मंगलवार, 25 जुलाई 2023

जीएसटी के तीन बड़े अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज


कानपुर। कल्याणपुर थाने में स्टेट जीएसटी के तीन अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

एडिशनल कमिश्नर महेंद्र विक्रम सिंह , जॉइंट कमिश्नर अमित मोहन व पारस नाथ यादव के पर आरोप है कि शनिवार रात इन अधिकारियों ने स्क्रैप लदा एक ट्रक रोका था। ट्रक को अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। ड्राइवर ने गुहार लगाई कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है। उसे घर जाने दिया जाए, लेकिsन अफसरों ने उस का ट्रक नही छोड़ा। माल की हिफाज़त के लिये ड्राइवर बलबीर मबजूरी में वहीं रुके और केबिन में रात भर  राेते रहे। रोते-रोते किसी वक्त बलबीर की मौत हो गई। इसका पता कल रविवार दोपहर में चला तो जीएसटी विभाग में हड़कम्प मच गया, बाप के मौत की खबर सुन कर बलवीर का दूसरा बेटा कानपुर आया  और उस की तहरीर पर जीएसटी अफसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया। सोमवार को  व्यापारी संगठनों ने भी इस मामले को लेकर कर खूब हंगामा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...