बुधवार, 22 मार्च 2023

श्रीराम भवन पर नव संवत 2080 के उपलक्ष में नवरात्रि पर्व का पूजन व धार्मिक अनुष्ठान हुआ, घट स्थापना की

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में भोपा रोड स्थित श्रीराम भवन पर आज नव संवत 2080 के उपलक्ष मे नवरात्रि पर्व का पूजन किया गया। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात घट स्थापना की । जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने मुख्य यजमान के रूप में पूजन कराया। 

नवसंवत 2080 एवं नवरात्र के पर्व पर पूजन पंडित बृजेश दुबे द्वारा कराया गया। इस अवसर पर सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि मातृशक्ति की पूजा सनातन संस्कृति में पुराने समय से ही होती आ रही है। मातृशक्ति को मां, बहन, बेटी व पुत्री के रूप में सदैव ही विशेष महत्व व सम्मान दिया जाता है। आज से आठ दिनों तक श्रीराम भवन पर घट स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। प्रतिदिन आरती व पूजन और देवी शक्ति का पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर 

केपी चौधरी प्रदेश अध्यक्ष भारत लोक सेवक पार्टी, सुरेंद्र मित्तल राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हिंदू महासभा, पंडित शेखर जोशी, प्रशांत चौधरी, सौरभ चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी,चेतन जोशी, राकेश कुमार, टीम के अन्य सदस्य मौजूद मौजूद रहे।

79 जोड़ों का विवाह सम्पन्न


मुजफ्फरनगर । विकासखंड सदर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 79 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।

विकासखंड सदर में माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 79 जोड़ों का विवाह माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कपिल देव जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।  इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी‚ जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने श्री राम कॉलेज में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा श्रीराम कॉलेज में छात्र/छात्राओं व कॉलेज स्टाफ को सुरक्षा सम्बंधी उपायों, हेल्पलाइन सेवाओं एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरुक किया। 

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा श्रीराम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम  का शुभारंभ किया गया। इस दौरान छात्र/छात्राएं एवं कॉलेज स्टाफ तथा थाना प्रभारी नई मण्डी श्री बिजेन्द्र सिंह रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम महिलाओ/बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी स्कूली छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को दी गयी। महोदय द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित अपराधों से बचाव के उपाय के सम्बंध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090,यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाएं/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। महोदय द्वारा छात्राओं को बताया गया कि यदि उन्हें रास्ते में कोई व्यक्ति परेशान करे तो नजरअंदाज न करें, इसकी शिकायत पुलिस से करें तुरंत कार्रवाई होगी। अभिभावकों से कोई बात नहीं छुपाएं तथा आस पड़ोस में या स्वंय के साथ होने वाले अपराध या अपराध की संभावना होने पर संकोच किये बिना निडर होकर अपनी बात पुलिस तक पहुंचाए। 

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को अवगत कराया गया कि थानों में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा/सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया हैं, जहाँ पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जाता है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में गठित “एंटी रोमियो स्क्वॉयड” के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा बताया गया कि सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनों से सार्वजनिक स्थलों यथा- स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान के आसपास व ऐसे स्थान जहाँ पर महिलाओ एवं बालिकाओ का अधिकतर आवागमन होता है उनको भौतिक रुप से चिन्हित कर शोहदो/मनचलो के द्वारा Eve Teasing इत्यादि आपत्तिजनक हरकतो को रोकने के उद्देश्य से सघन चेकिंग कर लोगो से पूछताछ की जाती है व अनावश्यक रुप से मौजूद शोहदो/मनचलो को हिदायत दी जाती है।

इसके उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं स्टाफ को साइबर अपराध की जानकारी देते हुये बताया गया कि अपराधी अपराध करने के नये-नये तरीके इजाद कर रहे हैं जिसमें मोबाइल व इंटरनेट से फ्रॉड/अपराध किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें। महोदय द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। यदि साइबर अपराध हुआ है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।

अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये तथा अपेक्षा की गयी कि कार्यक्रम में मिशन शक्ति अभियान व साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को आप अपने परिवार, दोस्तों, पडोसियों तक अधिक से अधिक पहुँचाया जायेगा, जिससे महिला/बालिका अपने अधिकारो के प्रति जागरुक हो सके तथा साईबर अपराध का शिकार होने से भी बच सके।

उत्तराखंड के प्रेमी युगल ने जहर खाया, युवक की मौत


मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड के निवासी प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवक की मौत हो गई जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। 

नई मंडी इलाके में सड़क किनारे खड़ी कार में प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। युवक की मौत हो गई। मृतक अमरदीप जायसवाल उत्तराखण्ड के देहरादून के केदारपुरम का रहने वाला था और शादीशुदा था। वहीं युवती पलव्वी (25-वर्ष) देहरादून के इंद्रेश नगर की रहने वाली है। दोनों 2 दिन पहले घर से फरार हुए थे।

बुधवार दोपहर पुलिस की कॉल जाने के बाद परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी मिली। अमनदीप की बहन, बहनाई और अन्य परिचित जिला अस्पताल पहुंचे। मगर, सभी ने चुप्पी साध रखी थी। नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमनदीप फाइनेंस का काम करता था। पल्लवी भी उसके पास ही कार्यालय में काम करती थी। दोनों ही दो दिन से लापता थे। युवती के परिजनों ने तो देहरादून के थाना डालनवाला में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस बारे में भी नई मंडी कोतवाली पुलिस ने डालनवाला पुलिस को सूचना दी है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमनदीप शादीशुदा था। उसकी एक पांच वर्षीय बेटी है। उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। गृह क्लेश में वह घर से बिना बताए गया था। कहां और किसके साथ गया था? यह परिजनों को जानकारी नहीं थी।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल अचार सहिंता के उलघन के एक मामले में बरी


मुज़फ्फरनगर। गत 2017 में नगर कोतवाली इलाके में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एमपी एमलए विशेष अदालत में  प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। 

आज विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्ट के ज़ज़ मयंक जायसवाल ने सबूत के अभाव में कपिल देव अग्रवाल को आज बरी कर दिया। इस से पहले मंत्री कपिल अग्रवाल कोर्ट  में पेश हुए। बचाव पक्ष के वकील भाजपा नेता शिवराज त्यागी ने बताया कि गत  16,जनवरी 2017 को कोतवाली पुलिस ने कपिल अग्रवाल के विरुद्ध धारा 188, 171 125 आईपी से के तहत मामला दर्ज किया था। जिस में आचार संहिता के उल्लंघन करने का मामला बनाया था।

प्रमोद त्यागी रचित पुस्तक का अखिलेश यादव ने किया लोकार्पण

मुजफ्फरनगर। सपा के नि० जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा रचित पुस्तक कुंती अंतर्कथा का लखनऊ सपा कार्यालय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लोकार्पण करते हुए प्रमोद त्यागी एडवोकेट की प्रतिभा की प्रशंसा की गई।

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पुस्तक लोकार्पण के अवसर पर सपा विधायक चरथावल पंकज मलिक, सपा रालोद गठबंधन विधायक अनिल कुमार, पूर्व मंत्री महेश बंसल, एडवोकेट तरुण गोयल, बुढ़ाना ब्लॉक प्रमुख विनोद मलिक, पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी,सपा नेता शमशेर मलिक,सचिन अग्रवाल, डॉ नूर हसन सलमानी, रोहन त्यागी, नदीम राणा मुखिया,आमिर अंसारी, सागर कश्यप सहित मुजफ्फरनगर जनपद के अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


शारदेन स्कूल चिल्ड्रन विंग्स के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा



मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल के ऑडिटोरियम में प्ले,  नर्सरी, एलकेजी ब्लू के बच्चों ने आज विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाई। समारोह के आरंभ में एलकेजी के निशिता, शिविका, वैदिक, वामिका,आयांश, राघव, गौरांश ,भार्गवी ने अपने मधुर आवाज में गायत्री मंत्र प्रस्तुत किया।  अथर्व, मायरा ,अलिमा ,काव्या, आयांश ने इंग्लिश प्रेयर गाकर सभी अभिभावक को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। तो वही युग ने आज की ताजा खबर सुना कर सबको प्रसन्न कर दिया। अनाया मित्तल, अयांश, राघव, शिविका, निशिता 'तीन रंग का झंडा' और 'स्वच्छ भारत पर बहुत ही सुंदर और स्वच्छता का संदेश देते हुए लघु नाटिका प्रस्तुत किए। 'टू लिटिल डिकी बर्ड' और 'मंकी एंड द कैप सेलर' अविका अनाया अविराज वैदिक अरहम अयांश ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।बन्नी बैलून में गौरांश तो पपेट शो एंड द ग्रास हॉपर में अलिमा  की प्रस्तुति मनमोहक थी। इमरान, मायरा ,शिविका, अलिमा सेव ट्री पर भी बहुत ही मनमोहक अंदाज से प्रस्तुति की। कौशिकी ने स्काई इज फॉलिंग डाउन एक्टिंग के साथ कहानी सुनाई सभी अभिभावक अपने बच्चों के अभिनय, नृत्य देखकर बहुत ही खुश हो रहे थे तथा प्रत्येक बच्चों को सम्मानित करते समय उनके माता-पिता तथा दादा दादी के साथ फोटो भी लिए जा रहे थे जो एक यादगार पल के साथ हमेशा उनके और हमारे साथ रहेगा।स्कूल के  प्रबंधक' श्री विश्व रतन जी'नन्हे-मुन्ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया । सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' ने  कहा कि यह प्रस्तुति विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...