शनिवार, 28 नवंबर 2020

जिले में आज मिले 40 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले 40 पॉजिटिव में कंबल वाला बाग से एक, जिला महिला चिकित्सालय से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, गौशाला नदी रोड से एक ,वसुंधरा सिटी से एक, काशीराम कॉलोनी से एक, प्रेमपुरी से एक, सिविल लाइन से एचार, नई मंडी से दो, वसंत विहार से दो ,घेर खत्ती से एक ,गांधी कॉलोनी से चार, जैन मिलन विहार से एक, गौशाला रोड से दो, द्वारकापुरी से एक, रामलीला टिल्ला से एक,गंगा रामपुरा से एक,हनुमान चौक से एक मरीज मिला है, इनके अलावा बघरा से एक, बुढ़ाना के काजीवाड़ा से एक, उकावली से एक, दुर्गनपुर से एक और एक मरीज कस्बे से मिला है ,खतौली के तगान से एक, मंसूरपुर से एक, नेहरू नगर से 2 मरीज मिले हैं। शहर में शांति नगर से एक, बिलासपुर से एक, अलमासपुर से भी एक मरीज मिला है।

उन्होंने बताया कि आज 645 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 605 नेगेटिव मिली है इस तरह अब तक जिले में 6844 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 434 है

देवराज पंवार के सहयोग से जिला जेल में कंबल वितरित



मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियोे को आज प्रमुख समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार के सहयोग से गर्म कम्बल वितरित किये गये। कम्बल वितरित करते हुये श्री देवराज पंवार ने कहा कि गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है। पता नही कौन बंदी किन हालात में अपराध कर जेल आ जाता है। ऐसे में पात्र एवं जरूरतमंद बंदियों की सहायता होती रहनी चाहिय। इस प्रकार के सामाजिक और पे्ररित कार्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर कराये जाते रहने चाहिये। ऐसे कार्यो में संस्थाओं की सहभागिता बहुत जरूरी एवं आवष्यक है। इससे जरूरतमंदो की मदद होती है। इस अवसर पर श्री ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों के लिये कडाके की इस ठण्ड में सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक बुद्धिजीवियों द्वारा समय समय पर मदद की जाती रही है। इससे गरीब बंदियों को काफी मदद मिल जाती है। उन्होने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया तथा आषा जताई कि भविश्य में यह सहयोग निरन्तर बना रहेगा। इस अवसर पर समाज सेवी नादिर राणा, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, सुश्री मेघा राजपूत, उप जेलर, श्री प्रवीण तोमर आदि उपस्थित रहें।

डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर । एमलसी स्नातक चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे लगातार एमएलसी स्नातक चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रयासरत है। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वैदिक पुत्री कॉलेज खुलने पर कॉलेज में कोविड का अनुपालन कराने की निरीक्षण किया। यह भी जांच की ग


ई कि कॉलेज में छात्राएं व शिक्षक कोविड की गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं कि नहीं। जिलाधिकारी के निरीक्षण से कॉलेज में हड़कंप मच गया उसके बाद जिलाधिकारी ने शिक्षकों व छात्राओं को कॉलेज में कोविड गाइडलाइन कि जानकारी दी और कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पढ़ाई करें व शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ाये। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे उसके बाद एमएलसी के होने वाले चुनाव का जायजा लेने के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गए चुनाव स्थल ब्राह्मण कॉलेज ,जैन डिग्री कॉलेज व ग्रेन चेंबर कॉलेज में पहुंची और होने वाले एमलसी के स्नातक चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शहर कांग्रेस कमैटी ने किसानों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमैटी के नगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में  जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा किसानों के किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में किसानों के समर्थन में उतरते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी  के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि केंद्र सरकार द्वारा 3 किसान विरोधी बिल पास किए गए थे, जिससे प्रदेश के सभी किसानों को मानसिक व आर्थिक नुकसान हुआ है आज देशभर के किसान सड़क पर उतरकर इस बिल का पूरी तरह से विरोध भी कर रहे हैं। इसलिए किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि आप अपनी विशिष्ट शक्ति का उपयोग करते हुए इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए किसानों को उनका वास्तविक अधिकार दिलाएं। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि यदि सरकार का किसानों के प्रति यही रवैया रहा तो शहर कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे।आज के इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के अतिरिक्त अब्दुल्ला काजी, याकुब प्रधान, सलीम अहमद अंसारी सभासद, अहसन जमीर, अजय चौधरी, सुशील झंझोट, धीरज महेश्वरी, राजेंद्र पाल बिल्लू, दिलशाद मुन्ना सभासद,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, इकराम पहलवान, फैय्याज सलमानी, सत्य प्रकाश, मुकेश चौहान, ललित गोयल,नईम अंसारी, तनवीर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यूपी गेट पर किसानों का जमावडा, राकेश टिकैत भी पहुंचे



गाजियाबाद। दिल्ली प्रदर्शन के लिए किसान यूपी गेट पर जमा हो रहे हैं और फिर दिल्ली में दाखिल होंगे। वहीं हापुड़ रोड और एएलटी रोड से होकर जिले के किसान भी इसी जत्थे में शामिल होंगे। ऐसे में मेरठ रोड और हापुड़ रोड पर शनिवार को भी यातायात बाधित होगा। इस बाबत गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक का कहना है कि फिलहाल कोई डायवर्जन लागू नहीं किया है, लेकिन हालात और किसानों का मूवमेंट देखकर डायवर्जन किया जाएगा। 

 मेरठ में भारतीय किसान यूनियम के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का जत्था आगे बढ रहा है। शुक्रवार रात मोदीपुरम के सिवाया टोल प्लाजा के पास एक निजी कालेज में रुकने के बाद शनिवार सुबह यह दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ। कृषि विधेयक सहित विभिन्न कृषि कानूनों को लेकर भाकियू ने किसानों से आंदोलन का आह्वान किया है। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार करीब 11 बजे किसानों के इस काफिले ने सिवाया टोल प्लाजा से कूच किया। इसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर के किसान शामिल हैं। करीब 11 बजे राकेश टिकैत ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों के साथ सिवाया टोल प्लाजा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रास्ते में जगह-जगह किसानों का जत्थे उनके साथ जुड रहे हंै। भाकियू ने आह्वान किया है कि बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ दिल्ली कूच के इस आंदोलन में शामिल हो। रास्ते में अनेक स्थानों पर  किसान खड़े हैं। राकेश टिकैत ने कहा है कि अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है। कृषि विधेयक को सरकार को वापस लेना होगा।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने की राधेश्याम मित्तल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

 


मुजफ्फरनगर। राधेश्याम मित्तल की दिनदहाड़े हत्या को लेकर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सचिन अग्रवाल व जिला अध्यक्ष प्रतीक मित्तल मृतक के घर पहुंचे  वैश्य समाज के लोगो ने कड़ी निंदा करते हुए परिजनों को आश्वस्त किया कि वह इस दुख की घड़ी में उनके साथ है।

प्रदेश महामंत्री सचिन अग्रवाल ने दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड की कड़ी निंदा के साथ इसके दोषियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग पुलिस प्रशासन से की । उन्होंने इसे लेकर नई मंडी कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा से बात की। उन्होंने समाज के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि वैश्य समाज के प्रति उत्पीड़न व अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नई मंडी प्रभारी योगेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।  इस दौरान प्रतीक मित्तल, नीरज बंसल, शोभित गुप्ता, राजीव सिंघल, अनुराग, राजकुमार गुप्ता, मधुसूदन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, ललित गोयल,  ऋषभ अग्रवाल,  पंकज गोयल, सागर गुप्ता, रजत गोयल आदि वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।

एमएलसी चुनाव में कोरोना को लेकर रहेंगे कडे़ इंतजाम



मुजफ्फरनगर। एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारी मेंजुटा है। इस बार कोरोना को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है। चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही हैं। 13 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 5 जोनल मजिस्ट्रेट  की निगरानी में एक दिसंबर को मतदान संपन्न किया जाएगा।

जिले में आगामी एक  दिसंबर को होने वाले मेरठ मंडल स्नातक चुनाव  को लेकर कई राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने भी इंतजाम पूरे  कर लिए है। चुनाव में लगे ड्यूटी कर्मियों को चुनाव के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।  एमएलसी चुनाव के सम्बंध में  एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 दिसबंर एमएलसी के चुनाव होने है इस चुनाव को लेकर हमने पूरी तैयारियां कर ली है ओर इसी के साथ साथ कोविड 19 महामारी को लेकर भी पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। पोलिंग पार्टियां तैयार हैं। मतदान कार्मिकों के लिए कोरोना की किट भी तैयार की गई हैं। इस चुनाव को लेकर 13 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 5 जोनल मजिस्ट्रेट लगे हुए हैं।  मतदाताओ के लिए हर बूथ पर कोविड़ डेस्क लगे हुए है। कोविड़ को देखते हुए हर कमरे के बाहर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो मतदाताओ को थर्मल स्कैनिंग के साथ साथ सैनिटाइजर का कार्य करेंगे।विकास भवन से पोलिंग पार्टिया चुनाव से संबंधित समान को लेकर पोलिंग स्थान की ओर रवाना होगी,जो चुनाव के पश्चात समान को वही विकास भवन में लाकर सुरक्षित रखेंगे। मतदान के दौरान अगर कहि भी कोई असुविधा की सूचना आती है तो हमारे पास पर्याप्त मात्रा में प्रशिक्षित मतदाता कर्मी है जो इस चुनाव को पूरा कराने में सहयोग करेंगे।

एमएलसी चुनाव में भी गुटबाजी से पस्त कांग्रेस



मुजफ्फरनगर। एमएलसी चुनाव में भी कांग्रेस की स्थिति बेहद खस्ताहाल नजर आ रही है। कार्यालय के उद्घाटन के दिन दिखी भीड भाड के बाद से जहां दफ्तर सूना पडा है वहीं पार्टी के नेता भी उस दिन शक्ल दिखाने के बाद नदारद हैं। शहर में कहीं भी पार्टी का चुनाव अभियान खडा होता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि देश की इससे सबसे पुरानी पार्टी को किस तरह चुनाव में अपनी इज्जत बचानी भारी पड सकती है।

कांग्रेस वैसे तो संगठन के नाम पर पहले ही बेहद खस्ता हाल में है। शहर में नेताओं को छोड कार्यकर्ताओं के नाम पर कुछ खास नहीं है। इसमें भी तमाम नेताओं में जिस तरह गुटबाजी है उसके चलते प्रत्याशी को उन्हें एकजुट करने और अपना चुनाव अभियान चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। शहर में पार्टी का अभियान जिस तरह खस्ता स्थिति में है, उससे कांगे्रस के शुभचिंतक निराश हैं। उन्हें नहीं लगता कि पार्टी की गुटबाजी का कोई अंत होगा।

फिर टकराव के हालात


 नयी दिल्ली। किसानों के प्रदर्शन में खालिस्तानी नारों और पहले सहमति देने के बावजूद उनके बुराड़ी मैदान जाने से इंकार से एक बार फिर टकराव की स्थिति बन रही है। 

दिल्ली कूच पर अड़े गत दिवस पंजाब-हरियाणा, समेत कई राज्यों के किसानों को पुलिस ने शुक्रवार को राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दे दी गई थी । इसके लिए सीमाएं खोल दी गईं। बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम स्थल पर उन्हें प्रदर्शन की इजाजत के बावजूद किसानों ने वहां जाने से इनकार कर दिया और रामलीला मैदान जाने पर अड़े रहे।

इससे पहले शुक्रवार सुबह किसान दिल्ली की ओर बढ़े तो सिंघू सीमा पर पुलिस के साथ जमकर झड़प हुई। यहां  पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। पाबंदियां हटा लेने के बाद भी किसान सिंघू सीमा पर डटे हैं। इसकी वजह से पूरा हाईवे जाम है। उधर, पश्चिमी यूपी में भी किसानों ने सड़क पर प्रदर्शन किया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 28 नवम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 नवम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 10:21 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी 29 नवम्बर प्रातः 03:19 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - वरीयान् सुबह 09:23 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:42 से सुबह 11:04*

⛅ *सूर्योदय - 06:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे प्रत्येक जिले के समय मे अंतर हो सकता है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वैकुंठ चतुर्दशी (उपवास)*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞उपाय: सुख-समृद्धि के लिए सप्ताह में किस दिन कौन-से देवता को क्या चीज चढ़ानी चाहिए?


धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर वार का खास संबंध किसी-न-किसी भगवान से माना जाता है। अगर संबंधित दिन पर भगवान की पूजा-अर्चना की जाए, उनके मंदिरों में जाकर उनके दर्शन किए जाएं और भगवान को 1 खास वस्तु चढ़ाई जाए तो मनचाहा फल मिलता है। जानिए, किस दिन कौन-से भगवान के मंदिर जाने पर और कौन-सी 1 खास चीज चढ़ाने पर घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है…


 सोमवार को शिव मंदिर में सफ़ेद फूलों के साथ रुद्राक्ष चढ़ाने से रूके हुए जरुरी काम पूरे होने के योग बनने लगते हैं।

  मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में लाल मसूर और गुड़ चढाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है

  बुधवार को गणेशजी के मंदिर में घर के बने लड्डू और दूर्वा चढ़ाने से तरक्की के अवसर मिलते हैं।

 

 गुरुवार को गुरु बृहस्पति या भगवान विष्णु के मंदिर में पीले रंग की कोई वस्तु या दाल चढ़ाने से आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है।

  शुक्रवार को देवी लक्ष्मी, माँ काली या सरस्वती के मंदिर में खीर, खिचड़ी या लाल रंग की चुनरी चढ़ानी चाहिए।

 

 शनिवार को शनिदेव के मंदिर में काली दाल और सरसों का तेल चढ़ाना अशुभ प्रभावों को खत्म कर सफलता दिलाता है

  रविवार को भगवान विष्णु या श्रीकृष्ण के मंदिर में गुड़, पीली दाल या दूध की बनी वस्तु चढ़ाने से बुरा समय खत्म हो सकता

🌷 *पौष्टिक नाश्ता* 🌷

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

🌷 *त्रिपुरारी पूर्णिमा* 🌷

➡ *19 नवम्बर 2020 रविवार को त्रिपुरारी पूर्णिमा हैं ।*

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार,इसी दिन भगवान शिव ने असुरों के तीन नगर(त्रिपुर)का नाश किया था। इसलिए इसे त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहते हैं। चूंकि त्रिपुरारी पूर्णिमा भगवान शिव से संबंधित है इसलिए इस बार ये शुभ योग आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो हर परेशानी दूर हो सकती है।*

➡ *आपकी परेशानियां दूर कर सकते हैं ये उपाय*

1⃣ *यदि विवाह में अड़चन आ रही है तो पूर्णिमा को शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाएं । जल्दी ही विवाह के योग बन सकते हैं ।*

2⃣ *मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं । इस दौरान भगवान शिव का ध्यान करते रहें । यह धन प्राप्ति का सरल उपाय है ।*

3⃣ *पूर्णिमा को 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं । इससे आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती है ।*

4⃣ *पूर्णिमा को नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं । इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और परेशानियों का अंत होगा ।*

5⃣ *गरीबों को भोजन करवाएं ।इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी ।*

6⃣ *पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व ॐ नम: शिवाय का जप करें । इससे मन को शांति मिलेगी ।*

7⃣ *घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करें व रोज उसकी पूजा करें । इससे आपकी आमदनी बढ़ाने के योग बनते हैं ।*

8⃣ *पूर्णिमा को आटे से 11 शिवलिंग बनाएं व 11 बार इनका जलाभिषेक करें । इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं ।*

9⃣ *शिवलिंग का 101 बार जलाभिषेक करें । साथ ही महा मृत्युंजय *ॐ हौं जूँ सः । ॐ भूर्भुवः स्वः । ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनम् उर्व्वारुकमिव बन्धानान्मृत्यो मृक्षीय मामृतात् । ॐ स्वः भुवः भूः ॐ । सः जूँ हौं ॐ ।* *मंत्र का जप करते रहें । इससे बीमारी ठीक होने में लाभ मिलता है ।*

🔟 *पूर्णिमा को भगवान शिव को तिल व जौ चढ़ाएं । तिल चढ़ाने से पापों का नाश व जौ चढ़ाने से सुख में वृद्धि होती है ।*

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आपके लिये आज का दिन अनुकूल रहेगा। आज आप खुश रहेंगे क्योंकि आपको परिवार वालों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी मां जी से आपको सुख मिलेगा और उन से धन लाभ हो सकता है। काम के सिलसिले में स्थितियां अच्छी रहेगी। आपके जल्दी ही ट्रांसफर के योग बनेंगे। स्वास्थ्य के मामले में आज का दिन थोड़ा कमजोर है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में खुशियां रहेंगी। प्रेम जीवन के लिये आपको प्रेरित करेगा कि आप अपने प्रिय को प्यार भरी बातों से और खूबसूरत गिफ्ट से लुभाने का प्रयास करें और अपने प्रेम जीवन को खूबसूरत बनाएं।

वृष 

आज का दिन आपको चिंता दे सकता है। एक तरफ तो आप देखेंगे कि आपके खर्चों में बढ़ोतरी होती जा रही है जो आप के वजह से बाहर की बात हो रही है और आपका स्वास्थ्य भी कमजोर रहेगा और आप कमजोरी महसूस करेंगे। परिवार से कोई यात्रा पर जा सकता है। धार्मिक क्रियाकलापों में मन लगेगा। ऑफिस में मन कम लगेगा इसलिए मन से काम ना होने के कारण कुछ दिक्कतें रहेंगी। पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन कमजोर है। जीवन साथी से झगड़ा ना करें। जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं उन्हें अपने प्रिय की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए।

मिथुन 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहेगा। आपके प्रयास सफल होंगे और इनकम के मामले में आज आप काफी लकी रहेंगे। आज आपको अच्छा लाभ होगा। मानसिक खुशी होगी। प्रेम जीवन में आज सफलता का दिन है। अपने प्रिय के साथ सुकून भरे पल बिताएंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में खूब मन लगेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान को सुख मिलेगा, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। किसी कलात्मक कार्य में अपने हाथ आजमाएंगे और उससे धन भी अर्जित कर सकेंगे। ऐसा करना आपको कॉन्फिडेंस देगा और आप कोई नया इन्वेस्टमेंट भी कर सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन मध्यम रहने वाला है। काम पर ध्यान नहीं होगा जिससे गड़बड़ियां हो सकती हैं। यही वजह है कि आपको आज काम के सिलसिले में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा और माता पिता का सुख मिलेगा। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है। अधिक व्यस्तता से बचें और स्वयं के लिए समय निकालें। प्रेम जीवन में कोई नई बात आपके बीच खुशी का कारण बनेगी। आज अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने काम की प्राथमिकता निश्चित करके उसे करने का प्रयास करेंगे और इस प्रकार आज के दिन का सदुपयोग करेंगे। आज विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की दिशा में सफलता मिलेगी। प्रेम संबंधों के लिए भी दिन बढ़िया है। जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं रह सकती हैं। आज ऑफिस में आपका काम आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है। सेहत में तंदुरुस्ती रहेगी जिससे आप का मनोबल ऊंचा रहेगा।

कन्या 

आज का दिन थोड़ा व्यस्तता से भरा रहेगा। धन के मामले में समय थोड़ा कमजोर रहेगा। इनकम में गिरावट आ सकती है और किसी निवेश के कारण जोखिम उठाना नुकसानदेह साबित हो सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। पारिवारिक जीवन के लिहाज से दिन अच्छा रहने वाला है। ससुराल पक्ष से मिलने जुलने की स्थिति बनेगी और संबंध मजबूत होंगे। काम के सिलसिले में आज आप थोड़े बोर हो सकते हैं क्योंकि एक जैसा रूटीन देखकर आपका मन काम में ज्यादा नहीं लगेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए बहुत पॉजिटिव रहेगा। व्यापार के सिलसिले में प्रयासों को गति मिलेगी और व्यापार में बढ़ोतरी होगी। शादीशुदा लोगों को गृहस्थ जीवन में उनके जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन में भी परिजनों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। यात्राओं पर जाने के लिए समय अनुकूल नहीं है। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा तथा प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल नहीं है, इसलिए अपने प्रिय को नाराज ना होने दें। आज आप कोई नया वाहन खरीदने का विचार कर सकते हैं और इसके लिए घरवालों से विचार-विमर्श करेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रहेगा। कामों में विलंब हो सकता है जिससे आपको थोड़ी दिक्कत होगी। मानसिक दबाव महसूस करेंगे। खर्चे भी काफी अधिक रहेंगे जिन पर नियंत्रण रखना आपके लिए बेहद जरूरी होगा। दांपत्य जीवन में तनाव रह सकता है। यदि किसी से प्रेम करते हैं तो आज उनसे मन की बात कह सकते हैं। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके बॉस से आपके संबंध अनुकूल रहेंगे। आपकी सेहत में सुधार होगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने का संकेत दे रहा है। आर्थिक तौर पर भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। पूर्व में किए गए निवेश से अच्छा लाभ होगा। प्रेम जीवन में भी अंतरंग पलों में बढ़ोतरी होगी और अपने प्रिय के साथ समय बिताएंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो संतान को सुख की प्राप्ति होगी। काम में मन थोड़ा कम लगेगा और परिवार के प्रति ध्यान अधिक देंगे, जिससे काम का दबाव आपके ऊपर बढ़ेगा लेकिन काम से जी ना चुराएं वर्ना मुसीबत आ सकती है। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा और रुकावट समाप्त होगी।

मकर 

आज का दिन आपको पूरा समय व्यस्त रखेगा। परिवार के साथ भी समय बिताएंगे और परिवार वालों का सहयोग भी मिलेगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे लेकिन आपके खर्चे बहुत अधिक हो सकते हैं। इनका बोझ आपकी जेब पर पड़ेगा। आज आपके जीवनसाथी और परिवार वालों के बीच अच्छा तालमेल दिखाई देगा और सभी साथ में कहीं घूमने जा सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर आशावान रहेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के व्यवहार से खुश नजर आएंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। काम के सिलसिले में भी बढ़िया नतीजे मिलेंगे। काम से जुड़ी यात्राएं काफी सफलता देंगी। किसी यात्रा पर जाने से मन हर्षित होगा और आपको कुछ नए लाभ के योग मिलने की उम्मीद होगी जिससे आपका व्यापार गति पकड़ेगा। आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। फिर भी खर्चों का बोझ भी आप पर रहेगा। दांपत्य जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी लेकिन शाम तक आप उसका हल निकाल लेंगे। प्रेम जीवन में प्यार भरे समय की अनुभूति होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं। परिवार में कुछ दिक्सकतें आ सकती हैं जो आप का ध्यान आकर्षित करेंगी। अपनी वाणी और व्यवहार से आप दूसरों को अपना बना लेंगे। इसका आपको फायदा भी होगा। आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। काम के सिलसिले में स्थिति सामान्य रहेगी। पारिवारिक जीवन में तनाव आप पर हावी हो सकता है। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन ठीक-ठाक रहेगा। जो लोग किसी प्रेम बंधन में हैं, उनके लिए आज का दिन कहीं घूमने जाने के लिए अच्छा रहेगा। आज प्रकृति की गोद में जाने का मौका मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 



  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

सदर बाजार में कपड़े की दुकान में भीषण आग


 मुज़फ्फरनगर । शहर के बीचों बीच सदर बाजार के व्यस्त इलाके में देर रात कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। इससे वहां हडकम्प मचा रहा। 

आसपास के रहने वालों की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची आग बुझाने का काम शुरु किया।  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि नुकसान का आकलन कल सुबह तक पता चल पाएगा। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। 

नगरपालिका के सीमा विस्तार को शासन की मंजूरी मिली


 बिजनौर। नगर पालिका के सीमा विस्तार को शासन से हरी झंडी मिल गई है। शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासन ने इस पर 15 दिन के अंदर आपत्ति मांगी हैं। बाद में इन आपत्तियों का निस्तारण कर सीमा विस्तार किया जाएगा। यह मांग करीब 13 साल पुरानी है। रिंग रोड के दायरे में आने वाला पूरा एरिया इसमें शामिल किया गया है।

नगर पालिका सीमा विस्तार में गांव रसूलपुर पिरथी, रशीद पुर गढ़ी, इस्लामपुर दास, झकड़ी बांगर, फतहपुर नौआबाद, मुकरपुर खेमा उर्फ बुखारा, लड़ापुरा, रामपुर बकली, तैमूरपुर दीपा, शहबाजपुर खाना, कादरपुर जसवंत, फरीदपुर काजी, कस्बा बिजनौर को शामिल किया गया है।

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

ब्यूटी पार्लर से दुल्हन का सनसनी खेज अपहरण

दौसा। ब्यूटी पार्लर से ही दुल्हन के अपहरण से सनसनी फैल गई। 
जिले के चांदसेन गांव में बाबूलाल महावर की पुत्री चंदा महावर की शादी 25 नवंबर को तय की गई थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, शादी का दिन भी आ गया था, ऐसे में मंडप सजा हुआ था, डोली तैयार थी। दुल्हन के हाथों में मेहंदी रची हुई थी बारात भी आ गई थी। बरात के आने से पहले दुल्हन को तैयार करने के लिए ब्यूटी पार्लर ले जाया गया था लेकिन बीच रास्ते में भी चांदसेन गांव का ही लोकेश गुर्जर और उसका मित्र बाइक पर आया और दुल्हन के साथ मौजूद उसकी भाभियों के धक्का मार कर दुल्हन को बाइक पर बैठाकर ले गया।सूचना पर परिजनों, रिश्तेदारों और पुलिस में किडनैप हुई दुल्हन की तलाश की लेकिन शादी के निर्धारित समय तक दुल्हन नहीं मिली और आखिरकार बारात बैरंग लौट गई। बेटी की शादी में भंग पड़ने के बाद दुल्हन का पिता लालसोट थाने में पहुंचे और आरोपी लोकेश गुर्जर और उसके मित्र के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।

जिले में 33 और कोरोना पॉजिटिव मिले


 मुजफ्फरनगर । जनपद में शुक्र्रवार को कोरोना के 33 नए पॉजिटिव केस मिले है। जिले में 1162 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 1152 रिपोर्ट निगेटिव रही है। जबकि दस पॉजिटिव केस आरटीपीसीआर सैंपल से सामने आए हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट से 18 नए पॉजिटिव मिले जबकि प्राइवेट लैब से 4 व अन्य जनपद से एक केस नए पॉजिटिव मिले है। अब तक जनपद में कोरोना के कुल 6804 केस मिल चुके है, जिनमे से 6277 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें शुक्रवार को डिस्चार्ज किए गए 23 मरीज भी शामिल हैं। अब जिले में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 439 हो गई है। जबकि 88 लोग कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि जो नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनमें से 15 मुजफ्फरनगर शहर में, दो शाहपुर क्षेत्र में, दो मुजफ्फरनगर देहात क्षेत्र में, आठ खतौली क्षेत्र में, एक मोरना क्षेत्र में, दो बघरा क्षेत्र में, बुढाना, चरथावल, जानसठ, क्षेत्र में भी एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है।

उत्तम शुगर मिल खाईखेडी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना का रेंडम सैंपिल में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए।

पेपर मिल में हादसा, महिला की मौत


मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में पेपर रोल सिर पर गिर जाने से गई महिला मज़दूर की जान। महिला झारखंड निवासी बताई गई है। मूल रूप से झारखंड निवासी मालती अपने पति इजराइल के साथ भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल में मजदूरी करती थी। शुक्रवार शाम के समय वह मिल में बैठकर खाना खा रही थी। उसी समय पास में रखा भारी भरकम पेपर रोल मालती के ऊपर गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मालती की मौत से गुस्साए पति और अन्य मजदूरों ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने भीड़ को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...