शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जुमे की नमाज, लॉक डाउन उलंघन पर भौराकलां व पुरकाजी में 37 गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। पुलिस ने जुमे की नमाज के दौरान अपने घरों से निकलकर मस्जिद की ओर जाते हुए कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों से 21 लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ धारा 188 के अंतर्गत मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि पहले से ही घोषणा हो गई थी कि सभी लोग जुमे की नमाज अपने घरों में ही अदा करेंगे। इसके बावजूद यह लोग बाहर निकले तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 
भौराकलां क्षेत्र के कस्बा सिसौली में जामा मस्जिद व मदीना मस्जिद में तो केवल तीन लोग ही जुमे की नमाज अदा करने की औपचारिकता करने के लिए पहुंचे जबकि सिसौली की छोटी मस्जिद में लॉक डाउन का उलंघन व सोशल डिस्टैंस का पालन नही करते हुए नमाज अदा करने के बाद बाहर निकले आठ लोगों को पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। इसी थाना क्षेत्र के गांव चरौली में भी पुलिस ने मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए जाते आठ लोगों को लॉक डाउन का उलंघन करने के आरोप में धारा 188 के अंतर्गत हिरासत में ले लिया गया। भौराकलां के थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि इन सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।


गोली मार कर एक युवक की हत्या

मुजफ्फरनगर। बुढाना क्षेत्र के गांव राजपुर गढ़ी के जंगल में बदमाशों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच में जुटी है। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव डूंगर निवासी निखिल (25) पुत्र स्वर्गीय प्रण सिंह गांव के बिजलीघर पर संविदा कर्मचारी के रूप में तैनात था। शुक्रवार सुबह निखिल पशुओं का चारा लेने के लिए गांव राजपुर गढ़ी के जंगल में गया था। इसी दौरान जंगल में चारा काट रहे युवक पर घात लगा कर बैठे बदमाशों ने पीछे से गोली चला दी। निखिल की गर्दन में गोली लग जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा सहेंद्र की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि गांव डूंगर विधायक उमेश मलिक का पैतृक गांव है। 


नंगली साहिब ने कोरोना के लिए दिए 31 लाख


मुजफ्फरनगर। देश पर आई कोरोना वायरस की आपदा के लिये ट्रस्ट समाधि श्री गुरूमंदर नंगली साहिब की ओर से 31 लाख रूपये का चैक आज प्रधनमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में भेजा गया। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में ही इस समय बडी विकट स्थिति खडी हो गई है। केन्द्र सरकार लोगों की सहायता के लिये अनेक उपाय कर रही है। इसी कडी में ट्रस्ट समाधि श्री गुरू मंदिर नंगली साहिब की ओर से भी 31 लाख रूपये का चैक प्रधनमंत्री राष्ट्री राहत कोष में भेट किया गया। मुजफ्फरनगर में संस्था से जुडे अनिल ने बताया कि देश व समाज की सेवा के लिये ट्रस्ट समाधि श्री गुरूमंदिर नंगली साहिब से जुडे अनुयायी लगातार इसी तरह के कायज़् करते रहेंगे। किसी को भी कोई दिक्कत हो तो वह उनके मेबाइल नम्बर 9837082685 पर सम्पकज़् कर भोजन व दवाई के लिये सहायता ले सकता है। 


पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में बांटा राशन व भोजन


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के बीच पुलिस लोगों की मददगार बन कर सामने आई है। आपदा की इस घड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा हेल्प लाइन नम्बर (9690112112) जारी किया गया है, जिस पर संपर्क कर जनता का कोई भी व्यक्ति इस समय अपनी समस्या या शिकायत से पुलिस बल को अवगत करता है तथा पुलिस तत्काल उसका संज्ञान लेकर निस्तारण कराती है। एसएसपी के निर्देश पर आज जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर भोजन व कच्ची खाद्य सामग्री पहुंचाई जो इससे वंचित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश को लॉकडाउन किया गया है। आपदा की इस घडी में सभी जनपदवासियों को सूचित किया जाता है कि यदि कोई व्यक्ति/ समाजसेवी/ संभ्रांत नागरिक जरुरतमंद लोगों के लिए फूड पैकेट/ राशन देने के इच्छुक हैं तो वह  मोबाईल नम्बर- 9690112112 पर संपर्क कर अपना नाम, पता, मोबाईल नम्बर नोट करा सकते है। यह भी नोट करायें की आप क्या तथा कितनी खाद्य सामग्री देने के इच्छूक है। संबंधित थाने से आपको कॉल आएगा एवं आपके घर से ही आपके द्वारा दी जाने वाली सामग्री ले ली जाएगी।
 


जिले में पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र सहित दो और कोरोना संदिग्ध


मुजफ्फरनगर। देश भर में कोरोना के प्रभाव के बीच आज शहर के एक पेट्रोल पंप स्वामी के पुत्र समेत दो लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।  
 जिला चिकित्सालय में आज दो और कोरोना संदिग्ध प्रकाश में आए हैं। इनमें नइ मंडी निवासी एक पेट्रोल पंप स्वामी का पुत्र शामिल है। वह हाल में ब्रिटेन से लौटा है। इसके अलावा थाइलैंड से आया गांधी नगर निवासी एक युवक भी कोरोना संदिग्ध है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि इन दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। 
इस बीच डीएम सेल्वा कुमारी ने कोरोना के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मखियाली में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा। डीएम ने वार्ड के निरीक्षण के दौरान वहां आवश्यक हिदायतें दीं। 
वहीं बुलंदशहर के 50 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आया है। वह मुंबई से आया था। तबीयत खराब होने पर उसे बृहस्पतिवार को मेडिकल लाया गया, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। शुक्रवार को उसका टेस्ट हुआ। अब उसे कोरोना पॉजिटिव वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। 


लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 371 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा


मुज़फ्फरनगर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 371 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज , 2206 वाहनों का चालान किया लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उल्लंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है। जनपद मुज़फ्फरनगर में 371 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 Ipc का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 76 अभियोग दर्ज किये गए है। 2. जनपद मुज़फ्फरनगर में 2206 वाहनों का चालान किया गया है।


कोरोना संक्रमण के चलते ऑनलाइन पढाई


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में सभी विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान भी बंद होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी ब्रेक लग गया है। जिसके चलते छात्र छात्राओं की शिक्षा पर बुरा असर पड रहा है। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज मुजफ्फरनगर ने एक सकारात्मक कदम उठाया है। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के समस्त शिक्षक घर पर रहते हुए ‘वर्क फ्रॉम होम’ के द्वारा अपने सभी छात्र-छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के अनुरूप ई-लेक्चर के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर रहे हैं ताकि सभी छात्र-छात्राएं अपनी पढाई जारी रख सकें। इसके आलावा छात्र छात्राओं को ई-असाइनमेंट भी दिए जा रहे हैं। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के द्वारा उठाये गए इस सकारात्मक प्रयास के चलते सभी छात्र इस सुविधा का भरपूर फायदा उठा रहे हैं।
  श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई न छूटे इसके लिए सभी शिक्षक अपने स्वयं के लेक्चर्स को ऑनलाइन रिकॉर्ड कर रहे हैं और व्हाट्सप्प पर अपलोड कर रहे हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि लॉकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो। विद्यार्थी इन लेक्चर्स को एप के द्वारा भी सुन सकते हैं। अब महाविद्यालय के शिक्षक ट्यूटोरियल रिकॉर्ड करके अपलोड कर रहे हैं।
  श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मो का उपयोग करके उनकी शिक्षण व्यवस्था को सत्त एवं प्रभावी बनाया जा रहा है। डीन साक्षी श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान के चेयरमैन ने सभी शिक्षकों को सन्देश भेजकर उन्हें इस दिशा में न केवल आवश्यक निर्देश दिए हैं, बल्कि नए एप्स के अधिकाधिक प्रयोग द्वारा ,कोरोना महामारी और लॉक डाउन के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए घर रहते हुए भी सतत प्रयासरत रहने की जरूरत पर बल दिया है।
कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो0 पवन कुमार गोयल ने बताया कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने हेतु विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मो का उपयोग भी किया जा रहा है जैसे टी0 सी0 एस0 डिजिटल आयन डिजिटल क्लास रूम मोबाइल एवं वेब बेस्ड प्लेटफार्म, ऐ0आई0सी0टी0इ0 (एन0ई0ऐ0टी0) प्लेटफार्म पर ई-कंटेंट द्वारा एवं एम० ट्यूटर डिजिटल ई-लर्निंग प्लेटफार्म आदि।  उनके द्वारा भी यूट्यूब एवं व्हाट्सप्प के माध्यम से छात्रों को वीडियो लेक्चर्स भेजने शुरू कर दिए हैं ।
इस सम्बन्ध में सिविल इंजीनियरिंग की प्रोफेसर सुम्बुल रानी ने फोन पर बताया कि वीडियो शूट करने का अनुभव बहुत सुखद था. वीडियो बनाते हुए यही प्रयास था कि छात्रों को विषय का ज्ञान उसी प्रकार पहुंचे जिस प्रकार कक्षा में अध्यापन के दौरान।
श्रीराम पोलीटेक्निक के शिक्षक देवेश सैनी का कहना था कि उन्हें उम्मीद भी न थी कि उन्हें अपने विडियो बनाने का अवसर प्राप्त होगा और मुझे अपने भीतर के एक नए कौशल की खोज करने का मौका मिला।
कम्प्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र अभय, वरुण, आकांशा ने भी अपने अनुभवों को साझा किया।  उन्होंने बताया कि वह अपने कॉलेज के दोस्तों और शिक्षकों को बहुत मिस कर रहे हैं। ऑनलाइन वीडियो से वह काफी खुश लगे, उन्होंने कहा कि यों तो पुस्तकें भी सीखने के लिए बढियाँ रहती है, पर यदि अपने शिक्षक ऐसे में हमारे लिए कुछ अतिरिक्त प्रयास कर रहे हैं तो उनके लिए श्रद्धा का भाव उमड़ उठता है। वीडियो लेक्चर्स के साथ रोजाना छात्रों को होमवर्क भी दिया जा रहा है। कुछ लेक्चर्स के वीडियो शिक्षकों द्वारा व्हाट्सप्प एवं ईमेल के माध्यम से भेजे जा रहे हैं। छात्रों ने बताया उनके अभिभावक श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए संस्था का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।
इस प्रयास को सफल बनाने में श्रीराम ग्रपु आॅफ काॅलिजेज के समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा है क्योंकि संकट के समय में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सुचारु समन्वय बनाये रखने के लिए शिक्षक हमेशा तत्पर रहते हैं।


किसानों के लिये खास एलान

मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि शासन द्वारा कोरोना के दृष्टिगत लोक डाॅउन की स्थिति में आवश्यक सेवाओं में कृषि को शामिल किया गया है। जिसमें  कृषि उत्पादन एवं कृषि से सम्बन्धित सभी निर्माण इकाइयों ,थोक विक्रेताओं, फूटकर विक्रेताओं को उर्वरक ,बीज, कीटनाशकों के बिक्री केंद्र प्रातः 6 बजे से प्रातः 09 बजे तक खुले रहेंगे।


कोल्हू, क्रेशर, शुगर मिल में गन्ना ढुलाई व गन्ना कटाई में श्रमिकों को छूट रहेगी। कोल्हू संचालन में आवश्यक साफ सफाई, स्वच्छता, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया जायेगा।


कोरोना का उपचार कर रहे चिकित्सकों के पास उपुक्त मास्क तक नहीं

मुज़फ्फरनगर  । कोरोना के कारण एक और जहां चिकित्सक देवदूत बनकर सामने आ रहे हैं वहीं चिकित्सा विभाग लगातार लापरवाही से कार्य कर रहा है। अनेक प्राइवेट चिकित्सालयों में चिकित्सकों के लिए पर्याप्त उपकरण तक उपलब्ध नहीं हैं ।इसके चलते उन्हें बेहद जोखिम भरे हालात में अपना कार्य करना पड़ रहा है। यहां तक कि चिकित्सकों और उनके साथ कार्य कर रहे स्टॉफ के पास उपयुक्त मास्क तक नहीं है। जबकि कोरोनावायरस से उनके संक्रमित होने का खतरा काफी अधिक है। जिले के कई निजी चिकित्सालयों में कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध लोग पहुंच रहे हैं। इनका उपचार वहां जुटे चिकित्सक व अन्य स्टाफ द्वारा किया जा रहा है। एक और जहां दुनिया भर में कोरोना को लेकर हाय तौबा मची हुई है और देश में भी लॉक डाउन के साथ साथ सरकार पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की बात कह रही है वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है। देहरादून में कई चिकित्सालय में अनेक मामले चिकित्सा के लिए पहुंचे हैं। दुर्भाग्य है कि तमाम चिकित्सालय में कामचलाऊ व्यवस्था के तहत कोरोना पीड़ितों का भी उपचार किया जा रहा है। एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर  के पिता भारत भूषण ने बताया कि चिकित्सक और उनके साथ जुटे स्टाफ के पास बहुत ही घटिया क्वालिटी के मास्क हैं जबकि कोरोना पीड़ितों का उपचार करने के लिए इन चिकित्सकों को और उनके साथ कार्य करने स्टाफ को कम से कम 3 लेयर मास्क और  ऐसे बचाव के उपकरण उपलब्ध कराए जाने चाहिए ताकि उनके कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ना हो। जिन परिस्थितियों में यह चिकित्सक और स्टाफ कार्य कर रहे हैं उनसे लगातार चिकित्सकों के भी कोरमा की चपेट में आने का खतरा बना हुआ है बना हुआ है। उन्होंने सरकार से इस ओर ध्यान देने की अपील की है ।


भूखों और जरुरतमंदो की मददगार बनेगी पुलिस

मुज़फ्फरनगर । जिले की पुलिस अब किसी जरूरतमंद को तत्काल सहायता के साथ भोजन उपलब्ध कराएगी ।


 जनपद मुज़फ्फरनगर के समस्त नागरिकों से जनपदीय पुलिस का अनुरोध किया है कि जनपद मुज़फ्फरनगर में किसी भी नागरिक को कोई भी व्यक्ति भूखा दिखाई दे या आपको इस विषय के सम्बन्ध में कोई जानकारी  मिले कि  लॉकडाउन के कारण अमुक व्यक्ति क़ो भोजन नही मिल पा रहा है, तो कृपया मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा दिए गए  हेल्प लाइन नम्बरों पर सूचना देने का कष्ट करें, जिससे मुज़फ्फरनगर पुलिस  भोजन की व्यवस्था कर तत्काल उन व्यक्तियो तक पहुंचा सकें, आप समस्त नागरिकों से अपील है कि  आप मात्र पुलिस को सूचित कर दे, मुज़फ्फरनगर पुलिस आपके कृतज्ञ होगी
1--94120 16669 ---(प्रभारी डॉयल (112)
2--112                 ---(हेल्प लाइन डॉयल 112)


मस्जिदों में सन्नाटा, घरों में पढी नमाज

मुज़फ्फरनगर। प्रशासन  के आदेश का पालन करते हुए। जुमे की नमाज सभी लोगो ने अपने अपने घरों में पढ़ी। इसके अलावा अन्य सभी पांच वक्त की  नमाज भी लोग घरो में ही पढ़ रहे है। ज्ञात हो कि कल शनिवार को एसएसपी अभिषेक यादव ने स्पष्ठ कर दिया था। कि जुमे की नमाज मस्जिदों में नही पढ़ी जाएगी। सभी लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करेंगे। आदेश के बाद पुलिस ने  राउंड पर सभी से अपील करकर आदेश का पालन करने की बात कही थी। साथ ही प्रदीप ने कहा कि हम लोग आपकी सेवा में लगे है। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। अगर कोई बिना वजह बाहर निकलता है। तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। कल शनिवार में ही सभी मस्जिदों में ऐलान कर दिया गया था। कि सभी लोग नमाज अपने घरो में पढ़े। साथ ही मस्जिदों के गेट पर लिख दिया गया है कि लोग नमाज अपने घरो में ही अदा करें।


सवारी ढो रही फर्जी प्रेस की गाडी सीज

मुजफ्फरनगर। लाँकडाउन का उल्लघंन कर जनता की सुरक्षा को ताक पर रखकर प्रेस/मीडिया के नाम पर सवारी लेकर जा रहा वाहन सीज़ किया गया व जुर्माना किया गया।आज दिनांक एक प्रेस की गाडी नं0 UP12 AX 8924 को जब पुलिस द्वार चैक किया गया तो गाडी में प्रेस की आड में सवारी ढोने का कार्य कर रहा था व पूरी गाड़ी में सोशल डिस्टनसिंग का बिल्कुल ध्यान न रखते हुए और कोरोना वायरस के संबंध में निर्देशो का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चल रही थू। सम्पूर्ण देश में लागू लाँकडाउन के मद्देनजर देशवासियों की जान को ताक पर रखकर सवारी ढोने वाली गाडी UP12 AX 8924 को पुलिस द्वारा सीज कर कार चालक पर जुर्माना लगाया गया।


एसएसपी हुए एक्टिव तो दौड्ती दिखी पुलिस

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस से बचाव है अधिक महत्वपूर्ण, नगरवासियों को सजग करने के लिये एस एस पी  अभिषेक यादव द्वारा थाना नई मण्डी स्थित नवीन मण्डी स्थल कूकडा व दाल मंडी का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने सडक पर लगे सब्जी के ठेलों को हटवाकर उन्हे गलियों/कालोनी में घर-घर जाकर बेचने हेतु कहा गया।मण्डी में अनावश्यक भीड न लगाने की सलाह दी गयी। लोगो से सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने की अपील की गयी। एस एस पी  अभिषेक यादव द्वारा दाल मण्डी का निरीक्षण किया गया। सामान खरीदने आये लोगो को बताया कि आप सोशल डिस्टेन्स रखे, यह आपकी व आपके अपनो की सुरक्षा के लिये अति आवश्यक है। अनावश्यक भीड न लगाये। साथ ही दुकानदारों को निर्देशित किया कि आप फुटकर विक्रेता को ही सामान बेचे। लॉक डाउन के चलते थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर चौकी इंचार्ज सुखवीर सिंह ने बेवजह सड़क पर घूम रहे वाहन चालको को सिखाया सबक। कई दर्जन वाहनों के काटे चालान*


आज का पंचाग 27 मार्च 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 27 मार्च 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 10:12 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 10:09 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - वैधृति शाम 05:16 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*
⛅ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:32 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:37*
⛅ *सूर्यास्त - 18:50* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *कष्टों से मुक्ति दिलाती हैं मां चंद्रघंटा* 
 *नवरात्रि की तृतीया तिथि यानी तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप हैं । इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
*तृतीया तिथि यानी की तीसरे दिन को माता दुर्गा को दूध का भोग लगाएं ।इससे दुखों से मुक्ति मिलती है ।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गणगौर तीज* 🌷
🙏🏻 *चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज का उत्सव मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 27 मार्च, शुक्रवार को है। गणगौर उत्सव में मुख्य रूप से माता पार्वती व भगवान शिव का पूजन किया जाता है।भगवान शंकर-माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए इस दिन कुछ उपाय भी कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार है-*
👉🏻 *1. देवी भागवत के अनुसार, माता पार्वती का अभिषेक आम अथवा गन्ने के रस से किया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त का घर छोड़कर कभी नहीं जातीं। वहां संपत्ति और विद्या का वास रहता है।*
👉🏻 *2. शिवपुराण के अनुसार, लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने से भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है।*
👉🏻 *3. माता पार्वती को घी का भोग लगाएं तथा उसका दान करें। इससे रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा वह निरोगी होता है।*
👉🏻 *4. माता पार्वती को शक्कर का भोग लगाकर उसका दान करने से भक्त को दीर्घायु प्राप्त होती है। दूध चढ़ाकर दान करने से सभी प्रकार के दु:खों से मुक्ति मिलती है। मालपुआ चढ़ाकर दान करने से सभी प्रकार की समस्याएं अपने आप ही समाप्त हो जाती है।*
👉🏻 *5. भगवान शिव को चमेली के फूल चढ़ाने से वाहन सुख मिलता है। अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने से मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।*
👉🏻 *6. भगवान शिव की शमी पत्रों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है। बेला के फूल से पूजन करने पर शुभ लक्षणों से युक्त पत्नी मिलती है। धतूरे के फूल के पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो परिवार का नाम रोशन करता है। लाल डंठल वाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।*
👉🏻 *7. भगवान शिव पर ईख (गन्ना) के रस की धारा चढ़ाई जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है। शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।*
👉🏻 *8. देवी भागवत के अनुसार वेद पाठ के साथ यदि कर्पूर, अगरु (सुगंधित वनस्पति), केसर, कस्तूरी व कमल के जल से माता पार्वती का अभिषेक करने से सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है तथा साधक को थोड़े प्रयासों से ही सफलता मिलती है।*
👉🏻 *9. जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती। दूर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती है। हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।*
👉🏻 *10. देवी भागवत के अनुसार, माता पार्वती को केले का भोग लगाकर दान करने से परिवार में सुख-शांति रहती है। शहद का भोग लगाकर दान करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। गुड़ की वस्तुओं का भोग लगाकर दान करने से दरिद्रता का नाश होता है।*
👉🏻 *11. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति हो सकती है। तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।*
👉🏻 *12. द्राक्षा (दाख) के रस से यदि माता पार्वती का अभिषेक किया जाए तो भक्तों पर देवी की कृपा बनी रहती है।*
👉🏻 *13. शिवजी को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है व गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।*
👉🏻 *14. देवी भागवत के अनुसार, माता पार्वती को नारियल का भोग लगाकर उसका दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। माता को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाकर गरीबों को दान करने से लोक-परलोक में आनंद व वैभव मिलता है।*
👉🏻 *15. माता पार्वती का अभिषेक दूध से किया जाए तो व्यक्ति सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का स्वामी बनता है।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष - पॉजिटिव - आज आप प्रेरित तथा उत्साहित हो कर हर परिस्तिथि में अपना कार्य संपन्न कर लेंगे। कार्य के प्रति ललक तथा समर्पण के कारण आज आप अपने सभी सहकर्मियों को मात दे देंगे। आज आपकी शाम काम करते हुए बीतेगी परन्तु रात आप अपने परिवार तथा मित्रों के साथ शानदार तरीके से बिताएंगे।


नेगेटिव - आज आप अपने आस-पास के वातावरण का मजा लेंगे और कोई काम नहीं करेंगे। फिर भी हो सके तो गत समय से टाले जा रहे कुछ बकाया कामों को पूरा करने का प्रयत्न करें। काम करने के तरीके में थोड़ा सा फेरबदल करके आप चंद क्षणों में सफलता का वरण कर सकेंगे।


लव - सास-ससुर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। लेकिन दांपत्य रिश्ते की भलाई के लिए अपने जीवनसाथी पर पूरा भरोसा करें और किसी तीसरे व्यक्ति की बातों में न आएँ।


व्यवसाय - यदि आप शेयर बाज़ार में निवेशक हैं तो इसमें आपको रिटर्न्स तो मिलेंगे लेकिन ये रिटर्न्स लघु रूप में हो सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस महीने आर्थिक दृष्टिकोण से आपको बहुत ही संभलकर चलने की आवश्यकता होगी।


स्वास्थ्य - पौष्टिक भोजन लेने से आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा होगा, परन्तु आपको भरपूर विश्राम लेने की जरूरत है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: एक
वृष -पॉजिटिव - कार्यस्थल पर आपको कई मौके मिलेंगे, इनका लाभ उठाएं। आप अपने साथियों के साथ खुशनुमा समय बिताएंगे। वित्तीय रूप से यह एक अभूतपूर्व समय है। चारों तरफ से नकदी का प्रवाह होगा। अपनी कल्पना की उड़ान को इस मुकाम तक ले जाएँ, आपको आपकी मंज़िल मिल जाये।


नेगेटिव - दबाव को अपने पर हावी नहीं होने दें। निराशा को किसी भी स्तर पर आप को प्रभावित नहीं करने दें। यदि आपको क्रोध आ रहा है, तेज चाल से सैर करें। चाहे जो भी हो, अपने खर्चों पर लगाम लगाये रखें। कार्य अपनी अंत:वृत्ति के अनुसार करें।


लव - किसी दोस्त की मदद से आप इस समय उस शख्स से बात कर सकते हैं, जिससे बात करने की कोशिश आप लंबे समय से कर रहे थे। दोस्ती को प्यार में बदलने से पहले या अपने प्यार का इजहार करने से पहले यह जरुर जान लें कि उनके आपके प्रति कैसे विचार हैं।


व्यवसाय - अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।


स्वास्थ्य - हो सकता है कि आप किसी बीमारी का शिकार हो जायें, इसलिए सतर्क रहे ।


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: छ


मिथुन - पॉजिटिव - गणेश जी आपको व्यवस्थित होने के लिए उत्साहित करते है। बहुत से काम बकाया हैं और उन सभी को व्यवस्थित कर आप उन्हें दक्षता से पूरा कर पाएंगे। आज आप परिवार को प्राथमिकता देंगे। ग्रहो की युति आपको ऊर्जा से लबालब कर रही है क्योंकि यह युति आपकी कामनाओं को बल दे रही है।


नेगेटिव - जब आप संघर्ष कर रहे है और महसूस कर रहे हों, तब भी अपने लिए एक बेहतर भविष्य का सपना देखना बंद नहीं करें। कुछ अभूतपूर्व हासिल करें और बाहर घुमने जाएँ चाहे वह बाग़ की तरफ थोड़ी सी चहलकदमी ही क्यों नहीं हो। आज आपको अपने जीवन में ताजगी और ऊर्जा लाने का प्रयास करना चाहिए।


लव - जो लोग लंबे समय से प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनको उनका लवमेट कोई गिफ्ट दे सकता है। इस राशि के विवाहित जातकों के जीवन में संवादहीनता के चलते दिक्कतें आ सकती हैं।


व्यवसाय - दूसरे आपसे काफ़ी ज़्यादा समय की मांग कर सकते हैं। उनसे किसी भी तरह का वादा करने से पहले यह देख लें कि आपका काम उससे प्रभावित न हो और साथ ही वे आपकी उदारता और सुहृदयता का ग़लत फ़ायदा न उठाएँ।


स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य के प्रति भी आप विशेष रुप से सतर्क रहेंगे। जो लोग 50 की उम्र पार कर चुके हैं उन्हें अपने स्वास्थ्य का इस दौरान विशेष ध्यान रखना चाहिये।


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: पांच


कर्क - पॉजिटिव - आप अपने परिवार के सदस्यों को पूर्ण समर्थन देंगे जब उन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होगी। आपके विचार और शैली आपके सहकर्मियों से मेल खायेंगे, जिससे कार्यस्थल पर काम बेहतर तरीके से हो पायेगा। आपकी कर्मठता का फ़ल मिलेगा। आज आपको भविष्य के लिए तैयारी करते और रणनीति बनाते हुए देखता है।


नेगेटिव - आर्थिक रूप से पैसे खर्च करते समय सतर्क रहें और एकदम से प्रभावित होकर विलासितापूर्ण वस्तुओं पर अपने परिश्रम से कमाया हुआ धन व्यय न करें। आप एक शानदार परिणाम प्राप्त करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ढिलाई मत बरतिए और कड़ी मेहनत जारी रखें।


लव - अपने मनमुटावों को दूर करने के लिये आपको किसी ऐसी जगह घूमने जाना चाहिये जहां आप शादी के शुरुआती दिनों में जाया करते थे। आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है।


व्यवसाय - करियर के लिहाज़ से यह महीना आपके लिए अच्छा रहेगा। लेकिन इसके बावजूद भी आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। आर्थिक जीवन के लिए यह समय आपके लिए समस्याकारक हो सकता है।


स्वास्थ्य - परिवार के किसी सदस्य की सेहत में कमी आ सकती है। उनके स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े चिंतित रहेंगे। लेकिन उनके स्वस्थ होने पर आपकी यह चिंता जल्द ही दूर होगी।


भाग्यशाली रंग: पेल गोल्ड, भाग्यशाली अंक: एक
सिंह - पॉजिटिव - त्रुटिहीन संचार, कौशल और शानदार जुनून के साथ, आप अपनी नौकरी में अद्भुत काम करेंगे और अपने पर्यवेक्षकों के अतिरिक्त ग्राहकों से भी शाबाशी और प्रशंसा प्राप्त करेंगे! इस जुनून को बनाए रखें, और आने वाले समय में आपको कई पुरस्कार मिलेंगे।


नेगेटिव - ग्रहों की स्थिति मनोरंजन के लिए यात्रा करने के लिए अनुकूल नहीं है। आपको इस महीने को अवकाश के बजाय काम / व्यवसाय के लिए अपना समय समर्पित करना चाहिए। साथ ही साथ आपको शांत बना रहना चाहिए। अपने काम को प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए पत्राचार बहुत अनिवार्य है।


लव - प्रेम जीवन में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा।


व्यवसाय - नौकरी में वेतन वृद्धि की संभावना कम है। वहीं दूसरी ओर, यदि आपने अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किसी बैंक या निजी संस्था से लोन लेने के आवेदन किया है तो उसमें भी आपको निराशा हाथ लग सकती है।


स्वास्थ्य - ऐसी संभावना है कि आपके प्राइवेट पार्ट में किसी तरह की एलर्जी हो। ऐसा होने पर डॉक्टर से तुरंत इसकी सलाह लें और लापरवाही बिल्कुल भी न बरतें।


भाग्यशाली रंग: रॉयल पर्पल, भाग्यशाली अंक: चार


कन्या - पॉजिटिव - अत्यधिक परिश्रम करेंगे और अपेक्षाओं से अधिक कार्य कर के दिखाएँगे। यह समय पेशेवर प्रयासों के लिए महान होने की ओर अग्रसर है, और यदि आप किसी संगठन के लिए काम करते हैं, तो आप पदोन्नत होने की उम्मीद कर सकते हैं।


नेगेटिव - अपने आप को उर्जावान बनायें। वातावरण में बदलाव लायें । इससे आपको अपने व्यक्तित्व की पहचान और सुधार करने का मौक़ा मिलेगा। अपनी इन्द्रियों को जागृत करने के लिए खुद के लिए समय निकालें । अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने का प्रयास करें।


लव - परिस्थितियाँ आपके लिए सकारात्मक रहेगी। क्योंकि इस समय आप अपने रिश्ते को परख सकते हैं। आप दोनों के बीच किसी तरह का विवाद भी हो सकता है।


व्यवसाय - आज का दिन व्यावसायिक रूप से फायदेमंद तथा संतुष्टि भरा हो सकता है। व्यापारियों को बहुत लाभ होगा तथा वेतनभोगी को तरक्की मिलेगी।


स्वास्थ्य - आप अपनी सेहत का ख़ास ख्याल रखेंगे और इसी कारण से आप व्यायाम में अधिक ऊर्जा लगायेंगे ।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: छ


तुला - पॉजिटिव - आम तौर पर, आप अपने दम पर रहना पसंद करते हैं, लेकिन इस समय, आप दूसरों की मदद ले सकते हैं, और इसमें कोई बुराई भी नहीं है। विभिन्न अवसर आपके रास्ते में आएँगे, और उनमें से कुछ बहुत ही आकर्षक साबित हो सकते हैं। आप अपने लाभ के लिए उनमें से कुछ का दोहन करने में सक्षम होंगे।


नेगेटिव - अपने संपर्कों से स्वयं ही मिलें और सुनिश्चित करें कि आप अपने साथी के साथ किसी विवाद में नहीं पड़ें। प्लूटो को सशक्त करने के कारण आपकी कल्पनाएं प्रभाव, नकदी और सैक्स के संबंध में आपकी भययुक्त भावनाएं को प्रकट हो रही हैं।


लव - प्रियतम को आपके ऊपर शक हो सकता है। ऐसी स्थिति में उनके शक दूर करना आपकी प्राथमिकता होगी। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो परेशानी बढ़ सकती है।


व्यवसाय - आपका आर्थिक पक्ष ऊपर नीचे होता रहेगा। एक ओर धन आएगा तो दूसरी ओर से धन ख़र्च भी होता रहेगा। वहीं करियर क्षेत्र या व्यापार क्षेत्र से इतनी आमदनी नहीं होगी, जिसके बारे में आपने पहले से ही सोच रखा हैं।


स्वास्थ्य - एलर्जी होने पर अपनी डाइट का विशेष ख्याल रखें
वृश्चिक - पॉजिटिव - आपका उदार स्वभाव इस समय दूसरों को प्रभावित करेगा, और वे मार्गदर्शन और सहायता के लिए आपकी ओर देखेंगे। आप अपनी पूरी क्षमता से काम करेंगे और अच्छे परिणाम उत्पन्न करेंगे, और वही दूसरों को प्रेरित करेगा। आप अपने काम में तल्लीन रहेंगे।


नेगेटिव - अपने अवचेतन व्यक्तित्व द्वारा दिए गए संकेतों के आधार पर आपको इस अवसर के अनुसार कार्य करना चाहिए। अवचेतन की सुनना आपके लिए आज लाभदायक हो सकता है क्योंकि आपको वहां से कई सकारात्मक तरंगे मिल रही हैं।


लव - साथी से प्यार से बातचीत करें। अन्यथा रिश्ते में कड़वाहट घुल सकती है। किसी भी सूरत में संवाद जारी रखें। यदि आप सिंगल हैं कि किसी कॉमन फ्रैंड के ज़रिए आप अपने होने वाले लव पार्टनर से मुलाकात करेंगे।


व्यवसाय - आपके ख़र्चे पिछले समय की अपेक्षा बढने वाले हैं। आर्थिक प्रबंधन से आप इन ख़र्चों पर काबू पा सकते हैं। आपके ख़र्चे का अधिकांश हिस्सा आपकी सेहत पर ख़र्च हो सकता है।


स्वास्थ्य - ज्यादा मसालेदार और अधिक तैलीय भोजन से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग: मैरून, भाग्यशाली अंक: पांच


धनु - पॉजिटिव - यह समय उद्योग के भीतर एक उत्कृष्ट मजबूत संपर्क क्षेत्र विकसित करने के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह आपको ज़बर्दस्त रूप से विकसित करने में मदद कर सकता है। आज शाम को कोई अचछा भोजन कर अपने आप को खुश करें।


नेगेटिव - पहली नज़र में अधिकतर सपने, बुरे लगते हैं। धारणाओं को एक तरफ कर इन्हें तार्किक रूप दें और आप देखेंगे कि जीवन के मुद्दों पर आपके नज़रिये में बदलाव आ रहा है। आज आपको समायोजित होने की सलाह दे रहा है । आप आज काम और परिवार के बीच रस्साकशी में उलझा हुआ महसूस करेंगे ।


लव - प्रेमीजन के साथ मुलाकात में आप उनका दिल भी जीत सकते हैं। ध्यान रहे, चाहें प्रेम जीवन हो या फिर वैवाहिक जीवन रिश्ते में अहंकार की जड़ को पनपे न दें। क्योंकि यह आपके रिश्ते में दरार पैदा करेगा।


व्यवसाय - नौकरी-व्यापार में आने वाली चुनौतियाँ आपको परेशान कर सकती हैं, लेकिन इन्हें आप परेशानी न समझकर अवसर समझें, जिन्हें हराकर आप अपने सफलता के मार्ग को प्रशस्त करने में कामयाब होंगे।


स्वास्थ्य - नहाते समय अपने गुप्तांगों की अच्छी तरह से सफाई करें।


भाग्यशाली रंग: फिरोज़ी, भाग्यशाली अंक: छ


मकर - पॉजिटिव - करियर के मामले में यह आपके लिए एक शानदार समय होगा। आप उन गतिविधियों में लगे रहेंगे जो आपको सफलता और विकास की राह पर ले जाएँगी। आप विभिन्न परियोजनाओं पर नेतृत्व करेंगे, और इसलिए, आप संगठन के लिए एक भरोसेमंद संसाधन साबित होंगे।


नेगेटिव - अपने आपको अस्तव्यस्त पायेंगे, ऐसी स्थिति में शांत रहे तथा चीजों को अपनी गति से चलने दें। आपके पास बहुत काम बकाया है। जैसी भी स्थिति हो, आप यह सब काम प्रभावी तरीके से पूरा कर लेंगे। दूसरों की भावनाओं में नहीं बहें, अपने दिल की सुनें और आप सही राह पकड़ लेंगे।


लव - आपके लवमेट के व्यवहार में गुस्से की अधिकता देखी जा सकती है, यदि आप उन्हें शांत करना चाहते हैं तो बहसबाजी करने से बचें। अपने प्रेम जीवन में निखार लाने के इस समय आप प्रयास करेंगे।


व्यवसाय - यदि आप व्यापार से संबंध रखते हैं तो ऐसी भी संभावना है कि क्लाइंट से आपके मतभेद हो सकते हैं। नए व्यापार को लेकर भी विवाद संभव है। आपका आर्थिक बोज कम होने की बजाय और भी बढ़ सकता है।


स्वास्थ्य - किसी समस्या के कारण आपको तनाव भी रह सकता है। इससे बचने के लिए स्वयं को किसी न किसी कार्य में व्यस्त रखें।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: नौ
कुंभ - पॉजिटिव - एक अच्छा संपर्क क्षेत्र बनाने और लंबित गतिविधियों को पूरा करने की दिशा में काम करने के लिए यह समय बहुत अच्छा है। आपका पारस्परिक कौशल ज़बरदस्त होगा, और आपके सहकर्मी और पर्यवेक्षक आपके काम करने के जुनून से प्रभावित होंगे।


नेगेटिव - टीम बनाने के चक्कर में नहीं रहें, आप बड़े से बड़ा काम अपने स्तर पर दूसरों से ज्यादा प्रभावी तरीके से कर सकते हैं। परिवार के लिए निश्चित, आपका समय आज काम के भेंट चढ़ जाएगा। कोशिश करें कि आप अपने संबंधों का निरादर नहीं करें क्योंकि इनकी संगति से ही आपको भागदौड़ वाले जीवन से सुकून मिलेगा।


लव - एक समय ऐसा भी आएगा जब आप अपने संगी से और वो आप से दूरी बना लेंगे। हालांकि यह दूरी ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। विवाहित जातकों के जीवन में भी विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है।


व्यवसाय - यदि आप किसी प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं तो वह प्रोजेक्ट अचानक से उच्च स्तर पर नामंज़ूर हो सकता है। ऐसा होने पर आपका मन उदास हो सकता है। परंतु उदास होने की बजाय अपने काम पर फोकस करेंगे तो बेहतर रहेगा।


स्वास्थ्य - आपकी सेहत अच्छी रहेगी ।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: दो


मीन -पॉजिटिव - धन प्राप्ति के नए रास्ते तलाशने और अपने व्यवसाय का विस्तार करने की आपकी इच्छा इस समय पूरी हो सकती है। लाभदायक उद्यमों में निवेश करके अपने व्यवसाय को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार हैं। आप कुछ दान और गतिविधियों में शामिल होंगे और दूसरों की मदद करेंगे।


नेगेटिव - किसी सहकर्मी या फिर कार्य स्थल पर किसी ख़ास व्यक्ति से आपको किसी प्रकार की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में आप ऑफिस में किसी के साथ कोई ख़ास लगाव न रखें और अपने विरोधियों से भी सावधान रहें। आप अनचाही चीजों के खरीद करने के लिए लालायित हो सकते हैं, स्वयं पर नियंत्रण करें।


लव - घर का कोई सदस्य आप दोनों के बीच झगड़े का कारण बन सकता है। ऐसे समय में आपको अपने जीवनसाथी के साथ खुलकर बात करने की जरुरत है, समस्या का हल जरुर निकलेगा।


व्यवसाय - नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें नई नौकरी मिलने की संभावना है। लेकिन नई नौकरी के साथ मनचाहा पैकेज पाना मुश्किल लग रहा है।


स्वास्थ्य - परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: पेल येलो,भाग्यशाली अंक: सात


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।


आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है
शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     
 
शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045


 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी


गुरुवार, 26 मार्च 2020

नवीन मंडी की बैरिकेटिंग, घूमने वाले जाएंगे जेल


मुजफ्फरनगर।  एसएसपी अभिषेक यादव ने वायरलैस पर सभी थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त बात करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक तरीके से सडक पर घूमता नजर न आए। एसएसपी ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि नवीन मंडी स्थल की बैरिकेटिंग कराकर वहां वाहनों को सौ मीटर पहले रोक दिया जाएगा। इसके अलावा घरों के बाहर टहलने वालों पर भी पुलिस सख्त होगी और ऐसे लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जूमे को नमाज अपने घरों में बैठकर पढी जाए। 
लॉकडाउन को लेकर आज की स्थिति को देखने के बाद रात में सख्ती से सभी थाना व चौकी प्रभारियों को वायरलैस सेट पर कड़ी चेतावनी दी कि लॉक डाउन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने नवीन मंडी पर सौ मीटर पहले बैरिकेटिंग कराने और वहां से आगे कोई वाहन ना जाने देने के अलावा फुटकर विक्रेताओं के अलावा किसी अन्य को ना जाने देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना व चौकी प्रभारी गाडियां लेेकर गलियों में निकलें और वहां टहलने या हवाखोरी के लिए बाहर निकले लोगों को गाड़ी में उठाकर थाने ले आएं और उनका निषेधाज्ञा उल्लंघन में चालन करें। लोगों को समझ में आना चाहिए कि लॉक डाउन क्या होता है। उन्होने लोगों से कहा कि जुमे की नमाज लोग अपने घरों में बैठकर पढें। इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। शहर और समाज हित के लिए यह बहुत जरुरी है। अगर कोई इसका पालन नहीं करेगा तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...