गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

कोविडशील्ड की दूसरी डोज अब 28 दिन बाद नहीं डेढ़ से दो माह के बीच में लगेगी

 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत जिन व्यक्तियों ने कोविडशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई है उन्हें दूसरी डोज अब 28 दिन बाद नहीं लगाई जाएगी क्योंकि नवीन शासनादेश के अनुसार  कोविडशील्ड लगवाने वाले व्यक्तियों को अब डेढ़ से दो माह के मध्य दूसरे डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए नवीन कैलेंडर जारी कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को कोवैक्सीन प्रथम डोज लगी है उन्हें दूसरी डोज पूर्व से निर्धारित 28 दिन बाद ही लगाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जनपद के समस्त 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना टीका करण अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य कराएं यह टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है।


गुरूतेगबहादुर और डाॅ हेडगेवार को याद किया


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा पार्टी के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं प्रथम सरसंघचालक डाॅ केशव बलिराम हेडगेवार जी की जयंती पर उन्हें स्मरण करने कंे साथ  श्री गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर शत शत नमन किया है।

उन्होंने कहा कि डाॅ हडगेवार तथा गुरू तेगबहादुर हिंदुस्तान के उन सपूतों में शामिल हैं, जिन्होंने देश की आन बान और शान के लिए अपने आपको समर्पित किया। हिंद की चादर कहे जाने वाले गुरू तेगबहादुर का योगदान भुलाया नहीं जा सकेगा। डाॅ हेडगेवार द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रूप में जो पौधा रोपा था वह आज विश्व के बडे संगठन के रूप में उभर कर मानवता और देश की सेवा का काम कर रहा है।

कारपेंटर ने कर दी व्यापारी की पत्नी की हत्या

लखनऊ । गोमतीनगर के विश्वास खंड 1/39 में बुधवार दोपहर में व्यापारी डॉ. हर्ष अग्रवाल की पत्नी रुचि की हत्या कर दी गई। आरोप है कि घर में ढ़ाई माह से काम कर रहे कारपेंटर ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपित कारपेंटर गुलफाम रुचि से रुपये मांग रहा था। रुचि के इंकार करने पर उसने बेटी वामिका को बंधक बना लिया और उसके गले पर हथियार रख दिया। रुचि ने विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।डॉ. हर्ष अग्रवाल गणेशगंज और ट्रांसपोर्ट नगर में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर (आइटीसी) लिमिटेड कंपनी की सामग्री का थोक व्यापार करते हैं। करीब चार माह पहले वह गणेशगंज स्थित आवास से विश्वास खंड रहने आए थे। घर में फर्नीचर का काम चल रहा था। हर्ष अग्रवाल ने ठेकेदार कमरुद्दीन की मदद से कारपेंटर को काम पर रखा था। रिश्तेदार नरेश अग्रवाल के मुताबिक बुधवार को घर पर रुचि, उनकी बेटी प्रियांशी, वामिका, नौकर नंदलाल और कारपेंटर गुलफाम और उसका एक हेल्पर घर में मौजूद थे। गुलफाम द्वितीय तल स्थित रुचि के बेडरूम में गया था और उसने उनसे रुपयों की मांग की। रुचि ने उसे बाद में आने के लिए कहा, जिसपर वह नाराज हो गया और घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस घर में लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक आरोपित गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है। एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।रुचि दोपहर में फोन पर पति से बात कर रही थीं। इसी बीच धारदार हथियार लेकर गुलफाम कमरे में दाखिल हो गया। यह देख रुचि की चीख निकल गई। पति के पूछने पर वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकीं। इसके बाद हर्ष ने अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों को फौरन घर पहुंचने के लिए कहा और खुद ट्रांसपोर्ट नगर से चल पड़े।गुलफाम के हाथ में हथियार देखकर रुचि डर गईं थी और उन्होंने उससे जो चाहिए ले जाने के लिए कहा। शोरगुल सुनकर वामिका और प्रियांशी कमरे में पहुंची तो भीतर का नजारा देखकर दंग रह गईं। रुचि ने शोर मचाकर बेटियों को भीतर कमरे में जाकर छिपने को कहा, लेकिन गुलफाम ने एक को दबोच लिया। आरोपित बार बार रुपयों की मांग कर रहा था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपित ने रुचि की बेटी के गले पर धारदार हथियार रख दिया था। बेटी को बचाने के लिए रुचि ने संघर्ष किया तो गुलफाम ने उनपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। रुचि के चेहरे, सीने और पेट में आरोपित ने गई वार कर दिए। हमले में रुचि लहूलुहान हो गईं। इसके बाद आरोपित खून से सना हथियार लेकर नीचे पहुंचा, जिसे देखकर नंदलाल और नीचे काम कर रहे हेल्पर के होश उड़ गए। दोनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इससे पहले कि परिवारजन और पुलिस वहां पहुंचते आरोपित मौके से भाग निकला था। परिवारजन गंभीर अवस्था में घायल रुचि को लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।रुचि गुलफाम से संघर्ष कर रही थीं। उन्होंने दोनों बेटियों को बचा लिया था। प्रियांशी और वामिका ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। रुचि की चीख सुनकर घर में मौजूद उनका डॉगी कमरे में दौड़ते हुए पहुंचा। डॉगी ने गुलफाम पर झपट्टा मारा, लेकिन आरोपित ने धारदार हथियार से उसपर भी हमला बोल दिया। हमले में डॉगी को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज चल रहा है।मां की हत्या और आरोपित से संघर्ष को देखकर प्रियांशी और वामिका सदमे में हैं। बुधवार देर शाम तक रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का मजमा लगा रहा। परिवारजन दोनों बच्चों की काउंसिलिंग कर रहे हैं। हालांकि बच्चे डर के कारण कुछ भी ठीक से नहीं बता रहे हैं। घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में व्यापारी वहां पहुंचे और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ब्याज दरों में कटौती का प्रस्ताव वापस


नई दिल्ली। घोषणा के चंद ही घंटे बाद छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती का प्रस्ताव वापस ले लिया गया है। अब बैंकों में जमा धन पर पुरानी दर से ही ब्याज मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्याज दर में कटौती के आदेश को वापस लेने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारत सरकार पुरानी दर को लागू रखेगी।

हरिद्वार में कुंभ के लिए यातायात प्लान जारी

 


हरिद्वार। कुंभ के मुख्य शाही स्नानों के लिए आठ दिन का ट्रैफिक प्लान आठ  अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। यातायात पुलिस ने करोड़ों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने और भीड़ को नियंत्रित के लिए रूट प्लान जारी किया गया है। ट्रैफिक प्लान के मुताबिक शहर में किसी भी तरह के वाहनों को नहीं आने दिया जाएगा। बड़े और छोटे दोनों तरह के वाहनों के लिए प्लान जारी किया गया है। वहीं शटल बसें भी चलाने की प्लानिंग की गई है। हालांकि पिछले शाही स्नान में शटल बस सेवा नहीं चलाई गई थी। प्लान के मुताबिक दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले बड़े वाहन मंगलौर एवं रुड़की मैटाडोर तिराहा से लक्सर रोड, सुल्तानपुर फेरुपुरसे मातृसदन होकर दक्षद्वीप पार्किग में आएंगे। इन वाहनों को सिंहद्वार से बहादराबाद-रुड़की होकर वापस भेजा जाएगा। इस मार्ग पर यातायात का दवाब ज्यादा होने पर को मेरठ, मवाना, बिजनौर अथवा मुजफ्फरनगर, जानसठ, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद रोड से लाकर गौरीशंकर पार्किंग पर भी पार्क कराया जाएगा और इसी मार्ग से इनको वापस भेजा भी जाएगा। जबकि छोटे वाहनों को लक्सर रोड के लिए डायवर्ट किया जाएगा। 

सहारनपुर की ओर से आने वाले बड़े और छोटे वाहनों को बड़कला, छुटमलपुर, गागलहेड़ी से भगवानपुर होते हुए ईमलीखेड़ा, धनौरी पुल पार कर करते हुए कांवड़ पटरी से काली माता तिराहे के सामने से बीएचईएल तिराहे से सलेमपुर पिकेट मोड़ से राजा बिस्कुट तिराहे से सिडकुल मार्ग किरबी चौराहे से चिन्मय डिग्री कॉलेज से शिवालिक नगर तिराहे, बीएचईएल मध्य मार्ग से लाकर सेक्टर-04 पीठ के पीछे एवं फाउंड्री गेट के सामने से दाहिने मोड़कर धीरवाली पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। इन वाहनों की वापसी शिवालिक नगर तिराहा से बैरियर नं. 6, ख्याति ढाबे से बोंगला बाईपास से रुड़की राजमार्ग- 58 से होकर करायी जाएगी। 

नजीबाबाद और कोटद्वार मार्ग से आने वाले बड़े वाहन और छोटे वाहनों को नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग से आने वाले सभी प्रकार के बड़े वाहन 4.2 किमी से गौरीशंकर से नीलधारा पार्किंग में लाए जाएंगे। इन वाहनों को कोटद्वार से एंट्री कराई जाएगी। 

देहरादून ऋषिकेश मार्ग से आने वाले वाहनों को दूधियाबंध कृषि भूमि पर बनी पार्किंग पर पार्क कराया जाएगा। इस पार्किंग के भर जाने पर देहरादून, ऋषिकेश की तरफ से आने वाली सभी बड़ी गाड़ियों को मोतीचूर रेलवे फाटक के पास मोतीचूर-रोह पर बने पार्किंग में पार्क किया जाएगा। जबकि छोटे वाहनों को हरिपुर कलां मार्ग से होकर सप्तऋषि आश्रम के सामने सप्तऋषि पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा। इनकी वापसी पुरानी भूपतवाला चौकी से दाहिने मुड़कर मुख्य मार्ग से वापस भेजा जाएगा।

दिल्ली रूट से आने वाले रोडवेज की बसों को पुरकाजी के पास से लक्सर रोड के लिए डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन लक्सर मार्ग से हरिद्वार के पास तक पहुंच सकेंगे। सहारनुपर से आने वाली रोडवेज की बसों को छुटमलपुर, गागलहेड़ी से भगवानपुर होते हुए ईमलीखेड़ा, धनौरी पुल से धीरवाली पार्किंग में बने अस्थाई बस अड्डे पर पार्क कराया जाएगा। नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग से आने वाली रोडवेज बसों को 4.2 किमी से गौरीशंकर के पार्किंग में भेजा जाएगा। ऋषिकेश देहरादून की ओर से आने वाली उत्तराखंड और हिमाचल राज्य परिवहन की बसों को दूधाधारी चौक से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास बने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएंगा। 

शहर के अंदर के लिए अलग से प्लान बनाया गया है। दोपहिया और तीन पहिया वाहनों को शहर के अंदर किसी भी सूरत में नहीं आने दिया जाएगा। ज्वालापुर की ओर से आने वाले वाहनों को भगत सिंह चौक और कनखल की ओर से आने वाले वाहनों को हरिराम आर्य इंटर कॉलेज पर रोका जाएगा। उत्तरी हरिद्वार के वाहनों को खड़खड़ी से पहले ही बंद करा दिया जाएगा और सिडकुल से आने वाले वाहनों को भेल में ही रोक दिए जाएंगे। यहां इनके लिए अस्थाई पार्किंग बनाई गई है।

महिला छात्रावास के सामने निकाली अर्द्ध नग्न परेड


नई दिल्ली। देश के बड़े बौद्धिक संस्थान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में महिला छात्रावास के सामने छात्रों की तरफ से अर्धनग्न परेड निकालने का मामला गरमा गया है। 

होली के नाम पर यह सब किया गया। सोमवार होली के दिन निकाली गई इस परेड की शिकायत छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ लैंगिक संवेदीकरण कमेटी (जीएसकैश) के समक्ष की है। हालांकि जीएसकैश की जगह विवि प्रशासन आईसीसी को मान्यता दी हुई है। छात्राओं की तरफ से दर्ज शिकायत के अनुसार होली के दिन दोपहर में महिला छात्रावास परिसर में छात्रों का एक समूह ने अर्धनग्न होकर परेड भी निकाली। 

वहीं इस मामले में जेएनयू छात्रसंघ ने जेएनयू प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है। छात्र संघ ने बयान जारी कर कहा है कि विवि प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में भी तक प्रशासन का कोई पक्ष सामने नहीं आया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 01 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 10:59 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा सुबह 07:22 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - सिद्धि 02 अप्रैल प्रातः 02:47 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:15 से शाम 03:58 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:33* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर दैनिक कार्यो में बाधा आती है या कार्य बनते बनते बिगड़ जाता है या दुकानदार की दुकान से ग्राहक आ कर के बिना कुछ खरीदे वापिस हो जाता है तो ये उपाय जरूर आजमाए 🙏🏻आरती में लौंग : सुबह पूजा के बाद आरती करते समय दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें या कपूर में दो फूल वाले लौंग डालकर आरती करें। आपके हर काम सुगमता से होंगे और किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी


🌷 *इन तिथियों का लाभ अवश्य लें* 🌷

➡ *06 अप्रैल : ब्रह्मलीन भगवत्पाद सॉईं श्री लीलाशाहजी महाराज का प्राकट्य दिवस*

➡ *07 अप्रैल : पापमोचनी एकादशी ( व्रत से पापराशि का विनाश)*

➡ *12 अप्रैल : सोमवती अमावस्या (सूर्योदय से सुबह 08:01 तक) (तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता – नाश ), चैत्री अमावस्या (ध्यान, जप बहुत लाभदायी)*

➡ *13 अप्रैल : गुडी पाडवा ( पूरा दिन शुभ मुहूर्त), चैत्री नवरात्र प्रारम्भ, चेटीचंड*

➡ *14 अप्रैल : संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:40 तक)* 🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 02 अप्रैल 2021 शुक्रवार को प्रातः 02:48 से रात्रि 11:40 तक (यानी 02 अप्रैल, शुक्रवार को पूरा दिन) व्यतिपात योग है।*

🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी, जिसमें जीवन साथी भी प्रसन्न नजर आएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो वरिष्ठ अधिकारियों से अनबन हो सकती है, जो आप को नुकसान पहुंचा सकती है। आज आपके सामाजिक कार्य में भी रुचि बढ़ी नजर आएगी। आज आपको अपने पुराने रुके हुए कार्य को करना ही होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज अपने सभी कार्य ईमानदारी से करने होंगे, नहीं तो उन्हें अपने अधिकारियों के अवरोध का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। परिवार में भाई बहनों से स्नेह मिलेगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। व्यापार को आज अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी व्यापार गति पकड़ता दिखेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मिथुन 

आज का दिन नौकरी से जुड़े जातकों के लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा, जो लोग नौकरी में कार्यरत है, उनको आज प्रमोशन मिलने के योग बन रहे हैं, इसलिए अपने अधिकारियों से वाणी में मधुरता बनाए रखें। परिवार में आज कुछ वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है, लेकिन परेशान ना हो। शाम के समय पिता जी की सलाह से वाद विवाद समाप्त होगा। ससुराल पक्ष से सम्मान मिलता दिख रहा है। जीवन साथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज परिवार में खुशनुमा वातावरण रहेगा। व्यापार में आज नई नई रणनीति पर काम करेंगे, जिसमें भागदौड़ अधिक होगी। नौकरी से जुड़े जातकों के कार्यक्षेत्र में भी आज अच्छा वातावरण रहेगा। व्यस्तता के बीच आप अपनी लाइफ के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान को आज कोई उपहार भेंट कर सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए कुछ तनाव भरा रह सकता है। परीक्षा की तैयारियों में कुछ अड़चन आ सकती है। आज भाई बहनों की कुछ समस्या का समाधान कराना होगा। परिवारिक खर्चे बढ़ सकते हैं, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति पर नजर बनाए रखें, तभी खर्चों को करने की सोचें। यदि आज किसी प्रकार का कोई कर्ज लेना पड़े, तो उससे बचें क्योंकि उसे उतारना आपके लिए मुश्किल होगा। प्रेम जीवन में आज कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें।

कन्या 

आज के दिन आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ा हुआ दिखेगा, जिससे लोग आपसे मित्रता रखने की भी चेष्टा रखेंगे। परिवार में आज कोई मुद्दा सिर उठा सकता है। यदि किसी संपत्ति के निवेश के लिए सोच रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को सावधानी से जांच लें। आज आपके व्यापार में अचानक से आपको धन लाभ होने की भरपूर उम्मीद दिख रही है। आज उन्हीं कार्यों को करने की कोशिश करें, जिनमें सफलता मिलने की उम्मीद हो। संतान को आज आप कुछ कार्य को करने के लिए सौंपेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। यदि संतान के विवाह से संबंधित कोई तनाव है, तो वह आज समाप्त होगा। आज अपने माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें क्योंकि उनका कोई पुराना रोग आज परेशान कर सकता है। छात्रों को प्रतियोगिता में अच्छे अंक प्राप्त होंगे। जीवन साथी से आज छोटे-मोटे नोकझोंक हो सकती है। यदि वह नाराज हो, तो उन्हें मनाने की कोशिश अवश्य करें। आज आर्थिक लाभ होता दिख रहा है, लेकिन यदि किसी को कर्ज देना हो, तो उससे बचे, नहीं तो उस धन के वापस मिलने मे दिक्कत होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। ससुराल पक्ष से भी आपको सहयोग मिलता दिख रहा है, जो लोग रोजगार के क्षेत्र में हैं, उनको भी सफलता मिलेगी। धार्मिक कार्यों की वजह से आपकी पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र में आज कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में समय व्यतीत होगा। अधिकारी वर्ग से आप की सांठगांठ अच्छी होगी। सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ लोगों से मुलाकात करनी पड़ सकती है। सायंकाल का समय आज आप किसी शादी विवाह नामकरण आदि मंगलोत्सव मे व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपको अपने व्यवसाय में आंख और कान दोनों खुले रखकर कार्य करने का होगा क्योंकि आपके कुछ विरोधी आज आपके कार्य बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, इसलिए आलस्य को त्याग कर तत्परता से डटे रहें। यदि साझेदारी में व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम है। आज आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालेंगे और जीवन साथी को कहीं घुमाने फिराने ले जा सकते हैं। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। संतान को धर्म-कर्म के कार्यों में कार्यरत देख मन को सुकून मिलेगा।

मकर

आज का दिन आपको विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता में सहायक रहेगा, जो आपके भविष्य की योजनाओं को भी मजबूत करेंगी। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में सभी कार्यों को समय पर पूरा करना होगा, नहीं तो आपकी अधिकारी वर्ग से कुछ अनबन हो सकती है। विदेश में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले जातकों के लिए आज विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। आज शाम के समय आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातको को आज ट्रांसफर की सूचना मिल सकती है। प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आप अपने जीवन साथी को कहीं घुमाने फिराने भी ले जा सकते हैं। विद्यार्थियों को आज कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा। यदि कहीं पार्ट टाइम कार्य करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी। आज आप घर गृहस्थी के लिए कुछ जरूरी वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों के आज किसी कंपटीशन में जीत मिल सकती हैं, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में दोस्तों के रूप में मिल रहे शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। राजनीति के क्षेत्र में आज आप का बोलबाला होगा, लेकिन शत्रु प्रबल रहेंगे। किसी महिला मित्र से मुलाकात आज अच्छी रहेगी, जिससे आप के अधूरे कार्य को पूरा होने में मदद मिलेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 



  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...