शनिवार, 3 अक्टूबर 2020

राहुल और प्रियंका ने हाथरस की बेटी के परिवार का दुख दर्द बांटा


नई दिल्ली।  हाथरस की कथित गैंगरेप पीड़िता के परिवारवालों से मिलने के लिए शनिवार की शाम को राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बंद कमरे में पीड़िता को गले लगा लिया और उसे सांत्वना दी। करीब घंटे भर चली इस मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार के साथ प्रियंका और राहुल ने उनका दुख दर्द बांटा। 


इसके बाद प्रियंका ने कहा कि पीड़िता का परिवार न्यायिक जांच चाहता है, परिवार सुरक्षा चाहता है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वे पीड़िता के परिवार के साथ खड़ी हैं। प्रियंका ने कहा कि "हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, जहां कभी भी अन्याय होगा हम जाएंगे।" इससे पहले, डीएनडी पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में जमा होने के बाद प्रशासन ने राहुल गांधी समेत पांच लोगों को हाथरस जाने की अनुमति दी थी।


दलित लड़की के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर सियासी दांवपेंच के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपने समर्थकों संग पीड़ित के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए दिल्ली से निकले तो उन्हें डीएनडी पर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारियों की मौजूदगी की जानकारी मिल चुकी थी। पुलिस की चैंिकंग के चलते डीएनडी पर जाम की स्थिति रही।
 हाथरस रवाना होने के दौरान मीडिया से बातचीत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि उन्हें इस बार भी रोक दिया गया तो वे लोग फिर से परिवार से मिलने की कोशिश करेंगे। इस बार राहुल और प्रियंका के साथ 35 सांसद भी हैं, जो दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए हैं। प्रियंका गांधी स्वयं कार चलाकर हाथरस जा रही हैं। बता दें कि, इससे पहले उन्हें हाथरस जाने से रोक दिया गया था। पहले हाथरस जाते समय प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को पिछली बार यूपी के यमुना एक्सप्रेसवे पर ही रोक दिया गया था। इस बार आज राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीटर पर लिखा है, इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ यूपी सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए। दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती। 


राम विलास पासवान की तबीयत खराब, बैठक टली

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण शनिवार की शाम होने वाली लोजपा संसदीय बोर्ड बैठक टल गई। 



 


लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक रविवार को संभावित है। एनडीए में बने रहने अथवा चुनाव में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर निर्णय लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह बैठक बुलाई थी। 


गौरतलब है कि एनडीए में बने रहने को लेकर लोजपा अभी-तक कोई स्पष्ट रूख नहीं रखी है। वहीं वह लगातार जदयू पर निशाना भी साध रही है। पार्टी नेताओं ने हर तरह के निर्णय लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है। 


योगी ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, परिवार बोला नहीं नहीं

लखनऊ । हाथरस कांड की जांच सीबीआई करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस केस की जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश की है । हालांकि योगी सरकार के इस आदेश के बाद गैंगरेप पीड़िता की भाभी ने कहा कि हम सीबीआई जांच नहीं चाहते हैं। केस की न्यायिक जांच होनी चाहिए। हम जज की निगरानी में जांच चाहते हैं। 


उन्होंने कहा हि हमारी दीदी को न्याय मिलना चाहिए। परिवार का कहना है कि हमने सीबीआई जांच की मांग नहीं की थी। पीड़िता के भाई ने कहा कि हमारे सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। जितनी चाहे उतनी जांच होती रहे. हमें डीएम से शिकायत है। हम खुश तब ही होंगे जब हमारे सवालों के जवाब मिलेंगे। हमारी बहन का अंतिम संस्कार ऐसे क्यों किया गया।


गलती प्रशासन की, भुगत रही विधवा

मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा विधवा महिला को भुगतना पड रहा है। उसकी कोई सुनने वाला नहीं है। 


शनिवार को कोतवाली पहु़ंची चितौडा गांव निवासी शिवानी ने बताया कि जून माह में पति सुभाष सिंह उत्तराखंड रूद्रप्रयाग में किसी काम से गए थे। 19 जून को एक हादसे में पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के एक महीने बाद रूद्रप्रयाग के उखीमठ तहसील से पति का मृत्यू प्रमाण पत्र जारी किया गया। जो मौत से दो दिन पहले की तारीख में जारी किया गया। अनपढ होने के कारण प्रमाण पत्र पर ध्यान नही दिया गया। पति की मौत के कुछ दिन बाद दो युवक घर पहुंचे। उन्होने बताया कि तुमने लोन लिया था, उसका भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान नहीं किया तो कंपनी कानूनी कार्रवाई कर देगी। पीडित ने युवकों को बताया कि उसके पति की तो मौत हो चुकी है वो लोन कहा से देगी। युवकों ने पति का मृत्यू प्रमाण मांगा। प्रमाण पत्र देखते ही उन्होने कहा कि वो तो गलत तरीके से बनाया हुआ है। कहा कि क्या पति की मौत से दो दिन पहले मृत्यू प्रमाण पत्र बना लिया था। युवकों ने बताया तो होश उड गए। पीडिता ने बताया कि पति की मौत का प्रमाण देने के लिए ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, ब्लाक अधिकारी के अलावा संबधित अधिकारी के चक्कर काट रही है, लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पति की मौत के बाद सरकार से मिलने वाली सहायता भी नहीं मिल पा रही है। प्रमाण पत्र को देखते ही अधिकारी उनको भगा देते है। लोन वाले भी पीडिता को धमकी दे रहे है। रूद्रप्रयाग के प्रशासनिक अधिकारियों की गलती का खामियाजा पीडिता को भुगतना पड रहा है


बुजुर्ग पुरोहित लक्ष्मी चंद आर्य को सम्मानित किया


मुजफ्फरनगर। वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आर्य समाज के व्योवृद्ध पुरोहित लक्ष्मी चंद आर्य को सम्मानित किया गया। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि जिले के गांव-गांव में यज्ञ, योग, शाकाहार, बह्मचर्य, चरित्र और देशभक्ति की संस्कृति से युवाओं को जोड़ा जाए।


संतोष विहार में आर्य समाज के बुजुर्ग पुरोहित शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला निवासी 88 वर्षीय लक्ष्मी चंद आर्य की अमूल्य सेवाओं के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद और आर्य समाज की प्रेरणा से जीवनभर ब्रह्मचर्य का पालन कर ग्रामीण क्षेत्र में वैदिक संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया। स्वाध्याय की प्रवृति से जीवन अच्छाई के मार्ग पर चलता है। परिवारों में धार्मिक ग्रन्थ, सत्यार्थ प्रकाश, शुद्ध साहित्य पढ़िये।


आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि महापुरुषों, शहीदों और देशभक्तों के त्याग, बलिदान से राष्ट्र बचा है। युवा वेदों की संस्कृति को अपनाएं, तभी चरित्रवान बनेंगे। वेद प्रचारक आर.पी.शर्मा ने कहा कि शांति और सुख के लिये जीवन को यज्ञमय बनाये। गजेंद्र सिंह राणा ने भजन सुनाया। मंगत सिंह आर्य, राजेंद्र प्रसाद, अर्थव, लक्ष्यदेव आदि मौजूद रहे।


---------------------------------


भाजपा के पूर्व सांसद को दो साल कैद और 2.97 करोड़ का जुर्माना

गांधीनगर । एक अदालत ने शनिवार को भाजपा के एक पूर्व लोकसभा सदस्य को चैक बाउंस होने के एक मामले में दो साल कैद और 2.97 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है । जुर्माना नहीं चुकाने पर तीन महीने की और जेल काटनी होगी। यह मामला 14 लाख 85 हजार रुपए के एक चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है।


सूत्रों के अनुसार कलोल में प्रधान वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश डी एस ठाकुर ने यह आदेश भी दिया कि सुरेंद्रनगर के पूर्व सांसद देवजी फतेपुरा यदि जुर्माने की 2,97,10,000 रुपए की राशि में से 2.97 करोड़ रुपए का भुगतान फरियादी प्रभातसिंह ठाकुर को नहीं कर पाए तो उन्हें तीन महीने की अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी। ठाकुर के वकील भानु पटेल ने यह जानकारी दी। 


पटेल ने कहा कि फतेपुरा का 14,85,000 रुपये का चेक बाउंस हो गया था और पूर्व सांसद ने इस संबंध में भेजे गये एक नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। इसके बाद ठाकुर अदालत पहुंचे। पटेल ने कहा कि फतेपुरा ने 2018 में एक भूमि सौदे के सिलसिले में ठाकुर से यह राशि ली थी और उसे लौटाने के लिए चेक दिया था। यह सौदा हो नहीं सका था। फतेपुरा 2014 में सुरेंद्रनगर से लोकसभा चुनाव जीते थे लेकिन भाजपा ने 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया था।


गुड को मंडी शुल्क से मुक्त कराने की मंत्री डा संजीव बालियान से मांग

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ व्यापारी नेता व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना को प्रोत्साहित करने के लिए जिले की तीनों मंडियों को मंडी शुल्क से मुक्त करने की मांग की है। 



जिले में नये सीजन के साथ गुड की आवक शुरू हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों को अपने उत्पाद देश में कहीं भी बेचने की सुविधा दिए जाने के बाद जनपद में गुड का व्यापार प्रभावित होने की आशंका के चलते अचिंत मित्तल ने सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से अनुरोध किया है कि एशिया प्रसिद्ध गुड मंडी के अस्तित्व को बचाने के लिए मंडी शुल्क हटाने की मांग मुख्यमंत्री से करें, ताकि सभी का व्यापार सुचारू रूप से चल सकें। उन्होंने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अंतर्गत जिले की तीनों मंडियों मुजफ्फरनगर, शाहपुर और खतौली में गुड़ से मंडी शुल्क खत्म होना चाहिए तभी गुड प्रोत्साहित होगा और हजारों कोल्हू संचालक और हजारों व्यापारी अपना काम सुचारू रूप से चला सकेंगे।


उन्होंने जिले की तीनों मंडियों में से गुड़ के ऊपर से मंडी शुल्क माफ करने की मांग की ताकि हजारों कोलू संचालक व व्यापारी अपनी आजीविका सुचारू रूप से चला सकें एवं मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट लागू हो सके। उन्होंने डा संजीव बालियान को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को प्रोत्साहन देने के लिए उक्त मांग पूरी करा सकते हैं। इससे किसानों और व्यापारियों दोनों को राहत मिलेगी



जिले में 41 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर l जिले में आज कोरोना के 41 नए मरीज मिले हैं, जबकि 90 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जनपद में अब कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या घटकर 802 रह गई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद में स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 1784 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिले में आज कोरोना के 41 नए मरीज मिले की पुष्टि हुई है। इनमें 05 आरटीपीसीआर, 29 रैपिड एंटीगन टेस्ट तथा 7 प्राईवेट लैब की रिपोर्ट के जरिए सामने आए हैं। जिले में आज 90 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जनपद में अब तक कुल 4029 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 802 हो गई है।


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1784


 


आज पॉजिटिव-- 41


05 Rtpcr


29 Rapid antigen test 


07 pvt lab


= 41


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -90


टोटल डिस्चार्ज- 4029


टोटल एक्टिव केस- 802


गन्ना बकाया पर डीएम ने चीनी मिलों को लगाई फटकार

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सभी चीनी मिलों के प्रतिनिधियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में गन्ना मूल्य भुगतान, किसानों मे चीनी वितरण एवं आगामी पेराई सत्र हेतु चीनी मिलों के संचालन की तैयारियों की समीक्षा गयी। समीक्षा में पाया गया कि वर्तमान में चीनी मिल भैसाना पर 20548.15 लाख रू., चीनी मिल खतौली पर 11358.83 लाख रू., चीनी मिल तितावी पर 7927.78 लाख रू., चीनी मिल मन्सूरपुर पर 9044.60 लाख रू., चीनी मिल टिकौला पर 1890.58 लाख रू., चीनी मिल खाईखेडी पर 4176.53 लाख रू., चीनी मिल मोरना पर 2983.97 लाख रू. तथा चीनी मिल रोहाना पर 1695.86 लाख अवशेष है। जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों को मिल चालू होने से पूर्व सम्पूर्ण बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने के कडे निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी मिल प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि यदि उनके द्वारा शीघ्र सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान नही किया गया तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ने भैसाना चीनी मिल प्रबन्धक को कडी फटकार लगाते हुए एसक्रों अकांउट में सीधे भुगतान के निर्देश दिये।  


बैठक में आगामी पेराई सत्र 2020-21 के संचालन की तैयारियो की समीक्षा की गई। मिल प्रतिनिधियों ने अवगत कराया कि खतौली 28 अक्टूबर, तितावी 29 अक्टूबर, भैसाना 24 अक्टूबर, मंसूरपुर 25 अक्टूबर, टिकौला 29 अक्टूबर, खाईखेडी 28 अक्टूबर, रोहाना 30 अक्टूबर तथा मोरना 27 अक्टूबर को चालू हो जायेगी। उन्होने बताया कि अधिकतर मेन्टीनेन्स कार्य पूर्ण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी चीनी मिलों को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपाय करने एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करने के भी निर्देश दिये गये। उन्होने जिला गन्नाधिकारी को निर्देश दिये कि मिल प्रारम्भ होने से पूर्व सभी चीनी मिलों की चैकिंग कर स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। उन्होने निर्देश दिये मिल प्रारम्भ होने के उपरान्त तकनीकी कारणों से बन्द नही होनी चाहिए। इसके लिए पूर्व में सब तैयारिया पूर्ण कर ली जाये। 


बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, जिला गन्ना अधिकारी,डा. आर.डी. सहित सभी चीनी मिलों के प्रबन्धक उपस्थित रहे।


5 साल बाद विक्की त्यागी हत्याकांड में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर l पांच साल से विक्की त्यागी के हत्या में वांछित अभियुक्त अनिल बालियान उर्फ पिंटू गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 साल पहले मुज़फ्फरनगर की अदालत में दिनदहाड़े हुई विक्की त्यागी की हत्या के आरोप में पुलिस ने आज एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है मुज़फ्फरनगर शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बधाई खुर्द निवासी पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह समेत उनके परिवार के आठ सदस्यों की जनवरी 2011 में देवबंद-मुजफ्फरनगर मार्ग स्थित बड़कली मोड़ पर हादसे में मौत हो गई थी। पुलिस जांच में उक्त हादसा सुनियोजित हत्या का पाया गया था, जिसके बाद कुख्यात गैंगस्टर विक्रांत उर्फ विक्की त्यागी, व उसकी पत्नी मीनू त्यागी, सुशील शुक्ला समेत 20 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमे सुनवाई के लिए पेश हुए मुख्य आरोपी विक्की त्यागी की कोर्ट रूम में 16 फरवरी 2015 को हत्या कर दी गयी थी। इसमें मुख्य आरोपी सागर मलिक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में थाना भौराकलां के माजरा सदरुद्दीन नगर निवासी अनिल बालियान उर्फ़ पिंटू पुत्र भोपाल सिंह को आज किदवई नगर चौकी प्रभारी ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर विभिन्न थानों में कई मुकदमा पंजीकृत है तथा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध असला भी बरामद किया है। तथा यह आरोपी 5 साल से फरार चल रहा था।


श्री राम कालेज में आनलाईन क्विज संपन्न

मुजफ्फरनगर । जनपद के प्रमुख एवं अग्रणीय उच्च शैक्षिक संस्थान श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग एवं श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा दो अक्टूबर के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘‘सत्यमेव जत्यते‘‘ तथा श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता ‘‘सत्यमेव जयते‘‘ में सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी की जीवनी व व्यक्तित्व से जुड़े सवाल पूछे गए वही श्रीराम काॅलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित आनलाईन निबन्ध प्रतियोगित का विषय महात्मा गाधी के जीवन व संघर्ष पर निबन्ध लेख रहा। यह निबन्ध लेख देश-प्रेम व महान नेताओं के सघर्ष व बलिदान के प्रति समर्पित है। जिसमे विद्याथियों ने चित्रों के माध्यम से भी अपने देश-प्रेम व वीरों के बलिदान को मानो जीवित कर दिया है । निबन्ध प्रतियोगिता में गाँधी जी के सत्यावादी, देश-प्रेम, सदाचार, भाईचारा, जीवन शैली आदि के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने में किये गये संघर्ष व स्वदेशी अपनाओं आदि पर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी । 


वही श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज इंजीनियरिंग द्वारा आयोजित आनलाईन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं के आलावा अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र- छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की। आयोजित क्विज एवं निबन्ध प्रतियोगिता में जिन इंजीनियरिंग एवं वाणिज्य विभाग के प्रतिभागियों द्वारा पचास प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किये गए उन्हें ई-प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वाणिज्य संकाय की आरे से कार्यक्रम समन्वयक गरिमा सिंह ने सभी विद्याथियों से प्रतियोगिता के लेख को ऑनलाइन प्राप्त किया जिसका वाणिज्य विभागध्यक्ष ने निरीक्षण कर परिणामो को विद्यार्थियों को बताया गया। जिससे की सभी छात्रों का भविष्य में होने वाली प्रतियोगितोँ में आगे बढ-चढ कर हिस्सा ले । इस प्रकार की प्रतियोगतिओ से जहाँ आज के युवा अपने अतित को जान पाते है तथा अपने देश वीरों के जज्बे से रूबरू होते है। वही स्वंय को स्वलम्बी व आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर रहते है । 


  श्रीराम काॅलेज आफ के चेयरमैन डॉ० एस० सी० कुलश्रेष्ठ द्वारा अपने जीवन प्रयत्न द्वारा अर्जित तकनिकी ज्ञान एवं अपने अनुभवों को संसथान की कार्यप्रणाली में समायोजित कर संस्थान को नए आयाम तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं। उनके द्वारा , इस तरह के आयोजन से ही छात्र- छात्राओं एवं युवा जगत का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा आज भी गाँधी जी के विचार और आदर्श प्रासंगिक है। खासकर युवाओं के चरित्र और भविष्य निर्माण हेतु गाँधी जी के विचारों का मार्गदर्शन अत्यंत जरूरी है।  


इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ० अलोक गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र- छात्राओं के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। 


श्रीराम काॅलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन एकेडेमिक्स प्रो० साक्षी श्रीवास्तव ने ऑनलाइन क्विज के सफल आयोजन के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० पवन कुमार गोयल एवं सभी शिक्षकों को बधाई दी। 


ई-निबन्ध प्रतियोगिता आयोजन करने में वाणिज्य संकाय के विभागध्यक्ष डॉ0 सौरभ मित्तल, डॉ0 धर्मेन्द्र, डॉ0 एम0एस0 खान, मुकेश चैहान, पूजा रघुवंशी, काजोल मौर्य, गरिमा सिहं का सराहनीय योगदान रहा । वही कम्प्यूटर साइंस द्वारा आयोजित आन लाईन क्विज प्रतियोगिता में विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० पवन कुमार गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षकगण देवेश मालिक, रवि कुमार, रूचि राय, आदित्य सैनी का विशेष योगदान रहा।


फास्ट फूड की दुकान में आग से सारा सामान जलकर हुआ खाक

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में फास्ट फूड दुकान में आग लग गई। आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया। 


गैस सिलेंडर के लीकेज होने की वजह से हादसा हुआ। अचानक बेकाबू आग के सारा सामान जलकर किया राख हो गया। आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पानी से आग बुझाने की कोशिश की। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के लुहसाना रोड पर स्थित दुकान कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।


जिले में भी स्कूल, सिनेमा को अनुमति: गाइडलाइन जारी


मुजफ्फरनगर । जिले में भी अनलॉक 5 के लिए गाइड लाइन जारी कर स्कूल, सिनेमा आदि खोलने की अनुमति दी गई है। 


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आदेश संख्या-40-3/2020-डीएम-1(ए) दिनांक 30.09.2020 निर्गत किए गए है, तत्क्रम में मुख्य सचिव, महोदय, उत्तर प्रदेश शासन, गृह (गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ द्वारा आदेश संख्या 2135/2020/सीएक्स-3, दिनांक 01 अक्टूबर 2020 के अन्तर्गत कोविड-19 के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को प्रारम्भ करने (री-ओपेन) के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।


मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के उक्त शासनादेश दिनांक 01 अक्टूबर 2020 द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त निर्देशों को निम्नवत् लागू किया जाता है-


1-कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर अनुमन्य गतिविधियाॅ- 


कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर निम्नलिखित गतिविधियां अनुमन्य होगी-


(प) समस्त स्कूल, एवं कोचिंग संस्थान शैक्षणिक कार्य हेतु 15 अक्टूबर 2020 के बाद चरणबद्ध तरीके से खोले जा सकेंगे। यह निर्णय स्कूल/संस्थान के प्रबन्धन से विचार-विमर्श कर एवं स्थिति का आंकलन कर एवं निम्नलिखित बिन्दुओं को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा लिया जाएगाः-


(ं) आॅन-लाईन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति जारी रहेगी और इसेे प्रोत्साहित किया जाएगा एवं इस व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।


(इ) जहाॅ स्कूल आॅनलाईन कक्षाएं चला रहे है एवं कुछ छात्र भौतिक रूप से कक्षाओं में शामिल होने के बजाए आॅन-लाइन कक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक है, तो उनकों इसकी अनुमति दी जा सकती है।


(ब) छात्र सम्बन्धित स्कूल/शैक्षणिक संस्थानों में अपने माता-पिता (अभिभावक) की लिखित सहमति से ही उपस्थित हो सकते है।


(क) स्कूल/शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों की उपस्थिति बिना माता-पिता (अभिभावक) के सहमति से अनिवार्य नही करायी जा सकती। यह माता-पिता (अभिभावक) की सहमति पर निर्भर होगा।


(म) स्कूल/शैक्षणिक संस्थानों को खोलने हेतु स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सावधानियों के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल, शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के आधार पर स्थानीय आवश्यकताओं को दृष्टिगतगत रखते हुए जारी की जाएगी।


 जिन स्कूलों को खोलने हेतु अनुमति दी जाएगी उनके द्वारा अनिवार्य रूप से शिक्षा विभाग द्वारा जारी प्राविधानों का अनुपालन किया जाएगा।


(ह) उपरोक्त आधार पर जिला प्रशासन द्वारा शर्तो के अधीन सार्वजनिक पुस्तकालयों को खोलने की भी अनुमति दी जाएगी।


महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के खोलने के समय का निर्धारण उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय, भारत सरकार की सहमति एवं वर्तमान स्थिति का आंकलन करते हुए किया जाएगा। आॅन-लाइन/दूरस्थ शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा व इसे प्राथमिकता दी जाएगी।


उच्च शिक्षा-संस्थानों जिनमें केवल च्ीण्क् शोधार्थियों तथा परा-स्नातक के छात्रों जिनकों विज्ञान एवं तकनीकी विधाओं में प्रयोगशाला सम्बन्धी कार्यो की आवश्यकता पड़ती हो, को 15 अक्टूबर, 2020 से खोलने की अनुमति निम्नानुसार होगीः-


केन्द्र द्वारा वित्त पोषित उच्च शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख स्वयं आंकलन करेंगे कि उनके संस्थानों में शोधार्थी एवं परा-स्नातक छात्रों जोकि विज्ञान एवं तकनीकी विधाओं से हो, को प्रयोगशाला सम्बन्धी कार्यो की आवश्यकता है।


(इ) इसके अतिरिक्त अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थान जैसे कि शासकीय/निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों को केवल शोधार्थी एवं तकनीकी विद्यार्थियों के प्रयोगशाला सम्बन्धी कार्यों के लिए खोलने के सम्बन्ध में केन्द्र सरकार के उपरोक्त के अनुसार गाइडलाइंस का पालन किया जाए। तरण-तालों को खिलाडियों के प्रशिक्षण हेतु युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वाराजारी किए जाने वाले निर्धारित मानकों के अनुसार दिनांक 15 अक्टूबर, 2020 से खोले जाने की अनुमति होगी।


कन्टेनमेंट जोन्स के बाहर सिनेमा/थिएटर/मल्टीपैलेक्स को अपनी निर्धारित दर्शकों के बैठनें की क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत तक लोगों को बैठने हेतु, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले निर्धारित मानकों के अनुसार दिनांक 15 अक्टूबर, 2020 से खोले जाने की अनुमति होगी।


(अ) मनोरंजन पार्क एवं ऐसे स्थलों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले निर्धारित मानकों के अनुसार दिनांक 15 अक्टूबर, 2020 से खोले जाने की अनुमति होगी।


कन्टेनमेंट जोन के बाहर प्रदर्शनी को वाणिज्य विभाग, भारत सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले निर्धारित मानकों के अनुसार दिनांक 15 अक्टूबर, 2020 से खोले जाने की अनुमति होगी।


(अपप) कन्टेनमेंट जोन के बाहर समस्त सामाजिक/शैक्षिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक/धार्मिक/राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों को, अधिकतम 100 व्यक्तियों के लिए शुरू करने की अनुमति पूर्व में ही दी जा चुकी है। 100 से अधिक व्यक्तियों के लिए अनुमति कन्टेनमेंट जोन के बाहर, निम्न प्रतिबन्धों के अधीन 15 अक्टूबर 2020 से होगीः-


(ं) किसी भी बन्द स्थान यथा, हाॅल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु अधिकतम 200 व्यक्तियों तक को फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।


(इ) किसी भी खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल के अनुसार फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग व सेनेटाइजर एवं हैण्डवाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ


शासन द्वारा इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी अलग से जारी की जाएगी जिससे ऐसे स्थानों में इकट्ठा व्यक्तियों पर उचित पाबंदी लगायी जा सकें।


2-कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु राष्ट्रीय नीति-निर्देशक 


कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु राष्टीय निति-निर्देशों का अनुपालन किया जाए।


3-लाॅक डाउन केवल कन्टेनमेन्ट जोन तक ही सीमित रहेगा।


(प) लाॅक डाउन कन्टेनमेन्ट जोन में 31 अक्टूबर 2020 तक लागू रहेगा। कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण माइक्रो लेवल पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप इस उद्देश्य से किया जाएगा कि संक्रमण श्रंृखला को तोडा जा सकें। कन्टेनमेंट जोन में केवल अत्यावश्यक गतिविधियों की ही अनुमति होगी। कन्टेनमेन्ट जोन में कन्टेनमेन्ट जोन में कडा परिधीय नियंत्रण रखते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल चिकित्सकीय आपाताकालीन स्थिति और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की पूर्ति को छोडकर किसी भी व्यक्ति का अन्दर अथवा बाहर की और आवागमन न हो, कन्टेनमेन्ट जोन में सघन कान्टेक्ट टेªसिंग, हाउस टू हाउस सविलांस और यथावश्यक चिकित्सकीय गतिविधियां होगी। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का ध्यान रखा जाएगा।कन्टेनमेन्ट जोन/क्षेत्रों को वेब साइट पर प्रदर्शित/नोटिफाइड किया जाएगा और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार तथा गृह एवं स्वास्थ्य विभाग, उ0प्र0 शासन को सूचित किया जाएगा।


4-कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर स्थानीय स्तर पर किसी भी प्रकार का लाॅकडाउन भारत सरकार की पूर्वानुमति के बिना नही लगाया जाएगा।


5-अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के अन्दर व्यक्तियों एवं माल आदि के आवागमन पर कोई प्रतिन्ध नही होगा।


अन्तर्राज्यीय एवं राज्य के अन्दर व्यक्तियों एवं माल आदि के आवागमन पर कोई प्रतिन्ध नही होगा। पडोसी देशों के साथ की गयी संधियों की शर्तो के अनुरूप सीमा-पार परिवहन की अनुमति होगी। इस हेतु पृथक से किसी भी प्रकार की अनुमति/अनुमोदन/ई-परमिट की आवश्यकता नही होगी।


6-एस0ओ0पी0 के साथ व्यक्तियों का आवागमनः-


यात्री टेªनों से आवागमन, घरेलू हवाई यात्रांए, विदेश में फंसे हुए भारतीय नागरिकों का आवागमन, विदेशों राष्ट्रिकों को निकालने से सम्बन्धित वन्दे भारत और । आवागमन की अनुमति नियमानुसार जारी रहेगी।


7-संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों की सुरक्षाः-


65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्णता अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 10 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घरों के अन्दर ही रहेंगे, सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना जरूरी हो, घरों के अन्दर ही रहेंगे। 


8-आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच कोविड एप का प्रयोगः-


आरोग्य सेतु एप शुरूआती संक्रमण के खतरें को पहचानने और संक्रमण के विरूद्ध व्यक्ति एवं समुदाय को सुरक्षा प्रदान करता है।


कार्यालयों एवं कार्यस्थलों पर समस्त कर्मचारियों/कार्मिकों को संक्रमण से बचाव हेतु अपने मोबाईल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कर लेना चाहिए।


सम्बन्धित प्राधिकारी प्रत्येक व्यक्ति को अपने मोबाईल फोन में आरोग्य सेतु ऐप एवं आयुष कवच कोविड ऐप को डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास करें, जिससे कि उसका स्वास्थ्य सम्बन्धी स्टेटर ऐप पर ही अपडेट होता रहें। इससे खतरों के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों को समय रहते चिकित्सकीय सहायता प्रदान की जा सकेगी।


9-गाईडलाइन का कडाई से क्रियान्वयन-


(प) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/नगर मजिस्टेªट (नगर क्षेत्र) एवं समस्त उप जिला मजिस्टेªट (सम्बन्धित तहसील क्षेत्र में) उपरोक्त निर्देशों का आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अनुसार कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।


(पप) सोशल डिस्टेन्सिंग का कड़ाई से अनुपालन करने हेतु धारा-144 सीआरपीसी 1973 का आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाए।


10-दण्डात्मक प्रावधान


उपरोक्त दिशा-निर्देशों के किसी व्यक्ति द्वारा उल्लघंन करने पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। उपरोक्त दिशा निर्देश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे।


एसडी काॅलेज आॅफ मेनेजमेंट के एमसीए में छात्राओं ने मारी बाजी

मुजफ्फरनगर । एस.डी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एम0सी0ए0 अन्तिम वर्ष का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें एम0सी0ए0 अन्तिम वर्ष की छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाली आयुषी जैन ने 85.79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान ऐश्वर्य जैन ने 83.07 प्रतिशत, तृतीय स्थान श्वेता सिंघल ने 82.90 प्रतिशत, चर्तुथ स्थान अदिति त्यागी ने 82.26 प्रतिशत व पंचम स्थान कु0 प्रिंन्सी त्यागी जिसने 81.11 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व एम0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को दिया और ऑनलाईन के माध्यम से बताया कि हमारे कॉलेज में उच्च शिक्षित शिक्षक है, जो समय-समय पर हमारा मार्गदर्शन करते रहते है।





कॉलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने ऑनलाईन के माध्यम से पाँचो छात्राओं को भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया व इस अवसर पर कहा कि एम0सी0ए0 अन्तिम वर्ष के परीक्षाफल में 20 छात्र/छात्राओं द्वारा आनर्स सहित उत्तीर्ण किया गया, जोकि सभी के लिये गर्व का विषय रहा है। इसी के साथ बताया कि कोरोना महामारी की गाइडलाईन का अनुसरण करते हुए सभी छात्र/छात्राओं ने ऑनलाईन कक्षाओं द्वारा घर पर रहकर ही अपने विषयों का अध्ययन किया और ऑनलाईन के माध्यम से आंतरिक परीक्षायें भी करायी गयी। जिसके फलस्वरूप विश्वविद्यालय ने परीक्षा का पेटर्न बदलकर बहुविकल्पीय प्रश्नो पर आधारित प्रश्न-पत्रो द्वारा परीक्षा सम्पन्न करायी गयी थी। जिसके परिणामस्वरूप सभी छात्र/छात्राओं ने उत्तीर्ण होने पर खुशी व्यक्त की व शिक्षको से आर्शीवाद प्राप्त किया एवं भविष्य में और अधिक परिश्रम करने का संकल्प लिया। हमारे कॉलेज का परीक्षाफल इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह ही बहुत अच्छा रहा व उन्होने एम0सी0ए0 विभाग के सभी शिक्षकगणों को बधाई दी।


इसी अवसर पर विभाग के प्रवक्ता प्रशान्त तोमर ने कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये समय-समय पर पायथन, जावा जैसी वर्कशॉप का आयोजन होता रहता है। तथा ऑनलाईन कक्षाओं के माध्यम से भी छात्र/छात्राओं को निरन्तर अध्ययन कराया जा रहा है। हमारे कॉलेज मे छात्र/छात्राओं के लिये प्लेसमेंट के मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था है तथा एम0सी0ए0 के अधिकतर छात्र/छात्रायें विभिन्न बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में प्रोग्रामर, वेब डवलपर एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त है। जिनका प्लेसमेंन्ट कॉलेज के मार्गदर्शन एवं सहभागिता के माध्यम से हुआ है।


डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, पारूल कुमार, गंगा सागर, अजय कुमार आदि शिक्षकगणों ने प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को बधाई व आर्शीवाद दिया। 


सपा की मासिक मीटिंग में भाजपा सरकार रही निशाने पर


मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय महाबीर चौक पर सपा की मासिक मीटिंग में सपा नेताओं ने भाजपा सरकार को पूरी तरह विफल बताते हुए सरकार की कडी आलोचना की।
जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चैधरी के संचालन में सम्पन्न मीटिंग में प्रमोद त्यागी एडवाकेट ने कहा कि योगी सरकार में बेरोजगारी,किसानों मजदूरों की दुर्दशा,व्यापारियो, महिलाओं के उत्पीड़न,बढ़ते अपराध से पलायन, विपक्षी नेताओं पर फर्जी मुकदमो से भाजपा सरकार पूरी तरह जनता में अपना विश्वास खो चुकी है योगी आदित्यनाथ ने सरकार में बने रहने का अपना नैतिक अधिकार खो दिया है,महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सरकार विफल ओर पुलिस प्रशासन निरंकुश होकर जनता का उत्पीड़न करते हुए भृष्टाचार में लिप्त है अब सभी वर्ग सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है। पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाकत अली,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सतेंद्र सैनी ने भृष्ट,ओर अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता से किया।सपा महिला नेत्री शाहीन बेगम,दीप्ति पाल ने भाजपा सरकार को महिला विरोधी बताते हुए हाथरस,बलरामपुर व अन्य जिलों में बहन बेटियो के विरुद्ध खौफनाक अपराधों को योगी सरकार की विफलता करार दिया। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता शौकत अंसारी,राजीव बालियान ने भाजपा सरकार पर गरजते हुए कहा कि अब सपा समर्थकों का उत्पीड़न सरकारी दफ्तरों थानों पर अगर किया गया तो सपा बर्दाश्त नही करेगी तहसील थानों पर अत्याचार व भृष्टाचार की जानकारी पर कड़ा हल्ला बोल किया जाएगा।
मीटिंग को पूर्व मंत्री महेश बंसल,जिला उपाध्यक्ष असद पाशा,विनयपाल,अजित प्रमुख,सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उमेश त्यागी,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,नगर महासचिव शलभ गुप्ता,जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सतीश गुर्जर,महानगर अध्यक्ष टीटू पाल,जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ डॉ इसरार अलवी,सपा अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मा हरीश कुमार,विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना ककराला,पंडित सत्यदेव शर्मा,खतौली नगर अध्यक्ष इरशाद जाट सपा नेता सूर्य प्रताप राणा,गोल्डी अहलावत,हाजी इकबाल आदि ने सम्बोधित किया।
मीटिंग में मुख्य रूप से दर्शन पाल,सलीम  अंसारी,अमरनाथ पाल,निधीश राज गर्ग,पंकज सैनी,यूसुफ गौर,सलमान त्यागी,गुफरान तेवड़ा,सतपाल कश्यप,इकराम प्रधान,अंजुम कमाल, शाहरजा नकवी प्रधान,बबली मेनवाल,दिलशाद कुरैशी,संदीप धनगर,पवन पाल,सुरेशचन्द, दिलेराम,शहजाद चीकू,सादिक चैहान,सतीश त्यागी,दिलनवाज सलमानी,हसीन फात्मा,सफिया बेगम,अमित पाल,शगुन पाल,धीर सिंह,संदीप डबास आदि मौजूद रहे।


"मेरा गांव- मेरा शहर" नामक पुस्तिका का हुआ विमोचन


 


 


नादिर राणा द्वारा ग्रामीण परिवेश पर लिखी गई ष्मेरा गांव- मेरा शहरष् नामक पुस्तिका का हुआ विमोचन
मुजफ्फरनगर। ग्राम सुजडु में वरिष्ठ लेखक नादिर राणा द्वारा मेरा गांव-मेरा शहर नामक पुस्तिका का विमोचन एक संक्षिप्त कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गांव सुजडु व शहर मुजफ्फरनगर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।विमोचन कार्यक्रम में सुजडु गांव के जो होनहार लोग अल्पसमय में ही दुनिया से विदा हो गए उनकी याद में मुजफ्फरनगर के शहर सामाजिक, राजनैतिक, डाक्टर व आफिसर को स्मृति चिन्ह देकर व पगड़ी, शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन भाजपा नेता सतपाल सिंह पाल ने कहा कि हमे बुजुर्गों व परिवार,समाज के उन लोगो को समय-समय पर याद करते रहना चाहिए जो हमे छोड़कर इस दुनिया से विदा हो कर चले गए हैं।अगर हम उन्हें याद करते रहेंगे तो युवा पीढ़ी उन लोगो को जानेगी।और ऐसे कार्यक्रमों से प्रेरित होगी और हमारे जाने के बाद हमें याद करेंगी।मैं धन्यवाद देता हूँ विशेषकर नादिर राणा एवं उनकी टीम को कि आजके समय मे लोग अपने परिजनों को याद नही करते। और नादिर राणा एवं उनकी टीम ने अपने गांव समाज के लोगो को याद करते हुए उनकी यादों को संजोते हुए यह पुस्तिका लिखी और ये समारोह आयोजित कर उन लोगो की याद में स्मृति चिन्ह दे कर शहर के सामाजिक,राजनैतिक, आदि लोगो को सम्मानित किया।वाकई में नादिर राणा एवं उनकी टीम बधाई की पात्र हैं।
कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी चैधरी युद्धवीर सिंह (बोपाड़ा) ने कहा कि नादिर राणा एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है नादिर राणा एवं उनकी टीम समय-समय पर ऐसे प्रोग्राम आयोजित करती रहती। नादिर राणा ने ऐसा ही प्रोग्राम 2018 में आई टी आई के मैदान में आयोजित किया था जिसमे 101 बुजुर्गो को सम्मानित किया गया था।आज के समय मे इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि अपने परिजनों,रिश्तेदारों, यार दोस्तो को याद करने का समय ही नही मिलता।ऐसे समय मे अपने गांव- समाज के उन लोगो को याद करना और उनके सम्मान में स्मृति चिन्ह देना जो इस दुनियां को छोड़कर परलोक सिधार गए है बहुत बड़े सम्मान की बात है। नादिर राणा एंव उनकी टीम को मैं इस कार्य के लिए बधाई देता हूँ।
कार्यक्रम में सुजडु गांव के जो होनहार व्यक्ति इस दुनिया से विदा हो गए है।उनके सम्मान में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उनमे मुख्य रूप से चैधरी योगराज सिंह पूर्व मंत्री,  प्रेमचंद गौतम पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, चैधरी युद्धवीर सिंह(बोपाड़ा), मौलाना शाहनवाज कासमी वरिष्ठ समाजसेवी, मीनाक्षी शर्मा प्रभारी एंटीरोमियो स्क्वाड मुजफ्फरनगर, शाह नकवी नन्हा प्रचारक सपा, उपनिरीक्षक गौरव चैहान, राकेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता, डा. अम्बर तिवारी न्यूरो साईक्रस्टिक, जाहिद हुसैन समाजसेवी, अविनाश त्यागी भाजपा नेता,डा०राजीव कुमार बुढ़ाना समाज सेवी,टी एस आई वीर अभिमन्यु, सतपाल सिंह पाल चैयरमेन कोआपरेटिव बैंक, मौलाना कलीम कासमी,अब्दुल रईस खां आर आई मुजफ्फरनगर, बाबी त्यागी वरिष्ठ सपा नेता, हाजीइसरार सैफी जिलाध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजीव गोयल,सुरेन्द्र मोहन सिंह डिप्टी जेलर को विशेष तौर पर सुजडु गांव का बन्दी रक्षक इंतेखाब राणा जो अल्पसमय में दुनिया से विदा हो गया था उसके नाम से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह मे नेता ताहिर राणा,जमील अहमद राणा प्रधान, हाजी शफाहत,हाजी मेहंदी, मुखिया इस्लाम, हाजी नफीस सैफी, आसिफ एम.आर.एफ.,नसीम उर्फ छोटू, परवेज राणा, गुलरेज राणा,शाकिब राणा,हयात राणा,सरताज राणा, जव्वाद चाचा ट्रांसपोर्ट, शादाब, आफाक चैधरी, हाजी साबू, अमजद फोरमैन, हाजी जाकिर त्यागी, आसिफ कुरैशी, सादिक कुरैशी,मजहर कुरैशी, अंजुम कुरैशी, शारिक सैफी, फिरोज राणा एड, आफताब राणा एड, मोहसिन राणा, वजाहत राणा, शाह रजा नकवी प्रधान जौली,हाजीअमीर काजिम, अमीर कासिम एड, सलीश राणा,  मतीन चैधरी,  हाजी शेरा, शकील चैधरी, नवाब राणा, वकील राणा, सलमान राणा, नसीम उर्फ मुन्ना, इब्राहिम राणा, इमरान पुजारी, जर्रार राणा, नासिर राणा पत्रकार, डा अफजाल राणा, अरमान राणा नन्नू, बाबर, कमल प्रताप सिंह, डा इंतजार, फरीद राणा उर्फ लीला, इमरान त्यागी, यूसुफ सैफी, शरद शर्मा, बबलू शर्मा, सुहैल राणा,डा एमए तोमर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आयोजन में हाजी शौकीन सैफी व हुसैन सैफी का विशेष योगदान रहा।


रालोद के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैराष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी हुए कोरोना पॉजिटीव, अपने घर में ही हुए आइसोलेट


 


जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज उन्होंने अपनी कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें आज वह पॉजिटिव आए हैं और वह डॉक्टरों की सलाह पर अपने घर पर आइसोलेट हो गए हैं अभिषेक चौधरी ने राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वह भी अपनी कोविड-19 की जांच करा लें


सपाइयों पर यूपी सरकार का पुतला फूंकने पर मुकदमा दर्ज


 


 


 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र में विगत दिवस महावीर चौक पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनीषा के हत्यारों को सजा दिलवाने के नाम पर यूपी सरकार का पुतला फूंका था जिसमें कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 28-30 लोगों के खिलाफ नाम दर्ज मुकदमा दर्ज किया है पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी गई है 


 


 


 


हाथरस की बेटी के हत्यारो की गिरफ्तारी के लिए बाल्मीकि समाज मे रोष किया प्रदर्शन


 


 मुजफ्फरनगर l कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर सैकड़ों की संख्या में बाल्मीकि समाज के लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे बाल्मीकि समाज के लोगों ने कहा कि मनीषा के हत्यारों को फांसी मिले और एक करोड रुपए का मुआवजा मिले वही मनीषा के हत्यारों के खिलाफ बाल्मीकि समाज के अंदर पूरा जबरदस्त रोष बाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता कूलन देवी के नेतृत्व और दीपक गंभीर के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार को अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी फोर्स को तैनात किया गया है l


 


 


पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस के साथ हुई जबरदस्त मुठभेड में दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली का शिकार बनकर घायल हो गए। दोनों बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।


पुलिस के मुताबिक बीती रात मीरापुर थाना क्षेत्र में टूटी पुलिया के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने जब एक बाईक पर सवार होकर जा रहे बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अजय उर्फ अजा उर्फ देवा पुत्र हुस्ना निवासी शिमलाकला नई बस्ती थाना मंडावर जनपद बिजनोर तथा हरि उर्फ करन पुत्र हुस्ना निवासी शिमला कला नई बस्ती थाना मंडावर जनपद बिजनोर के रूप में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस तथा 01 बिना नम्बर की हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बाईक बरामद की है। पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण पर चोरी, लूट, गैंगेस्टर आदि संगीन धाराओं में करीब आधा-आधा दर्जन अभियोग दर्ज है।


लोन मोरेटोरियम में नहीं देना होगा ब्याज

नई दिल्ली। कोरोना काल के लिए केंद्र सरकार ने लोन लेने वालों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि एमएसएमई लोन, एजुकेशन, हाउसिंग, कंज्यूमर, ऑटो, क्रेडिट कार्ड बकाया और उपभोग लोन पर लागू चक्रवृद्धि ब्याज (ब्याज पर ब्याज) को माफ किया जाएगा। सरकारी के मुताबिक 6 महीने के लोन मोरेटोरियम समय में दो करोड़ रुपये तक के लोन के ब्याज पर ब्याज की छूट देगी। केंद्र ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में, ब्याज की छूट का भार वहन सरकार करे यहीं सिर्फ  समाधान है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा है कि उपयुक्त अनुदान के लिए संसद से अनुमति मांगी जाएगी।


शाहपुर के लोहा व्यापारी की कोरोना से मौत

मुजफ्फरनगर । कोरोना के कहर ने शाहपुर के लोहा व्यापारी की जान ले ली। 


कोरोना संक्रमित हुए  शाहपुर निवासी लोहा व्यापारी की दिल्ली के एक अस्पताल में कोरोना से दुःखद मौत हो गई।


कोरोना संक्रमित पुलिस इंस्पेक्टर की मौत

नोएडा । कोरोना के कहर ने कोतवाल की जान ले ली। 


कोरोना संक्रमित हुए  फेज 3 थाने में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह की कोरोना से दुःखद मौत हो गई।


शायर मुनव्वर राणा की बेटी कांग्रेस में शामिल

पटना। सीएए विरोधी प्रदर्शन की लीडर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को पटना में कांग्रेस की सदस्यता ली । फौजिया राणा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी उन्हें निर्देश देगी तो वो चुनाव मैदान में उतरेंगी।



फौजिया राणा ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि बिहार में राजनीति पुरुष प्रधान रही है। मैं चाहती थी कि मैं उस पार्टी में शामिल होऊं जहां महिलाओं का सम्मान हो, इस लिहाज से कांग्रेस मेरे लिए सही प्लेटफॉर्म है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन ही अच्छा शासन दे सकती है। अगर पार्टी आलाकमान मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी।


प्रेमी के साथ मिलकर कर दी छोटी बहन की हत्या

मिर्जापुर। एक सनसनी खेज घटना में प्रेम प्रसंग में बाधा बनी छोटी बहन की बड़ी बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। 


पुलिस के अनुसार पड़री थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दो बहनें गुरुवार शाम करीब चार बजे साइकिल लेकर बाजार सब्जी लेने निकली थीं। 15 वर्षीय बड़ी और 10 वर्षीय छोटी बेटी की देर रात तक घर वापस नहीं आने पर पिता ने पहले तलाश की और बाद में दोनों के लापता होने की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने देर रात बड़ी बहन को उसके प्रेमी के साथ गांव से बरामद कर लिया जबकि छोटी बहन की लाश शुक्रवार सुबह धौरा गांव रेलवे लाइन पर मिला। पुलिस के सामने पूछताछ में बड़ी बहन और उसके प्रेमी ने हत्या की बात कबूल ली।


दो सालों से चल रहा प्रेम प्रसंग


प्रभारी एसपी संजय वर्मा ने बताया कि पूछताछ में बड़ी बहन ने बताया कि उसका गांव के ही प्रमोद कुमार बिंद से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग में छोटी बहन बाधक बन रही थी।


चार दिन तक नहीं दर्ज की रिपोर्ट, गैंग रेप पीड़िता ने की आत्महत्या

भोपाल। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गैंगरेप का शिकार हुई एक विवाहित दलित महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। 32 वर्षीय इस महिला के साथ चार दिन पहले तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया था। गैंगरेप के बाद कई दिनों तक मामला दर्ज नहीं किए जाने पर परेशान होकर पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पिछले तीन दिन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।


घटना चीचली थाना क्षेत्र में हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, जिस चौकी प्रभारी ने इस मामले में प्राथमिकी नहीं लिखी, उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के निर्देश देने के साथ-साथ वहां के दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने गैंगरेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य लोगों को पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


पत्नी की आत्महत्या में पति को ऐसे ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि पत्नी के आत्महत्या करने पर ऐसे ही पति को सजा नहीं दी जा सकती है। इसके लिए स्पष्ट सबूत होने चाहिए जो दिखने वाले हों। यह कहते हुए जस्टिस एनवी 


रमन की पीठ ने पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी पति को बरी कर दिया।


गुरचरण और उसके माता पिता को अपनी पत्नी की आत्महत्या के आरोप में आईपीसी की धारा 304बी, 498और 34 के तहत आरोपित किया गया था। हालांकि ट्रायल कोर्ट ने कहा कि आरोपियों को धारा 304बी और 498 के तहत दंडित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। लेकिन उन पर धारा 306 के तहत पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चल सकता है। ट्रायल कोर्ट ने कहा कि विवाहित स्त्री की अपेक्षा होती है कि पति उसे प्यार और वित्तीय सुरक्षा देगा। यदि उसकी ये अपेक्षाएं जानबूझकर लापरवाही करके पति द्वारा तोड़ी जाती हैं, तो ये धारा 307 के तहत अपराध बनेगा और उसे धारा 306 के तहत दंड मिलेगा। पंजाब हाई कोर्ट ने पति की अपील खारिज कर दी और ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही ठहराया था। पंजाब कोर्ट ने कहा था कि वैवाहिक घर में जो परिस्थितियां और माहौल बना था उनके कारण वह आत्महत्या के लिए मजबूर हुई।


इस फैसले को गुरचरण ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में कहा कि आत्महत्या के लिए उकसाने का कोई सीधा सबूत नहीं है। न ही ऐसा कोई सबूत है जिससे यह पता चलता हो कि पति और ससुराल पक्ष ने कोई प्रताड़ना की है।



अखिलेश चार अक्टूबर को जाएंगे हाथरस


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी हाथरस जाएंगे । 4 अक्टूबर को विदेश से लौटते ही अखिलेश यादव दिल्ली से सीधे हाथरस पहुंचेंगे। 


समाजवादी खेमे से मिली जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस समय लंदन में बेटी का एडमिशन कराने गए हुए हैं। वह 4 अक्टूबर को भारत वापस लौटेंगे और दिल्ली से सीधे हाथरस जाएंगे। इस दौरान वह पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे।


आज का पंचांग तथा राशिफल 3 अक्टूबर 2020


 ~ *आज का पंचांग* ~ 


⛅ *दिनांक 03 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 08:51 तक तत्पश्चात अश्विनी*


⛅ *योग - व्याघात रात्रि 10:09 तक तत्पश्चात हर्षण*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:29 से सुबह 10:58 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:31* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:23* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - द्वितीया वृद्धि तिथि*


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *विघ्न-बाधा में* 🌷


🙏🏻 *आदित्य ह्रदय स्तोत्र भगवान रामजी को अगस्त्य मुनि ने दिया था l आदित्य ह्रदय स्तोत्र ३ बार जपने से विघ्न-बाधा व आरोप लगाने वालों को सफलता नहीं मिलती l*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


अगर घर से बरकत जा रही है या आपको नेगेटिव एनर्जी दिख रही है या परिवार में कलह रहता है 


                                  तो कपूर और फिटकरी को पीस के गौझारण (गौमूत्र) पतंजलि आदि का मिल जाता है को घर मे पोछा लगाने वाले क्लीनर या पानी मे मिला ले और रोज़ सुबह शाम घर मे पोछा लगाये और गंगाजल का पूजन के बाद छिड़काव भी करे फिर चमत्कारिक परिवर्तन देखै।


🌷 *कमर-दर्द मिटाने व शक्ति बढ़ाने हेतु* 🌷


👉🏻 *रात में ६० ग्राम गेहूँ व २ बादाम पानी में भिगो दें | सुबह गेहूँ और बादाम (छिलके निकाल के ) ३० ग्राम खसखस के साथ मिला के बारीक पीस लें |*


🍜 *इस मिश्रण को दूध में पकाकर खीर बना लें | आवश्कतानुसार १ से २ हफ्ते खाने से कमर का दर्द दूर होता है तथा ताकत भी बढ़ती है |*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *आरती के दीये* 🌷


🔥 *आरती करने में सम संख्या में दीये जलाते हैं तो फायदा नहीं होता l जैसे ४ दीये, ६ दीये, ८ दीये जलाओ तो फायदा नहीं होता l एकम दीये जलाओ (विषम संख्या में) १-५-७-९-११ जलाओ तो उससे विशेष फायदा होता है l ये दीप विज्ञान का, भक्ति विज्ञान का बड़ा सूक्ष्म सिद्धांत है l*


🙏🏻 *💐🙏🏻


पंचक


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


पूर्णिमा


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। दोपहर बाद खर्चों में कमी आएगी। मानसिक तनाव समाप्त होगा। जमीन जायदाद खरीदने का विचार करेंगे। सेहत मजबूत होगी। शादीशुदा जीवन में प्यार भरे समय की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन में रोमांटिक दिन रह सकता है। अपने प्रिय को साथ लेकर कहीं डेट प्लान कर सकते हैं। काम के सिलसिले में आज का दिन मेहनत के साथ बढ़िया रहेगा।


वृष


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दोपहर तक आपकी इनकम अच्छी रहेगी लेकिन दोपहर बाद खर्चों में बढ़ोतरी होगी। थोड़ी मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं। काम के सिलसिले में दिनमान मध्यम रहेगा। आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन फल के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन का तनाव से भरा रह सकता है, इसलिए सावधानी रखें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय को समझ पाने में थोड़े असमर्थ रहेंगे।


मिथुन


आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आज मजाकिया अंदाज में रहेंगे। काम के सिलसिले में आप अपने दिमाग और मेहनत से आज के दिन को खूबसूरत बनाएंगे जिससे अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज रोमांटिक रहेगा। आपके रिश्ते में आकर्षण बढ़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी अपने रिश्ते में खूब सारी बातें करके अपने प्रिय का दिल जीतने का मौका मिलेगा।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। काम के सिलसिले में भाग्य उन्नति दायक रहेगा। आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी आज खुशनुमा रहेगा लेकिन जो लोग प्रेम जीवन बिता रहे हैं, उन्हें आज अपने परिवार के साथ कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और दोपहर बाद आपके काम को लेकर आपको प्रशंसा मिल सकती है।


सिंह 


आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। दोपहर बाद मानसिक चिंताएं भी खत्म हो जाएंगी। भाग्य प्रबल होगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी। आज आपको कहीं घूमने जाने का मौका मिल सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज तनावपूर्ण रहेगा जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज के दिन को खुलकर एंजॉय करेंगे।


कन्या


आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आज खर्चों में यकायक बढ़ोतरी होगी जो आप की चिंताओं को बढ़ाएगी। सेहत के लिहाज से भी आज का दिन कमजोर है, इसलिए सावधानी रखें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज कुछ तनाव देखने को मिलेगा लेकिन जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उन्हें अपने प्रिय के साथ खूबसूरत पल बिताने का मौका मिलेगा, जिससे उनका दिन अच्छा रहेगा।


तुला 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बड़ा रोमांटिक रहेगा। आज अपने प्रिय की तारीफ में शेरो शायरी कर सकते हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन दोपहर बाद अच्छा होगा। जीवन साथी किसी प्रॉपर्टी के बारे में आपसे बात कर सकता है। काम के सिलसिले में दिनमान सामान्य रहेगा। मेहनत पर जोर दें। सेहत अच्छी रहेगी।


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी, इसलिए ध्यान देना जरूरी होगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में कोई गलतफहमी पैदा हो सकती है, जिसे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। आपको अपने रिश्ते में कुछ निराशा हो सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान वैसे तो अच्छा रहेगा और आप अपने काम को खूब इंजॉय भी करेंगे लेकिन काम से ज्यादा आप का ध्यान दूसरी बातों पर होगा, जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।


धनु 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। सेहत बढ़िया होने से मन प्रसन्न होगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत ही खूबसूरत रहेगा। एक दूसरे के प्रति प्रेम की भावना रहेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के रिश्ते में रोमांस की बढ़ोतरी होगी। काम के सिलसिले में दिनमान थोड़ा कमजोर हो सकता है लेकिन आप अपनी कार्यकुशलता से अपने काम को बढ़िया बना लेंगे।


 


मकर


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत को लेकर कोई बड़ी समस्या नहीं है लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर जिद्दी रवैया अपनाएंगे, जो आपके प्रिय को नागवार गुजरेगा। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है लेकिन भाग्य की कमजोरी से बनते हुए कुछ काम बिगड़ सकते हैं। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है।


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी। काम के सिलसिले में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में प्यार भरे पल आएंगे और एक दूसरे से समझदारी नजर आएगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने प्रिय से भविष्य के बारे में कोई खास बात आज कर सकते हैं। दोपहर बाद परिवार में कोई खुशी आ सकती है और जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में लाभ होगा।


मीन 


आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत बढ़िया रहने से मन में उत्साह रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिलेगा। जीवनसाथी कुछ गलत बातें कह सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को भी आज समझदारी से चलना होगा। आपके प्रिय से आपकी झड़प हो सकती है। काम के सिलसिले में दिनमान बढ़िया रहेगा। आपका अनुभव काम आएगा। दोपहर बाद ट्रैवलिंग कर सकते हैं।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।


 


आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30


 


शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 


 


 


शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  


 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 


शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।


शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

उमेश मलिक ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी की जानकारी दी

मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा के गाँव लुहसाना में संगठन के निर्देशानुसार विधायक उमेश मलिक ने कृषि चौपाल लगाकर कृषि विधेयक पर चर्चा करते हुए MSP के बारे में बताया। बताया कि सरकारी खरीद चालू रहेगी और करारनामा किसान की फसल का होगा ना कि किसान की जमीन का। जिसमे किसान जब चाहे करारनामे को तोड़ सकता हैं, उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं रहेगा। 


हाथरस के एसपी, सीओ और इंस्पेक्टर सस्पेंड

हाथरस। सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की मौत को लेकर जारी सियासत और हंगामे के बीच आज एसपी, डीएसपी और सीओ को सस्पेंड कर दिया गया। शामली से एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाकर भेजा गया है। 


जिले के डीएम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो पीड़िता के परिवार को धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर राहुल और प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला करते हुए पूछा था कि आखिर पीड़िता के गांव जाने से क्यों रोका जा रहा है। इसी बीच पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है। घटना के बाद टीएमसी सांसद धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है। यहां किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है।


देर शाम हाथरस कांड में एसपी, डीएसपी व इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि संबंधित पुलिसकर्मियों का नार्को टेस्ट भी होगा।


व्यापारियों ने मनाई गाँधी और शास्त्री जयंती

मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि द्वारा आज कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर राष्टपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे देश को आजादी दिलाने में अग्रणी रहे राष्टपिता महात्मा गांधी जी एवं जय जवान जय किसान के ओजस्वी उद्घोष से राष्ट्रीय जीवन मे नव ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें शत शत नमन किया गया,इस अवसर पर सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,प्रवीण जैन,तरुण मित्तल,शिवकुमार सिंघल,सुनील वर्मा,अनिल सिंघल,भानु प्रताप,वीरेंद्र अरोरा, राजेंद्र अरोरा,किशनलाल नारंग,भीम बालियान,भूरा कुरैशी,सुशील कुमार,अशोक जैन, आदि सैकड़ों व्यापारी बंधु उपस्थित रहे


केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डिप्टी सीएम ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. डिप्टी सीएम में संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने की अपील की है। अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्या ने लिखा,  कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाए और कोविड नियमों का पालन करें। 


सडक हादसों में चार लोगों की दुखद मृत्यु

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कईं अन्य घायल हुए हैं ।


पुलिस के मुताबिक थाना फुगाना के गांव करौदा महाजन निवासी तीन युवक शुभम (21) उर्फ हिमांशु पुत्र अनिल, विजय पुत्र संजीव व रामदिया पुत्र मंगू तीनों अपने गांव जा रहे थे। शुक्रवार को तीनों युवक शामली जनपद के सीमावर्ती गांव लिसाढ़ में वर्जिश करने के लिए गए थे। वर्जिश करने के बाद तीनों युवक बाइक द्वारा अपने घर वापस लौट रहे थे। शाम करीब 7 बजे मेरठ-करनाल हाइवे पर करौदा महाजन गांव के मुख्य द्वार के पास सड़क पार करते समय वे लग्जरी कार की चपेट में आ गए। कार की टक्कर से बाइक सहित तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल अवस्था में परिजनों ने तीनों ग्रामीण युवकों को शामली के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। निजी चिकित्सालय में चिकित्सकों ने शुभम उर्फ हिमांशु पुत्र अनिल को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामदिया पुत्र मंगू को शामली चिकित्सालय से मेरठ रेफर किया गया। विजय पुत्र संजीव घायल अवस्था में निजी चिकित्सालय में भर्ती है। घटना से मृतक शुभम के परिवार मे कोहराम मचा है। घटना की सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फुगाना थाना के इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर अभी तक प्राप्त नही हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक युवक को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुटीं थी।


बुढ़ाना थाना क्षेत्र में बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मार्ग पर हिंडन नदी पुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 9 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुटी है। कस्बे के हिंडन नदी पुल के पास एक बालक मुजम्मिल पुत्र अब्दुल करीम सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बालक घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्य में जुटी है।


पुरकाजी थाना क्षेत्र में कम्हेड़ा गंगनहर पटरी पर तेज रफतार कैंटर की टक्कर लगने से एक बाईक पर सवार दो युवको की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनो मृतको क पोस्टमार्टम कराया है। मामले में मतृक के पिता ने रिपोर्ट कराई है।


हाथरस के दोषियों को फांसी की सजा मिले: राजेंद्र अण्थवाल

मुजफ्फरनगर । उत्तराखंड के राज्य मंत्री राजेंद्र अण्थवाल ने हाथरस के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। 


समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु के कार्यालय पर उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री राजेन्द्र अंथवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। वार्ता से पूर्व सत्यप्रकाश रेशु द्वारा राज्यमंत्री को शॉल, मास्क और पेन देेकर उनका सम्मान किया राज्यमंत्री ने पत्रकार बंधुओं के साथ वार्ता को संबोधित करते हुए अपने और मुजफ्फरनगर से बहुत गहरा नाता बताया और अपने अनुभवों को साझा किया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देते हुए, उन्होंने उत्तराखंड सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा जनता के हित के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। 


कुम्भ मेले पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कुम्भ मेला भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी उत्तराखंड सरकार ने अभी से ही शुरू कर दी है।


हाथरस और बलरामपुर में हुई घटना पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना बेहद ही निन्दनीय और दुःखद है। इस प्रकार के अपराध करने अपराधियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ऐसे लोग इंसानों की श्रेणी मेें नही आते, बेटी किसी की भी हो उसको जाति धर्मों में बांटना और राजनीति करना बहुत गलत काम है। बेटी का सम्मान सर्वोपरि है।



सुशील मूंछ के पुत्र समेत तीन जिला बदर

मुजफ्फरनगर । पुलिस द्वारा सुशील मूंछ के पुत्र तथा अजीत राठी व अमित राठी - HS/Top 10 अपराधी/गैंग D-47 के सदस्य गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर घोषित किए गए हैं। 


थाना--नई मंडी इलाके में गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये के गैंग D-47 के 02 हिस्ट्रीशीटर व TOP-10 अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया व अभियुक्तगण के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की गयी।


जिलाबदर किये गए अभियुक्त गण का नाम अमित राठी उर्फ़ अमित खोखर पुत्र हरवीर निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी मु0नगर I (H.S.-165-A)


अजित राठी उर्फ़ अजित खोखर पुत्र वीरेंदर निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी मु0नगर है I (H.S.-01-A)


अभियुक्त अमित राठी मौके पर पाए जाने के कारण, पुलिस के द्वारा जनपद से निष्कासित किया गया। 


 सुशील मूंछ के पुत्र और गैंग(IS--199) के सदस्य व HS/Top 10 अभियुक्त गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिलाबदर घोषित किया गया है। थाना--रतनपुरी इलाके में गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये के गैंग-(I.S.--199) के सदस्य व हिस्ट्रीशीटर तथा Top-10 अपराधी को जिलाबदर किया गया व अभियुक्त के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की गयी।


जिलाबदर अभियुक्त का नाम व अक्षयजीत उर्फ मोनी पुत्र सुशील मूंछ नि0 ग्राम मथैडी थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर I (H.S.-38-A) बताया गया है।


नहर पटरी पर हादसे में दो बाइक सवारों की मौत

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र में कम्हेड़ा गंगनहर पटरी पर तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर लगने से एक बाईक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया है। मामले में मृतक के पिता ने रिपोर्ट कराई है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरूवार की देर रात्रि नोएडा से विकास कुमार व रमेश कुमार स्प्लेंडर बाईक पर सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे। कम्हेडा गंगनहर पटटी पर विपरीत दिशा सें तेज गति से आ रहे कैंटर ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को पीएचसी भिजवाया गया। रास्ते में घायलों ने दम तोड दिया। पुलिस ने मृतकों के स्वजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मतृक विकास के पिता राम कुमार ने कैंटर चालक के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराई है।


पालिका बोर्ड की बैठक सात अक्टूबर को

मुजफ्फरनगर । पालिका बोर्ड की बैठक सात अक्टूबर को होगी। 


बोर्ड बैठक का एजेंडा जिसमें प्रस्ताव संख्या 337 गत कार्यवाही की पुष्टि तथा प्रस्ताव संख्या 338 विशेष मूलचंद अवर अभियंता निर्माण के संबंध में शासन से प्राप्त आदेश को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रस्ताव संख्या 366 तक प्रस्ताव सम्मिलित करते हुए कुल 30 प्रस्ताव का बोर्ड बैठक का एजेंडा जारी किया गया है l बोर्ड बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग एवं एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी के कक्ष में 24 जुलाई 2020 की बोर्ड बैठक की तरह ही रहेगी l बोर्ड बैठक 7 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11:00 पालिका सभाकक्ष में बोर्ड बैठक आहूत की गई है।


श्री राम कालेज में ऐसे मनी गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती

मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज , मुजफ्फरनगर की आंतरिक गुणवत्ता सुनश्चयन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅंधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर एवं स्लोगन मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं का आन-लाईन आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालियों के सभी विभागों द्वारा अलग-अलग प्रतियोगिताऐं आयोजित करायी गईं । जिसमें शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता, बेसिक साइंस विभाग तथा कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, वाणिज्य विभाग द्वारा निबन्घ प्रतियोगिता तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य रहा। निर्णायक मण्डल की भूमिका डा0 आदित्य गौतम निदेशक श्रीराम काॅलेज एवं डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्या श्रीराम काॅलेज ने निभाई।  


   सर्वप्रथम प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय एवं देश की आजादी में उनका अभूतपूर्व योगदान से अवगत कराते हुये कहा कि कि आज के दिन 02 अक्टूबर 1869 को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। महात्मा गाॅंधी अहिंसावादी सोच में विश्वास रखते थे व लोगो में सत्य, अहिंसा एवं भाई-चारा को बढ़ाने के प्रति सजग रहते थे। महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री ने विश्व में एक महान नेता, समाज सुधारक, शिक्षा शास्त्री होने के साथ-साथ अंग्रेजो की गुलामी से भारत को आजाद कराने में अपनी महती भूमिका अदा की। स्वतत्रता आंदोलन में भारतीयो को अंग्रेजो के अत्याचारों से तथा दबी सहमी भारत की जनता में आजादी व देश प्रेम की भावना को जागृत किया। 


तत्पश्चात विद्यार्थियो को निर्धारित समय में प्रतियोगिता से संबंधित कार्य पूर्ण कर आनलाईन प्रस्तुत करने के लिये कहा। विद्यार्थियों द्वारा अपनी कलात्मक एवं सृजानात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुये दिये गये विषयों पर पोस्टर एवं स्लोगन बनाये तथा सारगर्भित निबन्ध प्रस्तुत किये गये ।  


आयोजन को सफल बनाने में निशान्त राठी, डा0 सौरभ मित्तल, डा0 पूजा तोमर, डा0 सौरभ जैन, प्रमोद कुमार, विवेक त्यागी, रवि गौतम, डा0 विनीत कुमार शर्मा एवं सभी प्रवक्तागण का योगदान रहा।


जिले में 25 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 02-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1438


 


आज पॉजिटिव-- 25


25 Rapid antigen test 


= 25


---------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -72


टोटल डिस्चार्ज- 3939


टोटल एक्टिव केस- 851


हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए आप कार्यकर्ता अनशन पर

मुजफ्फरनगर ।आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस पर आम आदमी पार्टी जिला मुजफ्फरनगर ने विधानसभा स्तर पर हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अनशन की शुरुआत की।



सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी अनशन पर रहे इस अवसर पर जिला महासचिव हाजी तसव्वुर हुसैन एवं जिला मीडिया प्रभारी सदर विधानसभा पर ही मौजूद रहे। इस अवसर पर रोहन त्यागी ने कहा कि आज महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के शासन प्रशासन से अपील करती है जो बर्बरता हाथरस की बेटी के साथ की गई है उसके लिए जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। 


मनीषा के परिवार को उसके अधिकारों से वंचित रखा गया यह प्रदेश की जनता का दुर्भाग्य है कि इस समय एक विशेष जाति कि सरकार चल रही है हाथरस प्रकरण इसका जीता जागता उदाहरण है हमारा अनशन इस बर्बरता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने का प्रयास है बेटी को जब तक इंसाफ नहीं मिलता आम आदमी पार्टी संघर्ष करती रहेगी। 


जिला महासचिव हुसैन ने कहा कि रात के 2:30 बजे जिस प्रकार मनीषा का अंतिम संस्कार किया गया वह धार्मिक रूप से भी गलत है हिंदू धर्म में सूर्य अस्त होने के बाद अंतिम संस्कार नहीं होता क्या माननीय योगी जी और उनका प्रशासन इस विषय को भी भूल गए थे।


जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज जिला मुजफ्फरनगर की सभी विधानसभाओं में अनशन की शुरुआत की गई पुरकाजी विधानसभा में पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार खतौली में कुलदीप तोमर विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी ने अनशन किया सभी और से बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठ रही है।


इस अवसर पर जिला प्रभारी अंकुश चौधरी जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ कुलदीप तोमर मोहित चौधरी कुमार गौरव सिद्धार्थ पवन त्यागी गुफरान सिताब त्यागी अपनी अपनी विधानसभाओं पर उपस्थित रहे।


 


व्यापारी फोरम संस्थान ने हाथरस की बेटी को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक बैठक आज कार्यालय ओम मार्केट भगत सिंह रोड पर हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू ने की तथा संचालन महामंत्री राजकुमार रहेजा ने किया।


बैठक में हाथरस में हुई शर्मनाक घटना की घोर निंदा की गई और हाथरस की बिटिया को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। बैठक में व्यापारियों ने बढते अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की। मोरना के मैडिकल स्टोर स्वामी की हत्या से व्यापारियों में भय का वातावरण है। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान शासन और प्रशासन से मांग करता है कि व्यापारी के परिजनों को सुरक्षा दी जाये और दोषियों से सख्त से सख्त सजा दिलाई जाये। बैठक में जिलाध्यक्ष विश्वदीप गोयल, महामंत्री राजकुमार रहेजा, कानूनी सलाहकार हर्षित गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, डा. नितिन जैन, सचिव देवेन्द्र चैहान, संजय मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, हर्ष गुलाटी, सन्मति जैन, सागर अरोडा, अनुराग जैन, अंकित जैन, प्रियांश गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


वहलना मंदिर के वार्षिकोत्सव पर निकली भव्य रथयात्रा

मुजफ्फरनगर । वहलना में ऐतिहासिक मंदिर के वार्षिकोत्सव में भगवान पार्श्वनाथ की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से सूक्ष्म रूप में निकाली गई। 


 श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में ' परम्परागत रथयात्रा ' महोत्सव मनाया गया अध्यक्ष राजेश जैन व महामंत्री राजकुमार जैन (नावला वाले) ने बताया की दिगम्बर जैन परम्परा के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री दि अतिशय क्षेत्र वहलना मुजफ्फरनगर में प्रति वर्ष की भांति परम्परागत रथयात्रा महोत्सव का आयोजन प्रातः 7:00 बजे श्री जी का अभिषेक एवं पूजन किया से किया गया उसके उपरान्त प्रातः 10:00 बजे प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन विपिन जैन,संजय जैन,राजीव जैन(नावला वाले) पारस टी.एम.टी. के द्वारा मंगल ध्वजारोहण किया गया कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र जैन बजाज (वहलना वाले) द्वारा किया गया कोविङ- 19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन की गाइडलाईन्स के अनुसार वहलना श्री जी प्रांगण में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रथयात्रा का आयोजन किया गया स्थयात्रा में पात्रो का चयन बोलियो द्वारा किया गया , श्री जी को लेकर रथ में खासी एवं श्रीजी के सारथी परम सौभाग्य अशोक जैन विवेक जैन , वैशाली जिला गाजियाबाद को प्राप्त हुआ । कुबेर बनने का सौभागय सुबोध जैन(जौला वाले) को प्राप्त हुआ दाये इन्द्र के रूप में राजीव जैन (मंसूरपूर वाले) तथा बाये में प्रदीप जैन सिद्धान्त जैन(कवाल वाले) ने रथयात्रा में भाग लिया । पधारे सभी धर्मावलम्बियो हेतु शुद्ध व्यवस्था क्षेत्र पर की गई । इस अवसर पर कोविड -19 की जारी गाईडलाइन्स का सभी के द्वारा पालन किया गया । मन्दिर परिसर पर ही थर्मल स्कैनिंग , मास्क एवं सैनिटाईजर की व्यवस्था की गई । उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियो ने सहयोग किया । इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन , कोषाध्यक्ष रजनीश जैन ,संरक्षक जैन, नरेन्द्र जैन, नवीन जैन आढती , मनोज जैन एल.जी. वाले , रविन्द्र जैन(नावला वाले) राजकुमार जैन(नावला वाले) महामंत्री आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।


गांधी जयंती पर समाजवादी पार्टी का विशाल"सत्याग्रह" 2 घण्टे रखा मौन-व्रत

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने आज के गांधी जयंती पर आयोजित सपा के 'सत्याग्रह" मौन-व्रत कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश व्यापी सत्याग्रह मौन व्रत गांधी जयंती के अवसर पर नगर के प्रेमपुरी शामली रोड स्थित गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के नीचे सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ।


 सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि सुबह सवेरे से ही बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता सफेद वेशभूषा तथा समाजवादी पार्टी की लाल टोपी धारण करके पहुंचते रहे ठीक 10:30 बजे सैकड़ों की तादाद में सपाइयों से गांधी पार्क मुजफ्फरनगर भर गया,उसके पश्चात भी सैकड़ों लोग पार्क में जगह कम होने के कारण सड़कों पर ही सत्याग्रह करते हुए मौन व्रत करके पूरी तरह अनुशासन में बैठ गए।


सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व जिला उपाध्यक्ष असद पाशा ने बताया कि गांधी पार्क में राम धुन पर चरखा चलाते हुए सपाइयों ने सूत काता,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के खिलाफ विनाशकारी नीतियां मजदूरों पर अत्याचार, व्यापारियों के प्रति बढ़ती अपराध की घटनाएं लूट हत्या व महिलाओं से बलात्कार हत्याओं की घटनाएं,प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाएं ध्वस्त होती कानून व्यवस्था किसानों के खिलाफ काला कानून जैसी भाजपा सरकार की नाकामी पर आज गांधी जयंती के अवसर पर सपा हाईकमान के निर्देश पर गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर सत्याग्रह मौन व्रत 2 घंटे का किया गया।


 सत्याग्रह आंदोलन में सपा कार्यकर्ताओं नेताओं की विशाल भीड़ तथा सबकी सफेद वेशभूषा सपा की लाल टोपी से गांधी पार्क में आकर्षक नजारा देखने को मिला सत्याग्रह मौन व्रत के बाद सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा अहिंसा में विश्वास रखती है तथा गांधीजी द्वारा बताए गए आंदोलन के तरीकों को अपनाकर निरंकुश सरकार का विरोध कर रही है,योगी सरकार में बढ़ते अपराध से जनता में भय का माहौल है, किसानों मजदूरों व्यापारियों,नौजवानों के प्रति भाजपा सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है,इसलिए अब भाजपा ने सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।


सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व सपा प्रत्याशी चन्दन चौहान ने कहा की समाजवादी पार्टी गांधीवादी तरीके से आंदोलन जारी रखकर भाजपा की निरंकुश सरकार को हटाकर रहेगी।


 पूर्व मंत्री उमाकिरण व पूर्व प्रत्याशी गौरव स्वरूप पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा की आज पूरे प्रदेश में हर वर्ग में सरकार के प्रति भारी नाराजगी है और इसका एकमात्र विकल्प समाजवादी पार्टी की सरकार लाकर ही पूरा हो सकता है।


सपा के पूर्व प्रत्याशी मुकेश चौधरी हाजी लियाकत अली मेराजुद्दीन तेवड़ा ने किसानों नौजवानों मजदूरों व्यापारियों महिलाओं के हितों की सुरक्षा के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में लाने को वक्त की जरूरत बताया।


पूर्व विधायक अनिल कुमार व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,वडी अंसारी एडवोकेट ने युवाओं से आह्वान किया की अब वह उत्तर प्रदेश को भाजपा सरकार के कृत्यों से बचाने के लिए आगे आकर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर उत्तर प्रदेश को पूर्व की भांति विकास की डगर पर खड़ा करें।


सपा के सत्याग्रह मौनव्रत कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी राकेश शर्मा बॉबी त्यागी गौरव जैन अब्दुल्ला राणा विनय पाल शाहीन बेगम दीप्ति पाल  अलका शर्मा शौकत अंसारी राजीव बालियान अजीत प्रमुख वसीम राणा हारून कुरेशी राहुल वर्मा सतीश गुर्जर प्रवीण पीटर सभासद अख्तर अंसारी आशुतोष गुप्ता डॉक्टर नूर हसन सलमानी युसूफ गौर डॉ इसरार अल्वी शमशेर मलिक विक्रांत सिंह  इरशाद जाट निधीश राज गर्ग नासिर राणा बबीता मेंनवाल शमशाद अहमद पवन पाल लियाकत अंसारी नईम प्रभारी शिवम त्यागी विजय बाटा शकील त्यागी शमी खान फिरोज अंसारी संदीप पाल साकिब अंसारी इकराम प्रधान सादिक चौहान कमाल अंजुम सोनिया  चंदा राठी टीटू पाल उमेश त्यागी जावेद अहमद अमित सिंघल ऋषभ जैन सतपाल कश्यप सुशील त्यागी राधेश कुमार पप्पू संजीव लांबा सावन कुमार एडवोकेट हनीफ अंसारी एडवोकेट मुकेश वशिष्ठ डॉ संजय कुमार रामधन कश्यप एडवोकेट शाहिद रुड़कली अश्वनी वर्मा काजी सरफराज पंडित सत्यदेव शर्मा पंकज सैनी बिट्टू वर्मा गोल्डी अहलावत आशीष सैनी साबिर हसन अनिरुद्ध बालियान शुजात राणा राव सलीम मासूम अली रमीज जैदी राशिद फिरोज बाबर सैयद सरताज मलिक सहित सैकड़ो सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सत्याग्रह आश्रम की स्थापना से मिलेगा आंदोलन को बल : मास्टर विजय सिंह

मुजफ्फरनगर l 25 साल से आंदोलन कर रहे शिक्षक विजय सिंह ने गांधी जयंती पर कुछ अनोखा कर दिखाया। उन्होंने सत्याग्रह आश्रम की स्थापना की है। यह आश्रम नगर के बिल्कुल बीच में स्थित लाल सिंह मार्केट में बनाया गया है। जहां शुक्रवार की सवेरे हवन का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के मशहूर समाजसेवी देवराज पवार सहित विभिन्न लोगों ने पहुंचकर आहुति दी ।बता दे की मास्टर विजय सिंह पिछले 25 साल से मुजफ्फरनगर में आंदोलन पर बैठे हैं ।जनपद शामली के चौसाना में सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए उन्होंने आंदोलन शुरू किया था। यह आंदोलन आज विश्व का सबसे बड़ा आंदोलन बन चुका है। गिनीज़ वर्ल्ड से लेकर सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है। बता दें कि पिछले वर्ष जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के हस्तक्षेप पर उन्हें कलेक्ट्रेट छोड़ना पड़ा था।लेकिन उनका धरना शिव चौक पर लगातार जारी है। मास्टर विजय सिंह कहते हैं कि यह आंदोलन तब खत्म होगा जब सरकारी जमीन मुक्त हो जाएगी और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह आश्रम समाजसेवी देवराज पंवार के सौजन्य से उनकी लालसिंह मार्किट के ऊपरी तल पर स्थापित किया गया है। यहां समाजसेवी देवराज पंवार, आर पी चाहल, डॉक्टर अमित धर्मसिंह, रोहित कौशिक, मनु स्वामी, जितेंद्र कोच, महेश चौहान, कमल सिंह, अमित कुमार,टिंकू, आकाश,भूषण सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।


बुढ़ाना में गौतस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही व गौ तस्कर घायल

मुजफ्फरनगर l जिले में गौ तस्करों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं l बुढ़ाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया l एक पुलिसकर्मी भी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया l


 पुलिस सूत्रों के अनुसार बुढ़ाना थाना क्षेत्र के जंगलों में पुलिस को गोकशी की सूचना मिली l जिस पर पुलिस ने जंगल में छापेमारी के दौरान गौ तस्करों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई l बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी मानवीर गिल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर नौशाद बिलोरी को घायल कर दिया तथा उसे घायल अवस्था में हिरासत में ले लिया l गौ तस्करों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया l दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया l


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...