मंगलवार, 8 सितंबर 2020

हरेंद्र मलिक बने प्रियंका गांधी के सलाहकार

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सलाहकार परिषद में चार नेताओं को शामिल किया गया।


महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को सलाह देने वाली सलाहकार परिषद की लिस्ट में चार नेताओं को शामिल किया गया।


राकेश सचान,आचार्य प्रमोद कृष्णन,हरेंद्र मलिक,बेगम नूर बानो को इसमें शामिल किया गया है।


रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

टीआर ब्यूरो l


मुंबई l एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 दिनों की न्यायिक में हिरासत 22 सितंबर तक भेज दिया गया है। लेकिन, रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई अभी जारी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने मंगलवार को ड्रग्स खरीदने और उसे लेने के केस में फिल्म एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान एनसीबी ने रिया के न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी। इससे पहले, रिया का सायन अस्पताल में मेडिकल कराया गया। रिया की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। 


खतौली में करा सकेंगे कोरोना की जांच

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच केंद्र बनकर तैयार।शीघ्र जांच शुरू किए जाएंगे।पुरकाजी, चरथावल, जानसठ,बुढाना में भी केंद्र निर्माणाधीन, ताकि आमजन को जांच हेतु शहर न आना पड़े।लगातार जनपद कि लोकप्रिय जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपदवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने को दिन रात एक किये हुए है वही जनपद में व नगरीय क्षेत्र में जगह जगह कोरोना की जांच करने के लिए जांच सेंटर लगवाए जाएंगे जिससे आमजन अपनी चौराहों पर भी कोरोना की जांच करा सकेगे l


करंट से भैंस की मौत हंगामे के बाद विद्युत अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुजफ्फरनगर l बिजली के खंभे को रोकने के लिए लगाए गए तार में इंसुलेटर नहीं लगा होने के कारण करंट उतर आया। करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। लोगों के हंगामे पर पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कर भैंस के शव का पोस्टमार्टम कराया।


पुलिस के अनुसार बरवाला गांव निवासी संजूपाल दो दिन पहले ही भैंस खरीदकर लाया था। भैंस खूंटे पर बंधी हुई थी। बराबर में बिजली का खंभा था जिसे रोकने के लिए विभाग ने एक तार भी लगाया हुआ है। भैंस जैसे ही तार से टच हुई तो उसे तेज करंट लगा और भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना का पता लगते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ हंगामा कर दिया। जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर भैंस को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग ने नियमानुसार मुआवजा दिए जाने का आश्वासन भी दिया है।


वहलना के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर l शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव वहलना के बाहर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि युवक ने आत्महत्या की है।


वहलना निवासी रवि कश्यप मंगलवार को फैक्ट्री जाने के लिए घर से निकला था। कुछ समय बाद गांव के बाहर पेड़ से उसका शव लटका मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सोमवार रात युवक को उसके पिता ने डांट दिया था। पिछले कुछ समय से वह मानसिक तनाव में भी था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।


चीन में मिले 5 लापता युवक

नई दिल्ली l अरुणाचल के पांच लापता युवकों का सुराग लग गया है l केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि चीनी सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता 5 युवक उनके पास हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि चीनी सेना पीएलए ने भारतीय सेना की ओर से हॉटलाइन पर भेजे गए संदेश का जवाब दिया है। उन्होंने पुष्टि की है कि लापता युवक उनके इलाके में पाए गए हैं। युवकों को भारत को सौंपने के लिए प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है। 


खाते से 16 लाख उड़ाने की शिकायत पर कार्रवाई की मांग

सिसौली।( प्रतीक्षा मित्तल)साइबर अपराधियों द्वारा मुजफ्फरनगर के नंद किशोर सैनी के खाते से 1591000/- निकाले जाने के दो-तीन महीने का समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर आज पीड़ित अपने भाई किशन पाल सैनी के साथ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिले।पिडित नन्दकिशोर सैनी ने चौधरी टिकैत को बताया कि साईबर अपराधियों द्वारा उनके आई सी आई सी आई बैंक के खाते से मोबाइल के सिम को 2G से 4G करने के नाम पर इस आर्थिक अपराध को अंजाम दिया था । भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने एसपी श्री सतपाल अंतिल से फोन पर वार्ता कर इस मामले को सुलझाने का अनुरोध किया। श्री अंतिल ने आश्वासन दिया कि इस मामले का जल्द ही खुलासा कराया जाएगा।


भीम सिंह को बीएसए का चार्ज मिला

मुजफ्फरनगर। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीम सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 


युवाओं को दी कांग्रेस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी

मुजफ्फरनगर । मिमलाना रोड स्थित न्यू सिटी पब्लिक स्कूल में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की एक मीटिंग जुनैद रऊफ (शहर अध्यक्ष) की अध्यक्षता व सलीम अहमद अंसारी (सभासद व महासचिव) के संचालन में हुई जिसमें मुख्य अतिथि फहीम अहमद (राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) रहे इनके अलावा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद व दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद बिलाल, गुलज़ार चौहान भी मीटिंग में उपस्थित रहे जिसमें आगामी राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की जानकारी छात्रों और युवाओं की दी गई मीटिंग में बोलते हुए जुनैद रऊफ ने कांग्रेस की नीतियों और भारत की तरक्की में कांग्रेस के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाया व दुनिया की पांचवी सैन्य शक्ति बनाया अपने संबोधन में आगे कहा कि आज भारत में केंद्र व प्रदेश में उन लोगों का शासन है जिहोंने भारत की तरक्की से ईर्ष्या रखते हुए अर्थव्यवस्था को 70 साल के सबसे निचले स्तर पर लाकर देश को बर्बाद कर दिया है। मुख्य अथिति श्री फहीम अहमद (राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग) ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जबसे भाजपा ने शासन करना शुरू किया है तब से भारत बहुत दयनीय स्थिति में है बेरोजगारी 45 साल के न्यूनतम स्तर पर पंहुच गई कांग्रेस द्वारा निर्मित ज़्यादतर सरकारी कम्पनियों और संस्थानों को अपने खास मित्रो को कोड़ी के भाव बेचकर मोदी जी लीडर से डीलर की भूमिका निभा रहे हैं मीटिंग को गुफरान काज़मी ने संबोधित करते हुए युवाओं से आह्वान किया कि अब कांग्रेस को मजबूत करने का वक्त आ गया है क्योंकि कांग्रेस की मजबूती का मतलब भारत की तरक्की है मीटिंग में दर्जनों युवाओं व दर्जनों व्यक्तियों की भागीदारी से मीटिंग सम्पन्न हुई जिनमे मुख्य रूप से उस्मान अंसारी, इरफान सलमानी, हाजी जी, दिलशाद सभासद, शफीक मलिक सभासद, धीरज महेश्वरी, सगीर मलिक, अरशद सिद्दिकी, सुल्तान काज़ी, शौकीन अंसारी, फैसल, मोनिस मीर जी, शाहनूर, मोहसिन अंसारी, शाह नवाज़, अब्दुल्लाह, मास्टर गय्यूर, मौहम्मद दानिश आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


ठगी आरोपियों के घर कुर्की नोटिस चस्पा

मुजफ्फरनगर । पुलिस ने सात लाख की ठगी के फरार आरोपियों के घर धारा 82 के नोटिस चस्पा किए गए हैं। 


कुछ दिन पहले व्यापारी मोहित गोयल वह दिलशाद सैफी से कार दिलाने के नाम पर शकील सैफी पुत्र सलमुद्दीन अमरुद वाली गली लद्धावाला वे रईस गुलफाम आशू खन सैफी पुराना मुस्तफाबाद दिल्ली के रहने वालो ने नई कार दिलाने के नाम पर सात लाख हड़प लिए थे वह पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे जिसकी शिकायत शहर कोतवाली मैं की गई वे चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया मामले की गंभीरता देखते हुए शहर कोतवाल अनिल कप्परवन ने एक टीम गठित की जिसकी जिम्मेदारी जितेंद्र सिंह को दी गई जिसमें आरोपी रहीस सैफी दिल्ली मुस्तफाबाद से धर दबोचकर जेल भेज दिया वे अन्य फरार गुलफाम वे आशु खान आरोपियों के घरों पर धारा 82 के नोटिस चस्पा कर दिए वे 83 की तैयारी में जुट गई पुलिस की इस कार्रवाई को देखते हुए रुड़की रोड के व्यापारियों ने कोतवाल साहब वह उनकी पूरी टीम को धन्यवाद व्यक्त किया इस पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा पुलिस के सहयोग से व्यापारियों में में खुशी है वह महामंत्री अमजद सैफी ने कहा पुलिस की कार्यप्रणाली को देखते हुए जल्दी पूरी टीम को सम्मानित सम्हारो किया जाएगा उपाध्यक्ष प्रताप सिंह खालसा ने कहा आज व्यापारी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं अनिल कुमार सुनील कुमार शाहिद सलमानी दीपक कुमार राजीव गोयल इकरार फारूकी आदि व्यापारी मौजूद थे। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...