शुक्रवार, 28 मई 2021

इलाज के नाम पर मची लूट, मौतें छुपा रहा प्रशासन : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर । कोरोना वायरस से जनता को बचाने व आवश्यक  चिकित्सा सुविधाएं देने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है तथा पंचायत चुनाव में शिक्षक व शिक्षक कर्मचारियों की मौत व जनपद में जनता की मौत के आंकड़ो को छुपाया जा रहा है भाजपा सरकार पर यह आरोप सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आज सपा कार्यालय महावीर चौक पर प्रेस वार्ता में लगाए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कोविड 19 से संक्रमित जनता को इलाज व आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं देने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।प्रमोद त्यागी ने भाजपा सरकार पर मौत के आंकड़े भी छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनाव ड्यूटी में सरकार पूरे प्रदेश में सिर्फ 3 शिक्षकों की मौत बता रही है जबकि जनपद मुजफ्फरनगर में ही माध्यमिक शिक्षा के 11 व प्राइमरी शिक्षा के 5 शिक्षक व कर्मचारियों की मौत चुनाव ड्यूटी में हुई है। समाजवादी पार्टी प्रत्येक मृतक परिजनों  को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नॉकरी की मांग करती है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि कोरोना से जनता के मौत के आंकड़ो को भी सरकार जनपद में 500 से भी कम बता रही है लेकिन कोरोना के कारण सम्भावित मौत का आंकड़ा 2500 से भी ज्यादा है उन्होंने कहा कि शहर में 600 कस्बा बुढ़ाना में 150 कस्बा खतौली में 375 कस्बा जानसठ में 25 व बरला गांव में ही 30 से ज्यादा सम्भावित मौत हुई है तथा अन्य गांवों में भी चिकित्सा सुविधाओं की विफलता व इलाज के अभाव में  लगातार मौत हो रही है।

प्रमोद त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए कोविड सेंटरो में इलाज के नाम पर खुली लूट की गई। पर्याप्त ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की व्यवस्था नही हो पाई। कोरोना वैक्सीन के नाम पर भाजपा सरकार जनता के साथ छल कर रही है लोगो को वैक्सीन नही मिल पा रही है जनता में अफरा तफरी का माहौल है लेकिन योगी सरकार ऐसे दुखद समय मे भी राजनीति चमका रही है।

प्रेस वार्ता में सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,युवा सपा नेता संदीप पाल,तन्नू कुरेशी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सपा नेता नियाज हैदर की भाभी जरीन वार्ड 41सलीम अहमद वार्ड 25 शौकीन वार्ड 30 व विकास कुमार वार्ड 31 ने कहा कि वह पूरी तरह समाजवादी पार्टी में आस्था रखते है तथा सपा जिलाध्यक्ष जो भी चुनाव में निर्णय लेंगे वह उसी निर्णय के साथ रहकर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।

टीकाकरण शिविर का राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया शुभारंभ



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद मुजफ्फरनगर के सदर के ग्राम कूकड़ा में वैक्सीनेशन शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए नियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाए तथा टीकाकरण के बाद भी कोविड संबंधित सावधानी से लोगो को अवगत कराया जाय। 

इसके बाद मंत्री जी प्रेमपुरी स्थित गिरधारी लाल जैन इंटर कॉलेज में चल रहे टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया। वहाँ पर मंत्री जी द्वारा लोगो से शिविर में कराये जा रहे टीकाकरण का फीडबैक लिया गया।

मामूली उछाल के बाद जिले में मिले 109 नए कोरोना मरीज़

 मुजफ्फरनगर l *Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--28-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--377

 

TOTAL NEGATIVE--315


TOTAL RTPCR POSITIVE 62


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --27


PVT LAB POSITIVE --20


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --109* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29889


TOTAL DISCHARGE --245


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27880


TOTAL DEATH---01


CUMMULATIVE DEATH- 249



TOTAL ACTIVE CASE--1760

युवाओं को दिया जाएगा मैडीकल कौशल विकास प्रशिक्षण


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के अन्तर्गत युवाओं को स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 03 माह के प्रशिक्षण में एक माह प्रशिक्षण केन्द्र में थ्यौरी ओर 02 माह सरकारी अस्पताल में आॅन जाॅब ट्रेनिग दी जायेगी। 01 जून से प्रशिक्षण शुरू करने की तैयारी है। कौशल विकास के जिला समन्वयक जयसिंह यादव ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृृढ़ करने के लिए यह प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा। हेल्थ सम्बंधित जाॅबरोल जैसे कि इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल डयूटी असिस्टेंट (जेडीए), जेडीए एडवांस्ड (क्रिटिकल केयर) कोर्स में 10वीं पास छात्र, होम हेल्थ ऐड और मेडिकल इक्युपमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टेंट में 12 वीं पास छात्र व फ्लेबोटोमिस्ट कोर्स में 10 वीं पास और आईटीआई पास छात्र भाग ले सकते है।

उन्होने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए 18 से 35 वर्ष के इच्छुक अभ्यर्थी अपने अभिलेखों (शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बायोडाटा आदि) सहित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, विकास भवन, मुजफ्फरनगर के कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर जमा करा सकते एवं उक्त कोर्स इस योजनान्तर्गत निःशुल्क है तथा अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7991200268, 7991200230 पर संपर्क कर सकते हैं।

पालिका पर क्यों भड़के सभासद विपुल भटनागर


 मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर ने महामारी के समय में वार्ड 32 से दुर्भावना रखते हुए स्वास्थ विभाग द्वारा 10 से अधिक सफ़ाई कर्मियों को हटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे सफ़ाई व्यवस्था चरमरा गयी है। 

सभासद विपुल भटनागर द्वारा नगरपालिका स्वास्थ विभाग की अनियमितताओं को उजागर करते हुए एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया था जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ ज़िलाधिकारी व मुख्यचिकित्साधिकारी को भी की थी। उनका कहना है कि शायद इस से चिढकर दुर्भावना से वार्ड 32 से अनेकों सफ़ाई कर्मियों को हटा लिया गया जिस से वार्ड में कूड़ा निस्तारण की बड़ी समस्या खड़ी हो गयी व लोगों में रोष व्याप्त है। इस शिकायती पत्र को राज्य मंत्री कपिलदेव ने सिटी मजिस्ट्रेट को जाँच कर कार्यवाही के लिए अग्रेषित भी किया है परंतु पंद्रह बीस दिन से इस समस्या को हर स्तर पर उठाने के बाद भी कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। नगरपालिका स्वास्थ विभाग में दो अधिकारी होते हुए भी सिर्फ़ फ़ोटो की राजनीति व कार्यों की ज़िम्मेदारी एक दूसरे पर डालने का कार्य कर हैं। सफ़ाई कर्मचारी संघ भी अनेको माँगों को ले कर कई बार मिल चुका है परंतु उनको भी सुविधाएँ नहीं दी जा रही हैं। ऐसी महामारी के समय में जब शासन प्रशासन पूरे जी जान से Covid से लोगों को बचाने में लगा है। नगरपालिका स्वास्थ विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया है।

हरियाणा पुलिस ने जिला परिषद बाजार के दवा विक्रेता को हिरासत में लिया


मुजफ्फरनगर । हरियाणा पुलिस ने ड्रग मामले में जिला परिषद बाजार के एक दवा व्यापारी को हिरासत में लिया है।

ड्रग मामले में गत दिवस हरियाणा पुलिस ने जिला परिषद बाजार में सुमित मैडीकल एजेंसी पर छापा मारकर इसके संचालक को हिरासत में लिया है।

ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड की कोविड-19 के उपचार से संबंधित सभी सेवाएं हुई निरस्त


 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0महावीर सिह फौजदार ने ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड कोविड-19 के उपचार से संबंधित सभी सेवाएं करने पर रोक लगाते हुए विभाग द्वारा दी गई अनुमति निरस्त कर दी है। अब ईवान हॉस्पिटल किसी भी कोविड-19 सम्बंधी मरीज का उपचार नहीं कर पाएगा ,केवल उन्हीं मरीजों का उपचार करेगा जो उसके यहां कोविड-19 सबंधित मरीज उपचाराधीन है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिह फोजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड की मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई अनुमति जो कोविड-19 से संबंधित उपचार सेवाएं थी उनको निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ईवान हॉस्पिटल भोपा रोड में 85 बेड का L2 ,L3 कोविड-19 चिकित्सालय में कोविड-19 मरीजों के की उपचार सेवाएं इसलिए समाप्त कर दी गई है कि ईवान हॉस्पिटल के संचालकों द्वारा खुद ही सेवाएं समाप्त करने की मांग कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गत दिवस पत्र दिया गया था । उसी का संज्ञान लेते हुए तत्काल उनकी सेवाएं समाप्त करते हुए कोविड उपचार अनुमति का पंजीकरण निरस्त किया गया है ।उन्होंने बताया कि पंजीकरण निरस्त होने के साथ ही कुछ शर्ते भी लगाई गई हैं जिसमें वह अब कोविड-19 मरीज का उपचार अस्पताल में नहीं कर पाएंगे ओर ना ही किसी नये कोविड मरीज को भर्ती कर पाएंगे। यदि इस संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है तो उस दशा में ईवान हॉस्पिटल के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।चिकित्सालय में उपचार करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या शून्य होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तत्काल अवगत करा देंगे । जिससे कि चिकित्सालय को पूर्ण रूप से सैनिटाइज कराना प्रबंध तंत्र सुनिश्चित करेगा ।कोविड-19 मरीजों का उपचार नही करने से संबंधित सूचना चिकित्सालय के बाहर डिस्प्ले भी कराएंगे।

 जिस पर साफ तौर पर कोविड 19 के उपचार नही किये जाने की सूचना लिखनी होगी।

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर किया रक्तदान


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के आवहान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सभी (युवा, महिला, पिछडा, किसान, अनुसूचित व अल्पसंख्यक मोर्चा के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम शुभारम्भ जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा किया गया। जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा भेजी डॉ० पी.के. त्यागी के कुशल नेतृत्व में ब्लड बैंक की टीम द्वारा उपस्थित सभी मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उ०प्र० कपिल देव अग्रवाल, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुखदर्शन सिंह बेदी, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, राकेश आडवाणी, बिजेन्द्र पाल, जिला मंत्री सचिन सिंघल, श्रीमती रेणु गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुशवेन्द्र तोमर, जिलाध्यक्ष महिला अंजलि चौधरी, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा तेजपाल सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री पिछडा मोर्चा विजय प्रजापति, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा श्रवण मोघा, मीडिया प्रभारी पिछडा मोर्चा मनोज पाचाल, जिला उपाध्यक्ष पिछडा मोर्चा नवनीत पाल, विजय वर्मा, राहुल गोयल, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, जिला महामंत्री युवा मोर्चा सागर वाल्मिकी, अजय सागर, जिला संयोजक आईटी रक्षित नामदेव, भूपेन्द्र प्रजापति, प्रशांत गौतम, आदित्य वर्मा, सचिन प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, सतनाम बंजारा, यशपाल बालियान इन्द्रसिंह कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

राहुल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापारी नेता ने रक्तदान किया भाजपा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर श्री विजय शुक्ला जी, श्री रमेश खुराना  जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, विजय वर्मा जी  भाजपा नेता आदि की मौजूदगी में रक्तदान करते हुए अनेकों भाजपा कार्यकर्ता ने भी रक्तदान किया।

बाबा रामदेव ने गिनाई अपनी डिग्रियां

 


हरिद्वार। बाबा रामदेव ने अपनी डिग्री गिनाते हुए कहा है कि जो राष्ट्र अपने नागरिकों को स्वस्थ न बनाए, उस राष्ट्र के राजा को दंड मिले। वे इस देश में ऐसा नया कानून बनवाएंगे कि बीमार पड़ने पर उसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति के लिए दंड की व्यवस्था हो। किसी के घर में बच्चे बीमार पड़े तो मां-बाप को जेल में डाल दो। यह बात बाबा रामदेव ने गुरुवार को योगग्राम में योग शिविर में कही। 

 बाबा ने कहा कि जब बच्चे थे तब मेरा भारत महान लिखा करते थे। बड़े होकर देखा कि मेरा भारत तो बीमार व लाचार है। कई बीमारियों से ग्रस्त है। बाबा कहते है कि उनके पास समाधान है। इसके लिए कानून बनना चाहिए। जो मां-बाप अपने बच्चों को स्वस्थ न बनाए उन्हें दंड दो। पहले परिवार को जिम्मेदार ठहराओ कि ऐसे बच्चे पैदा क्यों किए जो बीमार हो रहे। अगर बीमार हुए तो उन्हें योग क्यों नहीं कराया। 

बाबा रामदेव ने कहा कि बीमार होना राष्ट्र को ताकतवर बनाना है या कमजोर, यह सोचना होगा। कहा कि जैसे किसी को अनपढ़ रखना पाप व सामाजिक, राष्ट्रीय, राजनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक अपराध भी है। विज्ञान में पढ़ाया जाता है कि  आदमी है तो बीमार तो होगा ही। मैं कहता हूं कि योग करेगा तो कभी बीमार नहीं होगा। बाबा बोले ड्रग इंडस्ट्री पूरी दुनिया को बीमार व अनपढ़ रखना चाहती है। जब ये होगा तभी तो उनका राज चलेगा। 

बाबा रामदेव ने दी चुनौती-

बाबा रामदेव ने कहा कि एलोपैथी से कोई दस दिन के अंदर प्रोस्टेड कैंसर को ठीक करके दिखा दे तो रामदेव फांसी चढ़ने को तैयार है। ये कंपीटिशन नहीं है बल्कि ये बताना चाहता हूं कि हमने इसका इलाज करके दिखाया है। 

यूनिवर्सिटी बनाई, उसका चांसलर बना-

बाबा रामदेव बोले कि मुझसे मेरी डिग्री पूछते हैं। पहले गुरुकुल का विद्यार्थी रहा। वहीं आचार्य बना। फिर यूनिवर्सिटी बनाई उसका चांसलर बना। अभी दस हजार बच्चों को पढ़ाते हैं। दावा किया कि जल्द ही पतंजलि दुनिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी बनेगी। 

एलोपैथी पर रामदेव के बयान की सुभाष चौहान ने की निंदा


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने व्यापारी बाबा रामदेव के उस बयान की घोर निंदा की है जिसमें रामदेव ने एलोपैथी एवं एलोपैथी डॉक्टर के उपचार पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। सुभाष चौहान ने कहा है की कोरोना महामारी के ऐसे समय में जब हज़ारों डॉक्टर एवं मेडिकल स्टोर स्वामियों ने हिंदुस्तान के जनमानस की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं, ऐसे समय में व्यापारी बाबा रामदेव के द्वारा उनकी सेवा पर यह कहकर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है की एलोपैथी के उपचार से बहुतों की जान चली गई ।उन्हें यह नहीं पता या कहिए कि वह अपने व्यापार को लेकर इतने परेशान हो चुके हैं की वह यह नहीं जानते की इसी एलोपैथी ने करोड़ों लोगों को जो कोरोना की चपेट में आ गए थे उनको ठीक करके उनके परिवार के बीच पहुंचा दिया है, जहां पर अब खुशी का माहौल है। अकेले उत्तर प्रदेश में ही अभी तक लगभग 1605696 कोरोना संक्रमित मरीजों  को ठीक करके डिस्चार्ज किया गया है । केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया की व्यापारी बाबा रामदेव के इस घोर निंदनीय बयान से समस्त दवा व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है।

 सुभाष चौहान ने कहा की व्यापारी बाबा रामदेव को यदि एलोपैथ पर भरोसा नहीं है तो उनके बिजनेस पार्टनर आचार्य बालकृष्ण क्यों एलोपैथ की सेवा ले रहे हैं ।व्यापारी बाबा रामदेव सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान की भोली भाली जनता को भृमित बनाने का कार्य कर रहे हैं उन्होंने इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान देकर जितने भी दवा व्यापारी एवं डॉक्टर हैं जो कोरोना काल मे दिन-रात कोरोना वारियर्स की तरह सेवा कर रहे हैं उनकी भावनाओं को आहत करने का कार्य किया है। व्यापारी रामदेव को अपने इस गैर जिम्मेदाराना बयान पर खेद प्रकट करना चाहिए।

सुभाष चौहान ने अपने बयान में कहा है कि व्यापारी बाबा रामदेव ने न सिर्फ एलोपैथ एवं एलोपैथिक डॉक्टर पर प्रश्न चिन्ह लगाया है बल्कि इन्होंने भारत सरकार द्वारा एलोपैथ पर किए जा रहे अरबों  रुपए के खर्च को भी निराधार बता दिया है क्योंकि यह सभी जानते हैं कि भारत सरकार एलोपैथ में नए-नए मॉलिक्यूल खोज करने में अरबो रूपया खर्च कर रही है। वैक्सीनेशन की खोज पर अरबों रुपया खर्च किया जा रहा है ।हिंदुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने यहां पर हजारों साइंटिस्ट को रखकर निरंतर नए-नए मॉलिक्यूल की खोज करने में करोड़ों रुपया खर्च कर रही है ।व्यापारी बाबा रामदेव के इस एक निरर्थक बयान ने भारत सरकार द्वारा किए जा रहे खर्च एवं दवाई कंपनियों के द्वारा किए जा रहे खर्च पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है इसलिए भारत सरकार को भी चाहिए कि वह हस्तक्षेप करें एवं व्यापारी बाबा रामदेव को इस प्रकार के निरर्थक बयान देने से रोके। सरकार को इसमें आवश्यक कार्यवाही अवश्य करनी चाहिए जिससे कि जनता में यह संदेश जा सके कि कानून सर्वोपरि है।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...