गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

आज का पंचाग 2 अप्रैल 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 02 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - नवमी 03 अप्रैल प्रातः 02:43 तक तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु रात्रि 07:27 तक तत्पश्चात पुष्प*
⛅ *योग - अतिगण्ड शाम 03:23 तक तत्पश्चातम सुकर्मा*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:03 से शाम 03:35 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:31*
⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्रीराम नवमी, चैत्र-वासंती नवरात्रि समाप्त, गुरुपुष्यामृत योग  (रात्रि 07:28 से 03 मार्च सूर्योदय तक)*
 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *बदन – दर्द के सचोट उपाय* 🌷
 ➡ *१)     २५ – ३० मि. ली. सरसों के तेल में लहसुन की छिली हुई चार कलियाँ व आधा चम्मच अजवायन डाल के धीमी आँच पर पकायें | लहसुन और अजवायन काली पड़ने पर तेल उतार लें, थोडा ठंडा होने पर छान लें | इस गुनगुने तेल की मालिश करने से वायु – प्रकोप से होनेवाले बदन – दर्द में राहत मिलती है |*
➡ *२)     १०० ग्राम सरसों के तेल में ५ ग्राम कपूर डालें और शीशी को बंद करके धूप में रख दें | तेल में कपूर अच्छी तरह से घुलने पर इसका उपयोग कर सकते हैं  | इसकी मालिश से वातविकार तथा नसों, पीठ, कमर, कूल्हे व मांसपेशियों के दर्द आदि में लाभ होता है | माताएँ छाती पर यह तेल न लगायें, इससे दूध आना बंद हो जाता है |*
🙏🏻 *
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धर्मराज दशमी* 🌷
🙏🏻 *विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया कि  जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी .....जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग चैत्र शुक्ल पक्ष के दशमी तिथि के दिन  (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) याने 03 अप्रैल 2029 शुक्रवार को भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन कर और हो सके तो घी की आहुति दे |*
🙏🏻 *एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–*
💥 *[ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले |*
🌷 *ॐ यमाय  नम:*
🌷 *ॐ धर्मराजाय  नम:*
🌷 *ॐ मृत्यवे नम:*
🌷 *ॐ अन्तकाय  नम:*
🌷 *ॐ कालाय  नम:*
🔥 *ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |*
🙏🏻
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏मेष 
आपका आज का दिन उतार चढ़ाव के बीच गुजरेगा। काम के सिलसिले में थोड़ा सावधानी रखनी होगी, किसी से झड़प हो सकती है और इसका असर आपके काम पर पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में भी तनाव देखने को मिलेगा लेकिन शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन के लिए दिन बढ़िया रहेगा। उनका जीवन साथी परिवार के साथ मिलकर अच्छे निर्णय लेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे और उन्हें अपने प्रिय से बात करने के मौके मिलेंगे


वृष 
आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। दांपत्य जीवन में चले आ रहे तनाव से मुक्ति मिलेगी और जो लोग किसी प्रेम जीवन में हैं, उन्हें भी अपने प्रिय संग अपने मन की गांठे खोलने का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए हर काम को आसान बना लेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा लेकिन परिवार के किसी बुजुर्ग का स्वास्थ्य आपको परेशानी में डाल सकता है


मिथुन 
आपके लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। खासतौर पर आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि कोई चोट या दुर्घटना हो सकती है अथवा बीमार पड़ सकते हैं। खर्चों में बढ़ोतरी होगी और मानसिक तनाव बढ़ा रहेगा। इसका असर दांपत्य जीवन को खराब करेगा और जीवनसाथी से झड़प हो सकती है। इसलिए सावधान रहें। प्रेम जीवन जीने वाले को अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपको अपने काम के सिलसिले में अच्छे और बेहतर नतीजे हासिल होंगे। आप मन लगाकर काम करेंगे और आपकी प्रशंसा भी होगी।


कर्क 
आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। सेहत कमजोर रहेगी और आप बीमार हो सकते हैं। सर्दी खांसी जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। नींद आने की समस्या भी हो सकती है, जिसमें आपको ज्यादा नींद आए। खर्चों पर आपको लगाम लगानी पड़ेगी, नहीं तो परेशानी में आ सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए दिन कमजोर रहेगा। आपको अपने जीवन साथी की सेहत का भी ध्यान रखना होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन भाग्य के भरोसे बैठने के बजाय मेहनत करना जरूरी होगा


सिंह 
आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपकी इनकम भी बढ़ेगी और खर्चे भी बढ़ेंगे लेकिन खर्चों से आपको घबराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इनकम बढ़िया होने से आप सब कुछ संभाल लेंगे। मानसिक तनाव बढ़ सकता है और आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन काम पर अपना ध्यान जरूर बनाए रखें, नहीं तो कोई मौके का फायदा उठाकर आपको परेशान कर सकता है। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन के लिए भी दिनमान ठीक-ठाक है


कन्या 
आज का दिन आपके सामान्य रहेगा। नौकरी में बेहतरीन नतीजे हासिल होंगे, जिससे आपको अपनी कार्यकुशलता दिखाने का मौका मिलेगा। विरोधियों से फिर भी सावधान रहें। प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ समस्याएं परेशान करेंगी और जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में भी तनाव बढ़ेगा। व्यापार के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा और परिवार के लोगों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान जरूर रखें।


तुला 
आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा।दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी और जीवन साथी परिवार से मिलकर जुलकर अच्छी बातें करेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज सुखद नतीजे मिलेंगे। उनका दिन खुशनुमा रहेगा। पारिवारिक माहौल में कुछ अशांति रहेगी और आपको परेशानी महसूस होगी। काम के सिलसिले में आपकी बुद्धि आपके काम आएगी और आप किसी प्रकार की तिकड़म लगाकर अपने काम को समय रहते अच्छे से पूरा कर लेंगे, जिससे अप्रत्याशित रूप से आपको शुभ समाचार मिलेंगे


वृश्चिक 
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। दोपहर बाद स्थिति में ज्यादा बदलाव आएगा और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। आप काफी राहत की सांस लेंगे। कुछ रुके हुए काम बनेंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन जीने वाले को भी शुभ समाचार मिलेंगे। काम के सिलसिले में आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे, फिर भी किसी वजह से असंतुष्टि ही रहेगी


धनु 
आपके लिए आज का दिन सावधानी रखने का है। आपको अपनी सेहत पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि बीमार पड़ने के योग बन रहे हैं। अपने खान-पान पर ध्यान दें क्योंकि उससे संबंधित बीमारी हो सकती है। मानसिक रूप से तनाव आप पर हावी रहेगा, जिससे आपका दांपत्य जीवन भी आज कुछ परेशानियों में रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को सुखद नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। आप अपने आपको ऊर्जावान बनाए रखें, तभी सफलता मिलेगी।


मकर 
आज का दिन सावधानी रखने का है। सेहत पर ध्यान दें और अपने व्यवहार पर भी। बेवजह किसी से झगड़ा ना करें। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को बहुत ही अच्छा समय मिलेगा। प्रिय से प्रेम जताने के अवसर मिलेंगे। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में दोपहर बाद परिस्थितियां बदलेंगी और उनका रिश्ता बढ़िया बनेगा। व्यापार के सिलसिले में आपको आज जबरदस्त लाभ हो सकता है। नौकरी करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा


कुंभ 
आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा।दांपत्य जीवन में सुखद समाचार मिलेंगे और जीवनसाथी से रिश्ता बढ़िया बनेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को दोपहर तक परेशानी होगी लेकिन दोपहर बाद परिस्थितियों में बदलाव आएगा। रिश्ता मधुर बनेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी और आपकी सेहत भी कमजोर रहेगी, जिससे बीमार पड़ने के योग बनेंगे अपना ध्यान रखें खाने पीने पर और व्यायाम पर ध्यान दें। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहने वाला है।


मीन 
आपके लिए आज का दिन ठीक-ठाक रह सकता है। इनकम बढ़िया होगी और इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा और प्रिय को रूठने से बचाने का प्रयास करें। दांपत्य जीवन के लिहाज से भी दिन थोड़ा सा कमजोर है, इसलिए सावधान रहें और जीवन साथी से झड़प ना करें। स्वास्थ्य मजबूत बनेगा। पारिवारिक जीवन में सुख रहेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।


चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   
 
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
 
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 
 
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। 


बुधवार, 1 अप्रैल 2020

बचन सिंह कॉलोनी में कराया सेनटाइजशन

मुजफ्फरनगर। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लाकडाउन लगने के बाद से ही लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। आज वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्री भगवान शर्मा ने लाकडाउन का पालन करते हुए लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए घर से बाहर न निकलें। यह बीमारी छूने से फैलती हैं। पं. श्रीभगवान शर्मा ने आज सैनेटाइजर का छिड़काव भी कराया है। अपने क्षेत्र में टीम के साथ मिलकर मशीन से सभी घरों पर छिड़काव किया गया है। यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
इस अवसर पर बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, सचिव आलोक कुमार, पं.  श्रीभगवान शर्मा, सुरेश शर्मा, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।


लॉकडाउन के उल्लघंन में 870 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

मुजफ्फरनगर। लॉकडाउन के उल्लघंन में पुलिस ने 870 लोगों के खिलाफ धारा188 के 163 अभियोग पंजीकृत किए है। पुलिस ने 5316 वाहनों का चालान किया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहनों से 12,82,700 रुपए शमन शुल्क वसूला है। चेकिंग के दौरान 692 वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार चालान किए जाने और मुकदमे दर्ज किए जाने के बावजूद लोग लॉक डाउन का उलंघन करने से बाज नही आ रहे हैं।


जेल के कैदी की उपचार अस्पताल में मौत

मुजफ्फरनगर। जिला जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी की  उपचार के दौरान मौत हो गयी। 
सूत्रों के अनुसार थाना भोपा क्षेत्र के गांव कसौली निवासी संजय वर्ष 2015 से हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद है। उसे हत्या के मामले में सजा हो चुकी है। कैदी की 30 मार्च को अचानक जिला कारागार में हालत बिगड गयी थी। जेल अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया। मंगलवार रात्रि अचानक उसकी हालत ओर ज्यादा खराब हो गयी। उसे जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया। रात्रि में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


जिला जेल से 39 बंदी छोड़े


मुजफ्फरनगर। जिला कारागार से बुधवार को 39 और विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर जेल से 8 सप्ताह के लिए छोड़ दिया गया। इन्हें मिलाकर करीब 170 बंदियों को शासन के आदेश पर छोड़ा गया है। इसके बावजूद जेल में लगभग 2200 बंदियों मौजूद है। वहां से पहले   131 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया था।  बुधवार को 39 बंदियों को छोड़ा गया है। सभी को उनके वाहन से उनके घर भिजवाया गया।


पावर स्प्रे से कराया छिडकाव

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  के द्वारा वार्ड संख्या 12 मैं आर्य समाज रोड एवं सिद्धार्थ कॉलोनी ,डॉक्टर मुकेश जैन वाली गली तथा महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक होते हुए कोर्ट रोड तक ब्लीचिंग एवं क्लोरीन युक्त दवाइयों के पानी के टैंकर से पावर स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया  पूरे समय नरेश चंद मित्तल माननीय सभासद,पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ मौजूद रहे  l तत्पश्चात पालिकाध्यक्ष के निर्देशन में और उनकी मौजूदगी में वार्ड संख्या 31 मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी एवं वार्ड संख्या 13 आनंदपुरी  तथा  गजावाली  पुलिया , बाल्मीकि बस्ती  में कोरोना वायरस से बचाव हेतु फागिंग  मशीन के माध्यम से फागिंग  कराई गई l स्थानीय नागरिक द्वारा पालिकाध्यक्ष के कार्य की प्रशंसा की गई अभियान में प्रथक प्रथक स्थलों  पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल के साथ  नरेश चंद्र मित्तल , अरविंदर धनगर , पूनम शर्मा माननीय सभासद गण के अतिरिक्त मनोज शर्मा पूर्व सभासद,संजय पुंडीर सेनेटरी इंस्पेक्टर ,शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता ,पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष, तथा  पारुल गोयल मौजूद रहे l पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कहां गया की पालिका स्तर की समस्त व्यवस्थाएं निरंतर जारी रहेगी तथा प्रतिदिन उनका प्रभावी पर्यवेक्षण भी किया जाएगा l पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया की अनावश्यक घर से बाहर ना निकले तथा लॉक डाउन का  मनसे पालन करें इसी बचाव से हम कोरोना वायरस जैसी महामारी से अपना एवं अपने परिवार का बचाव कर सकेंगे l


सिखों ने किया भोजन वितरण

मुजफ्फरनगर । सिखों ने खाद्य सामग्री का वितरण किया।


श्री गुरु सिँह सभा द्वारा आज मुजफ्फरनगर की कई जगह पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ! जिसमे धनप्रीत सिँह बेदी महासचिव एवं सेवादारो तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिँह की देखरेख मे खाद्य सामग्री जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई गई !


डीएम एसएसपी ने राशन व्यवस्था का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज उचित दर की दुकानो पर हो रहे राशन वितरण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा लागातार सोशल डिस्टंैंिसग का प्रयोग करने के निदे्रश दिये जा रहे है। उन्होने राशन डीलर को निर्देश दिये सोशल डिस्टैंिसग का पालन कराया जाये। राशन वितरण ई-पाश मशीनो के माध्यम से ही किया जाये। उन्होने कहा कि यह वितरण प्रातः 6 बजे से रात्रि 09 बजे तक किया जायेगा। उन्होने कोटेदारों से कहा कि ई पोस मशीने प्रातः 6 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुली रहेगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि राशन का वितरण सोशल डिस्टैंसिंग का प्रयोग कर किया जाये। किसी भी स्थिति में दुकान पर कोई भीड इक्कठी न होने पाये। उन्होने बताया कि जनपद में प्रचलित राशन कार्डधारकों में से समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक,पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग में पंजीकृत निर्माण श्रमिक, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित दिहाडी मजदूर, जो नगर निकाय विभाग में पंजीकृत है। ऐसी श्रेणी के व्यक्तियों को एक माह का निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होने बताया कि उपरोक्त श्रेणियो के अतिरिक्त अन्य पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारको को पूर्व की भांति निर्धारित मात्रा व मूल्य पर ही राशन वितरित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि दिहाड़ी मजदूर, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, पात्रतानुसार उनका राशन कार्ड बनाया जाना है और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत प्राप्त खाद्यान्न उक्त माह में उपलब्ध होने की स्थिति में नये राशन कार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता है। वितरण के समय ई-पाॅस मशीन पर अंगूठा लगाने से पहले राशन लेने वाले व्यक्ति का अंगूठा अच्छे से साबुन से हाथ धुलवाये जाने के पश्चात् ही मशीन पर अंगूठा लगाया जाये।  दुकान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। इस अवसर पर लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की गई।


लॉक डाउन के दौरान ग्रामीणों ने किया पथराव, दारोगा व सिपाही घायल


मुजफ्फरनगर। लोक डाउन के दौरान निकले भीड़ को हटाने के दौरान हुई हल्की कहासुनी के बाद आक्रोशित हुई भीड़ ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया जिसमें एक दरोगा व एक कॉन्स्टेबल घायल हो गये घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में करहेड़ा मार्ग पर मोरना चौकी प्रभारी लेखराज पुलिस टीम के संग ग्रामीणों की इकट्ठा हुए भीड़ को तीतर बितर करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। ग्रामीणो ने लाठी डंडो तथा लोहे की रॉड आदि से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उपनिरीक्षक लेखराज सिंह कॉन्स्टेबल रवि कुमार घायल हो गये। घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल ले जाया जहाँ से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। पुलिस दल पर पथराव किए जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है। पुलिस हमलावरों का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है। उधर घायल दारोगा व सिपाही को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी घायल दारोगा व सिपाही को देखने के लिए जिला अस्पतॉल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।


जमातियों की तलाश के लिये कई मस्जिदों की तलाशी


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये देशभर में किये गये लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले मुजफ्फरनगर के जमातियों की तलाश के लिये आज डीएम व एसएसपी ने कई मस्जिदों की तलाशी कराई। इस दौरान डीएम एसएसपी खुद भी खालापार की दो मस्जिदों में जांच करने के लिये स्वयं पहुंचे। जनपद के 28 जमाती निजामुद्दीन मरकज में हुए तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे, जिनकी तलाश की जा रही है। जनपद में तब्लीगी जमात के सदस्यों की जांच के लिये आज डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा खालापार की फक्करशाह मस्जिद व मरकज मस्जिद की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मौलाना को सख्त निर्देश दिये कि जनपद व बाहर के जो भी जमाती किसी मस्जिद में चोरी छिपे रूके हुए है, उनकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जाये, वरना सख्त कार्यवाही की जायेगी। मस्जिदों में जहां भी बाहर से आये जमाती रह रहे है उनकी जांच कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्रांे के अनुसार जनपद के जो जमाती मरकज मस्जिद निजामुद्दीन दिल्ली के तब्लीगी जमात जलसे में शामिल हुए थे, उनमें मौ. मुकाबिर पुत्र मौहम्मद जाबिर निवासी गांव खामपुर थाना छपार, हाजी अब्दुल वाहिद पुत्रा जफर निवासी ग्राम रियावली नंगला थाना रतनपुरी, मौहम्मद तैयब पुत्र शब्बीर हसन निवासी कूकडा थाना नईमंडी, मौहम्मद हसन पुत्र मौहम्मद कासिम निवासी खालापार थाना शहर कोतवाली, मौहम्मद शहजाद पुत्र रोजूद्दीन निवासी कूकडा थाना नईमंडी, मौहम्मद फिरोज पुत्र अब्दुल लतीफ, मौ. सलमान पुत्र मौ. आरिफ निवासीगण ग्राम मुस्तफाबाद थाना नईमंडी, मौहम्मद फरमान पुत्र मकसूद निवासी सरवट थाना सिविल लाइन, सुभान अली पुत्र वाज मौहम्मद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, हाजी कबीर अली पुत्र करम अली निवासी जोगियाखेडा थाना फुगाना, मौ. आसिपफ पुत्र मौहम्मद पफारूख निवासी मौहल्ला किदवईनगर थाना शहर कोतवाली, मौ. इस्तखार पुत्र मौहम्मद युनूस निवासी ग्राम सरवट थाना सिविल लाइन, हफीजुद्दीन पुत्र अल्लामेहर निवासी जडौदा थाना मंसूरपुर, मौहम्मद सुहेब पुत्र शराफत अली, मौहम्मद रफी पुत्र अजीज, मेहताब अली पुत्र उम्मेद अली निवासीगण सरवट थाना सिविल लाइन, मुजफ्फर हुसैन पुत्र अख्तर अली निवासी लोई थाना फुगाना, मौहम्मद नौशाद पुत्र रिजवान व मौहम्मद खलील पुत्र मौहम्मद शफीक निवासी गांव जौला थाना बुढाना, अनवार निवासी सिकन्दरपुर, मौ. यासीन पुत्र रोजुद्दीन निवासी गांव कसेरवा थाना शाहपुर समेत 28 जमाती शामिल है, जिनकी तलाश की जा रही है। सभी के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे अभी तक उक्त लोगों से सम्पर्क में नहीं आ पायें है। पुलिस व प्रशासन तत्परता से उक्त लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। जगह जगह इस बारे में जानकारी भी दी जा रही है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद से जो लोग जमात में गये थे और गायब है उनकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा जो दूसरे देशों और राज्य के जमाती जनपद में छुपे हुए है, उनकी भी तलाश की जा रही है, जो मिल गये है, उन्हें 14 दिन के लिये क्वारंटाइन किया जा रहा है। सभी लोगों का  चैकअप किया गया है और सभी मस्जिदों व मदरसों में तलाशी अभियान जारी है।


चेक पोस्ट का एसएसपी ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर । एसएसपी ने अंतर्राज्यीय बार्डर का निरीक्षण कर  पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव हेतु की गयी व्यवस्था को भी चेक कर जरुरी हिदायतें दी ।


 एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुरकाजी-उत्तराखण्ड(अंतर्राज्यीय बार्डर) का निरीक्षण किया गया। चैकिंग पवाईंटस पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। *बिना अनावश्यक कार्य के आने वाले दो/चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा फल, सब्जी, दूध, मेडिकल, एम्बूलेंस व अन्य जरुरी सामान लाने वाले वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया गया जिससे जनपदवासियों को आवश्यक सामान की कमी न हों। 


सम्पूर्ण देश में लागू लॉकडाउन एवं नगरवासियों की सुरक्षा में लगी जनपदीय पुलिस (थाना पुरकाजी) में तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए की गयी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। *प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को चैक किया गया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को लगातार साबुन से धोने/सेनिटाईज करने की सलाह दी।


विधायक विक्रम सैनी की पुलिस से नोंक-झोंक

मुज़फ्फरनगर । परिचित की पुत्री को लेने बिजनौर पहुंचे खतौली विधायक की लग्जरी कार बैराज पर रोके जाने पर शहर कोतवाल की तीखी नोकझोंक हुई जिस पर विधायक की लग्जरी कार पुलिस बैरियर तोड़ते हुए बिजनौर की और दौड़ गई, विधायक की हरकत से हड़कंप मच गया, विधायक की कार पुलिस को चकमा देकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई।


दरअसल यह पूरा मामला जनपद बिजनौर का है जहां पर मुरादाबाद आरपीएफ में तैनात सिपाही विमल सैनी मंगलवार को मुरादाबाद से कार द्वारा खतौली के लिए चली थी, मुजफ्फरनगर बिजनौर की सीमा पर स्थित बैराज घाट पर  विमल सैनी की कार को रोक लिया और उसे आगे जाने नहीं दिया, विमल सैनी ने बताया कि पुलिस द्वारा रोके जाने की सूचना उसने अपने पिता को दी, उनके पिता ने अपने नजदीकी विधायक खतौली विक्रम सैनी को अपनी बेटी को पुलिस द्वारा रोके जाने की सूचना दी, इस पर विधायक विक्रम सैनी अपनी लग्जरी कार से बैराज पहुंचे, इस मुद्दे को लेकर विधायक और कोतवाल आरसी शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई , इसके बाद विधायक के चालक ने लग्जरी कार को बिजनोर की और दौड़ा दिया, कोतवाल ने सभी चौकी इंचार्ज को आदेश करते हुए  विधायक की कार को रोकने को कहा, कार चालक ने चौराहे पर खड़ी पुलिस को चकमा देते हुए विधायक की गाड़ी कलेक्ट्रेट में घुस गई, जहां उन्होंने एडीएम प्रशासन को मामले से अवगत कराया, बाद में खतौली विधायक को जाने दिया गया, विधायक विक्रम सैनी का कहना है कि उनके परिचित की बेटी विमल सैनी आरपीएफ में सिपाही है, लॉक डाउन के दौरान बिजनौर बैराज पर तैनात पुलिस ने विमल सैनी की गाड़ी को रोक लिया और अनुमति दिखाने के बावजूद उसे बिजनोर की सीमा पार नहीं करने दी, इसके बाद वह खुद पहुंचे और प्रशासन से अनुमति लेकर वापस लौट आए, कोतवाल ने उनसे अभद्र व्यवहार किया।


उधर लक्ष्मी निवास मिश्र का कहना है कि बैराज पर बैरियर लगाकर मुजफ्फरनगर और बिजनोर की सीमा सील कर दी गई है विधायक खतौली विक्रम सैनी बैराज बॉर्डर पार कर रहे थे पुलिस ने उनकी कार को रोका तो चालक ने बैरियर गिराते हुए गाड़ी को बिजनोर की और भगा दिया इस दौरान विधायक का व्यवहार पुलिस के प्रति ठीक नहीं था हालांकि बाद में उन्हें प्रशासनिक अनुमति देकर जाने दिया।


घरों में ही में ही अष्टमी पूजन

मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते आज नगर में दुर्गाष्टमी का पर्व बड़ी सादगी के साथ मना कोरोना वायरस के बचाव को लेकर देश भर में लागू किए गए लॉक डाउन के चलते मां दुर्गा के नवरात्रों में इस बार कोई रोनक देखने को नहीं मिली । इस दौरान सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, मंदिर, मस्जिद, अन्य धार्मिक स्थल पूर्ण रूप से बन्द रहे। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लोगो के घरों में ही रहने की अपील । इस संकट की घड़ी में व्रत रख रहे श्रद्धालुओं ने भी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना ना करके अपने घरों में ही में ही अष्टमी पूजन कर माता रानी से सभी देशवासियों के स्वस्थ रहने व इस कॉरोना वायरस  के प्रकोप को समाप्त करने की प्रार्थना की मोहल्ला अबुपुरा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी श्री विनय शास्त्री जी ने बताया इस बार दुर्गाष्टमी पर्व पर कोई श्रद्धालु मंदिर नहीं आया पंडित जी परिवार वालो ने ही हवन पूजन कर माता रानी को भोग लगाकर पूजा की।


जिले में सात जमातियों को कोरोना का संदेह


मुजफ्फरनगर। शासन के अलर्ट के बाद एसएपी के निर्देश में जिले में रातभर पुलिस का अभियान चला और पुलिस ने 26 स्थानों पर तब्लीगी जमात में आए 265 जमातियों को उनके ठहरने के स्थानों पर ही 14 अप्रैल तक के लिए क्वारंटाइन कर ऐसी मस्जिदों के बाहर नोटिस चस्पा कर उसमें जमातियों की संख्या और उनके एकांतवास में रहने की तिथि अंकित कर दी। इस बीच कोराना के संदेह में सात जमातियों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। आज जिला अस्पताल में सात जमातियों सहित 10 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। मंसूरपुर के गांव जड़ौदा के चार लोग जमात से वापस लौटे थे, उनमें कोरोना के लक्षण होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके अलावा सहारनपुर के बेहट निवासी तीन जमातियों के अलावा कूकड़ा निवासी युवती, मंसूरपुर निवासी वृद्धा व अटेरना निवासी वृद्ध को भी आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
बताया गया है कि जमातियों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, अंडमान निकोबार, नेपाल आदि के जमाती भी शामिल हैं। पुलिस ने खतौली क्षेत्र में कुल छह स्थानों पर जमात में आए 65 लोगों का पता लगाया जबकि शहर कोतवाली क्षेत्र में 5 स्थानों पर 61 जमातियों का पुलिस ने पता लगाया। इसी तरह से जानसठ क्षेत्र में दो, मीरांपुर क्षेत्र में दो, पुरकाजी क्षेत्र में एक मस्जिद में जमाती ठहरे हुए मिले। शहर के सिविल लाइन्स इलाके में भी दो स्थानों पर जमाती ठहरे हुए मिले। जबकि तितावी क्षेत्र के बघरा में दो मस्जिदों में जमाती मिले।  खतौली के भाजपा विधायक के चचिज़्त गांव कवाल की मस्जिद में भी कुछ जमाती ठहरे हुए मिले। इन्हें होम क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। खुफिया विभाग के सूत्रों के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले में विभिन्न स्थानों पर ठहरे हुए जमातियों की संख्या लगभग 400 तक पहुंच जाएगी।


आज का पंचाग 1 अप्रैल 2020

🌞 🕉~ *आज का पंचाग * ~ 🕉🌞
                    *।। श्री हरि : ।।*
⛅ *दिनांक - 01 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - बुधवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - रात्रि 03:41 तक अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - शाम 07:29 तक आर्द्रा*
⛅ *योग - शाम 04:57 तक शोभन*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:31 से 02:03* 
⛅ *सूर्योदय - 06:33*
⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, भवानी प्राकट्य, बुधवारी अष्टमी (सूर्योदय से 2 अप्रैल प्रातः 03:41 तक)*
 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *अष्टमी तिथि के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


🌷 *ससुराल में तकलीफ हो तो* 🌷
👩🏻 *जिनको शादी के बाद कठिनाई आती है... ससुराल में ....उनको चैत्र मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को – ॐ ह्रीं गौरिये नम:, ॐ ह्रीं गौरिये नम:, का जप करे और प्रार्थना करे " शिवजी की अति प्रिय हो माँ... हमारे परिवार में ये समस्या न रहें ।*
🙏🏻 *"आपके परिचितों में किसी को भी बेटी, बहन शादी के बाद दिक्कते आते हो ना तो आप इनको बता दे, ऐसा करें बेटी न कर पाये तो बाप तो करे, भाई करें, बहन करें की मेरी बेटी, बहन को ऐसी तकलीफ न हो ऐसा संकल्प करें, नाम और गोत्र का उच्चारण करके।*


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷
🙏🏻  *(2 अप्रैल, गुरुवार) को श्रीराम नवमी का पर्व है,  त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था, इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है।* 
🙏🏻 *श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें, हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।*
🙏🏻 *दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें, इससे धन लाभ हो सकता है ।*
🙏🏻 *इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं, इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।*
🙏🏻 *श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाऐं, इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।*
🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें, इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।*
🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें, इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।*
🙏🏻 *किसी भगवान श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं, इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।*


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *02 अप्रैल 2020 गुरुवार रात्रि 07:28 से 03 अप्रैल सूर्योदय तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति, पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है, उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये, ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम :...... , ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम :*


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷
🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें।*


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷
🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है, पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं, ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य:’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है, पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है।*
🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻  *नवरात्र की अष्टमी यानी आठवें दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं, इससे घर में सुख समृद्धि आती है ।*
🙏🏻 *नवरात्रि  की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं, इससे वैभव व यश मिलता है ।*


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से* 🌷
*नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है, आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं, मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है, नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है, सोमचक्र  ललाट में स्थित होता है, श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है, मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं, साथ ही इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।*
🙏🏻  *सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा*
*चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है, मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं, अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए, ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं, सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।*
👉🏻 समाप्त...
🙏 *


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻


मेष-थोड़ी परेशानी वाली बात है। बचकर पार करें। खासकर कंधे से सिर तक परेशानी दिख रही है। नाक,कान,गला की परेशानी दिख रही है। यदि थोड़ा सा बचाव कर ले गए तो सब अच्‍छा होगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। व्‍यवसाय की सिर्फ योजनाएं बनाते रहें। लॉकडाउन की स्थिति है। बहुत परेशान न हों। लाल वस्‍तु पास रखें


वृषभ-बहुत अच्‍छी स्थिति में रहेंगे आप। इम्‍यून सिस्‍टम सही चल रहा है। थोड़े दिन बचाकर चलिए। कोई दिक्‍कत नहीं होगी। बस आपको आंखों या मुख की परेशानी हो सकती है। अपने रिश्‍तेदारों, अपने से जुड़े लोगों का ध्‍यान रखिए। प्रेम की स्थिति सामान्‍य से बेहतर। व्‍यवसायिक स्थिति के बारे में सोचते रहिए। जो हो सकता है घर में बैठे-बैठे वो जरूर करें। मानसिक रूप से मां काली को प्रणाम करें।


मिथुन-बहुत जरूरत है कि आप बचकर पार करें। लग्‍नेश की स्थिति खराब  नहीं है लेकिन लग्‍न में ग्रहण योग है इसलिए कोई रिस्‍क न लीजिएगा। पूरी एहतियात बरतिए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक कही जाएगी। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से घर में बैठे-बैठे कुछ न कुछ होता रहेगा। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस योजनाओं को कार्यरूप बाद में दीजिएगा अभी योजनाएं बनाते रहिए। हरी वस्‍तु पास में रखिए। लाल वस्‍तु का दान करें।


कर्क-यह समय बिल्कुल रिस्‍क लेने वाला नहीं है। मन परेशान रहेगा। भागदौड़ मची रहेगी मानसिक तौर लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य से बढ़कर कुछ नहीं है। बहुत सावधानी से चलिएगा। लग्‍नेश आपका संक्रमित है। कोई रिस्‍क लेने लायक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। व्‍यवसाय में उर्जा संकलित करिए। पूरी ताकत लगाइएगा सब ठीक हो जाएगा। भगवान शिव को मन में प्रणाम करें। सब अच्‍छा होगा


कन्‍या-स्थिति ठीक है। यदि कोई झगड़ा बवाल है तो टेलीफोन से सुलझाने की कोशिश करिए। चीजें ठीक हो जाएंगी। बहुत परेशान मत हों। लग्‍नेश की स्थिति ठीक है लेकिन कोई रिस्‍क नहीं ले सकते हैं क्‍योंकि पूरी पृथ्‍वी पर इस समय ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं है। सिर्फ अपने पर नहीं पूरी दुनिया के बारे में सोचिए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन रिस्‍क न लें। व्‍यवसाय ठीक ठाक है। प्रेम में तू-तू मैं-मैं हो सकती है। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें।


तुला-बहुत रिस्‍क लेने की स्थि‍ति थोडी विपरीत वाली बात है। बहुत रिस्‍क लेने वाली नहीं है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसाय ठीक है। घर बैठे कुछ जुगाड़ होता रहेगा। बहुत परेशान न हों।


वृश्चिक-बहुत सावधानीपूर्वक चलें। इंफेक्‍शन का डर है इसलिए पूरी तरह घर में रहें। परेशानी हो सकती है स्‍वास्‍थ्‍य में। प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। हनुमान जी का दर्शन मानसिक तौर पर करें। लॉकडाउन में बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अपने मोबाइल में हनुमान जी की प्रतिमा डाउनलोड कर लें।


धनु-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आप उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। गैस, एसिडिटी हो सकती है। बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखिए। प्रेम में बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं है। व्‍यवसाय मध्‍यम है लेकिन बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बहुत पराक्रमी हैं। सब ठीक कर लेंगे। पीली वस्‍तु पास रखें।


मकर-बात कर विरोधी पर विजय प्राप्‍त कर लेंगे।यदि किसी प्रकार का इंफेक्‍शन हुआ है तो आप ठीक हो जाएंगे। थोड़ा बचकर पार करें। बस एहतियात बरतें। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यवसाय अच्‍छा हो जाएगा अभी थोड़ा एहतियात रखें।


कुंभ-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यवसाय में जो घर बैठे कर सकते हैं करिए। रिस्‍पांस मिल जाएगा। शनिदेव को प्रणाम करें। बाकी सब ठीक है।


मीन-स्थिति अच्‍छी है लेकिन घर को ध्‍यान में रखिए। सीने में कोई विकार न हो। ध्‍यान रखिए। यानि स्‍वास्‍थ्‍य, परिवार पर ध्‍यान रखने की जरूरत है। सब ठीक हो जाएगा। आगे चलकर सब अच्‍छा हो जाएगा। प्रेम में तू-तू मैं-मैं की स्थिति न आने दें। भगवान भोलेनाथ को मन में प्रणाम करें घर बैठे। पीली वस्‍तु पास रखें



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।



आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 
  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। 


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...