मंगलवार, 29 सितंबर 2020

मुकदमों को लेकर रालोद में फिर उबाल

 


मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय लोकदल पर दर्ज मुकदमों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है आज राष्ट्रीय लोक दल के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण पाल राठी चेयरमैन के निवास ग्राम कूकड़ा पर क्षेत्र के सैकड़ों मौजिज ग्रामीणों की महत्वपूर्ण पंचायत हुई?


 पंचायत में वक्ताओं ने प्रशासन के तानाशाही रवैया की जमकर आलोचना की और इसे किसान मजदूर की आवाज दबाने वाला कदम बताया! पंचायत में बोलते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि जहां तक बात मुकदमों की है तो इनसे हम डरने वाले नहीं हैं और ना ही हम पीछे हटने वाले हैं लेकिन जिस तरीके से प्रशासन ने पिछले 15 दिनों में तीन मुकदमे रालोद नेता और पदाधिकारियों पर दर्ज किए हैं वह सरासर एकपक्षीय हैं और फर्जी हैं!


पंचायत में कृष्णपाल राठी चेयरमैन ने कहा कि


प्रशासन को गलतफहमी है कि वह इस तरह किसान मजदूरों की आवाज राष्ट्रीय लोकदल को डरा लेगी लेकिन शायद वह जिले के इतिहास से वाकिफ नहीं है रालोद ने जब जब चाहा प्रशासन को बैकफुट पर जाना पड़ा है हम जनपद में शांति चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई अधिकारी अपनी सनक में जनपद के रालोद नेताओं और पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमों में फंसा ले और हम चुप बैठ जाएं !शीघ्र ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और हाईकमान के निर्देश पर रणनीति की घोषणा की जाएगी जिसमें एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तय की जा रही है रालोद राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक ने कहा कि इस लड़ाई को आर पर लड़ना होगा और जनपद प्रशासन को एहसास कराना पड़ेगा कि किसान मजदूर इतना कमजोर नही है ,ये जिला किसान राजनीति का केंद्र है और इस बार प्रशासन के साथ आर पार होगी!


सभा का संचालन उदयवीर पचेण्डा और अध्यक्षता आदेश भँडूर ने की।


पंचायत में पूर्व विधायक राजपाल बालियान, अजित राठी,ब्रह्म सिंह बालियान, धर्मेंद्र तोमर,पंकज राठी,ब्रजबीर सिंह,वीरपाल मखियाली, हरेंद्र मखियाली, रामबीर चांदपुर ,संजीव पचेण्डा


पंचायत में तय हुआ कि जब भी रालोद आह्वान करेगा पूरा छेत्र सड़को पर होगा!


अनलाॅक 5ः छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेन चलाने की छूट की संभावना

नई दिल्ली। संभावना जताई जा रही है कि अनलॉक 5 में रेलवे चला जोन के भीतर छोटी दूरी की ट्रेनें चला सकता है। यानी रेलवे को कम दूरी के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाने की छूट दी जा सकती है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल और पर्यटक स्थलों को भी इस चरण में फिर से खोलने की इजाजत दिए जाने की संभावना है।


 कल अनलॉक के चैथे चरण का अंतिम दिन है। एक अक्टूबर से देश पांचवें चरण में प्रवेश कर जाएगा। लॉकडाउन के कारण ठप पड़ चुका अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ कई तरह की आर्थिक गतिविधियों में ढील दे सकती है। गृह मंत्रालय आज किसी भी वक्त अनलॉक 5.0 की गाइडलाइन्स जारी कर सकता है।  


मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में कोरोना के प्रसार को रोकवे के लिए पीएम मोदी ने कंटेनमेंट और लॉकडाउन पर जोर देने दिया था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि इस वजह से आर्थिक गतिविधियों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा अपील के बावजूद 21 सिंतंबर से गृह मंत्रालय ने सिर्फ ओपन-एयर थिएटरों को संचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी।  


हालांकि, अगस्त में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने गृह मंत्रालय को फिल्म थिएटरों के लिए बैठने की व्यवस्था का फॉर्मूला दिया था। योजना के अनुसार पहली पंक्ति में और अगली सीटों को वैकल्पिक रूप से रखा गया ताकि सामाजिक दूरी को बनाए रखा जा सके। इसके अलावा, शनिवार को पश्चिम बंगाल पहला राज्य बन गया जिसने 1 अक्टूबर से सिनेमा और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी।


यूपी में सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव तीन नवंबर को

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, नगालैंड, मणिपुर समेत कई प्रदेशों की 56 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 10 नवंबर को गिनती की जाएगी।


उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों के लिए चुनाव 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे। रामपुर की स्वार सीट पर अभी चुनाव नहीं होंगे। यह सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद रिक्त हुई थी। े जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होंगे, उसमें अमरोहा की नौगांव सादात, बुलंदशहर, टूंडला, देवरिया, मल्हनी, घाटमपुर और उन्नाव की बांगरमऊ सीट शामिल है। बता दें इन सात सीटों में से 6 पर 2017 में कब्जा रहा था, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते थी।


चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर उपचुनाव नहीं होगा। बिहार से लोकसभा की एक सीट वाल्मीकि नगर पर भी उपचुनाव होगा। यहां मतदान 7 नवंबर को होगा तथा मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी। इसके साथ ही मणिपुर की 4 विधानसभा सीट पर उपचुनाव 7 नवंबर को होगा। जिन सीटों पर चुनाव नहीं होंगे उनमें असम की रंगपारा, सिबसागर सीट, केरल की कुट्टनाद और चवारा सीट, तमिलनाडु की तिरुवोटियूर, गुडियाट्टम (एससी) और फलकट (एससी) सीटें हैं। चुनाव आयोग ने अभी असम, केरल, तमिनलनाडु, पश्चिम बंगाल में उपचुनाव न कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने कहा कि इन राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर 7 सीटों पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। इन राज्यों से बाद में बात करने के बाद चुनाव के बारे में निर्वाचन आयोग फैसला करेगा।


पुरकाजी में बंधन बैंक के कर्मचारी तमंचे के बल पर डेढ़ लाख की लूट

मुजफ्फरनगर l अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं lपुरकाजी में बंधन बैंक कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l बैंक कर्मचारी लोन का कलेक्शन कर लौट रहा था l


मिली जानकारी के अनुसार पुरकाजी थाना क्षेत्र के सुवा हेडी रोड पर बंधन बैंक के कर्मचारी से तमंचे के बल पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई l


बताया जा रहा है कि उक्त बैंक कर्मचारी लोन के पैसों का कलेक्शन वापस बैंक लौट रहा था l


आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आ गई है कार्रवाई शुरू की l


खतौली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजवीर सिंह उर्फ टीटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर l खतौली कांग्रेस नेता स्कूल प्रबंधक पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है l रंगदारी व अन्य गंभीर धाराओं में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा कायम किया गया है l खतौली के दयाल पुरम के रहने वाले हैं राजवीर उर्फ टीटू, लाल दयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हैं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पिता से जबरन पैसे वसूलने का ऑडियो वायरल हुआ था l उसी को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की गई है l


चार धाम यात्रा के लिए अब कोरोना जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म

देहरादून । चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के दौरान 72 घंटे पुरानी कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट नहीं दिखानी होगी। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने नई एसओपी जारी करते हुए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। श्रद्धालु अब बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कर धामों में प्रवेश पा सकेंगे।


देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने कहा है कि, मुख्य सचिव के आदेश के अनुरूप अब बिना कोविड जांच रिपोर्ट के धामों में प्रवेश की अनुमति दी है। अब श्रद्धालु बोर्ड की वेबसाइट www.badrinath-kedarnath.gov.in/ पर पंजीकरण कर ईपास प्राप्त करेंगे। श्रद्धालुओं की निर्धारित जांच केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इस दौरान यदि कोविड 19 के लक्षण पाए जाते हैं। तो उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी।


हेलीकॉप्टर से आने वालों को पंजीकरण जरूरी नहीं


ऐसे यात्री जो सीधे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ, केदारनाथ में दर्शन को आते हैं, तो उन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी। 


तीन मंजिला इमारत गिरने से 3 मरे

बड़ोदरा। शहर के बावा मान पूरा इलाके में नव निर्मित इमारत गिर गई। इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। बाकी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। 


घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी। लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी। बहरहाल, इमारत के गिरने से कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।


रोडवेज बस में पैदा हुआ बच्चा तो नाम रखा...

महोबा । रोडवेज बस में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को देख कर एक बुजुर्ग महिला ने बस में ही प्रसव करा दिया। बस में बच्चा पैदा होने के कारण रोडवेज कर्मियों ने खुशी में उसका नाम महोबा डिपो रख दिया है। 


राठ की एक खानाबदोश महिला सोमवार को असहनीय पीड़ा से कराहने लगी तो परिवार के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस नहीं आई तो परिजन उसे रोडवेज बस से जिला चिकित्सालय ले जाने के लिए निकले। बस में भी महिला का दर्द कम नहीं हुआ और वह बराबर कराह रही थी। यह देख बस में मौजूद एक उम्र दराज महिला का दिल पसीज गया। उसने ऊपर वाले से जच्चा और बच्चा की सलामती की दुआ की और बस में पर्दा डालकर गर्भवती का प्रसव करा दिया


परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने भी तुरंत मामले की सूचना अपने अधिकारियों को दी और बिना देर किए बस को सीधे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच गए। यहां कुछ देर तक स्ट्रेचर के लिए इंतजार करना पड़ा। इसके बाद जच्चा बच्चा को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनों खतरे से बाहर हैं ।।


हनीट्रैप का मसाज सेंटर चलाने वाली भाजपा नेत्री गिरफ्तार

नोएडा । पुलिस ने डीआरडीओ के वैज्ञानिक को हनीट्रेप में फंसाकर अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में भाजपा नेत्री सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस ने वैज्ञानिक को सकुशल बरामद कर आरोपियों से वारदात में प्रयोग मोबाइल, पीड़ित की कार सहित अन्य सामान बरामद किया है। सेक्टर-77 निवासी अजय प्रताप डीआरडीओ में वैज्ञानिक है। उन्होंने शनिवार शाम को मसाज कराने के लिए इंटरनेट पर सर्विस मुहैया कराने वाली पार्लर का नंबर तलाश किया था। प्रताप ने इंटरनेट से मिले कुछ नंबरों पर व्हाट्सएप मैसेज करके मसाज कराने के लिए संपर्क किया।


फिर उन्हें व्हाट्सएप पर मसाज करने वाली कुछ युवतियों के फोटो भेजकर सिटी सेंटर बुलाया गया था। यहां पहुंचने पर प्रताप को एक युवक अपनी कार में लेने आया। प्रताप ने अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर दी थी। इसके बाद युवक उन्हें सेक्टर-41 स्थित होटल में लेकर पहुंचा और अपहरण कर बंधक बना लिया। फिर प्रताप को जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।


इस मामले में पुलिस ने सेक्टर-41 स्थित आई-64 होटल से आगाहपुर निवासी सुनीता गुर्जर उर्फ बबली सहित राजस्थान के भिवाड़ी स्थित चेहड़का निवासी राकेश उर्फ रिंकू और दीपक को गिरफ्तार कर वैज्ञानिक को सकुशल बरामद किया। आरोपियों के दो साथी बरौला का अनिल कुमार शर्मा और सेक्टर 27 निवासी आदित्य कुमार फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से वैज्ञानिक की होंडा सिटी कार, मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह ने वारदात का खुलासा करने वाली टीमों को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 29 सितंबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 29 सितम्बर 2020*


⛅ *दिन - मंगलवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 10:33 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*


⛅ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 12:48 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*


⛅ *योग - शूल रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात गण्ड*


⛅ *राहुकाल - शाम 03:28 से शाम 04:58 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:30* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:26* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत*


हर संकट दूर करता है यह व्रत, आरोग्य का मिलता है आशीर्वाद 


 


भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत अगर मंगलवार के दिन आए तो इस व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस पावन व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है। इस व्रत के प्रभाव से सभी संकट दूर होते हैं और घर-परिवार में सुख समृद्धि आती है। प्रदोष व्रत में सुबह-शाम दोनों समय पूजा का विधान है। इस व्रत में सच्चे मन से भगवान शिव का अभिषेक करने से आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं और हर प्रकार के ऋण से मुक्ति मिलती है। 


 


प्रदोष व्रत के लिए त्रयोदशी तिथि के दिन सूर्य उदय से पूर्व उठना चाहिए। इस व्रत में ओम नम: शिवाय का जाप करते रहें। दिनभर निराहार रहकर संध्या काल में स्नान के बाद संध्या वंदना करें। पूजा में भगवान शिव को लाल रंग का फूल नहीं अर्पित करना चाहिए। मंगलवार को प्रदोष तिथि आने के चलते इस दिन शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायी होता है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से मंगल ग्रह की शांति भी हो जाती है। भौम प्रदोष व्रत में हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करें। बजरंग बली को बूंदी के लड्डू अर्पित करें। हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाएं। हलवा पूरी का भोग लगाएं। सुंदरकांड का पाठ करें। हलवा पूरी का प्रसाद लोगों में बांट दें। इस व्रत के प्रभाव से रोगों से मुक्ति मिलती है और आयु में वृद्धि होती है। दांपत्य सुख बढ़ता है। इस व्रत को करने से परिवार हमेशा स्वस्थ रहता है।


हनुमानजी से करें प्रार्थना : जब कोई भी उपाय कर्ज़ उतारने में सफल न हो रहा हो तो फिर अंत में हनुमान मंदिर जाकर मंगलवार और शनिवार के रोज उन पर तेल और सिंदूर चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा करें


ऋण की किश्तों को मंगलवार के दिन ही अदा करें। ऐसा करने से कर्ज शीघ्र ही समाप्त हो जाता है।   


 


* किसी भी महीने की कृष्णपक्ष की 1 तिथि, शुक्लपक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।


 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *घर के झगड़े* 🌷


🏡 *घर के सभी लोग रसोईघर में हाथ-पैर धोकर ज़मीन पर बैठकर साथ मिलकर भोजन करें तो घर के झगड़े शांत होंगे और सुख समृद्धि बढ़ेगी ।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *स्नान* 🌷


👉🏻 *गो-झरण से स्नान कराने से रोग नष्ट होंगे पाप नष्ट होंगे…स्नान में गो-झरण डाले…पंचगव्य से स्नान करने से पापनाशिनी उर्जा मिलती है*


👉🏻 *कभी बिलि के पत्ते से स्नान करो , कभी उबटन का स्नान करो..कभी गो-झरण का स्नान करो तो कभी दही लगा के स्नान करो… दही लगाके स्नान करने से लक्ष्मी प्राप्ति होती है ..ये सभी शरीर के लिए है….शरीर स्वस्थ रख के अंतरात्मा में आने के लिए ये सब है…


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *दिमागी कमजोरी, यादशक्ति, सिरदर्द के लिए* 🌷


😲 *थोड़ी सी जीभ दांतों के बाहर निकालो जैसे १/२ cm और पहली उंगली अंगूठे के साथ मिला दो (जीरो बना दिया) । इससे दिमागी कमजोरी, यादशक्ति, सिरदर्द आदि दूर होते हैं । सिरदर्द वाले रोगी देसी गाय के घी का नस्य लें । यादशक्ति के लिए तालू में जीभ लगायें ।*


🙏🏻 🌷🙏🏻


पंचक


 


 


28 सितंबर 09:41 सुबह से 3 अक्तूबर 08:51 सुबह तक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


पद्मिनी एकादशी - 27 सितंबर 2020


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


29 सितंबर ( मंगलवार ) भौम प्रदोष व्रत ( शुक्ल )


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


 


गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष - पॉजिटिव- मेष राशि वालों से अनुरोध है कि आज बाहरी गतिविधियों को स्थगित करके घर पर ही अपनी वित्तीय योजनाओं संबंधी कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें। आपके कार्य संपन्न होंगे। घर में भी एक खुशनुमा माहौल बना रहेगा।


नेगेटिव- किसी अनजान व्यक्ति पर अधिक विश्वास करना या उसकी बातों में आना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अपने क्रोध तथा उत्तेजना पर काबू रखें। आपका यह स्वभाव बच्चों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।


व्यवसाय- अभी वर्तमान व्यवसाय पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखें। कुछ नया काम शुरू करने के लिए स्थितियां अभी पक्ष में नहीं है। क्योंकि मेहनत के अनुसार अभी उचित परिणाम हासिल नहीं होंगे।


लव- वैवाहिक संबंधों में स्थिति सामान्य रहेगी। पारिवारिक मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु ज्यादा तनाव लेने की वजह से कुछ दिमागी थकान महसूस होगी। इसलिए समय-समय पर आराम भी करना आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृष - पॉजिटिव- कुछ समय से कार्यों में जो विघ्न-बाधाएं आ रही थी, अब उनके निवारण होने का समय आ गया है। एकाग्रता से उन पर कार्य करें। इस समय ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कोर्ट से संबंधित मामले भी आपके पक्ष में रहेंगे।


नेगेटिव- कुछ लोग जलन की भावना से आपकी आलोचना और निंदा कर सकते हैं। परंतु उससे आपका कोई भी अहित नहीं होगा इसलिए निश्चिंत रहें। आर्थिक स्थिति को ठीक रखने के लिए अपने खर्चों को कम करें।


व्यवसाय- व्यापार में कहीं फंसा हुआ या रुका हुआ पैसा आज प्राप्त हो सकता है। इसीलिए इसके लिए प्रयासरत रहें। कुछ राजकीय कार्य भी परेशानी और बाधा के उपरांत पूरे हो जाएंगे। नौकरी में ऑफिस का माहौल सकारात्मक रहेगा।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में सुधार आएगा। परंतु प्रेम संबंधों का असर आपके घर और परिवार दोनों पर पड़ सकता है इसलिए इनमें समय नष्ट ना करें।


स्वास्थ्य- अपनी परेशानियों को अपने अंदर रखकर घुटने से कई बार अवसाद व डिप्रेशन की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि किसी शुभचिंतक से अपनी परेशानियां शेयर करें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6


 


मिथुन - पॉजिटिव- आपने पिछले कुछ समय से बहुत अधिक मेहनत द्वारा जो दीर्घकालीन योजनाएं बनाई थी, आज उस लक्ष्य को हासिल करने का शुभ समय है। आपकी योग्यता व काबिलियत खुलकर लोगों के सामने आएगी।


नेगेटिव- परंतु आर्थिक रूप से कुछ उलझने एवं समस्याएं बढ़ सकती हैं। परंतु हर मुश्किल का सामना आप निडरता से करेंगे और हल् भी पा लेंगे। प्रतिद्वंदी और विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यप्रणाली बहुत ही उत्तम तरीके से रहेगी जिससे उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगी। और भविष्य में जल्दी ही लाभदायक स्थितियां उत्पन्न होगी। परंतु प्रत्येक निर्णय स्वयं ही ले तो उत्तम है।


लव- किसी बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग और सेवा भाव आपको मानसिक रूप से सुकून देगा।


स्वास्थ्य- थकान की स्थिति रहेगी। बदलते हुए मौसम का प्रभाव भी स्वास्थ्य पर पड़ेगा।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से तनावमुक्त महसूस करेंगे। किसी मांगलिक कार्य के आयोजन की योजना भी बनेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाकर रखेगा।


नेगेटिव- अभी लाभ से ज्यादा व्यय की स्थितियां बन रही है इसलिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। आपके स्वभाव में कभी गुस्सा और कभी चिड़चिड़ापन आपके लिए ही हानिकारक रहेगा।


व्यवसाय- आपने अगर किसी नए काम की शुरुआत की है तो उस पर गंभीरता से विचार करें। निकट भविष्य में यह कार्य आपके लिए आर्थिक दृष्टि से बहुत ही लाभदायक रहेगा। किसी को भी उधार देने से परहेज करें।


लव- बड़े बुजुर्गों का प्रेम और स्नेह आपके परिवार पर बना रहेगा। परंतु प्रेम संबंधों के कारण कोई मानहानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए सावधान रहें ।


स्वास्थ्य- ज्यादा टेंशन व थकान की वजह से मनोबल में कुछ कमीं महसूस होगी जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 2


 


सिंह - पॉजिटिव- घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह आपके लिए वरदान साबित होगी। अपने उसूलों व सिद्धांतों के साथ किसी भी कीमत पर समझौता ना करना आपके मान-सम्मान में वृद्धि करेगा। मुसीबत में फंसे किसी मित्र की मदद करने से मन में खुशी रहेगी।


नेगेटिव- परंतु किसी की बातों में आकर कोई निर्णय ना ले। लाभ प्राप्ति में किसी गलत मार्ग को ना अपनाएं। किसी संतान की तरफ से कोई चिंता होने से मन परेशान रहेगा। युवा वर्ग व्यर्थ की मौजमस्ती में अपना समय नष्ट ना करें।


व्यवसाय- व्यवसाय में अगर नए काम की शुरुआत की है, तो उसमें लाभ के अवसर मिलने शुरू होने वाले हैं। हालांकि वह मन मुताबिक नहीं होंगे। कोई नजदीकी यात्रा भी करनी पड़ सकती है।


लव- अत्यधिक व्यस्तता की वजह से घर-परिवार पर अपना समय नहीं दे पाएंगे। परंतु जीवनसाथी का सहयोग आपको तनाव मुक्त रखेगा।


स्वास्थ्य- अगर खांसी, जुकाम जैसी समस्या चल रही है तो उसे हल्के में ना लें। जरा सी असावधानी नुकसानदायक रह सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 1


 


कन्या - पॉजिटिव- आज आपकी मेहनत व परिश्रम रंग लाएगी। जिससे आपमें आत्मविश्वास तथा ऊर्जा बढ़ेगी। अपनी योग्यता व क्षमता पर भी गर्व होगा। कोई शुभ समाचार भी प्राप्त होगा। विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहेगा।


नेगेटिव- परंतु सफलता प्राप्त करने के लिए कोई भी गलत कदम ना उठाएं। समय और स्थिति का पूरा ध्यान रखें। आपकी कटु वाणी व गुस्सा भी आपकी योजनाओं पर पानी फेर सकता है।


व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी जो रूपरेखा बनाई थी, उस पर अमल करने का उचित समय है। आर्थिक क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। परंतु किसी भी प्रकार का गैरकानूनी काम करने से बचें।


लव- जीवन साथी के साथ छोटी सी बात पर नोकझोंक हो सकती हैं। संबंधों में तनाव ना आने दें।


स्वास्थ्य- अपच तथा बदहजमी जैसे परेशानी महसूस होगी। संयमित खानपान रखें।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- किसी समारोह या धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रण प्राप्त होगा। संतान संबंधी भी कोई समस्या हल करने में आप सक्षम रहेंगे। स्थितियां धनदायक चल रही है। उनका सदुपयोग करना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।


नेगेटिव- दूसरों की बातों में आने की अपेक्षा अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। अन्यथा किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है। किसी पड़ोसी के साथ छोटी सी बात को लेकर मामला थाने तक बन सकता है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें।


व्यवसाय- काम की क्वालिटी में कमीं की वजह से आर्डर या डील कैंसिल होने की आशंका है। इसलिए कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। और वहां के माहौल को अनुशासित भी बनाकर रखना आवश्यक है।


लव- व्यस्तता की वजह से परिवार में समय नहीं दे पाएंगे। परंतु परिवार के लोग आपकी स्थिति को समझेंगे और सहयोग भी करेंगे।


स्वास्थ्य- किसी पुरानी बीमारी से संबंधित रिपोर्ट ठीक आएंगी। और स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- आपका दिल के बजाय दिमाग से निर्णय लेना आपकी कई योजनाओं को कार्य रूप में परिणित करेगा। तमाम व्यवस्था के बावजूद आप अपने और घर-परिवार के लिए भी समय निकाल लेंगे। अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखें।


नेगेटिव- परंतु बोलते समय शब्दों का उचित प्रयोग करें। आपके नकारात्मक शब्द बच्चों में हीन भावना उत्पन्न कर सकते हैं। इसका नकारात्मक प्रभाव उनकी पढ़ाई पर भी पड़ेगा।


व्यवसाय- आपको पहले भी आगाह किया गया है कि व्यवसायिक गतिविधियों में वर्तमान स्थिति पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। जल्दी ही लाभ के मार्ग प्रशस्त होने वाले हैं। अचानक ही कोई कार्य बनने से मन में प्रसन्नता रहेगी।


लव- घर परिवार के कार्य में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। इससे घर का वातावरण मधुर बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता ना करें। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव करना अति आवश्यक है।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9


 


धनु - पॉजिटिव- आज कुछ पुराने दोस्तों के मिलने से कुछ पुरानी यादें ताजा होगी। जिससे मन को खुशी मिलेगी। अगर कोई कोर्ट केस चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में होने वाला है। इसलिए पहले ही उस पर पूरा काम करके रखें।


नेगेटिव- आज बाहरी गतिविधियां तथा अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। अधिकतर समय अपने घर पर ही व्यतीत करें। क्योंकि किसी प्रकार का वाद-विवाद होने की आशंका लग रही है। संतान से संबंधित भी कोई चिंता रह सकती हैं।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में सारे निर्णय स्वयं ही ले, किसी का हस्तक्षेप ना होने दें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपना टारगेट पूरा होने से उच्चाधिकारियों का प्रोत्साहन प्राप्त होगा।


लव- घर के किसी मुद्दे को लेकर पति-पत्नी में नोकझोंक रह सकती है। परंतु इसका नकारात्मक असर घर के वातावरण पर नहीं पड़ेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गर्मी की वजह से पेट में गड़बड हो सकती है। तरल पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी , भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- जिस काम को करने के लिए पिछले काफी समय से सोच-विचार कर रहे थे, आज उसे पूरा करने का समय आ गया है। सूझबूझ और विवेक से कार्य करने से हर बाजी आपके पक्ष पर रहेगी। तथा बाहरी संपर्कों से भी फायदा होगा।ग


नेगेटिव- कोई भी निर्णय इमोशनल होकर ना ले। बच्चे के किसी कार्य से आपको चिन्ता रह सकती है। धन संबंधी नुकसान भी संभव है। अगर घर में सुधार संबंधी कोई योजना बन रही है तो वास्तु के नियमों का पालन अवश्य करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी। पुश्तैनी व्यवसाय में अधिक लाभदायक परिस्थिति में बन रही हैं। समय का भरपूर फायदा उठाएं। अचानक से ही कोई काम बन सकता है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों के ऊपर काम की अधिकता रहेगी।


लव- व्यस्तता के बावजूद कुछ समय घर परिवार के लिए अवश्य निकालें। सबके साथ मनोरंजन संबंधी योजनाएं भी बनाएं।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आंखों में किसी प्रकार की दिक्कत लग रही है। समय रहते टेस्ट करवा लेंगे तो उचित रहेगा।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- अगर किसी महत्वपूर्ण कार्य पर पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आज परिस्थितियां अनुकूल है। इस पर गंभीरता से काम करें। घर में स्वास्थ्य संबंधी या बदलाव की भी योजना बन सकती है।


नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार की वजह से मनमुटाव होने की आशंका है। इसका असर घर परिवार पर भी पड़ सकता है। परंतु घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह व हस्तक्षेप से समस्या सुलझ जाएगी। कटु वाणी का प्रयोग करने से बचें।


व्यवसाय- वर्तमान समय में चल रहे व्यवसायिक कार्यों के साथ-साथ कुछ नए काम पर भी अपना ध्यान केंद्रित करें। क्योंकि इस समय परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं, इसका लाभ अवश्य उठाएं।


लव- घर में किसी भी गलतफहमी को आपस में बैठकर सुलझाने से समस्या का समाधान जल्दी निकलेगा। विवाहेत्तर प्रेम संबंधों से दूर रहे इसका असर आपके परिवारिक जीवन पर भी पड़ सकता है।


स्वास्थ्य- टांगो व घुटनों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। वायु, बादी वाली चीजों का सेवन ना करें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


मीन - पॉजिटिव- आप घर और व्यवसाय संबंधी सभी जिम्मेदारियों को बड़ी संजीदगी और गंभीरता से निभाएंगे। कोर्ट केस संबंधी सरकारी मामलों में भी विजय मिलने की संभावना है, इसलिए पूरा ध्यान इन कार्यों में केंद्रित रखें।


नेगेटिव- अचानक से कोई नकारात्मक बात हो सकती है जिसकी वजह से धन हानि होगी। आर्थिक स्थिति डगमगा सकती हैं। अपने क्रोध व उत्तेजना पर काबू बनाकर रखें। तथा धैर्य और संयम से काम लें।


व्यवसाय- शेयर तथा सट्टा जैसे कार्यों से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति और सावधानी से कार्य करें। इस समय रूपए पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा या विश्वास करना ठीक नहीं है। ध्यान रखें कोई व्यवसायिक सूचना लीक हो सकती है।


लव- बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव और देखभाल आपके पारिवारिक जीवन में सौभाग्य लाएगा। प्रेम प्रसंगों में भी प्रगाढ़ता आएगी।


स्वास्थ्य- किसी प्रकार की चोट आदि लगने की संभावना है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं तथा नशे आदि के सेवन से भी परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


 


 


 


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


सोमवार, 28 सितंबर 2020

सरकारी खरीद पर अब तुरंत मिलेगा भुगतान

नई दिल्ली। अब किसानों को सरकारी खरीद पर भटकना नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार ने फसलों के तुरंत भुगतान की व्यवस्था की है। 


कृषि कानूनों को लेकर देश के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सरकार पूरी तरह से चौकन्नी है. 1 अक्टूबर से खरीफ की फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो जाती है। लिहाजा किसानों को किसी भी तरह के पेमेंट में कोई परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने पहली किस्त राज्य सरकारों को जारी कर दी है। यानी इस बार खरीफ की फसल बेचने वाले किसानों को पेमेंट पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर के पहले से ही पंजाब और हरियाणा में सरकारी खरीद शुरू कर दी है


जिले में फिर पांच थानेदार व दरोगा बदले

मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने फिर पांच थानेदार बदल दिये हैं। 22 सितंबर में पुरकाजी थाने से जिला मुख्यालय पर क्यूआरटी वैन पर डयूटी के लिए गए दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को गैरहाजिर मिलने पर एसएसपी ने रात्रि में ही सस्पेंड कर दिया गया था। अब उक्त दरोगा को बहाल कर दिया गया है


उत्तराखंड सीमा से हटेंगी कोरोना जांच टीमें,बस यातायात होगा बहाल

देहरादून । उत्तराखंड में पर्यटकों को जांच न कराने एवं क्वारंटाइन की बाध्यता खत्म करने के बाद अब सीमा पर तैनात कोरोना जांच टीमों को हटाने का फैसला किया गया है। यहां पर लगे कर्मचारियों को विभाग अब पाबंद कॉलोनियों में भेजने की तैयारी कर रहा है, ताकि यहां पर संक्रमण की चेन को रोका जा सके। सीमाओं पर जांच में कमी आने पर अब कोरोना केस की संख्या कम हुई है। 


उत्तराखंड ने अंतर्राज्यीय परिवहन सेवाओं के लिए रास्ते खोल दिए। सोमवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने रोडवेज को सभी राज्यों के साथ समन्वयक स्थापित कर अधिकतम 100-100 फेरे चलाने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यात्री वाहनों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने की शर्त को खत्म कर दिया गया है।


वाहन 100 फीसदी सीट क्षमता के साथ चल सकेंगे। हालांकि इस सुविधा को लागू करते हुए सरकार ने हाल में दोगुना किराया बढोत्तरी के आदेश को भी वापस ले लिया है। अब से वाहन पूर्व से तय सामान्य किराया ही ले सकेंगे। अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने की कसरत पिछले काफी समय से चल रही थी


लापरवाही पर पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में भी लापरवाही के कारण नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विनयमणी त्रिपाठी पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 


शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव नगर विकास डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कोविड-19 महामारी को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तो प्रशासनिक दावों की पोल खुल गई। होम आइसोलेट लोगों ने बताया कि कोई सैनिटाइज का कार्य नहीं हो रहा है। इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं कमिश्नर ने कार्यवाहक ईओ एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।


पिछले काफी समय से ईओ बीमार चल रहे है। उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपार्ट आयी थी। ईओ के बीमार होते ही शहर में सैनिटाइजर का कार्य प्रभावित हो गया। पालिकाध्यक्ष ने ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिया हुआ है। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कोविड-19 को लेकर शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेट लोगों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पालिका आस पास के मकानों को सैनिटाइज नहीं करती है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे है। इस पर नोडल अधिकारी ने कडी नाराजगी जताई और रिपोर्ट शासन को भेज दी। उधर कमिश्नर ने इस मामले में ईओ के खिलाफ डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट एपिडेमिक एक्ट के अंर्तगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।


वाल्मीकि युवती से दबंगई पर रोष जताया

मुजफ्फरनगर। टाऊन हॉल स्थित सफाई कर्मचारी संघ के कार्यालय पर वाल्मीकि समाज की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश उटवाल ने की व संचालन संघ के महामंत्री राजूवैद ने किया । सोमवार को आयोजित बैठक में हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ स्थानीय दबंगों द्वारा घोर अत्याचार कर उसको पर जान लेवा हमला किया गया। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। समज के लोगों में घटना से भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि दोषियों को फांसी की सजा या उम्रकैद की सजा दी जाये और पीडित के इलाज एम्स में सरकारी खर्च पर कराया जाए तथा परिजनों को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता व परिवार के सवस्य को सरकारी नौकरी तत्काल की जाये। इस संबंध में समाज के लोगों ने कचहरी पहुंच कर मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा। इस दौरान मदन लाल, श्यामलाल बेनीवाल, राजकुमार, अशोक बिरला, सुराज बेनीवाल, शब्बन, विशाल, विकाश, राजेन्द्र, शिवकुमार, प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...