शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जुमे की नमाज, लॉक डाउन उलंघन पर भौराकलां व पुरकाजी में 37 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। पुलिस ने जुमे की नमाज के दौरान अपने घरों से निकलकर मस्जिद की ओर जाते हुए कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से 21 लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि पहले से ही घोषणा हो गई थी कि सभी लोग जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करेंगे। इसके बावजूद यह लोग बाहर निकले तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 
भौराकलां क्षेत्र के कस्बा सिसौली में जामा मस्जिद व मदीना मस्जिद में तो केवल तीन लोग ही जुमे की नमाज अदा करने की औपचारिकता करने के लिए पहुंचे जबकि सिसौली की छोटी मस्जिद में लॉक डाउन का उलंघन व सोशल डिस्टैंस का पालन नही करते हुए नमाज अदा करने के बाद बाहर निकले आठ लोगों को पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। इसी थाना क्षेत्र के गांव चरौली में भी पुलिस ने मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जाते आठ लोगों को लॉक डाउन का उलंघन करने के आरोप में धारा 188 के अंतर्गत हिरासत में ले लिया गया। भौराकलां के थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि इन सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।


गोली मार कर एक युवक की हत्या

मुजफ्फरनगर। बुढाना क्षेत्र के गांव राजपुर गढ़ी के जंगल में बदमाशों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में जुटी है। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव डूंगर निवासी निखिल (25) पुत्र स्वर्गीय प्रण सिंह गांव के बिजलीघर पर संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात था। शुक्रवार सुबह निखिल पशुओं का चारा लेने के लिए गांव राजपुर गढ़ी के जंगल में गया था। इसी दौरान जंगल में चारा काट रहे युवक पर घात लगा कर बैठे बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी। निखिल की गर्दन में गोली लग जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा सहेंद्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि गांव डूंगर विधायक उमेश मलिक का पैतृक गांव है। 


नंगली साहिब ने कोरोना के लिए दिए 31 लाख


मुजफ्फरनगर। देश पर आई कोरोना वायरस की आपदा के लिये ट्रस्ट समाधि श्री गुरूमंदर नंगली साहिब की ओर से 31 लाख रूपये का चैक आज प्रधनमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में भेजा गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में ही इस समय बडी विकट स्थिति खडी हो गई है। केन्द्र सरकार लोगों की सहायता के लिये अनेक उपाय कर रही है। इसी कडी में ट्रस्ट समाधि श्री गुरू मंदिर नंगली साहिब की ओर से भी 31 लाख रूपये का चैक प्रधनमंत्री राष्ट्री राहत कोष में भेट किया गया। मुजफ्फरनगर में संस्था से जुडे अनिल ने बताया कि देश व समाज की सेवा के लिये ट्रस्ट समाधि श्री गुरूमंदिर नंगली साहिब से जुडे अनुयायी लगातार इसी तरह के कायज़् करते रहेंगे। किसी को भी कोई दिक्कत हो तो वह उनके मेबाइल नम्बर 9837082685 पर सम्पकज़् कर भोजन व दवाई के लिये सहायता ले सकता है। 


पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में बांटा राशन व भोजन


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के बीच पुलिस लोगों की मददगार बन कर सामने आई है। आपदा की इस घड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा हेल्प लाइन नम्बर (9690112112) जारी किया गया है, जिस पर संपर्क कर जनता का कोई भी व्यक्ति इस समय अपनी समस्या या शिकायत से पुलिस बल को अवगत करता है तथा पुलिस तत्काल उसका संज्ञान लेकर निस्तारण कराती है। एसएसपी के निर्देश पर आज जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर भोजन व कच्ची खाद्य सामग्री पहुंचाई जो इससे वंचित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश को लॉकडाउन किया गया है। आपदा की इस घडी में सभी जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति/ समाजसेवी/ संभ्रांत नागरिक जरुरतमंद लोगों के लिए फूड पैकेट/ राशन देने के इच्छुक हैं तो वह  मोबाईल नम्बर- 9690112112 पर संपर्क कर अपना नाम, पता, मोबाईल नम्बर नोट करा सकते है। यह भी नोट करायें की आप क्या तथा कितनी खाद्य सामग्री देने के इच्छूक है। संबंधित थाने से आपको कॉल आएगा एवं आपके घर से ही आपके द्वारा दी जाने वाली सामग्री ले ली जाएगी।
 


जिले में पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र सहित दो और कोरोना संदिग्ध


मुजफ्फरनगर। देश भर में कोरोना के प्रभाव के बीच आज शहर के एक पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र समेत दो लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।  
 जिला चिकित्सालय में आज दो और कोरोना संदिग्ध प्रकाश में आए हैं। इनमें नइ मंडी निवासी एक पेट्रोल पंप स्वामी का पुत्र शामिल है। वह हाल में ब्रिटेन से लौटा है। इसके अलावा थाइलैंड से आया गांधी नगर निवासी एक युवक भी कोरोना संदिग्ध है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। 
इस बीच डीएम सेल्वा कुमारी ने कोरोना के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मखियाली में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा। डीएम ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां आवश्यक हिदायतें दीं। 
वहीं बुलंदशहर के 50 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है। वह मुंबई से आया था। तबीयत खराब होने पर उसे बृहस्पतिवार को मेडिकल लाया गया, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। शुक्रवार को उसका टेस्ट हुआ। अब उसे कोरोना पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 


लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 371 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा


मुज़फ्फरनगर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 371 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज , 2206 वाहनों का चालान किया लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उल्लंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है। जनपद मुज़फ्फरनगर में 371 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 Ipc का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 76 अभियोग दर्ज किये गए है। 2. जनपद मुज़फ्फरनगर में 2206 वाहनों का चालान किया गया है।


कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन पढाई


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में सभी विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान भी बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी ब्रेक लग गया है। जिसके चलते छात्र छात्राओं की शिक्षा पर बुरा असर पड रहा है। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर ने एक सकारात्मक कदम उठाया है। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के समस्त शिक्षक घर पर रहते हुए ‘वर्क फ्रॉम होम’ के द्वारा अपने सभी छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के अनुरूप ई-लेक्चर के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं ताकि सभी छात्र-छात्राएं अपनी पढाई जारी रख सकें। इसके आलावा छात्र छात्राओं को ई-असाइनमेंट भी दिए जा रहे हैं। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के द्वारा उठाये गए इस सकारात्मक प्रयास के चलते सभी छात्र इस सुविधा का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
  श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए सभी शिक्षक अपने स्वयं के लेक्चर्स को ऑनलाइन रिकॉर्ड कर रहे हैं और व्हाट्सप्प पर अपलोड कर रहे हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो। विद्यार्थी इन लेक्चर्स को एप के द्वारा भी सुन सकते हैं। अब महाविद्यालय के शिक्षक ट्यूटोरियल रिकॉर्ड करके अपलोड कर रहे हैं।
  श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मो का उपयोग करके उनकी शिक्षण व्यवस्था को सत्त एवं प्रभावी बनाया जा रहा है। डीन साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान के चेयरमैन ने सभी शिक्षकों को सन्देश भेजकर उन्हें इस दिशा में न केवल आवश्यक निर्देश दिए हैं, बल्कि नए एप्स के अधिकाधिक प्रयोग द्वारा ,कोरोना महामारी और लॉक डाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए घर रहते हुए भी सतत प्रयासरत रहने की जरूरत पर बल दिया है।
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन कुमार गोयल ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मो का उपयोग भी किया जा रहा है जैसे टी0 सी0 एस0 डिजिटल आयन डिजिटल क्लास रूम मोबाइल एवं वेब बेस्ड प्लेटफार्म, ऐ0आई0सी0टी0इ0 (एन0ई0ऐ0टी0) प्लेटफार्म पर ई-कंटेंट द्वारा एवं एम० ट्यूटर डिजिटल ई-लर्निंग प्लेटफार्म आदि।  उनके द्वारा भी यूट्यूब एवं व्हाट्सप्प के माध्यम से छात्रों को वीडियो लेक्चर्स भेजने शुरू कर दिए हैं ।
इस सम्बन्ध में सिविल इंजीनियरिंग की प्रोफेसर सुम्बुल रानी ने फोन पर बताया कि वीडियो शूट करने का अनुभव बहुत सुखद था. वीडियो बनाते हुए यही प्रयास था कि छात्रों को विषय का ज्ञान उसी प्रकार पहुंचे जिस प्रकार कक्षा में अध्यापन के दौरान।
श्रीराम पोलीटेक्निक के शिक्षक देवेश सैनी का कहना था कि उन्हें उम्मीद भी न थी कि उन्हें अपने विडियो बनाने का अवसर प्राप्त होगा और मुझे अपने भीतर के एक नए कौशल की खोज करने का मौका मिला।
कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र अभय, वरुण, आकांशा ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।  उन्होंने बताया कि वह अपने कॉलेज के दोस्तों और शिक्षकों को बहुत मिस कर रहे हैं। ऑनलाइन वीडियो से वह काफी खुश लगे, उन्होंने कहा कि यों तो पुस्तकें भी सीखने के लिए बढियाँ रहती है, पर यदि अपने शिक्षक ऐसे में हमारे लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं तो उनके लिए श्रद्धा का भाव उमड़ उठता है। वीडियो लेक्चर्स के साथ रोजाना छात्रों को होमवर्क भी दिया जा रहा है। कुछ लेक्चर्स के वीडियो शिक्षकों द्वारा व्हाट्सप्प एवं ईमेल के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। छात्रों ने बताया उनके अभिभावक श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्था का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।
इस प्रयास को सफल बनाने में श्रीराम ग्रपु आॅफ काॅलिजेज के समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा है क्योंकि संकट के समय में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सुचारु समन्वय बनाये रखने के लिए शिक्षक हमेशा तत्पर रहते हैं।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...