मंगलवार, 8 जून 2021

जन शताब्दी समेत यह रेलगाड़ियां लौटेंगी पटरी पर


नई दिल्ली। कोरोना महामारी का प्रकोप घटते ही रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधा को लेकर कई रेल गाड़ियों को चलाने का कार्यक्रम तय किया है। चलने वाली ट्रेनों में दिल्ली देहरादून जन शताब्दी व बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी हैं। 

इसके अलावा देहरादून से कोटा के लिए नंदा देवी,नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी,नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी भी है। 14 व 15 जून से इन ट्रेनों का संचालन शुरु होगा। जबकि बहुप्रतीक्षित कोलकत्ता से जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस का भी संचालन शुरु हो गया। ट्रेन बुधवार को मुरादाबाद आएगी।

 ट्रेनों की सूची 

ट्रेन नंबर         कहां से कहां                              चलने का दिन

02055-56    नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी       14- 15 जून

02401-02    देहरादून-कोटा नंदा देवी                 14-15 जून

02039-40   नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी         14 जून

04609-10   ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी            14-15 जून      

04307-08   बरेली-प्रयागराज                          14-15 जून

04315-16    बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी             14 जून

04235-36    बरेली-वाराणसी                          14-15 जून

03257-58    दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण    10-11  जून (हफ्ते में दो दिन)

05279-80    सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्स  13-14 जून (हफ्ते में दो दिन)

कानपुर में बस की जेसीबी से टक्कर में सोलह लोगों की मौत


कानपुर l भीषण हादसा हो गया। एसी बस, जेसीबी और टैम्पो की टक्कर में 16 लोगों की मौत हो गई। थाना सचेंडी के पास एक बिस्कुट फैक्टरी के सामने हादसा हुआ। भीषण टक्कर के बाद दोनों ही गाड़ियां पलट गईं। हादसे में चार की हालत गंभीर है। 

घायलों को लोडर की सहायता से कानपुर हैलट ले जाया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है। मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।

सीएम योगी ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच हरसंभव सहायता करने के दिए निर्देश हैं। घायलों को तत्काल बेहतर चिकित्सा दिलाने के भी निर्देश दिये गए हैं।

बताया जाता है कि हादसे के बाद आनन-फानन पुलिस की गाड़ियों और सचेंडी पीएचसी-सीएचसी से एंबुलेंस मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में गाड़ियों की रोशनी में जेसीबी के नीचे दबे घायलों को निकाला गया। कई बस सवार भी हताहत हुए हैं। घायलों को जब तक हैलट अस्पताल लाया गया तब तक 16 लोगों की सांसे थम चुकी थी। हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं अभी यह स्पष्ट नहीं है। हैलट अस्पताल की इमरजेंसी में हाहाकार की स्थिति है। 

पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि टैम्पो सवार 12 लोग सचेंडी स्थित एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। सामने से आ रही बस ने टक्कर मार दी। इससे टैम्पो के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

मुजफ्फरनगर में विपक्ष के पास नहीं है कोई भी 5 साल की जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार, ढाई ढाई साल की रणनीति में कैसे होगा जिले का विकास

 


मुजफ्फरनगर l सिसौली के किसान भवन से भाजपा को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मात देने के लिए बनी रणनीति की घोषणा करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुटबी निवासी सतेंद्र बालियान भाजपा के प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल का जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर मुकाबला करेंगे। वह जीतने के बाद ढाई साल तक इस पद पर रहेंगे और ढाई साल बाद आजाद समाज पार्टी के नेता सईदुज्जमां की पत्नी तहसील बानो जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगी। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि मेरठ, बागपत, शामली, बिजनौर व सहारनपुर में भी भाजपा धराशायी होगी। 2022 के चुनावों में भी जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। 

सिसौली के किसान भवन में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के सर्वसम्मत प्रत्याशी के चयन को लेकर हुई बैठक में करीब पंद्रह सदस्य ही पहुंचे। हालांकि सूची 19 सदस्यों की जारी की गई और वक्ताओं ने बहुमत के लिए जरूरी 22 सदस्यों से कहीं अधिक 26 सदस्यों के समर्थन का दावा भी किया। इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पर सभी की निगाहे टिकी हुई थी।

चौधरी नरेश टिकैत ने भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान की घेराबंदी करने की सोची समझी रणनीति के तहत उनके तहेरे भाई सतेंद्र बालियान और आजाद समाज पार्टी की तहसीन बानों को संयुक्त विपक्ष का अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बताते हुए कहा कि पहले ढाई साल सतेंद्र बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे जबकि बाद के ढाई साल आजाद समाज पार्टी नेता सईदुज्जमां की पत्नी तहसीन बानो इस पद पर रहेंगी।

चौधरी नरेश टिकैत की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि रालोद का कोई प्रत्याशी जिला पंचायत चुनावों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेगा। उनकी उपस्थिति में सतेंद्र बालियान और सईदुज्जमां को भारतीय किसान यूनयिन की टोपी पहनाई गई। इसके बाद चौधरी नरेश टिकैत ने संयुक्त विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों और उपस्थित नेताओं के साथ हाथ उठाकर सतेंद्र बालियान को विजयी बनाने की बात कही।

इस दौरान कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि भले ही यहां पर बहुमत का आंकड़ा नहीं दिख रहा हो लेकिन उनकी भाजपा समेत सभी जिला पंचायत सदस्यों से बात हुई है। उनके साथ 26 सदस्यों का समर्थन है। गौरतलब है कि अभी पिछले दिनों की सतेंद्र बालियान के दो भाई राहुल कुटबी और जितेंद्र बालियान की कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई। इनमें जितेंद्र बालियान कुटबी के प्रधान पद पर निर्वाचित हो गए थे जबकि सतेंद्र बालियान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए संयुक्त विपक्ष और भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी को हराकर विजयी रहे थे। सिसौली में हुई बैठक में रालोद के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक राजपाल बालियान, बहावडी के थांबेदार बाबा श्याम सिंह, बहावडी, नीटू दुलेहरा, रेशपाल, मा. ओमपाल व संजीव पाल आदि उपस्थित रहे। 

सूदखोरों पर कार्रवाई के लिए मंत्री कपिल देव ने डीएम व एस एस पी को लिखा पत्र


मुज़फ्फरनगर । राज्य मंत्री  कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सूदखोरों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश।

विदित रहे 7 जून को जनपद शाहजांहपुर में सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर एक दम्पति ने अपने  दो मासूम बच्चो सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जनपद मुज़फ्फरनगर में भी इसी प्रकार सूदखोरो द्वारा मोटी ब्याज दरो पर पैसा देकर गरीब लोगो से रकम वसूलने का कार्य चल रहा हैं तथा रकम का ब्याज इतना बढ़ा देते हैं जिससे सूदखोर गरीब व्यक्ति के घर की रजिस्ट्री तक करवा लेते हैं तथा मकान खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया जाता हैं और मकान दुकान न होने पर उनके परिवार को जान से मारने तथा उनके परिवार कि महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता हैं।

सूदखोरो के डर के कारण पीड़ित व्यक्ति पुलिस चौकी/थाने में भी अपनी रिपोर्ट दर्ज नही कराता हैं तथा सूदखोर उसका शोषण करता रहता हैं ब्याज पर पैसा उधार लेने वालो में मुख्य रूप से रिक्शा, रेहड़ी पटरी, सब्जी ठेले वाले, छोटे दूकानदार शामिल हैं, मंत्री कपिल देव ने अपने पत्र में अधिकारियो को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के मामलो में पीड़ित व्यक्तियों से गोपनीय तरीको से सूचनाये प्राप्त करके सूदखोरो को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्यवाही करें तकि आम जन को सूदखोरों के शोषण से मुक्ति मिल सके।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पत्र लिखकर गरीब असहाय लोगो के हितो की सुरक्षा करने का कार्य किया हैं जो सराहनीय हैं।

विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में फिर सतेंद्र बालियान का नाम



 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाकियू विपक्ष का चेहरा बन गई है। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई सतेंद्र बालियान का नाम घोषित किया है। हालांकि इस मौके केवल आजाद समाज पार्टी के लोग मौजूद रहे। सपा और रालोद जिलाध्यक्ष वहां नहीं थे। बताया जाता है कि भाकियू अध्यक्ष ने ढाई साल सतेन्द्र बालियान और ढाई साल सईदुज्जमा की पत्नी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि वे वही करेंगे जो पार्टी हाईकमान कहेगी।

भाकियू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि 18 से जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान भाकियू में शामिल हो गए। सिसौली की पंचायत में नरेश टिकैत की मौजूदगी में सतेंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया। 
आज सिसौली में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत के 21 सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया था।पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में सत्येंद्र बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों में होंगे। अगले ढाई साल बाद सईदुज्जमा की पत्नी तहसीन को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया जाएगा । सत्येंद्र बालियान ने भारतीय किसान यूनियन में शामिल होने घोषणा करते हुए कहा की टिकैत साहब का आदेश मेरे लिए पत्थर की लकीर है। ढाई वर्ष बाद में खुद ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया और सत्येंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया। पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने तन मन धन से सत्येंद्र बालियान की मदद करने की घोषणा करते हुए कहा कि जीत निश्चित होगी।

मुजफ्फरनगर के आसमान पर दिखा अद्भुत नजारा


मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को शहर के काफी लोगों ने देखा। मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा। शनिवार और रविवार को आइएसएस को देखने के लिए पहले से ही नासा की वेबसाइट स्पाट द स्टेशन और आइएसएस लाइव नाऊ के माध्यम से सही समय और दिन की जानकारी की गई थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसमान में लगातार दो दिन से गुजरते अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) को काफी लोगों ने देखा। मुजफ्फरनगर में सूर्यास्त के बाद यह तेज चमकीले तारे की तरह दिखा। शनिवार और रविवार को आइएसएस को देखने के लिए पहले से ही नासा की वेबसाइट स्पाट द स्टेशन और आइएसएस लाइव नाऊ के माध्यम से सही समय और दिन की जानकारी की गई थी।

रविवार शाम को आइएसएस तजाकिस्तान व पाकिस्तान से होते हुए सूर्यास्त के बाद 7.42 बजे भारतीय आकाश में चमकना शुरू हुआ। यह लगभग सात मिनट तक मुजफ्फरनगर शहर के आसमान में गुजरता हुआ दिखा।इस अद्भुत नजारे को कैमरों मे कैद करने के लिए नई मंडी के श्रीगणपति धाम मंदिर के प्रांगण में स्काईगेजर्स टेलीस्काप व कैमरों के लिए ट्राईपॉड की व्यवस्था के साथ मौजूद रहे। यह मंदिर प्रांगण के उपर से गुजरते हुए दिखा। एमेचर एस्ट्रोनोमर अमित कुमार तोमर के साथ गणपति धाम के अध्यक्ष अशोक गर्ग, अनिल गोयल मंत्री, जयप्रकाश जेपी, कैलाशचंद गुप्ता, कुलदीप शर्मा, लोकेश गोयल उर्फ लक्की सहित तमाम लोगों ने इस नजारे को देखा।

अगर आप इसे नहीं देख पाए हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। वेबसाइट के मुताबिक, यह स्टेशन फिर से 26 जून को मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों से दिखाई देगा। उस दिन 77 डिग्री पर रहेगा। इसे देखने के लिए आपको ऊंचे स्थान के साथ गहरी अंधेरी रात के साथ इसके गुजरने के सही मार्ग और सटीक समय की जानकारी होना जरूरी है।

आकाश में सूर्य और चंद्रमा के बाद आइएसएस तीसरा सबसे चमकीला पिंड है। यह पृथ्वी के ऊपर लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर चक्कर काटता रहता है और एक दिन में पृथ्वी के काफी चक्कर लगा लेता है। धरती के इतना नजदीक से गुजरने के कारण इसे बिना किसी इंस्ट्रूमेंट के भी देखा जा सकता हैं।

जिले में कोरोना के 19 नये मामले मिले

 मुजफ्फरनगर। जनपद में आज 19 कोरोना पॉजिटिव केस आये। वही 90 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह



नानौता। राज्य मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनपद सहारनपुर के नानौता स्थित राज्य मंत्री विजय कश्यप के आवास पर पहुंचे और कोरोना से राज्य मंत्री विजय कश्यप की दुखद मौत पर संवेदना प्रकट की। उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और मंत्री विजय कश्यप को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विजय कश्यप हमारे एक सच्चे सिपाही थे जोकि बहुत ही सहनशील परिवारिक इमानदार सादगीपूर्ण और सब का सम्मान करने वाले संघ के सच्चे कार्यकर्ता थे और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री बने। हम और हमारा पूरा बीजेपी परिवार मंत्री विजय कश्यप के साथ हैं। उनके बच्चों की लालन-पालन की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। हमारा पूरा बीजेपी परिवार उनकी देखभाल करेगा उनका लालन-पालन करेगा और जो भी हर संभव सहायता होगी वह स्वर्गीय विजय कश्यप के परिवार के लिए की जाएगी। हम हर दुख की घड़ी में इनके साथ खड़े हैं बीजेपी अध्यक्ष ने बताया की कुछ स्व विजय कश्यप की धर्मपत्नी की कुछ समस्याएं थी जो हमने सुनी और उनका तत्काल निवारण कर बच्चों का लालन-पालन शिक्षा दीक्षा का जिम्मा भाजपा परिवार उठाएगी। पूर्व राज्य मंत्री विजय कश्यप को श्रद्धांजलि देने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गन्ना मंत्री सुरेश राणा खतौली विधायक विक्रम सैनी शामली विधायक तेजिंदर निरवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित राठी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहारनपुर क्षेत्र से मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर माता वैष्णो देवी भवन के पास लगी आग, भैरो घाटी तक दिख रहीं लपटें

 



कटड़ा l माता वैष्णो देवी के दरबार में आग लग गई है। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग ने तांडव मचा रखा है। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है। बता दें कि जहां आग लगी है उस स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। आग की लपटें भैरो घाटी तक दिख रही हैं। 


जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट के पास काउंटिंग रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पर बोर्ड के फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। 





आगरा में मरीजों के साथ मौत की मॉकड्रिल करने वाले पारस हॉस्पिटल सील



आगरा । मरीजों के साथ मॉकड्रिल के मामले में बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मॉकड्रिल करने वाले पारस हॉस्पिटल को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यहां भर्ती मरीजों को शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। अस्पताल के संचालक पर महामारी एक्ट के तहक केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। प्रमुख सचिव गृह ने पारस अस्पताल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। 

पारस हॉस्पिटल के एक वायरल वीडियो में ऑक्सीजन संकट में मॉक ड्रिल से पांच मिनट में 22 मरीजों की छंटनी की बात सामने आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने भी  भाजपा सरकार पर हमला बोला। कांग्रेसियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करने के साथ ही थाने में तहरीर भी दी गई है। 

डीएम प्रभु नारायण सिंह के अनुसार वीडियो 28 अप्रैल का है। इसकी जांच की गई। 25 से 28 तक हुई ऑक्सीजन सप्लाई का रिकार्ड खंगाला गया। उसके अनुसार ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी। वहींए 22 मरीजों की मौत की बात निराधार है। यहां उस समय केवल चार लोगों की जान गई है। कोई मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...