मंगलवार, 22 जून 2021

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर । सर्व मानव गौ सेवा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल का सम्मान किया। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित देव शरण शास्त्री द्वारा पालिका अध्यक्ष को सम्मानित करते हुए कहा गया आपके द्वारा नगर में कराए गए सराहनीय विकास कार्यो एवं कोरोना काल आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों से मैं ही नहीं पूरा जनपद भली-भांति परिचित हैं। जब संपूर्ण दुनिया इस भयंकर महामारी से गस्त चल रही थी ऐसे समय में आपने धैर्य नहीं खोया और नगर वासियों के लिए आप हर समय सहायता के पथ पर आगे बढ़ती रहें यही आपकी व्यक्तित्व की पहचान है कि कितना भी कठिन समय क्यों ना हो आप अपना विवेक नहीं होती बल्कि आप और अधिक उत्साह से स्वयं खड़े होकर नगर की सफाई में सैनिटाइजर स्वयं अपने सामने कराती हो यही वजह है जनपद में इस महामारी के प्रकोप से नियंत्रण हो सका है आगे बोलते हैं उन्होंने कहा मैं और मेरा पूरा ट्रस्ट आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

इसी कड़ी में आज नवीन मंडी स्थल के पीछे दो सांड नाले में गिर गए जिसे सूचना मिलते ही माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में पालिका द्वारा संचालित काना पशु गौशाला टीम द्वारा तत्काल नाले से निकालकर उन्हें गौशाला ले जाकर उनका ट्रीटमेंट कराया गया। पालिका अध्यक्ष को सम्मानित करने वालों में ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं संस्थापक पंडित देव शरण शास्त्री वरिष्ठ समाजसेवी पंडित विनोद वत्स संरक्षक पंडित पहलाद कौशिक सचिव पंडित कौशिक ने सम्मानित किया इस अवसर पर सफाई करमचारी संघ के महामंत्री अरविंद कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू भी मौजूद रहे। 

रिकार्ड वैक्सीनेशन किया गांधी कालोनी बारात घर में


मुजफ्फरनगर । युवा पंजाबी संगठन रजिस्टर्ड द्वारा गांधी कॉलोनी बरात घर मे दूसरे दिन ही रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया गया जिसमें लगभग 460 लोगों को वैक्सीन लगाई गई वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने इस वैक्सीनेशन की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा की पूरे शहर में मात्र यही एक ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर है जहां पर हर व्यक्ति ने बहुत ही आरामदायक तरीके से वैक्सीनेशन करवाया।

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी विजय वर्मा एवं  राहुल गोयल ने बताया कि युवा पंजाबी संगठन रजिस्टर्ड के चेयरमैन अजय ग्रोवर, अध्यक्ष नीरज मुंजाल, सचिव रितेश नागपाल, कोषाध्यक्ष अमित खन्ना ने कहा कि सरकार एवं प्रशासन द्वारा हमें जो जिम्मेदारी दी गई है हमारी पूरी टीम उसका इमानदारी से निर्वाह करेगी और यह भी कहा यदि भविष्य में सामाजिक सेवा हेतु कोई भी कार्य प्रशासन हमें भविष्य में देगा हम उसको भी पुरजोर तरीके से सरकार और प्रशासन के साथ लगकर करेंगे ।यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए था जिसमें नौजवान और युवाओं ने सुबह 9:00 बजे से ही पूरे जोश के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीकॉम की छात्रा श्रुति गुप्ता, m.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा मोनिका अरोरा, सरवट गांव  के छात्र शिशुपाल एवं अनेकों नौजवानों ने सरकार द्वारा मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कर  वैक्सीनेशन करने के लिए सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार  एवं नोडल अधिकारी  डॉक्टर गीतांजलि वर्मा और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम की प्रशंसा की ।इस कार्यक्रम में कुलदीप कपिल, शोभित, श्रवण गुप्ता, संजय काका,  नितेश बक्शी, प्रशांत मक्कड़, कपिल पाल, संजय, चन्नी बेदी, नवदीप चड्ढा, गगनदीप, भारत धमीजा, भारत अरोरा, बृजमोहन ढींगरा,   कपिल,  शानू आदि लोग उपस्थित रहे। 

सुखविंदर सोम बने भाजयुमो प उप्र अध्यक्ष


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी में पश्चिमी क्षेत्र के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष बने मुजफ्फरनगर के गांव भूपखेड़ी के सुखविंदर सोमभारतीय जनता पार्टी में पश्चिमी क्षेत्र के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष के रूप में मुजफ्फरनगर के गांव भूपखेड़ी के सुखविंदर सोम को नियुक्त किया है। 

महिला अस्पताल में तीस बेड का हाइटेक वार्ड बनाया


मुजफ्फरनगर । मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन ने मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर प्रदान किए। 

जिला अस्पताल स्थित सीएमओ ऑफिस पर विगत दिवस मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) द्वारा सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल व जिला प्रसासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह को 10 ऑक्सीजन केन्सट्रक्टर  मुजफ्फरनगर की जनता को कोरोना काल में चल रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर भेंट किए सीएमओ डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) ने 16 ऑक्सीजन कंट्रैक्टर डोनेट किया है जिसका स्वास्थ्य विभाग बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं और आशा करते हैं आगे भी वो मुजफ्फरनगर स्वास्थ्य विभाग कि सहायता प्रदान करते रहेंगे वही सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए महिला अस्पताल स्थित वार्ड में 30 बेड का एक कोरोना का आईसीयू वार्ड स्थापित किया गया है जहां वेंटिलेटर,ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर, बेड,सहित कई हाईटेक उपकरण स्थापित किए गए हैं जिसमें अगर कोरोना कि तीसरी लहर आती है तो बच्चों को तीसरी लहर से बचाया जा सके ये तीसरी लहर बच्चों पर ज्यादा असर करेगी उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तैयारी कर दी गई है और स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर के द्वारा बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए पूरी टीम हर वक्त उस वार्ड में मौजूद रहेगी जिससे बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित रखा जा सके कार्यक्रम में मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन (एनजीओ) के पदाधिकारी वह सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार,सीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल,जिला प्रसासनिक अधिकारी राघवेंद्र सिंह मौजूद रहे सभी ने मिशन ऑक्सीजन एंड अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन(एनजीओ) का आभार प्रकट किया।

जिला जेल में बंदी के आत्महत्या प्रकरण में प्रधान बंदी रक्षक सस्पेंडजिला जेल में बंदी के आत्महत्या प्रकरण में प्रधान बंदी रक्षक सस्पेंड



 मुजफ्फरनगर l जिला कारागार मुजफ्फरनगर में कल निरुद्ध बंदी शाहिद निवासी नियाजुपुरा द्वारा आत्महत्या कर ली गई थी जिसमे म्रतक शाहिद के परिजनों ने नियाजुपुरा में हंगामा भी किया था उक्त मामले में जेल अधीक्षक ए के सक्सेना ने प्रारंभिक जांच में हेड वार्डन राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि बंदी के आत्महत्या प्रकरण में अलग अलग तरीके से किए जा रहे थे ट्वीट,ऐसी खबरों को भ्रामक तरीके से प्रचारित प्रसारित किया जा रहा था जिसका सच्चाई से कहीं कोई दूर तक भी वास्ता नहीं है!

इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच भी प्रारंभ हो चुकी है



जनपद में कम हुआ कोरोना का कहर आज मिले 04 कोरोना संक्रमित



 मुजफ्फरनगर। जनपद में कम हुआ कोरोना का कहर आज 04 कोरोना संक्रमित मिले है।  जिले मे  आज 13 ओर कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया हैए जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 154 रह गई है

जिला पंचायत सदस्य पर मुकदमे से भड़के सपा और रालोद

मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमे उत्पीड़न की कार्यवाही के जरिये उनको आतंकित करने की कार्यवाही के विरुद्ध सपा रालोद व आजाद समाज पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने आक्रोश जताया है।

वार्ड 41 की निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर मखियाली निवासी सपा पदाधिकारी नियाज हैदर पर थाना नई मंडी पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में  फर्जी मुकदमे दर्ज करने के विरुद्ध सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी आजाद समाज पार्टी महानगर अध्यक्ष अली जैदी पूर्व विधायक अनिल कुमार व अन्य वरिष्ठ सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओ के साथ एसएसपी व जिलाधिकारी से मिलकर आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंपकर फर्जी मुकदमे को समाप्त करते हुए दमन व उत्पीड़न की कार्यवाही को रोकने की मांग की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी आजाद समाज पार्टी महानगर अध्यक्ष अली जैदी पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा नेता गौरव जैन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी आदि ने एसपी सिटी व अपर जिलाधिकारी वित्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष  चुनाव में बहुमत नही जुटा पा रही है अपनी हार देखकर भाजपा नेता पुलिस प्रशासन के जरिये विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमो व उत्पीड़न गुंडागर्दी से उनके वोट लेने का दबाव बना रही है। इसी साजिश के चलते वार्ड 41 जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर युवा सपा नेता नियाज हैदर पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है विपक्षी नेताओं ने तत्काल फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न की कार्यवाही को रोकने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि उत्पीड़न व फर्जी मुकदमो को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दल लामबंद होकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

इस दौरान मुख्यरूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,अमरनाथ सिंह पाल,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,जिला पंचायत सदस्य सईदुजम्मा,डॉ नूर हसन सलमानी, युवा सपा नेता संदीप धनगर,शिवम त्यागी,नियाज हैदर, सावन कुमार एडवोकेट,हसीब राणा,नासिर राणा,डॉ इसरार अल्वी,शमी खान,लोकेश कश्यप,मीर हसन,नवेद रंगरेज,हाजी गुफरान तेवड़ा,उमर खान,अर्जुन कश्यप,सलमान त्यागी,संजीव शास्त्री,शगुन पाल आदि मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...