सोमवार, 8 मार्च 2021

यूपी में सफाईकर्मियों का मानदेय बढाया


लखनऊ । सफाईकर्मियों पर योगी सरकार मेहरबान है। 

राज्य सरकार ने निकायों में ठेके यानी कार्यदायी संस्था के माध्यम से लगाए गए सफाई कर्मियों का मानदेय 308 रुपये से बढ़ाकर 336.85 रुपये रोजाना कर दिया है। इस हिसाब से हर माह चार छुट्टियां निकालने पर 8758 रुपये एक ठेका सफाई कर्मी को मिलेगा। नगर विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। प्रदेशभर के निकायों में 5000 से अधिक कार्यदायी संस्था के माध्यम से सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। वर्ष 2014 में इन सफाई कर्मियों का मानदेय 250 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया था। इसे 24 मई 2019 को बढ़ाकर 308.18 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया।

इस हिसाब से मौजूदा समय इन सफाई कर्मियों को हर माह 8012.73 रुपये मिल रहा है। श्रम कानूनों के मुताबिक दैनिक मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी नए सिरे से तय की गई है। इसके आधार पर श्रम विभाग ने नगर विकास विभाग को पत्र भेजा। इसमें न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 में श्रमिकों, कार्मिकों को मूल दरों व देय परिवर्तन मंहगाई भत्ते के निर्धारण की व्यवस्था की गई है। इसके आधार पर नगरीय स्थानीय निकायों में सेवा प्रदाता या ठेके के माध्यम से रखे ए सफाई श्रमिकों या कार्मिकों को रोजाना 336.85 और हर माह 8758 रुपये देने की व्यवस्था की गई है। नगर विकास विभाग ने नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को इसके आधार पर बिना किसी कटौती के भुगतान करने का निर्देश दिया है।

पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही पर यूपी के तीस निकायों से जवाबतलब


लखनऊ । सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम स्वनिधि योजना में लापरवाही बरतने पर स्थानीय निकाय निदेशालय ने दोषी निकायों को चिह्नित करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले चरण में 30 अधिशासी अधिकारी (ईओ) से लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। निकायवार पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुबारकपुर आजमगढ़, देवबंद सहारनपुर, कैराना शामली, मवाना मेरठ, कीरतपुर बिजनौर, हमीरपुर, स्याना बुलंदशहर, झींझक कानपुर देहात, पलियाकला लखीमपुर और बांसी सिद्धार्थनगर के अधिशासी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। नवाबगंज बरेली, नूरपुर बिजनौर, जलेसर एटा, चुनार मिर्जापुर, सोनभद्र, गोपीगंज भदोही, फतेहपुर सीकरी आगरा, रसड़ा बलिया, जसवंतनगर इटावा, बछरायूं अमरोहा के ईओ स्पष्टीकरण मांगा गया है। बिलग्राम हरदोई, अफजलगढ़ बिजनौर, सोरो कासगंज, जायस अमेठी, बिलसी बदायूं, सांडी हरदोई के ईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बादशाहपुर, जौनपुर, सरसावां सहारनपुर, नवाबगंज गोंडा, बाह आगरा के अधिशासी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्थानीय निकाय निदेशक शकुंतला गौतम ने स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके अंतर्गत अधिक से अधिक शहरी पथ विक्रेताओं को स्वावलंबी बनाने के दृष्टिगत लोन मेले का आयोजन किया गया था। स्वनिधि लोन मेला प्रगति की जानकारी प्रतिदिन देने को कहा गया था। इसके बाद भी संबंधित निकायों द्वारा तय समय पर सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा है कि यदि समय से स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया तो इसे अनुशासनहीनता मानते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा महिला मोर्चा कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल का सम्मान


 मुजफ्फरनगर । आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला पहुंचे। 

कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही महिलाओं एवं पार्टी से जुड़ी हुई कार्यकर्ताओं को मुख्य अतिथियों ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा महिलाएं समाज का दर्पण होती हैं जो समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं आप इतिहास उठाकर देख ले आसमान से लेकर समुद्र तक महिलाओं ने अपने काम का डंका बजाया है मैं तो यहां तक कहती हूं जिस कुशलता से महिलाएं बड़ी से बड़ी कठिनाई को हंसते-हंसते झेला कर उसका समाधान निकाल लेती हैं वह सिर्फ एक महिला ही कर सकती है आगे बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा संकट आने पर महिला झांसी की रानी भी बन जाती है और मदर टेरेसा भी बन जाती है आप लोग ऐसे ही समाज में अपना योगदान देते रहें मेरी कभी आप लोगों को आवश्यकता अगर हो तो आप लोगों के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले हैं इस अवसर पर श्रीमती वंशिका अग्रवाल श्रीमती लूथरा डॉक्टर तारिणी तनेजा निधि चौधरी रेनू शर्मा अरुण त्यागी डॉ रुचि गुप्ता कंचन प्रभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महेश्वर चौधरी जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर जिला मंत्री साधना सिंघल रेनू एवं पार्टी से जुड़े हुए अन्य महिलाएं के अलावा सभासद बिजेंदर पाल हनी पाल मनोज वर्मा राजीव शर्मा सचिन कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं पार्टी से जुड़े हुए अन्य लोग उपस्थित रहे।

आईपीएस प्लांट का निर्माण उमेश मलिक ने रुकवाया

 


मुजफ्फरनगर। शहर के कंपनी बाग में जल निगम द्वारा सीवरेज से जुड़े आईपीएस प्लांट के निर्माण को लेकर पिछले कईं दिनों से चल रहे विरोध के बाद आज भाजपा विधायक उमेश मलिक ने नागरिकों की गुहार सुनी। विधायक उमेश मलिक ने अधिकारियों को तत्काल काम रोकने का निर्देश देते हुए कल सुबह कंपनी बाग में घूमने वाले नागरिकों को संतुष्ट करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से सीवरेज प्लांट से बदबू न आने की गारंटी मांगी तो अधिकारी बगल झांकने लगे।

महिला दिवस पर प्रशासन ने किया विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित

 मुजफ्फरनगर lआज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया l 

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा आज महिला दिवस बड़े धूमधाम के साथ पूरे देश भर में मनाया गया l मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन द्वारा श्री राम कॉलेज के ऑडिटोरियम में महिला सशक्तिकरण के महिला दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें रंगारंग कार्यक्रम श्री राम कॉलेज व अन्य कॉलेजों के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुत किए गए lमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अभिभाषण से शुरुआत के बाद राजनीतिक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया l 







अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान कार्यमक्रम का शुभारम्भ श्रीराम कोलेज के सभागार में आज विधायक बुढाना उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, राज्य महिला आयोग की सदस्य डा0 प्रियंवदा तोमर व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दीप प्रज्जवलन कर किया। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत लैगिंग हिंसा की रोकथाम और महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा उनके अधिकारों व महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में महिला उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देने के साथ ही उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।

विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कार्य किये जा रहे है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमें अपने संस्कारों को नही भूलना चाहिए। सदैव अपने से बडों का सम्मान करे ओर उनकी बातों केा माने।
जिलाधिकारी/मिशन शक्ति की जनपदीय नोडल अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, महिला अपराध के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने कहा कि सभी जनपदीय अधिकारी अपने-अपने विभागों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं से लाभान्वित कर रहे है। उन्होने जिला, तहसील, ब्लाक, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में महिलओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री का लाईव सम्बोधन जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व जनसमूह द्वारा सुनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली महिलाओं 65 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा सम्मानित किया गया। 5 उद्मी महिलाओं को स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर 20 बालिकाओं को साईकिल का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर सदस्य राज्य महिला आयोग डा0 प्रियंवदा तोमर, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,खतौली विधायक विक्रम सैनी,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव,अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सिंह, जिला महामंत्री सुषमा पुंडीर, पारूल मित्तल, प्रिसंपल एसआरसीजी प्रेरणा मित्तल, एसडीएम रितु चौधरी,एसआई संगीता चौधरी,बाल्मीकि नेता कुल्लन देवी,समाजसेविका बीना शर्मा, श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी,समाज कल्याण अधिकारी अर्चना वर्मा,जिला विधालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार,डीपीओ मोहम्मद मुश्फेकिंन,नीना त्यागी,रेणु सिंह,पूजा सिसोदिया सहित अन्य अधिकारीगण व महिला शक्ति उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुश्फेकिंन के द्वारा किया गया l

विद्युत विभाग ने जारी की नगर पालिका के ईओ के सरकारी आवास की आरसी

 मुजफ्फरनगर l नगर पालिका द्वारा पावर कारपोरेशन को जारी करीब 12 करोड के रिकवरी नोटिस के बाद फिर से पालिका और बिजली विभाग के बीच जंग छिड गई है। बिजली विभाग ने नगर पालिका ईओ के आवास की आरसी जारी की है। सदर तहसील से अमीन रिकवरी नोटिस लेकर नगर पालिका ईओ के कार्यालय में पहुंचा और उन्हें करीब साढे तीन लाख रुपए का रिकवरी नोटिस रिसिव कराया । ईओ के आवास पर पिछले कई माह से बिजली का करीब साढे तीन लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है।


वित्तीय वर्ष का अंतिम माह मार्च चल रहा है। जिसमें सभी सरकारी विभाग अपने राजस्व को बढ़ाने में लगे हुए हैं। शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है । नगर पालिका पर बिजली विभाग का करीब दो करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। यह बिजली बिल पिछले कई वर्षों से बकाया चल रहा है। पावर कारपोरेशन के नोटिस के बाद भी नगर पालिका ने बिल जमा नहीं किया है। अब नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में स्थित करीब 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाते हुए लगभग 12 करोड रुपए का पावर कारपोरेशन को रिकवरी नोटिस भेजा है। पावर कारपोरेशन नगर पालिका की इस प्रक्रिया को नियम विरूद्ध बता रहा है। नगर पालिका ईओ के आवास पर करीब साढे तीन लाख रुपए का बिल बकाया चल रहा है। नोटिस के बाद भी ईओ के आवास का बिल जमा नहीं किया गया। जिस कारण बिजली विभाग ने आरसी जारी करते हुए ईओ को रिकवरी नोटिस भेजा है।

 पावर कारपोरेशन से करीब साढे तीन लाख रुपए का रिकवरी नोटिस आने पर नगर पालिका ईओ हेमराज सिंह ने टैक्स विभाग के कर्मचारियों को अपने कार्यालय में तलब किया है। ईओ ने बिजली विभाग से संबंधित चल रही सभी पत्रावलियों को देने के लिए कहा है। ईओ ने निर्देश दिए है कि बिजली विभाग पर नगर पालिका का नियमानुसार कितना टैक्स बैठता है इसकी तत्काल प्रभाव से जानकारी दी जाए।

स्कूल की दीवार गिरने से छह की मौत


खगड़िया। जिले में सोमवार को उच्चतर माध्यमिक स्कूल की एक दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई। गोगरी प्रखंड के चैधा बन्नी चंडी टोला की ये घटना है। इस हादसे की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई और राहत और बचाव के कार्य में स्थानीय लोगों की मदद से जुट गई। अभी तक पुलिस ने 6 शवों को बरामद कर लिया है। मलबे के नीचे कुछ और लोगों के फंसे की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी से दीवार का मलबा हटाने का काम जारी है। स्कूल के बगल में नाले का निर्माण किया जा रहा था, उसी दौरान स्कूल की दीवार ढह गई।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...