सोमवार, 30 अगस्त 2021

मुजफ्फरनगर में पकडा वाहन चोर गिरोह 8 बाइकें बरामद


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने दो वाहन चोर अभियुक्त चोरी के वाहन व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किए हैं।

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोर अभियुक्त को मखियाली चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम मनीष कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी दोपाडा थाना मंसूरपुर व सागर पुत्र सुखपाल निवासी नगला राई थाना दौराला जनपद मेरठ हैं। उनके कब्जे से आठ चोरी की मोटर साइकिल और एक  तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त मनीष उपरोक्त पर जनपद में चोरी, लूट, बलात्कार व अवैध शस्त्र से सम्बन्धित आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है व अभियुक्त सागर उपरोक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर समर्थन मिलने का दौर शुरू

 


मुजफ्फरनगर । आगामी 5 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत को लेकर सभी किसान संगठन अपनी अपनी तैयारियां जोरों शोरों पर कर रहे हैं, इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा आगामी 5 सितंबर को होने वाली किसान संयुक्त मोर्चा की महापंचायत को अपना संपूर्ण समर्थन दिया है, वही दूसरी ओर नरेश टिकैत से नाराज चल रही गठवाला खाप ने भी अपना समर्थन महापंचायत को दे दिया है। जिसके बाद लग रहा है कि आगामी 5 सितंबर को शहर में बड़ी तादाद में किसानों के एकत्र होने की आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ी करने में जुटा हुआ है। आपको बता दें कि तीन कृषि बिलों को लेकर लगातार गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा इस संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत का ऐलान किया गया है। किसानों के हक की लड़ाई को लेकर इस महापंचायत में किसी बड़े फैसले का आगाज किया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया पात्रों को प्रमाण पत्रों का वितरण

 


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को ऑनलाइन हस्तांतरण के अंतर्गत कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिले के पात्रों को प्रमाण पत्र बांटे गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव टेलीकास्ट सुना गया। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह एडीएम ई अमित कुमार नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

प्रदेश में 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 लखनऊ । प्रदेश में सरकार 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं ।


श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशेष : आज का पंचांग एवँ राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी 31अगस्त रात्रि 01:59 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र -कृत्तिका सुबह 06:39 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग -व्याघात सुबह 07:47 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:56 से सुबह 09:30 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:22* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:55*

⛅ *दिशाशूल -पूर्ब दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -जनमाष्टमी*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *जन्माष्टमी व्रत की महिमा* 🌷

➡ *१] भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठिरजी को कहते हैं : “२० करोड़ एकादशी व्रतों के समान अकेला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत हैं |”*

➡ *२] धर्मराज सावित्री से कहते हैं : “ भारतवर्ष में रहनेवाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है वह १०० जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है |”*

🙏🏻 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी* 🌷

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार*

 *भारतवर्ष में रहने वाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है। इसमें संशय नहीं है। वह दीर्घकाल तक वैकुण्ठलोक में आनन्द भोगता है। फिर उत्तम योनि में जन्म लेने पर उसे भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति उत्पन्न हो जाती है-यह निश्चित है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*

 *इस तिथिको उपवास करने से मनुष्य सात जन्मों के किये हुए पापों से मुक्त हो जाता हैं | अतएव भाद्रपद के कृष्णपक्ष की अष्टमी को उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करना चाहिये | यह भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाला हैं।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण के अनुसार*

 *कृष्ण जन्माष्टमी व्रत जो मनुष्य नहीं करता, वह क्रूर राक्षस होता है।*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*

 *जो व्यक्ति कृष्ण जन्माष्टमी व्रत नहीं करता, वह जंगल में सर्प और व्याघ्र होता है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चार रात्रियाँ विशेष पुण्य प्रदान करनेवाली हैं*

🙏 *१ )दिवाली की रात २) महाशिवरात्रि की रात ३) होली की रात और ४) कृष्ण जन्माष्टमी की रात इन विशेष रात्रियों का जप, तप , जागरण बहुत बहुत पुण्य प्रदायक है |*

🙏 *श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को मोहरात्रि कहा जाता है। इस रात में योगेश्वर श्रीकृष्ण का ध्यान,नाम अथवा मन्त्र जपते हुए जागने से संसार की मोह-माया से मुक्ति मिलती है। जन्माष्टमी का व्रत व्रतराज है। इस व्रत का पालन करना चाहिए।*

🙏 *(शिवपुराण, कोटिरूद्र संहिता अ. 37)*


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


साप्ताहिक राशिफल (30 अगस्त से 05 सितंबर):

मेष

इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में भागदौड़ बनी रहेगी। कुछ रुकावटों के बावजूद प्रयास करने पर आगे बढ़ने का योग है। घरेलू समस्याएं दिमाग पर हावी रह सकती हैं। संतान पक्ष को लेकर कोई बड़ी चिंता सताएगी। पिता-पुत्र में अनबन भी हो सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में स्थितियों में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान धार्मिक यात्रा या फिर कोई मांगलिक आयोजन में शामिल होने का मौका मिल सकता है। व्यापारियों के लिए भी सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध ज्यादा लाभदायक साबित होगा। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर से मुलाकात न हो पाने के कारण मन बेचैन रहेगा। कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।


उपाय: लाल रंग का रुमाल हमेशा अपने पास रखें। 'ॐ अंगारकाय नम:' मंत्र की प्रतिदिन एक माला जप करें

वृषभ 

इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को किसी के साथ खूब संभलकर लेन-देन करना चाहिए। यदि आप पार्टनरशिप में कोई काम करते हैं तो धन संबंधी मामलों में लापरवाही न बरतें। सप्ताह के मध्य में जमीन-जायदाद को लेकर घरेलू विवाद की आशंका है। इस दौरान व्यापारियों को जोखिम भरे सौदे करने से बचना चाहिए। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें और किसी की आलोचना करने से बचें। प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार का उतावलापन आपके लिए महंगा साबित हो सकता है और बनी हुई बात भी बिगड़ सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें।


उपाय : भगवान शिव की अराधना करें और शिवलिंग पर प्रतिदिन दूध चढ़ाएं। 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का एक माला जप प्रतिदिन करें।

मिथुन 

इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को अपनी सेहत को लेकर खूब सावधान रहना चाहिए। मौसमी बीमारी या फिर पुराने रोग के उभरने के चलते सेहत प्रभावित हो सकती है। काम-धंधे में कुछ एक अड़चनें आ सकती हैं। व्यवसाय के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती हैं। मन में दुविधा बनी रहने के कारण किसी भी निर्णय लेने को लेकर असमंजस में रहेंगे। यदि कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो किसी शुभचिंतक की सलाह जरूर लें या फिर संभव हो तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें। महिला प्रोफेशनलों को कार्यक्षेत्र में धैर्य से काम लेना होगा। प्रेम संबंधों में भावनाओं में बहने से बचें। जीवनसाथी और ससुराल पक्ष से पूरा सहयोग मिलेगा।


उपाय : गणपति को दूर्वा चढ़ाएं और 'ॐ गं गणपतये नम:' मंत्र का एक माला जप करें।

कर्क

सप्ताह की शुरुआत मौज-मस्ती और मनोरंजन के साथ होगी। सप्ताह के प्रारंभ में ही पिकनिक या पर्यटन का प्रोग्राम बन सकता है। मित्रों एवं परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। सप्ताह के मध्य में संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलने से घर में खुशी का माहौल रहेगा। सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है। किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से भूमि भवन से जुड़ा विवाद समाप्त हो जाने पर सुकून महसूस करेंगे। प्रेम-प्रसंग में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का मौका मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।


उपाय : हनुमान जी की पूजा करें और प्रसाद में चूरमा चढ़ाएं। 'ॐ हं हनुमते नम:' मंत्र का जप करें।


सिंह

इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। रोजी-रोजगार की दिशा में किये गये प्रयास सफल होंगे। विदेश से संबंधित कार्य करने वालों को लाभ होगा। घर-परिवार में तालमेल बनाकर चलने पर लाभ के अवसर बनेंगे। मित्र या किसी शुभचिंतक की मदद से व्यवसाय में लाभ होगा। कारोबार में कोई नया सहयोगी मिल सकता है। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय की योजना बनेगी। लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़े लोगों का समय शुभ है। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ मौज-मस्ती करने के अवसर मिलेंगे। सप्ताह के अंत में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।


उपाय : उगते हुए सूर्य को नमस्कार करें और तांबे के लोट में रोली और अक्षत डालकर अघ्र्य दे।


कन्या 

इस सप्ताह घर-गृहस्थी से जुड़े कार्यों को लेकर व्यस्तता बनी रहेगी। करिअर-कारोबार को लेकर भी मन थोड़ा चिंतित रह सकता है। कार्यक्षेत्र में मित्रों अथवा सहयोगियों की उपेक्षा से मन दु:खी रहेगा। हालांकि किसी भी स्थिति में अपना आपा न खोएं क्योंकि सप्ताह के उत्तरार्ध में चीजें आपके मन मुताबिक होना प्रारंभ हो जाएंगी। इस दौरान आर्थिक समस्याओं को सुलझाने के योग बनेंगे। किसी महिला मित्र की मदद से अटके कार्य पूरे होंगे। प्रेमप्रसंग में आंशिक अनुकूलता ही संभव हो पाएगी। प्रेम संबंधों में किसी तीसरे व्यक्ति के प्रवेश को लेकर मन आशंकित रहेगा। माता की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।


उपाय : किसी मंदिर में धार्मिक पुस्तकें दान करें। 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जप करें।


तुला

इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही आपके अपमान का कारण बन सकती है। पैतृक संपत्ति को लेकर परिजनों के साथ विवाद की आशंका है। किसी नई योजना या फिर व्यवसाय में सोच-समझकर धन निवेश करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में काम-काज को लेकर कुछ आलस्य बना रहेगा। इस दौरान लंबी या फिर छोटी दूरी की यात्रा हो सकती है। प्रेम प्रसंग में ईमानदार रहें। किसी के साथ फ्लर्ट करने से बचें, अन्यथा बने-बनाए प्रेम-संबंध समाप्त हो सकते हैं। दांपत्य जीवन में मीठी नोंक-झोंक चलती रहेगी।


उपाय : किसी आवश्यक कार्य को करने के लिए निकलते समय बढ़ी-बूढ़ी महिला का आशीर्वाद लेकर निकलें। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का पाठ करें।


वृश्चिक

इस सप्ताह मित्रों एवं सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा। लंबे समय से अटके हुए कार्य बनेंगे। रोजी-रोजगार की दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी और स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा। किसी बड़े कर्ज से मुक्ति मिलने पर राहत महसूस करेंगे। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा। धार्मिक-सामाजिक कार्यों में सहभगिता रहेगी। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। मातृपक्ष या ननिहाल पक्ष से लाभ मिल सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।


उपाय : श्री हनुमान जी की उपासना करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की झंडी चढ़ाएं।


धनु 

इस सप्ताह धनु राशि के जातकों का अपने चिर-परिचतों पर पूरा प्रभाव बना रहेगा। किसी कार्य या योजना को लेकर किए गये प्रयास सफल होंगे। विभिन्न स्रोतों से आय के योग बनेंगे। लंबी या छोटी दूरी की यात्रा भाग्योदय कारक सबित होगी। करिअर-कारोबार में उन्नति होगी। सप्ताह के मध्य में धार्मिक कार्यों में सहभागिता रहेगी। इस दौरान भगवद्भक्ति में मन रमा रहेगा। मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी। यदि किसी के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखने की सोच रहे थे तो आपका प्रयास सफल होगा। परिजनों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा।  


उपाय : भगवान विष्णु की आराधना करें और प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं।


मकर 

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी के साथ वाद-विवाद करने से बचें। कार्यक्षेत्र में सावधानपूर्वक कार्य करें क्योंकि आपकी एक छोटी सी लापरवाही आपके लिए जी का जंजाल साबित हो सकती है। सेहत को लेकर अधिक सावधान रहें। कोई पुराना रोग उभर सकता है। सप्ताह का पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध कुछ राहत भरा रह सकता है। इस दौरान भविष्य में लाभ दिलाने वाली योजनाओं पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। व्यापारियों के लिए साप्ताहांत लाभ के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में कोई ऐसा वादा न करें, जिसे न पूरा कर पाने पर आपको शर्मिंदा होना पड़े। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।


उपाय : बंदरों को गुड़-चना खिलाएं। सुंदरकांड का पाठ करें।


कुंभ 

सप्ताह के प्रारंभ में ही कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद और लाभदायक साबित होगी। चिर-परिचितों के बीच आपका प्रभाव बढ़ेगा और लोग आपके फैसले की सराहना करेंगे। बैंक, बीमा और म्युचुअल फंड आदि का कार्य करने वालों के लिए समय शुभ साबित होगा। नौकरीपेशा लोगों का बहुप्रतीक्षित प्रमोशन या तबादला हो सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सप्ताह के उत्तरार्ध में लेन-देन करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। कठिन समय में लव पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

उपाय : उड़द एवं काले तिल का दान करें। 'ॐ नम: शिवाय नम:' मंत्र का जप करें।

मीन 

इस सप्ताह रुके हुए कार्यों में गतिशीलता आयेगी। निरंतर और अधिक भाग्योदय से आर्थिक लाभ होगा और व्यापार में उन्नति होगी। इष्ट-मित्रों का सहयोग मिलेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी। शत्रु एवं विरोधी को मुंह की खानी पड़ेगी। खुदरा व्यापारियों के लिए समय अच्छा है। सप्ताह के मध्य में घर में किसी प्रिय व्यक्ति के आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। स्त्री एवं संतान पक्ष से सुखद समाचार मिलेगा। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी के साथ घूमने-फिरने का प्रोग्राम बन सकता है।


उपाय : भगवान सूर्य को अघ्र्य दें और प्रतिदिन अपने गुरुमंत्र या फिर इष्टदेव के मंत्र का एक माला जप करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

रविवार, 29 अगस्त 2021

गोविंदा आला रे... इस बार द्वापर युग जैसे ग्रह योग


मुजफ्फरनगर । भगवान विष्णु के आठवें अवतार सोलह कला संपन्न मधुसूदन भगवान श्री कृष्ण का जन्म इस वर्ष सौभाग्य का विषय है कि जो मूल रूप से द्वापर में जन्म था वैसे ही संयोग इस बार भी बन रहा है। श्री कृष्ण का जन्म भाद्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रात्रि में रोहिणी नक्षत्र में वासुदेव और देवकी के पुत्र के रूप में द्वापर में हुआ था।

महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ने बताया कि यह सारा संयोग इस बार 30 अगस्त दिन सोमवार को पड  रहा है क्योंकि अष्टमी तिथि 29 अगस्त रविवार को रात्रि में 1:25 से प्रारंभ होकर 30 अगस्त सोमवार को रात्रि 1:59 तक रहेगी, वही रोहिणी नक्षत्र 30 अगस्त को सुबह 6:39 से 31 अगस्त सुबह 9:44 तक रहेगा, अतः यह वर्ष भगवान श्री कृष्ण का "5248 वा" जन्म दिवस है।

गीता का उपदेश देने वाले योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्त 30 अगस्त सोमवार को विधिवत स्नान-आदि से निवृत्त होकर व्रत रखें। वह रात्रि में 11:59 से 12:44 की अवधि में शुभ मुहूर्त है श्री कृष्ण का पूजन कर व्रत खोलें कुछ भक्त रोहिणी नक्षत्र समाप्ति पर ही व्रत का पारायण करते हैं।

इस व्रत में मुख्य रूप से भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप का पूजन किया जाता है, मोर पंख, मुरली, पीले वस्त्र मुकुट इत्यादि से उनका श्रंगार किया जाता है और  मक्खन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाता है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत संतान प्राप्ति आयु एवं समृद्धि के लिए रखा जाता है।

कहते हैं कि आज भी जो मित्र भाव से भगवान श्री कृष्ण की सेवा करता है भगवान श्रीकृष्ण भी सखा रूप में उसके जीवन के लिए उपयोगी सही मार्गदर्शन करते हैं।

सामान्य रूप से

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे हे नाथ नारायण वासुदेव,

जिव्हे पिबस्वामृतमेतदेव गोविन्द दामोदर माधवेति,

मंत्र के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के 9 नामों का उच्चारण सदैव करते रहना चाहिए।

मां के साथ अवैध संबंध के शक कर दी हत्या


मुजफ्फरनगर । रतनपुरी थाना क्षेत्र में 19 अगस्त को गांव फुलत निवासी फारूख की मदरसे के पास गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी को पूर्व प्रधान के देख लेने के बाद मृतक के परिजनों की ओर से रतनपुरी थाने में हत्या का केस दर्ज करा दिया गया था। केस दर्ज के बाद पुलिस की बढ़ती दबिश के चलते आरोपी फरार हो गया था। शनिवार को मुखिबर की सूचना पर पुलिस ने नामजद आरोपी मोहर्रम अली उर्फ भूरा पुत्र नईमूदीन उर्फ नीमों को सठेडी पट्रोल पंप के समीप से पकड लिया। तलाशी में आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस बरामद किया गया।

आरोपी के पकड़े जाने के बाद रतनपुरी इस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया पूछताछ में सामने आया है कि मृतक फारूख पर आरोपी अपनी मां के साथ अवैध संबध में शक करता था। आरोपी ने कई बार उसको ग्रामीणों के सामने बेइज्जती भी की थी। घटना के दिन आरोपी मदरसे में नमाज पढ़ने की नीयत से घर से निकला था। नमाज शुरू होने के बाद आरोपी कब्रिस्तान के पास ही बैठ गया। इसी दौरान फारूख रेहडा लेकर कब्रिस्तान पहुंचा। फारूख ने देखते ही उसको फिर से ऐसी बात कही जिससे आरोपी आक्रोशित हो गया। आरोपी ने फारूख के लड़की काटने के धारधार हथियार से ही गर्दन काट दी। आरोपी ने फारूख पर दस से अधिक वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग रहा था तो गांव के पूर्व प्रधान की नजर उस पर पड़ गई। आरोपी की निशान देही पर पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया है।पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया।

यूपी में कोरोना कर्फ्यू में छूट का ऐलान


लखनऊ । यूपी की योगी सरकार ने सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर पुलिस लाइंस व जेल समेत अन्य परंपरागत स्थानों पर रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का फैसला किया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को देर शाम इस संबंध में शासनादेश जारी किया। शासनादेश में कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में प्रदेश में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में निर्धारित उपस्थिति की सीमा एवं रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक) में छूट प्रदान की जाती है। साथ ही यह आदेश भी दिया गया है कि प्रदेश की सभी पुलिस लाइंस एवं जेलों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के अनुसार मनाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो और मास्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल अवश्य किया जाए।

श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय कवि संगम संस्था द्वारा एस०डी० कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के प्रांगण में श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें हर्ष आहूजा प्रथम, भव्य द्वितीय, व अंशुमन त्यागी तृतीय स्थान पर रहे, कार्यक्रम के संयोजक डा ०ए० कीर्ति वर्धन ने बताया कि राम भारतीय संस्कृति का आधार है इसी उद्देश्य को लेकर बच्चों में राम संस्कार को रोपीत करने के लिए श्री राम काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 37बच्चों की भागीता  रही जिन्होंने श्रीराम से संबंधित काव्य पाठ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा०एस०एन० चौहान ने कहा कि बच्चे अद्भुत प्रतिभा के धनी होते हैं उन्हें जैसा मार्गदर्शन किया जाए वैसे ही उनका जीवन संवरता है । हमारी संस्कृति में श्री राम  एक आदर्श पुरुष है इन से प्रेरणा लेकर जीवन की परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ने बताया कि राम ने अपने जीवन में कभी कुछ कहा नहीं सिर्फ करके दिखाया अतः राम के कर्मों से प्रेरणा लेना सर्वाधिक फल कारी है। कार्यक्रम में मेरठ से पधारी श्रीमती सुषमा सवेरा वह संस्था के प्रांतीय महामंत्री विमल ग्रोवर ने कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम संपूर्ण प्रदेश में उत्साह के साथ बनाया जा रहा है लगभग 10000 बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। कविता पाठ के निर्णय की भूमिका में नोएडा से पधारी श्रीमती पल्लवी कृपाल त्रिपाठी व श्री विभोर चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कवि रामकुमार रागी, पंकज शर्मा, श्रीमती सुमन, श्रीमती कविता वर्मा, ने काव्य पाठ एवं राम के मोहक भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी ने किया।

व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग से मिले वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय मित्तल

 



 मुजफ्फरनगर । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर आए व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग से व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुलाकात की उन्होंने कहा कि पहले भी हम कई बार कल्याण बोर्ड के सदस्यों को लिखित में ज्ञापन दे चुके हैं मगर अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है आज पुनः व्यापारियों की समस्याओं को रखते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में व्यापारियों की हालत ठीक नहीं है पहले तो करो ना कि मार ने ही व्यापारियों को मार रखा है ऊपर से उनकी समस्याओं का निदान न होना व्यापारियों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रहा है उन्होंने गुड मंडी के संबंध में भी कहा की प्रोपराइटरशिप की फर्मों में पार्टनर बनाने की इजाजत नहीं है इससे व्यापार बाधित हो रहा है तथा मंडियों के बाहर मंडी शुल्क समाप्त कर दिया गया और मंडियों में मंडी शुल्क बाकायदा लागू है इस सबके चलते व्यापार कैसे करें व्यापारी रविकांत गर्ग ने कहा कि मैं आपकी समस्याओं का निराकरण कराने का पूरा प्रयास करूंगा आप लखनऊ आ जाएं

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...