हमारा समाज ही भारतवर्ष की रीढ़ के रूप में राष्ट्रभक्ति के साथ कार्य करता है एवं यह वैश्य समाज ही सरकार की आय में 80% योगदान देता है जिसके कारण हमारे देश की सभी व्यवस्थाएं एवं विकास कार्य होते हैं ऐसे भामाशाह समाज को बधाई देता हूं। इस दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता प्रमोद मित्तल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...