रविवार, 28 जून 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 28 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 28 जून 2020*


⛅ *दिन - रविवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 08:46 तक तत्पश्चात हस्त*


⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 08:14 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:32 से शाम 07:13 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:01*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *अष्टमी तिथि और रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* ऐसे लोगो के घर मे बरक्कत नही होती और धन का आगमन ऐसे घरों में भी नहीं होता है, जहां पति-पत्नी में टकराव हो। अर्थात पति-पत्नी में परस्पर प्रेम भावना का अभाव होगा तो लक्ष्मी पहले ही वहां से दूर हो जाएंगी। महिलाओं का सम्मान और उनका आदर नहीं करने पर लक्ष्मी रूठ जाती हैं। जिन घरों में पुरुष मेहनत बहुत करते हैं, लेकिन घर की महिलाओं को सताते हैं या उनका अपमान करते हैं, उनसे कटूतापूर्ण व्यवहार करते हैं, वहां लक्ष्मी का आगमन बिल्कुल नहीं होता है। इसके साथ ही लक्ष्मी का वास उन घरों में भी नहीं होता है, जहां आपसी कड़ुवाहट होती है।


पति से अनबन आप दो इलायची लीजिए और एक अपने तकिए के नीचे और एक अपने पति के तकिए के नीचे रख ले सुबह उठकर दोनो इलाइची को कूट के चाय में ड़ालकर अपने पति को दीजिए ऐसे करके देखे प्रेम जरूर बढेगा


या आप अपने साड़ी के पल्ले में सात लौंग बाध लीजिए और शानिवार वाले दिन उसे कूट दीजिए कूटकर लौंग को अपने घर के आटे के साथ मिला लीजिए और उस आटे की अपने पति को खिलाए इससे भी प्रेम बढ़ता है।


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *कर्ज से संबंधित समस्या के लिए*🌷


👦🏻 *कई बार पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए लोगों को कर्ज लेना पड़ता है। गलत दिन या नक्षत्र में लिया गया पैसा आसानी से नहीं चुकता। ऐसी स्थिति में कर्ज पर ब्याज बढ़ता रहता है। कई बार स्थिति काफी परेशानी वाली हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी स्थिति में हर बुधवार को ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ करने से आपकी इस समस्या का निदान हो सकता है।*


➡ *भगवान गणेशजी का ध्यान करें*


*ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम्।*


*ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम्।।*


🌷 *।।मूल-पाठ।।*


*सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।1*


*त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।2*


*हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।3*


*महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।4*


*तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।5*


*भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।6*


*शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।7*


*पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित:।*


*सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे।।8*


*इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिद्र्य-नाशनं,*


*एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित:।*


*दारिद्र्यं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत्।।*


👉🏻 *कैसे करें ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ*


➡ *- हर बुधवार सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश की पूजा करें।*


➡ *- भगवान श्रीगणेश को दूर्वा चढ़ाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं।*


➡ *- इसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाकर ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का मन ही मन पाठ करें।*


➡ *- इस तरह ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ करने से आपकी कर्ज से संबंधित समस्याएं दूर हो सकती हैं।*


पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


मेष 


पॉजिटिव - आपकी योग्यता और क्षमता का भरपूर सकारात्मक परिणाम मिलने वाला है। भूमि या वाहन की खरीदारी संबंधी कोई ऋण लेने की योजना बन सकती है। परंतु वह ऋण आपकी समृद्धि में वृद्धि का कारण ही बनेगा।


नेगेटिव - सामाजिक क्षेत्र में आपके अपयश के कुछ योग बन रहे हैं अतः थोड़ी दूरी बनाकर ही रखें तथा दूसरों के मामले में ज्यादा हस्तक्षेप ना करें। टैक्स संबंधी कार्य के पेपर भी आज पूरे करें।


व्यापार - व्यापार व कामकाज को लेकर की गई कोई नजदीकी यात्रा आपके उत्तम भविष्य का रास्ता खोल देगी। इसलिए अपने काम को पूरी-पूरी गंभीरता से अंजाम दें।


लव - पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। प्रेम प्रसंग में पड़कर अपने करियर के साथ कोई समझौता ना करें।


 


स्वास्थ्य - मौसमी बीमारियों से सतर्क रहें। खानपान, व्यायाम तथा दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें।


 


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 7


 


वृष 


पॉजिटिव - किसी सामाजिक मामले में आपका सहयोग आपके मान-सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा। आपकी योग्यता व प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।


नेगेटिव - परंतु जल्दबाजी और अति आत्मविश्वास से बचें। इससे बना बनाया खेल बिगड़ सकता है। साथ ही अपने क्रोध व आवेश पर भी काबू रखें क्योंकि इससे आपकी पारिवारिक सुख-शांति भी प्रभावित हो सकती है।


व्यवसाय - आजीविका संबंधी नई-नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। मेहनत ज्यादा रहेगी पर उसके परिणाम भी आपको उचित मिलेंगे। कार्य विस्तार की योजना कार्य रूप में परिणित होगी।


लव - पारिवारिक सुख शांति बनाए रखने के लिए आपका सहयोग अति आवश्यक है। किसी संतान का जिद्दी स्वभाव आपको चिंता में डाल सकता है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। घर के बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो सकती है इसलिए मेडिकल चेकअप आदि करवा लें।


 


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 1


 


मिथुन


पॉजिटिव - व्यवसाय और संपत्ति से संबंधित चल रहे कोई वाद-विवाद किसी की मध्यस्थता से सुलझ सकते हैं। सबके साथ मृदुभाषी व उदारवादी दृष्टिकोण रखें इससे दूसरों पर आपका पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा।


नेगेटिव - फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। अकस्मात कुछ ऐसा खर्चा आ सकता है कि जिसकी आपने अपेक्षा ही नहीं की होगी। संतान के वैवाहिक जीवन से संबंधित कोई चिंता उत्पन्न हो सकती हैं।


व्यवसाय - व्यवसाय व कारोबार में एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रखें। आपकी कोई व्यवसायिक सूचनाएं लीक हो सकती हैं। आप परिचित तथा नकारात्मक लोगों से आज दूरी ही बनाकर रखें।


लव - दांपत्य संबंधों में कोई तनाव की स्थिति बन सकती है। समय रहते उन मतभेदों और गलतफहमियों को सुलझा लें नहीं तो इसका असर पारिवारिक जीवन पर भी पड़ेगा।


स्वास्थ्य - पाचन तंत्र तथा शारीरिक थकान संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। योग, व्यायाम आदि जैसी चीजों पर ध्यान दें।


 


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 9


 


कर्क 


पॉजिटिव - भूमि संबंधी निवेश करने के उत्तम योग बन रहे हैं। इसके लिए आज पूरी प्लानिंग करें। विद्यार्थियों का लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्र चित्त होना उन्हें उन्नति प्रदान करेगा।


नेगेटिव - किसी रिश्तेदार के साथ कोई अनहोनी हो सकती है तथा आप किसी अपरिचित व अजनबी व्यक्ति को पैसा उधार ना दें। वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें।


व्यापार - व्यापार में विस्तार की जो योजना काफी समय से चल रही थी आज उस योजना को क्रियान्वित करने का समय आ गया है। परंतु फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें। क्योंकि अभी धन लाभ की ज्यादा आशा नहीं है।


लव - किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से पति-पत्नी में कोई तनाव उत्पन्न हो सकता है तथा प्रेम प्रसंग बदनामी का कारण बन सकते हैं।


स्वास्थ्य - मधुमेह तथा रक्तचाप संबंधी बीमारी हो तो नियमित जांच करवाएं। साथ ही तंबाकू, शराब, मांस आदि के सेवन से परहेज करें।


 


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3


 


सिंह 


पॉजिटिव - आपके कुछ समय से रुके हुए, अटके हुए काम आज अल्प प्रयास से ही पूरे हो सकते हैं इसलिए अपना पूरा ध्यान काम पर ही केंद्रित रखें। किसी रिश्तेदार से संबंधित कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है।


नेगेटिव - फिजूलखर्ची में कटौती करके एक संतुलित व टिकाऊ बजट बनाना अति आवश्यक है साथ ही रूपए पैसे के मामले में किसी दूसरे पर विश्वास ना करें। कोई गोपनीय बात भी उजागर हो सकती है।


व्यवसाय - व्यवसायिक क्षेत्र में आपके कर्मचारी आपके ऊपर हावी हो सकते हैं। उनकी गतिविधियों व कार्यकलापों पर पूरी नजर रखें। परंतु क्रोध पर भी नियंत्रण रखना आवश्यक है।


लव - व्यावसायिक भागदौड़ की वजह से दांपत्य जीवन पर आप ध्यान नहीं दे पाएंगे। परंतु फिर भी जीवन साथी का सकारात्मक सहयोग आपको मिलेगा।


स्वास्थ्य - बुरी आदतों व बुरी संगत से दूरी बनाकर रखें। साथ ही नशे आदि की चीजों का सेवन आपके स्वास्थ्य में गिरावट का कारण बन सकता है।


 


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6


 


कन्या 


पॉजिटिव - कन्या राशि के लोग व्यवहार कुशल होते हैं। अपनी योग्यता का इस्तेमाल अपनी गतिविधियों में करें, सफलता मिलेगी। साथ ही राजनीतिक व महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क फायदेमंद साबित होंगे।


नेगेटिव - भाइयों व रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी बंटवारे को लेकर कोई कहासुनी हो सकती है परंतु किसी की मध्यस्थता से सुलह भी हो जाएगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।


व्यवसाय - सरकारी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें, जल्दी ही कोई पदोन्नति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। व्यवसाय में अपना पूरा ध्यान अपने काम पर ही केंद्रित रखें। अफवाहों से बचें।


लव - आप अपनी व्यस्तता के कारण अपने जीवनसाथी को समय नहीं दे पा रहे हैं। परंतु जीवन साथी का आपको और आपके परिवार को पूरा सहयोग रहेगा।


स्वास्थ्य - स्वभाव में क्रोध और चिड़चिड़ाहट जैसी स्थिति रहेगी जिसका कारण आजकल की नकारात्मक परिस्थितियां हैं अतः पॉजिटिव बने रहें।


 


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 5


 


तुला 


पॉजिटिव - अपने कार्यों की पूर्ति के लिए आप जिस वक्त का इंतजार कर रहे थे वह इंतजार अब खत्म होने वाला है। आप अपने अंदर फिर से ऊर्जा एकत्रित करके आत्मविश्वास बढ़ाएं तथा अपने विचारों को क्रियान्वित प्रारूप दे।


नेगेटिव - मित्रों या पड़ोसियों से संबंध खराब होने के आसार लग रहे हैं जिसकी वजह बीती हुई कुछ पुरानी नकारात्मक बातों का उठना हो सकता है। बेहतर होगा कि अपने आक्रामक स्वभाव से बचे और दिमाग को शांत रखें।


व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियों में किसी नए काम को आज ना करें तो बेहतर होगा इसलिए स्थगित ही कर दें। नौकरी पेशा व्यक्ति अपना काम ध्यान से करें, कोई मानहानि जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। अपने सीनियर के साथ संबंध खराब ना करें।


लव - जीवनसाथी की सलाह लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा परंतु यी भी ध्यान रखें किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से आपसी मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। वायरल बुखार जैसी दिक्कत हो सकती है। आयुर्वेदिक उपचार लेना उचित रहेगा।


 


भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 2


 


वृश्चिक 


पॉजिटिव - लेखन आदि से जुड़े व्यक्तियों को अपने किसी लेख के कारण सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होगा। विद्यार्थियों को भी किसी प्रोजेक्ट के पूरा होने से उपलब्धि मिलने के योग बन रहे हैं अतः अपनी योग्यताओं पर पूरा विश्वास रखें।


नेगेटिव - किसी वस्तु के चोरी होने या खोने की संभावना है इसलिए अपने सामान का विशेष ध्यान रखें। इस समय वर्तमान में जो चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। किसी नये काम को शुरू ना करें, नुकसान हो सकता है।


व्यवसाय - व्यवसायिक स्थल पर कार्यों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं परंतु ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है। यह सब तात्कालिक ही है। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर आजकल काम का बोझ बढ़ सकता है परंतु धैर्य बनाकर ही रखना होगा।


लव - घर-परिवार संबंधी कोई भी निर्णय जीवन साथी के साथ मिलकर लें। उनका भावनात्मक सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा।


स्वास्थ्य - आप मन और शरीर से बहुत थके हुए हैं इसलिए आपको आराम की आवश्यकता है अतः काम से कुछ समय अपने लिए भी निकालें।


 


भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 8


 


धनु 


पॉजिटिव - आज आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर कुछ समय अपने ऊपर व्यतीत करने की सोच रहे हैं। जी हां आप आत्ममंथन करें और खुद की दबी हुई क्षमताओं के बारे में सोचें और उन्हें जागृत करें।


नेगेटिव - परिजनों के कार्यों में ज्यादा हस्तक्षेप न करें। सबको अपने मन मुताबिक कार्य करने दें। आपकी ज्यादा टोका-टाकी से सबको परेशानी महसूस होगी।


व्यवसाय - आर्थिक निवेश के मामलों पर अपना ध्यान केंद्रित रखे।ं व्यवसायिक गतिविधियों में अपने सहयोगियों के किसी भी प्रकार के निर्णय को सर्वोपरि रखें। किसी प्रतिद्वंदी को परास्त करने की आपकी योजना सफल रहेगी।


लव - कभी-कभी आपके शंकालु विचारों की वजह से जीवन साथी के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। अपने स्वभाव को चेक करते रहें और संबंधों को मधुर बनाकर रखें।


स्वास्थ्य - नकारात्मक विचारों का असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा जिसकी वजह से आप थकान और मनोबल में कमी महसूस करेंगे।


 


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 4


 


मकर 


पॉजिटिव - कोई रुकी हुई पेमेंट आ जाने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी तथा कुछ समय से आप जिन कार्यों को करने की योजना बना रहे थे आज उनको अंजाम देने का उचित समय है। आपका कोई महत्वपूर्ण निर्णय आपको बहुत ही सकारात्मक उपलब्धि देगा।


नेगेटिव - ध्यान रखें कि मामा पक्ष से किसी प्रकार की गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है। आपकी स्पष्टवादिता और जिद्दी स्वभाव की वजह से कहीं-कहीं आप मात खा जाते हैं। अपनी इस नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मकता में बदले तो बेहतर परिणाम सामने आएंगे।


व्यवसाय - किसी कंपनी के प्रोडक्ट का अधिक मात्रा में बिकना मुनाफा देगा तथा कंपनी की तरफ से कोई पारितोषिक भी मिलेगा। जिससे मित्रों व सहयोगियों के बीच मान-सम्मान बढ़ेगा।


लव - लेकिन घर में किसी समस्या को लेकर टेंशन का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में नजदीकियां लाने के लिए आपको अपने व्यवहार में थोड़ी कोमलता रखना जरूरी है।


स्वास्थ्य - अधिक थकान की वजह से नसों में खिंचाव जैसी समस्या रहेगी और शरीर के किसी हिस्से में दर्द रह सकता है। व्यायाम जरूर करें।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 3


 


कुंभ 


पॉजिटिव - आज आप व्यवहारिक रूप से जो निर्णय लेने जा रहे हैं उनमें आपको उत्तम रिजल्ट प्राप्त होंगे। बस अपने ऊपर विश्वास रखने की जरूरत है। शेयर मार्केट और रिस्क वाले कामों में लाभ होने की संभावना है।


नेगेटिव - किसी व्यक्ति द्वारा कोई गलतफहमी उत्पन्न करने से परेशानियां आएंगी। अफवाहों पर ध्यान ना दें। किसी पड़ोसी के साथ भी कहासुनी हो सकती है तथा आपका गुस्सा आपके लिए ही नुकसानदायक होगा।


व्यवसाय - अपने संपर्क सूत्रों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं। व्यवसाय संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय आप स्वयं ही लें। मार्केटिंग के कार्यों में और अधिक समय व्यतीत करें। नेटवर्किंग आपको नए अनुबंध लेने में मदद करेगा।


लव - किसी विपरीत लिंगी या मित्र के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी और मन में प्रफुलता रहेगी। पारिवारिक वातावरण भी सुखद बना रहेगा।


स्वास्थ्य - जुखाम, खांसी जैसी मौसमी बीमारी का असर हो सकता है परंतु चिंता ना करें। कोई गंभीर समस्या नहीं होगी।


 


भाग्यशाली रंग: मेहरून, भाग्यशाली अंक: 6


 


मीन 


पॉजिटिव - आज धन के निवेश संबंधी कुछ योजनाएं सफल होंगी और अगर कोई पॉलिसी पूरी हो गई है तो उन पैसों को प्रॉपर्टी वगैरह में लगाने का उत्तम समय है।


नेगेटिव - परंतु कोई भी महत्वपूर्ण लेने से पहले उस पर दोबारा विचार-विमर्श जरूर कर लें। किसी भी प्रकार की जल्दबाजी या लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है।


व्यवसाय - व्यवसायिक मामलों में तो कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों को आज स्थगित कर दें तथा वर्तमान में जो कार्य चल रहे हैं उन्हीं पर अपना ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि नए कार्यों में दिक्कत आने की संभावना प्रतीत हो रही है।


लव - परिवार में नकारात्मक वातावरण को ठीक रखना आपका दायित्व है। आपका जीवन साथी बच्चों के लिए परवाह करना उन्हें सुरक्षा प्रदान करेगा।


स्वास्थ्य - गैस व बदहजमी की वजह से छाती में जलन और दर्द जैसी दिक्कत महसूस हो सकती है। पानी अधिक मात्रा में लें।


 


भाग्यशाली रंग: जामुनी, भाग्यशाली अंक: 9


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 


आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  


 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।


मुजफ्फरनगर में अब 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर l जिले में एक जुलाई से स्कूल खोलने का फैसला वापस ले लिया गया है,अब एक जुलाई से स्कूल नहीं खोले जायेंगे | आपको याद ही होगा कि कल जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने के आदेश जारी किये थे ,इन आदेशों में छात्रों को पढाई के लिए तो नहीं आना था लेकिन नए प्रवेश या फीस आदि जमा करने के लिए आना था, बाकी पूरे स्टाफ को आना था। कोरोना से संक्रमण के चलते इस आदेश का सभी तरफ विरोध हो गया जिसके बाद आज जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपना आदेश वापस ले लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज एक नया पत्र जारी करके बताया कि एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाता है ,अब एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे।


दीप्ति पराशर ने संगीत विषय में 94 % अंक प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शनिवार को घोषित हुए हाई स्कूल इंटर के रिजल्ट में इंटर की व्यक्तिगत परीक्षा संगीत के विषय में मुजफ्फरनगर के संगम विहार निवासी दीप्ति पाराशर ने 94% अंकों के साथ उत्तरण की है उनके पति राजेश पराशर ने बताया कि सन 2000 में बीकॉम तथा सन 2002 में एमकॉम करने के बाद दीप्ति पराशर को संगीत से लगाव हुआ है l जिसके चलते उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एक विषय संगीत में अपनी परीक्षा दी जिसके बाद शनिवार को आए रिजल्ट में उन्होंने संगीत विषय में उपलब्धता प्राप्ति की l


 दीप्ति पराशर ने अपने संगीत की इंटरमीडिएट की शिक्षा की कोचिंग कला कुंज संगीत केंद्र में उस्ताद अशोक बैजू के सानिध्य में प्राप्त की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उनके परिवार सहित कोचिंग इंस्टिट्यूट में भी खुशी का माहौल बना हुआ है


T. R. PRIME : स्कूलों की फीस का फच्चर, कौन क्या बोला

टीआर प्राइम l



मुजफ्फरनगर l लॉक डाउन काल में यूं तो तमाम वर्ग प्रभावित हुए हैं l लेकिन सबसे ज्यादा चिंता शिक्षा जगत को लेकर है l स्कूलों पर ताले हैं l फीस को लेकर अभिभावक चिंतित हैं l आज टी आर न्यूज ने इसी को the लेकर पड़ताल की l जानिए क्या कहते हैं अभिभावक और स्कूल संचालक l


इस कार्यक्रम के प्रायोजक है 



देखे वीडियो :-


शहर में आठ कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुजफ्फरनगर । शहर में आज 8 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें छह पंचमुखी एक टीचर कॉलोनी एक पटेल नगर पाए गएl अब जनपद में कुल पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 53 हो गई है l


गोलियों से गूंज उठा चरथावल का जंगल


 मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा से कुटेसरा जाने वाले रोड पर गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी वांछित गौतस्कर घायल हो गया जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान दबौच लिया।पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय,तमंचा,कारतूस,खोखा कारतूस व गौकशी के3 उपकरण बरामद किए है।


 प्राप्त जानकारी के मुताबिक चरथावल पुलिस को सूचना मिली कि चरथावल थानाक्षेत्र के के ग्राम सैदपुरा से कुटेसरा जाने वाले रोड पर ईख के खेत में कुछ लोग गौकशी कर रहे है ।सूचना मिलने पर चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व एसआई राजकुमार,एसआई सुरेन्द्र राव,कांस्टेबल राहुल त्यागी आदि पुलिस टीम के साथ छापेमारी की पुलिस को देखते ही गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग ने एक गौतस्कर घायल हो गया।जबकि उसका साथी जंगल मे रास्ते फरार हो गया घायल गौतस्कर ने अपना नाम वाजिद पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल बताया घायल बदमाश को सीएचसी चरथावल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उधर पुलिस द्वारा जंगल की गयी काम्बिंग के दौरान फरार दूसरे साथी मुरसलीन उर्फ़ पम्पा पुत्र मुकीम निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने मौके से 2 तमंचा,3 खोखा व 8 जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक जिंदा गाय व गौकशी के उपकरण बरामद किए है।


मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कपिल देव अग्रवाल के पिता को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर l उ० प्र० सरकार में स्वत्रंत प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के पिता रमेश चन्द अग्रवाल जी के आकिस्म निधन पर उनको श्रद्धाजलि व शोक संवेदना देने के लिऐ उनके निवास गांधीनगर में पहुंचे भाजपा नेता व सरकार के वरिष्ठ मंत्री


भूपेन्द्र चौधरी पचायती राज मंत्री,संजीव बालियान केद्रीय मंत्री,विजय कश्यप राजस्व मंत्री,मुरादाबाद विधायक हितेश गुप्ता,सहारनपुर रामपुर विधायक देवेन्द्र निम,शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल,बुढाना विधायक उमेश मलिक,जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,सहकारी बैक चैयरमैन सत्यपाल सिंह,शाहपुर चैयरमैन प्रमेश सैनी,जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,विजेन्द्र पाल,जितेन्द्र कुच्छल,जगदीश पांचाल,सुखदर्शन बेदी,डा० वीरपाल निर्वाल,सभासद मनोज वर्मा,राजीव शर्मा,विपुल भटनागर,विशाल गर्ग,प्रवीण शर्मा


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...