बुधवार, 1 सितंबर 2021

अंकुर दुआ प्रेस परिषद के सदस्य नामित


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक उत्तमचंद्र शर्मा की लंबी पारी के बाद अब अंकुर दुआ भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य नामित किए गए हैं। उन्हें बधाईयों का तांता लगा है।

रालोद चलाएगी किसान महापंचायत के दौरान किसान ढाबा

 मुज़फ़्फ़रनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर हुई पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों कि बैठक में विचार रखते योगराज सिंह पूर्व मन्त्री तय हुआ कि आगामी 5 सितंबर को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली किसान महा पंचायत में  जयंत चौधरी के निर्देश पर शामिल होंगे जनपद के सभी कार्यकर्ता व किसान तथा राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर किसानो के खानपान हेतु किसान ढाबा चलेगा।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर व संचालन अंकित सहरावत ने किया जिसमें मुख्य रुप से 5 सितंबर को होने वाली महापंचायत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें आने वाले दूरदराज से किसानों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था के बारे में सभी ने अपने विचार व्यक्त किए । उसके बाद निर्णय लिया गया कि 4 सितंबर से ही रालोद पार्टी कार्यालय पर खाने की व्यवस्था की जाएगी और जो 5 सितंबर में भी जारी रहेगी । जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के खाने की व्यवस्था पार्टी कार्यालय पर की गई है । मुख्य रूप से विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया हमारे शीर्ष नेतृत्व आदरणीय जयंत चौधरी जी से आदेश प्राप्त हुआ है कि 5 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाए वह इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ,राजपाल बालियान पूर्व मंत्री योगराज सिंह, नवाजिश आलम, ब्रह्म सिंह बालियान, रमा नागर,तरसपाल मलिक,मौलाना जमील पूर्व विधायक, कमल गौतम ,माधोराम शास्त्री ,अनिल डबास, कंवरपाल फौजी ,अजित राठी, राजपाल सिंह, विदित मलिक,संजय राठी, सुधीर भारतीय, सुरेंद्र सहरावत, विनोद, संजीव, उदयवीर सिंह, अंकित सहरावत ,विकास कादियान, विकुल राठी, भूपेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे ।


क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अशोक बाठला का बेहट पहुंचने पर स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। क्षेत्रीय संयोजक भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ अशोक बाठला ने बेहट आनंदबाग कार्यालय भाजपा निकट पेट्रोल पंप बेहद पर एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 2022 विधानसभा नंबर एक बेड पर कमल को खिलाना है और सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर कार्य करें और बुथ को मजबूत करना है घर घर जाकर बूथ सत्यापन का कार्य करना है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सोनेंद्र राणा जिला कोषाध्यक्ष अनिल सिंघल अभय राणा बेहट मंडल के प्रभारी जसवंत कश्यप छुटमलपुर मंडल के प्रभारी चेतन सैनी बेहट विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष सुभाष सैनी विजय सैनी लोकेश त्यागी नीरज चौहान सभासद मुकेश राणा राकेश गाबा राकेश बाबू तेजवीर राणा नरेश कुमार विजेंद्र सैनी शशर्मा प्रदीप कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

युवा पंजाबी संगठन द्वारा आगामी इलेक्शन के संबंध में विचार




मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन द्वारा एक कार्यक्रम मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया जिसमें पंजाबी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष  रमेश ढींगरा के निर्देशानुसार  पंकज जोली प्रदेश संयोजक, ललित अरोरा प्रदेश संयोजक,  अजय ग्रोवर प्रभारी पoऊoप्रo, हेमंत चावला महामंत्री मेरठ एवं मुजफ्फरनगर शहर से संस्थापक अनिल अरोरा, राजेंद्र कुमार, कुलदीप कपिल, अजय ग्रोवर चेयरमैन, नीरज मुंजाल अध्यक्ष, रितेश नागपाल सेक्रेटरी, अमित खन्ना कोषाध्यक्ष,एवं विजय वर्मा पूर्व चेयरमैन आदि लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के बारे में चर्चा की और कहां की पंजाबी हिंदू वर्ग के 95% लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं और तन मन और धन से पार्टी को कार्यकर्ता के रूप में, सामाजिक सेवा के रूप में, धार्मिक सेवा के रूप में व अन्य विषयों पर भी समर्थन करते है लेकिन अक्सर यह देखा गया है की पंजाबियों को उनके हिस्सेदारी के अनुसार पार्टी में पद नहीं दिए जाते जिसके लिए पंजाबी बिरादरी में बहुत ही आक्रोश फैला हुआ है पंजाबी बिरादरी चाहती है कि उनके लोगों को भी जनसंख्या के प्रतिशत के अनुसार लोकसभा, विधान सभा, मेयर, चेयरमैन, पार्षद आदि सीटों पर जगह मिले जिससे कि भविष्य में वह लोग बढ़-चढ़कर पार्टी की सेवा करें।

मीटिंग में यह भी चर्चा हुई की अन्य पार्टी के लोग भी पंजाबियों को अपनी पार्टी में जगह देने के लिए तैयार हैं लेकिन पंजाबी बचपन से ही भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां की तरह मानता है और भाजपा से यह उम्मीद करता है कि भविष्य में होने वाले चुनाव में पंजाबियों को भी अधिक से अधिक भागीदारी करने का मौका मिले ।

अजय ग्रोवर ने बताया की पंजाबी संगठन का विस्तार प्रदेश, जिला, नगर, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा आदि का गठन कर किया जायेगा जिससे कि पूरे प्रदेश के पंजाबियों को जागरूक कर एक प्लेटफार्म पर एक माला में पिरो कर लाया जाये एवं संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रदेश, जिला, नगर, युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा की टीम को तैयार कर आने वाले आगामी चुनाव में तैयारी की जाये।

इस कार्यक्रम में रचित गुलाटी युवा मोर्चा मेरठ महानगर, राजकुमार मेहंदी रत्ता सचिव मेरठ महानगर, प्रशांत मक्कड़, विमल मदान, नवनीत शर्मा लो, ज्ञान जुनेजा, रमन जल्होत्रा, सतीश कुकरेजा, भारत धमीजा आदि लोग उपस्थित रहे।

लगातार हो रही बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसे में पानी में करंट उतरने से 4 की मौत


 गाजियाबाद। लगातार हो रही बारिश के बीच एक दर्दनाक हादसे में पानी में करंट उतरने से 8-9 लोग इसकी चपेट में आ गए। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहीं चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

बताया जा रहा है कि राकेश मार्ग पर तैन सिंह पैलेस के पास तार टूटने से पानी में करंट उतर गया था। इसकी चपेट में आने से जहां चार की मौत हो गई, वहीं चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सुदर्शन हॉस्पिटल लाया गया है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। मृतकों में एक ही परिवार के दो लोग शामिल हैं। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे में राजकुमार ने अपनी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी को खो दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतकों में राजकुमार की 35 वर्षीय पत्नी जानकी, राजकुमार की तीन वर्षीय बेटी शुभी, विनोद कुमार की 11 वर्षीय बेटी सिमरन और 24 वर्षीय लक्ष्मी शंकर, पुत्र बद्री निवासी राकेश मार्ग शामिल हैं।

देश में फिर से बढ़े एलपीजी गैस के रेट, जानिए नए दाम

 


नई दिल्ली। देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है। 

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 859.50 रुपये से बढ़कर 884.5 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 886 से बढ़कर 911 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 859.50 रुपये से बढ़कर 884.5 रुपये और चेन्नई में 875.50 रुपये से बढ़कर 900.5 रुपये का हो गया है।   

दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलिंडर का दाम बढ़कर 1693 रुपये हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1,772 रुपये, मुंबई में 1,649 रुपये और चेन्नई में यह 1,831 रुपये का हो गया है।  हाल ही में देश में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतों ने झटका दे दिया था। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में वृद्धि की। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये प्रति किलोग्राम तो वहीं पीएनजी की कीमत 30.91 रुपये प्रति एससीएम है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में, सीएनजी की कीमत 50.90 रुपये प्रति किलोग्राम तो पीएनजी की कीमत 30.86 रुपये प्रति एससीएम है। 

मोदी सरकार पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, श्जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला खुद मित्र-छाया में सो रहा है३ लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है।श्

मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े वकालत के छात्र को मारी गोली, घायल

 


मुज़फ्फरनगर । भोकरहेड़ी-अथाई मार्ग से मुज़फ्फरनगर जा रहे एल एल बी के छात्र को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिये लाया गया,पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है।दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी में अथाई मार्ग का है।जहाँ दिन दहाड़े बाइक सवार छात्र के गोली लगने से सनसनी फैल गयी है । भोकरहेड़ी निवासी सुनील ने बताया कि उसका 24 वर्षीय पुत्र सूर्या एल एल बी छात्र है बुधवार दोपहर वह बाइक द्वारा मुज़फ्फरनगर किसी कार्य से जा रहा था।जैसे ही वह अथाई मार्ग पर पहुंचा तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशो ने उस पर गोली चला दी गोली उसकी दाहिने कंधे में लगी सूर्या घायल होकर सड़क पर गिर गया राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी परिजनों द्वारा घायल सूर्या को भोपा के सरकारी अस्पताल में लाया गया मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है ।

मिशन शक्ति के अंतर्गत शहर के बालिका विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन का उद्घाटन


 मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा  वर्षा कौशिक द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के उपलक्ष में प्रदेश के प्रत्येक शहर के बालिका विद्यालयों में सेनेटरी नैपकिन वेडिंग मशीन का उद्घाटन 15 अगस्त से सरकार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज एक कार्यक्रम जैन डिग्री कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर या मैं यह कहूंगी उनसे आगे है आसमान से लेकर पृथ्वी तक हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं जिन लोगों को यह गलतफहमी है कि महिला अबला है वह अपनी गलत फहमी निकाल ले महिलाएं अब अबला नहीं सबला है और इतिहास गवाह है ग्राम प्रधानी से लेकर राष्ट्रपति के पद को महिलाओं ने सुशोभित किया है। वक्त आने पर महिला रानी झांसी और मदर टेरेसा का रूप भी धारण कर सकती हैं। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा वर्षा कौशिक, पालिका अध्यक्ष की पुत्री आशिमा गोयल एवं भारी संख्या में महिलाएं एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।

उपजिलाधिकारी सदर ने सुनी डीएम वार रूम के अंतर्गत ज़न समस्या

   



     मुजफ्फरनगर ।जिलाधिकारी  चंद्र भूषण सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर  दीपक कुमार द्वारा आज दिनॉक 01.09.2021 में अपने कार्यालय में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया एवं उनके गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने का प्रयास करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया एवं अन्य समस्त विभागीय अधिकारियों को अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनसुनवाई करने हेतु आदेशित किया। इसके साथ ही जिलाधिकारीने कड़े शब्दों में निर्देश दिए की जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराया जाए तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गृह प्रवेश व आवास की चाबी का वितरण किया



मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सीबी सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना संवाद एवं चाबी वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियो को गृह प्रवेश व आवास की चाबी का वितरण किया गया।’                  

बुुधवार प्रातः 11ः00 बजे  मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण एंव मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 एंव 2021-22 में उत्तर प्रदेश में निर्मित 5.51 लाख पूर्ण आवास जिनकी लागत 6637.72 करोड रूपये है, के लाभार्थियो को गृह प्रवेश व आवास की चाबी का वितरण किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वर्ष  2020-21 एंव 2021-22 में 1051 आवास जिनकी कुल लागत 12.612 करोड रूपये है, के लाभार्थियों को जनपद स्तर पर एनआईसी केन्द्र पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तथा विकास खण्ड स्तर सांसद व विधायकगण एंव क्षेत्र पंचायत प्रमुखगण द्वारा गृह प्रवेश प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए चाभी वितरण की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 90 दिवस का रोजगार 204 रूपये अंकन 18360 रूपये मजदूरी के रूप में व स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय की सुविधा प्रदान की जाती है, उज्जवलायोजना अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन व विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त पेयजल हेतु जहॅा पानी की टंकी की सुविधा उपलब्ध है, कनेक्शन निःशुल्क दिया जाता है।

पचास हजार किसानों के ठहरने की करेंगे व्यवस्था



मुजफ्फरनगर। किसान महापंचायत मे 50000 किसानो के मुज़फ्फरनगर मे आगामी 3-4 एवं 5 सितम्बर को लंगर एवं ठहरने की व्यवस्थाओ को लेकर एक महत्पूर्ण बैठक टी.एस.मान ट्रांसपार्ट कम्पनी भोपा रोड पर आयोजित की गई। इसमे मुज़फ्फरनगर शहर के गणमान्य सिख समाज एवं ट्रांसपोर्टरो ने हिस्सा लिया और 3-4-5 सितम्बर को तन मन धन से किसानो की सेवा मे रहने का सभी ने आश्वासन दिया!

      बैठक मे मुख्य रूप से सरदार त्रिलोचन सिँह मान,सरदार सतपाल सिँह मान, सरदार गुरुचरण सिँह बराड, सरदार हरजीत सिँह गुराया, सरदार चरणजीत सिँह झझ, सरदार कुलदीप सिँह ळछत्, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल,बिट्टू दयोल, सरदार संदीप सिँह मान,सरदार सुखदेव सिँह, सरदार गुरुदेव सिँह, सरदार गुरुप्रीत सिँह, सरदार हरविंदर सिँह, सरदार हरजीत सिँह, सरदार मंजीत सिँह, सरदार भूपिंदर सिँह चाहल, सरदार निर्मल सिँह,सरदार बलविंदर सिँह,सरदार सन्नी सिँह मान,सरदार गुरदीप सिँह, सरदार गुरजीत सिँह, सरदार छिंदा सिँह, सरदार सुखदेव सिँह सरदार जसबीर सिँह मान,सरदार जीत सिँह, आदि उपस्थित रहे!

शहीद सचिन गुर्जर की पांचवीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधान सभा के गाँव रुमालपुरी में आज शहीद सचिन गुर्जर की पांचवीं बरसी पर हवन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। 

इस मौके पर रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ,सपा नेता चंदन सिंह चौहान ,भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह युवा नेता प्रशांत पवार ,मनोज चौधरी गुर्जर आदि मुख्य रूप से सम्मिलित हुए।

विघ्नहर्ता गणेश जी क्या कहते हैं आज के दिन के लिए, जानिए पंचांग एवँ राशिफल

 ,


🙏🏻🙏🏻🙏🏻‌‌पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी 02 सितम्बर प्रातः 06:21 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा दोपहर 12:35 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - वज्र सुबह 09:40 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:38 से दोपहर 02:13 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:23* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:53*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *02 सितम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 06:22 से 03 सितम्बर, शुक्रवार सुबह 07:44 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 03 सितम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .....विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..

🙏🏻 *- *


 📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको आपने सहयोगियों से विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए आज आपको सावधानी बरतनी होगी व अपनी आंखें व कान दोनों खुले रखकर कार्य करना होगा, लेकिन परेशान ना हों, क्योंकि वह आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी शुभ कार्यों पर खर्च हो सकता है। जीवन साथी का सहयोग आज आपको हर मात्रा में मिलता दिख रहा है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन एक के बाद एक शुभ सूचना देता रहेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। व्यवसाय की प्रगति देखकर भी आज आप फूले नहीं समाएंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान हो सकते हैं, लेकिन सायं काल तक वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। संतान के भविष्य से संबंधित आज यदि आप कोई निवेश करने क सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाइयों की मदद से आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य भी पूरा हो सकता है। यदि आपने अपने धन को शेयर बाजार में निवेश करने का सोचा है, तो दिल खोलकर करेगे क्योकि वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ दे सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातकों को आज गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है व आगे की किसी भी योजना को बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। राजनीति से ज🙏🏻r जातकों को आज समाज सेवा करने का अवसर मिलेगा, जिससे उनका मान सम्मान बढ़ेगा। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति की थोड़ी चिंता सताती है कि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं रख पाएंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही कार्य करना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने जीवन साथी की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति का ध्यान देना होगा, तभी आपके रिश्ते में मजबूती आएगी। विद्यार्थी गुरुजनों का सहयोग पाकर अपनी सभी शिक्षा संबंधित परेशानियों का हल निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप सामाजिक सम्मेलनों में भी सम्मलित हो सकते हैं, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। आज आप अपने पिताजी से सलाह लेकर जिस भी कार्य को पूरा करेंगे व आपको भरपूर लाभ अवश्य देगा। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई अपेक्षित समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने प्रतिद्वंद्वियों से सावधान रहना होगा क्योकि वह आपका सिरदर्द बने रहेंगे, लेकिन आपको अपने कार्य पर पूरा फोकस करना होगा, नहीं तो यह कार्य बिगड़ सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने किसी मित्र से मुलाकात करेंगे, जिससे आपको आनंद की अनुभूति होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में यदि लंबे समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बिजनेस कर रहे लोग किसी वजह से यदि कार्यों में रुकावट आ रही थी, तो आज वह भी आपके भाइयों की मदद से समाप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा मंजूरी दी जा सकती है। ननिहाल पक्ष से यदि आपके रिश्तों में कोई कटुता चल रही थी, तो आज वह समाप्त होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहेगा। आज विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता होगी, जिसमें उनके गुरुजन व माता-पिता उनका पूरा साथ देंगे। परिवार में किसी सदस्य की शिक्षा से संबंधित आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आज आप को व्यापार के लिए किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो वह आपको भरपूर लाभ दे सकती है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यवसाय को चलाने का मन बनाया है, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है, इसलिए आज आपको घर व व्यापार दोनो मे यदि कोई वाद विवाद होता है, तो उसमें उलझने से बचना होगा और अपने प्रमुख कार्यों को महत्व देना होगा। यदि आपका कोई पैतृक संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा था, तो उसमें भी आज आपको विजय प्राप्त हो सकती है। राजकीय क्षेत्र से जुड़े जातकों को आज जनसभाएं करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। व्यस्तता के चलते आज आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। यदि आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य है, तो वह भी आज आपका पूरा हो सकता है। लाभ पाने के चक्कर में आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको कोई नुकसान हो सकता है, इसलिए थोड़े से ही संतुष्ट रहें। यदि कोई पारिवारिक विवाद आपको परेशान कर रहा है, तो आज उसने सुधार हो सकता है, लेकिन यदि आप परिवार के किसी सदस्य से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर लें व परिवार के सदस्य सदस्यों की सलाह अवश्य ले। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के जीवन में आज नवीनता आएगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज वही कार्य करें जो आपको अत्यधिक प्रिय हो। भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के लिए आज आपको किसी विशेषज्ञ से सलाह लेनी पड़ सकती है। दिनभर लाभ के अवसर हाथ मे आने से आपका मूड अच्छा होगा। भविष्य में यदि आपने कहीं निवेश किया हुआ था, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी नए बिजनेस करने के लिए रहने वाला है। आज कई काम एक साथ आपके पास आने से आपके लिए भागदौड वाली स्थिति रहेगी, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे और आपके जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं, लेकिन आज उन्हे मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई सूचना प्राप्त हो सकती है, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। आप आपको व्यापार के लिए यात्रा पर जाना पड़ सकता है, लेकिन यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में यदि किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो वह आज समाप्त होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यवसाय क्षेत्र के लिए उन्नति भरा रहेगा। आज व्यवसाय में नए-नए अवसरों का फायदा उठाकर योजनाएं बनाएंगे, जिनका भविष्य में आप लाभ उठाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का नया अध्याय शुरू होगा। यदि आपने कहीं निवेश किया हुआ है, तो आपको भरपूर लाभ दे सकता है। यदि आप कोई भूमि व वाहन खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा आज किसी प्रियजन की मदद से समाप्त होगी।

,

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...