बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

पुलिस चौकी फूकने के 25 आरोपियों को 5-5साल की सजा

मुज़फ़्फ़रनगर । पुलिस चौकी फूंकने में 25 दोषियों को 5-5 वर्ष की सजा सुनाई गई है ।


आठ मई 2002 को सिखेड़ा थाना की भंडूर चौकी में हुई थी घटना। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12 छोटे लाल यादव ने सजा सुनाई। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीताराम आर्य ने बताया  कि चार आरोपितों मनीराम,
चतर, छम्मन तथा प्रमोद की  घटना वाले दिन ही पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी। जबकि चार आरोपितों की मौत मुकदमे की सुनवाई के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि पेश गवाह व सुबूत के आधार पर कोर्ट ने दोषी ठहराए जा चुके 25 लोगों को पांच 5 वर्ष  की सजा
सुनाई। इनको सुनाई गई सजा कोर्ट ने उनमे विपिन कुमार, तेजपाल, बिल्लू, बिजेन्द्र, उदयराम, राजपाल, मुकेश, जयपाल, संजीव, पूरन, योगेन्द्र, मनोज, ललित, मुनेश, कैलाश,विजयपाल, मनोज, जगन उर्फ जंगसिंह, दिलशाद, साजिद, विजयकांत निवासीगण भंडूर थाना सिखेड़ा। लियाकत निवासी गांव बिहारी थाना सिखेड़ा तथा नीटू,
नेहरू तथा फौजी निवासी मिर्जा टिल्ला थाना सिखेड़ा।


 आईजी लक्ष्मी सिंह ने संभाली कमान, धर्म गुरूओं के साथ की बैठक


 मुजफ्फरनगर। दिल्ली में हालात बिगडने के बाद यूपी में अलर्ट के चलते जिले में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए तैनात आईजी लक्ष्मी सिंह ने आज यहां पहुंचकर पुलिस लाइन सभागार में हिंदू मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया। उन्होंने सभी लोगों से आपसी सद्भाव बनाए रखने और किसी भी असामाजिक तत्व या गलत गतिविधि की सूचना पुलिस को तत्काल देने का अनुरोध किया।
दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मुजफ्फरनगर में सतर्कता की दृदृष्टि से जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शासन द्वारा विशेष रूप से जिले में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए भेजी गई आईजी लक्ष्मी सिंह ने आज पुलिस लाइन में अपना जिम्मा संभालते हुए विभिन्न धर्मगुरूओं से भेंट की।  उन्होंने कहा कि फर्जी अफवाह और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर तुरंत होगी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से  शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग की अपील की। डीएम सेल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव तथा जिले के तंमाम बड़े अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे।  शहर के हिंदू और मुस्लिम संगठनों के जिम्मेदार लोग भी इस बैठक में मौजूद थे।  आईजी लाॅ एंड आॅर्डर दिए गए बयान में मुजफ्फरनगर को भी अति संवेदनशील जिले के रूप में बताया गया।  पुलिस  शहर के साथ जिले भर में चैकिंग अभियान चला रही है।  मीटिंग में  सीडीओ आलोक यादव,एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार भी मौजूद रहे।
नागरिकता कानून के विरोध पर भड़की हिंसा और जुमा को लेकर हाईअलर्ट ेे बीच पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। जिलों में आईजी स्तर के स्पेशल पुलिस आॅफिसर तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ और पीएसी के साथ अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया गया है। आशंका जताई गई है कि इस हिंसा की आंच वेस्ट यूपी में फैल सकती है। पुलिस अधिकारियों को शासन की ओर से तमाम प्रयास करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जगहों पर पूर्व में हिंसा हुई, वहां ज्यादा चैकसी बरती जा रही है।  स्पेशल आॅफिसर के तौर पर  आईजी लक्ष्मी सिंह को पीटीएस मेरठ से मुजफ्फरनगर भेजा गया है। 
आशंका है कि दिल्ली के उपद्रवियों की वेस्ट यूपी के शहरों में पनाह ले सकते हंै। दिल्ली से वेस्ट यूपी के कई जिले एकदम पास हैं और कई लोगों की यहां रिश्तेदारियां हैं, इसलिए ऐसी आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर जोन में अलर्ट किया गया है और नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। खुफिया विभाग को भी निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है। ऐसे में पुलिस को एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है। पुलिस को अपने इलाके में आने वाले बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और टैक्सी स्टैंड पर चैकसी बढ़ाने के लिए कहा गया है। साथ ही बाहर से आने वाले लोग, जो दिल्ली के रहने वाले हैं, उनसे खासतौर पर पूछताछ के लिए कहा गया है।


रामकुमार सर्राफ की पुत्रवधु की हादसे में मौत

मुजफ्फरनगर।  शिमला से घूमकर लौटते समय नगर के प्रमुख सर्राफा व्यावसायी रामकुमार सर्राफ के पौत्र की लैंड क्रूजर खंभे से टकरा गई। हादसे में उनकी पौत्र वधु की मौत हो गई। हादसे को लेकर भगत सिंह रोड व्यापार मंडल ने शोक जताया है।
बताया गया है कि बीती रात चंडीगढ के सेक्टर 9-10 की डिवाइडिंग रोड पर लैंड क्रूजर गाड़ी से एक दर्दनाक हादसे में 26 वर्षीय सृष्टि गोयल पत्नी राघव गोयल की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सेक्टर-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।  घटना मंगलवार देर रात करीब 2.00 बजे की है। मुजफ्फरनगर निवासी मुदित गुप्ता उसकी पत्नी अरू गुप्ता, राघव गोयल और उसकी पत्नी सृष्टि गोयल कुछ दिन पहले शिमला घूमने के निकले थे। राघव गोयल अपना जन्म दिन मनाने पत्नी व दोस्त के परिवार के साथ शिमला गए थे। बीते सोमवार को पंचकूला सेक्टर 21 स्थित अपने दोस्त कुणाल अभिषेक के घर ठहरे हुए थे। मंगलवार रात सभी से लोग माउंट व्यू होटल से वापस लैंड क्रूजर गाड़ी से घर लौट रहे थे। मटका चैक के पास  सेक्टर 9-10 की डिवाइडिंग रोड पर पहुंचे तो तेज रफ्तार गाड़ी साइन बोर्ड से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ।   इसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। सृष्टि का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे की सूचना यहां पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन चंडीगढ के लिए रवाना हो गए। भगत सिंह रोड व्यापार मंडल ने हादसे पर शोक जताया है। व्यापार मंडल के महामंत्री राहुल गोयल ने इसे दुखद बताया। आज परिवार की दुकानें बंद रहीं।


मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

आज का पंचाग 26 फरवरी 2020


 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 26 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - बुधवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - तृतीया 27 फरवरी प्रातः 04:11 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद रात्रि 10:08 तक तत्पश्चात रेवती*
⛅ *योग - साध्य सुबह 09:35 तक तत्पश्चात शुभ*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:40 से दोपहर 02:06 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:03*
⛅ *सूर्यास्त - 18:40* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
         
🌷 *विघ्न- बाधाओं से मुक्ति हेतु* 🌷
🙏🏻 *‘श्री’ माने सौंदर्य, ‘श्री’ माने लक्ष्मी, ‘श्री’ माने ऐश्वर्य, ‘श्री’ माने सफलता | ईश्वर के रास्ते चलने पर किसीके जीवन में विघ्न-बाधाएँ हों तो ‘श्री ॐ स्वाहा |’ इस मंत्र की एक माला रोज करने से विघ्न-बाधाएँ नष्ट होती हैं |*
              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *किसी की मृत्यु के वक्त* 🌷
🙏🏻 *कहीं भी मृत्यु हो गई तो उसका तुम भला करना | तुलसी की सुखी लकड़ीयाँ अपने घर में रख लो | कही भी अपने अड़ोस- पड़ोस में किसी की मृत्यु हुई तो उसके होठों पर, आँखों पर, शरीर पर, छाती पर तुलसी की सुखी लकड़ीयाँ थोड़ी रख लो और तुलसी की लकड़ी से उसका अग्निदान शुरू करो |*
🙏🏻 *उसका कितना भी पाप होगा, दुर्गति से रक्षा होगी, नरकों से रक्षा होगी अथवा तुलसी की लकड़ीयाँ न हो तो तुलसी की माला उसके गले में डाल दो, शव के.. मुर्दे के.. तो भी उसको राहत मिलेगी कर्मबंधन से |*
🙏🏻 *तुलसी के पत्ते उसके मुहँ में डाल दो | तुलसी का पानी जरा छिटक दो | हरी ॐ ॐ ॐ.. का कीर्तन कराओ | फिर हास्य न कराओ | हरी ॐ ॐ.. शांति ॐ.. तुम आत्मा हो | तुम चैतन्य हो | तुम शरीर नहीं हो | शरीर बदलता है | आत्मा ज्यों का त्यों | ॐ ॐ.. कुटुम्बियों को मंगलमय जीवन मृत्यु पुस्तक पढावो और कुटुंबी उसके लिए बोले क्योंकि मृतक व्यक्ति सवा दो घंटे के बाद मूर्छा से जगता है, जैसे आप मुर्दे को देखते हो, ऐसे ही वो अपने मुर्दे शरीर को देखता है | तो सूचना दो | तुम शरीर नहीं हो.... तुम अमर आत्मा हो | मरनेवाले तुम नही हो|*
🙏🏻 *पिताजी,भाई,पड़ोसी जो भी हो मृत व्यक्ति का नाम ले के ये तो शरीर का नाम है आप अनाम है | शरीर साकार है, आप निराकार है | शरीर जड़ था तुम्हारे बिना भगू भाई ! मानो भगू भाई मर गए | ॐ ॐ.. आपने मृतक व्यक्ति की बड़ी भारी सेवा कर दी | उसके विचारों में आत्मज्ञान भरने का महापुण्य किया है |जो आत्मज्ञान देता है, वो तो  ईश्वर रूप हो जाता है | आपका आत्मा तो ईश्वर रूप है ही है | कोई भी मर जाए, चाहे दुश्मन मर जाए, वैर मत रखो | उसकी सदगति हो, उसका भला हो |*
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻
फसा हुआ धन वापिस लेने के लिए
1: अपना गुरु और शुक्र मजबूत करें


2:पितृ दोष दूर करें


3:ऐसा माना जाता है कि पीली कौड़ी माँ लक्ष्मी जी का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए पाँच पीली कौड़ी पूजा के स्थान पर रख दें। इससे आपका फंसा हुआ धन वापस आने लगेगा।


मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।
11 लौंग, 11 साबुत नमक की डली को नीले कपड़े में बांध दें और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के आस-पास किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर आ जाए। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है।


मेष
पॉजिटिव - पारिवारिक सहयोग प्राप्त होने की संभावना अच्छी पाई जाती है। पारिवारिक सहयोग से घर गाड़ी इत्यादि प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है। कामकाज के क्षेत्रों में भी पारिवारिक सहयोग प्राप्त हो सकता है। घर परिवार में मधुर संबंध बनाए रखने का प्रयास सफल हो सकता है।
नेगेटिव - बेवजह यात्राएं करना भी ठीक नहीं होगा। जोखिम उठाने वाली प्रवृतियों पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है। जो लोग विदेश या दूर जाकर पढाई करना चाह रहे हैं उनको उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल पाएंगे।
लव - आपका जीवनसाथी आपको मन ही मन बहुत पसंद करेगा और आपको खुश करने के तरीके ढूंढेगा चाहे वह आपकी पसंद का भोजन बनाना हो या आपके साथ कहीं घूमने जाना या आपकी पसंद की ड्रेस पहनना।
व्यवसाय - यदि आपका पैसा कहीं रुका हुआ है तो थोडे से प्रयास से उसकी प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर यह समय आर्थिक मामलों के लिए अनुकूल रहेगा। आपके काम धंधे में बेहतरी आने के कारण आर्थिक स्थिति में भी बेहतरी आने की उम्मीद है।
स्वास्थ्य - पैरों में दर्द कि शिकायत रह सकती है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: तीन
वृष
पॉजिटिव - माता-पिता भाई-बंधु सबके साथ विचारधारा एक दूसरे के अच्छे हो सकते हैं। तथा किसी भी काम काज में एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना होने से घर में खुशी का माहौल हो सकता है। वैवाहिक मांगलिक कार्य इस माह में होने की संभावना पाई जाती है।
नेगेटिव - कडी मेनत करने वालों को उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी लेकिन अध्ययन में लापरवाही करने वालों को रुकावट का सामना करना पड सकता है। वर्तमान की कुछ बहुत अच्छी लगने वाली बातें आने वाले कल में बड़े दुःख का कारण बन सकती हैं। आर्थिक मामलों में जोखिम ना उठायें।
लव - आपके अंतरंग संबंधों में वृद्धि करेगी लेकिन ध्यान रखें यदि आपका प्रियतम किसी बात में आप का विरोध करता है तो उनकी बात को महत्व दें तभी इस रिश्ते में बराबरी का दर्जा एक दूसरे को आप दे पाएंगे और आपका रिश्ता अच्छे से चलेगा।
व्यवसाय - कहीं से अचानक कोई बडा लाभ भी हो सकता है। लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि इस वर्ष आप कोई बैंक बैलेंस न बना पाएं। इसके पीछे कारण यह हो सकते है कि आप कोई सम्पत्ति खरीद सकते हैं या कहीं पूंजी निवेश कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - नियमित रूप से व्यायाम करके आप खुद को चुस्त-दुरुस्त बनाए रख सकते हैं और साथ ही साथ खान-पान पर भी ध्यान बनाए रखें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: छ


मिथुन
पॉजिटिव - घर परिवार में आपसी सामंजस्य अच्छा रहेगा। किसी भी कार्य को करने का प्रयास सफल हो सकता है। आपसी सामंजस्य से घर का विकास अच्छा हो सकता है। तथा समय के अनुसार अच्छी भाग्य उन्नति हो सकती है। घरेलू कार्यों में सबकी सहभागिता हो सकती है।
नेगेटिव - भाग्य पक्ष कमजोर रहने के कारण समस्याओं को सुलझाने में थोड़ा अधिक प्रयास करना होगा। बहुत अधिक खर्च या अचानक अधिक धन हानि का योग बना हुआ है। सोच और निर्णय लेने में तीव्रता रहेगी अर्थात निर्णय लेने में शीघ्रता करेंगे जिसका परिणाम उल्टा हो सकता है। 
लव - स्थिति और बिगड़ सकती है। किसी भी विवाद को बढ़ने से पहले ही रोक लेना बेहतर रहेगा अन्यथा आपका प्रेम संबंध टूट भी सकता है।
व्यवसाय - आपकी आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी। आमदनी के किसी नए श्रोत के मिलने की भी उम्मीद है। किसी व्यापार या व्यवसाय को शुरु करने में खर्चे हो सकते हैं।
स्वास्थ्य - ग्रह योग स्वास्थ्य को लेकर अच्छा संकेत नहीं देता इस वजह से आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर होने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: दो
कर्क
पॉजिटिव - आपको माता तथा भौतिक संसाधनों का सुख और सहयोग मिलता रहेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मित्र और भाई सहयोग करेंगे। कन्या संतान का सुख मिलेगा। घर परिवार के कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी। सफलता के लिए जादू टोने जैसे क्षेत्रों में विश्वास कर सकते हैं।
नेगेटिव - परिवार की किसी स्त्री से आपके मतभेद हो सकते हैं अथवा संबंध बिगड सकते हैं। परिवार के कुछ लोगो का बर्ताव आपके साथ प्रतिकूल भी रह सकता है। यहां तक कि मित्र और रिश्तेदार अपनी कही बातों से मुकर सकते हैं। अत: परिवार से जुडे हर मामले में बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है।
लव - आपको चाहिए कि अपनी शादीशुदा जीवन को नई संजीवनी देने के लिए अपने जीवनसाथी को किसी रोमांटिक स्थल पर घुमाने के लिए लेकर जाएं जिससे आपके रिश्ते में नजदीकियां बढ़ीं और आप आनंद का अनुभव कर सकें।
व्यवसाय - धन को लेकर निरंतरता नहीं बन पाएगी। फ़िर भी बीच-बीच में अचानक धन लाभ होने की संभावना जरूर बन रही है। लेकिन जोखिम उठाने के लिये समय ठीक नहीं है।
स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य पर पुरजोर ध्यान देना होगा क्योंकि जरा सी लापरवाही भी आपको किसी गंभीर बीमारी का शिकार बना सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: पांच
सिंह
पॉजिटिव - घर में उत्सव सा माहौल हो सकता है। घर परिवार के साथ एक दूसरे के साथ खुशी-खुशी रह सकते हैं। आपसी सामंजस्य अच्छा होने से घर के कार्यों के साथ साथ बाहर के कामकाज में भी एक दूसरे का सहयोग अच्छा हो सकता है। माता-पिता का आशीर्वाद तथा माता पिता का सहयोग प्राप्त होने की संभावना पाई जाती है।
नेगेटिव - आर्थिक मामलों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। किसी गंभीर विषय पर जल्दबाजी ना करें। भाग्य पक्ष कमजोर है, गणेश जी की सलाह है कि भाग्य भरोसे कोई काम ना करें। किसी भी कार्य में सफलता थोड़े संघर्ष के बाद मिलेगी, इस बात को समझें और अधिक प्रयास करें।
लव - समय अपेक्षाकृत अनुकूल रहने की संभावना होगी और उस दौरान आपकी दांपत्य जीवन में पड़ी हुई धूल छंटने लगेगी और रिश्ते धीरे-धीरे सामान्य होने लगेंगे।
व्यवसाय - इस समय पूंजी निवेश करने से मन चाहा परिणाम प्राप्त नहीं होगा। अत: शीघ्र पैसा बनाने के तरीकों पर अच्छी तरह सोच विचार कर अमल करें। यदि किसी को पैसे उधार दे रखे हैं तो उसे प्राप्त करने में कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य - आपको पैरों में दर्द, ऐड़ी में दर्द संबंधित परेशानियां होने की संभावना अधिक है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: नौ


कन्या
पॉजिटिव - आपको आत्मबल का सहयोग मिलेगा। शिक्षा प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। परिश्रम, पराक्रम, साहस, दुस्साहस का प्रभाव रहेगा.. भाई बहन सहयोग करेंगे... माता तथा भौतिक संसाधनों का सहयोग मिलेगा। घात, अपघात, आकस्मिक धन लाभ संभव हैं।
नेगेटिव - यदि शिक्षा के संदर्भ में कोई लुभावना प्रस्ताव मिल रहा है तो यह धोखा भी हो सकता है अत: इनसे सावधान रहें। किसी उल्टे-सीधे पाठ्यक्रम में प्रवेश न लें। आप मानवीय तो हैं लेकिन थोड़े से आवेगी भी हो सकते हैं। किसी सदस्य की बीमारी की वजह से आप चिंतित रह सकते हैं अथवा किसी परिजन से नाराजगी सम्भव है।
लव - दांपत्य जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। यह वह समय है कि जब आप दोनों को मिलजुलकर अपनी सभी बातों पर ठंडे दिमाग से विचार करना होगा और महत्वपूर्ण बातों को कुछ समय के लिए भविष्य के लिए छोड़ देना होगा।
व्यवसाय - स्थितियां बेहतर होंगी और भाग दौड़ रंग लाएगी। व्यापार के विस्तृत होने की संभावना है। अगर नौकरी पेशा हैं तो आपकी पदोन्नति सम्भव है, नौकरी की हालतों में सुधार होगा।
स्वास्थ्य - आपको अनिद्रा, नेत्र विकार, शयन सुख में कमी और आमाशय संबंधित परेशानियां होने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: एक
तुला
पॉजिटिव - आप स्वाभिमान और उदारता से काम लेंगे तथा तनाव से दूर रहने का प्रयास करेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। दूर के संबंधों का लाभ मिलेगा। सार्वजनिक कार्यों से यात्रा संभव है। यात्रा में धनलाभ के साथ सम्मान भी मिलेगा। धार्मिक गतिविधियों में भागीदारी संभव है।
नेगेटिव - शिक्षा प्राप्ति के प्रयासों में अधिक प्रयासों के बाद कुछ सफलता मिलेगी। माता और भौतिक संसाधनों के सुख में असंतोष रहेगा। किसी स्वजन के बीमार या कर्जदार होने के चलते आपको कुछ खर्चे करने पड़ सकते हैं। खर्चे कमाई से अधिक रह सकते हैं। आपको किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं रहेगा।
लव - छोटी-छोटी बातों पर बात का बतंगड़ बन सकता है और बात बढ़ सकती है। आप और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी इस दौरान पीड़ित रहने की संभावना होगी।
व्यवसाय - नौकरीपेशा लोगों के लिए समय शूभ रहेगा, उनकी अधिक मेहनत और लगन के चलते उनकी पदोन्नति सम्भव है। आप नए उद्यम शुरू करेंगे। आमदनी में इजाफा स्पष्टरूप से प्रतिक्षित है। मित्रों और हितैषियों से खूब मदद मिलेगी। 
स्वास्थ्य - आपको विशेष रूप से आरोग्य के हरेक पहलु पर ध्यान देना चाहिए ताकि कोई भी आपको अपनी चपेट पर ना ले पाए और आप स्वस्थ बने रहें।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: चार
वृश्चिक
पॉजिटिव - घर, परिवार या जन्मस्थान पर स्थितियां सौहार्दपूर्ण बनी रहेंगी। जीवनसाथी का सहयोग या प्रभाव बना रहेगा जिससे सभी कार्यों में सहजता या सरलता बनी रहेगी। धन संपत्ति के कार्यों में ससुराल एवं जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। साहस और पराक्रम का प्रभाव रहेगा।
नेगेटिव - यात्रायें बहुत फलदायी नहीं होंगी, अतः बहुत अनिवार्य ना हो तो यात्रा ना करें। सचेत कर रहा है कि शेयर बाज़ार में सावधानी से निवेश करें। शत्रुओं को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से दबाने में सक्षम होंगे, लेकिन अपने से उच्च अधिकारीयों से तनाव - विवाद भी हो सकता है। सलाह है कि थोड़ी सतर्कता बरतें ।
लव - शनि और सूर्य की स्थिति विरोधाभास की स्थिति उत्पन्न करेगी और इससे आपके दांपत्य जीवन में क्लेश की संभावना रहेगी और आप एक दूसरे को समझ पाने में असमर्थ रहेंगे।
व्यवसाय - आर्थिक मामलों के लिए यह समय अच्छा प्रतीत हो रहा है। कुछ प्रतिस्पर्धी अडचने पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन आप उन पर नियंत्रण पा लेंगे। आप अपने लक्ष्य से भ्रमित नहीं होंगे और अपने काम को पूरा करके ही रहेंगे।
स्वास्थ्य - सूर्य का गोचर राशि में होने पर कुछ अनुकूलता मिलेगी।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: सात


धनु
पॉजिटिव - आपको दूर के संबंधों से लाभ होगा। कार्यों के कारण सम्मान बना रहेगा तथा सम्मान में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, लेकिन विरोधियों के सारे प्रयास विफल जाएंगे। माता की कृपा तथा भौतिक संसाधनों का सुख और सहयोग सहज बना रहेगा।
नेगेटिव - पारिवारिक जीवन को लेकर मन कुछ अप्रसन्न रह सकता है अथवा किसी परिजन की बीमारी की वजह से चिंता रह सकती है। जीवनसाथी से बहुत अधिक मतभेद हो सकता है अतः प्रयास करें कि तनाव की वजह आप ना बने। यात्रायें कष्टकारी होंगी अतः जबतक अति अनिवार्य ना हो यात्रा ना करें।
लव - आपका प्रियतम आपको हर तरह से स्पेशल फील करवाएगा। प्यार की मीठी मीठी बातों में समय कैसे निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
व्यवसाय - व्यापार में बदलाव या नौकरी की पदोन्नति की संभावना है। आप सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। इस अवधि में आपका अपने प्रति विश्वास आपको लगातार विजय दिलायेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य कमजोर बना रहेगा क्योंकि सप्तमेश का आपकी राशि में आना भी अधिक अनुकूल संकेत नहीं है।
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: एक
मकर
पॉजिटिव - तर्क, बौद्धिक क्षमता या वक्तव्य का प्रभाव पड़ेगा। बौद्धिक क्षमता या बौद्धिक स्तर के कारण पहचान और प्रतिष्ठा के साथ जन्म स्थान पर आदरणीय स्थान मिलेगा। भाग्य का सहयोग भी सहयोग करेगा। साहस और परिश्रम के साथ भाई बहनों से सामंजस्य में कमी के बाद भी सहयोग बना रहेगा।
नेगेटिव - कोशिश करें कि आपके भीतर अहंकार युक्त भावनाएं न पनपने पाएं। गुरूजनों और माता पिता से संबंधों को और बेहतर बनाने की कोशिश करें। भाई-बहनों से थोड़ा मनमुटाव हो सकता है विशेष कर बड़े भाई से। धन की समस्या हावी रहेगी, भाग्य भी उलझा हुआ रहेगा।
लव - यदि आप अपने प्रियतम के प्रति समर्पित हैं और इस रिलेशन को गंभीरता से ले रहे हैं तो आपके जीवन में अब तक के सबसे बढ़िया दिनों में से एक रहने वाला है।
व्यवसाय - व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आपकी आमदनी के श्रोतों में बढोत्तरी होगी आप बचत करने में भी कामयाब रहेंगे। कहीं से अचानक और बहुत अधिक मात्रा में धन का आगमन हो सकता है।
स्वास्थ्य - आज का दिन आपको स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए चेतावनी दे रहा है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: चार
कुंभ
पॉजिटिव - कार्यों में विलंब होगा, लेकिन कार्यों को जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। बौद्धिक क्षमता का लाभ मिलेगा। भोग विलास के प्रति रूचि बनी रहेगी। आय में प्रगति होगी। श्रेष्ठ मित्रों का सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए उपयोगी समय है।
नेगेटिव - भौतिक संसाधनों के सहयोग का अभाव रहेगा। अपनी विषयवस्तु पर ध्यान केन्द्रित करने में आप कुछ कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं। बेहतर होगा कि चिंताओं से दूरी बनाए रखें। विशेष कर वाहन चलाते समय, आग और बिजली के उपकरणों से बहुत सावधानी बरतने की जरुरत रहेगी, क्योंकि दुर्घटना का योग बन रहा है।
लव - एक चेतावनी है, यदि आप अपने प्यार में अच्छे नहीं हैं और अपने प्रियतम को धोखा दे रहे हैं तो उन्हें आप की सच्चाई पता चल सकती है जिससे आपका रिश्ता समाप्त हो सकता है।
व्यवसाय - यदि आपके पास कोई पुराना कर्ज है तो आप उससे छुटकारा पा सकते हैं। यात्राओं से जुडी नौकरी करने वालों के लिए भी धनार्जन करने का समय है।
स्वास्थ्य - आपका शरीर एक मंदिर है इसकी सुरक्षा करें और अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने का पूरा प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: छ


मीन
पॉजिटिव - बौद्धिक क्षमता का व्यक्तित्व, कार्य व्यवहार एवं आचरण पर असर मिलेगा। समय में परिवर्तन का अनुभव होगा। शिक्षा प्राप्ति से संबंधित कार्यों में प्रगति होगी। कुल मिलाकर भाग्य के सहयोग के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। विपरीत समय में जीवन साथी का सहयोग मिलेगा।
नेगेटिव - यात्रा के कारण आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है। घर परिवार को लेकर आपको कुछ खर्चे भी करने पड़ सकते हैं। हालांकि आपके ऐसा करने से आपको यश और धन की प्राप्ति भी होगी। यानी कि कुछ परेशानियां रहने के बावजूद यह वर्ष पारिवारिक मामलों के लिए अच्छा रहेगा।
लव - आप जिन से प्रेम करते हैं वह आपके प्यार के कसीदे पड़ेंगे और आप एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे।
व्यवसाय - कार्य- व्यवसाय के लिए यह समय अच्छा रहेगा। कुछ व्यवसायिक और अनुभवी व्यक्तियों से मिलकर आप अपनी कार्यशैली को और अधिक सुधार पाएंगे।
स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आप के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: चार


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  
 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26 
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
 
शुभ वर्ष :2022, 2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   
 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।


नेवी के जवान और उनकी मां की हादसे में दर्दनाक मौत

मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र में तलवार के निकट डीसीएम द्वारा बाइक में टक्कर मार देने से बाइक सवार नेवी के जवान और उसकी मां की दर्दनाक मौत हो गई। नेवी का जवान अवकाश लेकर घर आया हुआ था और अपनी मां के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया।  मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। 
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि निकटवर्ती गांव बेहडा सादात थाना ककरौली निवासी सुबोध कुमार पुत्र राजपाल उम्र लगभग 30 वर्ष अपनी माता पुष्पा देवी पत्नी राजपाल उम्र 50 वर्ष को बाइक से लेकर सुबह अपने गांव बेहडा सादात से मेरठ के गाँव रेवाड़ी में अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शिरकत करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही यह दोनों जानसठ के समीप गांव तालडा पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जानसठ कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु पहुचाया, जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है, कि सुबोध कुमार मर्चेंट नेवी में नौकरी करता था। जोकि छुट्टी लेकर घर पर आया हुआ था और उसकी शादी 2 वर्ष पूर्व ही हुई थी।
 


लापरवाही के चलते हटाये दो केन्द्र व्यवस्थापक

मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में लापरवाही  के चलते प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए दोनों को केन्द्र व्यवस्थापक की ड्यूटी से हटा दिया है। साथ ही दोनों के खिलाफ बोर्ड को डिबार किये जाने की संस्तुति भी की है।   सोमवार को बोर्ड परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे, वहां उन्हें राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर से नदारद मिले। इसी के चलते जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए उन्हें परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक की ड्यूटी से हटा दिया। इसके अलावा प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सारिका जैन को भी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते परीक्षा ड्यूटी से हटा दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बोर्ड परीक्षा में लापरवाही के चलते दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के खिलाफ डिबार किये जाने की संस्तुति भी बोर्ड को की है। वहीं राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में डा. सोहनपाल को तथा जैन कन्या इंटर कालेज प्रेेमपुरी में राजेंद्र नारंग को व्यवस्थापक की जिम्मेदारी दी गयी है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार का कहना था कि बोर्ड परीक्षा के दौरान ड्यूटी से नदारद मिलने पर राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार व बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरते जाने पर प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सारिका जैन को केन्द्र व्यवस्थापक ड्यूटी से हटा दिया गया है। साथ ही दोनों को डिबार किये जाने की संस्तुति भी बोर्ड से की गई है। 


भंडूरा पुलिस चौकी हिंसा मामले में 26 आरोपी दोषी करार

 मुजफ्फरनगर। 8 मई 2002 को थाना सिखेडा क्षेत्र के ग्राम भंडूरा में सोहनवीर अपहरण कांड़ को लेकर हिंसक भीड़ द्वारा पुलिस चौकी फूंकने व सम्पत्ति को हानि पहुंचाने के सनसनीखेज मामले में कोर्ट ने आज 26 आरोपियों को दोषी ठहराया है। अब आरोपियों को कल (आज) बुधवार को सजा सुनाई जायेगी। एक आरोपी फौजी के कोर्ट में पेश न होने पर उसके गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये है, जबकि 25 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस मामले की सुनवाई एडीजे-12 छोटेलाल यादव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से एडीजीसी सीताराम आर्य ने पैरवी की और जिरह के दौरान 12 गवाह पेश कर आरोप साबित कराये। अभियोजन के अनुसार सिखेडा थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी बीपी सिंह ने मामला दर्ज कराया था कि गांव के सोहनवीर का अपहरण हो गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ता निर्मल सिंह, सतनाम सिंह, जसबीर सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी में बंद कर दिया था। इस पर हिंसक भीड़ द्वारा पुलिस चौकी को घेर लिया गया था और अभियुक्तों को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग की गई थी। मांग पूरी न होने पर भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला कर आग लगा दी थी और पथराव भी किया था। इस आगजनी व पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे और बाद में अतिरिक्त पुलिस फोर्स के पहुंचने पर स्थिति पर नियंत्रण किया गया था।


डीआईजी ने किया निरीक्षण और की अपराध समीक्षा

मुजफ्फरनगर। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल तथा एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में अपराध शाखा में नियुक्त विवेचकों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया तथा अपराध शाखा के  समस्त विवेचकों को विवेचना में गुणवत्ता लाने तथा विवेचना को  गुणवत्ता के आधार पर तथा समयब( रहकर गुण-दोष के आधार पर निस्तारण करने सम्बन्धी आवश्यक और महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों  से अवगत कराया गया तथा विवेचना में  प्रयोग होने वाली भारतीय दण्ड संहिता व दण्ड प्रक्रिया संहिता की मुख्य धाराओं  के बारे में भी अवगत कराया गया।
इससे पूर्व डीआईजी ने पुलिस लाइन में यातायात कार्यालय, क्वार्टर गार्द, मनोरंजन गृह, व्यायामशाला एवं स्टोर रुम का वार्षिक निरीक्षण किया। डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल  एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड का निरीक्षण सलामी ग्रहण की तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्द, मनोरंजन गृह, व्यायामशाला, स्टोर रुम, बैरक एवं अस्पताल आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी साफ-सफाई व स्वच्छता बनाये रखने हेतु सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।


पूर्व विधायक अशोक कंसल की माता सरला देवी का निधन

मुजफ्फरनगर। पूर्व विधायक अशोक कंसल  की माता सरला देवी का आज आकस्मिक निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा बडी संख्या में विभिन्न वर्गों के लोग उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें श्र(ांजलि अर्पित की।
पूर्व विधायक अशोक कंसल की माता जी सरलादेवी का आज दुखद निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। आज सुबह उनके निधन की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या मंे पार्टी नेता व कार्यकर्ता उनके निवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना देते हुए दुख जताया। सरला देवी करीब 94 वर्ष की थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वे अपने पीछे  भरा पूरा परिवार छोड कर गई हैं। 
उनके पार्थिव शरीर को अन्तिम संस्कार हेतु दोपहर  शुकतीर्थ ले जाया गया। वहां भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


2013 में भड़काऊ भाषण देने का मामलाः कोर्ट में पेश हुए 5 आरोपी

मुजफ्फरनगर। वर्ष 2013 में शहीद चैक पर सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में 5 आरोपी कोर्ट में पेश हुए। 
 इस मामले में आज चार्ज बनना था सबके उपस्थित ना होने के कारण चार्ज नहीं बन पाया।   गौरतलब है कि वर्ष 2013 में कवाल कांड को लेकर छह साल पहले 30 अगस्त 2013 को शहर के खालापार स्थित शहीद चैक पर मुस्लिमों की सभा हुई थी, जिसमें कई राजनेता भी शामिल हुए थे। जिले में दंगा भड़कने पर इस सभा का मुकदमा भी शहर कोतवाली में दर्ज किया गया था।
इससें तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राना, तत्कालीन चरथावल विधायक नूरसलीम राना, तत्कालीन मीरापुर विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी,पूर्वगृह राज्यमंत्री एवं पूर्व सांसद सईदुज्जमां, उनके बेटे सलमान सईद, एडवोकेट असद जमां, सुल्तान मुशीर, अहसान कुरैशी, नौशाद कुरैशी और मुशर्रफ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने समेत अन्य आरोपो में मामला दर्ज हुआ था। मामले की सुनवाई यहां एडीजे-चार कोर्ट में चल रही है। इस मामले में मंगलवार को चार्ज बनना था  जिसके चलते इस मामले के 5 आरोपी कोर्ट में पेश हुए।


दुनिया के सबसे लम्बे धरने का 25 वें वर्ष में प्रवेश

भ्रष्टाचार एवं भू-माफियाओं के विरू(  मास्टर विजय सिंह का अहिंसात्मक सत्याग्रह 
 लिम्का बुक आॅफ रिकाॅडर््स, एशिया बुक आॅफ रिकाॅर्डस, इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्डस में दर्ज है धरना
 मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार व भूमाफियाओं के विरु( मास्टर विजय सिंह का धरना आज 25वें साल में प्रवेश कर गया है। मास्टर विजय सिंह ने वर्तमान मोदी सरकार व योगी सरकार तथा पूर्व सरकारों ने कई जांचें कराई जिसमें मास्टर विजय सिंह के आरोप सच पाए गए परन्तु राजनीतिक हस्तक्षेप व भ्रष्टाचार के कारण भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जिसकी वजह से मास्टर विजय सिंह पिछले 25 सालों से जद्दोजहद कर रहे हैं। अवैध कब्जेधारी भूमाफिया जिस पार्टी की भी सरकार देश व प्रदेश में आती है, उसी पार्टी में चले जाते हैं फलस्वरूप अधिकारी राजनैतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर पाते। मोदी और योगी सरकार आने पर मास्टर जी को न्याय की उम्मीद जगी थी परन्तु इस दिशा मंेे अभी तक कोई सार्थक कार्य नहीं हो पाया। 
मास्टर विजय सिंह ने 8 अक्टूबर 2019 को शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक सभा में ज्ञापन दिया था, जिस पर अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था। जिन पर जांच हो चुकी है। इनके आलावा मास्टर विजय सिह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ ंिसह को ज्ञापन दिए थे, जिन पर जांच हो चुकी है। जांच रिपोर्टो पर मास्टर विजय सिंह कार्रवाई की प्रतीक्षा में हैं। गौरतलब है मास्टर विजय सिंह 18 सितम्बर को जिलाधिकारी के दबाव के कारण धरने को स्थानान्तरित करके शिव चैक आ गए थे, जिस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों ने काफी प्रतिक्रिया की थी। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मास्टर विजय सिंह के धरने पर आकर मास्टर विजय सिंह का समर्थन किया था तथा राज्यमंत्री विजय कश्यण को भूमि घोटाले प्रकरण पर निर्णय लेने के लिए कहा था। मामला अभी विचाराधीन है। मास्टर विजय सिंह का धरना दुनिया का सबसे लम्बा धरना बन चुका है। जिन्हें अनेक रिकार्ड बुक में दर्ज किया गया है।
 गौरतलब है कि मास्टर विजय सिंह ने अपने गांव चैसाना की 4 हजार बीघा सार्वजनिक भूमि व अन्य सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 600 करोड़ रूपये ) पर शोध कर जनहित में घोटाला खोला है तथा जनपद शामली व मुजफ्फरनगर की छह लाख बीघे सार्वजनिक भूमि ;तालाब, वन, ग्राम सभा तथा अन्य भूमिद्ध को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। दुखद यह है कि दबंगों व भूमाफियाओं ने गांव, टाउन एरिया व नगर पालिका में सार्वजनिक भूमियों पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसे मुक्त कराने के लिए मास्टर विजय सिंह आन्दोलन चला रहे हैं।  मास्टर विजय सिंह ने 26 फरवरी 1996 को जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर धरना शुरू किया था, जिसे 24 वर्ष  हो गये हैं। विभिन्न जांचों में मास्टर विजय सिंह के आरोप भी सही पाये गये जिसमें 300 बीघा भूमि प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। 3200 बीघा भूमि पर जाँच रिपोर्टांे में घोटाला साबित हो चुका है तथा 136 मुकदमे भी राजस्व अभिलेखों में हेरा-फेरी के दर्ज हुए तथा 81 हजार रुपये दण्ड स्वरूप राजकोष में जमा हुए। जाँच रिपोर्टों में विरोधाभास है क्योंकि अवैध कब्जेधारी पूर्व विधायक ठाकुर जगत सिंह व अन्य भूमाफिया प्रदेश व केन्द्र में जिस दल की भी सरकार आती है उसी दल में चले जाते हैं। राजनीतिक दबाव व भ्रष्टाचार अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। दरअसल उत्तर प्रदेश में हर गांव और शहर में सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे भूमाफियाओं के द्वारा किए गए हैं, जो सर्वविदित है। बसपा, सपा और भाजपा सरकारें भूमाफिया व अवैध कब्जों की बात अपने घोषणा पत्र में तो करती है लेकिन व्यावहारिक रूप से भूमाफियों के प्रभाव के कारण उस पर अमल नहीं हो पाता।
मास्टर विजय सिंह के अनुसार, जिस दिन उनके आंदोलन को न्याय मिल गया, भूमि घोटाले में कार्यवाही हो गई तो उनका गाँव तो क्या, देश का एक भी गाँव ऐसा नहीं होगा, जहाँ पर कोई गरीब व भूमिहीन रहेगा तथा विकास कार्यों के लिए भी पर्याप्त भूमि होगी। चूँकि मास्टर विजय सिंह का मानना है कि ”जनपद मुजफ्फरनगर व शामली में लगभग 6 लाख बीघा सरकारी भूमि अवैध कब्जे में है तथा प्रदेश व देश में करोड़ांे बीघे पर अवैध कब्जा है। यदि अवैध कब्जे से सरकारी भूमि मुक्त हो जाए तो गरीबों व विकास कार्यों के लिये भूमि पर्याप्त उपलब्ध हो जाएगी। भूमि अधिग्रहण करने की आवश्यकता भी नही पड़ेगी।
यह आन्दोलन अहिंसात्मक है, भ्रष्टाचार के खिलाफ है, गांधीवादी तर्ज पर है। 25 सालों के दौरान मास्टर विजय सिंह ने कोई हिंसक प्रदर्शन या कानून का उल्लंघन नहीं किया है। उनके विरु( कोई मुकद्मा दर्ज नहीं है तथा उनका कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं रहा है।


आज का पंचांग 25 फरवरी 2020

निःशुल्क पंचांग अपने मोबाइल फोन पर मँगवाने के लिए9897607275 पर अपने शहर का नाम लिख कर व्हाट्सएप्प करे।
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 25 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - द्वितीया 26 फरवरी रात्रि 01:39 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 07:11 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
⛅ *योग - सिद्ध सुबह 08:46 तक तत्पश्चात साध्य*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:32 से शाम 04:58 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:03*
⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री रामकृष्ण परमहंस जयंती (ति.अ.), चन्द्र-दर्शन*
 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 


🌷 *ह्रदय के लिए हितकर पेय* 🌷
☕ *रात को भिगोये हुए ४ बादाम सुबह छिलका उतारकर १० तुलसी पत्तों और ४ काली मिर्च के साथ अच्छी तरह पीस लें | फिर आधा कप पानी में इनका घोल बना के पीने से विभिन्न प्रकार के ह्रदयरोगों में लाभ होता है | इससे मस्तिष्क को पोषण मिलता है व् रक्त की वृद्धि भी होती हैं |*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *दाँतों की मजबूती के लिए* 🌷
🐄 *देशी गाय का गौमूत्र ३-४ बार कपड़े से छान कर कोई मुंह में भरे और अच्छी तरह कुल्ला करें फिर थूक दे ... फिर भरे ...ऐसा ४-५ बार करें ....फिर साफ पानी से मुंह धो लें |*
😁  *उस आदमी को कभी dentist के पास नहीं जाना पड़ेगा | बुढ़ापे में भी दांत मजबूत रहेंगे | चौखट नहीं लगवानी पड़ेगी |*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *लक्ष्मीप्राप्ति व घर में सुख-शांति हेतु* 🌷
🌿 *तुलसी-गमले की प्रतिदिन एक प्रदक्षिणा करने से लक्ष्मीप्राप्ति में सहायता मिलती है |*
🌿 *तुलसी के थोड़े पत्ते पानी में डाल के उसे सामने रखकर भगवद्गीता का पाठ करे | फिर घर के सभी लोग मिल के भगवन्नाम - कीर्तन करके हास्य - प्रयोग करे और वह पवित्र जल सब लोग ग्रहण करे | यह प्रयोग करने से घर के झगड़े मिटते है, शराबी की शराब छुटती है और घर में सुख शांति का वास होता है |*
🙏🏻 💐🙏🏻
मेष
पॉजिटिव - इस समय आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। आप अपने जीवन की दिशा बदल सकते हैं और आपका लक्ष्य अपनी मानसिक ऊर्जा को सुधारने और भावनात्मक भागफल को मजबूत करने का होना चाहिए| यदि आप कर सकते हैं तो आप इस समय सफलता के लिए तैयार रहेंगे।
नेगेटिव - कठोर परिश्रम करने के लिए तैयार रहें| यदि आपको आवश्यकता है, तो अतिरिक्त कोचिंग के लिए जाएं या अपने शिक्षकों / साथी छात्रों से मदद लें। कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहें और आपको वांछित परिणाम मिलेंगे। परिवार के मोर्चे पर चीजें आशाजनक नहीं लगती हैं।
लव - प्रेमीजन के साथ बैठ कर कुछ ऐसा कर सकते हैं जिनमें उनकी कुछ पुरानी यादें शामिल हों। यदि आप शादीशुदा हैं, तो आपके वैवाहिक जीवन के लिए समय अधिक अनुकूल नहीं रहेगा।
व्यवसाय - कुछ असफलताओं की भविष्यवाणी की जाती है। आपके सहयोगियों के साथ संबंध थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है और ऐसी स्थितियों से निपटने के दौरान आपको कूटनीतिक होना होगा और धैर्य रखना होगा। 
स्वास्थ्य - आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य की भविष्यवाणी की गई है।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: पांच
वृष
पॉजिटिव - आपकी इच्छा शक्ति और आत्मनिर्भरता आपकी कार्रवाई में प्रमुख होगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आप विकास के पथ पर आगे बढ़ें। अपने जीवन में अपने साथी के योगदान की सराहना करें। आप पाएंगे कि आपका जीवन आनंदमय हो जाएगा।
नेगेटिव - अक्सर होने वाले बदलाव, तर्क घर में तनाव पैदा कर सकते हैं| आपको अपने बच्चों के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है, उनकी दैनिक पढ़ाई में मदद करें और उन्हें सभी मोर्चों पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करें। चल रहे खर्चों को पूरा करने के लिए आपको पिछली बचत का उपयोग करना पड़ सकता है।
लव - इस समय थोड़ी सावधानी बरतें और कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे आपके प्रियतम की भावनाओं को ठेस पहुंचे और वह दुखी हो, क्योंकि प्यार में अपने प्रियतम को दुख देना सबसे बड़ी कमी है।
व्यवसाय - आर्थिक मोर्चे पर अपने साथी और दोस्तों का सहयोग मिलने की सम्भावना है। यात्रा से बचना चाहिए क्योंकि अंतिम परिणाम अनुकूल नहीं होने की सम्भावना है|
स्वास्थ्य - आपकी ऊर्जा का स्तर बेहतर हो सकता है और आप एक नई गतिविधि / खेल शुरू कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: सात
 


मिथुन
पॉजिटिव - आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभाएंगे। सबकी परेशानियों पर ग़ौर करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते क़ाबू पाया जा सके।
नेगेटिव - सुनिश्चित करें कि आप चल रहे खर्चों को कम कर दें और अपने परिवार में मतभेदों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने की कोशिश करें। आपको करियर के मोर्चे पर संघर्ष करना पड़ सकता है। सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, वांछित परिणाम आपसे दूर रह सकते हैं| 
लव - आपको प्यार की अच्छी खासी सौगात मिल सकती है, लेकिन यदि यानि कि इस समय आपकी प्यारी प्यारी बातें ही आपके प्रियतम का मन मोह लेंगी और वह आपको दिल की गहराइयों से प्यार देंगे।
व्यवसाय - आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें।
स्वास्थ्य - यदि आप कुछ पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं तो आपको बहुत आवश्यक राहत मिल सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: दो
कर्क
पॉजिटिव - समय आर्थिक रूप से शुभ फलदायी है और धन कमाने के विभिन्न अवसर मिलने की सम्भावना है। अगर आप रणनीति बना कर निवेश करते हैं तो आपको लंबी अवधि में अच्छा फल मिल सकता है। आपके दांपत्य जीवन में आ रही हर प्रकार की आर्थिक तंगी दूर होगी और आपको भी मदद मिलेगी।
नेगेटिव - आधिकारिक उद्देश्य के लिए यात्रा करने से आपको महान पुरस्कार नहीं मिल पाएंगे इसलिए उनसे बचना चाहिए। यदि आप एक नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो निर्णय लेने से पहले सभी पहलुओं का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करें। आपको धैर्य रखना होगा और जल्द ही आप सफलता प्राप्त करेंगे।
लव - आप अपने जीवन साथी को साथ लेकर कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं। अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए जीवनसाथी का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है और इस समय आपको वह मिलने वाला है।
व्यवसाय - अगर आप बेरोज़गार हैं तो आपको अच्छा समाचार प्राप्त हो सकता है। आपको किसी अच्छी जगह से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकती है जहाँ आपको संभावना है कि इंटरव्यू के लिए बुलाया भी जाए।
स्वास्थ्य - कुछ सरल जीवन शैली बदलाव करें और आप शारीरिक रूप से चुस्त एवं सक्रिय हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: छ
सिंह
पॉजिटिव - आपको कुछ प्रतिष्ठित पल बिताने का मौका मिलेगा। इस समय आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि देखी जाएगी। दाम्पत्य जातकों के जीवन में खुशहाली आएगी क्योंकि आपकी संतान को अपने स्कूल में अच्छा मान-सम्मान मिलेगा। आपके यात्रा पर जाने के योग बनेंगे।
नेगेटिव - धन को कमाने में व्यस्त रहने पर आपको जीवन की गुणवत्ता से समझौता करना पड़ सकता है। कुछ समय पर, आपको प्राथमिकताओं को सही करना होगा और उसी के अनुसार काम करना होगा। शैक्षणिक मोर्चे पर संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।
लव - आपका जीवन साथी हर वो काम करेगा जिससे आपको खुशी मिले और इससे आप दोनों एक दूसरे के और नज़दीक आएँगे और दांपत्य जीवन में यदि कोई समस्या थी तो वह भी समाप्त हो जाएगी।
व्यवसाय - धन को लेकर भी आपको विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ऐसे में खुद को पूरी तरह पहले संतुष्ट करें और उसके बाद ही किसी को अपना धन उधारी पर दें।
स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य स्तर अच्छा होना चाहिए और कोई बड़ी बीमारी का पूर्वानुमान नहीं लगाया जाता है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: आठ


कन्या
पॉजिटिव - पूरी तरह से सक्रिय होने की सम्भावना है| खूब सारी ऊर्जा के कारण यह संभव होगा जिससे आप खुश रहेंगे। धन वृद्धि होने आर्थिक जीवन में ख़ुशी की अनुभूति होगी। पिता के लिए भी समय भाग्य लेकर आएगा क्योंकि प्रोमोशन मिलने की भी संभावना बन रही है।
नेगेटिव - यदि आप उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए अध्ययन कर रहे हैं, तो अपने विषय पर नियंत्रण हासिल करने के लिए उचित दोहराव करना सुनिश्चित करें। कई बार, आप अपनी ऊर्जा में कुछ कमी महसूस कर सकते हैं और इससे आपके अध्ययन के लक्ष्यों में बाधाएं आ सकती हैं।
लव - आपको रोमांस के भरपूर मौके मिलेंगे और आपका जीवन साथी भी आपको खुश रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। चाहे आपकी मनपसंद का भोजन पकाना हो, या फिर आपकी मनपसंद ड्रेस पहनना या आपको कोई अच्छा सा उपहार देना।
व्यवसाय - आपको अपने ससुराल पक्ष से कोई बड़ी मदद मिल सकती है। उनके सहयोग से ही आप अपनी किसी समस्या से बाहर निकल सकेंगे। ऐसे में उनपर अपना विश्वास दिखते हुए उनका धन्यवाद करना न भूले।
स्वास्थ्य - सुनिश्चित करें कि आप अपने व्यायाम की तीव्रता को इतनी बढाएं कि आपके शरीर की खाना पचाने की शक्ति भी तेज हो जाए और आराम करते समय भी आपका शरीर ऊर्जा खर्च करता रहे|
भाग्यशाली रंग: बादामी, भाग्यशाली अंक: एक
तुला
पॉजिटिव - आप इस समय अपने दम पर काम को अंजाम दे पाएंगे। लेकिन, यह सुनिश्चित करें कि आप जहां भी आवश्यक हो, मदद लें और आसपास के सभी लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें। आपका अच्छा संचार कौशल आपके विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
नेगेटिव - यात्रा की योजनाएँ भविष्य के लिए टाल दी जाए तो सबसे अच्छा रहेगा। पारिवारिक मोर्चे पर बहुत सारे संघर्ष, बहस और झगड़े हो सकते हैं। खर्चा गरजती हुई ऊंचाइयों को छू सकता है और इसलिए आपको बजट पर सख्त नियंत्रण रखना होगा।
लव - शादीशुदा जातकों के लिए समय कमजोर रहेगा क्योंकि घर में थोड़ी सी दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन जैसे-जैसे समय बितेगा आपके दांपत्य जीवन में जैसे बहार आ जाएगी।
व्यवसाय - नौकरी बदलने की सोच रहे जातकों को इस समय कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आप किसी नई जगह जा सकते हैं। जो लोग उच्च शिक्षा लेने की इच्छा रखते हैं उनकी भी इच्छा इस वक़्त पूरी होने का योग बन रहा है।
स्वास्थ्य - अगर आप यात्रा करते हैं, तो होटल की व्यायामशाला में जाना सुनिश्चित करें या बस बाहर की तरफ थोड़ी दौड़ लगा लें।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: छ
वृश्चिक
पॉजिटिव - आपके परिवार का मन धर्म-आध्यात्मिकता की ओर अधिक लगेगा। इस चलते घर में इससे जुड़ा कोई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा सकता है। इस दौरान मेहमानों का आगमन होगा व आपको नए-नए पकवान खाने का और उनके साथ वक़्त बिताने का अवसर प्राप्त होगा।
नेगेटिव - आप अपने करियर में संघर्ष का सामना कर सकते हैं। समस्याओं से निपटने के लिए आपको एक उच्च भावनात्मक भागफल बनाए रखने की आवश्यकता होगी। परिवार के बच्चे नकारात्मकता से प्रभावित हो सकते हैं और परीक्षा में उनके प्रदर्शन को नुकसान हो सकता है।
लव - आप अपने प्रेम जीवन को संभाल पाने में सफल रहेंगे। चुनौतियाँ बहुत हैं, लेकिन वह प्यार ही क्या जिसमें चुनौतियाँ ना हों, इसलिए डटकर उनका सामना कीजिए।
व्यवसाय - आपको अपने पिता का भरपूर साथ मिलेगा। आपकी परेशानी के समय वो सबसे बड़े मददगार के तौर पर उभरते हुए नज़र आएँगे, इसलिए आपको उनका सम्मान करना चाहिए।
स्वास्थ्य - तैलीय और मसालेदार भोजन का सेवन करने से बचना चाहिए अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: चार


धनु
पॉजिटिव - लम्बे समय से लोन लेने की सोच रहे लोगों का आवेदन जो अभी तक स्वीकार नहीं हुआ था उसे लेकर कोई खुशख़बरी मिल सकती हैं। आपके पिता जी के बड़े भाई-बहन आपसे किसी प्रकार की पैसों की मांग कर सकते हैं। आपकी संतान को भाग्य का साथ मिलेगा।
नेगेटिव - अपने सहयोगियों और पर्यवेक्षकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना हमेशा बेहतर हो सकता है। आपका भविष्य आप पर निर्भर करता है और इसलिए प्रयास करते रहने के लिए तैयार रहिये और जल्द ही परिणाम आने लगेंगे। अपने शैक्षिक प्रयासों में कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।
लव - याद रखिए यह समय आपके प्यार की परीक्षा लेगा इसलिए अपने प्यार में सच्चाई और ईमानदारी बरतें और अपने प्रियतम का भरोसा किसी भी कीमत पर टूटने ना दें।
व्यवसाय - आपको भी अपने कार्यक्षेत्र पर अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे और आपको रचनात्मक सोच की हर कोई तारीफ़ करता दिखाई देगा।
स्वास्थ्य - आपको कुछ बीमारियों के बारे में सहायता लेनी पड़ सकती है।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: तीन
मकर
पॉजिटिव - यात्रा करने के लिए यह एक शानदार समय है। पेशेवर कारण और अवकाश दोनों के लिए यात्रा करने से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय यात्रा आपको कुछ अच्छे व्यापारिक संबंध बनाने का अवसर भी दे सकती है। सुनिश्चित करें कि आप यात्रा के लिए निकलने से पहले एक उचित गृहकार्य और पूर्ण तहकीकात का संचालन करें।
नेगेटिव - आपके गृह थोड़े प्रतिकूल स्थिति में प्रतीत हो सकते हैं और वही आपके रास्ते में कुछ अड़चनें डाल सकते है। अच्छे समय की प्रतीक्षा करें लेकिन कड़ी मेहनत करते रहें और जल्द ही आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। छात्रों के लिए भी ये समय अच्छा नहीं कहा जा सकता। उन्हें अपने शिक्षकों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
लव - प्रेमी युगल के लिए यह समय काफी उतार-चढ़ाव वाला रहने वाला है। प्रेम जीवन में अलगाव और टकराव की स्थिति बनी रहेगी और आप दोनों के बीच पर वजह भी कई बार स्थिति इतनी खराब हो सकती है कि आपका रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाए।
व्यवसाय - आपका जीवनसाथी आपको कोई हैरान करने वाली खबर सुना सकता है। संभावना हैं कि जीवनसाथी आपको बिना बताएं कोई नई प्रॉपर्टी ख़रीदे।
स्वास्थ्य - यदि आप कसरत और आहार का एक अच्छा शासन बनाए रख सकते हैं, तो यह लंबे समय में आपके शरीर पर महान प्रभाव छोड़ सकता है|
भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: दो
कुंभ
पॉजिटिव - भावनाएं स्वतंत्र रूप से बहती रहेंगी। यदि आप अविवाहित हैं, तो आपको रिश्ते में आने के लिए कई बार लुभाया जा सकता है, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप दूसरे व्यक्ति के तरफ प्रतिबद्ध होने से पहले सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करें। उपलब्ध अवसरों का सर्वश्रेष्ठ लाभ उठाने के लिए तैयार रहें।
नेगेटिव - कार्यालय में शालीनता बनाये रखें और किसी अन्य व्यक्ति की गोपनीयता का सम्मान करें। अधिकांश भाग के लिए वित्त स्थिर रह सकता है। हालाँकि, अंत में, स्थिति में सुधार शुरू हो सकता है। आप बहुत मेहनत कर सकते हैं लेकिन अगर आप छात्र हैं तो सफलता आपसे बहुत दूर हो सकती है।
लव - अपने दांपत्य जीवन को खुशनुमा बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के साथ अपने भविष्य के विचार साझा करें और उन्हें समय-समय पर कहीं घुमाने लेकर जाएं।
व्यवसाय - आपसी सामंजस्य बेहतर होने से एक दूसरे के साथ सहयोग की भावना उत्पन्न हो सकती है। जिससे धन धान्य अचल संपत्ति प्राप्ति के लिहाज से अच्छा हो सकता है।
स्वास्थ्य - आपको अपने स्वास्थ्य का अच्छा ध्यान रखना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: एक


मीन
पॉजिटिव - वित्तीय स्थिति बेहतर हो जानी चाहिए| धैर्य रखें और कड़ी मेहनत करते रहें और जल्द ही आपको महत्वपूर्ण लाभ हो सकता है। वित्तीय स्थिति को फिर से आश्वस्त करने और कमियों को सुधारने की दिशा में काम करने और कुछ सुधारात्मक कदम उठाने के लिए यह एक शानदार समय है।
नेगेटिव - यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सेंध लगाना चाहते हैं तो आपको लंबे समय तक कठोर परिश्रम करना होगा| अगर आपको कुछ अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण यात्रा करनी है, तो अजनबियों के साथ कोई व्यवहार या बात न करें।
लव - आपका दांपत्य जीवन ख़ुशियों से सराबोर रहेगा। यदि आपका जीवनसाथी कामकाजी है तो इस महीने उन्हें अच्छे परिणाम मिलेंगे। प्रेम जीवन में रिश्ते में भी थोड़ी गर्मी बढ़ेगी और वाद-विवाद की स्थिति का निर्माण होगा।
व्यवसाय - घर परिवार में विकास होने के साथ-साथ शुभ मांगलिक कार्य भी होने की संभावना बन रही है। इस माह में कोई आगंतुक आने से घर में खुशी का माहौल हो सकता है।
स्वास्थ्य - बाहर खाना खाने और भारी कसरत करने से बचना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: चार


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  
 
शुभ दिनांक : 7, 16, 25 
 
 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2011, 2023, 2028
 
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  
 
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

बेटी के साथ दुष्कर्म के आरोपी पिता को पोक्सो कोर्ट ने दस वर्ष कैद

मुजफ्फरनगर ।  स्पेशल पोक्सो अदालत ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के आरोप में पिता को दोषी मानकर दस वर्ष के सश्रम कारावास और 32 हजार रुपए अर्थदंड अदा करने की सजा सुनाई। अर्थदंड की धनराशि में से 30 हजार रुपए पीड़िता को दिए जाने के आदेश भी कोर्ट ने दिए।
अभियोजन के अनुसार थाना शाहपुर के गांव कसेरवा निवासी विवाहित महिला ने 6 अगस्त 2016 को एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि वह 7 मई 2016 को वह अपने भाई की तबीयत खराब होने के कारण अपने बच्चों को अपने पति के पास छोड़ कर अपने मायके गई थी। जब वह लौट कर अपनी ससुराल वापिस आयी तो उसकी नाबालिग बेटी ने डरते हुए बताया कि जिस दिन वह मायके गयी थी उसी दिन उसके पिता ने मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें नशे में कर दिया और अपनी 14 वर्षीय पुत्री के साथ बुरा काम किया और किसी से भी इस घटना को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भी उसके पति ने 29 जुलाई को दोबारा अपनी पहले वाली गंदी हरकत को बेटी के साथ दोहराने का प्रयास किया पर जाग होने पर अपने प्रयास में नाकामयाब रहा। एसएसपी के आदेश पर यह मुकदमा 6 अगस्त 2016 को दर्ज किया गया। इस मुकदमे की सुनवाई पोक्सो कोर्ट के स्पेशल न्यायाधीश संजीव तिवारी की अदालत में हुई। विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार शर्मा ने इस मामले में चार गवाह पेश किए।
गवाहों के बयान व पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट) संजीव तिवारी ने अभियुक्त पिता को अपनी नाबालिग बेटी से दुराचार करने का दोषी करार देते हुए आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट की धारा 5/6 में दस वर्ष की कैद और कुल 32 हजार रुपए अर्थदंड अदा करने की सजा सुनाई। अर्थदंड की राशि में पीड़िता को 30 हजार रुपए दिए जाने के आदेश दिए।


भाजपा लाठी के दम पर पूरे प्रदेश को चलाना चाहती है-जयंत

मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा लाठी के दम पर पूरे प्रदेश को चलाना चाहती है।
 प्रेमपुरी में पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी के आवास पर पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि  सीएए से भाजपा ने भय का माहौल पैदा कर रही है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को बिजनेसमैन बताते हुए कहा कि वे भारत को कुछ देने नहीं बल्कि कुछ लेने के लिए भारत आए हैं। पूवज़् एमएलसी मुश्ताक चौधरी के आवास पर पहुंचे रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का समथज़्कों ने भव्य रूप से स्वागत किया। जयंत चौधरी ने पत्रकारों से वाताज़् करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में तीन माह से धारा144 लगी हुई है। भाजपा लाठी के दम पर पूरे प्रदेश को चलाना चाहती है। भाजपा अपराध और भ्रष्टाचार को नहीं रोक पायी है। आए दिन महिलाओं के साथ रेप, हत्या आदि घटनाएं हो रही हैं। यूपी पुलिस भ्रष्ट और एनकाउंटर पुलिस हो गई है। खेतों में बेसहारा पशु घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तनावपूणज़् स्थिति पैदा करने के लिए तीन माह से धारा-144 लगा रखी है। सुप्रीम कोटज़् ने भी इस पर सवाल किए हैं। आम बजट में आम आदमी को कुछ नहीं मिला। बेसहारा पशु खेतों व गलियों में घूम रहे हैं। फसल बीमा योजना में बेसहारा पशुओं को शामिल किया जाना चाहिए। जनता को बैंकों व टोल की लाइन में लगा दिया। अब लोग बथज़् सटिफिकेट बनवाने को लाइन में लगा दिए गए। उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुगोज़्ं के पास जन्मप्रमाण पत्र नहीं है। चौ. अजित सिंह के पास भी जन्मप्रमाण पत्र नहीं है। इस दौरान प्रदेश सचिव सुशील सिल्लो, पूव एमएलसी मुश्ताक चौधरी, पूवज़् मंत्री योगराज सिंह, विदित मलिक, वीरपाल राठी, यशवीर सिंह, हाजी राजू आदि मौजूद रहे।


अंजू अग्रवाल ने जताई नाराजगी

मुज़फ्फरनगर। आज श्रीमती अंजू अग्रवाल, मा0 पालिकाध्यक्ष महोदया द्वारा अपने कार्यालय कक्ष मे पालिका की दुकानों के प्रकरण में बैठक आहूत की गई l ढाई घण्टे चली बैठक में 23 जनवरी को गठित समिति की समस्त पहलुओं पर 6 बार पत्र लिखने के बावजूद भी रिपोर्ट प्राप्त ना होने पर कर निर्धारण अधिकारी व कर एवं राजस्व अधीक्षक से नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि प्रकरण में तेज़ी से पुरी कार्यवाही पूर्ण कराए l कार्य की पूरी रिपोर्ट बनाने तथा पत्रावलियों पर रिपोर्टिंग करने हेतु 05 लिपिकगण की पहले ही जिम्मेदारी गठित समिति के साथ कार्य करने हेतु लगाई गई थी l साथ ही आज श्री मुकेश शर्मा,लिपिक की तैनाती भी मा0पालिकाध्यक्ष महोदया द्वारा इस कार्य हेतु लगायी गई l उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि day by day की रिपोर्ट उन्हें मिलनी चाहिए l कर निर्धारण अधिकारी को मा0 पालिकाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि तैनात किये गए समस्त कर्मचारियों की पालिका की मार्किट वाइज पत्रावलियों पर कार्य करने हेतु ज़िमेदारी आज ही निर्धारित करके अवगत कराएं तथा प्रकरण में पूरे होम वर्क करते हुए समयबद्ध रिपोर्ट तैयार कराए l पालिकाध्यक्ष महोदया द्वारा विभाग द्वारा तैयार की गई 2  पत्रावलियों का भी अवलोकन किया गया l उपस्थित अधिकारियों एवम कर्मचारियों के द्वारा पालिका अध्यक्ष महोदया को आश्वस्त किया गया  कि वह पूरी तंमन्यता से समयबद्ध कार्य पूर्ण करेगे l


कांग्रेसियों ने किया मंत्री आवास का घेराव 


 मुजफ्फरनगर। कांग्रेस हाईकान के निर्देश के अन्तर्गत किसानों की समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन की कड़ी में सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने मंत्री के नाम एक ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाया थाा, लेकिन बिना ज्ञापन दिये वापस लौटना पड़ा।
सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के आह्नान पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में गांधीनगर स्थित मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के आवास पर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने मंत्री आवास का घेराव किया और राज्य में किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाये। मंत्री कपिल देव के नहीं मिलने पर कांग्रेसियों ने उनके नाम एक ज्ञापन सौंपने के लिए घंटों इंतजार किया। इसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया। जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी ने बताया कि राज्य सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को उनके आवास पर प्रदर्शन के बाद एक ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया था। सोमवार सवेरे वह अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पर पहुंचे थे, लेकिन वहां मंत्री कपिल देव नहीं मिले। फोन पर सम्पर्क करने पर पता चला कि वह विधानसभा में हैं। उन्होंने उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन देने के लिए कहा, लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी वहां कोई नहीं पहुंचा और बिना ज्ञापन दिये वह वापस लौट गये। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों पर बैंकों का काफी कर्जा है, जिसके कारण बैंक द्वारा किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। किसानों को खेती की लागत के मुकाबले उपज का दाम कम मिल रहा है। बिजली का बिल अधिक होने के कारण किसान परेशान हैं। आवारा पशु उनकी खेती को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों को क्रेडिट कार्ड की समस्या का निस्तारण आज तक सरकार नहीं करा पायी है। किसानों को गन्ने का भी उचित मूल्य नहीं मिल रहा है और बकाया भुगतान नहीं हो पाने के कारण किसान अनेक संकटों से घिरा हुआ है। धान के लिए जो मूल्य सरकार ने घोषित किया है, उससे किसान संतुष्ट नहीं है और धान की खरीद के लिए भी सरकारी स्तर पर व्यवस्था नहीं की जा रही है, जिससे किसानों को उचित माध्यम प्राप्त नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का निदान सरकार से कराने की मांग इसी ज्ञापन में की गयी।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष हरेन्द्र त्यागी, ममनून अंसारी, अनित कुमार चैधरी, श्यामपाल सिंह, रिजवान अहमद, दिलशाद त्यागी, मेराज जहां, मुर्तजा अली, विवेकानन्द, विनोद चैहान, नफीस अहमद, रईस अहमद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


खेत मे चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने खेत मे चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को को भारी मात्रा मे बने व अधबने तमंचे,कारतूस तथा उपकरणो सहित गिरफ्तार किया है। पकडे गए अभियुक्तो के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे अनेक मामले दर्ज हैं। 
  पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ जनपदभर मे चल रही मुहिम के तहत सीओ बुढाना गिरिजाशंकर त्रिपाठी के निर्देशन मे इंस्पैक्टर बुढाना कुशलपाल सिह व पुलिस टीम ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग तथा मुखबीर की सूचना पर ग्राम जौला नहर पुलिया के समीप गंाव विज्ञाना वाले रास्ते के पास ईख के खेत मे चल रही अवैध  असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए मौके से अवैध असलाह बनाते तीन अभियुक्तों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस दौरान दो अभियुक्त ईख की खडी फसल का लाभ उठाकर भागने मे सफल रहे। 
 एसपी देहात नेपाल सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा मे बने व अधबने अवैध असलाह व अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भारी मात्रा मे सामान व उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा की कई पूछताछ मे पकडे गए अभियुक्तो ने अपना नाम महताब पुत्र बाबू निवासी जौला, आकिल पुत्र महफूज निवासी मौ.नासरान जौला थाना बुढाना व इलियास उर्फ टीटी पुत्र हनीफ तेली निवासी मौ.रावलों वाला ग्राम जौला बताया। पकडे गए अभियुक्तों से एक पिस्टल 32 बोर, 5 मस्कट 12 बोर, एक मस्कट 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर अधबनी,एक मस्कट 315 बोर अधबनी, एक तमंचा 315 बोर, 7 कारतूस 315 बोर अधबने, 8 कारतूस 315 बोर, व 2 जिन्दा खोका, 8 जिन्दा कारतूस 12बोर, 01 शिकंजा, 01 ड्रिल मशीन सहित भारी मात्रा मे उपकरण बरामद किए हैं।
  एसपी देहात नेपाल सिह ने बताया कि पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना बुढाना व गाजियाबाद मे विभिन्न धाराओं मे अनेक संगीन मामले दर्ज हैं। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे बुढाना इंस्पैक्टर कुशलपाल सिह, सब इंस्पैक्टर राकेश कुमार शर्मा, सब इंस्पैक्टरा जयवीर सिह, एसएसआई लोकेश चैहान, का.नितिन, का.सतीश कुमार, का.विपिन राणा.का.कुलवन्त, का.शिवकुमार, का.अंकुर मलिक शामिल रहे।


कुछ लोग  देश जलाने का काम कर रहे हैं- उत्तर कुमार


मुजफ्फरनगर । जाट कॉलोनी स्थित हरियाणवी फिल्म कलाकार विकास बालियान के आवास पर आये हरियाणवी फिल्मी कलाकार धाकड़ छोरा फ़िल्म से सुर्खिया पा सुपर स्टार बने उत्तर कुमार ने आज यहां उपस्थित पत्रकारों के सवालों के जवाब बेबाकी से दिए।
देहाती फिल्मों के "धर्मेंद्र" समझे जाने वाले और धाकड़ छोरा जैसी फिल्म जिसे हरियाणवी फिल्मो में 'शोले' की संज्ञा दी जाती है के मनोज, उत्तर कुमार ने कहा कि देश इस वक्त तरक्की कर रहा है दुनिया की महाशक्ति देश में आने को बेताब नजर आती है और हम उसके सामने याचना करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि एक मित्र की तरह व्यवहार कर रहे हैं, तो ये देश के लिए गौरवान्वित होने के क्षण है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म "मुद्दा" में सीएए, एनआरसी, एनपीआर आदि पर विस्तृत जानकारी दी गई है कुछ लोग पैसे के लालच में तो कुछ लोग दूसरे देशों की रणनीति और झांसे में आने के बाद तो कुछ लोग विदेशी मुल्कों से जुड़कर तो कुछ बहकावे, मुगालते में आकर देश जलाने का काम कर रहे हैं। जो लोग देश जलाने का काम कर रहे हैं उनके साथ अहिंसात्मक तरीके से बात करना गलत है।  उन्होंने कहा कि बोलने की आजादी जरूर मिलनी चाहिए लेकिन देश को तोड़ने वाले के टुकड़े टुकड़े करने की बात करने वालों को आजादी नहीं बल्कि जेल मिलनी चाहिए।  उत्तर कुमार ने बताया कि उनकी इच्छा फ़िल्म कलाकार बनने की थी और इसके लिए उन्होंने फ़िल्म लाइन से जुड़े तमाम विषयों पर अध्ययन किया। बाद में उनकी धाकड़ छोरा फिल्म आई जिसने उन्हें एक मुकाम दिया उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड जाने की कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि जिस हरियाणवी फिल्म में उन्हें पहचान दी है उनका दायित्व है कि क्षेत्र के लिए काम करें।
 उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुजफ्फरनगर कभी क्राइम कैपिटल रहा होगा मगर यह क्षेत्र शारीरिक सौष्ठव, ऊर्जा, मेहनतकश और आंदोलनकारी लोगों की भूमि है। वह मुजफ्फरनगर कभी नहीं भूल सकते क्योंकि उनकी धाकड़ छोरा फिल्म मुजफ्फरनगर में ही बनी। उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल विकास बालियान के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को फिल्मों में काम भी दे रहे हैं और यहां की लोकेशन भी विकास बालियान द्वारा बताई जाती है की फिल्म की शूटिंग किस जगह करनी है।  मुजफ्फरनगर में एक से बढ़कर एक लोकेशन है और यहां के लोगों का व्यवहार भी बहुत अच्छा है। प्रशासनिक तंत्र भी मददगार रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हाल ही में जोड़ा ठाठ का फ़िल्म आने वाली है यह विशुद्ध रूप से हास्य से भरपूर फिल्म है, जिसमें दर्शको का भरपूर मनोरंजन होगा।
इस फिल्म के माध्यम से भी एक संदेश देने का प्रयास किया गया है, उनकी तमाम फिल्में कोई ना कोई संदेश देती है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बॉलीवुड की फिल्म मूल मुद्दों से दूर होकर ऐसे मुद्दे से जुड़ रही हैं जो कि देश के 2-4 फीसदी लोगों से जुड़े हुए हैं जबकि हरियाणवी फिल्में गांव, देहात, किसान, मजदूर उनकी समस्याएं और हितों से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि विकास बालियान के रूप में उन्हें मजबूत साथी मिला है जो समय-समय पर हर क्षेत्र में मददगार साबित हो रहा है। उत्तर कुमार के साथ फिल्म अभिनेत्री कविता जोशी, अरविंद मलिक, विकास कुमार, सचिन, मोनू धनकड़, अभिषेक आदि साथ रहे।


आज का पंचांग 24 फरवरी 2020


🌞 ~ *आज का पंचाग ~ 🌞
⛅ *दिनांक 24 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - फाल्गुन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 11:15 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 04:21 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
⛅ *योग - शिव सुबह 08:05 तक तत्पश्चात सिद्ध*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:23 से सुबह 09:49 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 07:04*
⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन की हानि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वसंत ऋतु का संदेश* 🌷
🍝 *खान-पान का ध्यान विशेष-वसंत ऋतु का है संदेश*
➡  *19 फरवरी 2020 बुधवार से वसंत ऋतु प्रारंभ हो चुका हैं ।*
🍃 *ऋतुराज वसंत शीत व उष्णता का संधिकाल है | इसमें शीत ऋतु का संचित कफ सूर्य की संतप्त किरणों से पिघलने लगता है, जिससे जठराग्नि मंद हो जाती है और सर्दी-खाँसी, उल्टी-दस्त आदि अनेक रोग उत्पन्न होने लगते हैं | अतः इस समय आहार-विहार की विशेष सावधानी रखनी चाहिए |*
🍝 *आहार : इस ऋतु में देर से पचनेवाले, शीतल पदार्थ, दिन में सोना, स्निग्ध अर्थात घी-तेल में बने तथा अम्ल व रसप्रधान पदार्थो का सेवन न करें क्योंकि ये सभी कफ वर्धक हैं | (अष्टांगहृदय ३.२६)*
🍃 *वसंत में मिठाई, सूखा मेवा, खट्टे-मीठे फल, दही, आईसक्रीम तथा गरिष्ठ भोजन का सेवन वर्जित है | इन दिनों में शीघ्र पचनेवाले, अल्प तेल व घी में बने, तीखे, कड़वे, कसैले, उष्ण पदार्थों जैसे- लाई, मुरमुरे, जौ, भुने हुए चने, पुराना गेहूँ, चना, मूँग , अदरक, सौंठ, अजवायन, हल्दी, पीपरामूल, काली मिर्च, हींग, सूरन, सहजन की फली, करेला, मेथी, ताजी मूली, तिल का तेल, शहद, गौमूत्र आदि कफनाशकपदार्थों का सेवन करें | भरपेट भोजन ना करें | नमक का कम उपयोग तथा १५ दिनों में एक कड़क उपवास स्वास्थ्य के लिए हितकारी है | उपवास के नाम पर पेट में फलाहार ठूँसना बुद्धिमानी नही है |*
➡ *विहार : ऋतु-परिवर्तन से शरीर में उत्पन्न भारीपन तथा आलस्य को दूर करने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठना, व्यायाम, दौड़, तेज चलना, आसन तथा प्राणायाम (विशेषकर सूर्यभेदी) लाभदायी है | तिल के तेल से मालिश कर सप्तधान उबटन से स्नान करना स्वास्थ्य की कुंजी है |*
🌷 *वसंत ऋतु के विशेष प्रयोग* 🌷
🔶 *२ से ३ ग्राम हरड चूर्ण में समभाग मिलाकर सुबह खाली  पेट लेने से 'रसायन' के लाभ प्राप्त होते हैं |*
🔶 *१५ से २० नीम के पत्ते तथा २-३ काली मिर्च १५-२० दिन चबाकर खाने से वर्षभर चर्मरोग, ज्वर, रक्तविकार आदि रोगों से रक्षा होती है |*
🔶 *अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसमें नींबू का रस और थोडा नमक मिला के सेवन करने से मंदाग्नि दूर होती है |*
🔶 *५ ग्राम रात को भिगोयी हुई मेथी सुबह चबाकर पानी पीने से पेट की गैस दूर होती है |*
🔶 *रीठे का छिलका पानी में पीसकर २-२ बूँद नाक में टपकाने से आधासीसी (सिर) का दर्द दूर होता है |*
🔶 *१० ग्राम घी में १५ ग्राम गुड़ मिलाकर लेने से सूखी खाँसी में राहत मिलती है |*
🔶 *१० ग्राम शहद, २ ग्राम सोंठ व १ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम चाटने से बलगमी खाँसी दूर होती है |*
🔥 *सावधानी : मुँह में कफ आने पर उसे तुरंत बाहर निकाल दें | कफ की तकलीफ में अंग्रेजी दवाइयाँ लेने से कफ सूख जाता है, जो भविष्य में टी.बी., दमा, कैंसर जैसे गम्भीर रोग उत्पन्न कर सकता है | अतः कफ बढ़ने पर ? जकरणी जलनेति का प्रयोग करें 
🙏🏻 - *💐🙏🏻
सुबह सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। इससे व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है अौर उसका पूरा दिन अच्छे से बीतता है। शास्त्रों में ऐसे कार्य के बारे में बताया गया है जिसको सुबह उठते ही करने से व्यक्ति के सारे काम अच्छे से पूर्ण होते हैं। व्यक्ति को सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को देखना चाहिए। इसके साथ ही इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति का पूरा दिन अच्छे से गुजरता है अौर सभी कार्य पूर्ण होते है।


कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती
कर मूले तू गोविंदा, प्रभाते कर दर्शनम्


अर्थात:हाथ के अग्र भाग में देवी लक्ष्मी, मध्य भाग में मां सरस्वती तथा मूल भाग में परमब्रह्म गोविंद का निवास होता है। सुबह उठकर हथेलियों के दर्शन करने से इन सभी के दर्शन होते हैं। 


मंत्र उच्चारण के समय आपका ध्यान केवल हथेली की अौर ही होना चाहिए। मंत्र खत्म होने के बाद हथेलियों को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी देवी-देवताअों का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा की भी प्राप्ति होती है। 
 
अगर आप अपनी किसी इच्छा की पूर्ति चाहते हैं तो सोमवार के दिन दूध में शहद मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। ये प्रक्रिया लगातार पांच सोमवार करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएगी


मेष
पॉजिटिव - यदि आपने विदेश जाने का सपना पाला है तो, उससे संबंधित परिणाम इस समय में मिलने की आंशिक संभावना रहेगी। कुल मिलाकर पारिवारिक वातावरण अच्छा होना चाहिए। बुजुर्ग आपको अपना आशीर्वाद और समर्थन देंगे और पूरा माहौल शांतिपूर्ण और सामंजस्यपूर्ण होना चाहिए।
नेगेटिव - आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अपने सहयोगियों के सहयोग की आवश्यकता होगी इसलिए उनके साथ संतुलित संबंध बनाए रखने का प्रयास करें। आधिकारिक उद्देश्य के लिए यात्रा करना वांछित परिणाम नहीं दे पाएगा और इसलिए, इसे अगले महीने के लिए स्थगित कर दें।


लव - आपका जीवनसाथी शारीरिक समस्याओं से जूझ सकता है। ऐसे में उनकी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि यह आपकी नैतिक ज़िम्मेदारी भी है और मानव होने के नाते आप का कर्तव्य भी।
व्यवसाय - अगर आपको अच्छा अवसर मिले तो आप नौकरी बदल सकते हैं लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि आप संगठन और अपने काम के दायरे के बारे में अच्छे से शोध कर लें।
स्वास्थ्य - एक शांत आचरण बनाए रखें और तर्कों से बचना चाहिए। चुनौती यह होगी कि आप अपने उग्र स्वभाव पर नियंत्रण रखें, दूसरों के साथ व्यवहार करते समय थोड़ा कूटनीतिक बनें।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: छ
वृष
पॉजिटिव - गणेश जी आपको सतर्क रहने की सलाह देते है और यदि आप कुछ अच्छे प्रयास करते हैं तो आप अपने लिए कुछ जगह बना सकते हैं। ज्यादातर ग्रह अनुकूल स्थिति में हैं इसलिए उत्सव मनाने के लिए तैयार रहें! ग्रह आपको विभिन्न पहलुओं में मदद करेंगे और आपका ध्यान अब अपनी व्यावसायिक एवं पेशेवर सफलता पर होगा।
नेगेटिव - वित्तीय पुरस्कार संतोषजनक हो सकते हैं लेकिन आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने बजट के साथ सावधानी बरतनी होगी और आपको ऊपर के खर्चों पर पर कड़ी निगरानी रखनी होगी। महीने के अंत तक चीजों में सुधार होना चाहिए लेकिन सुनिश्चित करें कि आप हमेशा सर्वोत्तम प्रथाओं का पालन करें।
लव - आपके दांपत्य जीवन में फिर से उमंगे बढ़ने लगेंगी। जीवनसाथी का भाग्य आपके भाग्य को बढ़ाने में सहायक साबित होगा और आपका जीवन साथी आध्यात्मिक क्रियाकलापों में लगा रहेगा जिसके वजह से उन्हें मानसिक शांति मिलेगी और आपके कार्य में सफलता भी प्राप्त होगी।
व्यवसाय - अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण आपको आगे बढ़ने और यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा कि आप अपने पर्यवेक्षकों की निगाहों में अच्छे बने रहें| 
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंताएं अवश्य रहेंगी।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: दो


मिथुन
पॉजिटिव - आप अपने विरोधियों का मुकाबला करने में सक्षम होंगे। आपका व्यक्तित्व ऐसा होगा कि यह आपको बिना किसी चिंता के काम करने में मदद करेगा। हालांकि, आपका प्रयास आपके संपर्क क्षेत्र को बढ़ाने के लिए होना चाहिए जो बदले में आपके करियर के पहलुओं में सुधार करेगा।
नेगेटिव - आप अभी वर्तमान में चल रहे सम्बन्ध के मुद्दों को भविष्य के लिए टाल सकते हैं। थोड़ी अशांत दिखती हैं। आपको अपने जीवन-साथी / साथी के साथ संवाद करते समय थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि अक्सर झगड़ा / बहस होने की संभावना हो सकती है।
लव - यह आप के अब तक के अच्छे दिनों में से बेहतर दिनो होगा। आपके प्यार में और रौनक आएगी और आप एक दूसरे के साथ अधिक से अधिक समय बिताएंगे तथा अपनी ख़ुशियों को साझा करेंगे।
व्यवसाय - जैसे चंद्रमा की कलाएं घटती और बढ़ती जाती हैं, वैसे ही मन की स्थिति भी बार बार परिवर्तित होती रहेगी। कई बार एक साथ कई कामों को हाथ में ले लेते हैं और किसी को भी पूरा किए बिना बीच में ही छोड़ दे सकते हैं। 
स्वास्थ्य - आपको और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, ताकि हर छोटा बड़ा रोग आपको अपनी चपेट में ना ले सके और आप एक स्वस्थ जीवन व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: आठ


कर्क
पॉजिटिव - आप अपनी संप्रेषण कला में बहुत चतुर रहेगे और आपकी तार्किक क्षमता तथा सहज बुद्धि बड़ी तीव्र रहने कि वजह से आप जीवन में काफी लाभ भी कमा सकते हैं। मुख्य रूप से आप एक व्यवसायी का दिमाग रखेंगे, जो किसी भी बिज़नेस को बहुत अच्छे तरीके से चला सकता है।
नेगेटिव - उच्च संभावना है कि छोटे मुद्दे जल्द ही बड़े हो सकते हैं और इससे घर में बहुत तनाव पैदा हो सकता है। सहिष्णु रहें और अपने साथी के व्यक्तित्व में छोटी-मोटी ख़ामियों को नज़रअंदाज़ करें और उसके साथ व्यवहार करते समय आपको काफी कूटनीतिक रहने की आवश्यकता है।
लव - आपकी प्रेम की नैया हिचकोले नहीं खाएगी बल्कि आप प्यार के सागर में खूब तैरेंगे। आज का दिन आपके लिए काफी बेहतरीन रहेगा।
व्यवसाय - आपके गृह अनुकूल स्थिति में स्थित होने की सम्भावना है इसलिए उपलब्ध अवसरों का अधिकतम लाभ उठाएं। नए उद्यमों एवं रास्तों के बारे में महत्वाकांक्षी और उत्सुक रहें और आप जल्द ही खजाना पा सकते हैं|
स्वास्थ्य - आपकी मातृपक्ष के किसी सदस्य की सेहत खराब होने के चलते आपको उनसे मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा।


भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: पांच
सिंह
पॉजिटिव - आपके बच्चों को आपके विशेष ध्यान की आवश्यकता हो सकती है ताकि वे सहज महसूस करें। बच्चों को अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। अपनी क्षमता के अनुसार उनकी समस्याओं को हल करें और उनके मित्र-संरक्षक बनें।
नेगेटिव - परिवार में बड़ों के साथ आपका संबंध थोड़ा अशांति भरा हो सकता है। आपको हर कीमत पर संघर्ष से बचना चाहिए अन्यथा पूरे महीने तनाव बना रह सकता है। अपने परिवार वालों की जरूरतों के प्रति सहानुभूति रखें और अपने घर में समग्र सद्भाव बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करें।
लव - गिफ्ट फॉर लेन देन होगा और आप साथ घूमने-फिरने का भी आनंद उठाएंगे। किसी लंबी यात्रा पर भी जा सकते हैं और अपने प्रेम जीवन को बेहतरीन बनाने में आप भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और ना ही आपका प्रियतम।
व्यवसाय - अपने रिश्तों और संपर्क क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए समय अच्छा है। आपको अन्य लोगों से भी समर्थन प्राप्त हो सकता है और वही आपकी वित्तीय स्थिति को बहुत बेहतर बना सकता है।
स्वास्थ्य - यदि आप उचित दवा लेते हैं और अपने खाने की आदतों का ध्यान रखते हैं तो आप एक अच्छे स्वास्थ्य की ठोस नींव बनाने में एक लंबा रास्ता तय कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार


कन्या
पॉजिटिव - बच्चों के खूब आनंद लेने की सम्भावना है और वे अपनी पढ़ाई में भी अच्छा करेंगे। परिवार की एकता और भाई चारे की भावना बढ़ेगी और परिवार में बुजुर्गों को पूरा सम्मान प्राप्त होगा। वित्तीय स्थिति अच्छी रह सकती है।
नेगेटिव - आपके पारिवारिक जीवन के लिए कभी धूप तो कभी छांव जैसा रहेगा। परिवार के लोगों में प्रेम और सद्भाव की भावना बढ़ेगी लेकिन आप अपने परिवार से थोड़ा अलग रखने का प्रयास कर सकते है। परिवार का माहौल अधिक अनुकूल नहीं लगेगा जैसे आप परिवार में रहकर अपने आप को चुस्त-दुरुस्त महसूस नहीं कर पाएंगे।
लव - प्यार आपकी पहली प्राथमिकता होगा और आप उसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार दिखेंगे।
व्यवसाय - आपको काम करवाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और उपलब्ध अवसरों को भुनाना अच्छा होगा। आय विभिन्न तरीकों से आपके पास आ सकती है इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी आँखें और कान खुले रखें।
स्वास्थ्य - जब आप बाहर वाहन चलने निकलते हैं तो सतर्क रहें क्योंकि मामूली दुर्घटना की संभावना है।
भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: एक


तुला
पॉजिटिव - आपको फायदा होने की सम्भावना है और ऐसी स्थितियाँ पैदा हो सकती हैं जो विकास के अनुकूल हों। आपकी प्रेरणा का स्तर अच्छा होना चाहिए और इससे आपको अपने लक्ष्यों तक जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। उसी समय, सुनिश्चित करें कि आप दूसरों को भी आगे बढ़ने में मदद करें।
नेगेटिव - ऐसी संभावना है कि आप अपने काम के सिलसिले में अधिक व्यस्त रहेंगे जिसकी वजह से परिवार का सुख नहीं उठा पाएंगे और कुछ समय के लिए संभव है परिवार से दूर जाना पड़े। इसके अतिरिक्त ऐसी संभावना भी है कि जब आप अपने घर में प्रवेश करेंगे आपको कुछ अशांति सी महसूस होगी।
लव - ग्रह आपको प्रेरित करेगा कि आप अपने प्रियतम के लिए वे सभी कार्य करें, जो एक अच्छे प्रेमी को करना चाहिए। इस प्रकार आपके लिए आज का दिन प्यार से भरा रहेगा।
व्यवसाय - आपका भावनात्मक संतुलन अधिक होना चाहिए और वही आपको काम को मूल रूप से पूरा करने और चल रही समस्याओं को हल करने में मदद करेगा।
स्वास्थ्य - आरोग्य के लिहाज से अच्छा लगता है और आप गतिविधियों का आनंद लेंगे।


भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: छ
वृश्चिक
पॉजिटिव - आप अपने करियर में फल-फूल सकते हैं और अपने संपर्क क्षेत्र और दोस्तों से अपने लिए आवश्यक समर्थन प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी उद्यम को शुरू करने के लिए एक शानदार समय है, लेकिन अपने प्रयासों से शुरू करने से पहले गहन शोध करें। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
नेगेटिव - आपकी परिवार के लोगों से झड़प भी हो सकती है। वास्तव में यह समय आपके लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है और आपको अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को समझने के लिए तैयार रहना चाहिए। आपको थोड़ी मेहनत करनी आवश्यक होगी।
लव - दांपत्य जीवन में कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी फिर भी मानसिक तनाव और कहासुनी होने की संभावना बनी रहेगी। दांपत्य जीवन में तनाव बना रहेगा और आपसी गर्मी का दौर चलता रहेगा।
व्यवसाय - कैरियर की संभावनाएं इस समय आशाजनक नहीं लगती हैं। आप चुनौतियों और काम के बोझ और अपनी उत्पादकता पर समान प्रभाव के कारण कमज़ोर महसूस कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - अपना ध्यान रखें और खुद को ज़रूरत से ज्यादा तनाव न दें।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: दो


धनु
पॉजिटिव - आपको अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार करने का अवसर मिल सकता है। अगर आप जुआ, सट्टा आदि में माहिर हैं तो आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसको बहुत ज्यादा करने से बचना चाहिए! अपनी सीमाएं तय करें और उससे चिपके रहें, और आप चमत्कार कर सकते हैं।
नेगेटिव - तनाव हो सकता है और यह आपकी मनोदशा और उत्पादकता को प्रभावित कर सकता है। आपके लिए कुंजी किसी गतिविधि में सभी को शामिल करना या मतभेदों को हल करने के लिए पिकनिक पर जाना हो सकती है। अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं और धैर्य रखते हैं तो भविष्य में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
लव - जहां एक और रिश्ते में थोड़ी सी शांति आएगी वहीं दूसरी ओर जीवनसाथी का स्वास्थ्य कमजोर पड़ सकता है। यही वजह है कि आपको थोड़ा ध्यान अपने दांपत्य जीवन और जीवन साथी दोनों पर देना पड़ेगा ताकि आपका रिश्ता आरामदायक बना रहे।
व्यवसाय - करियर को बदलने के लिए यह अच्छा समय नहीं है इसलिए आप जहां भी रहें, काम जारी रखें। कार्यस्थल पर सभी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखें क्योंकि यह एक छोटी दुनिया है, आपको भविष्य में मदद की आवश्यकता हो सकती है।


स्वास्थ्य - इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निपटने के दौरान सतर्क रहें क्योंकि चोट लगने की संभावना है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: पांच


मकर
पॉजिटिव - आपको कुछ अप्रत्याशित संसाधनों से धन की प्राप्ति हो सकती है। यह सब अवसर लेने के एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के बारे में है। अगर आप उच्च शिक्षा लेने की सोच रहे हैं, तो सही पाठ्यक्रमों के बारे में शोध करने के लिए यह समय बहुत अच्छा है।
नेगेटिव - अपने कार्य से सम्बंधित प्रतिबद्धताओं में व्यस्त रहेंगे। आपको धैर्य रखना होगा और अपने दोस्तों / रिश्तेदारों में दूसरों की मदद लेनी होगी। यदि आप अपने करियर में आसमान की ऊंचाइयां छूना चाहते हैं तथा अपने प्रतिस्पर्धियों को हराना चाहते हैं तो कुछ अतिरिक्त प्रयास करने के लिए तैयार रहें।
लव - आपके परिवार के लोगों के दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियों को हल करने में आपकी मदद करेंगे, इसलिए यदि आप इस बात को लेकर चिंतित भी हैं, तो आप अपने परिवार वालों की सलाह लेकर भी आगे बढ़ें।
व्यवसाय - किसी भी यात्रा पर जाने से पहले उसकी पूरी तैयारी पहले कर लें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी ना आए। यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।
स्वास्थ्य - आप खुद को किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त पाएंगे। ऐसे में आपको तुरंत किसी डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: चार
कुंभ
पॉजिटिव - यदि आप प्रतियोगी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो आगे बढ़ें और अच्छी तैयारी करें। राशिफल आपको कुछ अच्छी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह करता है क्योंकि आप मजा कर सकते हैं और कुछ व्यवसाय भी कर सकते हैं। यदि आपका धर्म के प्रति झुकाव है तो किसी तीर्थ स्थान की यात्रा कर सकते हैं।
नेगेटिव - ऐसी संभावना है कि आपकी संतान आपके सामने अड़ सकती है। मर्यादित आचरण करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी यात्राएं थोड़ी कम होगी लेकिन जो भी होंगी वह काफी दूर की यात्रा होंगी और आपको थका भी देंगी तथा उनकी वजह से आपको काफी खर्च भी करना पड़ेगा।
लव - आप प्रेम के मामलों में काफी बिंदास हैं और अपनी बात खुलकर अपने प्रियतम से कहना पसंद करेगे।
व्यवसाय - आप को अपने मातृ पक्ष के लोगों से कोई बड़ा लाभ मिल सकता है जिसकी वजह से आप बेहद खुश हो जायेंगे और उनके गुण गायेंगे।
स्वास्थ्य - माता जी की सेहत बिगड़ सकती है। उनकी खराब सेहत से घर का वातावरण भी मायूस नज़र आएँगे।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: एक


मीन
पॉजिटिव - परिवार के लोगों की धार्मिक वृत्ति में इज़ाफा होगा और आप सभी मिलकर कोई धार्मिक कार्य का आयोजन कर सकते हैं। इस से आपके परिवार की समाज में छवि मजबूत होगी और लोगों की नज़र में आप सभी का मान - सम्मान बढ़ेगा।
नेगेटिव - आप भावुकता में बह कर कुछ ऐसे निर्णय कर बैठते हैं जिसके लिए बाद में पछताना पड़ सकता है। इस समय किसी बात को लेकर आप अपनी संतान के प्रति गुस्सा दिखा सकते हैं, ऐसे में अपनी बुद्धि का परिचय दें और स्थिति को समझ कर ही कोई बात करें।
लव - आपका प्रियतम आपसे कुछ समय के लिए दूर रह रहा हो, लेकिन मंगल के गोचर के उपरांत आपके प्यार की कहानी फिर से आगे बढ़ेगी और बृहस्पति की पंचम भाव पर दृष्टि आपके प्रेम जीवन को निखारने में अमृत समान सहायक होगी।
व्यवसाय - निकट भविष्य में योजना बनाना बेहतर है और आप व्यवसाय को आनंद के साथ मिश्रित कर सकते हैं।
स्वास्थ्य - पत्नि की देखभाल करें और किसी अच्छे डॉक्टर को उन्हें दिखाए।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: छ


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  
 
शुभ दिनांक : 6, 15, 24 
 
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78
शुभ वर्ष :  2021, 2022, 2026
   
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी
 
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा


रविवार, 23 फ़रवरी 2020

जिले को मिलेगी नई ट्रेन तेजस

मुजफ्फरनगर । जिले को जल्द एक नई रेल  आधुनिक सुविधाओं वाली तेजस एक्सप्रेस अब एक और नए रूट पर चलने वाली है. रेल मंत्रालय ने हरिद्वार के रास्ते दिल्ली और देहरादून के बीच इसे चलाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के हवाले से शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुरोध पर दिल्ली-हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर तेजस एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति मिल गई है। आईआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस को नई दिल्ली-लखनऊ रूट के अलावा अहमदाबाद और मुंबई रूट पर चलाता है। ये दोनों प्राइवेट तौर पर आईआरसीटीसी के पास है।तेजस ट्रेन में वाईफाई के साथ-साथ केटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ द्वारा तैयार किया गया है। यात्रियों को मुफ्त में 25 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा मिलेगा. हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी हैं। दिल्ली-देहरादून रूट पर चलेगी तेजस एक्सप्रेस- पीयूष गोयल ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे विभाग प्रयागराज की भांति ही पूरी तैयारी करेगा। उन्होंने कहा कि देहरादून और हरिद्वार स्टेशनों की सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत ने इस मामले को लेकर नई दिल्ली में रेल मंत्री गोयल से मुलाकात की थी. गोयल ने कहा कि पाथ-वे उपलब्ध होते ही रेलगाड़ी को शुरू कर दिया जाएगा। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में ‘इनोवेटिव’ काम होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि अगले ढ़ाई वर्ष में श्रीनगर गढ़वाल तक रेल पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। गोयल ने कहा कि दून रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण इस वर्ष नवम्बर तक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे के उच्च अधिकारियों का एक दल उत्तराखण्ड भेजा जाएगा। तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मआवजा दिया जता है। एक घंटे से अधिक का विलंब होने पर 100 रुपये की राशि अदा की जाएगी, जबकि दो घंटे से अधिक की देरी होने पर 250 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।


पी ओ के बिना कश्मीर अधूरा

मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के द्वारा विचार गोष्ठी एवं संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर ईश्वर चंद्र जी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एसएन चौहान तथा मुख्य वक्ता डॉक्टर कुलदीप चंद अग्निहोत्री जी कुलपति हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय रहे कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया डॉक्टर कीर्ति वर्धन जी पवन एडवोकेट नितिन जी मुकुल जी के द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया श्री सुशील जी क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख ने कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा किशन 2009 में जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र का गठन किया गया इस केंद्र का लक्ष्य एवं विषय मीडिया समाज राजनीतिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे इसके लिए समय-समय पर गोष्ठी आयोजित की गई है इसी क्रम में यह गोष्टी आयोजित की गई है श्री सुशील जी ने बताया कि किस प्रकार मानव अधिकारों का हनन 1947 से जम्मू कश्मीर में होता रहा है मुख्य अतिथि डॉ एसएन चौहान जी ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ कुलदीप चंद जी अभिनेत्री जी का अपने पूर्व में जो व्यवस्था भारत में थी उसके ऊपर प्रकाश डाला उन्होंने बताया की सन 1994 में भारतीय संसद द्वारा संकल्प लिया गया की पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर मैं ले लद्दाख का का क्षेत्र पाकिस्तान में चीन के अधिकृत में है उसको मुक्त कराकर भारत में वापिस विलय किया जाना ही इस संकल्प को सार्थकता में बदलेगा इसीलिए 22 फरवरी को जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र संकल्प दिवस के रूप में मनाता है इसी के निमित्त हम यहां आज इस गोष्ठी में सम्मिलित हुए हैं उन्होंने विस्तार से जम्मू कश्मीर के इतिहास पर प्रकाश डाला।


नर सेवा ही नारायण सेवा है: भीम कंसल

मुजफ्फरनगर। प्रत्येेक माह की भांति वात्सल्य संस्था की ओर से आज जानसठ रोड पुल के पास अमावस्या पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
वात्सल्य संस्था की ओर से अमावस्या के मौके पर आज जानसठ रोड पुल के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे और उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक प्रमुख उद्यमी भीम कंसल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा को सबसे बड़ा तप कहा गया है। नर सेवा ही नारायण की सेवा मानी गई है। आयोजन में विनोद राठी, रजत राठी, योगेश गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी,  कन्नू, हरिओम, नवीन कंसल व अंकुर कंसल आदि मौजूद रहे।


ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरनगर । कांग्रेस सेवादल ने नगरपालिका परिषद परिसर में ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में उपस्थिति पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने देश और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया है। महीने के आखिरी रविवार को कांग्रेस सेवादल प्रत्येक माह राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन करता है। सेवा दल के अध्यक्ष सतीश शर्मा की अध्यक्षता में इस बार ध्वजारोहण कार्यक्रम नगरपालिका परिषद् के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफर हसन चेयरमैन जिला शिक्षक प्रकोष्ठ ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल सतीश शर्मा व संचालन शहर युवा अध्यक्ष रजत सिंघल ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से देश और पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान जनसमस्याओं पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में हापुड़ से निकाली गयी यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी।


महात्मा गांधी के विचारों पर ‘‘सरोकार’’ विचार गोष्ठी का आयोजन

मुजफ्फरनगर । श्री राम गल्र्स काॅलेज में महात्मा गांधी के विचारों पर ‘‘सरोकार’’ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गांधीवादी चिन्तक और पर्यावरणविद् सोपान जोषी, तथा श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेंन डाॅ0 एससी0 कुलश्रेष्ठ के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. आर.एम. तिवारी, परमेन्द्र सिंह, डाॅ0 बी.के. मिश्र, प्रो.जे.पी. सविता, हरपाल सिंह अरुष, डाॅ. वीना गर्ग, सविता वर्मा, नेमपाल प्रजापति समेत अनेक बुद्धिजीवी उपस्थिति रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के संयोजक रोहित कौशिक ने ‘सरोकार’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सोपान जोशी का परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि सोपान जोशी ने इस अवसर पर कहा कि हमें स्वयं से बाहर निकल कर जीवन के पास जाना होगा। बड़ा कलाकार वही है जो जोखिम उठाता है। कुछ नया करना है तो जोखिम उठाना ही होगा। अपने जीवन से जोखिम उठाकर ही हम आगे बढ़ पाएंगे। गांधी की आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ हमें जीवन जीने का तरीका सिखाती है। गांधी अंधेरे समय में हमें एक नई राह दिखाते है। ‘हिंसक समय में गांधी’ विषय पर बोलते हुए सोपान जोषी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में बड़ी संख्या में साधारण महिलाओं ने हिस्सा लिया। साधारण लोगों की वीरता हमें दिखाई नहीं देती लेकिन साधारण लोगों की वीरता के माध्यम से ही बदलाव सम्भव है। उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी जीवन कला के साथ एक अद्भुत प्रयोग है। हमें यह सोचना होगा कि संकोची गांधी इतने निडर कैसे हो गए। अगर हमने यह सोच लिया तो हमें एक नया ज्ञान प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि हम नया करना चाहते हैं लेकिन नए से हमें डर लगता है। दरअसल हम नकलची बंदर हैं। कुछ नया करने का सबसे ज्यादा रोमांच हमें गांधी में मिलेगा। गांधी की आलोचना करना बहुत आसान है लेकिन हमें यह समझना पड़ेगा कि गांधी जीवन एक बड़ा जोखिम हैं। 
श्री राम गल्र्स काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान ने गांधी की प्रासंगिकता पर बोलते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम युवा पीढ़ी को नए तरीके से गांधी दर्शन पढ़ा सकते हैं। सोपान जोशी की पुस्तक ‘बापू की पाती’ पर केन्द्रित पोस्टर बनाने के लिए ललित कला विभाग के विद्यार्थी मोहम्मद खालिद, अनमोल त्यागी, श्रीकांत राही, छाया, कीर्ति, शिखा, सिद्धार्थ, अविनाश, गौरव और मेघा को सम्मानित किया गया। अन्त में मुजफ्फरनगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार गिरिराज किशोर तथा राजबल त्यागी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित कला विभाग की विभागाध्यक्षा रूपल मलिक, रजनीकान्त, डाॅ आषीश गर्ग, डाॅ0 रविन्द्र धीमान, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु, रीना त्यागी, मीनाक्षी कानरान, नीशूदीप आदि प्रवक्तागण का योगदान रहा। 


56 लाख से खूबसूरत बनेगा कम्पनी बाग

मुजफ्फरनगर।  कमला नेहरू वाटिका में एमडीए द्वारा करीब 56 लाख से निर्माण कार्य कराकर इसे चकाचक बनाने की तैयारी की जा रहीे है।  रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कम्पनी बाग पहुंचकर निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया है। इस दौरान डीएम सेल्वा कुमारी जे., एमडीए सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 
कमला नेहरू वाटिका जल्द ही नए रूप में नजर आएगी।  एमडीए वहां करीब 56 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराएगा। एमडीए द्वारा कम्पनी बाग में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शिलान्यास किया है। एमडीए सचिव महेन्द्र सिंह प्रताप ने बताया कि कम्पनी बाग में 56 लाख रुपए से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। वाटिका में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, करीब 14 स्थानों पर बेंच, 655 मीटर वाकिंग ट्रैक का निर्माण होगा। शिलान्यास विधि विधान के साथ हवन पूजन के साथ किया गया। 


तेज़ बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि


मुजफ्फरनगर। तेज़ बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है बार बार हो रही बारिश के कारण भट्ठा व्यवसाय सहित अन्य व्यसाय प्रभावित हुए हैं।
कस्बा भोकरहेड़ी व मोरना में रविवार की शाम तेज हवाओं ने तूफान का रूप धारण कर लिया बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली की तेज आवाज से ग्रामीण सहम गए और मोटरसाइकिल सवारों ने खुद को बचाने को इधर उधर टिन शेड आदि का सहारा लिया व ठेला आदि लगाकर फल बेंचने वाले विक्रेता भी ओलावृष्टि से बचने को आस पास दुबक गये वहीं भारी ओलावृष्टि के कारण गन्ना गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है देर शाम तक बारिश जारी थी क्षेत्र के किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है व नाशपाती पर फूल आया हुआ था जो ओलावृष्टि से टूट गया है तथा गन्ने की पत्तियां टूट गयी बरसीम जैसी मुलायम चारे वाली फसलों के नुकसान से पशुओं के चारे की समस्या उतपन्न होगी दूसरी ओर भारी बारिश के कारण गुड़ कोल्हू पुनः बन्द हो गये हैं। कस्बा भोकरहेड़ी छछरोली मोरना में गुड़ कोल्हू बन्द हो जाने से हज़ारों कुन्तल गुड़ का उत्पादन बन्द हो गया जिससे ग्रामीणों का रोजगार प्रभावित हो गया ।


150 बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे


मुजफ्फरनगर।  बड़े बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पावर कारपोरेशन की टीम ने करीब 150 बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे हैं। वहीं इन बकाएदारों को चेतावनी भी दी गई है कि यदि बिना अनुमति से बिजली कनेक्शन जोड़ा गया तो फिर बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। पावर कारपोरेशन ने बड़े बकाएदारों की सूची  में 5 हजार से ऊपर वाले बड़े बकाएदारों को लिया गया है। इन बड़े बकाएदारों के खिलाफ विभाग ने बडी सख्ती के साथ अभियान को शुरू किया है। शहरी क्षेत्र में मोहल्ला खालापार, किदवईनगर, खादरवाला, रामपुरी, जनकपुरी, मिमलाना रोड आदि मोहल्लों में कार्रवाई करते हुए करीब 50 बड़े बकाएदारों की बिजली काटी है। वहीं देहात क्षेत्र में जानसठ, चरथावल, रोहाना, बघरा, छपार आदि क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए बडे बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं।


27 फरवरी को बाजार बंद नहीं होगा

मुजफ्फरनगर। समस्त नगर पालिका मार्किट एसोसिएशन ने  27 फरवरी को बाजार बंद के निर्णय को वापस ले लिया गया है। अब 27 फरवरी को बाजार बंद नहीं होगा और पालिकाध्यक्ष के आवास पर कोई धरना प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा।
किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर चली आ रही खींचतान को लेकर पालिकाध्यक्ष के आवास पर व्यापारियों और पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बीच घंटो चली वार्ता में कोई समाधान नहीं निकला है। इस बीच पालिकाध्यक्ष के आवास पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। आधी अधूरी तैयारी के साथ पालिकाध्यक्ष और व्यापारियों के बीच वार्ता हुई। जिस कारण कोई हल नहीं निकल पाया है। अब आगामी रविवार को इस मामले को  वार्ता होगी।
शहर में नगर पालिका की 17 मार्किट और करीब 509 दुकानें हैं। इन दुकानों पर किराया और प्रीमियम वृद्धि को लेकर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 164 पास हुआ था। इस प्रस्ताव के खिलाफ व्यापारियों ने कमिश्नर से अपील कर दी थी। कमिश्नर ने कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव संख्या 164 को प्रतिषेधित कर दिया था। इस मामले को लेकर व्यापारियों और पालिकाध्यक्ष के बीच खीचतान चली आ रही थी। रविवार को पालिकाध्यक्ष के आवास पर व्यपारियों के साथ पहली समझौता वार्ता हुई। नई मण्डी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी की मध्यस्थता में एसोसिएशन के महामंत्री भानु प्रताप, रामप्रकाश साहनी, शिशुकान्त गर्ग, वीरेन्द्र अरोरा और सुशील कुमार ने दुकानदारों का प्रतिनिधत्वि किया। वहीं वार्ता में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल, स्टेनो गोपाल त्यागी और कार्यालय अधीक्षक पूरण चंद भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने पालिका प्रशासन के किराया वृद्धि के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की। उन्होंने वारिसान 15 साल के एग्रीमेंट, 1977 के प्रकरण वाली दुकानों के साथ ही शिकमी किरायेदारों के प्रकरण भी आपसी सहमति से निपटाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों के एग्रीमेंट हो चुके हैं, या प्रीमियम का पैसा जमा कराया जा चुका है, उनके प्रकरण निपटाये जायें। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि नया किराया निर्धारण करने की प्रक्रिया के चलते ही किराया जमा नहीं किया जा रहा है। घंटों की बहस के बाद यह वार्ता किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। दुकानदारों का प्रतिनिधत्वि करने गये पांच पदाधिकारी कोई भी आंकड़ा पालिकाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाये, वहीं पालिका के ओएस पूरण चंद भी कोई डाटा नहीं दे पाये। जिस कारण वार्ता में कोई समाधान नहीं हुआ है। अब पूरी तैयारी के साथ वार्ता अगामी रविवार को होगी।  पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा, लेकिन नगर पालिका के राजस्व के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पहली समझौता वार्ता में कोई निर्णय नहीं हो पाया है। जिस कारण व्यापारियों के साथ अगले रविवार को वार्ता होगी।
पालिकाध्यक्ष ने व्यापारियों के प्रति कडी नाराजगी जताई है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि 19 अक्तूबर की बैठक में व्यापारियों द्वारा हंगामा किया गया। वहीं 25 जनवरी को टाउन हाल मैदान में उनका पुतला दहन किया गया। इस बात को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कडी नाराजगी जताई है। वार्ता के लिए गये शिशुकांत गर्ग, भानुप्रताप आदि ने पालिकाध्यक्ष के समक्ष बोर्ड बैठक में हंगामा करने, पुतला दहन करने को बड़ी भूल बताते हुए उनसे खेद जताया। शिशुकांत ने कहा कि वह लिखित में माफीनामा देने को भी तैयार हैं।


केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया 13 करोड़ की स्वच्छ पेयजल योजना कार्यो का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। हिंडन व काली नदी किनारे बसे 44 गांवों में पीने के पानी के दूषित होने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी)के निर्देश पर चल रही 88.86 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने क्षेत्र के छह गांवों में 13.12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली छह पानी की टंकियों का शिलान्यास किया। इन टंकियों का निर्माण पूरा होने पर ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाएगा।
बुढ़ाना क्षेत्र में कई गांव हिंडन नदी के नजदीक होने के कारण वहां पर शुद्ध पेयजल लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। भूमिगत जल के नमूने खतरनाक आने पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने काली नदी और हिंडन नदी किनारे बसे जिले के 44 गांवों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर ओवरहैड टैंक (पानी की टंकियां) बनाकर पाइप लाइन से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे। सरकार ने इसके लिए 88.86 करोड़ रुपए का बजट पारित कर दिया है। इस पर तेजी से काम चल रहा है। टेंडर आदि की प्रक्रिया चल रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक ने इसी योजना के अंतर्गत पहले चरण में हिंडन किनारे बसे गांव इंचौड़ा, वैल्ली, उकावली, अटाली, भैसाना, उमरपुर में पानी की टंकियों के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ कराया। इन पानी की टंकियों का बोरिंग लगभग 500 फुट गहरा होगा। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि पूरे गांव में पाइप लाइन डालकरके घर के अंदर कनेक्शन दिया जाएगा।
वैल्ली गांव में करीब पौने तीन करोड़ की लागत से तैयार होने वाली टंकी से वैल्ली के साथ ही लगने हुए गांव बसी गांव में भी पानी की सप्लाई होगी। मंत्री संजीव बालियान ने लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन को लेकर क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। वैल्ली के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों से मंत्री व क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामनाथ सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा, अवनीश चौधरी, वैल्ली प्रधान कृष्णपाल, संजीव पंवार, रणधीर सिंह, वीरसिंह, साहब सिंह, जगबीर सिंह, नीटू, राजेन्द्र व भाजपा नेता हिमांशु संगल, मोनू मलिक, मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। फोटो 113 व 114-केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक वैल्ली में पानी टंकी का शिलान्यास करते हुए।


भीम आर्मी का बंद पूरी तरह बेअसर रहा

मुजफ्फरनगर। सीएए व एनआरसी के विरोध में भारत बंद शहर में बेअसर दिखा। प्रत्येक दिन की तरह बाजार सामान्य तौर खुले दिखाए दिए। सतर्कता की दृष्टि से शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स एसपी सिटी के नेतृत्व में दिखायी दिया। कलक्ट्रेट की ओर आ रहे भीमआर्मी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया। वहीं पर उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर  द्वारा भारत बंद का आह्वान किया था। हालांकि नईमंडी में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है लेकिन होली का त्योहार नजदीक आने के कारण यहां भी सुबह से रोजाना की भांति बाजार खुलना शुरु हो गया। भीम आर्मी के बंद का आह्वान का बाजार पर कोई असर हीं नहीं दिखायी दिया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खालापार व ईदगाह के निकट भी दुकानें पूरी तरह से खुली। जबकि न्यू एसडी कॉलेज मार्किट, रुड़की रोड, मेरठ रोड, दाल मंडी, लोहिया बाजार, भगत सिंह रोड, श्री तेगबहादुर मार्किट, मोलाहेडी मार्किट, टाउन हाल रोड पर दुकाने पूरी तरह से खुली दिखाई दी। रविवार का अवकाश होने के कारण बैंक और कचहरी समेत सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश होने के कारण देहात क्षेत्रों से शहर में आवाजाही कुछ कम दिखायी दिया। सतर्कता बरतते हुए एसपी सिटी सतपाल ऑतिल के नेतृत्व में शहर में प्रमुख चौराहे पर फोर्स को तैनात कर दिया गया। जिला अस्पताल तिराहा व मिनाक्षी चौक पर काफी फोर्स को तैनात किया गया था। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार भी अपने काफिले साथ शहर में भ्रमणशील रहे। शहर कोतवाली व थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सबसे अधिक चौकसी बरती गयी। देहात क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को लेकर पुलिस काफी सतर्क दृष्टि बनाए रही।
पुरकाजी क्षेत्र से आने वाले वाहनों को रामपुर तिराहे पर चैकिंग के बाद शहर में दाखिल होने दिया गया। रात्रि में भीमआर्मी के कार्यकर्ता पुलिस दबिश के डर से अपने घरों पर नहीं रुके। दोपहर के समय भीम आर्मी के कुछ कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट जाकर ज्ञापन देने की घोषणा की तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सीओ सिटी हरीश भदौरिया वहां पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया। ज्ञापन देने के पश्चात भीम आर्मी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक तरीके से चले गए। एसएसपी के आदेश पर सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। शहर व देहात क्षेत्र में कही भी बंद का असर नही दिखायी दिया। शहर में प्रकाश चौक पर बेरिकेडिंग पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। रविवार को पुलिस हर प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार दिखायी दी।


जौली रोड स्थित एक गोदाम में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने गोदाम में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री से पुलिस को भारी मात्रा में रेक्टीफाइड व रंग व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। दो तस्कर पुलिस दबिश के दौरान मौके से फरार हो गए। बरामद हुए सामान की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बतायी गयी है।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी सतपाल ऑतिल ने बताया कि सिखेड़ा एसओ अजय कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम को साथ लेकर जौली रोड स्थित एक गोदाम में छापेमारी की। पुलिस ने दबिश के दौरान सोनू निवासी अमित विहार कूकड़ा थाना नई मंडी व प्रवेश निवासी इंद्रा कालोनी थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के साथी रामसिंह निवासी गांव संधावली थाना मन्सूरपुर, दिनेश निवासी विलासपुर थाना नई मंडी मौके से फरार हो गए। पुलिस को गोदाम से लगभग साढ़े 8 हजार रेक्टीफाइड, 140 ड्रम खाली, एक ड्रम कैमिकल से भरा, मशीन, अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी रेक्टीफाइड में कैमिकल व पानी मिलाकर नकली शराब तैयार करते है। नकली शराब में एक पदार्थ डालकर उसका रंग शराब के रंग जैसा हो जाता है। नकली शराब को कैनों में भरकर बोतल में डाला जाता है। नकली शराब को देहात क्षेत्र में पिछले काफी समय से सप्लाई किया जा रहा था। यह नकली शराब जानलेवा हमला होती है। अत्याधिक मात्रा में सेवन करने पर व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि पिछले काफी समय से गोदाम में नकली शराब तैयार कर देहात क्षेत्र में सप्लाई कर रहे थे। नकली शराब को सप्लाई करने में आरोपियों को काफी मोटा मुनाफा होता है। पुलिस नकली शराब खरीदने वाले आरोपियों की भी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।
चरथावल पुलिस ने गांव रोनीहरजीपुर में एक मकान में दबिश देकर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रोनीहरजीपुर में रविन्द के मकान में दबिश दी। मकान से दस लीटर कच्ची शराब, दो किलो यूरिया, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी यूरिया से कच्ची शराब बना रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।


चंद्रपाल फौजी की प्रतिमा का अनावरण संजीव बलियान ने किया

मुज़फ्फ़रनगर। किसान मसीहा स्व चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में किसानो की राजनीति करने वाले किसान नेता स्व चन्द्रपाल फौजी की मूर्ति का अनावरण समारोह ग्राम मंसूरपुर आयोजित हुआ। अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डॉ संजीव बालियान व कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की है। किसानों और गरीबों के लिए काम करते किसान नेता चन्द्रपाल फौजी का जन्म जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्राम दौलतपुर में हुआ था।और उनका परिवार मंसूरपुर में भी रहता है।
    मुख्य अतिथि केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डॉ संजीव बालियान ने किसान नेता चन्द्रपाल फौजी को याद किया व उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि  किसान आंदोलन में उनकी बड़ी भूमिका रही। और वे जीवन भर किसान हित की लड़ाई लड़ते रहे। आज उन्हे पूरे क्षेत्र में प्ररेणाश्रोत माना जाता है।
    भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत ने उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय चन्द्रपाल फौजी ने एक किसान के परिवार में जन्म लेकर सेना में देश की सेवा की तथा सेना के बाद किसानो के लिए लम्बा संघर्ष किया है। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने कहा कि सेना में  नौकरी करने के बाद वह किसान आंदोलन में कूद पड़े थे। और वे भाकियू में पहले जिलाध्यक्ष और बाद में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे।
    पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व किसान नेता अशोक बालियान ने इस अवसर पर कहा कि  किसान नेता की प्रतिमा अनावरण से नई पीढ़ी को चेतना और प्रेरणा मिलती है। इनकी मूर्ति इस गांव की आने वाली पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक रहेगी। वे स्पष्ट वक्ता होने के साथ ही किसान एवं गरीब के वास्तविक हितचिंतक थे। ऐसे व्यक्तित्व की मूर्ति के अनावरण के लिए वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
    इस अवसर चौधरी गजेंद्र सिंह, चाँदवीर सिंह, डॉक्टर राज मोहन, मास्टर बिजेंद्र सिंह, विकाश बालियान, मोहित बालियान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...