बुधवार, 29 अप्रैल 2020

शराब तस्करों पर चला चाबुक ,5 गिरफ्तार


टीआर ब्यूरो।


 


मुजफ्फरनगर । लॉक ड़ाउन के चलते हुए अवैध शराब सप्लाई करने वाले 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह वह थाना मंसूरपुर पुलिस के इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल की अगुवाई में मंसूरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की वही बदमाशों से दो गाड़ी कई तमंचे कारतूस बरामद किए गए है। पांचों ही बदमाश जनपद मुजफ्फरनगर से सम्बन्ध रखते है
 कई दिनों से लगातार मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई  करने वालो को पकड़ने के लिए अभियान चला हुआ है जिसमे सफलता भी मिल रही है।


एसएसपी ने किया जनपदीय बॉर्डर का निरीक्षण


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थानाक्षेत्र भौराकलां बार्डर का निरीक्षण किया गया। चैकिंग पवाईंटस पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। बिना अनावश्यक कार्य के आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा भ्रमण के दौरान कोरोना वायरस(कोविड-19) से बचाव हेतु थाना भौराकलां पुलिस द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने अपने पास सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को बनाये रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही भ्रमण के दौरान रास्ते से जाते व खेतों पर कार्य करते मिले व्यक्तियों से बातचीत कर कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी को जानकारी दी गयी तथा सभी को मास्क बांटे गये।


सहारनपुर से दिखने लगे बर्फीले पहाड 


सहारनपुर। लाॅकडाउन से हवा शुद्ध हुई तो सहारनपुर से बर्फीले पहाड़ दिखने लगे हैं। आईएफएस अफसर प्रवीन कासवान और रमेश पांडे ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की हैं। मामला इंटरनेट पर छा चुका है। हालांकि, लॉकडाउन में यह पहली बार नहीं है कि किसी शहर से पहाड़ियां नजर आई हों। पहले पंजाब के जालंधर से हिमालय की धौलाधार रेंज दिखने लगी थी। इसके बाद यमुना से लेकर गंगा तक का पानी भी पीने लायक हो गया है। इसका मतलब यह है कि एक तरफ लॉकडाउन लोगों को कोरोना वायरस बचा रहा है जबकि दूसरी तरफ प्रकृति अपने आप को बेहतर बना रही है। 
रमेश पांड ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियां अब सहारनपुर से दिखने लगी हैं! लॉकडाउन और बरसात ने हवा की गुणवत्ता को बेहतर कर दिया है। इन तस्वीरों को दुष्यंत ने सोमवार की शाम को अपने वसंत विहार कालोनी से क्लिक किया है, जो एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं।’



लवी अग्रवाल बनी प्रदेश प्रचारक


मुज़फ्फरनगर । समाजसेवी लवी अग्रवाल को प्रधान-मंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के आई टी विभाग में प्रमुख प्रचारक उत्तर प्रदेश मनोनीत किया गया है ।
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक पं सौरभ शर्मा व राष्ट्रीय संगठक जय घोष महाराज ने यह नियुक्ति की ।


शराब की दुकानें बंद होने पर केन्द्र सरकार की एडवाइजरी 


नई दिल्ली। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों में शराब छोड़ने के गंभीर लक्षण दिख रहे हों, उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कर इलाज मुहैया कराया जाए। मंत्रालय ने एक एडवाइजरी में कहा कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हैं और यह समय उन लोगों के लिए वरदान है जो हमेशा के लिए नशे की लत को छोड़ना चाहते हैं। 
नेशनल ड्रग डिपेंडेंस ट्रीटमेंट सेंटर और एम्स ने मिलकर यह एडवाइजरी तैयार की है। एडवाइजरी में कहा गया कि ऐसे गंभीर लक्षण वाले लोगों को चैतन्यता खोने, बेहोशी और असामान्य व्यवहार जैसे लक्षण दिख सकते हैं। उन्हें मानसिक परेशानी भी हो सकती है, ऐसे मरीजों को तुरंत चिकित्सकीय सहायता की जरूरत है। मंत्रालय ने कहा कि लोग टोल फ्री नंबर 1800110031 पर कॉल करके सहायता मांग सकते हैं।


महिला ने पांच बच्चों को दिया जन्म

बाराबंकी। कोरोना लॉकडाउन के बीच बारांबकी जिले के सीएचसी सूरतगंज में एक महिला ने 5 बच्चों को जन्म दिया है। नार्मल डिलीवरी के दौरान तीन लड़की और दो लड़के का जन्म हुआ है। जच्चा व बच्चा स्वस्थ है। 
मामला जिले के सूरतगंज क्षेत्र का है। यहां के कुतलूपुर निवासी कुंदन की पत्नी अनिता नौ माह की गर्भवती थी। बुधवार की सुबह आठ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में दूसरी बार मां बनी है और उसके घर खुशियां आई हैं। इस प्रसूता ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया है। हालांकि, पांच बच्चे होने की वजह से नवजातों का वजन सामान्य से कम है। इनमें से दो का वजन 1100 ग्राम है वहीं दो का 900 ग्राम है। जबकि एक का 800 ग्राम है। बताया जा रहा है कि महिला ने 28 सप्ताह में बच्चों को जन्म दिया है। महिला का यह दूसरा प्रसव है। इससे पहले उसका एक पुत्र भी है।


4 मई से शुरू हो सकता है यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन



नई दिल्ली। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लॉकडाउन खत्म होने के बाद 4 मई से शुरू हो सकता है। यह  जानकारी मंगलावर को यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. शर्मा ने  दी। वे ऑनलाइन लर्निंग व टीचिंग को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की बैठक में शामिल थे। 
उन्होंने बताया कि यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. शर्मा ने जानकारी दी कि अगर स्थितियां सामान्य रहीं तो 3 मई को लॉकडाउन खुलने के बाद 4 मई से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करवाया जा सकता है।  इस समय सबसे महत्वपूर्ण काम प्रदेश के 275 केंद्रों पर 3.10 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन है।  इसके चलते दोगुना समय लगने का अनुमान है। ऐसे में परिणाम जून के दूसरे सप्ताह से पहले आना मुश्किल है। कोरोना के कारण जो हालात पैदा हुए हैं उसमें से 25 से 20 दिन में कॉपियां जांचने का अनुमान है। जिन स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है वहां बैठने की सीमित जगह है। पहले एक बैंच पर चार-चार टीचर बैठकर कॉपियां जांच लेते थे, लेकिन केंद्र सरकार ती गाइडलाइंस के अनुसार अब दो लोगों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी रखनी होगी। 
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 30 अप्रैल से दूरदर्शन पर कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल पर सुबह 10 से 12 बजे तक कक्षाओं का प्रसारण होगा।


जरूर होंगी सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 


नई दिल्ली। सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के आयोजन को लेकर उसके फैसले में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये परीक्षाएं जरूर आयोजित होंगी। सीबीएसई मुख्य 29 विषयों के पेपर स्थिति सामान्य होने के बाद जरूर करवाएगी। सीबीएसई ने यह भी कहा कि परीक्षा की सूचना 10 दिन पहले दी जाएगी। लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही पेपरों के आयोजन का फैसला लिया जाएगा। सीबीएसई ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- श्श्10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह फिर से दोहराया जाता है कि बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराने के अपने फैसले पर कायम है, जिसका जिक्र उसने 1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में भी किया था। 
1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में सीबीएसई ने कहा है कि परीक्षा के नए शेड्यूल को लेकर कोई भी फैसला हायर एजुकेशन अथॉरिटी से सलाह मशविरा करने के बाद लिया जाएगा। नई तारीखें एंट्रेंस एग्जाम व एडमिशन की डेट्स को ध्यान में रखकर तय की जाएंगी। इसी सर्कुलर में सीबीएसई ने पहली कक्षा से 8वीं तक के सभी छात्रों को प्रमोट करने का ऐलान किया था। और साथ ही कहा था कि 9वीं और 11वीं के छात्र इंटरनल असेसमेंट, टेस्ट, प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर पास किए जाएंगे। सीबीएसई की यह प्रतिक्रिया उन अटकलों के बाद आई हैं जो कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बयान के बाद पैदा हुई थीं। 
इससे पूर्व मीडिया से बात करते हुए सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि 10वीं की पूरे देश में जो परीक्षा बची हुई हैं, वे छोटे-छोटे विषय थे। उनकी अब परीक्षा नहीं हो रही। इंटरनल असेसमेंट और बाकी पैमानों के आधार पर इसका रिजल्ट बनाया जाएगा। प्रोडेटा बेसिस पर।श् त्रिपाठी ने कहा कि 12वीं की 12 विषयों की परीक्षा होनी हैं। इसका फैसला अभी लिया जाएगा। कोरोना वायरस संकट पर टीवी चैनल से बात करते हुए सीबीएसई सचिव ने कहा कि यह एक ऐसा समय है जब कोविड का संकट है। सीबीएसई बोर्ड समेत पूरी दुनिया के संस्थान लॉकडाउन हैं। मेरा पैरेंट्स से यह कहना है कि पैनिक न लें। सेल्फ स्टडी करवाएं। देश और दुनिया में जो भी होगा एक समान होगा। सभी जगह एक समान फैसला होगा। बच्चे और पैरंट्स धैर्य रखें।श्


तीन पहाड़ और पांच ‍नदियों का संगम है केदारनाथ धाम


केदारनाथ मन्दिर भारत के उत्तराखण्ड राज्य के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित है। उत्तराखण्ड में हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मन्दिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धामख्क, और पंच केदारख्ख, में से भी एक है। यहाँ की प्रतिकूल जलवायु के कारण यह मन्दिर अप्रैल से नवंबर माह के मध्‍य ही दर्शन के लिए खुलता है। पत्‍थरों से बने कत्यूरी शैली से बने इस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पाण्डव वंश के जनमेजय ने कराया था। यहाँ स्थित स्वयम्भू शिवलिंग अति प्राचीन है। आदि शंकराचार्य ने इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया। केदारनाथ धाम और मंदिर तीन तरफ पहाड़ों से घिरा है। एक तरफ है करीब 22 हजार फुट ऊंचा केदारनाथ, दूसरी तरफ है 21 हजार 600 फुट ऊंचा खर्चकुंड और तीसरी तरफ है 22 हजार 700 फुट ऊंचा भरतकुंड। न सिर्फ तीन पहाड़ बल्कि पांच ‍नदियों का संगम भी है यहां- मं‍दाकिनी, मधुगंगा, क्षीरगंगा, सरस्वती और स्वर्णगौरी। इन नदियों में से कुछ का अब अस्तित्व नहीं रहा लेकिन अलकनंदा की सहायक मंदाकिनी आज भी मौजूद है। इसी के किनारे है केदारेश्वर धाम। यहां सर्दियों में भारी बर्फ और बारिश में जबरदस्त पानी रहता है।
यह उत्तराखंड का सबसे विशाल शिव मंदिर है, जो कटवां पत्थरों के विशाल शिलाखंडों को जोड़कर बनाया गया है। ये शिलाखंड भूरे रंग के हैं। मंदिर लगभग 6 फुट ऊंचे चबूतरे पर बना है। इसका गर्भगृह अपेक्षाकृत प्राचीन है जिसे 80वीं शताब्दी के लगभग का माना जाता है। मंदिर के गर्भगृह में अर्धा के पास चारों कोनों पर चार सुदृढ़ पाषाण स्तंभ हैं, जहां से होकर प्रदक्षिणा होती है। अर्धा, जो चैकोर है, अंदर से पोली है और अपेक्षाकृत नवीन बनी है। सभामंडप विशाल एवं भव्य है। उसकी छत चार विशाल पाषाण स्तंभों पर टिकी है। विशालकाय छत एक ही पत्थर की बनी है। गवाक्षों में आठ पुरुष प्रमाण मूर्तियां हैं, जो अत्यंत कलात्मक हैं।
राजा भोज ने कराया था केदारनाथ मंदिर का निर्माण
85 फुट ऊंचा, 187 फुट लंबा और 80 फुट चैड़ा है केदारनाथ मंदिर। इसकी दीवारें 12 फुट मोटी हैं और बेहद मजबूत पत्थरों से बनाई गई है। मंदिर को 6 फुट ऊंचे चबूतरे पर खड़ा किया गया है। यह आश्चर्य ही है कि इतने भारी पत्थरों को इतनी ऊंचाई पर लाकर तराशकर कैसे मंदिर की शक्ल ‍दी गई होगी। खासकर यह विशालकाय छत कैसे खंभों पर रखी गई। पत्थरों को एक-दूसरे में जोड़ने के लिए इंटरलॉकिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह मजबूती और तकनीक ही मंदिर को नदी के बीचोबीच खड़े रखने में कामयाब हुई है।
मंदिर का निर्माण इतिहास रू पुराण कथा अनुसार हिमालय के केदार श्रृंग पर भगवान विष्णु के अवतार महातपस्वी नर और नारायण ऋषि तपस्या करते थे। उनकी आराधना से प्रसन्न होकर भगवान शंकर प्रकट हुए और उनके प्रार्थनानुसार ज्योतिर्लिंग के रूप में सदा वास करने का वर प्रदान किया। यह स्थल केदारनाथ पर्वतराज हिमालय के केदार नामक श्रृंग पर अवस्थित है।
यह मंदिर मौजूदा मंदिर के पीछे सर्वप्रथम पांडवों ने बनवाया था, लेकिन वक्त के थपेड़ों की मार के चलते यह मंदिर लुप्त हो गया। बाद में 8वीं शताब्दी में आदिशंकराचार्य ने एक नए मंदिर का निर्माण कराया, जो 400 वर्ष तक बर्फ में दबा रहा।
राहुल सांकृत्यायन के अनुसार ये मंदिर 12-13वीं शताब्दी का है। इतिहासकार डॉ. शिव प्रसाद डबराल मानते हैं कि शैव लोग आदि शंकराचार्य से पहले से ही केदारनाथ जाते रहे हैं, तब भी यह मंदिर मौजूद था। माना जाता है कि एक हजार वर्षों से केदारनाथ पर तीर्थयात्रा जारी है। कहते हैं कि केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्राचीन मंदिर का निर्माण पांडवों ने कराया था। बाद में अभिमन्यु के पौत्र जनमेजय ने इसका जीर्णोद्धार किया था।
मंदिर के कपाट खुलने का समय रू दीपावली महापर्व के दूसरे दिन (पड़वा) के दिन शीत ऋतु में मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाते हैं। 6 माह तक दीपक जलता रहता है। पुरोहित ससम्मान पट बंद कर भगवान के विग्रह एवं दंडी को 6 माह तक पहाड़ के नीचे ऊखीमठ में ले जाते हैं। 6 माह बाद मई माह में केदारनाथ के कपाट खुलते हैं तब उत्तराखंड की यात्रा आरंभ होती है।
6 माह मंदिर और उसके आसपास कोई नहीं रहता है, लेकिन आश्चर्य की 6 माह तक दीपक भी जलता रहता और निरंतर पूजा भी होती रहती है। कपाट खुलने के बाद यह भी आश्चर्य का विषय है कि वैसी ही साफ-सफाई मिलती है जैसे छोड़कर गए थे।


कोविड-19 सेस से पेट्रोल-डीजल 6 रुपये महंगा हुआ तेल 



नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच नगालैंड ने पेट्रोल और डीजल  पर कोविड-19 सेस  लगाकर कीमतों में भारी इजाफा किया है।  28 अप्रैल की मध्यरात्रि से राज्य में पेट्रोल 6 रुपये और डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले, असम सरकार ने डीजल पर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ा दिया था। नागालैंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त सेंटियांगर इमचेन ने यह जानकारी दी। नगालैंड टैक्सेशन एक्ट 1967 (संशोधित) में निहित शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल यह आदेश जारी किया है कि मौजूदा टैक्स और सेस के अलावा कोविड-19 सेस भी लगाया जाएगा। वहीं  लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए असम सरकार ने पिछले हफ्ते पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाया था।


सड़क हादसे में बाल बाल बचे डीएफओ

 


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।थाना भोपा क्षेत्र के चीनी मिल मोरना के सामने की घटना मोरना मिल पर गन्ना डालकर लौट रहे किसान और क्षेत्र में दौरे पर निकले डीएफओ की कार की भिड़ंत हो गयी
जिसमे डीएफओ सूरज सिंह बाल बाल बच गए।
पुलिस द्वारा कार्यवाही की  जा रही है।


बुख़ार के सभी मरीजों का नाम पता दर्ज करें मेडिकल स्टोर संचालक

 


टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर । समस्त फुटकर दवा व्यापारियों को शासन के पत्र संख्या ड्रग /5846/1070 लखनऊ जोकि वर्तमान मुजफ्फरनगर औषधि निरीक्षक लव-कुश प्रसाद जी के माध्यम से मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड को प्राप्त हुआ है के माध्यम से सभी व्यापारियों को आग्रह किया जा रहा है की वह बुखार, जुखाम एवं खांसी के मरीजों को दी गई दवाई के कारण उन सभी मरीजों का नाम संपर्क सूत्र एवं पता का पूर्ण विवरण अपने रजिस्टर में मेंटेन करें जोकि आवश्यकता पड़ने पर विभाग को उपलब्ध कराया जा सकेl
 सुभाष चौहान 
जिला अध्यक्ष ने सभी दवा व्यापारियों से अनुरोध किया है की वह शासन की गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करें कोरोना महामारी से निपटने में यह हम सभी के लिए आवश्यक है l


डॉ पंकज जैन के पिता का निधन

 


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।प्रसिद्ध चिकित्सक श्री पंकज जैन के पूज्य पिताजी श्री नेमीचंद जैन जी का कल दिनांक 28 अप्रैल 2020 की रात को निधन हो गया है। 
 
डॉ0 पंकज जैन के यहाँ 1 महीने में माता-पिता दोनों की मौत हुई। माताजी  की तेहरवीं के दो दिन बाद उनके पिताजी को ब्रेन हैमरेज हो गया था । तभी से वो आनंद हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर में वेंटिलेटर पर थे। गत रात्रि उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री नेमीचंद जी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए है।


 अंतिम संस्कार आज प्रातः 9:00 नई मंडी श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान सीएमओं डॉ प्रवीण चोपड़ा डॉ आर बी  सिंह डॉ एम एल गर्ग राजकुमार जैन (नावला वाले) सहित शहर के प्रमुख चिकित्सको और नगर के गणमान्य लोगों की मौजूद रहे।
टीआर न्यूज़ पूण्य आत्मा को श्री महावीर स्वामी जी अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने का साहस देने की प्रार्थना करता है।


आज का पंचाग व राशिफल 29 अप्रैल 2020

🌞🕉 ~ *आज का पंचांग* ~ 🕉🌞
                     *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 29 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - बुधवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - दोपहर 03:12 तक षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - रात्रि 02:02 तक पुनर्वसु*
⛅ *योग - रात्रि 09:48 तक धृति*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:24 से 02:01* 
⛅ *सूर्योदय - 06:10*
⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 
 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
 
🌷 *पापनाशिनी, पुण्यप्रदायिनी गंगा* 🌷
➡ *30 अप्रैल 2020 गुरुवार  को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।*
🙏🏻 *जैसे मंत्रों में ॐकार, स्त्रियों में गौरीदेवी, तत्त्वों में गुरुतत्त्व और विद्याओं में आत्मविद्या उत्तम है, उसी प्रकार सम्पूर्ण तीर्थों में गंगातीर्थ विशेष माना गया है, गंगाजी की वंदना करते हुए कहा गया हैः*
🌷 *संसारविषनाशिन्यै जीवनायै नमोऽस्तु ते।*
*तापत्रितयसंहन्त्र्यै प्राणेश्यै ते नमो नमः।।*
🙏🏻 *'देवी गंगे ! आप संसाररूपी विष का नाश करने वाली हैं, आप जीवनरूपा है, आप आधिभौतिक, आधिदैविक और आध्यात्मिक तीनों प्रकार के तापों का संहार करने वाली तथा प्राणों की स्वामिनी हैं । आपको बार-बार नमस्कार है।'(स्कंद पुराण, काशी खं.पू. 27.160)*
🙏🏻 *जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन 'गंगा दशहरा' (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है। इन दिनों में गंगा जी में गोता मारने से विशेष सात्त्विकता, प्रसन्नता और पुण्यलाभ होता है। वैशाख, कार्तिक और माघ मास की पूर्णिमा, माघ मास की अमावस्या तथा कृष्णपक्षीय अष्टमी तिथि को गंगास्नान करने से भी विशेष पुण्यलाभ होता है।*


🌷 *गंगा स्नान का फल* 🌷
🙏🏻 *"जो मनुष्य आँवले के फल और तुलसीदल से मिश्रित जल से स्नान करता है, उसे गंगा स्नान का फल मिलता है ।" (पद्म पुराण , उत्तर खंड)*


🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷
🙏🏻 *गंगा जयंती हिन्दुओं का एक प्रमुख पर्व है, वैशाख शुक्ल सप्तमी के पावन दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई इस कारण इस पवित्र तिथि को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है।*
🙏🏻 *गंगा जयंती के शुभ अवसर पर गंगा जी में स्नान करने से सात्त्विकता और पुण्यलाभ प्राप्त होता है, वैशाख शुक्ल सप्तमी का दिन संपूर्ण भारत में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है यह तिथि पवित्र नदी गंगा के पृथ्वी पर आने का पर्व है गंगा जयंती, स्कन्दपुराण, वाल्मीकि रामायण आदि ग्रंथों में गंगा जन्म की कथा वर्णित है।*
🙏🏻 *भारत की अनेक धार्मिक अवधारणाओं में गंगा नदी को देवी के रूप में दर्शाया गया है, अनेक पवित्र तीर्थस्थल गंगा नदी के किनारे पर बसे हुये हैं, गंगा नदी को भारत की पवित्र नदियों में सबसे पवित्र नदी के रूप में पूजा जाता है, मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है, लोग गंगा के किनारे ही प्राण विसर्जन या अंतिम संस्कार की इच्छा रखते हैं तथा मृत्यु पश्चात गंगा में अपनी राख विसर्जित करना मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते हैं, लोग गंगा घाटों पर पूजा अर्चना करते हैं और ध्यान लगाते हैं।*
🙏🏻 *गंगाजल को पवित्र समझा जाता है तथा समस्त संस्कारों में उसका होना आवश्यक माना गया है, गंगाजल को अमृत समान माना गया है, अनेक पर्वों और उत्सवों का गंगा से सीधा संबंध है मकर संक्राति, कुंभ और गंगा दशहरा के समय गंगा में स्नान, दान एवं दर्शन करना महत्त्वपूर्ण समझा माना गया है, गंगा पर अनेक प्रसिद्ध मेलों का आयोजन किया जाता है, गंगा तीर्थ स्थल सम्पूर्ण भारत में सांस्कृतिक एकता स्थापित करता है गंगा जी के अनेक भक्ति ग्रंथ लिखे गए हैं जिनमें श्रीगंगासहस्रनामस्तोत्रम एवं गंगा आरती बहुत लोकप्रिय हैं।*
🌷 *गंगा जन्म कथा* 🌷
🙏🏻 *गंगा नदी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और अनेक धर्म ग्रंथों में गंगा के महत्व का वर्णन प्राप्त होता है, गंगा नदी के साथ अनेक पौराणिक कथाएँ जुड़ी हुई हैं जो गंगा जी के संपूर्ण अर्थ को परिभाषित करने में सहायक है, इसमें एक कथा अनुसार गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैर के पसीनों की बूँदों से हुआ गंगा के जन्म की कथाओं में अतिरिक्त अन्य कथाएँ भी हैं, जिसके अनुसार गंगा का जन्म ब्रह्मदेव के कमंडल से हुआ।*
🙏🏻 *एक मान्यता है कि वामन रूप में राक्षस बलि से संसार को मुक्त कराने के बाद ब्रह्मदेव ने भगवान विष्णु के चरण धोए और इस जल को अपने कमंडल में भर लिया और एक अन्य कथा अनुसार जब भगवान शिव ने नारद मुनि, ब्रह्मदेव तथा भगवान विष्णु के समक्ष गाना गाया तो इस संगीत के प्रभाव से भगवान विष्णु का पसीना बहकर निकलने लगा जिसे ब्रह्मा जी ने उसे अपने कमंडल में भर लिया और इसी कमंडल के जल से गंगा का जन्म हुआ था।*
🌷 *गंगा जयंती महत्व* 🌷
🙏🏻 *शास्त्रों के अनुसार बैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही गंगा स्वर्ग लोक से शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी इसलिए इस दिन को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है, जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन ‘गंगा दशहरा’ (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है, गंगा जयंती के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों का क्षय होता है, मान्यता है कि इस दिन गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है, विधिविधान से गंगा पूजन करना अमोघ फलदायक होता है।*
🙏🏻 *पुराणों के अनुसार गंगा विष्णु के अँगूठे से निकली हैं, जिसका पृथ्वी पर अवतरण भगीरथ के प्रयास से कपिल मुनि के शाप द्वारा भस्मीकृत हुए राजा सगर के 60,000 पुत्रों की अस्थियों का उद्धार करने के लिए हुआ था तब उनके उद्धार के लिए राजा सगर के वंशज भगीरथ ने घोर तपस्या कर माता गंगा को प्रसन्न किया और धरती पर लेकर आए, गंगा के स्पर्श से ही सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार संभव हो सका इसी कारण गंगा का दूसरा नाम भागीरथी पड़ा।*
🙏 *पंचक 
14मई2020 शाम 07.20 से 
19मई 2020 शाम 07.53 तक


एकादशी 
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार


प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार


 अमावस्या
22मई  2020 शुक्रवार


 पूर्णमासी
7मई  2020 गुरुवार


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻यदि किसी व्यक्ति के घर परिवार के सदस्यों में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो इसके लिए प्रतिदिन सुबह पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव कीजिए इससे आपको लाभ जरूर मिलेगा।


मेष - पॉजिटिव - परिवार की स्थिति अनुकूल रहेगी और परिवार में सुख शांति देखने को मिल सकती है। समाज में परिवार को अच्छा नाम मिलेगा और आप लोगों की ख्याति बढ़ेगी। इसके अतिरिक्त भाई बहनों की ओर से भी आपको सहयोग और समर्थन की प्राप्ति होगी।


नेगेटिव - अपने विचारों में बदलाव लाएं और इसके लिए शांति से सोचना व ध्यान अच्छे तरीके हैं। बुराइयों या खुद का नाश करने वाले स्वभाव को बढ़ावा न दें। मार्गदर्शन के लिए सलाहकारों या शिक्षकों के पास पाएं। उद्देश्य की भावना को स्थापित करें।


आप के लिए जो सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, वह है आपका प्रेम जीवन और उसकी वजह है पंचम भाव में जमावड़ा बना कर बैठे शनि, मंगल और बृहस्पति की युति।


व्यवसाय - बांड काफी मजबूत होगा और आप हर कार्य को और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे, क्योंकि आपके अंदर हौसला बढ़ेगा।


स्वास्थ्य - किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि कोई भी समस्या बड़ा रूप ना ले पाए।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 9
वृष- पॉजिटिव - आप अपने किसी पुराने घर को रिकंस्ट्रक्ट करा सकते हैं या फिर कोई नया प्लाॅट खरीद कर उसका निर्माण कर सकते हैं। परिवार के लोगों का आपको हर काम में सहयोग और समर्थन प्राप्त होगा और वे आपका मार्गदर्शन भी करेंगे। आवश्यक होने पर आर्थिक तौर पर भी वे आपकी मदद करेंगे।


नेगेटिव - जिन जवाबों को आप ढूंढ रहे हैं उन्हें पाने करने के लिए मेहनत और रिसर्च करें। अभी दूसरे लोगों की समस्याओं या मतभेदों में न पड़ें। कोई चिंता या दबाव आपके जीवन में ठहराव ला सकता है ऐसे में थोड़ा आराम करें और अपने बारे में सोचें।


परिस्थिति विचारों का मतभेद कराने के साथ-साथ रिश्ते में अलगाव भी करवा सकती है। ऐसे में आपको बहुत सोच समझ कर आगे बढ़ना चाहिए और संभव हो तो अपने प्रियतम से कम से कम मिलें।


व्यवसाय - घर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए यह समय शुभ है। लेकिन यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप अवसरों का कैसे प्रयोग करते हैं।


स्वास्थ्य - जोड़ों में दर्द की शिकायत रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 5


मिथुन - पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो, यह समय काफी हद तक अच्छा रहने वाला है और इस दौरान आपके परिवार में कोई नई प्रॉपर्टी खरीदे जाने की भी संभावना दिखाई देती है। कुछ लोगों को वाहन का सुख भी मिल सकता है।


नेगेटिव - आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों से थोड़ा अच्छा व्यवहार करने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि उनसे आपके संबंधों पर थोड़ा असर पड़ सकता है। दूसरों में मामलों से दूर रहें और अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें।


हो सके तो प्रेमीजन से अधिक मिलने के कारण होने वाली विभिन्न प्रकार की बातचीत से बचा जा सके और आपका रिश्ता टूटने से बच जाए। हालांकि जो लोग अभी तक सिंगल हैं, उनके जीवन में इस महीने किसी की दस्तक हो सकती है।


व्यवसाय - प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई डील कर सकते हैं, जो आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगी और फायदा मिलेगा। समय आर्थिक स्थिति के लिहाज से काफी बेहतर रहने वाला है।


स्वास्थ्य - ग्रहो कि स्थिति आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 1


कर्क -पॉजिटिव - माता-पिता, भाई-बहन और कुटुम्बीजन हर काम में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे। आपको इससे अधिक और क्या चाहिए। मामा पक्ष के लोगों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।


नेगेटिव - इन दिनों आप पर काम का प्रेशर बहुत अधिक हैं किन्तु उनसे निपटना आपके लिए आसान हैं। अपने सांसारिक व्यवसाय से कुछ समय निकालें ताकि आप खुद से पूछ सकें कि अपने जीवन को आप कैसे बेहतर बना सकते हैं।


बार-बार विरोधाभास की स्थिति का निर्माण करेंगे और इसकी वजह से आपकी लव लाइफ में नेगेटिविटी अधिक बढ़ सकती है और आप दोनों अर्थात आप और आपके प्रियतम के बीच झगड़ा और विवाद होने की संभावना अधिक रहेगी।


व्यवसाय - भाग्य पूरा साथ देगा। हालांकि उसके बाद अपने प्रयासों से ही आपको सफलता मिलेगी। आप अपनी सूझबूझ और समझदारी से इस समय को बेहतरीन बना सकते हैं।


स्वास्थ्य - ग्रहों कि स्थिति मानसिक रूप से तनाव को बढ़ाने का काम करेगी।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5


सिंह - पॉजिटिव - आपको महिला सहकर्मियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा और वे आप को आगे बढ़ाने में अपनी ओर से योगदान करेंगी। सरकारी क्षेत्र से आपको अच्छे परिणाम दिलवा सकता है। अभी आपके पास जो समर्थन है,उस तरफ ध्यान दें।


नेगेटिव - कुछ चीज़ें आपके मन को भटका सकती हैं और आप अपने लक्ष्य से दूर जा सकते हैं। इस वक्त आपको बस अपने काम पर ध्यान देना है क्योंकि यहाँ हर व्यक्ति के अपने अपने गुण और पहचान होती है लेकिन सबका पूरा योगदान देना ही विजेता की जीत का आधार है।


आप का प्रेमीजन आपके जीवन का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है, लेकिन किसी भी नए रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले भली प्रकार सोच विचार कर लें, ताकि बाद में पछताना ना पड़े।


व्यवसाय - सहकर्मी आपका गलत फायदा उठा सकते हैं और आपके विरुद्ध प्रयोग भी कर सकते हैं। आप अपने काम के लिए स्वयं पर अधिक निर्भर रहें।


स्वास्थ्य - आपको आंखों, निद्रा संबंधित बिमारी हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 8


कन्या - पॉजिटिव - आपके पराक्रम और प्रयासों में वृद्धि होगी और इन प्रयासों की वजह से ना केवल आपको मान सम्मान और ख्याति की प्राप्ति होगी। आपने जो शिक्षा ग्रहण की है अथवा यदि आपकी कोई विशेष रुचि है तो, उसके माध्यम से भी आपको अच्छे धन प्राप्ति का अवसर मिलेगा।


नेगेटिव - शोध करें, विशेषज्ञों से बात करें या आध्यात्मिक ज्ञान ग्रहण करें। किसी उद्देश्यपूर्ण मिशन में शामिल होकर वो दुःख या तनाव जिसे आप महसूस कर रहे हैं वो दूर होगा।


 अपनी बात को अपने प्रियतम पर थोपने की आदत से आपको बचना चाहिए और अपने साथ-साथ उन्हें भी बराबर का दर्जा देते हुए उनकी बात भी सुनें और समझें। ऐसा करना आपकी लव लाइफ को बेहतर बना सकता है।


व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो, आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने सहकर्मियों से थोड़ा चौकन्ना रहना चाहिए और अपनी हर बात या कोई कमज़ोरी उन्हें ना बताएं।


स्वास्थ्य - पैरों संबंधित समस्याएं हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4


तुला - पॉजिटिव - शुक्र की स्थिति आपके सुखों में वृद्धि करेगी। आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं, जिसमें कोई विरासत या पैतृक संपत्ति भी शामिल है। पारिवारिक जीवन की ओर से इस समय आप काफी खुश रहेंगे और आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा।


नेगेटिव - खर्चों पर नियंत्रण रखना आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती का काम होगा। किसी क़ानूनी मामले या अन्य समस्या के कारण आपको एकदम अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। रिस्की व्यापार या बुराईयों से दूर रहें और अच्छे से निवेश करें।


 आपके जीवनसाथी के व्यवहार को थोड़ा उग्र बनाएगा और आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर सत्ता संघर्ष अर्थात अहम की लड़ाई को बढ़ावा देगा। इससे आपके रिश्ते में समस्याएं जन्म लेंगी।


व्यवसाय - कोई भी स्थिति बन रही हैं, तो इन्हें सहर्ष स्वीकार करें, क्योंकि इससे जीवनसाथी यदि कार्यरत हैं तो, उनका आपको अच्छा साथ मिलेगा और आप दोनों मिलकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे।


स्वास्थ्य - इस दौरान हो सकता है कि आपको नींद कम आए अथवा बहुत ज्यादा आए।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य को एक दूसरे के निकट आने का मौका मिलेगा और एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ भी पाएंगे तथा रिश्तो में जो धूल जमी पड़ी है, वह भी छँटेगी और आप सभी का अपनापन बाहर आएगा। एक परिवार में यही सब कुछ आवश्यक होता है और इस समय ऐसा होने की पूरी संभावना रहेगी।


नेगेटिव - इस समय खुद पर विश्वास रखें और अपने अंतर्ज्ञान का पालन करें। अपने साथी या किसी क़रीबी के साथ एक बैठक अभी बेहद ज़रूरी है। अभी दृश्यों या वातावरण में बदलाव आपको उत्साहित कर रहा है लेकिन यात्रा की समस्याओं के लिए भी तैयार रहें।


प्रेमीजन को एक दूसरे के साथ अधिक सुकून महसूस नहीं कर पाएंगे, लेकिन थोड़ा धैर्य धारण करें। यदि आप विवाहित हैं तो, इस समय काफी अच्छे परिणाम लेकर आएगा।


व्यवसाय - नौकरी करने वालों को सूर्य अच्छी तरक्की दिलवाएगा और आपके व्यापार को ऊँचाइयों पर ले जाने में सक्षम बनाएगा। ऐसी स्थिति में आपका व्यापार तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा और आप दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करने लगेंगे।


स्वास्थ्य - आंखों में कोई परेशानी हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6


धनु - पॉजिटिव - यदि आपका जीवन साथी कहीं कार्यरत है अथवा व्यापार करते हैं, तो यह समय उन्हें विशेष उपलब्धि दिलाने वाला साबित हो सकता है और उन्हें आशातीत धन की प्राप्ति भी हो सकती है। बहुत से लोग आपके प्रयासों के लिए आपके बारे में अच्छा सोचते हैं।


नेगेटिव - अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास आपको करने चाहिएं। अतीत पर न ध्यान न दें। इसकी जगह आने अपनी मंज़िल पर ध्यान दें, क्योंकि इस चरण में करियर में बदलाव हो सकता है।


स्थिति में अचानक से बदलाव आएँगे और आपका दांपत्य जीवन पहले से भी बेहतर बन जाएगा। इसके साथ साथ आप दोनों के बीच की समझदारी आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी।


व्यवसाय - आपको आर्थिक तौर पर किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। हां फिर भी आप अपने खर्चों के बारे में थोड़ा ध्यान रख सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपकी एड़ियों और पैरों में दर्द की शिकायत हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 8


मकर -पॉजिटिव - आप की व्यवहारिकता में वृद्धि होगी तथा आपके व्यवहार में हास्य का पुट आएगा, जिससे आपके आसपास के लोग आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे, क्योंकि आप बात बात में हंसी मज़ाक कर लोगों के मन को हल्का भी करेंगे। थोड़ी आमदनी भी आपके लिए पर्याप्त रहेगी।


नेगेटिव - भाई बहनों से आपको अच्छी सहायता मिलेगी, लेकिन वे अपनी निजी परेशानियों के शिकार हो सकते हैं, जिसमें उनकी सहायता आपको ही करनी होगी। अपनी बुराइयों या गलत निर्णयों के माध्यम से मिली असफलताओं से उबरने के लिए कार्य करें।


आप और आपके प्रियतम के बीच संवाद सुधरेंगे और एक दूसरे से अपने मन की फीलिंग शेयर करेंगे, जिससे आपकी एक दूसरे को समझने की स्थिति और भी बेहतर बनेगी और आपका रिश्ता मजबूती की दिशा में आगे बढ़ेगा।


व्यवसाय - आप व्यवसाय करते हैं तो, आपको बृहस्पति की कृपा से लाभ मिलेगा और यदि आपका जीवन साथी कामकाजी है, तो इस दौरान उनको अच्छा धन लाभ होगा, जिसकी वजह से आपको भी लाभ होगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।


स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना चाहिए क्योंकि शारीरिक परेशानियां बढ़ सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 7


कुंभ - पॉजिटिव - आपका आचरण धार्मिक होगा और धर्म-कर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा दान, दक्षिणा और पुण्य कर्म भी करेंगे। कुछ क्षेत्रों को छोड़कर आप को आमतौर पर सामान्य परिणाम प्राप्त होंगे जिससे यह समय आपके अच्छे समय में से एक कहलाएगा।


नेगेटिव - जीवन के इस चरण में आपकी ख़ुशी आपकी बातचीत की क्षमता पर निर्भर करती है खास कर अपने जीवन के खास व्यक्तियों के साथ। कोई हालिया मृत्यु या बीमारी आपके लिए दुःख या संघर्ष का कारण बन सकती है।


आपको थोड़ा सा समझदारी का परिचय देना होगा, क्योंकि इस समय की स्थिति में आपके प्यार को किसी की नजर लग सकती है, अर्थात किसी तीसरे व्यक्ति के कारण आपके प्यार में दिक्कतें आ सकती हैं।


व्यवसाय - अपनी राशि में स्थित शुक्र आपको हर प्रकार की सुख सुविधाओं का आनंद लेने योग्य बनाएगा और इसके लिए आपको भरपूर आमदनी भी दिलवाएगा।


स्वास्थ्य - आपको कमर में दर्द कि शिकायत हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 1


मीन - पॉजिटिव - यह समय आपके पारिवारिक जीवन के लिए बेहतरीन रहने वाला है और इस दौरान परिवार के सदस्यों में एक दूसरे के प्रति आपसी सद्भाव, प्रेम और स्नेह की भावना देखने को मिलेगी तथा घर में सुख सुविधाओं की वृद्धि होगी।


नेगेटिव - रिश्तों को आपके ध्यान की आवश्यकता हैं। इस समय कोई ऐसा व्यक्ति आपको नज़रअंदाज़महसूस करेगा जिसका आपके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है जैसे आपके सहकर्मी या चचेरे भाई-बहन।


- आपको विशेष रूप से अपने प्रियतम के साथ बैठकर सारी स्थिति से उन्हें अवगत करा देना चाहिए, ताकि ना ही आपके मन में और ना ही उनके मन में किसी बात को लेकर कोई ग़लतफहमी रहे, जो आगे चलकर आपको परेशान करे।


व्यवसाय - सरकारी क्षेत्र से भी किसी प्रकार का लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। अगर आप सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं तो, आपको सरकारी भवन या वाहन का सुख भी मिल सकता है।


स्वास्थ्य - एसिडिटी, अपच कि शिकायत रह सकती है।


भाग्यशाली रंग: मरुन, भाग्यशाली अंक: 3


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 29 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। 2 और 9 आपस में मिलकर 11 होते हैं। 11 की संख्या आपस में मिलकर 2 होती है इस तरह आपका मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं।


आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। 


मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

जैन कन्या महाविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

मुज़फ्फरनगर । जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सीमा जैन के निर्देश में चित्रकला विभाग डॉक्टर निशा गुप्ता अध्यक्षता व डॉक्टर वंदना वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा दिनांक 22 04 2020 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में भूमि संरक्षण विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


 चित्रकला विषय की 50 से अधिक छात्राओं ने इसमें भाग लिया इस विषम परिस्थितियों में स्वयं को बचाने के साथ-साथ पृथ्वी को भी प्रदूषण से बचाना है इस संदेश को छात्राओं ने अपनी खूबसूरत चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया ।


इस प्रतियोगिता में छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया जायगा। निर्णायका रही डॉ निशा शर्मा पूर्व प्राचार्या एवं अध्यक्षा चित्रकला विभाग। निर्णय अनुसार निम्न छात्राओ को क्रमवार पुरस्कार दिया जायगा।


टिम्सी ठाकुर 
ज्योति 
प्रथम रही ।


शगुफ्ता 
सृष्टि पवार
 इरम 
द्वितीय रही।


 नेहा नामदेव 
आरुषि
 निशू 
छाया रानी
 शबीना
 तृतीय रही।


 जिस जिस छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है सभी को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा ।


लॉक डाउन के समय में सभी छात्राएं घर की सीमा में रहकर लॉक डाउन का पालन कर रही हैं तथा समाज में जितना हो सके कोविड-19 को लेकर जागरूकता का संदेश दे रही हैं।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...