शनिवार, 28 जनवरी 2023

जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में ‘G20 मंच' का किया आयोजन



मुजफ्फरनगर ।  जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में ‘G20 मंच' का आयोजन किया गया है जिसमें भारत की अध्यक्षता में 'G20 मंच 'और इसके महत्व के बारे में बताया गया। जिसके माध्यम से छात्रों को शिक्षित और संवेदनशील बनाने एवं आर्थिक व स्वास्थ्य संबंधी गुणवत्ता में सुधार के लिए विचारों पर मंथन किया गया।

इस गतिविधि के अंतर्गत छात्रों ने जिज्ञासा एवं उत्साह के साथ प्रदर्शन किया। विशेष रूप से-क्रिशिव सिमरा,अक्षय त्यागी,आदित,संभव व आर्यन आदि छात्रों ने विशेष विचार प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका ने छात्रों को 'G20 मंच' के भारत में आगमन का महत्व और उसके उद्देश्य के विषय में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने १ दिसंबर २०२२ को G20 की अध्यक्षता ग्रहण की है और ३० नवंबर २०२३ तक इसे संभालेगा। यह भारत के नागरिकों के लिए गर्व का क्षण है। भारत सरकार ने अपनी अध्यक्षता के दौरान देश भर में कई गतिविधियों व कार्यक्रमों की शुरुआत भी की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...