शनिवार, 28 जनवरी 2023

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समीति (शासी निकाय) की बैठक हुई संपन्न

 



      मुजफ्फरनगर । अनुसार जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति  अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक का आयोजन अपरान्ह 2.30 बजे से किया गया। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, एस0 एच0 एम0 के द्वारा किया गया।

    उक्त जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के साथ नैशनल डिवार्मिंग डे जो कि आगामी 10 फरवरी को मनाया जाना है पर समीक्षा एवं चर्चा हुई। 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि बैठक में पूर्व में हुई बैठक की अनुपालन आख्या सुस्पष्ट एवं पूर्ण रूप से सम्मिलित की जाए, समस्त नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ब्लाॅक स्तर पर संपादित होने वाले समस्त कार्याें के अंतर्गत आवंटित लक्ष्य सभी को याद होने चाहिए एवं गैप एनालिसिस करते हुए उसी के सापेक्ष लक्ष्य की प्राप्ति माहवार की जानी सुनिश्चित हो व जनपद स्तरीय अधिकारीयों को एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राज्य स्तर से प्राप्त बजट एवं धनराशि के सापेक्ष गैप एनालिसिस किया जाए एवं नियमानुसार धनराशि का व्यय किया जाना सुनिश्चित हो। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि वित्तीय कार्याे की समीक्षा बैठक मे प्राथमिकता पर रखी जाए। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में स्वास्थ्य विभागों में चल रहे निर्माण कार्याें की पूर्ण समीक्षा में सुधार करते हुए बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि बैठक से पूर्व समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रमों की प्रगति की पूर्ण तैयारी एवं कार्ययोजना के साथ बैठक में उपस्थित हो। अंत में आगामी माह में दिनांक 10 फरवरी 2023 को संपादित होने वाले एन0 डी0 डी0 कार्यक्रम की समस्त तैयारी दिनांक 5 फरवरी से पूर्व कर ली जाएं एवं आवश्यक लोजिस्टिक्स एवं दवाइयाँ संबंधित विभागों, स्कूल एवं आगनवाडी केन्द्रों को उपलब्ध करा दी जाएं जिससे उक्त तिथि मे कार्यक्रम समयानुसार सफल हो सके।

         उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला पुरूष चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका-जिला महिला चिकित्सालय, नोडल अधिकारी क्षय रोग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर0 सी0 एच0, अन्य कायक्रम के नोडल अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (ग्रामीण/नगरीय) स्वास्थ्य इकाई, मंडलीय कायक्रम प्रबंधक, सहारनपुर मण्डल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, डिस्ट्रिक्ट काॅम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर, एन0 एच0 एम0, समस्त कार्यक्रम के कंसल्टेंट, कॉर्डिनेटर एवं एजेंसी पार्टनर (यूनिकेफ, सिफसा, यू0 पी0 टी0 एस0 यू0 आदि) से मंडलीय/डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...