मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

खुली सडक पर मैडिकल छात्रा ने पेट्रोल छिड़ककर किया आत्मदाह

 


लखनऊ । रायबरेली रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क की बाउंड्री वाल के पास मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे एक मैडिकल छात्रा लाल रंग की स्कूटी से पहुंची और अपने ऊपर पेट्रोल उडेल कर आत्मदाह कर लिया । 

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक युवती स्कूटी से उतरकर सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ पट्टी के पास पहुंची और उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। देखते-देखते युवती आग का गोला बनकर दौड़ने लगी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आशीष द्विवेदी, एसीपी कैंट बीनू सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी बीनू सिंह के मुताबिक खुद को आग के हवाले करने वाली युवती सौम्या कश्यप है। वह सीतापुर के सदर कोतवाली की रहने वाली है। वहीं लखनऊ में रहकर वह मेडिकल की पढ़ाई करती थी। स्कूटी उसकी मां सीमा के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी। परिवारीजन देर रात को लखनऊ पहुंच गये।

मुजफ्फरनगर में भी बनेगा फ्रेट कॉरीडोर का लॉजिस्टिक हब


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री एवं मुजफ्फरनगर से सांसद संजीव बालियान ने बताया कि कोलकाता से लुधियाना फ्रेट कारिडोर में मुजफ्फरनगर और मेरठ में भी लॉजिस्टिक हब (लोडिंग अनलोडिंग) बनेगा। इसके लिए उनकी रेल मंत्री के साथ ही डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआईएल) के जीएम के साथ पूर्व में हुई बातचीत में सहमति हो चुकी है। अभी तक के प्रस्तावित नक्शे में खुर्जा के बाद सीधे सहारनपुर में लाजिस्टिक हब दिया गया है।

केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान ने बताया कि जब उनके संज्ञान में आया कि फ्रेट कारिडोर में खुर्जा के बाद सीधे सहारनपुर में ही लाजिस्टिक हब बनाया जा रहा है तो उन्होंने 3 सितंबर 2020 को केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को पत्र लिखा था जिसमें मुजफ्फरनगर में चीनी, पेपर व लोहा इंडस्ट्रीज का हब होने के कारण फ्रेट कारिडोर के लिए लाजिस्टिक हब बनाने का अनुरोध किया गया था। उन्होंने पत्र में मंसूरपुर रेलवे स्टेशन के निकट ही लाजिस्टिक हब बनाने की सिफारिश अपने पत्र में की थी। बाद में वह इस संबंध में रेल मंत्री पियूष गोयल व डीएफसीसी के जीएम से मिले थे। दोनों के साथ हुई बैठक में उन्होंने मेरठ में खेल उद्योग समेत अन्य उद्योग तथा मुजफ्फरनगर में चीनी, गुड़, पेपर व लोहा इंडस्ट्रीज का हवाला देते हुए दोनों जिलों में फ्रेट कारिडोर का लाजिस्टिक हब (माल लोडिंग अनलोडिंग सुविधा) उपलब्ध कराने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि रेलमंत्री और डीएफसीसी के जीएम दोनों जिलों में लाजिस्टिक हब बनाए जाने पर सहमत हो गए थे लेकिन यह दोनों जिलों में कहां कहां बनेगा इसका निर्णय फ्रेट कारिडोर की ड्राइंग के आधार पर रेल विभाग के अधिकारी ही तय करेंगे। उन्होंने कहा कि खुर्जा से सहारनपुर तक फ्रेट कारिडोर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। आने वाले दिनों में मुजफ्फरनगर और मेरठ के कारोबारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

जानिए 2021 में कब है कौन सा त्योहार


 *2021: हिन्दू व्रत, त्यौहार और तिथियाँ*

*जनवरी 2021*

2 जनवरी शनिवार संकष्टी चतुर्थी

9 जनवरी शनिवार सफल एकादशी

10 जनवरी रविवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

11 जनवरी सोमवार मासिक शिवरात्री

13 जनवरी बुधवार पौष अमावस्या

14 जनवरी गुरूवार पोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति

24 जनवरी रविवार पौष- पुत्रदा एकादशी

26 जनवरी मंगलवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

28 जनवरी गुरूवार पौष पूर्णिमा व्रत

31 जनवरी रविवार संकष्टी चतुर्थी

 

*फरवरी 2021*

7 फरवरी रविवार षटतिला एकादशी

9 फरवरी मंगलवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

10 फरवरी बुधवार मासिक शिवरात्रि

11 फरवरी गुरूवार माघ अमावस्या

12 फरवरी शुक्रवार कुंभ संक्रांति

16 फरवरी मंगलवार बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा

23 फरवरी मंगलवार जया एकादशी

24 फरवरी बुधवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

27 फरवरी शनिवार माघ पूर्णिमा व्रत

 

*मार्च 2021*  

2 मार्च मंगलवार संकष्टी चतुर्थी

9 मार्च मंगलवार विजया एकादशी

10 मार्च बुधवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

11 मार्च गुरूवार मासिक शिवरात्रि, महाशिवरात्रि

13 मार्च शनिवार फाल्गुन अमावस्या

14 मार्च रविवार मीन संक्रांति

25 मार्च गुरूवार आमलकी एकादशी

26 मार्च शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

28 मार्च रविवार फाल्गुन पूर्णिमा, होलिका दहन

29 मार्च सोमवार होली

31 मार्च बुधवार संकष्टी चतुर्थी

 

*अप्रैल 2021*

7 अप्रैल बुधवार पापमोचिनी एकादशी

9 अप्रैल शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

10 अप्रैल शनिवार मासिक शिवरात्रि

12 अप्रैल सोमवार चैत्र अमावस्या

13 अप्रैल मंगलवार घटस्थापना, गुढ़ी पाडवा, चैत्र नवरात्री, उगाडी

14 अप्रैल बुधवार चेटी चंड, मेष संक्रांति

21 अप्रैल बुधवार राम नवमी

22 अप्रैल गुरूवार चैत्र नवरात्रि पारणा

23 अप्रैल शुक्रवार कामदा एकादशी

24 अप्रैल शनिवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

27 अप्रैल मंगलवार चैत्र पूर्णिमा व्रत, हनुमान जयंती

30 अप्रैल शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी

 

*मई 2021*

7 मई शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

8 मई शानिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

9 मई रविवार मासिक शिवरात्रि

11 मई मंगलवार वैशाख अमावस्या

14 मई शुक्रवार अक्षय तृतीया, वृष संक्रांति

23 मई रविवार मोहिनी एकादशी

24 मई सोमवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

26 मई बुधवार वैशाख पूर्णिमा व्रत

29 मई शनिवार संकष्टी चतुर्थी

 

*जून 2021*

6 जून रविवार अपरा एकादशी

7 जून सोमवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

8 जून मंगलवार मासिक शिवरात्रि

10 जून गुरुवार जेष्ठ अमावस्या

15 जून मंगलवार मिथुन संक्रांति

21 जून सोमवार निर्जला एकादशी

22 जून मंगलवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

24 जून गुरूवार जेष्ठ पूर्णिमा व्रत

27 जून रविवार संकष्टी चतुर्थी

 

*जुलाई  2021*

5 जुलाई सोमवार योगिनी एकादशी

7 जुलाई बुधवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

8 जुलाई गुरुवार मासिक शिवरात्रि

9 जुलाई शुक्रवार आषाढ़ अमावस्या

12 जुलाई सोमवार जगन्नाथ रथ यात्रा

16 जुलाई शुक्रवार कर्क संक्रांति

20 जुलाई मंगलवार आषाढ़ी, देवशयनी एकादशी

21 जुलाई बुधवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

24 जुलाई शनिवार गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत

27 जुलाई मंगलवार संकष्टी चतुर्थी

 

*अगस्त 2021*

4 अगस्त बुधवार कामिका एकादशी

5 अगस्त गुरूवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

6 अगस्त शुक्रवार मासिक शिवरात्रि 

8 अगस्त रविवार श्रावण अमावस्या

11 अगस्त बुधवार हरियाली तीज

13 अगस्त शुक्रवार नाग पंचमी

17 अगस्त मंगलवार सिंह संक्रांति

18 अगस्त बुधवार श्रावण पुत्रदा एकादशी

20 अगस्त शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

21 अगस्त शनिवार ओणम/थिरूवोणम

22 अगस्त रविवार श्रावण पूर्णिमा व्रत, रक्षाबंधन

25 अगस्त बुधवार कजरी तीज, संकष्टी चतुर्थी

30 अगस्त सोमवार जन्माष्टमी

 

*सितंबर 2021*

3 सितंबर शुक्रवार अजा एकादशी

4 सितंबर शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

5 सितंबर रविवार मासिक शिवरात्रि 

7 सितंबर मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

9 सितंबर गुरुवार हरतालिका तीज

10 सितंबर शुक्रवार गणेश चतुर्थी

17 सितंबर शुक्रवार परिवर्तिनी एकादशी, कन्या संक्रांति

18 सितंबर शनिवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

19 सितंबर रविवार अनंत चतुर्दशी

20 सितंबर सोमवार भाद्रपद पूर्णिमा व्रत

24 सितंबर शुक्रवार संकष्टी चतुर्थी

 

*अक्टूबर 2021*

2 अक्टूबर शनिवार इंदिरा एकादशी

4 अक्टूबर सोमवार मासिक शिवरात्री, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

6 अक्टूबर बुधवार अश्विन अमावस्या

7 अक्टूबर गुरूवार शरद नवरात्री, घटस्थापना

11 अक्टूबर सोमवार कल्परंभ

12 अक्टूबर मंगलवार नवपत्रिका पूजा

13 अक्टूबर बुधवार दुर्गा महा अष्टमी पूजा

14 अक्टूबर गुरुवार दुर्गा महा नवमी पूजा

15 अक्टूबर शुक्रवार दशहरा, शरद नवरात्रि पारणा, दुर्गा विसर्जन

16 अक्टूबर शनिवार पापांकुशा एकादशी

17 अक्टूबर रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल), तुला संक्रांति

20 अक्टूबर बुधवार अश्विन पूर्णिमा व्रत

24 अक्टूबर रविवार संकष्टी चतुर्थी, करवा चौथ

 

*नवंबर 2021*

1 नवंबर सोमवार रमा एकादशी

2 नवंबर मंगलवार धनतेरस, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

3 नवंबर बुधवार मासिक शिवरात्री

4 नवंबर गुरुवार दिवाली, नरक चतुर्दशी, कार्तिक अमावस्या,

5 नवंबर शुक्रवार गोवर्धन पूजा

6 नवंबर शनिवार भाई दूज

10 नवंबर बुधवार छठ पूजा

14 नवंबर रविवार देवउठनी एकादशी

16 नवंबर मंगलवार प्रदोष व्रत (शुक्ल), वृश्चिक संक्रांति

19 नवंबर शुक्रवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

23 नवंबर मंगलवार संकष्टी चतुर्थी

30 नवंबर मंगलवार उत्पन्ना एकादशी

 

*दिसंबर 2021*

2 दिसंबर गुरुवार मासिक शिवरात्री, प्रदोष व्रत (कृष्ण)

4 दिसंबर शनिवार मार्गशीर्ष अमावस्या

14 दिसंबर मंगलवार मोक्षदा एकादशी

16 दिसंबर गुरुवार प्रदोष व्रत (शुक्ल), धनु संक्रांति

19 दिसंबर रविवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

22 दिसंबर बुधवार संकष्टी चतुर्थी

30 दिसंबर गुरुवार सफला एकादशी

31 दिसंबर शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

रामजन्म भूमि ट्रस्ट में गबन के चार आरोपी गिरफ्तार


अयोध्या । राम जन्मभूमि ट्रस्ट से छह लाख रुपये के गबन के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट से छह लाख रुपये के गबन का मामला नौ सितंबर को सामने आया था। मामलो का खुलासा होते ही ट्रस्ट के महासचिव ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी थी। पुलिस को इस बीच आरोपियों की अलग-अलग राज्यों में लोकेशन मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होते रहे। मंगलवार को छह लाख रुपये के चार आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने दी सफाई, हट गये विवादित होर्डिंग


लखनऊ। प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज होने के बाद विवादास्पद होर्डिंग हटा लिए गये हैं। कपिल देव अग्रवाल ने अपने भाई को निर्दोष बताया है। 

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के भाई ललित अग्रवाल के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उधर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस मामले में अपने भाई ललित अग्रवाल को निर्दोष करार देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होने कहा कि इस पूरे प्रकरण में किसी प्रकार की अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव के भाई ललित अग्रवाल की भारती एडवरटाइजर्स कंपनी को इस स्मार्टफोन के प्रचार प्रसार के लिए हार्डिंग लगाने का काम दिया गया था, जो ललित ने किसी दूसरी कंपनी को दे दिया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो का गलत इस्तेमाल किया गया है। 22 दिसंबर को होटल ताज में आयोजित किए गए इस स्मार्टफोन कंपनी के प्रमोशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल और मंत्री नीलिमा कटियार के साथ साथ दो विधायक भी शामिल हुए थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो राजधानी में लगे विज्ञापन होर्डिंग पर लगे होने की वजह से मामला मीडिया की सुर्खियां बन गया। मामले को विपक्ष भी खूब भुनाने का प्रयास कर रहा है। इस मामले में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने अपने भाई ललित अग्रवाल को पूरी तरह से निर्दोष करार दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलावा दिया था, जिसमें वे आम कार्यक्रमों की तरह उसमें भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो का मामला जैसे ही उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने सम्बन्धित कंपनी को नोटिस भेजा। उनका कहना है कि कंपनी के सीईओ दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने उनसे लिखित में माफी मांगी उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के फोटो लगाने से पहले अनुमति लेनी होती है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो कंपनी ने केवल शिष्टाचार के नाते लगाए थे। प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं जब उनके फोटो लगाए जा रहे हैं तो शिष्टाचार के नाते उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो भी लगा दिया। उनके संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने नोटिस दिया जिसमें कंपनी ने माफी मांगी और राजधानी मे लगे सभी होडिंग भी हटा लिए है। रही बात उनके भाई ललित अग्रवाल की तो कंपनी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी ललित अग्रवाल को दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर लखनऊ की कंपनी को यह जिम्मेदारी दिला दी कि लखनऊ में उनकी साइट नहीं है इसलिए वह वहां काम नहीं कर सकते। ललित अग्रवाल इस पूरे मामले में पूरी तरह से निर्दोष है। उन्होंने कहा की हमे 26 तारीख को मामले की जानकारी मिली कि इस कंपनी के द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के फोटो लगाकर कुछ होडिंग लखनऊ के अंदर लगाएं तो उसके बाद मेरे द्वारा कंपनी को नोटिस दिया गया। उसकी प्रति भी उनके पास है। नोटिस में कहा कि आप इस तरह बोर्डिंग पर फोटो नहीं लगा सकते तो मेरे द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद उस कंपनी के सीईओ जिनका नाम है दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी उन्होंने जवाब दिया कि मुझसे गलती हुई है। मेरा मकसद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर किसी तरह का लाभ लेने का नहीं था। उन्होंने कहा कि हार्डिंग पर मंत्रियों के फोटो लगने की वजह से शिष्टाचार के चलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फोटो लगाया है। जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत हार्डिंग हटा भी ली और क्षमा याचना भी की है। उन्होंने ललित अग्रवाल के बारे में कहा कि ललित अग्रवाल हमारे छोटे भाई हैं। मुजफ्फरनगर में एडवरटाइजिंग कंपनी चलाते हैं उनके पास किसी माध्यम से इस कंपनी के एडवर्टाइज का काम आया था, उन्होंने उस काम को करने से मना कर दिया था क्योंकि हमारी साइट लखनऊ में नहीं है। उन्होंने लखनऊ की ही एक एजेंसी को वो काम भेज दिया कि इस काम को आप कर ले। जब हार्डिंग उतर रहे थे तो उनका एक कर्मचारी पुलिस ने बैठा लिया पूछताछ के बाद जागरण इमेज कंपनी के मालिक को पुलिस ने बुला कर बैठा लिया। उससे जब बात की गई तो उसने ललित का नाम लिया कि उन्होंने काम दिलाया था। मैंने कहा कि ललित का दोष केवल इतना है कि उनके पास काम आया था और उसने दूसरी कंपनी को दे दिया। ललित का इस पूरे मामले से कोई लेना देना नहीं है।

जिले में नव वर्ष आयोजन के लिए गाइडलाइन्स जारी


मुजफ्फरनगर। डीएम ने की नववर्ष मनाने की कड़ी गाइडलाइन जारी कर दी हैं।

जनपद मुजफ्फरनगर कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्य सचिव गृह(गोपन) अनुभाग-3 के पत्र संख्या-2515/2020/सीएक्स-3 दिनांक 25 दिसम्बर 2020 द्वारा अवगत कराया गया है कि कोविड-19 ेक प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समय समय पर निर्गत गाइडलाइन्स के क्रम में गृह (गोपन) अनुभाग-3 से निरन्तर दिशा-निर्देश जारी किये जाते रहे है। अद्यतन दिशा-निर्देश गृह (गोपन) अनुभाग-3 के पत्र संख्या 2358/2020-सीएक्स-3 दिनांक 30.11.2020 द्वारा जारी किए गये है। अवगत है कि नववर्ष के उपलक्ष्य में होने वाले सामूहित कार्यक्रमों व अन्य आने वाले कार्यक्रमो में लोगो का अधिक संख्या में एकत्रित होना स्वभाविक है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार की सम्भावना रहेगी।

अतः मुख्य सचिव गृह (गोपन) अनुभाग-3 के पत्र संख्या 2515/2020/सीएक्स-3 दिनांक 25 दिसम्बर 2020 के अनुपालन में उक्त कार्यंक्रमों मे विशेष सजगता/सावधानी बरतने एवं पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों/कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन कराने हेतु निम्नवत ओदशित किया जाता है-

01-नववर्ष के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम सम्बन्धित अपर जिला मजिस्ट्रेट/नगर मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट को पूर्व सूचना देकर ही आयोजित किये जाये। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम, पता मोबाइल नम्बर प्राप्त कर सूचीबद्व कर लिया जाये तथा उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाये। 

02-आयोजकों को उनके द्वार प्रस्तावित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कोविड-19 से बचाव सम्बन्धी दिशा-निर्देशों से भलीभांति अवगत करा दिया जाये। यह स्पष्ट कर दिया जाये कि कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकाल तथा गाइडलाइन्स के अनुपालन का उत्तरदायित्व उन्ही का होगा।

03-किसी बन्द स्थान यथा हाल/कमरे मे कार्यक्रम होने की स्थिति में हाल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक तथा खुले स्थान/मैदान में कार्यक्रम होने की स्थिति में ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही फेस मास्क, सोशल डिस्टेन्सिग, थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर एवं हैण्डवाश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ अनुमन्य किया जाये।

04-आयोजकों को कार्यक्रम आयोजन के दौरान जारी दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों की निर्धारित संख्याा एवं मास्क धारण करने तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवाश एवं सैनिटाइजेशन कराये जाने के सम्बन्ध में अवश्य अवगत करा दिया जाये।

05-नववर्ष के कार्यक्रमों के दृष्टिगत वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावीी रोकथाम हेतु पी0ए0 सिस्टम, लाउड हेलर आदि के माध्यम से अनवरत प्रचार-प्रसार कराया जाए।

06-जनता के व्यक्तियों को नववर्ष का पर्व सार्वजनिक स्थानों पर न मनाकर यथासम्भव अपने-अपने घरो में ही मनाए जाने के लिए प्रेरित किया जाए।

07-कार्यक्रम स्थलों के आस-पास सुमुचित पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था प्रभावी ढंग से सुनिश्चित करायी जाए।

08-सार्वजनिक स्थानों एवं कार्यक्रम स्थलो पर यथावश्यक ड्रोन कैमरो के माध्यम से भी सतत् निगरानी करायी जाए। कार्यक्रम स्थल पर मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों पर अपेक्षित अथदण्ड लगाने जैसी कार्यवाही भी की जाए।

09-यू0पी0 112 के वाहनो का विशेष कार्यक्रम स्थलो पर आवश्यकतानुसार व्यवस्थापन किए जाने हेतु प्रभारीी द्वारा अवश्य विचार कर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

10-नववर्ष पर्व के दृष्टिगत भडकाऊ एवं विद्वेष फैलाने वाली भ्रामक अफवाहो की तत्परता से रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर सोशल मीडिया पर भी कडी निगरानी अवश्य रखी जाए।

11-जनपद के स्थानीय अभिसूचना तन्त्र को और अधिक प्रभावी एवं सक्रिय कर दिया जाए।

12-मदिरा की दुकानो एवं बार आदि के आस-पास पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुए आराजक एवं असामाजिक/आपराधिक तत्वो पर सतर्क एवं कडी निगरानी रखी जाए।

13- होटल, रेस्टोरेंट, शाॅपिंग माॅल,रेलवे स्टेशनो, बस स्टेशन,मेट्रो स्टेशन, मुख्य मार्गो/बाजारों एवं चैराहो पर भी समुचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

14-नववर्ष के दौरान रात्रि में दुपहिया, चार पहिया आदि के वाहन चालो को प्रभावी चकिंग(विशेष कर उनके शराब पिये होने की जांच) अवश्य करायी जाये। साथ ही उन्हे यातायात नियमो का सम्यक अनुपालन एवं स्वयं का सुरक्षित रहने हेतु शालीनता से जागरूक किया जाए।

उपरोक्त दिशा-निर्देशो का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

किसानों को परेशान किया तो मिलेगा करारा जवाब

 मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के लिए दिल्ली कूच से किसानों और किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं को रोकने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन की हाउस अरेस्ट नीति को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कड़ी नाराजगी जताई है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है और साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा है। राकेश टिकैत  ने कहा, 'क्रांति चिंगारी बनेगी। देश का किसान है, सरकार को बात मान लेनी चाहिए। विपक्ष मजबूत नहीं है। देश में विपक्ष मजबूत रहना चाहिए, अगर विपक्ष मजबूत होता तो हमको सड़कों पर आने की जरुरत नहीं पड़ती।


भाकियू के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने अपने बयान में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं के घर जाकर प्रताडित कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशन पर अधिकारियों द्वारा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की घरों पर ही नाकेबंदी की जा रही है, उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस नीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन अपनी दमनकारी नीति से बाज आ जाए, वरना जनपद मुजफ्फरनगर के सभी थानों में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली और पशुओं सहित कूच करेंगे। थानों का घेराव कर वहीं पर डेरा जमा लिया जायेगा।

मीरापुर में ब्राह्मण समाज के प्रति अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित ब्राह्मण समाज के लोगों ने राकेश टिकैत के विरुद्ध प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन सौंपा। बता दें कि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन के दौरान मंदिरों के पुजारियों और ट्रस्ट द्वारा भागीदारी नहीं करने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसकी वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी थी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...