शनिवार, 29 अगस्त 2020

अनलॉक 4.0 केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन जारी, 7 सितंबर से चलेगी दिल्ली मेट्रो

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी कर दी है l अनलॉक 4 में 7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो शुरू होगी l


केंद्र सरकार द्वारा आज अनलॉक 4.0 गाइडलाइंस की घोषणा कर दी गई है। 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से मेट्रो चलाने की मंजूरी दी गई है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के परामर्श के साथ शहरी विकास मंत्रालय/ रेलवे मंत्रालय के द्वारा मेट्रो ट्रेनों को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से चलाया गया जाएगा। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च से ही देशभर में मेट्रो परिचालन बंद है।


गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 को लेकर गाइडलाइन जारी की हैं। गाइडलाइन के अनुसार, स्कूल कॉलेज अभी भी बंद रहेंगे, लेकिन नवी कक्षा से बड़े बच्चे 21 सितम्बर के बाद से स्कूल जा सकेंगे और साथ ही स्टाफ को भी आना होगा। स्कूल में सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करना होगा।साथ ही 7 सितम्बर से चलेगी मेट्रो ट्रैन, मगर शर्तें रहेंगी लागू। सिनेमा हॉल व स्विमिंग पूल अभी भी रहेंगे बंद। धार्मिक आयोजनों को मिलेगी मंज़ूरी। 21 सितम्बर के बाद से हो सकेगी राजनीतिक रैली भी लेकिन 100 से ज़्यादा व्यक्तियों की भीड़ नहीं रह सकेगी।कन्टेनमेंट जोन में पहले की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी। साथ ही कोई राज्य अपने तरफ से लॉकडाउन का निर्णय नहीं ले सकेगा, गृह मंत्रालय से लेनी होगी मंज़ूरी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्य अलग अलग लॉकडाउन लगा रहे हैं जैसी यूपी में साप्ताहिक लॉकडाउन है, अब इनके लिए केंद्र से मंज़ूरी लेनी होगी।


जनता के शोषण व भ्र्ष्टाचार पर ख़ामोश नही रहेंगे-प्रमोद त्यागी

 


 


मुजफ्फरनगर l समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ से वर्चुअल मिटिंग (गूगल मिट) के जरिए संवाद स्थापित किया जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने अपने सम्बोधन में भाजपा की योगी सरकार में बढ़ते अपराध,जातिगत दुर्भावना से बढ़ रहे अपराधों व सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्र्ष्टाचार,रिश्वतखोरी से त्रस्त जनता की बात रखते हुए कहा कि कोरोना वायरस की आड़ में इन मुद्दों पर विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिए विपक्ष व जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने इन सभी मुद्दों को लेकर अपने सम्बोधन में कहा कि जनता के शोषण व भ्र्ष्टाचार,रिश्वतखोरी से त्रस्त जनता की निगाह समाजवादी पार्टी पर है क्योंकि जनता का यही मानना है कि जनता के हित के लिए संघर्ष केवल समाजवादी पार्टी कर सकती है।प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोरोना की आड़ में जनता के शोषण पर सपा ज्यादा दिन खामोश नही बैठेगी।मीटिंग का संचालन सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन व छात्र नेता यूसुफ गौर ने किया।मीटिंग में मुख्य रूप से सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन,सपा नेता असद पाशा,शलभ गुप्ता एडवोकेट,विनयपाल,हाजी इकबाल,डॉ नूर हसन सलमानी,डॉ इसरार अलवी,राशिद मलिक,हिमांशु शर्मा,शिवम त्यागी एडवोकेट,नासिर राणा,शुजाअत राणा,संदीप पाल, विकास गोस्वामी,सलमान अंसारी,शाहवेज क़ुरैशी एडवोकेट,सचिन कुमार सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।


जिले में कोरोना पॉजिटिव कि आज मिलने की संख्या 100 के पार मिले 133 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l आज जनपद में कोरोना ने  सारे रिकार्ड तोड़ दिये मिले 133 मरीज, 600 के पार हो गई है कोरोनावायरस ने कोहराम मचाते हुए सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। जनपद में आज कोरोना के 133 नए मरीज मिले हैं। जनपद में आज कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या भी 600 के पार हो गई है।


जनपद में आज कोरोना का सबसे घातक प्रहार हुआ है। जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 196 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। आज जिले में 133 नए मरीज मिले की पुष्टि हुई है। इनमें 04 मरीजों के आरटीपीसीआर, 114 के रैपिड टेस्ट, 12 के प्राईवेट लैंब तथा 03 के मेरठ लैब के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो मरीज मिले हैं उनमें 2 पुरकाजी, 3 अलमासपुर, 1 गुलशन विहार, 1 सहावली, 3 शान्तिनगर, 1 गांधी नगर, 1 मुस्तफाबाद, 1 शुक्रताल, 26 अस्थायी जेल कवाल, 1 मंदौड़, 1 जैननगर खतौली, 1 श्यामपुरी खतौली, 6 लोद्धा कॉलोनी, 1 मूलचंद विहार खतौली, 10 सैदपुर नंगला बघरा, 1 न्याजुपुरा, 2 कृष्णापुरी, 1 आनंदपुरी, 1 अग्रसैन विहार, 1 खादरवाला, 1 गंगारामपुरा, 1 द्वारकापुरी, 1 नवाबगंज हनुमान चौक, 1 गांधी कॉलोनी, 1 जानसठ रोड, 1 सुभाष नगर, 5 गौशाला नदी रोड, 2 नई मंडी, 1 नुमाईश कैम्प, 2 कंबल वाला बाग़, 3 मुज़फ्फरनगर शहर, 1 साकेत, 1 बचन सिंह कॉलोनी, 5 राम विहार, 37 ज़िला जेल, 1 भोपा रोड, 1 जैन मिलन विहार, 1 ओम पैराडाइस, 2 आबकारी मोहल्ला से हैं। जनपद में आज कोरोना के 40 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब तक कुल 1346 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 614 हो गए हैं।


आज कुल सैंपल प्राप्त-196


(RtPcr)


आज पॉजिटिव-- 133


04 Rtpcr 


114 Rapid antigen test 


12 Pvt Lab


03 मेरठ lab


= 133


-----------------------


2 पुरकाजी


3 अल्मासपुर


1 गुलशन विहार


1 सहावली


3 शान्ति नगर


1 गांधी नगर


1 मुस्तफाबाद


1 शुक्रताल


26 अस्थायी जेल कवाल


1 मंदौड़


1 जैननगर खतौली


1 श्यामपुरी खतौली


6 लोद्धा कॉलोनी


1 मूलचंद विहार, खतौली


10 सैद पुर नंगला,बघरा


1 न्याजुपुरा


2 कृष्णापुरी


1 आनंदपुरी


1 अग्रसैन विहार


1 खादर वाला


1 गंगारामपुरा


1 द्वारकापुरी


1 नवाबगंज हनुमान चौक


1 गांधी कॉलोनी


1 जानसठ रोड


1 सुभाष नगर


5 गौशाला नदी रोड


2 नई मंडी


1 नुमाईश कैम्प


2 कंबल वाला बाग़


3 मुज़फ्फरनगर शहर


1 साकेत


1 बचन सिंह कॉलोनी


5 राम विहार


37 ज़िला जेल


1 भोपा रोड


1 जैन मिलन विहार


1 ओम पैराडाइस


2 आबकारी मोहल्ला


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -40


टोटल डिस्चार्ज- 1346


टोटल एक्टिव केस- 614


मिमलाना रोड पर एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l नगर क्षेत्र में मिमलाना रोड पर एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हो गई l जिस कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है l


पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात बच्ची की मौत मौत हो गई


 जिसके चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों ने इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की तथा जांच पड़ताल में जुट गई है। 


डीएम सेल्वा कुमारी जे को जल शक्ति अवार्ड से बढा जनपद का गौरव

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को ELETS NATION WATER INNOVATION SUMMIT 2020 में जल शक्ति अवार्ड मिला है । जिले के लिए यह बड़े सम्मान की बात है।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को मुजफ्फरनगर का चार्ज संभाले हुए एक वर्ष से अधिक हुआ है । डीएम लगातार जनपद में विकास को लेकर क़ई बड़े बड़े कार्य कर चुकी है । भ्रष्टाचार, नदियों का विकास, जिला पंचायत के कार्य, महिलाओं के पोष्टिक आहार मेले, बच्चों के लिए क़ई कार्य,कोविड 19 को लेकर बड़ी जिम्मेदारियां , जल संचय, प्रदूषण आदि क़ई बड़े बड़े कार्य मुजफ्फरनगर में कर रही है। वही आज डीएम सेल्वा कुमारी जे को अवार्ड मिलने पर खुशी का माहौल है। तमाम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। टीआर न्यूज परिवार उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएँ देता है।


केंद्रीय राज्य मंत्री भी कश्मीर में शहीद हुए प्रशांत शर्मा के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जम्मू कश्मीर  के पुलवामा में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 3 आतंकवादी को मारने के बाद शहीद हुए प्रशांत शर्मा के आवास पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे


ईट निर्माता कल्याण समिति ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। आज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में भट्टा स्वामियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान को ज्ञापन सौंपा। 


 उन्होंने कहा कि हम समस्त एनसीआर के भट्टा स्वामी अपनी पीड़ा को आपके माध्यम से केंद्र सरकार के समक्ष रखने के लिए प्रस्तुत हुए हैं। आपको बता दें माननीय एनजीटी कोर्ट ने वाद संख्या1016/2019 उत्कर्ष पवार बनाम सीपीसीबी व अन्य में 15 /11/2019 को पारित अंतरिम आदेश में भट्टों के बंदी आदेश जारी किए हुए हैं। 


यह बहुत ही दुखद विषय है कि जब केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा भट्टों के संचालन हेतु स्पष्ट गाइडलाइन है तो हम लोगों को माननीय एनजीटी कोर्ट में क्यों घसीटा जा रहा है। यहां पर हम आपकी जानकारी हेतु उन गाइडलाइन का उल्लेख करना चाहेंगे जो निम्नवत हैं। 


           सीपीसीबी द्वारा धारा 5, E(P) Act, 1986 दिनांक 24 /10/2017/13/2/2018 को एनसीआर के 22 जिलों के सभी जिलाधिकारियों, कलेक्ट्रेट एवं डिप्टी कमिश्नर को आदेशित कर रखा है कि 30/6/2018 के बाद कोई भी भट्टा बिना जिगजैग तकनीक के संचालित नहीं होना चाहिए। 


            वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने ईपीसीए प्राधिकरण द्वारा S.O.118(E) दिनांक 12/1/2017 में अधिसूचना जारी कर रखी है यानी प्रदूषण जब भी तय मानक पार करता है तो ग्रेप प्रावधान लागू हो जाते हैं। 


           उपरोक्त गाइडलाइन अनुसार एनसीआर में समस्त भट्टे जिगजैग तकनीक मैं परिवर्तित हो चुके हैं। हमारा सवाल यह है कि जब प्रदूषण नियंत्रण हेतु केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, संबंधित प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ईपीसीए की गाइडलाइनों का अक्षर से पालन हो रहा है तो इन बेवजह शिकायत से निपटने में सरकार हमारी मदद करें।


कोविड-19 महामारी में लेबर पलायन रोकने और रोटी रोजी सुनिश्चित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने भट्टा संचालन की इजाजत देकर एक बहुत ही बड़ा और सराहनीय कदम उठाया था। चीनी और भट्टा उद्योग रोजगार परक और आर्थिक तौर पर प्रदेश की रीड हैं। इन उद्योगों के सफल संचालन का सारा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री जी को जाता है। उपरोक्त कार्य के लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी और आपका आभार व्यक्त करते हैं। 


एक बार पुनः हम समस्त भट्टा स्वामी आपके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील करते हैं कि मौजूदा संकट से उबारने में सरकार की और से माननीय एनजीटी कोर्ट में मजबूत पक्ष रखने और प्रदेश तथा केंद्र सरकार अपने स्तर से शासनादेश लाकर मदद करने का कष्ट करें। 


  इस मौके पर कल्याण समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार, कृष्णपाल, मोहन राठी, कंवरपाल सिंह, शादाब,लाला जय भगवान, शक्ति प्रधान,करणवीर प्रधान, डॉ विजेंद्र, शादाब ,सचिन, प्रशांत , प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...