मुजफ्फरनगर। आईo एमoएo मुज़फ़्फ़रनगर ने कल 27/01/23, शाम स्थानीय सॉलिटेयर इन्न में अध्यक्ष डॉ ललिता माहेश्वरी व सचिव डॉ प्रदीप कुमार के कुशल निर्देशन में एक सी०एम०इ० का आयोजन किया जिसके अंतर्गत विभिन्न चिकित्सीय विषयों पर जनपद के चिकित्सकों को बाहर से विभिन्न विषय विशेषज्ञों को बुलाकर चिकित्सा क्षेत्र में नये अनुसंधानों व नवीनतम रोग निदान व उपचार के बारे में चिकित्सकों को अवगत कराया जाता है जिससे कि वें अपने चिकित्सीय ज्ञान को अपडेट कर सके और अपने मरीजो को स्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा सकें l
इस बार सीएमई में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गाँव से पधारे प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजय अग्रवाल व बेरियाट्रिक व रोबोटिक सर्जन डॉ विकास सिंघल ने चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम निदान तकनीकों व उपचार विधियों के बारे में चिकित्सकों को अवगत कराया। मंच का संचालन डॉ तारा चंद ने किया l इन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बाद में उपस्थित सदस्यों द्वारा उठायी गई विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया l
इस सी०एम०इ०में काफ़ी चिकित्सक उपस्थित थे जिनमें मुख्य रूप से डॉ एम आर एस गोयल, डॉ अशोक कुमार , डॉ गिरीश मोहन सिंघल , , डॉ यू सी गौड़, डॉ सुनील सिंघल, डॉ ईश्वर चंद्रा, डॉ पंकज जैन, डॉ रोहित गोयल , डॉ रूप किशोर गुप्ता ,डॉ सैयद हसन , डॉ डी पी सिंह, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ यश अग्रवाल , डॉ संजीव जैन, डॉ हरद्देश कुमार, डॉ सुरजीत सिंह, डॉ सुमित गर्ग, डॉ पी के काम्बोज, डॉ विनीत मिनोचा डॉ राजीव काम्बोज, , डॉ पी के चाँद, डॉ राजेश्वर सिंह , डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ अशोक शर्मा, डॉ रविंद्र जैन, डॉ अजय पवार,डॉ हरीश कुमार, डॉ राकेश खुराना , डॉ अजय सिंघल, डॉ अभिषेक गौड़ ,डॉ ए के अग्रवाल, डॉ सैयद हसन ,डॉ मनु गर्ग , डॉ अनुज माहेश्वरी , डॉ अनिल राठी, डॉ अरविंद सैनी, डॉ दीप शिखा जैन, डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ अनीता अग्रवाल, डॉ शिल्पी जैन, डॉ मंजु प्रवीण डॉ अनुराधा अग्रवाल आदि उपास्थित थे। श्री अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें