शुक्रवार, 28 मई 2021

उत्तर प्रदेश में भी 31 मई से चरणबद्ध तरीके से बाजारों कॊ खोलने की तैयारी

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में भी 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 

 सूत्रों द्वारा बताया गया है कि प्रदेश सरकार क्रमबद्ध तरीके से अन लॉक की प्रक्रिया को शुरू करेगी l बाकी की सभी गाइडलाइन केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के हिसाब से चलती रहेगी। 

सूत्रों की मानें तो प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से बाजारों कॊ खोला जाएगा। केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है l कई गतिविधियों में छूट मिलने की संभावना जताई जा रही है l कभी भी आदेश जारी हो सकता है। 


दिल्ली में 31 मई से अन लॉक की प्रक्रिया शुरू

 


दिल्ली l  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को 31 मई से चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खोलने के क्रम में सबसे पहले कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों की आर्थिक गतिविधियों को फिर से का ऐलान किया है।

केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के करीब 1100 मामले आए हैं। इसे देखते हुए कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा। उसके बाद हम अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। दिहाड़ी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए सोमवार से निर्माण गतिविधियां और फैक्ट्रियां फिर से खोली जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के कम होते मामलों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में अनलॉक (पाबंदियों से ढील) की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए आज हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई चर्चा के दौरान इस पर सहमति बनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे।

गौरतलब है कि गत शनिवार को दिल्ली में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में कमी का सिलसिला जारी रहा तो 31 मई से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गत शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2260 मामले आए थे, जबकि संक्रमण की दर 3.58 प्रतिशत थी। वहीं गुरुवार को राजधानी में संक्रमण के 1,072 नए मामले आए और संक्रमण की दर घटकर 1.53 प्रतिशत रह गई है। केजरीवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन अनिश्चितकाल तक लागू नहीं रखा जा सकता। 

होम्योपैथिक डॉक्टर भी देख सकेगें कोरोना के मरीज, मंत्रालय की गाइडलाइन जारी

 


वाराणसी । कोविड.19 के मरीजों के अस्पतालों में भीड़ रोकने के लिए आयुष मंत्रालय ने होम्योपैथिक डॉक्टरों को भी ऐसे मरीजों को देखने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक इन चिकित्सकों को लक्षणविहीन और शुरुआती लक्षण वाले मरीजों को देखना है। आगे की स्टेज वाले मरीजों को उच्चस्तरीय अस्पतालों में रेफर कर देना होगा।

मंत्रालय के दिशा.निर्देशों में कहा गया है कि जो मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कर रहे हैंए उन्हें होम्योपैथिक चिकित्सक देख सकते हैं। उन्हें मरीजों को कोरोना का पूरा प्रोटोकॉल फॉलो कराना होगा। जैसे दो गज़ की दूरी लागू करानाए मास्क पहनवानाए हाथ लगातार धुलवाने की सलाह देना। गाइडलाइन में कहा गया है कि लक्षणविहीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम्योपैथिक डॉक्टरों को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में दो बार सात दिन तक देना होगा। इसी प्रकार हल्के लक्षण वाले मरीजों को एकोनिटम नेपोलसए आरसेनिकम एलबमए बेलाडोनाए बरयोनिया एलबाए इयूपाटोरियम परफोलियटमए फेरम फास्फोरिकमए गलसेमियमए फास्फोरसए रस टॉक्सिकोडेंड्रम दवाएं चलेंगी। दवा की खुराक डॉक्टर मरीज की हालत को देखकर तय करेगा। इसके अलावा किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लक्षणविहीन व्यक्ति को आरसेनिकम एलबम 30 सी की चार गोली दिन में एक बार सात दिन तक देना होगा। गाइडलाइन के मुताबिकए होम्योपैथिक डॉक्टर को मरीज के लक्षणों पर लगातार नज़र रखनी होगी। मरीज़ का बुखार और ऑक्सीजन स्तर को दिन में दो बार जांचना होगा। उसे घर से निकलने और घर में भी सामाजिक दूरी बनाने की हिदायत देनी होगी।

 

अलीगढ़ में देसी शराब का कहर 9 की मौत ,2 गम्भीर ,ठेके सील



अलीगढ़ । जिले के थाना लोधा क्षेत्र के अंतर्गत गांव करसुआ में शुक्रवार को 9 लोगों की शराब पीने से मौत हो गई। वहीे दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गांव के दो देसी शराब के ठेके को सील करा दिया गया है।

एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है। अभी उनके परिजनों ने बताया है कि गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। वहीं तीन मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

प्रदेश में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर 30 जून तक रोक, टाइम स्लॉट भी रद हुआ



 लखनऊ । कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन लर्निंग डीएल आवेदकों को 30 जून तक टाइम स्लाट मिला था। उन आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर परिवहन विभाग ने 30 जून तक रोक लगा दी है। अब ऐसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक 30 जून के बाद दोबारा आवेदन करके टाइम स्लॉट लेकर डीएल बनवाने आरटीओ कार्यालय जाना होगा। परिवहन विभाग ने 23 अप्रैल से लेकर अब तक जितने भी टाइम स्लॉट जारी किए थेए उन सभी को निरस्त कर दिया है। 

 परिवहन विभाग के आयुक्त धीरज साहू ने प्रदेश भर के आरटीओ और एआरटीओ को सर्कुलर भेजकर के आदेश दिए। इस आदेश के बाद पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन को ब्लॉक कर दिया गया है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन आवेदकों के अप्रैल से लेकर जून तक के टाइम स्लॉट रद्द किए गए है। ऐसे आवेदकों की संख्या लखनऊ में 20 हजार तो प्रदेश में तकरीबन 3 लाख है।    

दोबारा टाइम स्लाट लेने पर फीस नहीं देनी होगी ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय के एआरटीओ यप्रशासनद्ध अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिन आवेदकों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के टाइम स्लॉट रद्द किए गए है वह जब दोबारा टाइम स्लाट के लिए आवेदन करेंगे तो उनको कोई भी फीस नहीं जमा करनी होगी। ऐसे आवेदकों की पूर्व में जमा की गई फीस पर ही नया टाइम स्लाट मिल जाएगा।

एक विवाह ऐसा भी... पहले निकाह ,फिर फेरें !

नेहा हैंडलूम के नकली इंजेक्शन का फंदा शहर के शातिरों पर कसेगा

 


मुजफ्फरनगर। नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र तथा उनके साथियों से बरामद रेमडेसिविर इंजेक्शन नकली पाए जाने के बाद अब इस बात को लेकर सवाल है मुजफ्फरनगर में जो 32 इंजेक्शन उनके द्वारा सप्लाई किए गए थे वह किसके द्वारा और किस मरीज को दिए गए थे। नेहा हैंडलूम के स्वामी मनमोहन तथा उसके साथियों मुकुंद व बिशन को बागपत पुलिस ने पिछले दिनों  इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया था। उस समय इन लोगों ने बताया था कि 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में सप्लाई किए गए हैं। पंजाब से लाए गए यह इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में सप्लाई करने के बाद में दिल्ली ले जाने के लिए ये लोग लोनी बॉर्डर पर अपने से मिलने जा रहे थे। तब बागपत में ने उन्हें पकड़ लिया गया था। आज तक पुलिस यह पता करने में सक्षम नहीं रही है मुजफ्फरनगर में जो 32 इंजेक्शन इन लोगों के द्वारा सप्लाई किए गए थे वह किस मेडिकल स्टोर या नर्सिंग होम के जरिए अथवा व्यक्तिगत रूप से किसी को दिए गए थे। ₹9000 में खरीदा गया जंक्शन ₹40000 तक की कीमत पर बेचा गया था। नकली पाए जाने के बाद अब मुजफ्फरनगर के कई लोगों के गले में फंदा फंसने की संभावना है। क्या पुलिस इस रैकेट के लोगों पर हाथ डाल पाएगी। बताया तो यह भी जा रहा है कि नेहा हैंडलूम के मालिक पिता पुत्र की बाला जी चौक के एक शातिर से नजदीकी मित्रता है। इसी के जरिए यह नकली इंजेक्शन सप्लाई किए गए।

मुजफ्फरनगर निवासी नेहा हैंडलूम के मालिक और उसके पुत्र द्वारा बेचे जा रहे थे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, जांच में हुई पुष्टि

 लखनऊ । उत्तर प्रदेश के जिला बागपत में 19 मई को पकड़े गए मुजफ्फरनगर के बड़े व्यापारी परिवार के दो सदस्यों से मिले 60 रेमडेसिविर इंजेक्शन जांच में नकली पाए गए हैं । लखनऊ लैब से जाँच रिपोर्ट आई है । नेहा हैंडलूम के मालिक और उसके पुत्र द्वारा 92 इंजेक्शन मोहाली (पंजाब) से लाए गए थे। जिसमें से 32 सप्लाई हो चुके थे। 60 पकड़े गए। जिन्हें जाँच के लिए लखनऊ की लैब भेजा गया था। जहां ये जाँच में नकली निकले हैं। बागपत क्राइम ब्रांच और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वालों की तलाश में अभियान के दौरान राष्ट्र वंदना चौक से प्रतिबंधित रेमडेसिविर इन्जेक्शनों की खेप के साथ एक्सूवी कार में सवार बिशन पुत्र लक्ष्मण निवासी सेलमपुर चौक रानीपुर हरिद्वार, मुकन्द पुत्र मोहन व मनमोहन पुत्र बालकिशन निवासी गांधी कालोनी नई मण्डी स्वामी नेहा हैंडलूम मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी से 60 रेमडेसिविर इन्जेक्शन बरामद किये गए। जहां तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने पंजाब के सुखपाल चौहान उर्फ एसपी चौहान नामक व्यक्ति से इंजेक्शन खरीदे थे, जिसमें उनका साथी विशाल पुत्र मनमोहन मुजफ्फरनगर भी शामिल था। जिसके बाद विशाल ने 32 इंजेक्शन मुजफ्फरनगर में ही बेच दिये थे। अब बाकि बचे रेमडेसिविर के इंजेक्शनों को दिल्ली में सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।


आज का पंचांग और राशिफल 28 मई 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 28 मई 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - वैशाख)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 09:36 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 08:02 तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - साध्य दोपहर 02:58 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:56 से दोपहर 12:36 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *29 मई 2021 शनिवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 10:41)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि  हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *-

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और  जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 *

📖 **

📒 **

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌸🌼💐☘🌹🌻🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आपको अपने व्यवसाय में किसी बात की कोई चिंता सता रही है, तो वह आज समाप्त होगी। आज आपका अपने परिवार के सदस्यो के साथ घूमने फिरने का प्लान बन सकता है और फिर वह बिगड़ भी सकता है। आज आपको ध्यान देना होगा कि आप किसी से कोई वादा ना करें क्योंकि आप यदि किसी का भला सोचेंगे, तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आज आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी। भाइयों के साथ रिश्तों में सुधार होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने का होगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करते हैं, तो आपके कंधो पर आज कुछ अतिरिक्त भार आ सकता है, जिसे पाकर आप कुछ विशेष करेंगे, जिससे आपके बिजनेस को भरपूर लाभ होगा। आज आपके परिवार में आपकी जिम्मेदारी कुछ बढ़ सकती है, जिससे आप थोड़ा तनाव ग्रस्त भी रहेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई नया काम सोपा जा सकता है, जिसे आपको मेहनत और ईमानदारी से करना होगा, जिससे आपको अपनी साथियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थी आज किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं

मिथुन

आज का दिन आपको कुछ उत्तर दायित्व की पूर्ति करनी पड़ सकती है जिससे आपकी कुछ दिक्कते भी बढ़ सकती हैं, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और धैर्य रखिए तो अच्छा फील होगा। आज आपके व्यापार मे आपके ऊपर कुछ कठिनाइयां आएंगी, लेकिन इसके बाद आप स्वयं को कमजोर नहीं समझे क्योंकि आने वाला समय आपके लिए खुशियां लेकर आएगा, जिससे आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज सायंकाल के समय आपकी किसी ऐसे परिजन से मुलाकात हो सकती है, जिसकी आपको मदद भी करनी पड़ सकती हैं।

कर्क

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको आवेश में आकर अपने व्यवसाय में नौकरी में कोई भी गलती करने से बचना होगा अन्यथा आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आपको ध्यान देना होगा कि किसी के भी प्रति मन में गलत विचार ना लाएं यानी खुद के अलावा दूसरों का भला सोचें, तभी आपका भला होगा। आज किसी नए व्यवसाय या अनुबंध का भी योग बनता दिख रहा है। साईं काल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने साथी कर्मचारी से सावधान रहना होगा।

सिंह 

आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा। आज यदि आपके बिजनेस में आपको कोई प्रिय व्यक्ति सलाह दे, तो उसे नजरअंदाज ना करें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको उन लोगों से सतर्क रहना होगा, जो आपको कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। यदि आपका लंबे समय से कहीं पर धन फंसा हुआ है, तो वह आज आपके भाइयों की मदद से आपको प्राप्त होगा। आज आप अपनी जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं, जिससे आपके जीवनसाथी प्रसन्न नजर आएंगे सायंकाल के समय आज आप देव दर्शन आदि की यात्रा के लिए जा सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। आज आपको अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का प्रयास करना होगा, नहीं तो आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। जीवनसाथी से भी आज कुछ मतभेद हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कुछ फेरबदल भी करनी पड़ सकती है, इसका ध्यान रखें। यदि ऐसा हुआ तो यह बदलाव आपके लिए कुछ बेहतर परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन भरा रहेगा। आज आपको आपके व्यापार में लाभ के अवसर साफ नजर आएंगे, लेकिन उलझनों के बीच आप को यह समझ नहीं आएगा कि इसको लूं या ना। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र के महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभाल कर रखना होगा अन्यथा आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं। आज आपके पिताजी की सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए खान-पान में परहेज रखें। यदि जरूरत हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपको यदि किसी व्यक्ति को उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आप आज कोई नौकरी की खोज कर रहे हैं या फिर कोई नया कारोबार चलना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा लेकिन उसके चल व अचल पहलुओं को सावधानी से जांच लें, तभी आगे बढ़े। इसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर आज वाद विवाद हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। यदि ऐसा हो, तो आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपक रिश्तों में दरार पड़ सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

धनु 

आज का दिन आप को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। आज आपको अपनी नौकरी या व्यापार दोनों में लापरवाही नहीं बरतनी है क्योंकि आपके शत्रु इसका फायदा उठा सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो आपके बनते बनते काम बिगड़ सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से रात्रि के समय आप परिवार के सदस्यों के साथ पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। आज संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलने का समाचार सुनने से मन में हर्ष होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि आपने कोई मन्नत मांगी हुई है, तो आज आप उसे पूरा करने के लिए जाएंगे। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। यदि आज आप अपने व्यवसाय की किसी डील को लंबा खींचने की कोशिश करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए उसका निर्णय तभी ले। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा के मार्ग में आ रही बांधा आज दूर होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप बहुत लंबे समय बाद अपनी लाइफ के रूटिन में बदलाव कर सकते हैं। आज आप अपने लिए कुछ समय निकाल लेंगे और अपने ऊपर कुछ धन व्यय करेंगे। आप अपनी जरूरत के लिए नए कपड़े, मोबाइल, घड़ी आदि भी खरीद कर ला सकते हैं। आज आपको आमदनी के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन नौकरी में यदि आज किसी से कोई विवाद होता है, तो आपको अपनी वाणी मे सौम्यता को बनाए रखना होगा, वही आपको सम्मान दिलवाएगी। नौकरी में आज आपको कोई नया पद भी मिल सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आप अपने घर की साज-सज्जा पर कुछ खर्चा कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी आय को ध्यान में रखकर ही कार्य करें। आज आपको किसी शान दिखाने वाले व्यक्ति से अपना मुकाबला भी नहीं करना है, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित कानूनी विवाद चल रहा है, तो आज दोपहर बाद उसमें आपको जीत मिल सकती है, जो आपके लिए खुशी का कारण बन सकती है। आज आप सामाजिक कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी अपने किसी खास परिचित से मुलाकात होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा।

निरगाजनी की झाल से एक बच्चे का शव बरामद, बाकी की तलाश में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

 मुजफ्फरनगर l जिले में पिता द्वारा की गई हृदयविदारक घटना में पुलिस द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में एक बच्चे का शव देर रात बरामद हुआ l बाकी की तलाश जारी है l

पुरकाज़ी थाना क्षेत्र के गांव बसेडी में पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपने तीन बच्चों को गंग नहर में फेंक दिया गया था l जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन गत दिवस से गंग नहर में चल रहा था l जिसमें एक बच्चे का शव बरामद किया गया है l

भोपा थाना क्षेत्र की निरगाजनी की झाल से एक बच्चे शव देर रात बरामद किया गया है l बताया जा रहा है कि बाकी 2 बच्चों की तलाश की जा रही है

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...