रविवार, 1 अगस्त 2021

सस्ती विज्ञान तकनीक पर कार्यशाला संपन्न




मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वाधान में प्रगति विज्ञान संस्था द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज मुज़फ्फरनगर में 5 दिवसीय LOW COST SCIENCE TEACHING AIDS विषय पर कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।। कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार ने कहा कि किसी भी विषय का क्रमबद्ध ज्ञान ही विज्ञान है , विज्ञान अध्यापक अपने छात्र छात्राओं को प्रकृति व रोजमर्रा के जीवन  से जोड़े, कबाड़ से जुगाड़ कर विज्ञान के मूलभूत सिद्धान्तों को स्वमं सीखे व अन्य को सिखाएं।कार्यक्रम प्रभारी दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला में शिक्षकों को टीचिंग लर्निग मेटेरियल बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने विज्ञान शिक्षण में प्रयोगात्मक कार्यो का महत्व बताते हुए वर्क शीट बनाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी । डॉ अनुराग शर्मा, डॉ रोशन लाल, डॉ पुष्पेंद्र कुमार ने स्वम् निर्मित मॉडल के आधार पर विज्ञान के सिद्धांतों की व्याख्या की।कार्यशाला में विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के 40 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। तेजप्रताप बाजपेई, राजकमल वर्मा, संदीप कौशिक, राखी कौशिक, हाकम सिंह, अमन कुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ विकास शर्मा ने किया।

रालोद पांच अगस्त को गन्ने के भुगतान को लेकर प्रदर्शन करेगा


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सरकुलर रोड पर एक मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रालोद जिला अध्यक्ष प्रभात तोमर ने की व संचालन सत्यवीर वर्मा व अंकित सहरावत ने संयुक्त रूप से किया। मासिक बैठक में सामाजिक न्याय-यात्रा व 5 अगस्त को जिला गन्ना कार्यालय पर होने वाले धरने के संबंध में चर्चा की गई बूथ कमेटी गठन पर चर्चा की गई रालोद में शामिल नव आगंतुकों का स्वागत किया गया ।

साथ ही साथ आज विभिन्न पार्टियों से दर्जनों लोगों ने रालोद का दामन थामा बैठक के दौरान अपने विचार रखते हुए रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया आने वाले समय में रालोद एक सामाजिक न्याय-यात्रा की शुरुआत करेगा जो सहारनपुर से चलकर विभिन्न जिलों में होते हुए आगरा तक जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना व पीड़ितों की आवाज प्रमुखता से उठाना होगा ।

साथ ही 5 अगस्त को गन्ना भुगतान गन्ना मूल्य बढ़ाने के संबंध में एक विशाल एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा । 

साथ ही साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में युवाओं की संक्रियता को बढ़ाया जाएगा व युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी और आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश मैं सरकार बनाई जाएगी ।

आज मासिक बैठक में पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी भी शामिल हुए जिन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने व पूरे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला साथ ही साथ महंगाई व रोजगार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया उन्होंने कहा प्रत्येक रालोद कार्यकर्ता वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें व सभी समाज को जोड़ने का काम करें जिससे आने वाले समय में रालोद को मजबूती मिल सके ।

उन्होंने कहा किसान मजबूत होगा तो समाज मजबूत होगा किसानों का मुद्दा राष्ट्रीय लोकदल प्रमुखता से उठाएगा ।

आज की बैठक में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व सांसदशाहिद सिद्धकी, रमा नागर, ब्रह्म सिंह बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, ब्लाक प्रमुख बुढ़ाना विनोद मलिक, सोमपाल बालियान, अनुज प्रमुख, पराग चौधरी, धर्मेंद्र तोमर, अंकित सहरावत, रमेश काकड़ा, हंसराज जावला, धर्मेंद्र राठी,डॉ मोनिका, कृष्णपाल राठी ,राजपाल मास्टर जी, सुरेंद्र सहरावत, नौशाद खान, कमल गौतम ,विनोद  मेघाखेड़ी,युधुस्थिर पहलवान, उदयवीर मास्टर जी, सोनू दतियाना, रणधीर सिंह, जवाहर सिंह ,ज्ञानेंद्र चेयरमैन, अमित ठाकरान, सुधीर भारतीय, संजय राठी ,विदित मलिक ,राजू आढ़ती, संजय प्रधान मुन्नाखेड़ा, राजीव लाटियान, रोहित लटियान,डॉ हासिम रजा, भूपेंद्र प्रधान जी, विकास कादीयान, पुष्पेंद्र चौधरी ,राहुल तोमर, नितिन पचेंडा, अश्वनी चौधरी ,बल सिंह पिन्ना, बाबा सौदान, ओमसिंह ठेकेदार, विकुल राठी गज्जू पठान, देवेंद्र मलिक , योगेंद्र चिरौली भगत सिंह वर्मा ,विकास बालियान, प्रशांत जैन, कंवरपाल फौजी, श्री राम तोमर, सरदार मेजर सिंह, आदि शामिल रहे ।

जिले में आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। आज किसी को डिस्चार्ज भी नहीं किया गया। ऐसे में जनपद में नौ एक्टिव पॉजिटिव केस हैं ।


सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने स्वामी कल्याणदेव को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। गांधी पॉलिटेक्निक स्थित शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याणदेव की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से जनसेवा की प्रेरणा मिली है।      समाज और राष्ट्र के लिए महान संत की निष्काम सेवा वंदनीय है। विश्वकर्मा एकता समिति की ओर से विजेंद्र धीमान 'अंती' तथा सुरेंद्र पाल सिंह ने सांसद एवं अन्य अतिथियों का स्वागत कर भगवान विश्वकर्मा का चित्र भेंट किया। यहां से सांसद भोपा रोड स्थित श्री विश्वकर्मा चौक पहुँचे और भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. प्रमेंद्र जांगड़ा, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, शेरपाल पांचाल, संजय धीमान, सरदार बलविंद्र सिंह, राहुल धीमान, अमित धीमान, दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

सपा पांच अगस्त को निकालेगी जिले में साइकिल यात्रा : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ सपा नेता स्व पँडित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सभी तहसील क्षेत्रो में साइकिल यात्रा की तैयारी के लिए सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर समाजवादी आंदोलन के अग्रणी नेता पँडित जनेश्वर मिश्र के योगदान को नमन करते हुए 5 अगस्त को उनके जन्मदिन पर सपा सरकार के दौरान ऐतिहासिक कार्यो योजनाओं की जानकारी देने व भाजपा सरकार के दौरान यूपी की बदहाली को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत जनपद की सभी तहसील व विधानसभा क्षेत्रों में सपा कार्यकर्ता साईकिल यात्रा चलाकर सपा सरकार बनाने की अपील करेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने साईकिल रैली की सफलता के लिए सपा के सभी पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष,पूर्व विधान सभा प्रत्याशियो एवं सभी विधानसभा अध्यक्ष,चुनाव लड़ने के सभी दावेदार नेताओ सभी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियो में न्याय पंचायत व सेक्टर के रूप में साइकिल यात्रा चलाने के निर्देश दिए।

पूर्व मंत्री उमा किरण व पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी,पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व मंत्री महेश बंसल,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता राकेश शर्मा,सैय्यद अली अब्बास काज़मी,सपा नेता गौरव जैन,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,वसी अंसारी एडवोकेट सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,विनय पाल प्रमुख,फ़िरोज अंसारी, सपा महिला सभा महानगर अध्यक्ष अलका शर्मा,शमशेर मलिक,यूसुफ गौर,संदीप धनगर,  सपा नेत्री दीप्ति पाल,विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा,नोशाद अली,मुन्ना ककराला,गय्यूर चौधरी, कृष्णपाल सिंह,सुखपाल सिंह,शलभ गुप्ता, शाह रज़ा नकवी प्रधान,डॉ इसरार अल्वी, ऐश मोहम्मद मेवाती आदि ने सम्बोधित करते हुए सपा की साईकिल यात्रा को एकजुट होकर दमनकारी भाजपा सरकार को हटाने व सपा सरकार लाने की अपील की।

मित्रता तो श्री कृष्ण और सुदामा से सीखिये


मुजफ्फरनगर । एस०डी० कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मे "मित्रता दिवस" के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी का शुभारंभ महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पं० संजीव शंकर, साहित्यकार डॉ अ कीर्तिवर्धन, संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रोफेसर डॉ० एसएन चौहान व प्राचार्य डॉ एके गौतम ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि पंडित संजीव शंकर ने भगवान श्री कृष्ण के अर्जुन उद्धव और सुदामा के संबंध मित्रता पर आधारित बताएं। मधुसूदन भगवान श्री कृष्ण ने गीता का उपदेश भी अर्जुन को सखा रूप में ही दिया।पंडित संजीव शंकर ने कहा कि मित्रता की सबसे बड़ा उदाहरण भगवान श्रीकृष्ण है जो आज ही अपने भक्तों से मित्रता का ही भाव रखते हैं।

कॉलेज के अधिशासी निदेशक डा० एसएन चौहान ने मित्रता दिवस की भूमिका पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ कीर्ति वर्धन ने कविता के माध्यम से मित्रता के उद्देश्य को एक शुद्र जीवन शैली का अंग बताया, वहीं डॉ एके गौतम व कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती पायल गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा० परेश कुमार,डॉ योगेश शर्मा, डॉ० प्रगति शर्मा,डॉ०आर डीएस पुंडीर, डॉ० अभिषेक, मनोज झा,डॉ०नवीन द्विवेदी,डॉ० नितिन गुप्ता, जितेंद्र कुमार, श्रीमती संगीता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात आगंतुक अतिथियों व सभागार में उपस्थित प्राचार्य ने एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर मित्रता दिवस की उद्देश्य को पूर्ण किया।

विश्वकर्मा मंदिर में सांसद रामचंद्र जांगडा का स्वागत


खतौली । विश्वकर्मा मंदिर ताराचंद शिवालय जी. टी. रोड (चर्च के सामने ) खतौली पर राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा विश्वकर्मा का विश्वकर्मा मंदिर कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कमेटी द्वारा सांसद का फूल मालाओ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश आर्य ने किया स्वागत करने वालो मे मंदिर कमेटी के सरंक्षक रूपचंद जांगिड़ व प्रवीण धीमान, अध्यक्ष बिजेंद्र पांचाल,कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन पांचाल,सुन्दरलाल धीमान,महामंत्री सुरेश धीमान, उपाध्यक्ष प्रमोद धीमान,मीडिया प्रभारी राजकुमार विश्वकर्मा,देवेंद्र धीमान सुभाष जांगिड़,ओमपाल पांचाल,पूरन विश्वकर्मा,रजनीश मिश्रा,गोपाल जांगिड़,नितिन धीमान,दीपक धीमान, नितिन पांचाल, मंदिर के पंडित जी प्रवीण जांगिड़,नरेन्द्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

राजकुमार विश्वकर्मा 

रामलीला टीले पर जल भराव के खिलाफ प्रदर्शन किया



मुजफ्फरनगर । रामलीला टीला वार्ड नंबर 4 व गली नंबर 4 में नाला निर्माण, जलभराव  एवं गंदगी की समस्याओं को लेकर आज क्रांति सेना पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

अवगत कराना है कि रामलीला टीला के पीछे हरिजन बस्ती के पास  कई क्षेत्रों से इकट्ठा होकर पानी गुजरता है मगर नगर पालिका की अनदेखी के कारण व नाला टूटा होने की वजह से कई- कई फीट पानी भर जाता है जिससे  मोहल्ले की महिलाओं, बच्चों व पुरुषों को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल  इस नाले का दौरा  भी कर चुके हैं एवं नगर पालिका चेयरमैन व सभासद को कई बार मोहल्ले वासी अवगत करा चुके हैं। मगर उसके बावजूद भी अभी तक यहां  की स्थिति जो कि  तो है गुस्साए मोहल्ले वासियों ने कहां की हमारी इस समस्या का  निवारण नहीं हुआ तो हम इस बार चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर सचिव बाबूराम जाटव ,(बीडीसी मेंबर) एवं ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप, ओमवीरी, बाला देवी, संतोष देवी, सुदेशना, अमरनाथ, पूजा,  मुकेश कुमार,छोटी, शिव कुमार, इंद्रावती, राजू, धर्मपाल, सरिता, निखिल, अनिल संतोष, मुकेश, मीरा, गुलशन . प्रदीप ,मामचंद, गौतम, आदित्य ,सनी, राहुल, लता, गीता, बेबी ,रेखा, संगीता, कविता आदि मौजूद थे। 

फिर 2022 में बनेगी योगी सरकार : अचिंत मित्तल


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी मीरापुर मंडल की बैठक में बतौर मुख्य वक्ता सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने कहा कि 2022 में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हमें बूथ मजबूत करना है। कार्यकर्ता अभी से इसकी तैयारी में जुट जाएं

मित्तल ने कहा कि मोदी और योगी सरकारें सबके विकास का लक्ष्य लेकर काम कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी के देव तुल्य कार्यकर्ता कि मेहनत और परिश्रम के बल पर ही पुनः पूर्ण बहुमत की योगी सरकार 2022 में बनेगी।

बैठक में मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर जिला मंत्री राहुल वर्मा क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम भी मौजूद रहे।

साढ़े 73 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर


नयी दिल्ली। महंगाई से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। एलपीजी सिलेंडर 73.5 रुपए महंगा हो गया है। कमर्शियल सिलेंडर पर आज से नयी दरें लागू हो चुकी हैं।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। सरकार ने आज 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपए की बढ़ोतरी की है। नए रेट एक अगस्त से लागू हो गए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिगंबर जैन मंदिर नई मंडी का विवाद खत्म, नयी कार्यकारिणी ने संभाला चार्ज


मुजफ्फरनगर। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर चौडी गली, नई मंडी में मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट व मंत्री अशोक कुमार जैन सर्राफ ने बताया कि मंदिर का विवाद, जो वर्ष 2014 से चल रहा था, वह आपस में बैठकर समाप्त कर लिया गया है तथा आम सभा की बैठक में मंदिर की नवगठित प्रबन्ध समिति एक वर्ष के लिए चुन ली गई है, जिसका कार्यकाल 1 जुलाई 2021 से आरंभ होकर 30 जून 2022 तक रहेगा, जिसमें अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट, मंत्री अशोक कुमार जैन सर्राफ,  कोषाध्यक्ष नवीन कुमार जैन कवाल वाले,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार जैन मंसूरपुर वाले,  उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जैन दौराला वाले, उप मंत्री भूषण जैन बजाज तथा सदस्य अभय जैन कवाल वाले, मनोज कुमार जैन सर्राफ, अतुल जैन निराना वाले सुनील जैन एडवोकेट, राजीव जैन मंसूरपुर वाले चुने गए । दोनों पक्षों के बीच सिविल व फौजदारी वाद भी आपस में समझौते के आधार पर न्यायालय से वापस ले लिए हैं । नवगठित प्रबंध समिति के सानिध्य में जुलाई 2021 में सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन बड़ी धूमधाम व भक्तिभाव से संपन्न कराया गया। जैन धर्म में अत्यंत पावन पर्व 10 लक्षण धर्म की पूजा 10 सितंबर से आरंभ होकर 21 सितंबर 2021 क्षमा वाणी पर्व पर समापन होगा। इन 10 दिनों में धर्म प्रेमी बंधु, माताएं और बहनें निर्जल व्रत रखकर धर्म लाभ कमाते हैं। धर्म  बंधु इन दिनों में बाजार आदि का सभी प्रकार का खान-पीना का तथा सभी जमीकंद आदि भी त्याग रखते है। दशलक्षण पर्व व 19 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर्व भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। काफी समय से भगवान की शोभायात्रा भी नहीं निकल रही थी, 28 सितंबर 2021 दिन मंगलवार असोजबदी सप्तमी को 1008 भगवान श्री अनंतनाय की शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से कोविड-19 पालन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त होने के उपरांत निकाली जाएगी, जो अत्यंत हर्ष का विषय है, जिससे समाज में हर्ष का माहौल बना हुआ है तथा मंदिर के सभी रूके हुए कार्य भी जल्द आरंभ कर दिए जाएंगे। मंदिर अध्यक्ष अमित कुमार जैन एडवोकेट व मंत्री अशोक कुमार जैन सर्राफ अभय जैन व समस्त कार्यकारणी ने सभी का आभार प्रकट किया।

नहीं रही जिले की मशहूर ब्यूटीशियन साजिया परवीन

 मुजफ्फरनगर । जिले की जानी-मानी ब्यूटीशियन साजिया परवीन का आज दुखद निधन हो गया।

वह सिटी सेंटर में टच आफ ब्यूटी के नाम से पार्लर चलाती थीं।स्वास्थ्य में कुछ खराबी होने पर परिजनों ने उनको दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहां पर चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन किया। ऑपरेशन होने के बाद किडनी फेलियर के कारण उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी और उपचार के दौरान रविवार की सुबह उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके निधन के कारण परिवार में शोक छा गया।

49 वर्षीय शाजिया परवीन ने विश्व स्तरीय मेकअप आर्ट की सुविधा मुजफ्फरनगर में प्रदान की। उन्होंने अपनी मेकअप एकेडमी के माध्यम से हजारों युवाओं को एक ब्यूटीशियन प्रोफेशनल के तौर पर प्रशिक्षित किया है। वह एक प्रमुख मेकओवर आर्टिस्ट के रूप में देशभर में पहचानी जाती हैं। वह फैशन शो और ब्राइडल मेकअप के लिए पहली पसंद बनी रही। वेस्ट यूपी के प्रमुख ब्यूटी पार्लर में उनकी मेकअप एकेडमी टॉप पर शुमार की जाती है। शाजिया परवीन ब्राइडल मेकअप, फैशन शो मेकअप की विशेषज्ञ रही। मुजफ्फरनगर जनपद में ही उनके कई शिष्य अपना ब्यूटी पार्लर चला रहे हैं। उनके निधन की खबर पर उनके शिष्य और अन्य लोग उनके योगेन्द्रपुरी आवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। शाम के समय उनको सुपुर्दे खाक कर दिया गया।


मोक्ष धाम पर पौधारोपण किया



मुजफ्फरनगर । आज 1 अगस्त 2021 दिन रविवार को मोक्ष धाम जनकपुरी रुड़की रोड पर पौधारोपण किए गए। इस अवसर पर  कुलदीप भाई साहब,  कुश पुरी प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा, भाजपा नेता राहुल गोयल, संजय जिंदल काका, जोगिंदर गोयल एड., अनिल लोहिया, अनुराग एडवोकेट, निमेष चंदेल, अनुपम, राजशेखर आदि मौजूद रहे।

शिल्पा शेट्टी को सुपर डांसर से ही करोड़ों का फटका


मुंबई. सिर्फ सुपर डांसर चैप्टर 4 से शिल्पा शेट्टी को करोड़ों का चूना लगा है। शिल्पा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से इसके सेट पर नहीं गई हैं. हालांकि बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार शिल्पा को हटाने को लेकर चैनल ने कोई निर्णय नहीं लिया है. मामला सुलझने के बाद शिल्पा के एक महीने में लौटने की उम्मीद है. शो में अनुपस्थिति से उन्हें तगड़ा नुकसान हो रहा है. एक्ट्रेस को करीब 2 करोड़ का नुकसान हो रहा है. आपको बता दें कि शिल्पा शो में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली जज हैं. शिल्पा शेट्टी हर एक एपिसोड 18-22 लाख चार्ज कर रही है.ऐसे में कहा जा रहा है कि वह हर हफ्ते दो दिन शो में दिखाई देती है, जिस हिसाब से उनको तगड़ा नुकसान हो रहा है. अगर शिल्पा की वापसी शो में जल्द ही नहीं होती तो उनका नुकसान बढ़ता जाएगा.

दूसरी ओर, शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में मीडिया के खिलाफ भी अपनी छवि खराब होने के आरोप में केस दर्ज करवाया लेकिन कोर्ट ने साफ कह दिया है कि मीडिया को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ वीडियो जरूर हटाने की बात कही. जबकि पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की फिल्म हंगामा 2, 23 जुलाई को Disney+ Hotstar पर रिलीज हुई है. इसे भी ठंडा रिस्पांस मिला है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 01 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी सुबह 07:56 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी शाम 07:36 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - गण्ड रात्रि 10:02 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:39 से शाम 07:18 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:16* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में बरकत नहीं हो तो* 🌷

👉🏻 *घर में बरकत नहीं होती तो खडी हल्दी के सात गाँठे और खड़ा नमक कपडे में बांध ले और कटोरी में रख दे घर के किसी भी कोने में, बरकत होगी |*


🌷 *शांति और आरोग्यता पाने हेतु* 🌷

😌 *अगर अशांति मिटाना है तो दोनों नथुनों से श्वास ले ॐ शांति शांति जप करें और फिर फूँक मार के अशांति को बाहर फेंक दें | संध्या काल में किया हुआ ये प्रयोग भी अशांति को भागने में बड़ी मदद देगा | अगर निरोगता करनी है तो आरोग्यता के भाव से श्वास भरें आरोग्य का मन्त्र "नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमंत बीरा " ऐसा जप करके रोग गया, ऐसा १० बार करें कैसा भी रोगी, कैसा भी अशांत, कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो उसका जीवन संवर जायेगा उसका | तारे नही दीखते है, चंद्रमा नही दीखता है और सूरज अभी आने वाले है वो मन्त्र सिद्धि योग है मनोकामना सिद्धि योग है |*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक

25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

04 अगस्त: कामिका एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष

05 अगस्त: प्रदोष व्रत


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


अगस्त मासिक राशिफल


****************

मेष

मेष राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना जीवन में नए अवसर लेकर आ रहा है। इस माह में आपको करिअर-कारोबार में आगे बढ़ने के लिए तमाम मौके मिलेंगे। यह समय आपके आंतरिक संसाधनों में वृद्धि के संकेत दे रहा है। सहकर्मी, सहयोगी, कर्मचारी, रिश्तेदार आदि के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहेंगे। भविष्य की योजना बनाने के लिए यह समय बहुत ही अच्छा साबित होगा। माह के दूसरे सप्ताह में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें और गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। इस दौरान धन के लेन-देन में खूब सावधनी बरतें। माह के मध्य में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को काई सुखद समाचार मिल सकता है। आर्थिक दृष्टि से यह समय शुभ साबित होगा। अप्रत्याशित रूप से बाजार में फंसा हुआ धन निकल आयेगा। विभिन्न स्रोतों से आय के साधन बनेंगे। दांपत्य जीवन हो या फिर प्रेम संबंध आपस में किसी तरह की गलतफहमियों को न पनपने दें, अन्यथा विवाद बढ़ सकता है। खान-पान का ख्याल रखें। पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।


उपाय: हनुमानजी को बूंदी चढ़ाएं और बच्चों को प्रसाद बांटे। साथ ही ‘ॐ हं हनुमते नमः’मंत्र का जप करें

वृष :

वृष राशि के जातक माह की शुरुआत में संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। इस दौरान आपका परिवार और समाज के साथ खासा जुड़ाव होगा। आप अपनी बौद्धिक शक्तियों और समाज में प्रभाव बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। इस दौरान लोग आपकी वाणी और कौशल के कायल होंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आय के विभिन्न स्रोत बनेंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। राजनीति में बहुप्रतीक्षित पद या जिम्मेदारी मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। लेकिन माह के उत्तरार्ध में आपको संभलकर कदम आगे बढ़ाना होगा क्योंकि इस समय न सिर्फ आपको घर में बल्कि अपने कार्यक्षेत्र में कुछ एक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। करिअर हो या कारोबार इस दौरान किसी तरह का रिस्क लेने से बचें। प्रेम संबंधों को लेकर विशेष रूप से सावधान रहें।


उपाय : दुर्गा चालीसा का नित्य पाठ करें और किसी कार्य विशेष में सफलता के लिए बुजुर्ग स्त्री का आशीर्वाद लेकर ही घर से निकलें

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए अगस्त माह की शुरुआत मन की मुराद पूरी करने वाला साबित होगा। यदि आप लंबे समय से किसी नौकरी, पद या फिर किसी जगह पर जाने के लिए ट्रांसफर की बाट जोह रहे थे तो यह मानकर चलिए कि आपकी ख्वाहिश इस माह निश्चित रूप से पूरी हो जाएगी। चूंकि सौभाग्य आपके साथ है इसलिए आपको इस दिशा में अपनी पूरी ताकत लगा देनी चाहिए। माह के दूसरे सप्ताह में कुछ एक परेशानियों के चलते मन परेशान रहेगा लेकिन माह के मध्य से आपको अपनी स्थिति एक बार फिर संवरती हुई नजर आयेगी। इस दौरान आप पहले से ज्यादा ऊर्जा के साथ सफलता के पथ पर आगे बढ़ेंगे। घरेलू मामलों में भी लोग आपके निर्णय को न सिर्फ स्वीकार करेंगे बल्कि उसकी सराहना भी करेंगे। कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों के बीच आपकी छवि बेहतर होगी और उनका पूरा सहयोग मिलेगा। बीते महीनों के मुकाबले व्यवसाय में खासा सुधार नजर आएगा। मीठी नोक-झोंक के बीच प्रेम संबंधों में भी मजबूती आयेगी। परिवार में एकजुटता बनी रहेगी और दांपत्य जीवन सुखी रहेगा।


उपाय : शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल अर्पित करें और शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है।

कर्क

कर्क राशि के जातकों को अगस्त के महीने में अपनी सेहत और संबंधों को लेकर अत्यंत ही सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। किसी के बहकावे में आने से बचें और अपने विवेक से ही कोई निर्णय लें। कार्यक्षेत्र में किसी के साथ लूज टॉक करने से बचें, अन्यथा बात का बतंगड़ बन सकता है। साथ ही दूसरों के भरोसे किसी कार्य का जिम्मा लेने से बचें, अन्यथा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय लेना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि माह के दूसरे सप्ताह के बाद लें। यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा और आपको घर-परिवार का भी पूरा सहयोग मिलेगा। इस दौरान व्यवसाय में आर्थिक स्थिति तेजी से सुधरेगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों के लिए भी यह समय शुभ साबित होगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले कोर्ट के बाहर निबट जाने पर सुकून महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी और कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपकी परछाईं बनकर साथ खड़ा रहेगा। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा।


उपाय : शिव जी पर दूध चढ़ाएं। ‘ह्रीं शिवाय नम:’ मंत्र का जप करें।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है।

सिंह

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह अपमान और अभिमान दोनों से बचने की बहुत जरूरत रहेगी। माह की शुरुआत में आपके कार्य तेजी से बनेंगे और कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स दोनों का सहयोग मिलेगा। साथ ही साथ लाभ के कई अन्य स्रोत भी बनेंगे लेकिन माह के दूसरे सप्ताह में आपको अपने व्यवहार पर विशेष ध्यान देना होगा। इस दौरान आपको अपने वरिष्ठ और कनिष्ठ दोनों के साथ बनाकर चलने की जरूरत रहेगी क्योंकि आप पर कार्य का जरूरत से ज्यादा बोझ रहेगा और किसी बड़ी गलती के चलते अपमानित होने की आशंका बनी रहेगी। साथ ही घरेलू खर्चों का भी बोझ बना रहेगा। उधार लेने की भी नौबत आ सकती है। माह के मध्य में एक बार फिर आप अपनी लय में आ जायेंगे और करिअर और कारोबार की दिशा में सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि इस दौरान आपको अभिमान से बचना होगा और व्यवहार में नरमी बनाए रखनी होगी। इस समय आपको अपनी सेहत पर भी खूब ध्यान देना होगा, अन्यथा पुराने रोग उभर सकते हैं। प्रेम-प्रसंग में सफलता मिलेगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा।


उपाय : प्रत्यक्ष देवता सूर्यदेव को तांबे के लोटे में रोली और चावल मिलाकर अघ्र्य दें। आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है।

कन्या

कन्या राशि के जातकों को अगस्त महीने में समय और धन दोनों का प्रबंधन करके चलना होगा। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों के लिए अगस्त का महीना काफी लकी साबित होगा। अगस्त की शुरुआत में आय के नये स्रोत बनेंगे, जिनके जरिए लाभ कमाने के लिए आप पर काम का अतिरिक्त बोझ भी बढ़ेगा। इस दौरान किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान निकालने का अवसर प्राप्त होगा। माह के दूसरे सप्ताह में जेब से ज्यादा धन खर्च हो जाने के कारण मन खिन्न रहेगा। इस दौरान परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य के साथ वाद-विवाद भी हो सकता है। माह के उत्तरार्ध में करिअर-कारोबार में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। पूर्व में किये गये निवेश से लाभ होगा। इष्ट मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन हो या फिर प्रेम संबंध उसके प्रति पूरी तरह से ईमानदार रहें, अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें।


उपाय : गाय को हरा चारा खिलाएं और गणेश जी पर दूर्वा चढ़ाकर ‘ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जप करें।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है।

तुला

तुला राशि के लिए अगस्त महीने की शुरुआत में आय के नये स्रोत बनेंगे, लेकिन ध्यान रहे कि इस दौरान आप किसी शार्टकट से बचें। यदि आप सफलता या लाभ प्राप्ति के लिए कोई गलत कदम उठाते हैं तो आप किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। हालांकि इस दौरान घर-परिवार और इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। माह के दूसरे सप्ताह में आपको अपनी सेहत को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा, अन्यथा अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। इस दौरान वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और यात्रा में अपने सामान का विशेष रूप से ख्याल रखें। माह के मध्य में किस्मत आप पर मेहरबान होगी। इस दौरान जहां कार्यक्षेत्र में जहां पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं सत्ता पक्ष से बड़े लाभ के योग भी बनेंगे। साझेदारी में यदि कोई कार्य शुरू करने जा रहे हैं तो कागजी कार्रवाई ठीक तरह से जरूर कर लें। प्रेम संबंधों में किसी तीसरे की इंट्री से गलतफहमी पैदा हो सकती है। मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए इसे धैर्यपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें नहीं तो बना-बनाया संबंध टूट भी सकता है। दांपत्य जीवन में छोटी-मोटी बातों को तूल न दें और किसी भी प्रकार के ईगो को लाने से बचें।

उपाय : गुड़ एवं चने का दान करें। ‘ॐ रां रामाय नमः’ मंत्र जपें।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि को इस माह अपनी वाणी और व्यवहार पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी। कार्यक्षेत्र में सावधानी के साथ कार्य करने की जरूरत रहेगी क्योंकि विरोधी आपकी एक छोटी की गलती को बड़ा करके पेश कर सकते हैं। नौकरी से जुड़ा कोई भी बड़ा निर्णय गुस्से में या फिर भावनाओं में बहकर न लें, अन्यथा भविष्य में पछताना भी पड़ सकता है। यदि आप साझेदारी में बिजनेस कर रहे हैं तो रूपये-पैसे से जुड़ी चीजों को साफ करके चले, अन्यथा आपको बाद में घाटा सहना पड़ सकता है। धन के लेन-देन में सावधानी बरतें और उधार देने से बचें। माह के मध्य में आपकी किस्मत यू टर्न लेगी और आपके विरोधी भी आपके साथ खड़े नजर आयेंगे। इस दौरान किसी बड़े प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए सीनियर्स का विशेष सहयोग मिलेगा। माह के उत्तरार्ध में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के योग बनेंगे। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलने पर परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। संतान पक्ष की उपलब्धि से आपका सम्मान बढ़ेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी और दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।


उपाय : गरीब बच्चों को गुड़ की गजक खिलाएं। ‘ॐ आंजनेयाय नमः’ मंत्र का जप करें।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है।

धनु

अगस्त का महीना धनु राशि को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए नई राह बनाने का काम करेगा। इस माह न सिर्फ मनोरंजन के लिए बल्कि करिअर-कारोबार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्राएं होंगी। यात्राएं सुखद और लाभदायक साबित होगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और जूनियर्स के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए आप अपना वह बेस्ट देने में कामयाब रहेंगे, जो तमाम कारणों के चलते अभी तक नहीं दे पाये थे। व्यवसाय में भी अप्रत्याशित लाभ होगा। सफलता और लाभ के प्रवाह को बनाए रखने के लिए आपको बेहद सतर्क रहना होगा क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती आपकी प्रतिष्ठा पर सवाल खड़ी कर देगी। माह के मध्य में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस दौरान धार्मिक कार्यों में सहभागिता का अवसर मिलेगा। प्रेम संबंधों की दृष्टि से यह माह आपके लिए अनुकूल साबित होने वाला है। प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

उपाय : केसर का तिलक लगाएं एवं श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है।

मकर

मकर राशि के जातकों को अगस्त माह में सेहत और संबंध दोनों को लेकर अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत है। माह की शुरुआत में मकर राशि के जातकों भागय का कम ही साथ मिलेगा। इस दौरान कॅरिअर-कारोबार से जुड़ा कोई ऐसा फैसला लेने से बचें, जिसे लेकर बाद में आपको पछताना पड़े। कारोबार में किसी तरह का रिस्क न लें क्योंकि नुकसान की आशंका है। इस दौरान सेहत का विशेष ख्याल रखें क्योंकि आप मौसमी बीमारी अथवा पुरानी बीमारी के शिकार हो सकते हें। नौकरीपेशा लोगों की अपने उच्च अधिकारियों के साथ अनबन हो सकती है। परिवार से जुड़े किसी मामले को लेकर भी मन चिंतित रहेगा। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय चुनौती भरा रहेगा। हालांकि माह के तीसरे सप्ताह से आपको परेशानियों से राहत मिलनी शुरु हो जाएगी। इस दौरान कार्यक्षेत्र के माहौल में भी आपको सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। इन सभी कठिन परिस्थितियों में आपका लव पार्टनर काफी मददगार साबित होगा। घर की किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा।


उपाय : श्री हनुमान जी को मंगलवार के दिन सिंदूर का चोला चढ़ाएं और हनुमानाष्टक का जाप करें।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा है।

कुंभ

कुंभ राशि के जातकों को माह की शुरुआत में घर एवं बाहर दोनों जगह पर खूब सपोर्ट मिलेगा। इस दौरान करिअर और कारोबार में मनचाही सफलता के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में सीनयिर्स आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी जुटे छात्रों को काई सुखद समाचार प्राप्त होगा। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके हक में आयेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा। इस समय किसी योजना अथवा भूमि-भवन में निवेश करने से पहले किसी शुभ चिंतक की सलाह लेना न भूलें। असमंजस की स्थिति में इसे कुछ समय के लिए टालना बेहतर रहेगा। सप्ताह के मध्य में विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को कुछ एक अड़चनें आ सकती हैं। प्रेम संबंधों में सोच-समझ कर कदम बढ़ाएं अन्यथा सामाजिक बदनामी के साथ-साथ कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं। दांपत्य जीवन में किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है, जिसे संवाद के जरिए दूर करने में अंतत: आप कामयाब हो जाएंगे।


उपाय: भोजन से पूर्व गाय और कुत्ते के लिए रोटी निकालें और ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’मंत्र का जप करें।

मासिक राशिफल: अगस्त का महीना सभी 12 राशियों के लिए क्या लेकर आ रहा ह

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। माह की शुरुआत में ही कार्यक्षेत्र में जहा कामकाज की अधिकता रहेगी, वहीं विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान घर और बाहर छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाय शांत मन से अपने लक्ष्य पर फोकस करना बेहतर रहेगा। इस दौरान आर्थिक चिंताएं घेरे रहेंगी लेकिन किसी भी सूरत में कर्ज लेकर घी पीने की कोशिश न करें। यदि आप पार्टनरशिप में कोई कारोबार चला रहे हैं तो पार्टनर के साथ कुछेक समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जिसका हल आप किसी प्रभावी व्यक्ति की मध्यस्ता से माह के तीसरे हफ्ते तक निकालने में कामयाब रहेंगे। इस दौरान आप स्थितियों में आप चमत्कारिक रूप से बदलाव पाएंगे। कार्यक्षेत्र में विरोधी परास्त होंग और आपके अटके कार्य भी बनते चले जाएंगे। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी और आप दोनों एक दूसरे के कॅरिअर में मददगार साबित होंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।


उपाय : गायों को चने की दाल खिलाएं। ‘ॐ गुं गुरवे नमः’ मंत्र का जप करें।


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 1 का मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं।


आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...