शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

श्री गंगा सभा शुक्रताल की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्री गंगा सेवा समिति (रजिस्टर्ड) शुकतीर्थ की नई कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ समारोह आज महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती (परम अध्यक्ष) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य संरक्षक सलाहकार भीमसेन कंसल, हर्षवर्धन मित्तल अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, रामकुमार तायल सचिव महकार सिंह उप मंत्री सतवीर सिंह , सुरेंद्र सिंह, दिनेश गर्ग, कोषाध्यक्ष कपिल गर्ग सदस्य आचार्य इंद्रपाल,यप्रेम शंकर मिश्रा, अनिल राठी (ब्लॉक प्रमुख), शिवनारायण, विष्णु स्वामी, बृजगोपाल छारिया, कैलाश चंद ज्ञानी, संजीव अग्रवाल, दीपक बंसल, सुभाष बाबू को शपथ दिलाई गई वर्ष 2020-21 का लेखा-जोखा भी सुनाया गया मंदिर में घाटों की सुंदर व्यवस्था पर विचार किया गया ओर यात्रियों की सुविधा के लिए दो शौचालय तुरंत प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया एवं गंगा जी की मुख्य धारा लाने पर विचार किया गया , श्मशान घाट पर चल रहे सौन्दरियकरण एवं कार्यों पर विचार भी किया गया।

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा का सेवा सप्ताह प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी नेता और देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए बताया कि मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशको अपने अधिकारो से वंचित करोडो गरीबो को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हे समाज में गरिममायी जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है।

मोदी जी ने सुरक्षा, गरीब कल्याण, विकास व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई उर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जी के 71वे जन्मदिवस को "सेवा सप्ताह" कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत आज जनपद में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ० सन्दीप शर्मा द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण शिविर (हेल्थ चैकअप कैम्प) अंबेडकर भवन सरवट पर विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से हजारो मरीजो की कोरोना, खून बबलगम की जाँच कर उचित दवाईया दी गई इस कार्यक्रम का उद्धघाटन जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा किया गया इसी क्रम में जनपद के 154 बूथो पर निःशुल्क टीकाकरण किया।

इस अवसर ग्राम बिरालसी में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित सिंह रावल के नेतृत्व में मोदी जी के जन्मदिवस पर केक काटकर मनाया और इस मौके पर 71 किसान व 71 जवानो (सैनिक) को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया अल्पसंख्यक र्चा जिलध्यक्ष मौ० सलीम के नेतृत्व में सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया गया। जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक के नृतत्व में पिछडा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुन्दरपाल द्वारा अनाथालय, वृद्धाआश्रम दयालपुर खतौली फल वितरित किये गये।   इस अवसर पर 18 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम, 19 सितंबर को बुढ़ाना में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम, 20 सितंबर को अनुसूचित मोर्चा द्वारा बंगाली व गरीब बस्तियो में फल वितरण कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, विनित कत्यायन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, नितिन मलिक, बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, रोहताश पाल, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, वैभव त्यागी, सुनील दर्शन, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, रजत त्यागी, सागर वाल्मिकी, प्रशांक नागर, रविकांत शर्मा, हरपाल सिंह महार आदि उपस्थित रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने की भगवान विश्वकर्मा की आरती

 


मुजफ्फरनगर । विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा जी की आरती करते हुए सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, रोहन त्यागी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी, आशुतोष त्यागी जिला ऑडिटर, युसूफ हनी छात्र सभा अध्यक्ष, ईशान अग्रवाल जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा, निशांत धीमान व विश्वकर्मा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

युवक का शव बरामद नहीं हुआ तो महापंचायत


 मुज़फ़्फ़रनगर। बुढाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परासौली में सोनू कश्यप कि हत्या के बाद पुलिस ने मुलज़िम किये गिरफ़्तार, पर शव बरामद नही हुआ। गाँव में हुई सर्वसमाज कि पंचायत में  पूर्व मंत्री योगराज सिंह पहुंचे। पंचायत में तय हुआ कि यदि दो दिन में शव बरामद नहीं हुआ तो 20 सितंबर को महापंचायत होगी।

पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल करने का फैसला फिर टला


लखनऊ । जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल की 45वीं बैठक खत्म हो गई है। बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं रखा गया और न ही इस पर कोई चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में बायोडीजल पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी करने को मंजूरी मिली है। मेटल पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 18% करने पर भी फैसला हुआ है। अभी बैठक को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली हैं। इससे पहले पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के नाम पर कई राज्य इसके विरोध में खड़े हो गए थे। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल समेत ज्यादातर राज्यों ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे से बाहर ही रखने को कहा है। ऐसे में ये प्रस्ताव खारिज हो सकता है। 

अगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में आता तो पेट्रोल 28 रुपए और डीजल 25 रुपए तक सस्ता हो जाता। अभी देश में कई जगहों पर पेट्रोल 110 और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है।

रालोद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनने पर नीलम शर्मा का स्वागत


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चैधरी ने वरिष्ठ अधिवक्ता नीलम शर्मा को रालोद का महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। शुक्रवार को सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर सुश्री नीलम शर्मा का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर नीलम शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगी।

मुजफ्फरनगर जिला पंचायत के वार्ड न.10 से सदस्य पद का चुनाव लड़ चुकी एवं विजयी भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देने वाली नीलम शर्मा एडवोेकेेट को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी ने पार्टी की महिला विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। शुक्रवार को सुश्री शर्मा के गांधी कालोनी आवास पर बड़ी संख्या में पार्टी जन एवं शुभचिंतक एकत्रित हुए और ढोल नगाड़ों के साथ उन्हे लेकर सरकुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी कार्यालय पर नीलम शर्मा का जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रभात तोमर ने आशा जताई कि नीलम शर्मा के महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी। उधर नीलम शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसका वे पूरी निष्ठटा के साथ निर्वहन करेंगी। सरकुलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर प्रदेश महासचिव अलीम रोशन, काजी नूर मौहम्मद, डा.मोनिका सिंह, विदित मलिक, युधिष्ठर पहलवान, पराग चैधरी, रविन्द्र एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या, प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। परसौली गांव के एक युवक की हत्या के आरोप में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार सोनू और नीरज एक ही लड़की से प्यार करते थे। इस बीच, सोनू की हत्या कर दी गई और उसका शव एक नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि सोनू के पिता विनोद कश्यप के बुढ़ाना थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद नीरज और महिला को गिरफ्तार किया गया। पहले सोनू के लापता होने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद शिकायत में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गईं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने ही सोनू का शव नहर में होने की जानकारी दी, जहां उसे चार सितंबर को उन्होंने फेंका था। शव अभी बरामद नहीं हुआ है और उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि थाना बुढाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता को चरनसिंह तिराहे से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता का नाम नीरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी नाहू थाना दादों जनपद अलीगढ़ व प्रियंका पाल पुत्री नैन सिंह निवासी कमरुद्दीन नगर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर हैं। अभियुक्तगण द्वारा सोनू की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते करना बताया गया।

आईटीआई में विश्वकर्मा दिवस पर छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए


मुजफ्फरनगर । आज विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर हवन पूजन किया गया व ज़िले के विभिन्न संस्थान में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथी  के रूप में इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के चेयरमैन विपुल भटनागर रहे प्रधानाचार्य एम के दुबे ने सभी छात्रों को इस दिन का महत्व बताया व कहा कि आप अपने स्किल के दम पर विभिन्न उद्योगों में कार्य कर सकते है व अपना स्वयं का रोज़गार भी कर सकते है उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान से उत्तीर्ण हुए छात्र रोज़गार व व्यवसाय में बहुत सफल हुए हैं l मुख्य अतिथि विपुल भटनागर ने कहा कि आने वाले युग के आप शिल्पी है व आपके गुरुजन शिल्पकार l आप अपने हाथ के हुनर से अपने व्यवसाय करने का प्रयास करें व हमारे मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं स्किल डिवेलपमेंट व आत्म निर्भर भारत का सपना साकार करते हुए अपने कार्य स्थापित करें व रोज़गार करने वाले नहीं रोज़गार देने वाले बने सभी मेधावी छात्रों को अपने संस्थान, प्रदेश व देश का नाम रौशन करे उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी  विशिष्ठ अतिथी के रूप में शामली सेवायोजन  अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ संस्थान के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। 

शहर कोतवाली, सिविल लाइन, नई मंडी, सहित दर्जनों थाना प्रभारियों का तबादला

मुजफ्फरनगर । जिले में तैनात दो दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टरों के दूसरे जनपदों में  तबादले हुए । 



शहर कोतवाली सिविल लाइन नई मंडी मंसूरपुर चरथावल शाहपुर छपार सहित दर्जनों थाना प्रभारियों का दूसरे जनपद में तबादला हुआ है । सहारनपुर रेंज के डीआईजी डा. प्रितिन्दर सिंह जारी आदेश में शहर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी, नई मण्डी थाना प्रभारी अनिल कुमार कप्परवान के नाम भी शामिल है। संतोष कुमार त्यागी को सहारनपुर तो अनिल कुमार कप्परवान को शामली में तैनाती मिली है। यहां तैनात दर्जनों इंस्पेक्टरो को तबादले का पत्र जारी होने के साथ ही दिये गये स्थान पर ज्वाईनिंग करने के लिए कहा गया है। सूची के मुताबिक यहां तैनात सुधीर कुमार, शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी, यशवीर सिंह, हृदय नारायण सिंह, जयंत सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, महेन्द्र कुमार त्यागी, महेन्द्रपाल, प्रविन्द्र पाल, राजीव कुमार, संजीव कुमार, सुभाषचन्द गौतम, सिविल लाईन थाना प्रभारी उम्मेद कुमार, थाना प्रभारी विध्यांचल तिवारी, विजय बहादुर सिंह को सहारनपुर भेजा गया है। नई मण्डी थाना प्रभारी अनिल कुमार कप्परवान, दीपक चतुर्वेदी, गुरूवचन सिंह, महेन्द्र पाल, पवन कुमार शर्मा, पुष्पलता त्यागी,, प्रेमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, यशपाल सिंह, वासिक सिद्दीकी, कुशलपाल सिंह व प्रवीण यादव शामली भेजे गये है। इसके अलावा सहारनपुर से अभिषेक सिरोही, आनंद देव मिश्र, अवनीश गौतम, बबलू सिंह, धर्मवीर सिंह, धर्मेंद्र मोहन सिंधू, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, मुकेश गौतम, नीरज सिंह, पंकज पंत, रेणू सक्सेना, विनोद कुमार, अशोक सोलंकी, रूप किशोर शर्मा, ज्ञान प्रकाश सिंह व कपिल गौतम को मुजफ्फरनगर भेजा गया हैं। बताया जाता है कि यह तबादले चुनाव के  मद्देनजर रूटीन में किये गये है।
पुलिस महानिदेशक स्तर से शहर कोतवाली, सिविल लाइन,नई मंडी, मंसूरपुर, चरथावल, शाहपुर व छपार सहित जिले के दर्जनों थाना प्रभारियों व अधिकारियों का दूसरे जनपद में ट्रांसफर कर दिया गया है। आगामी चुनावों के मद्देनजर यह तबादले किए गए हैं। डीजी के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बड़े पैमाने पर रेंज के विभिन्न जनपदों में पिछले काफी समय से जमे बैठे इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। एक साथ 57 इंस्पेक्टरों के तबादले किए जाने से विभाग में खलबली सी मच गई है। डीआईजी की ओर से जारी की गई तबादला सूची में शामिल इंस्पेक्टरों को तत्काल मौजूदा जनपदों से अपना कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पर पहुंचते हुए वहां पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन

 मुजफ्फरनगर । महावीर चौक स्थित


समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ जिसके बारे में जानकारी देते हुए महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी  अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा दिग्विजय सिंह देव की द्वारा विभा चौधरी को प्रदेश सचिव छात्र सभा मनोनीत किया गया उसी परिपेक्ष में आज स्वागत समारोह का आयोजन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी  प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया। स्वागत समारोह का आयोजन छात्र सभा अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी जिला महासचिव जिया चौधरी एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा हाजी लियाकत पूर्व विधायक अनिल कुमार नगर अध्यक्ष महिला सभा अलका शर्मा रहे।     जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट और महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी द्वारा विभा चौधरी को आशीर्वाद रूप में माला देकर बधाई दी गई उसके उपरांत हाजी लियाकत पूर्व विधायक अनिल कुमार जी द्वारा माला देकर स्वागत किया गयाए जिया चौधरी और शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा जिला और महानगर की और से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट और महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया छात्र सभा जीवन की राजनीतिक जीवन की पहली कड़ी होती है छात्र देश का भविष्य होते हैं तथा देश की दिशा और दशा तय करते हैं आप लोगों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि आप छात्रों को जागरूक करें और आज जो छात्रों के जीवन के साथ भाजपा द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है उन्हें झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं भाजपा  लगातार युवाओं और छात्रों को शोषण कर रही है छात्रों को शोषण के प्रति जागरूक करें समाजवादी पार्टी जिन्होंने छात्रों को लैपटॉप दिया छात्रवृत्ति बाटी और हमेशा छात्रों के साथ खड़ी रही है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की नीतियों को घर.घर तक पहुंचाने का कार्य करें स्वागत समारोह मुख्य रूप से प्रमोद त्यागी एडवोकेट अलीम सिद्दीकी जिया चौधरी एडवोकेट शलभ गुप्ता एडवोकेट पूर्व विधायक अनिल कुमार हाजी लियाकत पूर्व एगौरव जैनए साजिद हसन एफिरोज अंसारी  अलका शर्माए टीटू रमन पाल अनिरुद्ध बालियान एहसान प्रतिभा मलिकएगौरव बालियानएप्रभात चौधेरीएविनय शर्माएलक्ष्य बालियानएअंशिला चौधरीएलोकेशएआशीषएवंश चौधरी आदि सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद रहे।

कचहरी में खड़े पेड़ से 500-500 के नोटों की बरसात



रामपुर। कचहरी में एक पेड़ से अचानक 500-500 के नोट बरसने शुरू हो गए। यह देखकर कचहरी में मौजूद वकील और फरियादी पेड़ के नीचे आ धमके। सभी नोट बीनने में लग गए, लेकिन कुछ देर बाद कुछ ऐसा हुआ कि सभी को नोट वापस भी करने पड़ गए।

रामपुर जिले की शाहाबाद तहसील में बंदर वकील के बिस्तर से पचास हजार रुपये की गड्डी लेकर भाग गया और पेड़ पर चढ़ गया। जानकारी के अनुसार जिस वकील के बिस्तर से बंदरों ने रुपयों की गड्डी उठाई तो उसके आसपास किसी ने खाने-पीने वाली चीजों को डालकर रखा था, जिसके कारण बंदर इकट्ठा हुए। पेड़ से बंदरों ने नोटों की गड्डियों को खोलकर बिखेरना शुरू कर दिया। पेड़ से गिर रहे नोटों को देखकर सभी लोग दौड़ पड़े और नोटों को बटोरा। इसके बाद उन्होंने वकील को पैसे वापस दे दिए। बंदरों की इस हरकत के चलते वकील को 17 नोट कम मिले। हालांकि फिर वकील ने सभी का शुक्रिया अदा किया।   

नगर निवासी विनोद शर्मा नोटरी वकील हैं। गुरुवार को वह निजी काम के लिए रकम लेकर तहसील गए थे। बताया जा रहा है कि पांच-पांच सौ के नोटों की पचास हजार की एक गड्डी बंदर उठाकर ले गया, जिससे अधिवक्ता के होश फाख्ता हो गए। वह बंदर के पीछे भागे तो उन्हें देख अन्य वकील भी आ गए लेकिन बंदर गड्डी लेकर पेड़ पर चढ़ गया। वकीलों को पता लगा तो अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। बंदर ने गड्डी खोलकर नोट बिखेरना शुरू कर दिए। खाने-पीने की चीजों का लालच देकर किसी तरह बंदर से गड्डी छुड़ाई। अधिवक्ता ने बताया कि कुछ नोट बंदर ने फाड़ दिए। जबकि सत्तरह नोट उन्हें कम मिले।

अंसारी रोड व्यापार मंडल ने मिठाई वितरण कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन


 मुजफ्फरनगर ।अंसारी रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष  प्रमोद शर्मा ने व्यापारियों के साथ मिलकर  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी का जन्मदिन  मिठाई वितरण कर धूमधाम से मनाया सभी ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के लिए कामनाएं की  इस अवसर  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम भगत भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक  पंकज शर्मा, अतुल त्यागी, धीर सिंह सैनी, विनोद कुमार, अजय कश्यप,  शोहित ,अन्नू कुमार ,कुलदीप गोयल,रिंकू ,गौरव भाई ,पारस आदि व्यापारीगण मौजूद रहे ।

विश्वकर्मा श्रम सम्मान लाभार्थियो को टुलकिट एंव प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण वितरण समारोह का आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर  विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रषिक्षण टूल किट एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अन्तर्गत विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लाभार्थियों के ऋण वितरण एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभागार क्लेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में किया गया। विश्वकर्मा दिवस समारोह का सजीव प्रसारण  मुख्यमंत्री  उ0प्र0 सरकार के कर कमलो द्वारा लोक भवनए लखनऊ में भगवान  विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया । 

         शसन के निर्देषानुसार जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित समारोह के अन्तर्गत मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल ,सदर विधायक एवं राज्य मंत्रीए ;कौशल विकास एवं व्यवसायिक सेवाद्ध उ0प्र0 सरकारए और उमेश मलिक विधायक बुढाना ने  विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को सम्बोधित करतें हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित  विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के परम्परागत दर्जीए बढ़ईए टोकरी बुनकरए सुनारए लुहारए कुम्हारए हलवाईए मोची  करीगरों के आजीवीका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत बना रहा है। प्रदेश सरकार हुनर से रोजगार के अवसर पैदा कर रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विष्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 50 लाभार्थियों को टूल किट तथा मुद्रा योजना के 07 लाभार्थियें को ऋण स्वीकृति पत्र के साथ प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। समारोह में  उमेश मलिक विधायक बुढानाए ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कारीगरों को टूलकिट मिलने पर उनके चेहरे के साथ.2 परिवार के चेहरे पर भी खुशियां आती हैंए क्योकि संसाधन से परिवार की आर्थिक समृद्धि बढती है। कार्यक्रम में मा0 विक्रम सैनीए विधायक खतौली ने अपने सम्बोंधन में कहा कि भगवान  विश्वकर्मा जी के इस दिवस पर यह आयोजन  उन हुनरमन्द लोगों का सम्मान है जो रात.दिन मेहनत कर के परम्परागत कला को बचाए हुए है। इस तरह की योजना का लाभ जनहित के लिए बहुत उपयोगी है। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी चन्द्रभूशण सिंह द्वारा की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादवए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंहए कुषल मार्गदर्शन में आयोजन को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त उद्योग डा0 बनवारी लालए ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र के आशीष कुमारए नवीन चन्द्र पालए राजकुमारए ब्रजभूषण एवं विजय कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा एवं लाभार्थियों के साथ जनप्रतिनिधिध्उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।

मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड के बैनर तले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन कैंप का सफल आयोजन किया गया।

कैंप का उद्घाटन अशोक कंसल पूर्व विधायक-वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष, विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा व मंडल महामंत्री व्यापार मंडल ने किया।

वहां उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तरीके से प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को एक त्यौहार की तरह मनाया और लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की। इस कैंप में कोवीशील्ड एवं को वैक्सीन की लगभग 400 लोगों का टीकाकरण किया।

कैंप में विशेष सहयोग श्रीमान श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री, विजय वर्मा मुख्य प्रवक्ता, अजय सिंघल नगर अध्यक्ष, प्रवीण खेड़ा नगर महामंत्री, सुनील तायल, दिनेश बंसल, संजय मित्तल, अनिल तायल, संजय मिश्रा, शोभित, मनीष चौधरी, अंकित उप्पल, जय वर्मा विशाल गर्ग, अचिन कंसल अध्यक्ष भारत विकास परिषद नरेंद्र प्रजापति आदि लोगों का रहा।


बारात घर गांधी कॉलोनी में आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन श्रीमान विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भाजपा, रेनू गर्ग जिला मंत्री, विजय वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा, विकास अग्रवाल जिला सह मीडिया प्रभारी व कपिल पाल सरवट मंडल अध्यक्ष आदि लोगों ने किया। वहां उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन की खुशी में सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित नागरिकों को लड्डू वितरित कर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस कैंप में कोवीशील्ड की लगभग 300 लोगों का टीकाकरण किया। इस कैंप में विजय वर्मा, शोभित, कपिल पाल, मुकेश बंसल, अंकित उप्पल, ईश्वर सिंह आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।

बोली पालिका अध्यक्ष जो महिलाएं कर सकती हैं पुरुष सोच भी नहीं सकते

 


मुजफ्फरनगर। रोहाना कला मैं वूमेन पावर द्वारा एक वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था कैंप में भारी मात्रा में क्षेत्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई उद्घाटन के अवसर पर पहुंची पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी का संगठन की अध्यक्ष सरिता पराशर द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया गया भारी मात्रा में वैक्सीनेशन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने सर्वप्रथम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अपने एवं वूमेन पावर के सदस्यों की तरफ से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी एवं उनकी लंबी आयु की कामना की आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा वूमेन पावर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है मैं समय-समय पर देखती हूं यह लोग सामाजिक कार्य में लगे रहते हैं आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां पर महिलाओं ने अपना डंका नहीं बचाया है जिधर देखो महिलाओं का ही बोलबाला है और यह सब ऐसे ही नहीं मिला है इस सब को पाने के लिए महिलाओं ने बहुत कुर्बानियां दी हैं इस अवसर पर वूमेन पावर की अध्यक्ष सरिता पराशर कविता चौहान जिन की निगरानी में यह कैंप आयोजित किया गया था सभासद पूनम शर्मा नीति सिंघल सविता टंक गुलिस्ता पूजा त्रिवेदी वूमेन पावर के संयोजक एसके बिट्टू एवं वैक्सीनेशन कैंप का स्टाफ और भारी मात्रा में कस्बे के लोग उपस्थित रहे

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...