सोमवार, 1 मार्च 2021

भाजपा नेता का पुत्र बताने की सजा, पुलिस ने जमकर धुना


मेरठ । भाजपा शासन में पार्टी नेताओं की क्या हैसियत है इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब गंगानगर में दरोगा और पुलिसकर्मियों ने पार्षद पुत्र को बीच सड़क पर जमकर पीटा। अवैध हिरासत में रखा गया। उसका कुसूर यह था कि उसने खुद को भाजपा नेता का पुत्र बता दिया था। हालांकि बाद में भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा कर दिया। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और दरोगा को सस्पेंड करने की मांग की गई। भाजपाइयों ने थाने पर धरना दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक बवाल रहा। एसपी देहात और इंस्पेक्टर के साथ भी झड़प हुई। बाद में एसपी देहात ने दरोगा को सस्पेंड करने की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। अभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

गंगानगर में वार्ड 37 से गुलबीर उर्फ पप्पू भाजपा पार्षद हैं। इनका बेटा प्रिंस अपनी क्रेटा गाड़ी में दोस्त सोनू के साथ सोमवार दोपहर गंगानगर के पास एटीएम पर पैसा निकालने पहुंचा। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के छात्र आदर्श चौधरी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया। फायरिंग भी की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। यूनिवर्सिटी गेट पर पुलिस को आदर्श लहूलुहान हालत में मिला। पूछताछ हुई तो पता चला कि हमलावर क्रेटा गाड़ी में आए थे। दरोगा योगेश राजौरिया और उनकी टीम ने गलतफहमी में पार्षद गुलबीर के बेटे प्रिंस और उसके दोस्त सोनू को दबोच लिया और बीच सड़क पर मारपीट कर दी। प्रिंस ने विरोध किया तो गाड़ी में डालकर थाने ले आए और यहां भी पीटा गया। सूचना पर गुलबीर और उसके साथ कुछ भाजपा नेता गंगानगर थाने पहुंच गए। पूरा मामला पता करने के बाद भाजपाइयों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में युवती ने फांसी से लटककर की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l शादी न करने पर परिवार द्वारा डांटने के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरी में शादी न करने पर परिवार द्वारा डांटने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l

बताया जा रहा है कि युवती के परिजन उसकी शादी करना चाह रहे थे l परंतु युवती ने शादी से इंकार कर दिया जिस पर मां बाप द्वारा डांटने के बाद युवती ने कमरे में जाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली l इसकी जानकारी जैसे ही नगर कोतवाल योगेश शर्मा को मिली उन्होंने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लिया तथा आगे की कार्रवाई शुरू की


l

केंद्रीय उर्वरक फोरम के सलाहकार रामकुमार वालिया का स्वागत

 मुजफ्फरनगर l केन्द्र में उर्वरक फोरम में सलाहकार, उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री व इंडियन किसान यूनियन के राश्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन का सहारा लेकर सभी दल राजनीति कर रही है। उन्होने किसान आंदोलन को विपक्षी दलों का प्रायोजित आंदोलन बताया है।



फोरम में सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद उत्तराखंड जाते समय रामकुमार वालिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता कर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि किसानों को सस्ते दामों पर खाद व कीटनाशक दवाई उपलब्ध करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो हमेशा जनता के हित की सोचती है। आजादी के बाद से देश की जनता ने पहली बार किसी सरकार पर भरोसा जताया है। देश व प्रदेश की सत्ता पाने के लिए विपक्षी दल किसान आंदोलन का सहारा ले रहे है। पिछले दिनों से दिल्ली में जो किसान आंदोलन चल रहा है वो भी विपक्षी दलों का प्रायोजित है। देश का किसान पूरी तरह से खुशहाल है। जो लोग धरना दे रहे है उनको तो कृषि कानून के बारे में पूरी तरह से जानकारी ही नहीं है। उन्होने कहा कि राकेश टिकैत किसानों को समझाने के बजाय उनको फसल बर्बाद करने की गलत सलाह दे रहे है। उन्होने आंदोलन को भी जल्द समाप्त कराएं जाने की बात कही है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर स्थित पचेंडा कट पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचैंडा कट पर छपार थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी कपिल कुमार बाइक से अपने गांव जा रहा था। पचैंडा कट पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसके पिता ने विनोद कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण



मुजफ्फरनगर l जनपद में आज नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ एस०के० अग्रवाल ने अपना पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।



ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची कल ब्लॉकों में होगी चस्पा

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है l 

बताया जा रहा है कि कल प्रदेशभर के सभी ब्लॉकों में ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची ब्लॉकों में चस्पा कर दी जाएगी l

विज्ञापन 


मुजफ्फरनगर डीपीआरओ से हुई वार्ता में उन्होंने बताया ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची लगभग बनकर तैयार है l समिति के हस्ताक्षर होने के बाद कल अन्यथा परसों ब्लॉक में सूची चस्पा कर दी जाएगी


l

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रथम के सफल संचालन हेतु अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ंशिवचैक पर किया।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बार्न, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला सलाहकार (वीबीडी), जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक , जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, डीएमसी यूनिसेफ मलेरिया निरीक्षक आदि की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईईसी विमोचन द्वारा अभियान का उद्घाटन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसके अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वीके सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती अलका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट डाॅ शमशेर आलम, जिला सलाहकार वेक्टर बोर्न डिजीज एहतेशाम, डीएमसी यूनिसेफ तरन्नुम,डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा खालापार में लगायागया मुफ्त चिकित्सा शिविर

 मुजफ्फरनगर। नगर स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र खालापार में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसके मुख्य अतिथि  गौरव स्वरूप कोषाध्यक्ष मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असद पाशा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप बे कहा कि जब भी कही मेडिकल कैम्प की जरूरत होगी कॉलेज की तरफ से सब फ्री जगह कैम्प लगाया जायेगा। असद पाशा ने कहा कि मानव सेवा ही असली सेवा हैं। जफरयाब खान, मास्टर अल्ताफ व इम्तियाज संयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन पहले भी हुवे हैं और भविष्य में भी होते रहने चाहिए। महाप्रबंधक डॉक्टर अरशद इकबाल ने बताया के इस शिविर में मेडिसिन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ और मुख्य सुविधाओं में ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर मुफ्त परामर्श जरूरत की दवाइयां की फैसिलिटी मुहैया कराई गई। मुफ्त चिकित्सा शिविर में सीनियर डॉक्टर में स्त्री एवं प्रसूति रोग में डॉक्टर अस्मिता त्यागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक त्यागी, मेडिसिन में डॉक्टर विष्णु, स्किन त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबुजा सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नाशिद, कान नाक गला डॉ सतगुरु शरण सिंह, आंखों के डॉक्टर डॉक्टर विजय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इस प्रोग्राम को सहयोग करने में जफरयाब खान, असद पाशा, मास्टर अल्ताफ, इम्तियाज खान, आफताब खान, मनौवेर जया, युसूफ खान, शमशाद नेताजी, नईम प्रभारी, डॉक्टर सलीम हमीदिया, डॉक्टर जमशेद आदि लोग ने सहयोग दिया। इस शिविर में 100 से भी ज्यादा मरीजों को देखा गया।


भारत विकास परिषद का चुनाव संपन्न विश्वदीप गोयल बने अध्यक्ष


 मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद विवेक शाखा की कार्यकारिणी 2021 का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव अधिकारी निष्काम गर्ग ने 6 कार्यकारिणी पदों पर दायित्व अधिकारियों की घोषणा की, जिसमें विश्व दीप गोयल शाखा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर राजीव गर्ग एवं डॉ अमित गर्ग और सचिव एवं वित्त सचिव के पद पर अमित सिंघल एवं महिला शाखा संयोजिका के पद पर डॉ साधना गर्ग के नाम की घोषणा सर्वसम्मति से की गई। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल ने प्रांत द्वारा दिए गए। निर्देशों पर विस्तार से चर्चा कर बताया कि कम से कम 40 सदस्यों वाली शाखा के सदस्यों को ही जिले में प्रांत में दायित्व दिया जाएगा। भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल ने विवेक शाखा की कार्यकारिणी और सदस्यों की बैठक कर अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद संपर्क सहयोग समर्पण और संस्कार के माध्यम से उच्च आदर्शों और नैतिक मूल्यों को स्थापित कर युवा व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। उन्होंने विवेक शाखा के द्वारा किए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी से इस प्रकार के कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रांत द्वारा दिए गए निर्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर भारत विकास परिषद विवेक की नई कार्यकारिणी 2021 का विधिवत चुनाव संपन्न हो गया चुनाव अधिकारी निष्काम गर्ग ने कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी। इस अवसर पर संस्थापक सुधीर गर्ग एवं अचिन कंसल, राजकुमार अग्रवाल,  सीमा अग्रवाल और अजय शर्मा एवं  अंजू शर्मा एवं  संगीता अग्रवाल और संजय अग्रवाल एवं श्रीमती इंदु मिश्रा और निधीश गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन राजीव गर्ग ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्व दीप गोयल ने कहा कि मैं शाखा सदस्यों और कार्यकारिणी सदस्यों को साथ लेकर शाखा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर डॉ ओमवीर सिंह एवं  रजनी पवार और अनिल वर्मा एवं गिरीश अग्रवाल और राम अवतार गोयल एवं शैशव अग्रवाल एवं चंद्र दत्त गौड़ और डॉक्टर आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में विवेक शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हो गया सभी ने एक दूसरे को बधाईयां दी।


महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

 मुजफ्फरनगर। एआईएमआई कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ एडीएम वित्त को ज्ञापन दिया।



ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मनमाना टैक्स वसूली किया जाता है इसलिऐ गैस पैट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि हुई है । जबकि अन्य देशों में यह सामग्री भारत से कम मूल्यों में अभी भी उपलब्ध हो रही है । इसलिए पैट्रोल डीजल गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए । मौजूदा समय में बढोत्तरी से महंगाई बढ रही है जिसका बोझ उठाने में किसान मजदूर युवा छात्र महिलाओं के साथ आम आदमी इस बोझ को सहन नही कर पा रहा है । उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है । जगह - जगह पर बहन बेटियों के साथ बलात्कारी बलात्कार व हत्या करके खुले आम घूम रहे है । गांव शहर में लूटपाट खुले आम हो रही है । इसलिए महामहिम से भागीदारी संकल्प मोर्चा के सभी घटक दल आपसे अनुरोध करते है कि बढे हुए मूल्यों को सरकार से कम कराने के साथ - साथ कानून व्यवस्था को सही करने के सरकार को आदेश करे ताकि आम जनमानस का जीवन यापन सही ढंग से हो सके ।

भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पर ई-रिक्शा व बाइक की टक्कर , व्यापारी की पत्नी सहित बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर । भोपा निवासी एक व्यापारी अपनी पत्नी को ई-रिक्शा द्वारा पुरकाजी से भोपा लेकर आ रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक द्वारा ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें व्यापारी की पत्नी व बाइक सवार मौके पर ही मौत हो गई। 





मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पर स्थित निरगाजनी झाल के समीप पुरकाजी से ई रिक्शा द्वारा पत्नी को ला रहे भोपा निवासी कपड़ा व्यापारी दीपक की पत्नी की मौत हो गई l बताया जा रहा है तेज रफ्तार से आ रही बाइक में ई रिक्शा में टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार सहित कपड़ा व्यापारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई l

01 मार्च से 06 मार्च तक होगा पी0एम0 स्वनिधि लोन मेले का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर l परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत लगाये गये लाॅकडाऊन के कारण गरीब स्ट्रीट वेन्डर्स/रेडा-ठेली, छोटे विक्रेताओं के कार्य पर पडे प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत महत्वकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना संचालित की गई है। जिसमें स्ट्रीट वेन्डर्स/रेडा-ठेले वाले विक्रेताओं को 10हजार रूपये तक का ऋण आसान किश्तों/कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त योजना से अधिक से अधिक वैन्डर्स/रेडा ठेली वाले लाभ प्राप्त कर सके इस हेतु दिनांक 01 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021 तक स्वनिधि लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक लाभार्थी नगर पालिका/डूडा कार्यालय से सम्पर्क आवेदन कर सकते है। जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुका है, वो सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर ऋण प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करें। यदि किसी वैन्डर्स को आवेदन करने, बैंक सम्बन्धित अथवा योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करनी है तो वह डूडा कार्यालय/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1 मार्च को ही एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में एक बार फिर से बढ़ोतरी, जाने नई क़ीमत

नई दिल्ली l एलपीजी की कीमतों ने फरवरी में तीन झटके देने के बाद पहली मार्च को ही बड़ा झटका दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने गैरसब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलिंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है। अब दिल्ली में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़ कर 819 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 845 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 835 रुपये मिलेगा।

विज्ञापन 





3 महीने में 225 रुपये तक हुआ महंगा

एक दिसंबर को गैस सिलिंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलिंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। अब यह 819 रुपये पर पहुंच गया है।

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार खुले प्राइमरी के स्कूल

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के साथ जिले में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल आज से खुल रहे हैं । कोरोना और लॉकडाउन के बाद लगभग एक साल बाद फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। हालांकि अभी संख्या कम रहेगी। 

T. R.NEWS INDIA MZN एडसेंस 




कोरोना का असर घटने के बाद आज खुल रहे यूपी के स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयारियां की गई हैं। करीब एक साल बाद स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने की तैयारी है। कहीं फूलों की सजावट की गई है तो कहीं फूल बरसाते हुए बच्चों का स्वागत होगा। इसके साथ स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को कक्षा एक और पांच के बच्चे बुलाए गए हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल देने के लिए सजावट भी की गई है। इस बीच काफी अभिभावकों से सहमति भी मिल गई है। सभी स्कूलों में सजावट के साथ थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर का इंतजाम कर लिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए संस्था स्कूलों में साबुन, पोस्टर बांटेगी। इसके साथ सोमवार को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा और कई जगह टीका लगाकर बच्चों का स्वागत होगा। दो पालियों में प्राइमरी की कक्षाएं चलेंगी। कोविड प्रोटोकॉल का खास खयाल रखा जा रहा है। इसके साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी पहले की तरह चलती रहेंगी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 01 मार्च 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 मार्च 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 08:35 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 07:37 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - शूल दोपहर 12:56 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:27 से सुबह 09:55 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41*

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - तृतीया क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *02 मार्च, मंगलवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:58)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷

👉 *भारतीय समय के अनुसार 02 मार्च 2021 को (सूर्योदय से 03 मार्च प्रात: 03:00 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*

*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*

🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*

🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*

🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*

🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*

🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*

🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*

🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*

🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*

🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*

🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*

🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*

🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*

🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*

🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*

🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*

🌷 *17) ॐ यमाय नमः*

🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*

🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*

🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*

🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*

🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*

🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*

🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*

🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 

🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*

🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज अचानक से आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, लेकिन आप पूरे मन से उनका स्वागत करेंगे और आपके परिवार के सभी सदस्य उनकी आवभगत में व्यस्त नजर आएंगे। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते दिखेंगे। यात्रा से आज आपको लाभ होगा। आज किसी उच्च अधिकारी से वाद-विवाद होने की आशंका है, लेकिन आपको इससे बचना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। जीवन साथी से आज छोटे-मोटे नोकझोंक हो सकती है।

वृष 

आज आप अपने जीवनसाथी के साथ मौज मस्ती व पार्टी में कुछ समय अवश्य बताएंगे।व्यपार में आपको सावधानी रखनी होगी, तभी लाभ मिलते देख रहे हैं। भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी और आपको उसके शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपनी बात लोगों के समक्ष सुदृढ़ता से रख पाएंगे। आज पारिवारिक प्रॉपर्टी को लेकर आपके परिवार में वाद विवाद हो सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। पिताजी की सलाह से शाम के समय विवाद सुलझ जाएगा। विद्यार्थियों की कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी

मिथुन

जो लोग व्यापार करते हैं, तो उनका आज का दिन नई नई प्लानिंग करने में व्यतीत होगा। आपके कर्जो मे कमी आ सकती है और संतान पक्ष से पुर्ण सहयोग आज आपको प्राप्त होगा। आज आपकी किसी विपरीत लिंग के मित्र से कटुता हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों को नई विधा सीखने के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन आज आपको व्यर्थ के व्यय से बचना होगा, जो लोग रोजगार ढूंढ रहे हैं। उनको आज सुखद समाचार प्राप्त होगा। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं।

कर्क 

आज आपका शाम से लेकर रात तक का समय अध्यात्म के धार्मिक कार्यों मे व्यतीत होगा, जिसमें कुछ धन भी खर्च होगा, लेकिन आपके मन को प्रसन्नता प्राप्त होगी, जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी। आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे। जिनके बारे में आप बहुत लंबे समय से सोच रहे थे, वह आज पूरे होंगे। आज आपके भौतिक सुख व समृद्धि में वृद्धि होगी। आपके माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आप अपने भाई बहन को कोई सलाह दे सकते हैं, जो उनके लिए मददगार साबित होगी। प्रेम जीवन में प्रगाढ़ता आएगी।

सिंह 

आज आपका शाम से लेकर रात तक का समय किसी राजनीतिक समारोह में व्यतीत होगा, जिससे आपके मन को सुकून महसूस होगा। कार्यक्षेत्र में भी माहौल आपके अनुकूल रहेगा। विरोधी प्रबल रहेंगे। बुद्धि विवेक से लिए गए निर्णय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे भाग्य का सितारा चमकेगा। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो ऐसा कर सकते हैं। आपके पिताजी की सेहत में आज कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा।

कन्या 

आज के दिन आपकी कुछ पिछली चल रही समस्याएं अंत होंगी। दुश्मनी के साथ-साथ आपके विवादों का भी अंत होगा, जिससे आप आनंदित हो उठेंगे। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप के खर्चे कम हो जाने से आपकी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। अच्छे वाहन का सुख भी आज आपको मिलता दिख रहा है। परिवार में किसी बात को लेकर आज बैर बढ़ सकता है। आपके सारे काम बन जाने से आपके सगे संबंधी आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं, लेकिन परेशान ना हो क्योंकि वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे। जीवनसाथी की सलाह आपके पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाएगी।

तुला 

आज का दिन नौकरी वाले जातकों के अधिकारों में वृद्धि का होगा। रिश्तेदारों की ओर से आपको किसी मामले में खुशखबरी प्राप्त होने की प्रशंसा बनी हुई है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज जैसे मानो धन की वर्षा होगी। इससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में अब जुटना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो, नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन उत्तम लाभकारी रहेगा। आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिससे मिलने के लिए आप काफी समय से सोच रहे थे, लेकिन मिल नहीं पा रहे थे। आज आपके लिए निकट या दूर की यात्रा के योग बनेंगे, जिससे परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आएंगे। आपको खाने पीने के लिए उत्तम प्रकार के व्यंजन प्राप्त होंगे, लेकिन आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपको पेट की समस्या हो सकती है। संतान के भविष्य कि आज आपको कुछ चिंता हो सकती है।

धनु 

आज आपके व्यापार में नई योजनाएं फलीभूत होंगी, जो आगे चलकर आपको अत्यधिक धन लाभ पहुंचाएंगी, जिससे आपको भविष्य की चिंता कम होगी। आज आपको अपने भाई और बहनों का सुख व सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है, जिससे मन में प्रसन्नता का भाव दौड़ेगा। आपका आत्मविश्वास सातवें चरम पर होगा। सायंकाल से लेकर रात तक का समय आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी विशेष चर्चा में बिताएंगे। आज का दिन आपका काफी हद तक आध्यात्मिक व ज्ञान प्राप्त करने में बीतेगा और पूजा पाठ में आपकी रुचि बढ़ती दिखेगी।

मकर 

आज आपको अपने धन के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इसमें भाग्य आपका बिल्कुल साथ नहीं देगा। इस मामले में आपको किसी पर भरोसा नहीं करना होगा। इससे आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, शत्रुओं का नाश होगा। मानसिक चिंता आपको परेशान कर सकती है और किसी वजह से आप बीमार भी हो सकते हैं। मौसम की मार भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए अपना ध्यान रखें। विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी जिससे परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। पारिवारिक बिजनेस में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके कानूनी कार्यों के लिए तो फलदायक रहेगा, जिन कार्य के झंझट में पड़े हुए थे वह आज पूरे होंगे। व्यापार के क्षेत्र में आज आप अपनी बात को दूसरों के सामने पूर्ण रूप से रख पाएंगे और लोग आपकी बात को मानेंगे, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और शत्रु पक्ष लज्जित होगा। आपको किसी धार्मिक समारोह में जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने भी ले जा सकते हैं।

मीन 

धार्मिक कार्यों में अत्यधिक रुचि नजर आएगी। आप अपने परिवार में कोई पूजा अर्चना भी करवा सकते हैं, जिससे परिवार के बड़े सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। विद्यार्थी गुरुओं की सेवा प्राप्त करके गुप्त विद्या ग्रहण करेंगे, लेकिन आपके स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आपको कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। संतान की ओर से आपको सफलता दायक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में संतोष का भाव रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...