मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र में घर के बाहर खड़े युवक को दबंगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया।
बताया गया है कि महिला से फोन पर बात करने के विरोध को लेकर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को गोलीमारकर घायल कर दिया। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से हुए फरार हो गए। 45 वर्षीय अब्बास त्यागी कंधे से होकर गोली आर पार निकल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीरता के चलते इलाज के लिए कराया भर्ती कराया।
सोमवार, 9 मार्च 2020
महिला से बात करने के विरोध में युवक को गोली मारी
पूर्व मंत्री उमकिरण और युवा नेता विक्रात की और से होली की शुभकामनाएं
पूर्व मंत्री उमा किरण की ओर से होली की शुभकामनाएं 3
होली मनती रही लूट होती रही
मुज़फ्फरनगर । होली मिलन चलता रहा और लुटेरे व्यापारी को लूट ले गये।
वारदात कर बदमाश भोपा रोड की तरफ फरार हो गए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। नई मंडी निवासी किराना व्यापारी प्रवीण कुमार बंसल की नवीन मंडी स्थल में किराना की थोक की दुकान है। सोमवार को दोपहर के समय व्यापारी व उसका बेटा शांतनु दुकान पर बैठे हुए थे। गेट नम्बर 5 के बाहर बाइक खडी करने के दो बदमाश हेलमेट लगाकर किराना व्यापारी की दुकान में घुस गए। बदमाशों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल निकालकर व्यापारी को आंतकित कर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने गल्ले में रखी लाखों की नकदी लूट ली। उसके बाद बदमाशों ने व्यापारी की जेब से भी नकदी निकलवायी। बदमाश पिस्टल हवा में लहराते हुए फरार हो गए। वारदात के दौरान कुछ कई कर्मचारी मौजूद थे। वहीं दुकान पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। वारदात के समय किसी ने भी साहस दिखाने की हिम्मत नहीं की। बदमाश गेट नम्बर पांच से बाहर आए और बाइक पर बैठकर फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हडकम्प मच गया। आनन फानन में नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो वहां होली मिलन में मौजूद मंत्री कपिल देव अग्रवाल वहां पहुंच गये। पुलिस पर भडके मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पूूलिस को जमकर लताड़ लगाई।
चन्दन के टीके के साथ मनाई होली
मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के सभी सदस्यों द्वारा विजय वर्मा जिलाध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर होली मिलन का कार्यक्रम बहुत ही सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाया गया जिसमें सभी सदस्यों ने किसी भी तरह का रंग एवं गुलाल का प्रयोग नहीं किया बल्कि चंदन के टीके लगा कर एक दूसरे को बधाई दी एवं गले मिले इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने सभी सदस्यों को बताया की प्रधानमंत्री द्वारा यह अपील की गई है हिंदुस्तान के सभी नागरिक होली को कम से कम बनाएं एवं कम से कम रंग एवं पानी का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस हिंदुस्तान में भी प्रवेश कर चुका है इसलिए हमें इस वायरस से लड़ना है डरना नहीं सभी सदस्यों ने प्रण लिया की हम सभी अपने परिवार के सदस्य द्वारा एवं अपने सगे संबंधी द्वारा कम से कम रंगो का प्रयोग करेंगे एवं कम से कम पानी का इस्तेमाल करेंगे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज पवार बीजेपी किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष ने की सभी लोगों ने अपने विचार प्रकट किए एवं एक दूसरे पर चंदन का टीका लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी और बाद में जलपान के साथ इसका समापन किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय वर्मा जिलाध्यक्ष राहुल गोयल मंडल अध्यक्ष जोगिंदर गोयल सचिव अमित महेंद्रु उपाध्यक्ष श्रवण कुमार कोषाध्यक्ष मनोज पवार विकास आहूजा इरफान राजीव सक्सेना आदि लोग उपस्थित थे।
फेडरेशन ने खेली फूलों की होली
मुजफ्फरनगर । फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर इंडस्ट्री द्वारा आज होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्कपिल देव अग्रवाल मौजूद रहे पालिका अध्यक्ष द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कपिल देव अग्रवाल जी को टोपी पहना दी गई और फिर बाद में एक गीत भी गाया उपस्थित लोगों द्वारा फूलों की वर्षा कर एक दूसरे पर होली खेली गई । इस अवसर पर इंजीनियर श्री अशोक अग्रवाल जी समाजसेवी भीमसेन कंसल अशोक बाटला आदि लोग शामिल रहे।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...