मंगलवार, 29 जून 2021

आर्मी की भर्ती प्रक्रिया पूरी ना होने पर दर्जनों युवाओं ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । लगातार दो वर्षों से इंडियन आर्मी की भर्ती प्रक्रिया नहीं हो पा रही हैए केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर क्षेत्र के आस पास के जनपदों के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी की भर्ती मुजफ्फरनगर में कराने का केंद्र सरकार से अध्यादेश जारी किया था लेकिन कोरोना के चलते हुए वह भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी! इसी कड़ी में आज आर्मी भर्ती की तैयारियां कर रहे दर्जनों युवा डीएम कार्यालय पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी! युवाओं ने बताया कि 2 वर्षों से आर्मी भर्ती मुजफ्फरनगर में नहीं हुई हैए हम लोग दिन रात मेहनत करके तैयारियां कर रही है और अब हमारी ओवरएज होती जा रही है जबकि यह भर्ती प्रक्रिया 2 साल पहले होनी थी लेकिन एआरओ मेरठ के अंतर्गत आने वाली सभी जिलों की भर्तियां रद्द होती जा रही है! अगर आर्मी भर्ती की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे ओर उग्र आंदोलन करेंगे प्रदर्शन करने में दर्जनों युवा मौजूद रहे

प्रदेश में रिटायर होंगे 21 आईपीएस और पीपीएसअधिकारी

 


लखनऊ

इस महीने की 30 तारीख को प्रदेश के डीजीपी समेत पुलिस महकमे के कई अधिकारी रिटायर हो जाएंगे। इसमें यूपी काडर के नौ आईपीएस और प्रांतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारी शामिल हैं। आईपीएस अधिकारियों में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के अलावा आईजी रैंक के दो अफसर, डीआजी रैंक के तीन अफसर और एसपी रैंक के दो अफसर रिटायर होंगे। यूपी काडर के ही अरुण कुमार जो केंद्र सरकार में आरपीएफ में डीजी हैं, वे भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं।

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक इस महीने रिटायर होने वाले अधिकारियों में खुद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी व उनके बैच मेट अरुण कुमार के अलावा आईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आईजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, डीआईजी पीटीसी दिलीप कुमार, डीआईजी पावर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी और निलंबित डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे शामिल हैं। 

इसके अलावा एसपी रैंक के अधिकारी माधव प्रसाद वर्मा और वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। प्रांतीय पुलिस सेवा के जो अधिकारी रिटायर हो रहे हैं उसमें एएसपी हर दयाल सिंह, डीएसपी अरुण कुमार, माजिद अब्सार, तेजवीर सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गौड़, केदार राम, विनोद कुमार शुक्ला, राम बिलास यादव, उदयवीर सिंह और देव कृष्ण शर्मा शामिल हैं।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में आज क्या होगा


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन में नाम वापसी आज मंगलवार को होगी। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक डीएम कोर्ट में किए गए नामांकन में से नाम वापस लिया जा सकता है। अगर किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया तो तीन जुलाई को मतदान होगा। तीन बजे के बाद मतगणना कराकर परिणाम घोषित होगा। फिलहाल दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में नाम वापस लेने का तो सवाल नहीं है। भाजपा और संयुक्त विपक्ष की सीधी टक्कर तय है।

एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल पर नहीं आएंगे बच्चे

 


लखनऊ। कोरोना का कहर कम होने के बाद एक जुलाई से परिषदीय विद्यालयों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि एक जुलाई से परिषदीय स्कूलों में बच्चे नहीं जाएंगे, लेकिन शिक्षक और अन्य कर्मी स्कूल पहुंचकर प्रशासनिक कार्य निपटाएंगे, बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। शासन ने कक्षा एक से कक्षा 8 तक के शिक्षकों को स्कूल संचालन की विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। हालांकि इस दौरान शिक्षक व अन्य कर्मी स्कूल में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। कोरोना के चलते लंबे समय से स्कूल बंद हैं। शिक्षकों के अनुसार, नए सत्र में जब भी पढ़ाई शुरू होगी, बच्चों को पढ़ाई की मुख्य धारा में लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। सूत्रों ने बताया कि शासन के निर्देश मिले हैं। एक जुलाई से बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालय खोले जाएंगे। शिक्षक स्कूली पहुंचकर सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। अभी कोई छात्र स्कूल नहीं जाएगा। कक्षा एक से 8 तक के सभी शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे। स्कूलों में ई-पाठशाला के माध्यम से कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। बच्चों को शासन के निर्देश मिलने तक स्कूल आने के लिए नहीं कहा जायेगा। बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया भी स्कूलों में शुरू कर दी जाएगी। मिड डे मील से जुड़े छात्र-छात्राओं के खातों में धनराशि भेजी जाएगी। मिड डे मील का खाद्यान्न बच्चों, अभिभावकों को दिया जाएगा। छात्रों के घरों पर ही निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कराया जाएगा। ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियां भी पूरी कराई जाएंगी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 29 जून 2021

 


🌞🌹 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 29 जून 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 01:22 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा 30 जून रात्रि 01:02 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - प्रीति दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:03 से शाम 05:44 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *किसीको मिर्गी की तकलीफ हो तो* 🌷

➡ *किसीको मिर्गी की तकलीफ है तो २ चम्मच प्याज का रस पिलाकर ऊपर से आधा चम्मच भुना हुआ जीरा खिला दो | मिर्गी की बीमारी में ५ – १० दिन में लाभ होगा |*

🙏🏻 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *क्रोध आये तो* 🌷

😡 *क्रोध दूर करने का एक सरल प्रयोग भी है , :*

🤛🏻 *‘क्रोध आये तो मुट्ठियाँ बंद कर लो | दोनों हाथों की मुट्टियाँ ऐसे बंद करें कि नखों के दबाव से हथेलियाँ दबें | इससे क्रोध दूर होने में मदद मिलेगी |’*

🙏🏻 *

         🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🍽 *बर्तन*

*कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए। यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है। टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भूत प्रेत मैली विद्या* 🌷

🌞 *रोज सुबह नहाकर सूर्य भगवान को जल देकर ही कुछ खाएं पियें।*

👉🏻 *४ बार गायत्री मंत्र बोल कर सूर्य को जल देनेवाले पर भूत प्रेत मैली विद्या असर नहीं करती।*

🙏🏻


📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। सायंकाल के समय आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम बनने की संभावना बनती दिख रही है। आज यदि आपके दिल व दिमाग में अपने व्यापार के लिए कोई आइडिया आए, तो उसे तुरंत आगे बढ़ाएं। भविष्य में आपको उसका लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आपका अपने किसी परिजन से मतभेद चल रहा है, तो वह भी आज दूर हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है और आज कोई नया पद भी मिल सकता है। यदि आपका कोई प्रॉपर्टी संबंधित मामला कानून में चल रहा है, तो वह भी आज किसी अधिकारी की मदद से सुलझ सकता है। समाज में भी आज आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आपके व्यापार में हुए लाभ से आपको संतोष मिलेगा। रात्रि के समय आपको कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से मूड खराब हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपको संतान की शिक्षा या नौकरी में आशातीत सफलता मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। यदि आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं क्योकि आपकी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के चोरी या खोने का भय बना हुआ है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है। आय के नए नए स्त्रोत मिलने से आपके बिजनेस की समस्या भी समाप्त होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपका अपने किसी मित्र व परिवार के किसी सदस्य से वाद विवाद हो सकता है, इसलिए आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकती है। सायंकाल के समय आज आपके घर कोई मित्र व परिजन आ सकता है, जिससे आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज व्यापार व कार्य क्षेत्र में आपको आमदनी के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी और आप अपने घर परिवार के सभी सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपकी पत्नी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसके कारण आपको भागदौड़ अधिक करनी होगी, उसमें कुछ धन भी व्यय होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आप अपने व्यापार में मंदी के कारण भी अपने दैनिक खर्चों को आसानी से निकालने में कामयाब रहेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्य के साथ भविष्य की योजनाओं पर आज विचार-विमर्श कर सकते हैं। संतान के विवाह में आ रही बाधा भी आज आपके मित्र के साथ से समाप्त होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के आज पदोन्नति मिल सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। यदि लंबे समय से कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। माता पिता के सहयोग से आज आप अपने पारिवारिक बिजनेस में चली आ रही समस्याओं का भी समाधान खोजने में सफल रहेंगे। यदि आज किसी व्यक्ति को उधार देना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर दें। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से निराशा लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार में यदि किसी निर्णय को लेंगे, तो वह आपको भविष्य में निराशा दे सकता है और आज आपने यदि किसी व्यक्ति या किसी बैक से ऋण लेने का मन बनाया है, तो वह भी आज आपको आसानी से नहीं मिल पाएगा। विद्यार्थी के लिए यह समय अपने अधूरे लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगा। आज आपको शारीरिक रोग भी परेशानी कर सकते हैं, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी परीक्षा के परिणाम जैसा रहेगा। आज आप अपने व्यापार व कार्य क्षेत्र में जो भी कार्य करेंगे, आपको उसके परिणाम का बेसब्री से इंतजार होगा। कार्य क्षेत्र में आज आपके सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। दैनिक व्यापारियों की कमाई में बढ़ोतरी होगी, लेकिन खर्चा भी उससे अधिक होगा। आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही खर्च करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थी यदि किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो उन्हें अधिक परिश्रम की आवश्यकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपका पारिवारिक व आर्थिक मामलों में सफलता लेकर आएगा। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा आज दूर होगी। आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास फलीभूत होंगे। आज आपको अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और उन्हें बाहर के खान पीन से परहेज रखने के लिए कहना होगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप यदि अपने आलस्य को त्याग कर आगे चलेंगे तभी आप अपने रुके हुए कार्यों को पूरा कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र व व्यापार में आज आपके द्वारा किए गए प्रयास असफल रहेंगे, जिससे आपको कुछ निराशा हो सकती है, लेकिन आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है। आज नौकरी में आपका अपने किसी साथी से मनमुटाव हो सकता है, इसलिए यदि वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ मेहनत भरा रहेगा। आज आपको अपने कार्य को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। यदि आप अधिक परिश्रम करेंगे, तभी आपको सफलता प्राप्त होती दिख रही है। दांपत्य जीवन में लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या आज समाप्त होगी, जिसके कारण आप अपने जीवन साथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन करना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें। धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा पर भी आज कुछ खर्चा कर सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक बधाई और शुभ आशीष


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।

सोमवार, 28 जून 2021

शहर में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 3 गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। बागपत में नकली दवा गिरोह पकडे जाने के बाद ड्रग विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में अवैध दवाइयां बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मशीनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। नई मंडी इलाके के बिलासपुर में छापे की यह कार्रवाई की गई। 

आज देर रात को औषधि विभाग के औषधि निरीक्षक  लवकुश ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर की बड़ी छापामारी की। इस कार्यवाही में औषधि विभाग को बहुत बड़ी सफलता मिली। इसमें लगभग 50 लाख कीमत की बड़ी मशीनें जो दवा बनाने में इस्तेमाल हो रही थी, साथ में कच्चा माल और दवाइयां भी बरामद की गई । जिसका मुख्य सरगना बलराज पुत्र जनार्दन स्वरूप (37/A,आर्य समाज रोड, साउथ सिविल लाइन) दूसरा अभियुक्त मुरसलीन पुत्र शफीक उर्फ (मंगा)म०न०608, गली नंबर 3 महमूद नगर, सिविल लाइन) तीसरा अभियुक्त सहदेव पुत्र कूड़ा राम (बिलासपुर) तीन लोगों की पुलिस विभाग के साथ औषधि निरीक्षक लवकुश कुमार के द्वारा गिरफ्तारी कराई गई। बलराज पहले भी जेल जा चुका है। अवैध दवाइयों के बनाने में यह गिरोह पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद, सहारनपुर ,आगरा आदि में सप्लाई करते थे। लगभग एक महीने के अंतराल में औषधि विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।


मुजफ्फरनगर से वेस्ट यूपी में नकली दवा सप्लाई करने वाला रैकेट पकड़ा


बागपत। जिले के ड्रग्स विभाग द्वारा अमीनगर सराय में बड़े पैमाने पर चल रहे  नकली दवा के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। ड्रग्स इंस्पेक्टर और सिंघावली अहीर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में अमीनगर सराय के एक मकान में मुजफ्फरनगर से पैकिंग कर मार्केट में बेचने के लिए लाई गई दवाईयों की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि नकली दवा बनाने के इस कारोबार का मुख्यारोपी अभी तक फरार है। इसके साथ ही मुजफ्फरनगर निवासी एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। 

बागपत के ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि विभाग के मुखबिर की सूचना पर रविवार देररात्रि अमीनगर सराय कस्बे में गफ्फार पुत्र हारून के मकान में विभागीय अधिकारियों के साथ पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। मकान के एक कमरे में दवाएं पैक करने की मशीन रखी हुई थी। वहां मिले सुरेन्द्र पुत्र रंजीत के कब्जे प्रचलित एंटीबायोटिक ऑग्मेंटिन टैबलेट व प्रिंटेड फॉयल, उल्ट्रेसट टेबलेट फिनिशेड समेत अन्य भारी मात्रा में दवाईयां खुली हुई पडी मिली । मौके पर दो नमूने लेकर कमरे में रखी पैकिंग मशीन को जब्त करने के साथ अन्य उत्पाद भी सील कर दिया। पकड़े गए आरोपी सुरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि गफ्फार ही इस कार्य को करता था, जिसमें मुजफ्फरनगर निवासी बलराज मुजफ्फरनगर से कच्चा माल लाकर देता था। जिसे अमीनगर सराय में पैकिंग करने के बाद बाजार में बेचा जाता है । इस मामले में ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर की तहरीर पर सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने गफ्फार व बलराज के खिलाफ नकली दवा तैयार कर सप्लाई करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरेंद्र को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। दवाओं के नमूने जांच के लिए मेरठ भेज दिये गए हैं।

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि सुरेंद्र ने पूछताछ में मुजफ्फरनगर के बलराज का नाम बताया था। जिसमें जांच चल रही थी कि मुजफ्फरनगर पुलिस ने बलराज को नकली दवाई सप्लाई करने के मामले में गिफ्तार कर लिया। अमीनगर सराय का गफ्फार फरार हो गया है। दो माह पहले गफ्फार दवाई पैकिंग करने की मशीन लेकर आया था। जिसमें मुजफ्फरनगर का बलराज कच्चा माल लेकर आता था। बताया कि मशीन नहीं चलने के कारण दवाईयां यही पर रखी थी l जो अभी तक मार्केट में नहीं भेजी जा सकी।

ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि कच्चे माल को पैक करने में पांच से 10 रुपये का खर्चा आता है और बाजार में उसकी कीमत 200 रुपये हो जाती है, जल्दी अमीर बनने के लालच में उन्होंने ये काम शुरू किया था। जिसमें माल सप्लाई करने से पहले ही भंडाफोड़ हो गया।

बैकफुट पर आए रालोद नेता सुधीर भारतीय, किया खेद प्रकट

 


मुजफ्फरनगर । एसएसपी को अपशब्द कहने और जातिसूचक शब्द कहने के बाद बैकफुट पर आए रालोद कार्यकर्ता ने माफी भी मांगी है कहां है कि मुझसे जाने अनजाने में विरोध के दौरान गुस्से में आ जाने से जो भी बात किसी को कहीं हो मैं उसके लिए खेद प्रकट करता हूं l

 आपको बता दे कि आज संयुक्त विपक्ष द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के सामने चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान रालोद कार्यकर्ता सुधीर भारतीय द्वारा एसएसपी अभिषेक यादव सहित तमाम पुलिसकर्मियों को सरकार आने पर देख लेने की धमकी खुले मंच से दी गई थी l साथ ही एसएसपी अभिषेक यादव को जातिसूचक शब्द भी बोले थे

दोस्तो ने ही दो करोड़ की फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या के बाद पीपीई किट पहन कर शव ठिकाने लगाया


आगरा। एक सनसनीखेज वारदात में दोस्तों ने ही 8 दिन पहले अगवा कर एक कोल्ड स्टोरेज मालिक के इकलौते बेटे की हत्या कर दी और कोरोना के बहाने पीपीई किट पहनकर शव जलाने के बाद अस्थियों को भी बहा दिया। पुलिस के अनुसार वारदात को उसके दोस्तों ने ही दो करोड़ रुपए की फिरौती के लिए अंजाम दिया। अपहरण के कुछ घंटों बाद ही आरोपियों ने कार के अंदर उसकी हत्या कर दी, शव को एक बैग में डाला और कोरोना मृतक बताकर श्मशान घाट पर पीपीई किट पहनकर जला दिया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आगरा के दयालबाग इलाके में रहने वाले सुरेश चौहान बड़े कारोबारी हैं। उनका बेटा सचिन (25) 21 जून की रात लोअर टी-शर्ट पहन कर टहलने निकला था। इसके बाद से वह लापता हो गया। काफी देर तक जब नहीं आया तो परिवार वालों ने आसपास तलाश की। सचिन के दोस्तों को फोन किया, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो न्यू आगरा थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

सचिन इकलौता था और पिता बडे़ कारोबारी थे। ऐसे में पुलिस ने अपहरण के एंगल से जांच शुरू की। इस बीच, सचिन के पिता से दो करोड़ की फिरौती भी मांगी गई। हत्यारों ने यह फिरौती कैसे मांगी इसका पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। फिरौती मांगने से अपहरण का मामला क्लियर हो गया। पुलिस के साथ एसटीएफ भी इस केस की जांच में जुट गई।एसटीएफ प्रभारी हुकुम सिंह ने बताया कि रविवार रात सचिन के अपहरण के मामले में कमलानगर के रहने वाले हैप्पी खन्ना को पकड़ा गया। उससे पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। हैप्पी ने बताया कि उसने सुमित असवानी, मनोज बंसल और रिंकू के साथ मिलकर रिंकू की कार से सचिन को घर के पास से अगवा किया था। सचिन उन्हें पहचानता था इसलिए कोई चीख-पुकार नहीं हुई थी। कार में ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के लिए आरोपियों ने कोरोना का फायदा उठाया। वे किट बैग में लाश को पैक कर PPE किट पहनाकर बल्केश्वर शमशान घाट गए और वहां कोविड से मौत और मृतक का नाम रवि वर्मा बताकर शव का अन्तिम संस्कार करवा दिया था। PPE किट से लोग उन्हें पहचान नहीं पाए और कोरोना का नाम सुनकर कोई शव के पास तक नहीं आया।

पुलिस ने बताया कि दयालबाग निवासी हर्ष चौहान, सचिन और उसके पिता सुरेश चौहान के साथ पार्टनरशिप में ठेकेदारी करता था। इधर, कोरोना मे उसका काफी घाटा हुआ था। सचिन के ठेकेदार दोस्त सुमित असवानी का सचिन के ऊपर 40 लाख रुपया बकाया था और काफी समय से मांगने पर भी उसे वापस नहीं मिल पा रहा था।

हर्ष ने सुमित को साजिश में शामिल किया और वादा किया कि अपहरण के बाद वो मध्यस्थता करवाकर दो करोड़ की फिरौती दिलवा देगा। इसमें से एक करोड़ उसका होगा और एक करोड़ उसे दे देगा। किसी कारण से अगर फिरौती नहीं मिली तो भी वह सुमित को उसका सचिन पर बकाया 40 लाख रुपया दे देगा। इसके बाद सुमित ने अपने साथियों रिंकू, मनोज और हैप्पी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। सचिन के पिता सुरेश चौहान ने बताया कि उन्हें लेनदेन की जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। "मेरे परिवार का इकलौता चिराग बुझाने वालों को सजा जरूर दिलवाऊंगा।

सुरेश चौहान का बरहन में कोल्ड स्टोरेज है। इसके आलवा, वह जिला पंचायत के सरकारी ठेकेदार हैं। सचिन उन्हीं के साथ काम करता था।

विपक्ष के धरने में प्रशासन की आलोचना व चेतावनी


मुजफ्फरनगर । संयुक्त विपक्ष ने फर्जी मुकदमे व चुनावी धांधली पर धरना देकर पुलिस प्रशासन को चेताया और कप्तान को देख लेने की चेतावनी दी। 

सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा की यूपी सरकार में प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावो में व्याप्त धांधली उत्पीड़न फर्जी मुकदमो के विरुद जिला मुख्यालय पर सपा रालोद भकियू कांग्रेस व आजाद समाज पार्टी के नेताओ के नेतृत्व में धरना देकर पुलिस प्रशासन को चेताया कि चुनाव धांधली व किसी भी नेता जिला पंचायत सदस्य बीडीसी पर फर्जी मुकदमे को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

संयुक्त विपक्ष के धरने की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि वार्ड 41 जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर सपा पदाधिकारी नियाज़ हैदर पर भाजपा नेताओं की शह पर भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा दर्ज फर्जी मुकदमे को पुलिस तत्काल समाप्त करे व किसी भी बीडीसी जिला पंचायत सदस्य के उत्पीड़न को बर्दाश्त नही करेंगे।

पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भाजपा नेताओं के चक्कर मे न पड़कर निष्पक्ष चुनाव कराए चुनावी पक्षपात सहन नही करेंगे।

रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी व पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने धरनास्थल पर मौजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओ के बीच एलान किया कि एकजुट विपक्ष भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी व चुनाव में भाजपा के पक्ष में पुलिस प्रशासन की गड़बड़ी को बर्दाश्त नही करेगा यदि किसी भी गड़बड़ी उत्पीड़न की पुनरावृत्ति हुई तो इसके गम्भीर परिणाम होंगे।

आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष जगदीश पाल व आसपा नेता सईदुजम्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती तहसीन बानो के नामांकन को भाजपा नेताओं की साजिश से गलत प्रकार से खारिज करने पर आक्रोश जताते हुए इसको लोकतंत्र व चुनावी व्यवस्था को कमजोर करने वाला प्रशासन का निरंकुश कदम बताया।

पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी व पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली ने अपने सम्बोधन में पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष रहने व भाजपा नेताओं के अनैतिक दबाव में न आने उत्पीड़न करने से बचने की सलाह दी। रालोद नेता सुधीर भारतीय ने एस एस पी का इलाज बांधने की चेतावनी दी। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया। 

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि भाजपा सरकार बढ़ती महंगाई पेट्रोल डीजल रसोई गेंस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी जातिगत आधार पर अपराध के नाम पर कार्यवाही व भाजपा के संरक्षण वालो अपराधियो पर कार्यवाही न करने से ध्वस्त कानून व्यवस्था से लोगो का ध्यान हटाने के लिए केवल साम्प्रदायिक मुद्दों को हवा दे रही है त्रस्त जनता भाजपा सरकार के पतन का इंतजार कर रही है।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य जरीन व सपा पदाधिकारी नियाज हैदर पर फर्जी मुकदमे के आधार पर किसी भी पक्षपाती जांच व कार्यवाही पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा।

संयुक्त विपक्ष ने धरने श्रीमती जरीन व नियाज हैदर पर थाना नई मंडी पर दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करने भाजपा नेताओं द्वारा जिला पंचायत सदस्यों व बीडीसी मेम्बरों को धमकाने फर्जी मुकदमे दर्ज करके उत्पीड़न करने की घटनाओं को रोकने निष्पक्ष चुनाव आदि मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

धरने को पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, सतेंद्र सैनी, अंसार आढ़ती,राजीव बालियान, शौकत अंसारी, विनय पाल सैय्यद अली अब्बास काज़मी,नियाज हैदर,राहुल वर्मा,शलभ गुप्ता एडवोकेट,श्रीमती अलका शर्मा,दीप्ती पाल,फ़िरोज अंसारी,सत्यदेव शर्मा,दीपक गम्भीर,शमशाद अहमद,असद पाशा,ऐश मोहम्मद मेवाती,इकराम प्रधान,आशीष त्यागी,नासिर राणा व आसपा महानगर अध्यक्ष मोनू जैदी रालोद महानगर अध्यक्ष,मुन्ना ककराला, सतबीर त्यागी, रजत मिठारिया, पुष्पेंद्र पाल, शिवम त्यागी,संदीप धनगर,डॉ इसरार अल्वी, मोहसिन अंसारी, नवेद रंगरेज सभासद दिलशाद मुन्ना, सभासद सलीम अंसारी, सलमान त्यागी आदि ने सम्बो किया।

नींद की कमी कई रोगों का कारण बनती है


रात के दौरान अच्छी नींद स्वस्थ शरीर के लिए बहुत आवश्यक है. अगर आप पूरी नींद नहीं ले पाते हैं या गलत समय पर सोते हैं या फिर टुकड़ों में नींद पूरी करते हैं तो इससे आपको निंद्रा विकार की समस्या हो सकती है, जिससे नींद के समय में कमी हो सकती है. अगर आप सात से नौ घंटे की अच्छी नींद लेते हैं तो न केवल आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि ब्लड प्रेशर, हार्मोन भी ठीक रहता है.

मुलुंद स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की सलाहकार न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रीमा चैधरी कहती हैं, ष्नींद संबंधी विकार कई तरह के हालातों के प्रभाव के कारण होते हैं, जो नियमित रूप आने वाली अच्छी नींद को प्रभावित करते हैं. यह आजकल एक आम समस्या है, जो साधारण सिरदर्द और दिन भर के तनाव से जुड़ी रहती है. जब कोई मरीज सिरदर्द की समस्या से जूझता है तो वह भी एक सामान्य न्यूरोलॉजिकल विकार है, जो 60-70 प्रतिशत तक नींद में खलल से संबंधित है.ष्

नींद संबंधी बीमारियों में से सबसे ज्यादा लोगों में पाई जाने वाली बीमारी है इंसोमेनिया.

आइए, एक नजर डालते हैं ऐसी कई बीमारियों पर-

1. स्लीप एपनिया: यह नींद से जुड़ा एक गंभीर विकार है, जिसमें खून में ऑक्सीजन की कमी से सांस लेने में परेशानी होती है. इसमें अचानक से सांस रुक जाती है और फिर एकाएक आने लगती है. इससे मस्तिष्क और शरीर के अन्य हिस्सों में ऑक्सीजन का प्रवाह प्रभावित होता है, जिससे अच्छी नींद लेने में समस्या आती है. खर्राटे लेना, घरघराहट और उठने पर मुंह का सूखा होना इसके सामान्य लक्षण हैं.

2. रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम: इस विकार में मरीज अक्सर अपने पैरों को हिलाता रहता है. वे जब भी सोने जाते हैं तो उन्हें पैरों में जलन महसूस होती है जिससे उन्हें अच्छी नींद लेने में परेशानी होती है.

3. स्लिप पैरालिसिस: स्लीप पैरालिसिस एक विकार है जहां एक व्यक्ति जागने और सोते समय हिलने या बोलने में असमर्थ होता है. मरीजों को एक निश्चित दबाव और तत्काल भय का अनुभव होता है, कई बार इससे पीड़ित लोग सचेतन में होते हैं, लेकिन फिर भी वे हिलने-डुलने में असमर्थ होते हैं.

4. सर्कैडियन रिदम डिसऑर्डर: इस बीमारी में मरीजों का इंटरनल बायोलॉजिकल क्लॉक बाहरी समय के साथ समन्वय नहीं बिठा पाता है. इसमें सोने के समय को लेकर मरीज की दिमागी घड़ी कुछ घंटे पीछे चल रही होती है. जो लोग नाइट सिफ्ट करते हैं, उनके साथ ऐसा अक्सर होता है.

5. इंसोमेनिया: सामान्यतः इस तरह के अनिद्रा विकार में मरीजों को नींद आने और नियमित तौर पर पूरी नींद लेने में परेशानी होती है. ऐसे में पूरे दिन उनमें ऊर्जा की कमी नजर आती है.

अच्छी और पूरी नींद लेने के टिप्स:

- बिस्तर पर जाने का एक समय निश्चित कर लें और उसे बनाए रखें.

- शाम और रात के समय कॉफी के सेवन से बचें.

- टीवी, कंप्यूटर या मोबाइल पर समय बिताना कम करें, खासकर सोने से पहले.

- प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करें.

- रात को नींद आने में दिक्कत होती है तो दोपहर या बीच-बीच में नींद लेने से बचें.

- बिस्तर पर जाने से पहले गर्म पानी से नहाएं. इससे आप रिलैक्स महसूस करेंगे और नींद भी अच्छी आएगी.

 डॉ आर पी पांडे वैद्य जी अनंत शिखर साकेत पुरी कॉलोनी अयोध्या

रेव पार्टी में छापा, ‘बिग बॉस’ फेम सहित कई बालिवुड बालाओं समेत समेत 22 गिरफ्तार




नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में इगतपुरी  के एक रिसॉर्ट में रेव पार्टी में पुलिस  ने छापा मारा और ‘बिग बॉस’ फेम सहित बॉलीवुड फिल्म उद्योग में काम करने वाली 4 महिलाओं सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये घटना रविवार (27 जून) तड़के की है। एसपी सचिन पाटिल के अनुसार पुलिस ने छापेमारी (त्ंपक) के दौरान कोकीन और अन्य नशीला पदार्थ बरामद किया है। इस मामले की जांच अभी जारी है। 

पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर नासिक के इगतपुरी का प्राकृतिक सौन्दर्य बरसात के मौसम में ज्यादा लुभावना हो जाता है जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। खासकर वीकेंड पर इगतपुरी के लगभग सभी होटलों और रिसॉर्ट में फुल बुकिंग होती है। लेकिन इसी इलाके के स्काई ताज विला और स्काई लैगून विला में शनिवार की रात शुरू हुई घटना चैंकाने वाली थी। इन दोनों जगहों पर रेव पार्टी शुरू की गई, जिसमें कुल 22 लोग मौजूद थे। रविवार की सुबह नासिक ग्रामीण पुलिस को इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल ने खुद अपनी टीम के साथ यहां छापेमारी की।  

पुलिस ने सभी 22 को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब की बोतलें, हुक्का, कैमरा, ट्राइपॉड और अन्य सामान जब्त किया है। चैंकाने वाली बात यह है कि पार्टी में कोकीन समेत दो अन्य नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा था। गौरतलब है कि मुंबई से पुलिस ने एक नाइजीरियाई नागरिक को ड्रग्स सप्लाई करने के शक में गिरफ्तार किया था और इस रेव पार्टी में छापा मारने के बाद मुंबई में ड्रग्स का कनेक्शन एक बार फिर सामने आया है।

जिले में लव जिहाद का एक ओर मामला सामने आने के बाद फैली सनसनी

 


मुजफ्फरनगर l जिले में लव जिहाद का एक ओर मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लड़की की भी बरामदगी कर ली l 

पुरकाजी थाना क्षेत्र में एक लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है जिसके बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसी के साथ युवती को भी बरामद कर लिया है l हिंदू जागरण मंच लगातार इन मामलों के खुलासे में लगा हुआ है l

पुरकाजी थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। दोनों की बरामदगी की कर ली गई है

आर्य समाज ने हिंदुओ के धर्मांतरण पर जताया आक्रोश - भजनोपदेशक दीपचंद पथिक को किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर। आर्य समाज  ने हिंदुओ के खिलाफ धर्मांतरण के बढ़ते मामलों पर आक्रोश जताया है। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि साजिश के तहत कराए जा रहे हिंदुओ के धर्मांतरण के खिलाफ देश में कड़े कानून लागू किये जायें।

संतोष विहार में वैदिक संस्कार केंद्र पर भजनोपदेशक दीपचंद पथिक के अभिनंदन समारोह में आर्य समाज ने वेस्ट यूपी में बढ़ते धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त की। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि  मूक बघिर, दिव्यांग, बेघर और गरीब लोगों को साजिश से मुस्लिम बनाने का अभियान राष्ट्र के लिए खतरा है। बेटियां और महिलाएं निशाने पर है। आर्य समाज के सभी संगठन गलत धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद करें।

आर्य संस्कृति प्रचार संघ अध्यक्ष आनंद पाल सिंह आर्य ने कहा कि धर्मांतरण न रोका गया तो समाज में नफरत बढ़ेगी। वरिष्ठ वेद प्रचारक आर.पी.शर्मा तथा गांधी कालोनी आर्य समाज के गजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार से धर्मांतरण के दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की। वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ हुआ। रुड़की के इकबालपुर से पधारे वृद्ध भजनोपदेशक दीपचंद पथिक को अंगवस्त्र एवं दस हजार की सम्मान राशि भेंट की गई। डॉ. सतीश कुमार आर्य ने भजन सुनाया। आर्य समाज आनंद पुरी प्रधान जनेश्वर आर्य, मंगत सिंह आर्य, अथर्व भारद्वाज, लक्ष्यदेव आदि मौजूद रहे। संचालन आर.पी.शर्मा ने किया।

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की मुहिम के अंतर्गत किया गया पर्यावरण संरक्षक वृक्षारोपण



 मुजफ्फरनगर l विभिन्न सामाजिक कार्यो से अपनी अलग पहचान बना चुकी संस्था साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट ने आज पेड़ लगाए जीवन बचाये के आधार वाक्य पर चलते हुए रामलीला टिल्ला पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया , आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंसूरपुर मील के एडीएम अधिकारी  रविन्द्र  शर्मा रहे 

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि आज संस्था के राष्ट्रीय महासचिव  सैनी के सुपुत्र  अरुण सैनी का जन्मदिन है इस जन्मदिन को संस्था ने  वृक्षारोपण करके मनाने का निर्णय लिया और विभिन्न तरह के उपयोगी पेड़ स्थानीय रामलीला टिल्ला पर लगाए गए , साथ ही संकल्प लिया गया कि लगाए गए पेड़ो की पूर्ण देखभाल भी समय समय पर की जाएगी जिससे आगे चलकर ये छोटे पौधे विशाल वृक्ष बन सके और पर्यावरण को शुद्ध करने में काम आए जिससे आज किये जा रहे वृक्षारोपण का कार्य सार्थक हो सके, आये हुए सभी आगुन्तको ने वृक्षारोपण करने के साथ साथ अरुण सैनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी 

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में  सरदार बलजीत .सिंह अपनी धर्मपत्नी व बिटिया के साथ उपस्थित हुए व श्री अमित गुप्ता जी श्री अंकुर गुप्ता जी राजू सैनी  अरुण सैनी लखन सैनी प्रताप सैनी गौरव सैनी विक्की सैनी सुमित सैनी व  क्रांतिकारी शालू सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...