मंगलवार, 14 सितंबर 2021

नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने किया युवा मोर्चा के अध्यक्ष कार्तिक का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर ।युवा मोर्चा नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष नवनीत गुप्ता जी  स्वास्थ्य जानने के लिए नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक काकरान, खतौली मण्डल अध्यक्ष श्याम रहेजा जी, मीरापुर मण्डल अध्यक्ष कोकिल काकरान जी उनके निवास पर पहुँचे।

 इस मौके पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष  राजेश पाराशर ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर कार्तिक काकरान  का सम्मान किया और उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला मंत्री युवा मोर्चा अजय सागर, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री प्रशांत गौतम, मण्डल उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, आयुष गोयल, मण्डल मंत्री अर्ष सिंघल, नमन राजवंश, हैप्पी शर्मा आदि उपस्थित रहे व नवनीत गुप्ता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।

भाजपा नेता के हत्यारोपी गिरफ्तार, बोले इसलिए कई हत्या



बागपत । बड़ौत में भाजपा नेता डॉ. आत्माराम तोमर की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने  दोनों हत्यारोपियों प्रवीण और बलराम को औद्योगिक पुलिस चौकी से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने हत्या का कारण भी पुलिस को बताया। उनकी निशानदेही पर डॉ. तोमर का मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी बरामद की गई है। पूछताछ में प्रवीण ने बताया कि डॉ. तोमर रिश्तेदार होते हुए भी उसके साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे। समय पर न तो सैलरी देते थे और न ही एडवांस। इसलिए दोस्त के साथ मिलकर हत्या की।

बड़ौत के बिजरोल रोड स्थित आवास पर डॉ. आत्माराम तोमर की 10 सितंबर को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उनके रिश्तेदार सोंटा गांव निवासी प्रवीण और उसके साथी सांकलपुट्ठी निवासी बलराम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दोनों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि भाजपा नेता की हत्या के दौरान एक आरोपी ने हाथ पकड़े, तो दूसरे ने उनकी छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबा दिया। उनका मुंह तब तक दबाए रखा गया, जब तक उनका दम नहीं निकल गया। डॉ. आत्माराम तोमर ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया, लेकिन वह खुद को छुड़ा नहीं सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ था।

विधायक को हनी ट्रैप में फंसाने के लिए कराए जा रहे अश्लील वीडियो कॉल


 जयपुर. राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट में चल रही सियासी लड़ाई अब एक दूसरे को बदनाम करने तक जा पहुंची है. पायलट गुट के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने आरोप लगाया कि उन्हें दबाने और बदनाम करने के लिए अश्लील विडियो कॉल करवाए जा रहे है. सोलंकी का कहना है कि पुलिस में वे केस भी दर्ज करवा चुके है. दूसरी तरफ गहलोत गुट पंचायत चुनाव  में जयपुर में हार के लिए सोंलकी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पार्टी हाईकमान को लिख चुका है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के करीबी और चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोंलकी ने गहलोत गुट पर हमला बोला है.

बुधवार को भारी बारिश की आशंका को लेकर येलो अलर्ट


नयी दिल्ली। बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस दौरान हवा की गति भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गुरुवार के दिन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अच्छी बरसात होने से तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

नवरात्र और रामलीला के दौरान खून खराबा करने की आतंकी साजिश विफल


नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रामलीला और नवरात्र के दौरान बडे पैमाने पर हिंसा की साजिश विफल करते हुए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कुल 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के आईएसआई और अंडरवर्ल्ड की डी कंपनी के मॉड्यूल से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान प्रायोजित टेरर मॉड्यूल के दो आतंकियों की ट्रेनिंग पड़ोसी मुल्क में ही हुई थी. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. पाकिस्तान ट्रेंड आंतिकयों के नाम ओसामा और जिशान बताए जा रहे हैं. शुरुआती जानकारी में निकलकर सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव से पहले वहां किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग थी.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आतंकी पूरे देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे. ये आतंकी विस्फोट करने की योजना बना रहे थे साथ ही टारगेट किलिंग के जरिए नामी लोगों को भी निशाना बना सकते थे. पुलिस ने बताया कि आतंकियों के पास से आईईडी और आरडीएक्स भी बरामद किया गया है और इनमें से दो आतंकियों का कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से बताया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मंगलवार सुबह एक साथ कई राज्यों में छापेमारी की गई थी. इसके बाद एक संदिग्ध समीर को महाराष्ट्र से जबकि दो आतंकियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये मस्कट के रास्ते पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने गए थे और इसके बाद भारत में स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे थे. इनको डी कंपनी की लगातार मदद दी जा रही थी और लॉजस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि त्योहारों के सीजन में ये आतंकी देश के अलग-अलग हिस्सों में आईईडी ब्लास्ट करने की प्लानिंग में थे. पुलिस ने बताया कि दहशरा और नवरात्र के दौरान ये देश में धमाके कर सकते थे साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में ही बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी. पुलिस के मुताबिक आतंकी दो गुट बनाकर ऑपरेट कर रहे थे जिसमें एक का काम फंडिंग जुटाना और दूसरे गुट का काम हथियार मुहैया कराना था.

इन गिरफ्तारियों पर उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज समेत चार जिलों में छापेमारी के बाद आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रयागराज में आईईडी को डिफ्यूज किया गया था और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी छापेमारी की जा रही है. साथ ही मामले की जांच हो रही है.

हाईवे पर गाडिय़ों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने हाईवे पर खडी गाडियों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 450 लीटर डीजल, चोरी के कैंटर व ट्रक सहित अन्य सामान बरामद किए हैं। 

थाना सिविल लाइन पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चार अभियुक्तों को वहलना चौके के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण हाइवे पर खडी गाडियों व ट्रकों से डीजल चोरी कर अपने कैंटर व ट्रक में रखे ड्रमों में भरते थे तथा बाद में चोरी किये डीजल को बेच देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बिलाल पुत्र युसूफ निवासी ढिलाई वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ, आजाद पुत्र अख्तर निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ, माजिद पुत्र रियासत निवासी चंदोरा थाना जानी मेरठ व जुबैर पुत्र सराफत निवासी कस्बा सिवाल खास थाना जानी मेरठ बताए गए हैं। 

उनके कब्जे से कैंटर व एक ट्रक- चोरी के, 450 लीटर डीजल- चोरी किया हुआ, 06 खाली ड्रम, हैंड पम्प-गाडियों/ट्रकों से तेल निकालने के लिए, 02 बडे फूल-तेल भरने के लिए, 01 पाइप, 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर व दो चाकू बरामद किए गए। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भाजपा सरकार में हर वर्ग का उत्पीड़न हुआ: प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर।  सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मीटिंग में जनता से संवाद के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं मजदूरों किसानों तथा व्यापारियों का उत्पीड़न किसी से छुपा हुआ नहीं है। सपा सरकार के दौरान किसानों को उनकी फसल का उचित दाम, किसानों को उचित सुविधाएं योजनाए तथा मजदूरों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित होती रही। 

 प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा सरकार के दौरान युवाओं को पढ़ाई नौकरी रोजगार देने में अखिलेश यादव अग्रणी रहे। व्यापारियों का उत्पीड़न भाजपा सरकार में किसी से छुपा हुआ नहीं है। भाजपा सरकार में केवल चंद उद्योगपतियों का बोलबाला व अन्य उधोगपतियों तथा व्यापारियों का उत्पीड़न होना लगातार जारी है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने ग्राम मंदवाड़ा में आयोजित मीटिंग में सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से वोट बनवाने के अभियान के तहत शत प्रतिशत वोट बनवाने तथा सपा कार्यकर्ताओं से अपने बूथ क्षेत्र में लगातार समाजवादी पार्टी की नीतियों तथा सपा सरकार के दौरान कराए गए जनहित के कार्यों योजनाओं के प्रचार एवं भाजपा सरकार द्वारा किसान मजदूर नौजवान के उत्पीड़न के विरुद्ध 2022 में सपा सरकार के रूप में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया।

सभा मे डीसीडीएफ के पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी सपा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर राणा,नगर अध्यक्ष बुढाना राशिद फिरोज,मेहताब सैफी, सेम फारुख सैफी, अबरार कुरेशी, आतिफ अंसारी जिला सचिव सपा अफसर सलीम प्रधान, सलीम प्रधान, पहलवान इकराम जुल्फों सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

कुत्तों ने बारहसिंघा हिरन को किया घायल


मुजफ्फरनगर । चरथावल विकासखंड क्षेत्र के ग्राम न्यामु में कुत्तों के झुंड से 12 सिंघा हिरण को हमला कर  घायल कर दिया। 

कुत्तों के झुंड से बारह सिंघा हिरन को  भाकियू किसान सेना के जिला प्रभारी अकलीम त्यागी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बचाया। इसके बाद बारह सिंघा हिरन को  कुत्तों के झुंड से बचाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई है।

लुटेरे को चार साल की सजा और जुर्माना


मुजफ्फरनगर । महिलाओं से गले से चेन लूटने के 3 मामलों में आरोपी को दो वर्ष दस माह की  प्रतेक में सज़ा व 12 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। इसी आरोपी को एक व्यक्ति से 41 हज़ार रुपये लूटने पर दो वर्ष दस माह की सज़ा  4 हज़ार का जुर्माना किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में गत 2018 में थाना नईमंडी इलाके में नवीन मंडी के निकट ,भोपा रोड़ व बिंदल वाली गली में महिलाओं से गले की चेन लूटने  व एक व्यक्ति सतबीर सिंह से बैंक से निकाल कर ले जाते समय भोपा रोड पर 41 हज़ार रुपये लूटने की चार घटनाओं में आरोपी शाहनवाज़ को हर मामले में दो वर्ष दस माह की कठोर कारावास व  16 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। आरोपी घटना के बाद से जेल में है। मामले की सुनवाई एसीजेएम  प्रथम प्रशान्त कुमार सिंह की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी रामावतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार  थाना नई मंडी पुलिस ने 2018 को नवंबर दिसम्बर में महिलाओं से गले की चेन लूटने की घटनाएं हुई थीं। इसमें से एक वकील मनमोहन बत्रा की पत्नी से चेन लूट की घटना भी शामिल है। पुलिस ने अभियुक्त शहज़ाद को गिरफ्तार कर लूटा समान बरामद किया था। आरोपी को 392 /411 में 4 मामले दर्ज कर जेल भेज था। आरोपी तभी से जेल में है। महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामलों का एक साथ 4 का निस्तारण  महिला शक्तिकरण के अभियान के रूप में माना जा रहा है।

शहर में करोड़ों रुपये के अवैध निर्माण सील


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने  करोड़ों रुपये के अवैध निर्माण सील कर दिए। 

जफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र मुजफ्फरनगर के मौहल्ला-नई मण्डी श्री सुभाष जैन द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये किये जा रहे दो अवैध निर्माण व  अबरार, इसरार, इमरान ग्राम-मुस्तफाबाद में अवैध दुकान का निर्माण,  आशीष कुच्छल. हकलाक पुत्र सुलेमान बाईपास मुजफ्फरनगर पर दो दुकानों का निर्माण व अलीम सिद्दीकी पुत्र मौ0 सलीम द्वारा भोपा रोड पर किय गये अवैध दुकानों के निर्माण कार्यो को सक्षम अधिकारी  हरिशंकर गौतम व अवर अभियन्तागण योगेश शर्मा, अवनीश गर्ग, राजीव कोहली,  जयकरन सिंह व प्राधिकरण स्टाफ के साथ थाना नई मण्डी पुलिस बल की उपस्थिति मे सील किया गया है।

मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी में फिर बजा विरोध का बिगुल, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों को लेकर विरोध के स्वर हुए तेज

 

मंडल अध्यक्षो द्वारा भेजी गई लिस्ट 
जिलाध्यक्ष द्वारा फाइनल की गईं लिस्ट 


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर विवाद बढ़ गया है। युवा मोर्चा को लेकर उठे विवाद का अभी समाधान नहीं हो पाया था कि किसान मोर्चा को लेकर उठा विवाद पार्टी नेताओं के लिए सिरदर्द बन गया है। सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की घोषणा अभी की गई थी। बताया जाता है कि इसमें जिन पदाधिकारियों की सूची पहले दी गई थी उनमें उलटफेर करके काफी लोगों को हटाकर दूसरे लोगों को नियुक्त कर दिया गया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा जारी की गई सूची में काफी कुछ फेरबदल किया गया है। कूकडा मंडल में सुधीर चौधरी के स्थान पर अमित अहलावत को किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बनाया गया है। इसे लेकर सभी मंडल अध्यक्षों द्वारा विरोध जताया गया है। भाजपा जिला कार्यालय पर आज प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर सभा का तमाम मंडल अध्यक्षों ने विरोध किया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा में किए गए इस उलटफेर को लेकर विरोध व्यक्त किया गया। उनका कहना है कि जिस तरह से मनमानी की जा रही है उसके आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को भी नुकसान हो सकता है। मामले की शिकायत हाईकमान तक पहुंचाई जा रही है।

बुधवार को यहां होगा वैक्सीनेशन

मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 15 सितंबर,(दिन  बुधवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 36 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। 






शिकायत आने पर संबधित अधिकारी की गोपनीय जांच कराकर कडी कार्यवाही व जेल : जिलाधिकारी




मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में चकबन्दी कार्यो की प्रगति के संबंध में बैठक आहुत की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिस ग्राम में चकबन्दी चल रही है तथा वहां के किसान एंव ग्राम प्रधान गांव में चकबन्दी नही चाहतें है वो चकबन्दी कमेटी के माध्यम सें प्रस्ताव पास कराते हुए उस ग्राम को चकबन्दी से मुक्त करा दिया जायें और जिस ग्राम में चकबन्दी चल रही है उनकी शिकायतें सहायक चकबन्दी अधिकारी ग्राम में चौपाल लगाकर शिकायतों का तत्काल निस्तारण करायें यदि किसी भी अधिकारी की लापरवाही बरती गयी तों उसके विरुद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि 80 प्रतिशत मूल जोत से छेडछाड की तो संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही सुनिश्चित है और उन्होने कहा कि विवादित ग्रामों को चिन्हित करतें हुए संबंधित अधिकारी उसी ग्राम में बैठक कर विवादों का निस्तारण करायें। इसी के साथ जिलाधिकारी ने उपसंचालक चकबन्दीए बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दीए चकबन्दी अधिकारी के न्यायालय में लंबित मुकदमों को यथाशीघ्र निस्तारण करायें साथ ही उक्त के स्तर से जिन ग्रामों में चकबन्दी का कार्य पूर्ण नही हुआ है या कार्य जारी है उन्हे भी ग्राम में चौपाल लगाकर निस्तारण करायें। शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेंगें। मेरा उदद्ेश्य है कि किसान किसी भी प्रकार से पीडित नही होना चाहिए जब हम शिकायतें सुनते है तो क्यों न हम उसी ग्राम में चौपाल लगाकर अन्य शिकायतों का भी निस्तारण कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी अधिकारीध्कर्मचारी के संबंध में भ्रष्टाचार या अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त होती है तो वह मेरे कार्यालय में व्यक्तिगत रुप से मिल सकता है मै उसकी गोपनीय जांच कराकर संबंधित अधिकारी पर अभियोग दर्ज कराकर जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। इस लिये हम चाहते है कि चकबन्दी से संबधित अधिकारी अपनी कार्यशैली मे परिवर्तन लाये ओर हम आपसे यही उम्मीद करते है अब आप लोग कार्य को प्रगति से करेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी विण्ध्राण् अलोक कुमार  अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह  समस्त उपजिलाधिकारीए उपसंचालक चकबन्दीए बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दीए चकबन्दी अधिकारीध्सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।


मंत्री कपिल देव के प्रयास से बनेगा भव्य गेस्ट हाउस



मुजफ्फरनगर 14 सितंबर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल की मांग पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर में नए पीण्डब्ल्यूण्डीण् के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।

जनपद में वीआईपी आगंतुकों के ठहरने के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए पीण्डब्ल्यूण्डीण् गेस्ट हाउस के निर्माण को लंबे समय से प्रयासरत सदर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग किमी0.122 के समीप पुराने  बाईपास की अनुपयोगी भूमि पर नए निरीक्षण भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।

मंत्री कपिल देव ने अधिशासी अभियंता एसण्पीण् सिंहए एण्ईण् एसण्केण् सैनी एवं पीण्डब्ल्यूण्डीण् के अन्य अधिकारियों के साथ साइट का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा.निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण कार्य की उच्च गुणवत्ता एवं आधुनिक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य का धन्यवाद देते हुए कपिल देव ने बताया कि लगभग 4 करोड़ की लागत से 5ए000 वर्ग मीटर में 8 कक्षों का एक भव्य गेस्ट हाउस बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के चंहुमुखी विकास को कृत संकल्पित है।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पालए कपिल त्यागीए जिला पंचायत सदस्य तरुण पालए सागर बाल्मीकि आदि उपस्थित रहे

एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हिन्दी दिवस का अयोजन


मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में हिन्दी दिवस पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका शुभारम्भ मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल व मानविकी संकाय की विभागाध्क्षा श्रीमति एकता मित्तल ने संयुक्त रूप से किया।

प्रतियोगिता का मुख्य विषय आधुनिकता की पहचान- "अंग्रेजी या हिन्दी" रहा। जिममें महाविद्यालय के समस्त संकायों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र/छात्राओं ने हिन्दी को सरल भाषा बताया व जिसे लिखना व पढना अत्यन्त ही आसान है भारत वर्ष में 70 प्रतिशत लोग हिन्दी भाषा का उपयोग करते है व हिन्दी ही हमारी आधुनिकता की पहचान होनी चाहिए। प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं में मुख्य रूप से फातीमा, शिवानी, नूर, नशरा, स्वाति, श्रुति, मंजू, तान्या, वंशिका, खुशी, वर्षा, रिया, तनु आदि रही।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तान्या बी0एस0सी0(गृहविज्ञान), द्वितीय स्थान साक्षी नामदेव (मानविकी विभाग) व तृतीय स्थान पंखुरी गर्ग (बी0एफ0ए0) एवं सांत्वना पुरस्कार इशिका कौशिक (बी0एफ0ए0) व रितिक (मानविकी विभाग) को मिला।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा0 अमित कुमार, श्रीमति नीतु गुप्ता व श्रीमति एकता मित्तल रहे एवं कार्यक्रम का संचालन श्रीमति गरिमा कंसल ने किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया जाता है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने निर्णय लिया था कि हिन्दी ही भारत की राज भाषा होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने और हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होनें यह भी कहा कि हिन्दी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की एक मजबूत कडी है। हिन्दी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भावनाओं का उमडता सैलाब है, जो हर दिन सफलता के नए सोपान गढ रही है और एक नदी की भांति आगे बढ़ रही है।

मानविकी विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल ने महान साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की दो पंक्तियों- 'निज भाषा उन्नति रहे, सब उन्नति के मूल। बिनु निज भाषा ज्ञान के रहत मूढ-के-मूढ।।' के माध्यम से हिन्दी के महत्व को समझाया। उन्होने कहा कि जो लोग हिन्दी भाषा बोलने वालों को हीन भावना की दृष्टि से देखते है उनको यह बात समझनी होगी की आधुनिक होना केवल अंग्रेजी भाषा बोलना नही हैं, हमारे समाज में ऐसे बहुत से आधुनिक सभ्यता मानने वाले लोग भी है जो हिन्दी बोलने में गर्व समझते है। 

प्रतियोगिता को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण व कर्मचारियों आदि का योगदान रहा।

बंदरों के हमले से घायल हुई महिला की मौत


 मुजफ्फरनगर । गांव फिरोजपुर बांगर में बंदरों के हमले में घायल महिला शिमला देवी की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण हुई। परिजनों का कहना है कि घायल महिला को लेकर सरकारी अस्पतालों में भटकते रहे, लेकिन उसे एंटीरेबीज इंजेक्शन नहीं मिल पाया।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर में गायत्री धाम कॉलोनी निवासी शिमला देवी (50) 28 अगस्त को घर में ही काम कर रही थी। उसी समय बंदरों के एक झुंड ने महिला पर हमला कर उसके शरीर पर कई जगह काटकर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बमुश्किल बंदरों को भगाकर महिला को बचाया था। इसके बाद परिजन गंभीर रूप से घायल महिला को मोरना पीएचसी ले गए, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया गया। परिजनों के मुताबिक इसके बाद से वे लगातार महिला को एंटीरेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए मोरना पीएचसी व भोपा सीएचसी लेकर जाते रहे, लेकिन एंटीरेबीज इंजेक्शन नहीं लग पाया।


इसके बाद परिजनों ने प्राइवेट डॉक्टरों से महिला का उपचार कराया, लेकिन एंटी रेबीज इंजेक्शन नहीं लगने से महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। रविवार देर रात अचानक हालत अधिक बिगड़ने पर परिजन महिला को बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्राम प्रधान के पति राजकुमार ने बताया कि गांव में इससे पहले भी विधान, प्रेमो, शिवानी व वंशिका बंदरों के हमले में घायल हो चुकी हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने व सरकारी अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

नई मंडी थाना क्षेत्र में वशिष्ट हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ा होने के दौरान अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला का गर्भपात होने पर परिजनों का हंगामा

 


मुजफ्फरनगर । अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला का गर्भपात हो जाने के कारण परिजनों ने हंगामा किया सिटी मजिस्ट्रेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माम


ले की विस्तार से जानकारी ली। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित वशिष्ट हॉस्पिटल में प्रसव पीड़ा होने के दौरान अल्ट्रासाउंड कराने आई महिला का अचानक गर्भपात हो जाने के कारण गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। 

जिसकी सूचना पर कोई हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे उन्होंने भी परिवार के लोगों के साथ मिलकर अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। जिसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को दी, जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने नई मंडी थाने में इस मामले को जांच के लि


ए प्रेषित किया, मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एवं मंडी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

हनुमान जी की कृपा किस पर रहेगी, जानिए आज पंचांग एवँ राशिफल में

 


🙏🏻🙏🏻🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 01:09 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - जेष्ठा सुबह 07:05 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - आयुष्मान 15 सितम्बर रात्रि 03:25 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 03:38 से शाम 05:10 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:26* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - राधाष्टमी, दधीचि ऋषि जयंती, गौरी विसर्जन, भागवत सप्ताह प्रारंभ, राष्ट्रभाषा दिवस*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, सँवर जायेगा* 🌷

 👉🏻 *अगर अशांति मिटानी है तो दोनों नथुनों से श्वास लें और ‘ॐ शान्ति:...... शान्ति:’ जप करें और फिर फूँक मार के अशांति को, बाहर फेंक दें | जब तारे नहीं दिखते हों, चन्द्रमा नहीं दिखता हो और सूरज अभी आनेवाले हों तो वह समय मंत्रसिद्धि योग का है, मनोकामना-सिद्धि योग का है |*

👉🏻 *इस काल में किया हुआ यह प्रयोग अशांति को भगाने में बड़ी मदद देगा | अगर निरोगता प्राप्त करनी है तो आरोग्यता के भाव से श्वास भरें और आरोग्य का मंत्र ‘नासै रोग हरै सब पीरा | जपत निरंतर हनुमत बीरा ||’ जपकर ‘रोग गया’ ऐसा भाव करके फूँक मारें | ऐसा 10 बार करें | कैसा भी रोगी, कैसा भी अशांत और कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो, सँवर जायेगा |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मनोकामनापूर्ति योग* 🌷

🙏🏻 *देवी भागवत में व्यास भगवान ने बताया है.... भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि हो ..... उस दिन अगर कोई जगदंबाजी का पूजन करता है, तो उसकी मनोकामनायें पूर्ण होती है , और जिंदगी जब तक उसकी रहेगी वो सुखी और संपन्न रहेगा | इस दिन ए मंत्र का जप करें......*

🌷 *ॐ अम्बिकाय नम :*

🌷 *ॐ श्रीं नम :*

🌷 *ॐ ह्रीं नम:*

🌷 *ॐ पार्वेत्येय नम :*

🌷 *ॐ गौराये नम :*

🌷 *ॐ शंकरप्रियाय नम :*

🙏🏻 *थोड़ी देर तक बैठकर जप करना | और जिसको धन धान्य है, वो माँ से कहना मेरी गुरुचरणों में श्रध्दा बढे, भक्ति बढे (ये भी एक संपत्ति है साधक की) मेरी निष्ठा बढे मेरी उपासना बढे |*

💥 *विशेष - 15 सितम्बर 2021 बुधवार को भाद्रपद मास, शुक्ल नवमी तिथि है ।*

🙏🏻 *- 

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आप की महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। यदि आपने किसी नई संपत्ति को खरीदने का मन बनाया है, तो आपकी यह इच्छा भी आज पूरी होगी, जिससे आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। परिवार के सदस्यों का आज आपको भरपूर साथ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आप किसी उच्च अधिकारी की कृपा से अपने बिगड़े हुए कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। अतिथि के आगमन से आज आपका धन खर्च बढ़ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप कार्यक्षेत्र में व्यस्तता के कारण अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपके जीवन साथी आप से नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आज उन्हें मनाने की भी पूरी कोशिश करनी चाहिए। सायं काल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने व्यापार व संतान की किसी समस्या से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं, तो आज आप उसका समाधान खोजेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके व्यापार में नई नई योजनाएं लेकर आएगा, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपके किसी मित्र से आपको धोखा मिल सकता है, जिससे आपका मन परेशान होगा, लेकिन आपको व्यर्थ के विवाद से बचना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति के ऊपर कोई खतरा मंडरा सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को आज किसी के भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो वह उस उनके लिए कोई परेशानी का कारण बन सकता है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रुप से फलदायक रहेगा। सामाजिक व धार्मिक कार्यों में शुभ व्यय से आपकी कीर्ति बढेगी, लेकिन आज आपको अपने परिवारिक खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर बना सकती हैं। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आपने अपनी किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की चिंता सता रही थी, तो आज आप उसका समाधान खोज निकालेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को आज कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसके कारण थोड़ा परेशान हो सकते हैं।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यापार में यदि अपनी बुद्धि व विवेक से किसी निर्णय को लेंगे, तो वह आप के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, लेकिन आज आपको अपने ऊपर किसी भी दवाब को हावी नहीं होने देना है। यदि आज आप किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके दस्तावेजों को जांच लें। रोजगार के क्षेत्र में आ रही रुकावटें आज दूर होंगी, जिससे रोजगार की दिशा में प्रयास प्रयासरत लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई विवाद चल रहा था, तो आज आप उसे सुलझाने में सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। यदि आपका कोई लंबे समय से कोर्ट केस चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा, जिसके कारण आपको विवादों से भी छुटकारा मिलेगा। सामाजिक कार्य में भी आज आपकी रूचि बढ़ेगी, जिसमें आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। आपको अपने सारे काम का दूसरों के भरोसे नहीं छोड़ना हैं। यदि ऐसा किया, तो कोई भारी नुकसान हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में नवीन स्थापित होंगे। यदि आप नए वाहन की खरीदारी करने के लिए सोच रहे हैं, तो वह कोई लाभ का सौदा दिलवा सकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम धन धन प्राप्ति का दिन रहेगा। नौकरी करने वाले जातकों के अधिकार में वृद्धि होगी, जिसके कारण उनके कार्यों व्यय बढ़ सकता है। आज परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी बातचीत पर आपको अपने पिताजी कु सलाह की आवश्यकता होगी। जीवनसाथी को आज आप कोई उपहार भेंट कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप किसी मंगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपने किसी को लंबे समय से धन उधार दिया हुआ था, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा। यदि किसी कार्य को विश्वास के साथ करेंगे, तो वह आपको भरपूर लाभ अवश्य दे सकता है। आज आपको नौकरी में अपने सहयोगी कर्मचारियों का साथ कार्य करने मे सफल रहेंगे। जीवनसाथी की कार्यक्षेत्र में उन्नति को देखकर आज आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको बाहर के खाने पीने से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपको पेट दर्द, पेट खराब आदि ऐसी समस्या परेशान कर सकती है। सायंकाल के समय आज आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या मे इजाफा होगा। आध्यात्म व ज्ञान के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी। पूजा-पाठ आदि में आज आपका मन लगेगा, लेकिन आज आपको अपने बढ़ते हुए अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। व्यापार के लिए भी आज आप धन लाभ के चक्कर में कुछ नई योजनाएं बनायेगे, जो आगे चलकर आपको धन लाभ अवश्य कराएंगी, जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी, यदि आपका अपने भाई बहनों से कोई विरोध चल रहा था, तो वह भी आज आज समाप्त होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने शत्रुओं के से सावधान रहना होगा, इसलिए यदि आप किसी भी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर जाएं क्योंकि इसमें आपके वाहन की खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज किसी नये कार्य की शुरुआत करेंगे, जिससे उनके आत्विमश्वास में भी वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। 

Kumbh दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपको पुराने झगड़े व झंझट से मुक्ति दिलाने वाला रहेगा और आप अपने बढ़ते खर्चों पर भी लगाम लगाने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने ऑफिस में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि वह आज आप के अधिकारियों से आपकी चुगली भी लगा सकते हैं। यदि आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे, तो वह आज आपको भरपूर लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे आपके यश में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को अपनी उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आज आपको अपने माता जी की सेहत के प्रति भी सावधान रहना होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज किसी कार्य मे निवेश करेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ दे सकता है। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिल सकता है। जीवन साथी के साथ आज आप भविष्य की कुछ योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50



 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

सोमवार, 13 सितंबर 2021

अखिलेश यादव के गनर रहे दरोगा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


लखनऊ । पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात रहे एसआई धर्मेंद्र यादव (30) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक वह डिप्रेशन में चल रहे थे। रविवार देर रात को हालत बिगड़ने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दोपहर उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी। अप्रैल में धर्मेंद्र ने सर्विस पिस्तौल से गोली चलाई थी। जिसमें किराए पर रहने वाली युवती घायल हो गई थी। इस मामले में उनको जेल भी जाना पड़ा। जिसके बाद निलंबित चल रहे थे।

ग़ज़ब: खतौली कोतवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं की कोतवाली प्रभारी से नोकझोंक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा हंगामा

 


मुजफ्फरनगर। रविवार को बाजार में जिला पंचायत सदस्य से हुई मारपीट प्रकरण में आरोपी के न पकड़े जाने से नाराज भाजपाइयों ने सोमवार को कोतवाली का घेराव किया। घंटों कोतवाल से कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई। जिसमे कार्यकर्ताओं ने नगर के बाजारों व सड़कों पर ठेली वालों के अतिक्रमण हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस नहीं हटाएंगी तो भाजपा कार्यकर्ता खुद बाजारों में उतर जाएंगे।

सोमवार को जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होने कोतवाल का घेराव करते हुए रविवार को बड़ा बाजार में हुई घटना पर कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। कोतवाल ने कार्यकर्ताओं को केस दर्ज होने ओर कई बार दबिश देने की जानकारी दी। कोतवाल की बातें सुनकर कार्यकर्ता नाराज हो गए। उन्होने पुलिस प्रशासन पर नगर में अतिक्रमण कराने का आरोप लगा दिया। नाराज कोतवाल ने कहा कि अगर कोई साबित कर दे कि अतिक्रमण पुलिस की शह पर हो रहा है तो वो अभी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कोतवाल ने दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कराने की बात कही तो कार्यकर्ता भड़क गए। करीब एक घंटे तक कोतवाल से कार्यकर्ताओं की हुई नोकझोंक में भाजपाई पुलिस पर पूरी तरह से दबाव बनाते नजर आए।

इंस्पेक्टर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पर हुए हमले में दी गई नामजद तहरीर पर केस दर्ज रविवार को ही कर लिया था। बता दें कि रविवार को जिला पंचायत सदस्य मनोज राजपूत के साथ बड़े बाजार में ठेली वालों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी, जिससे तनाव की बनी स्थिति को देखते हुए बाजार में पुलिस भी तैनात की गई थी। वहीं भाजपाइयों के कोतवाली में हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस ने दिन पर बाजार व नगर की सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिससे ठेली वालों में हडकंप मचा रहा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अमित जैन, अमित ठाकुर, गुरूदत्त अरोरा, सुनील काजी, मोनू मंगवानी,सुनील कुमार उर्फ कल्लू, आदि मौजूद रहे।

कोतवाल यशपाल सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पर हुए हमले में दी गई तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार दबिश भी दी, लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा गया। फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जायेगा। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से शुरू कर दिया गया है।

आरटीओ कार्यालय में सात दिन में बनेंगे डीएल और परमिट आदि


 लखनऊ । यूपी के सभी आरटीओ कार्यालय में जनहित गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सात दिनों में काम पूरे करना जरूरी होगा। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन और नए वाहनों के परमिट सात दिनों के भीतर जारी हो जाएंगे। ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धधारित होंंगे। 

अभी तक डीएल दस दिनों के भीतर जारी होता था। अब सात दिनों के भीतर डीएल आपके घर पहुंच जाएगा। लखनऊ समेत प्रदेश भर में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी, जिसकी निगरानी आरटीओ और उप परिवहन अधिकारी करेंगे। सोमवार को परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक परिवहन निगम के सभागार में वर्चुअल माध्यम से उक्त जानकारी  परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने दी। उन्होंने कहा कि भिन्न-भिन्न आकार-प्रकार की ट्रालियों के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए। ट्रालियों के पंजीयन के संबंध में तकनीकि अधिकारियों द्वारा ट्राली का डिजाइन अप्रूवल जारी हो। यहीं नहीं हर जिले में ई-रिक्शा के अलग रूट तय किए जाए। साथ ही हर आरटीओ कार्यालय में महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया जाए। नए वाहनों के पंजीयन के समय वाहन की पत्रावली को परिवहन कार्यालय में प्रेषित करने की आवश्यकता को समाप्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

पंजाब नहीं दिल्ली में करें किसान अपना आंदोलन : कैप्टन अमरिंदर सिंह


चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान यूनियनों से अपील की कि वे केंद्र द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में विरोध प्रदर्शन न करें. किसान आंदोलन पर चिंता जाहिर करते हुए कैप्टन ने कहा-अगर आपको केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है तो अपना आंदोलन दिल्ली में कीजिए. पंजाब को अपने आंदोलन से अशांत मत करो.

होशियारपुर के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुखलियाना में एक सभा में उन्होंने कहा कि जिस राज्य की जनता किसानों के जायज मुद्दों के पक्ष में उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी हो, उसे भाजपा द्वारा पारित इन कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करने से बचना चाहिए.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब में 113 जगहों पर किसानों द्वारा किया जा रहा विरोध प्रदर्शन राज्य के हित में बिल्कुल भी नहीं है, इससे उसके आर्थिक विकास पर काफी असर पड़ा है और उम्मीद है कि आंदोलन करने वाले किसानों द्वारा उनके अनुरोध को स्वीकार किया जाएगा. शहीद भगत सिंह नगर के बल्लोवाल सौंखड़ी एक अन्य जनसभा में उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने खेती कानूनों के मुद्दे पर किसानों को धोखा दिया है.

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि कृषि कानून अकाली दल की मर्जी से ही अमल में लाए गए थे और हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय मंत्री होते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने आर्डिनेंस पास किए थे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से भी खेती कानूनों की वकालत की गई लेकिन जब उनका विरोध शुरू हुआ तो अकाली दल ने सुर बदल लिए.

पंचायत चुनाव के दौरान मृत 2,097 राज्य कर्मचारियों में 95 प्रतिशत शिक्षक थे


 लखनऊ. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान संक्रमण की वजह से 2,097 सरकारी कर्मचारियों की मौत हुई थी. मरने वालों में करीब 95 फीसदी शिक्षक शामिल थे.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (पंचायती राज) मनोज कुमार सिंह ने मरने वालों का आंकड़ा राज्य चुनाव आयोग के सचिव के साथ शेयर किया है. उन्होंने कहा कि हर मृतक के परिवार को 30 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिए जाएं. मुआवजा राशि जल्द ही पीड़ित परिवारों को ट्रांसफर की जाए.

गुदड़ी बाजार में छापा, भारी मात्रा में नकली रिलेक्सो चप्पल बरामद


मुजफ्फरनगर । शहर के गुदड़ी बाजार में रिलैक्सो कंपनी की बड़ी कार्यवाही में नकली रिलेक्सो चप्पल बेचने वालों पर छापे में भारी मात्रा माल बरामद किया है। 

मुजफ्फरनगर में डुप्लीकेट चप्पले बेच  रहे व्यापारियों पर की गयी छापेमारी कई दुकानदारों से ब्रांडेड कम्पनी की नकली चप्पलों का जखीरा बरामद किया है। 

नकली चप्पलों को बोरे में भर कर सील कर दिया गया है। व्यापारियों पर कॉपीराइट के एक्ट में मुकदमा भी शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है।

मंसूरपुर में पेड से लटका मिला युवक का शव


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर में युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला है। युवक का नाम 17 वर्षीय अनुज पुत्र विनोद कश्यप है।

मामले की सूचना पर परिजनों ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ खतौली आरके सिंह तथा थाना प्रभारी केपी सिंह ने बारीकी से मामले की जांच की तथा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मुजफ्फरनगर की बेटी सीए परीक्षा में उत्तीर्ण


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की बिटिया आकांक्षा गुप्ता ने सी ए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम गौरवान्वित किया है।

आकांक्षा गुप्ता के पिता प्रदीप गुप्ता मुजफ्फरनगर  बार संघ के नामचीन अधिवक्ता है वही माता ममता गुप्ता बैंक अधिवक्ता व भाई तुषार गुप्ता  जीएसटी एवं आयकर के प्रतिष्ठित वकील के रूप में कार्य कर रहे हैं। आकांक्षा गुप्ता ने अपनी कामयाबी का श्रेय  अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।

महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल , किसान चिंतक एवं समाज सेवी कमल मित्तल, प्रवीण गुप्ता, अक्षित गुप्ता,अमित मित्तल आदि ने बिटिया आकांक्षा गुप्ता के सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिटिया के  सुखद भविष्य के लिए कामना की है।

प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज


मुज़फ्फरनगर। प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेङा निवासी मिजाज की पत्नी नगमा उम्र 30 वर्ष को रविवार को प्रसव पीड़ा हुई। प्रसव पीड़ा के बाद परिजन महिला को जानसठ आदर्श कॉलोनी मैं एएनएम राकेश देवी के यंहा लेकर पहुंचे, जो जानसठ सरकारी अस्पताल में तैनात है। एएनएम ने घर पर ही महिला की नॉर्मल डिलीवरी कराई, जिसमें नगमा को पुत्र पैदा हुआ। डिलीवरी के बाद महिला की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में एएनएम ने महिला के परिजनों को महिला की हालत बिगड़ जाने की जानकारी दी तथा उन्हें मुजफ्फरनगर के लिए भेज दिया। जहां गंभीर हालत के चलते महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने ककरौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है ।

वही महिला अपने पीछे नवजात शिशु सहित मोहम्मद अहमद व हुमेरा को अपने पीछे रोता बिलखता छोड़ गई।

भडकाऊ भाषण मामले में सुनवाई 17 सितंबर तक स्थगित


मुजफ्फरनगर । 2013 में भड़काऊ भाषण के मामले में वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई 17 सितंबर तक स्थगित कर दी गई। 

गत 2013 में मुज़फ्फरनगर के खालापार में एक जलसे में भड़काऊ भाषण दिए जाने के मामले में कोर्ट ने वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई 17 सितंबर तक स्थगित कर दी। मामले के आरोपी कादिर राणा, नूर सलीम, सईदुज्जमां आदि की हाज़री माफी मंज़ूर की गई। जबकि आरोपी पूर्व सभासद  असद जमा सहित तीन आरोपी कोर्ट में पेश हुए। 

एक दूसरे मामले में निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के मामले में पूर्व मंत्री सपा नेता उमा किरण कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 17 सितंबर नियत की है। गत विधान सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर  उमा किरण सहित कई के विरुद्ध मामला लंबित है।

एमएससी होम साइंस की छात्राओं ने किया कॉलेज का नाम रोशन



मुजफ्फरनगर। श्रीराम गर्ल्स कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के एमएससी होम साइंस के प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने श्री राम गर्ल्स कॉलेज के परीक्षाफल में सर्वाेत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। एमएससी होम साइंस फूड एण्ड़ न्यूट्रेशियन के प्रथम सेमेस्टर में इंशा कुरैशी ने 84.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। वर्षा ने 83.04 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और शिवानी तोरिया ने 83.02 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी होम साइंस क्लोथिंग एण्ड़ टेक्सटाइल के प्रथम सेमेस्टर में अंजली ने 77.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। नगमा ने 76.08 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और स्वार्थी ने 75.04 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी होम साइंस होम मेनेजमेन्ट के प्रथम सेमेस्टर में मुस्कुराना ने 82.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। सलोनी ने 78 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और श्रुति गर्ग ने 73.04 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी होम साइंस फूड एण्ड़ न्यूट्रेशियन के तृतीय सेमेस्टर में आरजू सैनी ने 85.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। निकिता बालियान ने 84.08 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और सुरभि ने 81 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी होम साइंस क्लोथिंग एण्ड़ टेक्सटाइल के तृतीय सेमेस्टर में रजनी सैनी ने 81.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। सोनिका रानी ने 77.04 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और शिवानी सिंह ने 76.06 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी होम साइंस होम मेनेजमेन्ट के तृतीय सेमेस्टर में दरक्षा ने 77.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। स्वाती शर्मा ने 75.4 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और अंशु पाल ने 73.08 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज के षिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। एमएससी गृह विज्ञान होम मेनेजमेन्ट की प्रथम  सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और महनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा षिक्षको के मार्गदर्षन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई। श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज् के चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है। अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए। श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्वेता राठी ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा छात्राओं की सफलता में महती भूमिका की सरहाना की। श्री राम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्वेता राठी, ने छात्राओं की सफलता की प्रसंषा करते हुए कहा कि कॉलेज का अनुशासनात्मक तथा कलात्मक वातावरण छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए आवष्यक होता है। इस अवसर पर श्रीराम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ श्वेता राठी, प्रवक्ता रानी मैनवाल, रूबी पोसवाल, वर्षा पंवार,, ईशा अरोरा, अलीना, और सोफिया ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

संरक्षकों द्वारा मुस्लिम युवक के सैलून के उद्घाटन समारोह में शामिल होने विभिन्न हिन्दू संगठनों ने दिया हिन्दू महासंघ से त्यागपत्र


 मुजफ्फरनगर। शिवसेना कैम्प कार्यालय पर हिन्दू महासंघ के घटक दलों की बैठक आहूत की गईएबैठक का संचालन भगवा रक्षा वाहिनी के पूर्व प्रान्त अध्यक्ष गौरव सिंह आजाद ने किया उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले हिन्दू महासंघ के संरक्षकों द्वारा मुस्लिम सैलून के उद्घाटन समारोह में शामिल होने व हिन्दू महासंघ के को.ऑर्डिनेटर सुरेन्द्र मित्तल द्वारा मंदिर की दुकानों को मुस्लिम युवकों को किराए पर देने का मामला सामने आया है जिससे आहत होकर शिवसेना ने संयुक्त हिन्दू संगठनों के मोर्चे हिन्दू महासंघ से त्यागपत्र दिया ।इसी विषय पर चर्चा हेतु आज इस बैठक का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना द्वारा त्यागपत्र देने के बाद अन्य संगठनों ने इस प्रकरण पर विचार विमर्श किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हम किसी ऐसे मोर्चा का हिस्सा नहीं बनेंगे जो हिन्दुत्व का चोला ओढ़कर हिन्दू संगठनों को भ्रमित करने का कार्य करेंएअतः आज इस बैठक में हम सभी हिन्दू संगठन शिवसेना द्वारा दिए त्यागपत्र की प्रसंशा करते हुए संयुक्त हिन्दू संगठनों के मोर्चे हिन्दू महासंघ से त्यागपत्र देते हैं ।


त्यागपत्र देने वाले संगठनों में मुख्य रूप से सर्वशक्ति हिन्दू सेना, भगवा रक्षा वाहिनी,बजरंग सेना,हर हर महादेव भक्त मंडल,हिन्दु रक्षा दल, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी,हिन्दू सेना,हिन्दु स्वाभिमान,हिंदू युवा वाहिनी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

तंत्र मंत्र के नाम पर महिला से दुष्कर्म के आरोपी तांत्रिक सुहेल को जेल भेजा


 मुजफ्फरनगर । थाना खतौली पुलिस ने तंत्र मंत्र के नाम पर महिला के साथ रेप करने के आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार 12 सितंबर 21 को समय शाम करीब छह बजे अभियुक्त/तांत्रिक सुहेल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जिला शामली थाना खतौली क्षेत्र की एक महिला का इलाज करने के बहाने उसके घर पर आया। उसको इलाज करने के बहाने घर में बने एक कमरे में ले गया तथा पीडिता को झांसे में लेकर इलाज करने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया। जिसकी सूचना पीडिता ने कुछ समय बाद  परिजनों को दी तो पीडिता के परिजनों ने अभियुक्त /तांत्रिक को घर पर ही पकड लिया तथा रात्री के समय थाने लेकर आये। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में पीडिता ने एक प्रार्थना पत्र थाना कार्यालय पर दिया। पीडिता द्वारा दिये गये  प्रार्थना पत्र के आधार  पर थाने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए  मु0अ0सं0  516/21 धारा  376 बनाम  अभियुक्त/तांत्रिक सुहेल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जिला शामली पंजीकृत कराया  गया तथा पकडे गये अभियुक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर अभियुक्त का मैडिकल परीक्षण कराया गया तथा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त/तांत्रिक  सुहेल उर्फ नफीस पुत्र अख्तर निवासी ग्राम अलीपुर थाना कैराना जिला शामली बताया गया है।

साइबर ठगों ने नए कारनामे से उड़ाए 2.5 करोड़


हापुड़। क्लोन की मदद से अंगूठे का निशान तैयार कर लोगों के खातों से शातिरों ने ढाई करोड़ की रकम उड़ा दी। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। शातिर ग्राहक सेवाकेंद्र के माध्यम से ठगी को अंजाम देते थे।

दोनों आरोपियों के पास से 40 हजार की नकदी,लैपटाप,चार मोबाइल फोन,दो आधार कार्ड,दो पैन कार्ड,दो एटीएम कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य करीब 250 लोगों से 2.50 करोड की ठगी कर चुके हैं। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के देवलोक कॉलोनी निवासी दीपक बाबू का आईसीआईसीआई व एक्सिस बैंक में खाता है। एक अगस्त व दो अगस्त को साइबर ठगों ने पीड़ित के बैंक खातों से करीब 75 हजार रुपये निकाल लिए थे। इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह व साइबर सेल प्रभारी विनित मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।

शनिवार रात पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को मेरठ रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जनपद गोरखपुर क्षेत्र के थाना तिवारीपुर क्षेत्र के घोसीपुर निवासी ग्यासुद्दीन व रहमतउल्ला उर्फ दादू हैं। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरोह के सदस्य करीब 250 लोगों से 2.50 करोड की ठगी कर चुके हैं। फर्जी एकाउंट खुलवाने के लिए दोनों हापुुड़ आए थे।

ए टू जेड कालोनी में अवैध संबंध के चलते महिला की हत्या, पुत्रवधू और प्रेमी को उम्रकैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । चर्चित राधा रानी हत्या कांड में कोर्ट ने पुत्र वधु व उसके प्रेमी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोनों पर एक,एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। 

थाना नई मंडी के ए टू जेड में गत 11 नवंबर 2017 को परिवारिक विवाद को लेकर राधारानी की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक की पुत्रवधु भावना व उसके प्रेमी मोहित को उम्र कैद व एक,एक लाख रुपये का  जुर्माना किया गया है। कोर्ट ने सबूत के अभाव में 4 आरोपियों को बरी कर दिया। मामले की सुनवाई एडीजे एक जय सिंह पुंडीर की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से एडीजी सी प्रशान्त त्यागी, एडीजीसी ललित कुमार व मनोज कुमार ने पैरवी की व 9 गवाह पेश किए। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि भावना के शातिर अपराधी मोहित, निवासी भटोड़ा थाना सिखेड़ा के साथ संबंध हैं, जिसका उसकी सास राधा रानी विरोध करती थीं। इसके चलते राधा रानी की हत्या की गई। पुलिस ने भावना के भाई और पिता का नाम जांच में निकाल दिया था। जांच के उपरांत पुलिस ने भावना, उसके प्रेमी मोहित, मोहित के पिता अंग्रेश, मां राकेश उर्फ अंजू, उसके दोस्त जोहरा निवासी उत्तम और जड़ौदा निवासी मनीष के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दी थी।

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 11 नवंबर 2017 को ए टू जेड कालोनी में घर से दूध लेने जा रही राधा रानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भावना, श्रीमती राकेश , मोहित, उत्तम अग्रेश व मनीष के विरुद्ध कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने सबूत के अभाव में 4 आरोपियों को बरी कर दिया।

अतिक्रमण हटाने का काम शुरू होते ही, व्यापारी नेताओं में हड़कंप,पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट के दरबार


मुजफ्फरनगर ।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में व्यापारी अतिक्रमण की समस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह से मिले,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा शीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व व्यापारियों के मध्य वार्ता कर व्यापारियों द्वारा स्वयं ही अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनाई गई,इस दौरान गोल मार्केट अध्यक्ष शिशुकांत गर्ग,नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा,महामंत्री मनीष चौधरी,संगठन के सरदार बलविंदर सिंह,प्रवीन जैन,पवन वर्मा,राजेन्द्र अरोरा,तरुण मित्तल,भीम बालियान,सतीश,महेंद्र,किरणपाल, संजीव संगम,विजय नागपाल,अजय मदान,विनोद आदि उपस्थित रहे

भारतीय तिब्बत सहयोग मंच में संदीप दास जिलाध्यक्ष एवं विजय वर्मा महामंत्री बने



मेरठ। भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, वीरेंद्र अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख एवं प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, संदीप चौधरी अध्यक्ष मेरठ प्रांत, कपिल त्यागी महामंत्री मेरठ प्रांत, नीरज करन सिंह राष्ट्रीय टोली प्रचार, का रेणुका शर्मा प्रांत मंत्री एवं योगेश्वर दत्त शर्मा आदि की उपस्थिति में संदीप दास एडवोकेट को मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष, विजय वर्मा एवम विष्णु स्वरुप अग्रवाल को मुजफ्फरनगर जिलामहामंत्री नियुक्त करने की घोषणा की गई। भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना 5 मई 1999 को हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में श्री रज्जू भईया,श्री सुदर्शन जी, तिब्बत धर्मगुरु श्री दलाई लामा का आशीर्वाद लेकर माननीय श्री इंद्रेश जी के सानिध्य में की गई।

इसका मुख्य उद्देश्य तिब्बत देश को धूर्त चीन की जालसाजी एवं षड़यंत्र से बचा कर आजाद कराने का है जिससे कि भारत तिब्बत बॉर्डर को और अधिक सुरक्षित किया जा सके और हमारे आराध्य भगवान श्री भोले शंकर जी का निवास स्थान कैलाश मानसरोवर पर्वत पर है जोकि धूर्त चीन के कब्जे में हैं, जिसको धूर्त चीन के कब्जे से छुड़ाकर करोड़ों हिंदुस्तानी श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखकर कैलाश मानसरोवर मानसरोवर पर्वत को मुक्ति दिलाना है। 

धूर्त चीन हमेशा से ही विस्तार वादी नीति का पालन करते हुए पड़ोसी देशों को ऋण दे रहा है और फिर उस ऋण के बदले वह वहां के देश से जमीन खरीदता है या जमीन का पट्टा करता है जिससे कि वह अपनी विस्तार वादी नीति को अंजाम दे सके, इसलिए भारत तिब्बत सहयोग मंच ने यह निर्णय लिया है की विस्तार वादी नीति को तोड़ने के लिए धूर्त चीन को आर्थिक रूप से तोड़ना आवश्यक है जिसके लिए जगह-जगह मीटिंग कर, जन-जन में जाकर चीनी सामान का बहिष्कार करने की योजना तैयार की गई और सभी जिलों की अध्यक्ष व महामंत्रीयों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्र में धूर्त चीन के बने हुए सामानों को जलाकर, तोड़कर, उनका बहिष्कार करने के आंदोलन को और तेज किया जाए और ज्यादा से ज्यादा भारत के बने हुए उत्पाद का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।

इस प्रशिक्षण शिविर में का मुजफ्फर नगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर आदि जिलों से लोग आए थे उपस्थित थे।

समाजवादी छात्र सभा ने सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर। समाजवादी छात्र सभा ने पूरे प्रदेश के साथ कचहरी में भी गरीब दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों की छात्रवृत्ति रोके जाने के विरोध में तथा दलित छात्रों की ज़ीरो फ़ीस जारी न किए जाने के विरोध में आज जिला अधिकारी के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया। जिसमें समाजवादी छात्र सभा के नगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान ने कहा कि वैश्विक बीमारी कोरोना के इस काल में प्रदेश की योगी सरकार छात्रों और नौजवानों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उसी का परिणाम है कि आज हजारों छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं हम प्रदेश योगी सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह छात्रों की छात्रवृत्ति जारी करें।

 महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में समाजवादी छात्र सभा के द्वारा दिए जा रहे ज्ञापन को प्रदेश की सरकार एक चेतावनी समझे अगर जल्दी छात्रवृत्ति नहीं जारी की गई तो समाजवादी छात्र सभा पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, मुकेश वशिष्ठ ,फ़राज़अंसारी ,मुकुल त्यागी शहजाद रहे। वहीं छात्र नेताओं में हार्दिक बालियान, अरविंद चौधरी, अंकित चौधरी, अर्जुन भारद्वाज, पीयूष धीमान, अनमोल धीमान अर्श मलिक, पारस, आदित्य बालियान विकास खण्डेलवाल, राहुल कंबोज, शाह फैसल, प्रभात पवार,विवेक खरब मौजूद रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी शाम 03:10 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा सुबह 08:24 तक तत्पश्चात जेष्ठा*

⛅ *योग - विष्कंभ सुबह 08:51 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल -सुबह 07:57 से सुबह 09:30 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:26* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:42*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - महालक्ष्मी व्रत आरंभ, गौरी पूजन*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *राधा अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *14 सितम्बर, मंगलवार को श्रीराधा अष्टमी है। जन्माष्टमी के पूरे 15 दिन बाद ब्रज के रावल गांव में राधा जी का जन्म हुआ । भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी व्रत रखा जाता है। पुराणों में राधा और रुक्मिणी को एक ही माना जाता है। जो लोग राधा अष्टमी के दिन राधा जी की उपासना करते हैं, उनका घर धन संपदा से सदा भरा रहता है।*

➡ *पुराणों के अनुसार राधा अष्टमी*

🙏🏻 *स्कंद पुराण के अनुसार राधा श्रीकृष्ण की आत्मा हैं। इसी कारण भक्तजन सीधी-साधी भाषा में उन्हें 'राधारमण' कहकर पुकारते हैं।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में 'परमानंद' रस को ही राधा-कृष्ण का युगल-स्वरूप माना गया है। इनकी आराधना के बिना जीव परमानंद का अनुभव नहीं कर सकता।*

🙏🏻 *भविष्य पुराण और गर्ग संहिता के अनुसार, द्वापर युग में जब भगवान श्रीकृष्ण पृथ्वी पर अवतरित हुए, तब भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन महाराज वृषभानु की पत्नी कीर्ति के यहां भगवती राधा अवतरित हुई। तब से भाद्रपद शुक्ल अष्टमी 'राधाष्टमी' के नाम से विख्यात हो गई।*

🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार 'राधाष्टमी' का व्रत करनेवाला भक्त ब्रज के दुर्लभ रहस्य को जान लेता है।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में सत्यतपा मुनि सुभद्रा गोपी प्रसंग में राधा नाम का स्पष्ट उल्लेख है। राधा और कृष्ण को 'युगल सरकार' की संज्ञा तो कई जगह दी गई है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अन्नपूर्णा प्रयोग* 🌷

👉🏻 *प्रत्येक पूर्णिमा को घर के अन्न – भंडार के स्थान पर कपास के तेल का दीपक जलायें | इसके प्रभाव से घर की रसोई में बहुत बरकत होती है | यह अन्नपूर्णा प्रयोग हैं |*

🙏🏻 *


📖 * हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति और आपको दूसरों की मदद करने का दिन रहेगा। सायंकालका समय परोपकार के कार्यों में व्यतीत करेंगे कार्यक्षेत्र में भी आज आप कुछ परिवर्तन कर सकते हैं, जो आपको थोड़ी परेशानी में भी डाल सकते हैं, क्योंकि इससे आपके साथियों का मन खराब हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है। जीवन साथी से यदि आपकी कोई अनबन चल रही थी, तो आज आप उसे दूर करने में सफल रहेंगे, लेकिन परिवार में आज माहौल सकारात्मक रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज दोपहर तक कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे उनके मन में हर्ष होगा। आज आप अपने परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा कर सकते हैं, जिसमें आपको परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, लेकिन आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप किसी आर्थिक स्थिति पर कोई संकट मंडरा सकता है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने पिताजी व उच्च अधिकारियों की कृपा से किसी संपत्ति की प्राप्ति कर सकते हैं, जिससे आपके संपत्ति की अभिलाषा भी पूरी होगी। कार्यक्षेत्र में आज एक के बाद एक कार्य आपको सौंपा जा सकता है, जिसके कारण व्यस्तता अधिक रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज कोई सुखद अनुभव होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आज भाइयों के साथ यदि आपका कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह समाप्त होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय की के लिए लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए कोई शुभ सूचना लेकर आएगी। यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, तो आज आप उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपने किसी नए व्यवसाय को करने का मन बनाया है, तो उसके लिए भी दिन रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज आपके सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देख कर आपको खुशी होगी व आज उच्च अधिकारियों की कृपा से आप को पदोन्नति भी प्राप्त हो सकती है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

राजनीति से जुड़े जातकों यदि किसी जनसभा आदि को करेंगे, तो उसमें वह पूर्ण रूप से सफल रहेंगे व अपने जन समर्थन में भी इजाफा कर पाएंगे। संतान के दायित्व की पूर्ति होने से आज आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन पारिवारिक समस्या आप अपने भाइयों की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि आपके पिताजी को कोई नेत्र संबंधित समस्या है, तो उसके कष्ट बढ़ सकते है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। छोटे व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी आपका सिर दर्द बने रहेंगे। यदि ऐसा हो, तो आपको उनसे सावधान रहने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो वह आपके किसी बनते हुए काम को बिगाड़ सकते हैं। कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक धन लाभ होने से आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन आपको उसमें से बचत की ओर भी ध्यान देना होगा। सायंकाल का समय आज आप वृद्धजनों की सेवा प्रदान करने के कार्यों में व्यतीत करेंगे। यदि आपके आसपास में आज कोई वाद-विवाद पनपता है, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपके परिवार में कोई कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। यदि ऐसा हो, तो आपको आज किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह लेनी पड़ सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातक यदि आज किसी कार्य को अपने हाथ में ले, तो उसे सायं काल तक पूरा अवश्य करे, नहीं तो वह उनके लिए कोई परेशानी बन सकता है। यदि आज आप अपने किसी मित्र के लिए भी कुछ पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आप अपनी धन को बढ़ाने के लिए जिस भी कार्य में निवेश करेंगे, तो वह आपके लिए लाभ का सौदा लेकर आएगा, लेकिन आप अपने रुके हुए कार्य को भी पूरा करने के लिए आज आप तत्पर रहेंगे, जिसे देख कर आपका मन प्रसन्न होगा। संतान की आज कुछ जरूरी आवश्यकताओं की खरीदारी पर भी आज आप कुछ धन व्यय करेंगे। सायं काल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों की फरमाइशे पूरे करने में व्यतीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपके घर व व्यवसाय में आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे और लेकिन आपको खर्चों को करते समय ध्यान देना होगा कि आप अपनी आय को ध्यान में रखें। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपके धन कोष में कमी आ सकती है। यदि आज आप किसी को उधार देने की सोच रहे थे, तो बिल्कुल ना दें, नहीं तो वह धन फंस सकता है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आप यदि किसी प्रकार की मदद मांगेंगे, तो वह आपको अवश्य मिलेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए व्यावसायिक क्षेत्र में आपको मन के अनुकूल लाभ देने वाला रहेगा, जिसके कारण आपका मन में हर्ष होगा, लेकिन आज आपको वाहन के प्रयोगों से सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि अकस्मात वाहन की खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज कोई बहस बाजी हो सकती है, जिसमें आपके जीवन साथी नाराज हो सकते हैं। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, आज उनको उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। यदि आज कहीं पर धन का निवेश करना पड़े, तो दिल खोलकर करें क्योंकि भविष्य में वह आपको भरपूर लाभ देंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए थोड़ी परेशानी भरा रह सकता है। आज आपकी माताजी के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट आपको परेशान कर सकती है। यदि ऐसा हो, तो आपको उनके बाहर के खानपान पर संयम बरतना होगा, नहीं तो उनको कोई बड़ी समस्या हो सकती है। यदि आज किसी संम्पति की खरीदारी का मन बना रहे हैं, तो उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें, नहीं तो भविष्य में आपको धोखा हो सकता है। गृहस्थ जीवन आनंदमय रहेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। यदि आज आप किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह भी आज आपको आसानी से मिल सकता है। आज आप किसी व्यावसायिक समस्या को देखकर परेशान हो सकते हैं। पारिवारिक सदस्यों में आपसी प्रेम बना रहेगा। संतान के द्वारा किए गए कार्यों में आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालने में कामयाब रहेंगे।


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,


 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी

रविवार, 12 सितंबर 2021

भगवान शिव पार्वती के विवाह और भगवान गणपति के जन्म का हुआ मंचन

 मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में चल रहे गणपति जन्मोत्सव के तीसरे दिन झाँकी के माध्यम से भगवान शिव पार्वती के विवाह और भगवान गणपति के जन्म का मंचन किया गया । इस दौरान मंदिर के संस्थापक, संरक्षक, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद जानी जेपी चाचा, अमरीश गर्ग अनिल गोयल, अंकित अग्रवाल, विकास कन्नू, प्रतीक कंसल सहित मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ भक्तजनों ने भी श्री सुंदरकांड का श्रवण किया।

सामाजिक समरसता विषय पर संगोष्ठी संपन्न


मुज़फ्फरनगर। ब्रहमलीन महंत अवेद्यनाथ जी की 7 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व हिन्दु महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी ने पूरे उत्तर प्रदेश में 12 से 18 सितम्बर 2021 तक पूरे प्रदेश मे अनेको कार्यक्रम आयोजित कराने का आहवान किया है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा विश्वनाथ मंदिर कूकडा में सामाजिक समरसता पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें ‘‘सामाजिक समरसता हिंदुत्व का प्राण है’’ विषय पर विभिन्न वक्ताओ ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने कहा क बदलते दौर मे हम सभी को जात बिरादरी छोड कर हिन्दुत्व के एजेंडे पर एकत्रित होना होगा। तभी हम आगे बढ सकते है। इसके अतिरिक्त मण्डल अध्यक्ष श्रीकान्त शर्मा,सुभाष गौड, सुरेन्द्र गर्ग मुर्ति मैडिकल,पूर्व सभासद पूनम गर्ग,नरेन्द्र पुण्डीर,जयप्रकाश गुप्ता,तरूण त्यागी,तरूण आहूजा,सुरेश शर्मा, मांगेराम शर्मा,देवदत्त प्रधान, सुनील मदान,विवेक गोयल,रविनन्दन,डा.मुकेश त्यागी,सहदेव,प्रहलाद ठाकुर, विवेक आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। और कहा कि सामाजिक समरसता का तकाजा है कि सभी हिन्दू वर्ग की जाति और धर्म भेदभाव भूलकर हिन्दुत्व के झण्डे के नीचे एकत्र हों। इस कार्यक्रम के आयोजक ब्रजमोहन शर्मा रहे।

ठेली विक्रेता और समर्थकों ने जिला पंचायत सदस्य से कई मारपीट

 


मुजफ्फरनगर। खतौली में जिला पंचायत सदस्य के साथ ठेली विक्रेता द्वारा दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट के बाद दोनों पक्षों के लोगों के आमने सामने आ जाने से तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने हमलावर ठेली विक्रेता की तलाश में दबिश दी लेकिन वह मौके से फरार हो गया।

बताया गया है कि रविवार को गांव लोहड्डा निवासी जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार स्कूटी से बाजार सामान लेने आया था। बड़ा बाजार से सामान लेकर वापस लौटते समय ढाकन चौक के समीप पहुंचने पर सड़क के बीच ठेली लगाकर खड़े फल विक्रेता से साइड में लगाने की बात कही तो ठेली विक्रेता से उसकी कहासुनी हो गई। ठेली वाले के समर्थन में मौके पर दूसरे संप्रदाय के दर्जनों लोग पहुंच गए। इन लोगों ने जिला पंचायत सदस्य के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। पुलिस ने जैसे तैसे समझा बुझाकर मामला शांत किया। मनोज ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ठेली विक्रेता को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन वो मौके से फरार हो गया।

युवक को अपहरण कर लूटा, जंगल में फेंका

 


मुजफ्फरनगर। नकाबपोश बदमाशों ने हाईवे पर एक युवक का अपहरण कर चलती कार में पिस्टल से आतंकित करते हुए हजारों की नगदी लूट ली। बदमाश युवक को रतनपुरी के जंगल में फेंककर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार रतनपुरी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी सलीम ट्रांसपोर्ट का काम करता है। शनिवार की रात को मगलौर में गाडी खड़ी कर वहां से भाड़ा लेकर घर जाने के लिए बस में सवार हुआ। चालक ने बस को हाईवे स्थित एक होटल पर रोक दिया। परिचालक ने बस को हाईवे से जाने की बात कही तो सलीम खतौली आने के लिए हाईवे स्थित भैंसी कट के समीप पुल के नीचे गाड़ी का इंतजार करने लगा। कुछ देर बाद सलीम के पास एक ईको कार आकर रूकी। कार में सवार नकाबपोश बदमाशों ने सलीम को जबरन गाड़ी में डाल कर अपहरण कर लिया। गाड़ी में डालते ही दो बदमाशों ने सलीम की कपनटी पर पिस्टल तानकर गोली मारने की धमकी देते हुए गाड़ी को हाईवे की ओर दौड़ा दिया। बदमाशों ने सलीम से चलती गाड़ी में लूटपाट की। बताया कि बदमाशों ने बीस हजार की नगदी के अलावा दो मोबाइल भी लूटे। लूटपाट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर डायल 100 के अलावा रतनपुरी पुलिस भी पहुंच गई। रतनपुरी पुलिस ने घटनास्थल खतौली थाना क्षेत्र का बताया। कुछ देर बाद खतौली पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस पीड़ित को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। पूरे प्रकरण की जानकारी करने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित पर दबाब बनाकर लूट की तहरीर न लेकर उससे मोबाइल गुम होने की तहरीर ली।

भाकियू कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर ।  आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय महावीर चौक पर युवा भारतीय किसान यूनियन के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सतेंद्र पुंडीर द्वारा युवा वोलेंटियर के धन्यवाद हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी जनपदवासियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के कार्यों की प्रशंसा की गयी। सभी बालिंटर को साफे पहनाकर धन्यवाद व्यक्त करते हुए चरण सिंह टिकैत ने कहा कि सभी की मेहनत यह आयोजन सफल हो पाया है। 

धर्मेन्द्र मलिक ने कार्यकर्ताओं से मतभेद बुलाकर संगठन में कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि आप वालिंटियर की बड़ी सेना तैयार करे। पंचायत में  सेवा भाव से की गई सेवा से मुज़फ्फरनगर का नाम दूर तक रोशन हुआ है।

बैठक में सतेंद्र पुंडीर, शाहिद आलम, अनुज राठी, संजय त्यागी, मोनू ठाकुर, शंकि, अमरजीत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...