गुरुवार, 21 जनवरी 2021

उमेश मलिक ने किया सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 21 फरवरी तक का जनप्रतिनिधियों वह प्रशासनिक अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। 

मुजफ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित जिला पंचायत सभागार में आज 18 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह की बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व खतौली विधायक विक्रम सैनी व जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक कुमार यादव ने आज वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम से पहले विधायक डीएम और एसएसपी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने खतौली विधायक व बुढ़ाना विधायक को फूल देकर स्वागत किया। उसके बाद एआरटीओ विनीत मिश्रा ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को फूल देकर स्वागत किया कार्यक्रम में खतौली विधायक व बुढ़ाना विधायक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में पंचायत सभागार में उपस्थित जनमानस को सरकार की योजनाओं व सड़क सुरक्षा सप्ताह के नियमों को पालन करने के बारे में जानकारी दें वई विधायक उमेश मलिक ने कहा कि योगी सरकार में 2018 में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हुई थी जिसमें जब से लगातार प्रदेश के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ रही है। मुजफ्फरनगर में जब गन्ना मिल शुरू हो जाते है तो सड़क पर ओवरलोड गन्नो से भरे ट्रोले अवैध तरीके से सड़कों पर गुजरते थे जिस पर एआरटीओ विभाग ने प्रतिबंध ओर अंकुश लगाया है और उन्हीं की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।  हम जनप्रतिनिधियों की मुजफ्फरनगर की जनता से अपील हैं कि वह जब सड़कों पर निकले हेलमेट सीट बेल्ट सड़कों का नियम पालन करते हुए रोड पर वाहन चलाएं और सुरक्षित अपने घर पहुंचे। खतौली विधायक ने कहा कि मुजफ्फरनगर में अगर कोई हेलमेट लगाता है तो वह पुलिस के खौफ से लगाता है जब कोई कोई चालान या गाड़ी पकड़ी जाती है तो हम लोगों को फोन करके कहते हैं कि हमारी गाड़ी छुड़वा दो हम मजबूरीवस छुड़वाते भी है लेकिन हम लोग चाहते हैं कि आप सबसे पहले अपनी सुरक्षा करें सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाएं जिससे आप लोगों को हमारी सिफारिश की जरूरत ना पड़े और आप चालान से बच सके दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की जमकर प्रशंसा की कार्यक्रम में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक कुमार यादव सीएमओ प्रवीन चोपड़ा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह एआरटीओ विनीत मिश्रा डीआईओएस गजेंद्र सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम सहित भारी भीड़ मौजूद रहे जनप्रतिनिधियो और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रैली के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...