मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेडी में घेर में सो रहे व्यक्ति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेड़ी में पंकज (45) पुत्र राजवीर की घेर में सोते समय सिर कूचकर हत्या कर दी गई। सोमवार रात किसान पंकज अपने पिता राजबीर के साथ घेर में सोया हुआ था। सुबह लगभग पांच बजे राजवीर सोकर उचा तो उसने पंकज को मृत हालत में पड़ा देखा। सिर में चोट लगी थी और वह लहूलुहान था। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत भी मौके पर पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें