बुधवार, 29 अप्रैल 2020

शराब तस्करों पर चला चाबुक ,5 गिरफ्तार


टीआर ब्यूरो।


 


मुजफ्फरनगर । लॉक ड़ाउन के चलते हुए अवैध शराब सप्लाई करने वाले 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह वह थाना मंसूरपुर पुलिस के इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल की अगुवाई में मंसूरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की वही बदमाशों से दो गाड़ी कई तमंचे कारतूस बरामद किए गए है। पांचों ही बदमाश जनपद मुजफ्फरनगर से सम्बन्ध रखते है
 कई दिनों से लगातार मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई  करने वालो को पकड़ने के लिए अभियान चला हुआ है जिसमे सफलता भी मिल रही है।


एसएसपी ने किया जनपदीय बॉर्डर का निरीक्षण


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थानाक्षेत्र भौराकलां बार्डर का निरीक्षण किया गया। चैकिंग पवाईंटस पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना अनावश्यक कार्य के आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा भ्रमण के दौरान कोरोना वायरस(कोविड-19) से बचाव हेतु थाना भौराकलां पुलिस द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने अपने पास सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को बनाये रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही भ्रमण के दौरान रास्ते से जाते व खेतों पर कार्य करते मिले व्यक्तियों से बातचीत कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी को जानकारी दी गयी तथा सभी को मास्क बांटे गये।


सहारनपुर से दिखने लगे बर्फीले पहाड 


सहारनपुर। लाॅकडाउन से हवा शुद्ध हुई तो सहारनपुर से बर्फीले पहाड़ दिखने लगे हैं। आईएफएस अफसर प्रवीन कासवान और रमेश पांडे ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं। मामला इंटरनेट पर छा चुका है। हालांकि, लॉकडाउन में यह पहली बार नहीं है कि किसी शहर से पहाड़ियां नजर आई हों। पहले पंजाब के जालंधर से हिमालय की धौलाधार रेंज दिखने लगी थी। इसके बाद यमुना से लेकर गंगा तक का पानी भी पीने लायक हो गया है। इसका मतलब यह है कि एक तरफ लॉकडाउन लोगों को कोरोना वायरस बचा रहा है जबकि दूसरी तरफ प्रकृति अपने आप को बेहतर बना रही है। 
रमेश पांड ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर से दिखने लगी हैं! लॉकडाउन और बरसात ने हवा की गुणवत्ता को बेहतर कर दिया है। इन तस्वीरों को दुष्यंत ने सोमवार की शाम को अपने वसंत विहार कालोनी से क्लिक किया है, जो एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं।’



लवी अग्रवाल बनी प्रदेश प्रचारक


मुज़फ्फरनगर । समाजसेवी लवी अग्रवाल को प्रधान-मंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के आई टी विभाग में प्रमुख प्रचारक उत्तर प्रदेश मनोनीत किया गया है ।
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक पं सौरभ शर्मा व राष्ट्रीय संगठक जय घोष महाराज ने यह नियुक्ति की ।


शराब की दुकानें बंद होने पर केन्द्र सरकार की एडवाइजरी 


नई दिल्ली। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों में शराब छोड़ने के गंभीर लक्षण दिख रहे हों, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाए। मंत्रालय ने एक एडवाइजरी में कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हैं और यह समय उन लोगों के लिए वरदान है जो हमेशा के लिए नशे की लत को छोड़ना चाहते हैं। 
नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर और एम्स ने मिलकर यह एडवाइजरी तैयार की है। एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसे गंभीर लक्षण वाले लोगों को चैतन्यता खोने, बेहोशी और असामान्य व्यवहार जैसे लक्षण दिख सकते हैं। उन्हें मानसिक परेशानी भी हो सकती है, ऐसे मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता की जरूरत है। मंत्रालय ने कहा कि लोग टोल फ्री नंबर 1800110031 पर कॉल करके सहायता मांग सकते हैं।


महिला ने पांच बच्चों को दिया जन्म

बाराबंकी। कोरोना लॉकडाउन के बीच बारांबकी जिले के सीएचसी सूरतगंज में एक महिला ने 5 बच्चों को जन्म दिया है। नार्मल डिलीवरी के दौरान तीन लड़की और दो लड़के का जन्म हुआ है। जच्चा व बच्चा स्वस्थ है। 
मामला जिले के सूरतगंज क्षेत्र का है। यहां के कुतलूपुर निवासी कुंदन की पत्नी अनिता नौ माह की गर्भवती थी। बुधवार की सुबह आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में दूसरी बार मां बनी है और उसके घर खुशियां आई हैं। इस प्रसूता ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि, पांच बच्चे होने की वजह से नवजातों का वजन सामान्य से कम है। इनमें से दो का वजन 1100 ग्राम है वहीं दो का 900 ग्राम है। जबकि एक का 800 ग्राम है। बताया जा रहा है कि महिला ने 28 सप्ताह में बच्चों को जन्म दिया है। महिला का यह दूसरा प्रसव है। इससे पहले उसका एक पुत्र भी है।


4 मई से शुरू हो सकता है यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन



नई दिल्ली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लॉकडाउन खत्म होने के बाद 4 मई से शुरू हो सकता है। यह  जानकारी मंगलावर को यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. शर्मा ने  दी। वे ऑनलाइन लर्निंग व टीचिंग को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक में शामिल थे। 
उन्होंने बताया कि यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. शर्मा ने जानकारी दी कि अगर स्थितियां सामान्य रहीं तो 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद 4 मई से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करवाया जा सकता है।  इस समय सबसे महत्वपूर्ण काम प्रदेश के 275 केंद्रों पर 3.10 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन है।  इसके चलते दोगुना समय लगने का अनुमान है। ऐसे में परिणाम जून के दूसरे सप्ताह से पहले आना मुश्किल है। कोरोना के कारण जो हालात पैदा हुए हैं उसमें से 25 से 20 दिन में कॉपियां जांचने का अनुमान है। जिन स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है वहां बैठने की सीमित जगह है। पहले एक बैंच पर चार-चार टीचर बैठकर कॉपियां जांच लेते थे, लेकिन केंद्र सरकार ती गाइडलाइंस के अनुसार अब दो लोगों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी रखनी होगी। 
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 30 अप्रैल से दूरदर्शन पर कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह 10 से 12 बजे तक कक्षाओं का प्रसारण होगा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...