रविवार, 29 जनवरी 2023

भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ श्री सालासर बालाजी मंदिर समिति का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव

 







मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी मंदिर समिति द्वारा तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, प्रथम दिवस मनोकामना निशान यात्रा, द्वितीय दिवस में भगवान सालासर बालाजी की शोभायात्रा के बाद आज तीसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा सालासर बालाजी महाराज के दर्शन किए साथ ही भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये। सुनील अग्रवाल, विकास गोयल जी लीडर पंप, नितांत सहरावत,संजय गर्ग,आशीष जी, पंकज जी, आलोक गुप्ता (गुप्ता ), अरविंद जी तथा महिला सेवादार रमनबाला अग्रवाल, वर्षा गर्ग,दीपिका गर्ग, सविता गर्ग, गरिमा तायल, एकता बंसल, जूली बंसल,शालू मित्तल, ममता कश्यप, संध्या गोयल, पूनम गर्ग, अमीषी जी,शालू जी सहित सेवादार नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग ,राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, डॉक्टर कमल गुप्ता, विपुल गर्ग, दिनेश कुमार ,पवन गोयल, बृजमोहन वर्मा ,अजय मित्तल, नितिन तायल, वरुण गर्ग,हर्षित तायल,कार्तिक गोयल,कुणाल भारद्वाज,संचित गर्ग,अभी शर्मा,दिपांशु शर्मा, अंकित बंसल, अर्पित अरोरा,गौरव गोयल,दिपांशु शर्मा (छोटू),विपिन शर्मा,अमन शर्मा,शिवम् शर्मा,आयुष गोयल,यश बंसल,मयूर जैन,अक्षत बंसल,यश गर्ग, कार्तिक गुप्ता (गुप्ता शुज),अभिषेक राठी,विपिन शर्मा,मोहित कुमार,अक्षिता वर्मा,कनिष्क वर्मा आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।

सर्विसेज क्लब द्वारा मेगा बूस्टर कोरोना कैंप संपन्न


मुजफ्फरनगर । सर्विसेज क्लब द्वारा मेगा बूस्टर कोरोना कैंप का सफल आयोजन किया गया। 

कचहरी परिसर में स्थित सर्विस क्लब में विजय वर्मा, डॉ मनोज काबरा, भुवनेश गुप्ता द्वारा एक फ्री मेगा बूस्टर कोरोना कैंप का आयोजन किया गया माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशाअनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बहुत अधिक मात्रा में कोरोना डोज़ उपलब्ध करवाकर लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है इसका उद्देश्य केवल यह है की कोराना को भारत से जड़ से खत्म कर दिया जाए,इस कैम्प में लगभग 120 लोगों ने बूस्टर डोज  लगवा कर लाभ लिया यह मेगा बूस्टर कैंप पूरे जिले में केवल सर्विस क्लब में ही आयोजित किया गया जहां आए हुए नागरिकों ने इस कैम्प की बहुत प्रशंसा की और धन्यवाद दिया। सर्विस क्लब पहले भी समय-समय पर सामाजिक कार्य कर लोगों की सेवा करता रहता है ।

पत्रकार की बाइक ऑफिस के नीचे से चोरी

 


मुज़फ्फरनगर । शहर के अंसारी रोड स्थित कामधेनु मार्केट से नयन जागृति समाचार पत्र कार्यालय के बाहर से पत्रकार दिलशाद मलिक की स्प्लेंडर प्लस रंग लाल नंबर यूपी 12 के 7255 है जिसको दो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य और शिवपाल बने सपा के राष्ट्रीय महासचिव


लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है। अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकारिणी सदस्यों के नाम घोषित किए गए हैं। इसमें से कई नाम चौंकाने वाले हैं, लेकिन सबसे अधिक चर्चा जिन नामों पर हो रही है, वे शिवपाल यादव, आजम खां और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम हैं। शिवपाल यादव ने पिछले दिनों अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सपा में विलय कराया था। समाजवादी पार्टी में आने के बाद से उनको कोई पद न मिलने की बात लगातार उछाली जा रही थी। विवाद गरमाने के बाद अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी। अब उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिल गया है। अखिलेश यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई है। यूपी के राजनीतिक गलियारों की गतिविधि पर पैनी नजर रखने वाले राजनीतिक पंडितों की मानें तो शिवपाल यादव घाटे के सौदे में चले गए हैं। कभी समाजवादी पार्टी में नंबर दो की भूमिका में रहने वाले शिवपाल को अखिलेश की कार्यकारिणी में पांचवें नंबर पर रखा गया है। इसी को लेकर बहस शुरू हुई है।

फायदे में या घाटे में शिवपाल यादव?

सबसे बड़ी बहस इस मुद्दे पर हो रही है कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी की ताजा घोषित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिलने के बाद फायदे में है या घाटे में। दरअसल, मुद्दे को थोड़ा पहले से समझने का प्रयास करते हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में अपने भाइयों के बीच लगातार पावर बैलेंस किया था। प्रो. रामगोपाल यादव को राष्ट्रीय राजनीति में रखा और शिवपाल यादव के संगठनात्मक गुणों को देखते हुए प्रदेश की राजनीति में रखा। रामगोपाल यादव पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव मुलायम सिंह यादव कार्यकाल में भी थे और अखिलेश यादव कार्यकाल में भी बने हुए हैं।  आजम खां के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दूसरा स्वामी प्रसाद मौर्य को भी महासचिव बनाया गया है। सपा नेता स्वामी प्रसादी मौर्य इन दिनों रामचरितमानत पर विवादित बयान देकर फंस गए हैं।

हरेंद्र मलिक को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बने


लखनऊ । शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाये गये राष्ट्रीय कार्यकारी घोषित की गयी।

पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए।

राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया


श्रीनगर । कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। रविवार दोपहर को राहुल गांधी  ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया। इस दौरान विजयी विश्व तिरंगा प्यारा से श्रीनगर का लाल चौक गूंज उठा। आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पदयात्रा सुबह पंथा चौक से शुरू जो श्रीनगर शहर के बुलेवार्ड रोड पर नेहरू पार्क के पास समाप्त होगी।

तीस जनवरी को एसके स्टेडियम में सार्वजनिक रैली की जाएगी। इसमें 23 विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद यात्रा का समापन होगा। इससे पहले सुरक्षा में चूक के घटनाक्रम के बाद शनिवार को तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुरसू गांव अवंतिपोरा से यात्रा बहाल हुई।

इसके बाद यात्रा बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल गैलेंडर पांपोर से होते हुए पंथा चौक पर पहुंची। पुलवामा से पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती और पार्टी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राहुल के साथ यात्रा में शामिल हुए। इसके अलावा पुलवामा में ही प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में ताजी हवा की सांस की तरह है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में लोगों को 2019 के बाद पहली बार घरों से बाहर निकलने का मौका मिला है। केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त किया था और उसके बाद इतनी बड़ी संख्या में लोगों को बाहर नहीं आने दिया गया।

नाले में गिरने के बाद बस में आग लगने से 39 की मौत


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लास्बेला में यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस गहरे नाले में गिर गई। इस दुर्घटना में 39 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। बताया गया है कि एक्सीडेंट इतना भीषण था कि नाले में गिरते ही बस में आग लग गई। यह बस कराची से क्वेटा जा रही थी। 

क्षेत्र की सहायक कमिश्नर हमजा अंजुम नदीम ने कहा कि बस में 48 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिए गए थे और सभी शवों को निकाल लिया गया है। वहीं, घायलों को पास के ही सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, बचावकर्मियों को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं, क्योंकि हादसा रविवार देर रात हुआ और अंधेरे की वजह से पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...