शनिवार, 2 मई 2020

शामली हुआ कोरोना मुक्त।


टीआर ब्यूरो।
शामली।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि जनपद में एक मात्र कोरोना पॉजीटिव की द्वितीय रिपोर्ट भी निगेटिव प्राप्त हुई है। जिससे अब जनपद कोरोना मुक्त हो गया है। हालांकि उन्होंने अग्रिम आदेशों तक लॉक डाउन की व्यवस्था पूर्व की भांति ही जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
सबसे खास बात तो यह है कि 18 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आने के बाद भी शामली ऑरेंज जोन में आ गया है और पिछले 14 दिनों से यहां कोई नया केस सामने नहीं आया है, जबकि सभी पॉजीटिव केसों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। डीएम ने बताया कि स्टेशनरी की दुकानों को सभी दिवसों में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। शनिवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जनपद में मात्र एक कोरोना पॉजीटिव केस रह गया था, जिसकी भी द्वितीय रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हो गई है। जिससे जनपद शामली रेड जॉन से ओरेंज जॉन में आ गया है, लेकिन अभी तक कोई शासन से नये निर्देश प्राप्त नही हुए। जिसके चलते पूर्व की व्यवस्थाएं ही लागू रहेंगी। जिले की सीमा सील रहेगी। तीन मई के बाद शासन द्वारा यदि कोई निर्देश जारी किए जाते हैं तो उसके निर्देशों के अनुपालन में कुछ व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा सकता है। उन्होने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य वर्तमान में 50-60 लोगों का सैम्पल लेना है, जिनमें सहारनपुर व मेरठ जनपद के बोर्डर के गांव में सब्जी बेचने वाले, चालक, शामिल होगे। जो प्रतिदिन हॉट स्पॉट सैंटरों के साथ साथ अन्य स्थानों से भी वापस लौट रहे है। ऐतियात के तौर पर उक्त लोगों के सैम्पल लिए जाने की व्यवस्था शुरू करा दी गई है।
उन्होंने बताया कि स्टेशनरी की दुकानों को छात्र हितों को देखते हुए सभी दिवसों में खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। लेकिन स्टेशनरी की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क एंव सैनेटाईजरिंग का विशेष ध्यान रखा जायेगा। ऐसा न पाये जाने पर दुकानदार के खिलाफ महामारी अधिनियम, राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की धाराओं में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।


मुज़फ्फरनगर सहित रेड जॉन वाले 19 जिलों में कोई छूट नही ।


टीआर ब्यूरो।



लखनऊ।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार प्रदेश में रेड जोन में किसी तरह की कोई छूट नहीं देगी। एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम केंद्र की गाइडलाइन का पूरा पालन करेंगे। रेड जोन में कोई छूट नहीं देंगे जबकि ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ छूट देंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में हम सब्जी और किराने की दुकानों को पहले से छूट दे चुके हैं । ऐसे में, हमारी कोशिश है कि ऑरेंज जॉन को ग्रीन में और रेड जोन को पहले ऑरेंज और फिर ग्रीन में बदलकर प्रदेश को कोरोना से मुक्त करें।
लॉकडाउन से राजस्व पर पड़ने वाले असर के सवाल पर सीएम योगी ने बताया कि यूपी को एक महीने में 17 से 18 हजार करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त होता था लेकिन इस बार एक हजार करोड़ ही राजस्व आया है। फिलहाल हमारे लिए राजस्व से ज्यादा चिंता अपने नागरिकों की रक्षा करने की है। यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।   
सीएम ने कहा कि प्रदेश वापस आने वाले सभी लोगों का मेडिकल चेकअप और क्वारांटीन में भेजने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को  वापस लाने का काम किया जाएगा। जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं, उन्हें हम तुरंत लेने को तैयार हैं। उन्होंने मजदूरों से अपील की कि पैदल न चलें, जहां है, वहीं रहें। मैं आश्वासन देता हूं कि उन्हें कोई तकलीफ नहीं होगी।
सीएम योगी ने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने संक्रमण के मामले छिपाए, जिसकी वजह से यह तेजी से फैला। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात का काम आश्चर्यचकित करने वाला था। बीमारी होना कोई अपराध नहीं, लेकिन उसे छिपाने का काम किया गया। किसी को बीमारी हो गई, कोई बात नहीं। उसका इलाज किया जाएगा। लेकिन आप इसे छिपाकर उससे संक्रमण फैलाने का काम करें तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यह कहते हुए संकोच नहीं है कि तबलीग के इस रवैये के कारण संक्रमण तेजी से फैला। उत्तर प्रदेश में बड़ी तादाद में पुलिस ने जमात के लोगों को पकड़ा और क्वारंटीन किया है। 
सीएम ने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों ने कई जगह पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गलत व्यवहार किया। गाजियाबाद में नर्सों के साथ अभद्रता की, जो काफी दुर्भाग्य की बात है। ऐसे ही वाराणसी और कानपुर में भी तबलीगी जमात के लोगों ने अभद्रता की, जिसके लिए पहले उन्हें समझाने का काम किया गया, लेकिन वे नहीं माने तब कठोर कदम उठाए गए हैं।


टावर कम्पनी ने वितरित किये सैनिटाइजर और मास्क

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। इंडस टावर दिल्ली के कर्मचारियों ने नगर के चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को सैनिटाइजर, मास्क ओर ग्लब्स का वितरण किया।


सहयोग राशि का चेक सौंपा।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव  के आह्वान पर  ज़िला कोषाध्यक्ष  रमेश खुराना के द्वारा जिलाध्यक्ष  विजय शुक्ला को मुजफ्फरनगर से #PMCaresFund 
#CM fund में अपना योगदान देने वाले दान दाताओं  के 101450रु की सहयोग राशि का चेक सौपा । जिसमे मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल,अतुल सैनी,विकास अग्रवाल मौजूद रहे।


जिला प्रशासन ने किया राशन वितरण।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 महामारी के अंतर्गत गरीब ,असहाय  व घुमन्तु परिवारों में राशन वितरण किया गया।
नगर के कई इलाकों में रह रहे घुमंतू, झुग्गी झोपड़ी के परिवारों में पहुँचा जिला प्रसाशन द्वारा राशन।
मोदी किट के तहत दाल चावल,चीनी,साबुन, कोलगेट,सेनिटाइजर  व अन्य सामानं बाटा गया ।
एडीएम अमित सिंह व बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कई परिवारों में जरूरत का सामान बांटा गया ।


20 आईएएस और 19 प्रशिक्षु पीसीएस को मिले जिले


टीआर ब्यूरो।


लखनऊ। यूपी शासन ने ।
शनिवार को 20 आईएएस और 19 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को जिलों में जिला प्रशिक्षण के लिए तैनाती दी है। इसमें वर्ष 2018 बैच के दो और 2019 बैच के 18 आईएएस अफसर हैं।
वर्ष 2018 बैच के दो प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को सौरभ गंगवार को सहायक मजिस्ट्रेट एवं सहायक कलेक्टर शाहजहांपुर से आगरा और जयेंद्र कुमार को इसी पद पर अयोध्या से कानपुर नगर स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही वर्ष 2019 बैच के दिव्यांशु पटेल बाराबंकी, जुनैद अहमद बरेली, गुंजन द्विवेदी बुलंदशहर, दीक्षा जैन मथुरा, अनुराज जैन गोरखपुर, हिमांशु नागपाल सहारनपुर, सौम्या गुरुनानी मेरठ, अंकुर कौशिक आगरा, अमृतपाल कौर मुजफ्फरनगर, लक्षमी एन हरदोई, सूरज पटेल बहराइच, मनीष मीना वाराणसी, पूजा यादव कानपुर नगर, अमित काले आगरा, प्रशांत नागर अयोध्या, सुमित यादव देवरिया, प्रणता एश्वर्या लखनऊ, सान्या छाबरा को बुलंदशहर तैनाती दी गई है।


नवनियुक्त 19 पीसीएस अधिकारियों में अमित शुक्ला मीरजापुर, अनुपम मिश्रा सीतापुर, मीनाक्षी पांडेय वाराणसी, शत्रुहन पाठक गोंडा, निधि डोडवाल को रामपुर में तैनाती दी गई है। बुशरा बानो फिरोजाबाद, गोविंद मौर्या लखनऊ, अनुराग प्रसाद जौनपुर, दिव्या ओझा रायबरेली, अनुपम कुमार मिश्रा को बस्ती में तैनाती दी गई है। अंकित शुक्ला उन्नाव, बरखा सिंह शाहजहांपुर, महिपाल सिंह बदायूं, योगेश कुमार गौड़ पीलीभीत, दीपक कुमार पाल कानपुर नगर, रेनू लखीमपुर खीरी, जगमोहन गुप्ता मुरादाबाद, अभिनव कनौजिया बिजनौर और कंचन को प्रयागराज में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।


भाकियू ने सौंपा ज्ञापन।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। गेंहू खरीद को लेकर एक बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में 11 बजे मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में  किया गया। बैठक में भाकियू की और किसानों के 20 रुपए न काटे जाने,रंग के नाम पर किसानों का उत्पीड़न न किये जाने व तुलाई में पारदर्शिता की मांग की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद को लेकर खाद्य आयुक्त का सख्त निर्देश हैं कि
किसानों से कोई अतिरिक्त शुल्क ना वसूला जाय।उतरवाई, छनाई, सफाई के नाम पर प्रति कुंतल अधिकतम ₹20 मेहनताना लेने के निर्देश है जो किसान सीधे मजदूरों को देंगे ।
सरकारी कर्मचारी किसानों से किसी प्रकार की रकम नहीं ले सकेंगे।
उतरवाई, छनाई, सफाई का कार्य किसान द्वारा स्वयं किया है तो किसानों से यह राशि नही ली जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार द्वारा एफसीआई, , पीसीएफ के  जिला प्रबंधक  , कोऑपरेटिव के सहायक आयुक्त, मंडी सचिव मुज़फ्फरनगर,डीसीडीएफ सचिव निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर खाद्य आयुक्त के निर्देश का बैनर लगाना सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत,धर्मेन्द्र मलिक, मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण सचिव,एफसीआई, पीसीएफ जिला प्रबंधक, मंडी समिति सचिव,डीसीडीएफ सचिव, जिला सहायक आयुक्त कॉपरेटिव शामिल रहे।


कोरोना योद्धाओं के सम्मान में आज घरों में होगा यज्ञ।

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आर्यवेश के आह्वान पर कोरोना की वैश्विक आपदा से देश-दुनिया की सुरक्षा और कोरोना योद्धाओं के सम्मानार्थ रविवार यानि आज सुबह साढ़े नो बजे घरों में यज्ञ किया जाएगा। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने बताया कि शुद्ध पर्यावरण, स्वास्थ्य जीवन के उद्देश्यों के लिए 'घर घर यज्ञ, हर घर यज्ञ' की प्रेरणा के लिए वेद मंत्रों से हवन किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। जिले की आर्य समाजों, गुरुकुलों और वैदिक आश्रमो में एक साथ अग्निहोत्र की तैयारी की गई है।


भोजन के पैकिट सौंपे।


टीआर ब्यूरो।
 मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह  को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सोपे गए इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नगर महामंत्री नीरज बंसल शंकर स्वरूप बंसल नरेश सिंघल अभिषेक कुछल नीलरतन मित्तल चंद्र मोहन जैन आदि उपस्थित थे


कैदियों के बीच बवाल एक की मौत एक घायल।


टीआर ब्यूरो।
बागपत । जिले की  जेल में बवाल कैदियों के बीच बवाल हो गया । इस बवाल में एक कैदी की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में कैदियों के दो ग्रुपों में अचानक कहासुनी और उसके बाद भयंकर बवाल हो गया। बवाल इतना भयंकर था कि इसमें एक कैदी की जान चली गयी जबकि एक घायल हो गया। 
इतना भयंकर बवाल हुआ फिर भी इसकी जानकारी जेल प्रशासन को नही हुई। जब एक की मौत हो गयी तो गहरी नींद में सोया जेल प्रशासन जागा। उसके बाद जेल के प्रहरियों ने घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया और आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी । आला अधिकारियों के मौके पर पहुचने के बाद मृत कैदी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कैदियों के बीच हुए इस बवाल के कारणों का अभी तक कुछ पता नही लग पाया है।
ज्ञात रहे कि इसी जेल में कुख्यात मुन्ना बजरंगी की भी हत्या हुई थी।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...