नगर पालिका में पिछले कई माह से नगर स्वास्थ्य अधिकारी का पद खाली चला आ रहा है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी न होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित बनी हुई है। सीएमओ के द्वारा डा. अतुल कुमार को फिर दोबारा से नगर पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। पूर्व में डाक्टर अतुल कुमार ने शहर कोतवाली में सभासद प्रवीण कुमार पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ गंभीर धारों में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इतना ही नहीं उनके द्वारा टीपर वाहन प्रकरण में हुए गडबडझाले की रिपोर्ट भी दर्ज करायी गई थी। सभासदों के खिलाफ हुई रिपोर्ट को लेकर पूरा बोर्ड डाक्टर अतुल कुमार के खिलाफ हो गया। तत्कालीन पालिकाध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने अन्य सभासदों के साथ मिलकर डीएम से डा. अतुल कुमार के खिलाफ शिकायत की थी। उन्हें नगर पालिका से हटाने की मांग की थी। पालिकाध्यक्ष की शिकायत पर डा. अतुल कुमार को नगर पालिका से हटा दिया गया था। अब बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के बाद फिर से नगर पालिका में विवादित डाक्टर अतुल कुमार की तैनाती कर दी गई। जिसे लेकर नगर पालिका में काफी चर्चाए है। ईओ हेमराज सिंह का कहना है कि सीएमओ के द्वारा डाक्टर अतुल कुमार की नगर पालिका में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनाती की गई है। पिछले कई माह से यह पद खाली पडा हुआ था।A
शनिवार, 28 जनवरी 2023
मुजफ्फरनगर नगर पालिका में फिर से विवादित चिकित्सक की तैनाती
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समीति (शासी निकाय) की बैठक हुई संपन्न
मुजफ्फरनगर । अनुसार जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक का आयोजन अपरान्ह 2.30 बजे से किया गया। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, एस0 एच0 एम0 के द्वारा किया गया।
उक्त जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के साथ नैशनल डिवार्मिंग डे जो कि आगामी 10 फरवरी को मनाया जाना है पर समीक्षा एवं चर्चा हुई।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बैठक में पूर्व में हुई बैठक की अनुपालन आख्या सुस्पष्ट एवं पूर्ण रूप से सम्मिलित की जाए, समस्त नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ब्लाॅक स्तर पर संपादित होने वाले समस्त कार्याें के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य सभी को याद होने चाहिए एवं गैप एनालिसिस करते हुए उसी के सापेक्ष लक्ष्य की प्राप्ति माहवार की जानी सुनिश्चित हो व जनपद स्तरीय अधिकारीयों को एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य स्तर से प्राप्त बजट एवं धनराशि के सापेक्ष गैप एनालिसिस किया जाए एवं नियमानुसार धनराशि का व्यय किया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि वित्तीय कार्याे की समीक्षा बैठक मे प्राथमिकता पर रखी जाए। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में स्वास्थ्य विभागों में चल रहे निर्माण कार्याें की पूर्ण समीक्षा में सुधार करते हुए बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि बैठक से पूर्व समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रमों की प्रगति की पूर्ण तैयारी एवं कार्ययोजना के साथ बैठक में उपस्थित हो। अंत में आगामी माह में दिनांक 10 फरवरी 2023 को संपादित होने वाले एन0 डी0 डी0 कार्यक्रम की समस्त तैयारी दिनांक 5 फरवरी से पूर्व कर ली जाएं एवं आवश्यक लोजिस्टिक्स एवं दवाइयाँ संबंधित विभागों, स्कूल एवं आगनवाडी केन्द्रों को उपलब्ध करा दी जाएं जिससे उक्त तिथि मे कार्यक्रम समयानुसार सफल हो सके।
उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरूष चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका-जिला महिला चिकित्सालय, नोडल अधिकारी क्षय रोग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर0 सी0 एच0, अन्य कायक्रम के नोडल अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (ग्रामीण/नगरीय) स्वास्थ्य इकाई, मंडलीय कायक्रम प्रबंधक, सहारनपुर मण्डल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, डिस्ट्रिक्ट काॅम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, एन0 एच0 एम0, समस्त कार्यक्रम के कंसल्टेंट, कॉर्डिनेटर एवं एजेंसी पार्टनर (यूनिकेफ, सिफसा, यू0 पी0 टी0 एस0 यू0 आदि) से मंडलीय/डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।
आईo एमoएo मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा अपने सदस्य चिकित्सकों के लिए सतत चिकित्सा शिक्षा (सीo एमo इo) साइंटिफिक कार्यक्रम का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर। आईo एमoएo मुज़फ़्फ़रनगर ने कल 27/01/23, शाम स्थानीय सॉलिटेयर इन्न में अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी व सचिव डॉ प्रदीप कुमार के कुशल निर्देशन में एक सी०एम०इ० का आयोजन किया जिसके अंतर्गत विभिन्न चिकित्सीय विषयों पर जनपद के चिकित्सकों को बाहर से विभिन्न विषय विशेषज्ञों को बुलाकर चिकित्सा क्षेत्र में नये अनुसंधानों व नवीनतम रोग निदान व उपचार के बारे में चिकित्सकों को अवगत कराया जाता है जिससे कि वें अपने चिकित्सीय ज्ञान को अपडेट कर सके और अपने मरीजो को स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकें l
इस बार सीएमई में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गाँव से पधारे प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजय अग्रवाल व बेरियाट्रिक व रोबोटिक सर्जन डॉ विकास सिंघल ने चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम निदान तकनीकों व उपचार विधियों के बारे में चिकित्सकों को अवगत कराया। मंच का संचालन डॉ तारा चंद ने किया l इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बाद में उपस्थित सदस्यों द्वारा उठायी गई विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया l
इस सी०एम०इ०में काफ़ी चिकित्सक उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से डॉ एम आर एस गोयल, डॉ अशोक कुमार , डॉ गिरीश मोहन सिंघल , , डॉ यू सी गौड़, डॉ सुनील सिंघल, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ पंकज जैन, डॉ रोहित गोयल , डॉ रूप किशोर गुप्ता ,डॉ सैयद हसन , डॉ डी पी सिंह, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ यश अग्रवाल , डॉ संजीव जैन, डॉ हरद्देश कुमार, डॉ सुरजीत सिंह, डॉ सुमित गर्ग, डॉ पी के काम्बोज, डॉ विनीत मिनोचा डॉ राजीव काम्बोज, , डॉ पी के चाँद, डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ अशोक शर्मा, डॉ रविंद्र जैन, डॉ अजय पवार,डॉ हरीश कुमार, डॉ राकेश खुराना , डॉ अजय सिंघल, डॉ अभिषेक गौड़ ,डॉ ए के अग्रवाल, डॉ सैयद हसन ,डॉ मनु गर्ग , डॉ अनुज माहेश्वरी , डॉ अनिल राठी, डॉ अरविंद सैनी, डॉ दीप शिखा जैन, डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ अनीता अग्रवाल, डॉ शिल्पी जैन, डॉ मंजु प्रवीण डॉ अनुराधा अग्रवाल आदि उपास्थित थे। श्री अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा ।
जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में ‘G20 मंच' का किया आयोजन
मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में ‘G20 मंच' का आयोजन किया गया है जिसमें भारत की अध्यक्षता में 'G20 मंच 'और इसके महत्व के बारे में बताया गया। जिसके माध्यम से छात्रों को शिक्षित और संवेदनशील बनाने एवं आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी गुणवत्ता में सुधार के लिए विचारों पर मंथन किया गया।
इस गतिविधि के अंतर्गत छात्रों ने जिज्ञासा एवं उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। विशेष रूप से-क्रिशिव सिमरा,अक्षय त्यागी,आदित,संभव व आर्यन आदि छात्रों ने विशेष विचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका ने छात्रों को 'G20 मंच' के भारत में आगमन का महत्व और उसके उद्देश्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने १ दिसंबर २०२२ को G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है और ३० नवंबर २०२३ तक इसे संभालेगा। यह भारत के नागरिकों के लिए गर्व का क्षण है। भारत सरकार ने अपनी अध्यक्षता के दौरान देश भर में कई गतिविधियों व कार्यक्रमों की शुरुआत भी की है।
सालासर बालाजी जी यात्रा में प्रसाद किया वितरित
मुजफ्फरनगर । श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सदस्य सालासर बालाजी जी यात्रा में प्रसाद वितरित करते हुए।
व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने किया प्रसाद का वितरण
मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम के 30 से अधिक विग्रह स्वरुपों वाले एकमात्र श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव पर दितीय दिवस पर नगर में विशाल रथ यात्रा आयोजित की गई जिसमें गुड मंडी प्रतिष्ठान नागरमल राधेश्याम मैं हलवे का प्रसाद वितरण किया गया और हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया श्री सालासर बालाजी की मनोकामना पूर्ण यात्रा जो नगर के शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंचेगी जय श्रीबालाजी इसमें मुख्यत राधेश्याम मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ संजय मिश्रा रमन शर्मा सुखवीर सिंह राघव मिश्रा जितेन्द्र कुच्छल कुश कुच्छल श्याम सिंह सैनी राजैन्द्र सिंघल कृष्ण चंद्र मुंदड़ा सुशील मितल अंकुश कुच्छल जगवीर सिंह निशांत कुमार श्याम सिंह दिनेश गिरी आदि मौजूद रहे
पठान फिल्म रिव्यू: मुजफ्फरनगर में पठान की धूम, देखिए वीडियो
मुजफ्फरनगर । ग्रैंड प्लाजा मॉल के कार्निवाल सिनेमा में चल रही शाहरुख खान की फिल्म पठान के विरोध के बाद भी युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। स्क्रीन पर चल रहे गाने पर युवा कुर्सीयों के आगे नाचते हुए नजर आए। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को देखने के लिए युवाओं अच्छा खासा जोश दिखाई दे रहा है। युवा से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि फिल्म देखने लायक है। शाहरुख खान पुराने एक्टर के साथ-साथ एक साफ-सुथरी छवि के अभिनेता के रूप में इस फिल्म में उभर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म का जो विरोध किया जा रहा है। गलत है।
तीसरे दिन भी पठान की रिकॉर्डतोड़ कमाई जारी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 38 करोड़ की कमाई है। सभी भाषाओं में फिल्म की कुल कमाई देखी जाए तो इसने अब तक देश में 165 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पास पहुंच गया है। शनिवार और रविवार को फिल्म के 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने के आसार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन वर्ल्डवाइड 80 से 100 करोड़ के बीच कलेक्शन किया है।
सुल्तान और बाहुबली-2 के रिकॉर्ड को तोड़ा
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म ने दो दिनों में 220 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। अब बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 80 से 100 करोड़ के बीच बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 300 करोड़ तक हो गई है। हालांकि, इसके ऑफिशियल आंकड़े आना अभी बाकी हैं।
पठान के शुरुआती तीन दिनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखा जाए इसने सलमान खान की सुल्तान और बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को पीछे छोड़ दिया है। पहले तीन दिन में सुल्तान ने 210 और बाहुबली-2 (हिंदी वर्जन) ने 209 करोड़ रुपए कमाए थे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...