तिरुवनंतपुरम। ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास को असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने गोली मार दी है। रविवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में गांधी चौक पर पुलिस की वर्दी में मौजूद एएसआई ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से मंत्री पर फायरिंग कर दी।
घटना जिले के ब्रजराजनगर कस्बे में गोलीबारी की ये घटना उस समय हुई जब रविवार दोपहर मंत्री एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ब्रजराजनगर एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई ने कहा, 'सहायक पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। मंत्री घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि एएसआई गोपाल कृष्ण दास को गांधी चौक पुलिस चौकी प्रभारी के पद पर तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद मंत्री को अस्पताल में भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें