शनिवार, 30 मई 2020

69000 शिक्षक भर्ती: 4 हफ्ते में जवाब दे यूपी सरकार-हाई कोर्ट 

 


टीआर ब्यूरों l 


प्रयागराज I इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों को कोई अंतरिम राहत नहीं दी है. हाईकोर्ट ने कहा नियुक्तियां याचिका के अंतिम निर्णय की विषय वस्तु होगी. कोर्ट ने इसके साथ ही राज्य सरकार से चार हफ्ते में जवाब मांगा है. अब मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी. कोर्ट ने रोहित, अंशू सिंह सहित दर्जनों याचिकाओं पर ये आदेश दिया है. याचिकाओं में चयन परिणाम रद्द करने मांग की गई है. जस्टिस प्रकाश पाडिया की एकल पीठ में सुनवाई हुई.


बता दें उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती का परिणाम घोषित होने के बाद प्रश्नों के उत्तर विकल्प गलत होने को लेकर 1 या 2 अंक से पीछे रह गए हजारों अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की शरण ली है. अमरेंद्र कुमार सिंह व 706 अन्य, मनोज कुमार यादव व 36 अन्य, अंशुल सिंह व 29 अन्य और सुनीता व 35 अन्य की याचिकाएं हैं.


मांग- गलत उत्तर वाले प्रश्न हटाएं, घोषित परिणाम रद्द हो. 


याचियों का कहना है कि कई सवालों के उत्तर विकल्प गलत होने के कारण, सही जवाब देने के बावजूद उन्हें मेरिट में स्थान नहींं दिया गया है. गलत उत्तर देने वालों को चयनित कर दिया गया है. याचिकाओं में मांग की गई है कि गलत उत्तर वाले प्रश्न हटाकर नए सिरे से मेरिट लिस्ट बनाई जाए और घोषित परिणाम रद्द किया जाए. याचिकाओं में अन्य कानूनी मुद्दे भी उठाये गए हैं.


गौरतलब है कि 18 मई से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बेसिक शिक्षा परिषद परीक्षा में सफल व्यक्तियों से आवेदन ले रहा है. आवेदन के बाद मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की तैयारी चल रही है.


एयर इंडिया का पायलट कोरोंना पॉजिटिव, बीच रास्ते से लौटाया विमान

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह अधिकारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. दरअसल मास्को जाने के लिए एअर इंडिया की एक फ्लाइट ने उड़ान भरी. फ्लाइट के रवाना होने के बाद पता चला कि उस फ्लाइट का पायलट कोरोना पॉजिटिव है. ये पता चलते ही तुरंत एअर ट्रैफिक कंट्रोल के जरिए फ्लाइट की क्रू से संपर्क किया गया. फ्लाइट को तुरंत दिल्ली वापस आने को कहा गया. उस उक्त ये फ्लाइट उज़बेकिस्तान के ऊपर से उड़ रही थी.


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह जब क्रू मेंबर की रिपोर्ट देखी जा रही थी उस वक्त गलती से पायलट की रिपोर्ट को निगेटिव समझ लिया गया. जबकि वो कोरोना पॉजिटिव था. दो घंटे के बाद जब रिपोर्ट दोबारा देखी गई तो पता चला कि पायलट कोरोना संक्रमित है. ये फ्लाइट रूस में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए जा रही थी. यानी इस प्लाइट में सिर्फ क्रू मेंबर थे.


भेजी जाएगी दूसरी फ्लाइट


एयरबस A-320 वापस 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंच गई. नियम के मुताबिक क्रू के सारे लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है. अब इस प्लाइट को सैनिटाइज किया जाएगा. अब रूस में फंसे भारतीयों को वापस लेने के लिए दूसरी फ्लाइट भेजी जाएगी.


बता दें कि एअर इंडिया वंदे मातरम मिशन के तहत विदेश में फंसे लोगों को वापस देश ला रही है. अब तक अलग-अलग देशों से 50 हाजार से ज्यादा लोग वापस आ चुके हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों ने देश वापस आने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.


बुढाना में सडक हादसे में दो की मौत

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। एक के बाद एक, दो सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। 6 घायल हुए हंैं।


बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के दभेदी अड्डा व नदी पुल पार हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बुढ़ाना सीएचसी में कराया भर्ती वहां डाॅक्टरों ने जांच पड़ताल कर दोनो को किया मृत घोषित कर दिया।


लॉक डाउन 5 के लिए सरकार आज कर सकती है फैसला, किसको मिलेगी कितनी छूट

टीआर ब्यूरों l


नई दिल्ली l देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पिछले 24 मार्च से लॉक डाउन चल रहा है. लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार यानी कल खत्म होने वाला है और देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इन सबके बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से संक्रमित लोगों के ठीक होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.


जानकारी के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए एक बार फिर दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है, हालांकि इसमें और अधिक छूट दी जा सकती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र 31 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है, लेकिन इस लॉकडाउन में राज्य सरकारों को और भी ज्यादा स्वतंत्रता दिए जाने पर विचार किया जा रहा है.


लॉकडाउन के पांचवें चरण में अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने मंदिरों और जिम खोलने की इजाजत मांगी है. ऐसे में अगर गृह मंत्रालय राज्यों को फैसले लेने का अधिकारी देता है तो लॉकडाउन 5.0 में मंदिर और जिम खोले जा सकते हैं. गोवा और कर्नाटक सरकार ने होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर खोले जाने को लेकर भी रुचि दिखाई है. अधिकारियों ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, मॉल्स और सिनेमा हॉल्स अगले दो हफ्तों के लिए बंद रह सकते हैं, लेकिन बाकी अन्य सेक्टर्स के लिए राज्यों को अपनी ओर से फैसला लेने की छूट होगी.


दिल्ली : अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करेगी. यदि केंद्र अपनी अनुमति देता है तो राजधानी में मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है. इस बीच, स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. इसी तरह दिल्ली सरकार मॉल और धार्मिक स्थानों को खोलने के लिए केंद्र की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है.


महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले को देखते हुए रेड जोन में आगे भी किसी भी तरह की राहत मिलने की आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार केंद्र की गाइड लाइन का इंतजार कर रही है. महाराष्ट्र सरकार की कोशिश है कि आवश्यक सेवा देने वाले कर्मचारियों जैसे स्वास्थ्य सेवा, बीएमसी कर्मचारियों आदि के लिए प्रतिदिन कुछ स्टेशनों से कुछ घंटों के लिए स्थानीय ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की कोशिश की जा सके. महाराष्ट्र सरकार सबसे कम जोखिम वाले इलाकों में जून के मध्य से स्कूलों को ​फिर से खोलने पर विचार कर रहा है लेकिन केंद्र के आदेश ही इस मामले में अंतिम निर्णय होगा


उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में पूजा स्थलों और दुकानों, बाजारों और मॉल को फिर से खोलने पर विचार कर रही है. केंद्र की मंजूरी मिलने पर लखनऊ मेट्रो सेवाओं को क्रमबद्ध तरीके से शुरू करने का भी प्रस्ताव है.


तमिलनाडु: तमिलनाडु ने जिला कलेक्टरों को संकेत दिया था कि आर्थिक गतिविधियों को उन जिलों में खोला जा सकता है जहा कम से कम तीन सप्ताह तक कोई सकारात्मक मामले सामने नहीं आए हैं. हालांकि तमिलनाडु सरकार भी इस मामले में गृह मंत्रालय के निर्देशों का इंतजार कर रही है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री शनिवार को लॉकडाउन में ढील देने को लेकर एक अहम बैठक करने वाले हैं.


 *तेलंगाना: तेलंगाना में सैलून और पब को छोड़कर सभी दुकानें खुली हैं. हैदराबाद को छोड़कर राज्य में चलने वाली आरटीसी बसें चल रही हैं. इस समय और अधिक सुविधा दिए जाने की संभावना नहीं है.


30 दिन में 3 ग्रहण सभी राशियों को करेंगे प्रभावित

इस साल 30 दिन में 3 ग्रहण पड़ेंगे। 5 जून से लेकर 5 जुलाई के बीच ये तीनो ग्रहण पड़ेंगे।  इसमें पहला चंद्र ग्रहण पांच जून को पड़ेगा। इसके बाद 21 जून काे सूर्यग्रहण अाैर 5 जुलाई काे फिर चंद्र ग्रहण लगेगा। इनमें से दो ग्रहण भारत में दिखाई देंगे। 5/6 जून को लगने वाला चंद्र ग्रहण यूरोप, भारत सहित एशिया, अफ्रीका में भी दिखेगा। इन तीनों ग्रहणों में से पहले दो ग्रहण, जो कि आषाढ़ कृष्ण पक्ष में पड़ेंगे, वह भारत में दिखाई देंगें।
इस साल से पहले 1962 में ऐसा योग बना था। उस समय भी शनि मकर राशि में वक्री था और लगातार तीन ग्रहण हुए थे। 5 जून को ज्येष्ठ की मास की पूर्णिमा है। 21 जून को आषाढ़ मास की अमावस्या है। 5 जुलाई को आषाढ़ मास की पूर्णिमा है। इन तीनों तिथियों पर ग्रहण होंगे। हिन्दी पंचांग के अनुसार एक ही माह में तीन ग्रहण होने वाले हैं।
58 साल पहले 1962 में 17 जुलाई को मांद्य चंद्र ग्रहण, 31 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 15 अगस्त को पुन: मांद्य चंद्र ग्रहण हुआ था। उस समय भी शनि मकर राशि में वक्री था। इस साल 5 जून को लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में रहेंगा, लेकिन दिन में होने से यह दिखाई नहीं देगा। 5 जून एवं 5 जुलाई के दोनों चंद्र ग्रहण मान्द्य हैं, अत: इनका कोई भी धार्मिक असर मान्य नहीं होगा। किसी भी राशि पर भी इन दोनों चंद्र ग्रहण का असर नहीं होगा।
21 जून का सूर्य ग्रहण दिखेगा भारत में
21 जून को खंडग्रास यानी आंशिक सूर्य ग्रहण रहेगा। ये ग्रहण भारत के अलावा एशिया, अफ्रिका और यूरोप कुछ क्षेत्रों में भी दिखेगा। ग्रहण का स्पर्श सुबह 10.14 मिनट पर, ग्रहण का मध्य 11.56 मिनट पर और ग्रहण का मोक्ष 1.38 मिनट पर होगा। ग्रहण का सूतक काल 20 जून की रात 10.14 मिनट से आरंभ हो जाएगा। सूतक जो 21 जून की दोपहर 1.38 तक रहेगा। इस वर्ष का यह एक मात्र ग्रहण होगा जो भारत में दिखेगा और इसका धार्मिक असर भी मान्य होगा। ये ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में और मिथुन राशि में लगेगा। इस संबंध में बृहत्संहिता राहुचाराध्याय में लिखा है कि-
मिथुने प्रवरागंना नृपा नृपमात्रा बलिन: कलाविद:।
यमुनातटजा: सबाह्लिका मत्स्या: सुह्यजनै: समन्वित:।।
इस श्लोक के अनुसार जब मिथुन राशि में सूर्य या चंद्र ग्रहण होता है तो उच्च पदों पर स्थित महिलाएं, राजा, मंत्री, कला क्षेत्र में काम करने वाले, यमुना नदी के किनारे पर निवास करने वाले, वरिष्ठ लोगों को, मध्य देश, साकेता, मिथिला, चंपा, कौशांबी, कौशिकी, गया, विंध्य में निवास करने वाले लोगों के लिए समय कष्टकारी होता है।
प्राकृतिक आपदा आने के योग- मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल है। मकर राशि में स्थित वक्री शनि की पूर्ण तृतीय दृष्टि, मीन राशि में स्थित मंगल पर पड़ रही है, मंगल की सूर्य पर दृष्टि और शनि-गुरु की युति है। ग्रहों की ये स्थिति बड़े भूकंपन का कारण बन सकती है। इसके साथ ही अन्य प्राकृतिक आपदा आने के भी योग बन सकते हैं।
सभी राशियों पर ग्रहण का असर- मेष, सिंह, कन्या, कुंभ राशि के लिए सूर्य ग्रहण शुभ फल देने की स्थिति में रहेगा। इन लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता है। वृष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन राशि के लोगों को सतर्क रहकर काम करना होगा। इन लोगों के लिए बाधाएं बढ़ सकती हैं।


सिविल लाइन थाना प्रभारी ने ली अधिनस्थों के साथ की बैठक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर आज थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने अधिनस्थों को उच्चाधिकारियों के दिये गए हुए निर्देशों के पालन कराने के लिए एक आवश्यक सिविल लाइन प्रांगण में मीटिंग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


 


विदित हो कि कल एसएसपी अभिषेक यादव ने क्राइम मीटिंग लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए थे लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराएं ओर शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कोई भी बेवजह सड़को पर नजर ना आये


आज थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी ने कानून व्यवस्था को ओर सुधर्ड बनाने के लिए तथा लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराने को लेकर अधीनस्थों से कहा कि कोई भी एक मोटरसाइकिल पर दो सवारी ना बैठाए तथा सोशल डिस्टेंस के साथ साथ मास्क लगाए बिना कोई भी नजर आएं तो उसका चालान कर जुर्माना वसूला जाएं एवं किसी भी नागरिक से पुलिसजन दुर्व्यवहार ना करें हो सके तो जरूरत मंद की मदद करें 


तथा वही सिविल लाइन थानां प्रभारी डी के त्यागी ने कहा कि शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन कराएं बेवज़ह घूमने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर आने जाने वालों से जानकारी करें 


तथा लोगो को मास्क व सोशल डिस्टेंस की जानकारी आवश्यक दें इसके साथ थानाप्रभारी सिविल लाइन त्यागी ने पुलिस जनों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


भाजपा कार्यकर्ता के छह परिजनों सहित 11 पॉजिटिव

टीआर ब्यूरों l 


मेरठ । मेरठ में भाजपा कार्यकर्ता के परिवार के छह लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं, देहरादून से आई केमिकल कारोबारी की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है।


कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके में मंदिर के पास रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार में छह संक्रमित आए हैं। खास बात यह है कि सभी महिलाएं हैं। इसमें एक ढाई साल की बच्ची भी है। भाजपा कार्यकर्ता का भाई दो दिन पहले पॉजिटिव आया था और उससे पहले पिता की मौत हो गई थी। इस परिवार की शहर सर्राफा मार्केट में हलवाई की बड़ी दुकान है। एकमात्र इसी परिवार में अब सात लोग संक्रमित हो गए हैं और एक मौत हो चुकी है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...