गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

कांशीराम आवास में कंबल वितरित किए

 मुजफ्फरनगर ।


आज वर्ष 2020 को विदाई देते हुए एवं वर्ष 2021 में प्रवेश करने से पहले समाजसेवी संस्थाओं ने सामूहिक रूप से काशीराम आवास सर्कुलर रोड में 51 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जिसमें 34 विधवा महिलाएं,5 दिव्यांग,12 घरों में कार्य करने वाली महिलाएं का चयन करके कंबल वितरण कर एकदम सेवा की और बढ़ाया गया उक्त कार्य में प्रमुख रुप से एडीएम फाइनेंस श्री आलोक कुमार,एसडीएम श्री अजय कुमार अंबस्ट, सरदार बलजीत सिंह डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन,श्रीमती अंजलि चौधरी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीजेपी,श्री सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग,श्री संदीप दास, श्रीमती सीमा दास एसएस दास चैरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट,वरिष्ठ समाजसेवी बीना शर्मा,श्री निधीश गर्ग उदय वेलफेयर सोसाइटी,डॉ प्रदीप अग्रवाल श्री होतीलाल शर्मा, प्रांतीय अचार्यकुल, महामंत्री एसोसिएशन संजय गुप्ता,श्री अरुण प्रताप,श्री असद फारुकी प्रयत्न संस्था, श्री एम एस गौर लर्न एजुकेशनल एंड सोशल वेलफ़ेयर सोसाइटी ,श्री सुभाष चंद गुप्ता,डॉ अजय श्री जगदीश पालीवाल, पत्रकार आकांक्षा शर्मा,एडवोकेट रजनी पवार ,समाजसेवी नीति संगल, विपिन संगल, सुनीता मलिक, क्रांतिकारी शालू सैनी साक्षी वेलफेयर, सीमा ठाकुर,आदि सभी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग रहा। 

पॉलिथिन के खिलाफ अभियान में जुर्माना, ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त


 मुजफ्फरनगर । प्रदूषण विभाग की टीम ने आज शामली से आ रही पॉलिथिन से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है। इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगरपालिका की टीम नें शहर में भगत सिंह रोड, शिव चौक पर दुकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे प्लास्टिक के बैग व ग्लास आदि को जब्त किया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 57 सौ रूपए का जुर्माना भी लगाया।

गुरुवार को प्रदूषण विभाग को शिकायत मिली की मारूती पेपर मिल शामली से जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र में एक ट्रेक्टर ट्रॉली पॉलिथिन से भरी हुई आ रही है। जो अवैध रूप से शहर में सप्लाई की जाएगी। खबर मिलते ही प्रदूषण विभाग के अधिकारी हरकत में आए ओर उन्होंने तीतावी के पास पॉलिथिन से भारी ट्रेक्टर ट्रॉली को जब्द कर लिया। विभाग के क्षेत्रिय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि जांच के बाद सम्बंधीत पेपर मिल पर कार्रवाई की जाएगी। इसके शहर में मिल रही लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन हरकत में आया। और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्रदूषण विभाग और नगरपालिका की टीम नें शहर में भगत सिंह रोड, शिव चौक पर दूकानों पर खुलेआम बेचे जा रहे प्लास्टिक के बैग व ग्लास आदि को जब्त किया। इस दौरान टीम ने दूकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 57 सौ रूपए का जूर्माना भी लगाया।

महिला ने दो बच्चियों समेत ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली


कौशाम्बी । गुरुवार को एक युवती ने दो मासूम बच्चियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। चरवाहों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी पहचान नहीं सकी। अज्ञात में शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। 

पुलिस के अनुसार सैनी कोतवाली के अजुहा में एक महिला अपनी पांच साल व दस माह की बच्ची के साथ गुरुवार को घूम रही थी। वह बहुत परेशान थी और तरह-तरह की बातें कर रही थी, लेकिन किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। शाम करीब चार बजे महिला अपनी दोनों बच्चियों के साथ भैरव बाबा मंदिर के समीप रेल पटरी पर पहुंची। वह वहां काफी देर तक इधर-उधर घूमती रही। जैसे ही पटरी पर ट्रेन आई महिला दोनों बच्चियों के साथ उसके आगे कूद गई। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्र के परिपालन में सीमावर्ती राज्यों के कतिपय जनपदों में यूरिया की सप्लाई/कालाबजारी होेने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में रबी अभियान के अन्तर्गत कृषकों को उच्च गुणवत्ता युक्त रासायनिक उर्वरकों विशेष कर यूरिया की व्यवस्था कराने एवं वितरण शत प्रतिशत पी0ओ0एस0 के माध्यम से तथा उर्वरक विक्री उपरान्त कृषकांे को कैश मैमो/पर्ची दिये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के क्रम में वर्तमान में कृषकों को उर्वरकों का वितरण निर्धारित मूल्य पर कृषि, सहकारिता, एग्रो, ईफको, कृषकों एवं अन्य निजी संस्थाओ/विक्रेताओं द्वारा किया जा रहा है एवं कालाबाजारी रोकने को सुनिश्चित करने के लिए आप अपने अपने आंवटित क्षेत्र में उर्वरक विक्रेताओ के द्वारा किसानाों को गुणवत्तायुक्त उर्वरको का लाभ निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इसके लिए विकास खण्डवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है जो अपने अपने क्षेत्र में सघन निरीक्षण स्वय कर व अपने अधिनस्थ कर्मियो/अधिकारियोें को भी निरीक्षण हेतु तैनात करते हुए यह सुनिश्चित करेगे कि कृषको का सरलता से निर्धारित मूल्य पर उच्च गुणवत्तायुक्त उर्वरक पी0ओ0एस0 के माध्यम से उपलब्ध हो सके एवं किसी भी प्रकार की सीमावर्ती राज्यें के कतिपय जनपदों में यूरिया की सप्लाई/कालाबजारी न हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखण्ड जानसठ के लिए नामित अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, विकास खण्ड शाहपुर जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, विकास खण्ड बुढाना भूमि संरक्षण अधिकारी, विकास खण्ड चरथावल क्षेत्र प्रबंधक कृभकों, विकास खण्ड मोरना सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, विकास खण्ड पुरकाजी उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, विकास खण्ड बघरा जिला गन्ना अधिकारी, विकास खण्ड सदर क्षेत्र प्रबंधक इफको तथा विकास खण्ड खतौली के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी को नामित किया गया है। उन्होने बताया कि उर्वरक वितरण विशेष रूप से यूरिया उर्वरक निर्धारित मूल्य पर एवं कालाबजारी न हो पाये की मानिटिरिंग के लिए समस्त नामित अधिकारी उपरोक्त निर्देशो का कडाई से पालन करना सुनिश्चित करेगे। यदि किसी भी विक्रेता द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत उर्वरक की बिक्री या आपूर्ति नही की जाती है और निरीक्षण के समय कोई भी विपरीत या असवैधानिक/कालाबजारी का प्रकरण संज्ञान में आये तो सम्बन्धित के विरूध उसी समय अपने पर्यवेक्षण अधिकारी को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यावाही कराना सुनिश्चित करे।

पालिका के सीमा विस्तार के मामले को बोर्ड बैठक में टाला


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीमा विस्तार के मामले को आम सहमति से टाल दिया गया। गत बोर्ड बैठक दिनांक 10 नवंबर 2020 की पुष्टि सर्वसम्मति से पारित की गई। इसके पश्चात सीमा विस्तार से संबंधित विशेष प्रस्ताव को पढ़ने पर  विपुल भटनागर  सभासद के द्वारा कहा गया कि पूरा सदन एकमत है। इसमें क्योंकि बोर्ड अपने दायित्व के प्रति माननीय अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में भली-भांति निर्वहन कर रहा है। इसलिए निकाय का कार्यकाल पूरे 5 वर्ष होना चाहिए। हम सीमा विस्तार के खिलाफ नहीं है, परंतु गत 2 बोर्ड से सीमा विस्तार के संबंध में कई बार विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इस बोर्ड के कार्यकाल में भी दोबार प्रस्ताव पारित हुए हैं। इसमें एक बार 21 गांव सम्मिलित करने का प्रस्ताव तथा दूसरी बार 11 गांव को सम्मिलित करने की चर्चाएं रही इसलिए जो शासन द्वारा सीमा विस्तार प्रकरण में आपत्तियां उठाई गई है ,उनका अध्ययन करते हुए तथा अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 7 से 11 तक माननीय सभासदगण को उसमें सम्मिलित कर एक समिति का गठन करने का अधिकार अध्यक्ष को दिया जाता है ,जो अपनी रिपोर्ट एक माह में माननीय अध्यक्ष को देंगे। तत्पश्चात प्रस्ताव सदन पटल पर प्रस्तुत करने का प्रस्ताव किया गया, जिसका अनुमोदन  प्रेमी छाबड़ा, प्रवीण कुमार मित्तल, अरविंद धनगर मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, नरेश चंद मित्तल, प्रियांशु जैन, श्रीमती सुषमा पुंडीर, राहुल पवार, पवन चौधरी,  अमित बॉबी, अब्दुल सत्तार,  सलीम अंसारी, इरफान नदीम खान माननीय सभासदगण द्वारा अनुमोदन किया गया  तथा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया l तत्पश्चात अगला प्रस्ताव ए टू जेड प्लांट पर विद्युत कनेक्शन दिए जाने तथा प्रत्येक वार्ड में 50 ₹50 के विकास कार्य कराए जाने की बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई l इसके बाद नगर की सफाई के लिए अट्ठारह आउटसोर्सिंग पर कार्यरत नाला गैंग की 31 मार्च तक 2020 तक कार्य करने की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई। साथ नगर में निर्मित हो रहे जनहित में शौचालय पालिका का अंशदान का प्रस्ताव पारित किया गया प्रेमी छाबड़ा एवं प्रवीण पीटर सभासदगण के द्वारा गृहकर और जलकर का प्रकरण उठाया गया। इस पर  अध्यक्ष के आदेश पर आरडी पोरवाल कर एवं राजस्व अधीक्षक द्वारा सदन में अपना वक्तव्य दिया गया की वर्ष 2010 में प्रकाशित गजट जो 2016 में प्रभावी हुआ। वर्ष 2018 के प्रकाशित गजट को गौन रखते हुए 2016 के आधार पर ही आवासीय तथा गुणांक के आधार पर व्यवसायिक गृहकर जलकर बिलो का प्रेषण भवन स्वामियों को किया जाएगा तथा जिन भवन स्वामियों के द्वारा अपने बिल जमा करा दिए हैं उनका समायोजन कर लिया जाएगा। अब्दुल सत्तार, सलीम अंसारी, ओम सिंह अन्य सभासदगण द्वारा अपने वार्ड की समस्या की ओर भी ध्यान आकृष्ट किया गया। तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद के साथ राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन हुआ। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी  हेमराज कार्यालय अधीक्षक श्री पूरन चंद पाल लिपिक मनोज स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू के अलावा बोर्ड बैठक में 45 निर्वाचित एवं तीन नामित सभासदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्रीमती साक्षी चुग श्रीमती संगीता विकल्प जैन परवेज आलम माननीय सभासद गण तथा कपिल पाहुजा एवं राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा सदन को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कहा गया कि मैं, एक कर्मठ  और विकासशील तथा संगठित बोर्ड की मुखिया हूं,इसका मुझे गर्व हैl सम्मानित जनता के द्वारा 5 वर्ष के लिए सम्मानित नगरीय जनता द्वारा  बोर्ड का गठन किया गया था और 3 वर्ष का सकुशल कार्यकाल बोर्ड द्वारा बहुत ही संजीदगी के साथ विकास कार्य करते हो गए हैं l आगामी 02 वर्ष का कार्यकाल अभी बाकी है l पूरा बोर्ड और अधिक ऊर्जा के साथ इस अवधि में कार्य करेगा l  वर्ष 2020 न केवल मुजफ्फरनगर के लिए बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए घातक सिद्ध हुआ हैl कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते पूरी दुनिया में जमीन से लेकर आसमान तक की तमाम व्यवस्थाएं ठप हो गई तथा सरकार के आदेश पर देशभर मैं 23 मार्च से लेकर 30 जून 2020 तक लॉक डाउन रहा l परंतु इस दौरान मेरे सहयोगी सभासदगण एवं पालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हौसले आसमान छू रहे थे। पूरी कर्मठता के साथ तमाम सभासदगण की टीम अपने-अपने वार्डों में मेरे साथ नाला सफाई अभियान, सैनिटाइजर, मच्छरों के प्रजनन को रोकने हेतु नालियों में एंटी लारवा दवाई का स्प्रे के साथ-साथ फागिंग अभियान मैं अपने प्राणों की परवह ना करते हुए दिन-रात जुटे रहे l यहां तक कि नरेश चंद मित्तल सभासद को सिटी पोस्ट ऑफिस पर सैनिटाइजर कराते हुए कोरोना हो गया तथा इनसे इनकी पत्नी श्रीमती मंजू रानी रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर को करोना हो गया तथा बहुत प्रयास के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका l इसके अलावा  विपुल भटनागर सभासद एवं श्रीमती रानी सक्सेना मान्य के पति श्री संजय सक्सेना भी कोरोना से ग्रसित हुए परंतु फिर भी जनता के प्रति अपने दायित्व को मानते हुए निरंतर जनहित के कार्य में जुटे रहे। अध्यक्ष महोदय के द्वारा कहां गया कि वर्ष 2020 जैसी स्थिति कभी कम ना हो और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि इसका आज ही अंत हो जाए तथा नव वर्ष 2021 सभासदगण अधिकारियों,कर्मचारियों, मीडिया बंधुओं तथा पूरे नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए कहा कि सब सुख,समृद्धि के साथ सब के परिवार विकसित हो। पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि देखने में एजेंडा 3-4 चार प्रस्ताव का छोटा सा दिखाई देता है लेकिन इसमें समस्त प्रस्ताव नगर विकास के मुद्दों से जुड़े हुए हैं l प्रथम प्रस्ताव गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ अगला विशेष प्रस्ताव बोर्ड के सीमा विस्तार संबंधी है क्योंकि सम्मानित जनता के द्वारा बोर्ड का निर्वाचन 5 साल के लिए किया गया है और बोर्ड अपने दायित्व के प्रति गंभीर है इसलिए मैं पूरे कार्यकाल तक निकाय के कार्य करने के पक्ष में हूं। बाकी निर्णय बोर्ड के द्वारा किया जाना है l इसके अलावा क्लीन एंड ग्रीन सिटी हमारा नारा रहा है उसके अनुरूप नगर से 170 मीट्रिक टन प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े के निस्तारण हेतु कूड़ा प्लांट पर अनुबंधित फर्म के द्वारा कार्य किया जा रहा है प्रस्ताव पास होने के पश्चात वहां विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था हो जाएगी उसके पश्चात 15 दिन के भीतर कूड़े के निस्तारण से जैविक खाद का बनने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे तथा जैविक खाद से खेती होकर बीमारियों में भी कमी आएगी साथ हमने पूरे शहर का भ्रमण और निरीक्षण किया है प्रत्येक वार्ड  की छोटी छोटी नाली चैनल पुलिया की निर्माण एवं मरम्मत की आवश्यकता है इसके लिए प्रत्येक वार्ड में 50 50 हजार रुपए के विकास कार्य सभासद गण की संस्तुति पर कराने का प्रस्ताव भी सम्मिलित किया गया है l इस पर सदन अपनी राय व्यक्त करेगा। 

युवती के शव को लेकर नई मंडी कोतवाली पहुंच गए परिजन


 मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में कल अपने ही घर में 15 वर्षीय बालिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। आज इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा किया। 


कल शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से लगाई थी मदद की गुहार लगाई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज परिजन शव को एंबुलेंस में लेकर मंडी थाने लेकर पहुंचे और मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

मृतक युवती के परिजनों का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी की हत्या की गई है पुलिस। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मई में होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

 नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा 2021 की तारीखों  का ऐलान कर दिया। सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि हम आगामी सत्र की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऑनलाइन क्लास और टीवी चैनलों से सभी बच्चों तक शिक्षा पहुंचा रहे हैं। कोरोना के समय छात्रों ने पूरे मनोबल के साथ परीक्षाएं दीं और हम सबने मिलकर साल बर्बाद होने से बचाया। चुनौती के समय विद्यार्थी और शिक्षक डटे हुए हैं। निशंक यह पहले ही साफ कर चुके थे कि बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह तक नहीं होंगी। सीबीएसई डेटशीट के ऐलान के साथ स्टूडेंट्स की कंफ्यूजन दूर हो गई है और अब वह तैयारी की रणनीति बना सकेंगे। 

सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान को ध्यान में रखते हुए 10वीं 12वीं का 30 फीसदी सिलेबस भी घटा दिया है। इससे छात्रों को काफी राहत मिली है। 


साल के अंतिम दिन भी कोरोना से जिले में दो मौतें

 मुजफ्फरनगर l कोरोना से मौतों का सिलसिला आज भी जारी रहा l जिसमें 87 वर्षीय गोयला निवासी सोहन सिंह पुत्र जगत राम की कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई l दूसरी मौत मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में मुजफ्फरनगर के जनकपुरी निवासी बबीता 35 वर्षीय की आज उपचार के दौरान मौत हो गई l


साल के अंतिम दिन मिले 18 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस का ग्राफ थोड़ा नीचे रहा और आज कुल 18 कोरोना पॉजिटिव पाए गए । आज 11 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया। शहरी क्षेत्र में आज कुल 6 कोरोनावायरस पाजिटिव पाए गए हैं।


आगरा में युवक की मौत पर बवाल पुलिस चौकी फूंकी

 आगरा। पुलिस द्वारा रोके जाने पर हादसे में युवक की मौत के बाद भारी बवाल मच गया। उग्र भीड ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया। 

आरोप है कि पुलिस की वसूली से बचने के लिए भाग रहा ट्रैक्टर चालक हादसे का शिकार हो गया। वहीं उसकी मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी फूंक दी। यही नहीं पुलिसवालों को इस दौरान खदेड़कर पीटा गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में हैं। थाना ताजगंज इलाके में तोरा चौकी क्षेत्र में खनन कर ट्रैक्टर ले जा रहा युवक पुलिस के रोकने पर असंतुलित होकर ट्रैक्टर समेत खाई में गिर गया। युवक की मौके पर ही मौत होने के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर वसूली का आरोप लगाते हुए दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। भीड़ ने इस दौरान पुलिस चौकी में आग लगा दी। आईजी सतीश गणेश का कहना है, 'हालात काबू में हैं। उपद्रवियों को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से पहचाना जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

जानकारी के अनुसार करभना गांव निवासी पवन कुमार ट्रैक्टर पर अवैध खनन की मिट्टी लादकर जा रहा था। इसी दौरान तोरा चौकी की चीता मोबाइल टीम ने उसे रोका। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोप है कि पुलिस के रोकने पर उसने ट्रैक्टर को दौड़ाया और इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर समेत खाई में गिर गया। हादसे में पवन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही उसके परिजन और आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने चौकी घेर ली। गांव वालों ने आरोपी पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की।भीड़ ने बीच-बचाव के लिए आए पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा। पिटाई के बाद चौकी का सामान बाहर निकालकर चौकी में आग लगा दी। मामले को लेकर तनाव है।

वर्षफलः क्या ला रहा है नया साल आपके लिए


साल बदल रहा है। टीआर न्यूज की ओर से आपको शुभकामनाएं। नया साल आपके लिए शुभ हो।  2021 की शुरुआत में गुरू मकर राशि में रहेंगे जो 6 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। गुरू पुनः 14 सितंबर को वक्री होकर मकर में आएंगे. इसके बाद 21 नवंबर को पुनः  कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और शनि मकर राशि में रहेंगे. मंगल संपूर्ण वर्ष मेष राशि से वृश्चिक राशि तक गोचर करेगा। राहु वृष राशि में तथा केतु वृश्चिक राशि में रहेगा. इसी तरह से अन्य ग्रह भी  प्रभाव डालेंगे।  शनि देव नए साल में अपनी स्वराशि मकर में ही स्थित रहेंगे।  राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे। आइए जानते हैं साल 2021 में ग्रहों की भाषा आपके लिए क्या बोल रही है।

मेष राशिफलः 2021 का पहला महीना जनवरी सबसे शुभ रहेगा। साल के शुरुआत में ही आपके करियर और लव लाइफ में सकारात्मक बदलाव आएंगे। जनवरी, अप्रैल और सितंबर के महीने काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं। शनि और बृहस्पति ग्रहों के शुभ प्रभाव से आप व्यावासियक जीवन में नई ऊंचाईयों को छूएंगे। आपको कई नए अवसर मिलने की संभावना है।  मेष जातकों के करियर के लिहाज से ये साल काफी अच्छा जाने की उम्मीद है क्योंकि इस साल कर्मफल दाता शनि देव की आप पर अपार कृपा प्राप्त होगी। हालाँकि इस साल आपका धन खर्च काफी होने वाला है। वर्ष 2021 मेष राशि के छात्र जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। हालांकि साल के अंत में गुरु बृहस्पति के शुभ प्रभाव के चलते मेष जातकों को परीक्षा में सफलता मिलेगी और इस साल आपकी विदेश जाकर पढ़ाई करने की इच्छा भी पूरा होगी। इसके अलावा इस वर्ष आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा निराशाजनक रह सकता है। इस साल आपको अपने परिवार का जरूरी साथ नहीं मिलेगा और माता पिता की सेहत भी खराब होने के योग बन सकते हैं। इसके अलावा इस वर्ष मेष जातकों का वैवाहिक जीवन भी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। करियर के लिहाज से ये साल आपके लिए सामान्य से बेहतर जाने की उम्मीद है। इस साल मेष जातकों और उनके जीवन साथी के बीच आपसी तालमेल का अभाव भी इस साल साफ देखा जाएगा। आपको अपने गुस्से पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत होगी क्योंकि संभावना है कि आपके गुस्से की वजह से वैवाहिक जीवन में तनातनी अधिक रहेगी। वहीं बात करें अगर प्रेम में पड़े जातकों की तो यह वर्ष उन जातकों के लिए खघ्ुशियाँ लेकर आ सकता है जो अपने पार्टनर के साथ प्रेम विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं।

वृषभ राशिफलः भाग्य  आपके साथ कदम पर रहेगा। अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए आपको साल के अंत तक का इंतजार करना पड़ सकता है। करियर के लिहाज से यह साल काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। इस वर्ष आपको मन-चाहा ट्रांसफर मिल सकता है। इसके अलावा अगर वृषभ जातक अपनी नौकरी बदलने का सोच रहे हैं उन्हें इस वर्ष सफलता मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। आर्थिक दृष्टि से आपके लिए ये साल मिले-जुले नतीजे लेकर आने वाला है। इस वर्ष जनवरी, अप्रैल के शुरूआती 14 दिन, साथ ही मई से जुलाई के अंतिम सप्ताह और फिर सितम्बर माह में मेष जातकों को सबसे अधिक धन प्राप्ति के योग बनते नजर आ रहे हैं। शिक्षा के लिहाज से ये साल आपके थोड़ा ऊपर-नीचे होने वाला साबित हो सकता है जिसके चलते साल की शुरुआत आपके लिए थोड़ी कमजोर रहेगी। इसलिए आपको इस समय अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होगी। पारिवारिक पहलू के लिहाज से वर्ष 2021 वृषभ राशि वालों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है क्योंकि साल की शुरुआत में ही आपके पारिवारिक जीवन में तनाव रहेगा। ये तनावपूर्ण स्थिति विशेष तौर पर फरवरी तक चलेगी और आपको परेशानी होती रहेगी। इस वर्ष आपके वैवाहिक जीवन में भी थोड़ा तनाव रहेगा। प्रेम की दृष्टि से ये साल वृषभ जातकों के लिए सामान्य रहने वाला है। बात सेहत की करें तो इस वर्ष आपको अपना अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी आपको समस्या दे सकती है।

मिथुन राशिफलः अगस्त में आप पर बुध ग्रह की कृकृपा बरसेगी ।  शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए ये वर्ष काफी नयी उम्मीदें लेकर आने वाला साबित हो सकता है। जो छात्र विदेश जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनके लिये वर्ष 2021 में जनवरी से मई तक का समय बेहद अनुकूल रहने वाला है। करियर में आपको कुछ चुनौतियां या बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा प्रेम की दृदृष्टि से भी यह साल मिथुन राशि के प्रेमी जातकों के लिए विवाह की सौगात लेकर आ सकता है। हालाँकि वर्ष 2021 में आपको अपने स्वास्थ्य का खासा ख्याल रखने की सलाह दी जाती है वरना स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है। इस साल आपके खघ्र्चों में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन बावजूद इसके आपको लगातार ही किसी ना जरिये से धन लाभ होता रहेगा। कुल मिलाकर अगर हम पूरे साल के हिसाब से बात करे तो कुछ महीने आपके लिए अत्यंत लाभकारी साबित होंगे और कुछ महीने आपके लिए थोड़े कष्टकारी भी साबित हो सकते हैं। इस साल व्यापार के क्षेत्र से जुड़े जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि संभवतः आपका पार्टनर इस दौरान आपके विश्वास का फायदा उठाकर आपको नुकसान पहुँचा सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये साल आपके लिए कुछ खास अच्छा नहीं होने वाला है। इस समय आपको अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा अन्यथा आपको वायु या रक्त से जुड़ी कोई समस्या साल भर परेशान कर सकती है।

कर्क राशिफलः आपका अच्छा समय सितंबर से शुरू होगा। इस राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित होने वाला है। करियर के लिहाज से वर्ष 2021 कर्क राशि के जातकों के लिए मिला-जुला रहने वाला है। इस साल अप्रैल से सितंबर के मध्य तक के समय में आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये समय आपके लिए थोड़ा कठिनाईओं भरा रहने वाला है। इस समय भाग्य आपका साथ नहीं देगा। ऐसे में अपने कार्य स्थल पर आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से मतभेद करने और किसी भी प्रकार की गलती करने से बचना होगा। आर्थिक पहलू के हिसाब से ये साल आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। इस समय आपको सरकारी क्षेत्र से आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं हैं। इस वर्ष आपके जीवन में पैसों की अच्छी स्थिति रहने के कारण आप अपने पुराने उधार और बिल आदि का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। कुल मिलाकर आर्थिक दृदृष्टि से ये समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। शिक्षा के लिहाज से बात करें तो उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2021 में सितंबर से नवंबर का समय और अप्रैल से पहले का समय काफी अनुकूल रहेगा। इस समय उनको मन-चाहा फल मिलने की संभावना है। हालाँकि आपको इसके लिए मेहनत भी करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से ये साल आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है क्योंकि इस समय आपको सेहत से जुड़ी कुछ दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

 सिंह राशिफलः यह साल सिंह जातकों के लिये उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। फरवरी में मंगल और अरुण ग्रह आपको सही दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे। करियर के लिहाज से ये साल आपके लिए काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। इस साल आपकी अचानक से तरक्की होने का भी योग बन रहा है। हालाँकि अप्रैल और मई के बीच का समय आपके लिए थोड़ा चुनौती-पूर्ण रहेगा क्योंकि इस दौरान आपके अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध बिगड़ सकते हैं। यूँ तो आर्थिक दृष्टि के लिहाज से ये साल आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा लेकिन ही ढंग से किया जाए तो अगस्त से अक्टूबर के बीच आप धन संचित कर पाने में भी सफल रहेंगे। इस साल आप अपनी आमदनी और अपने परिवार के सहयोग से धन अर्जित कर पाने में सफलता हासिल करेंगे। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में आपको मिले-जुले परिणाम मिलने वाले हैं। उच्च-शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए इस साल काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। इस साल स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस साल सिंह जातकों को हाथ, पेट, और गुर्दे से संबंधित बीमारियाँ परेशानी दे सकती है।

कन्या राशिफल: साल का  प्रारंभ अच्छा रहने वाला है।  अगस्त का महीना सबसे ज्यादा शुभ रहेगा।  वर्ष के मध्य में आपको सावधान रहने की जरूरत होगी। करियर के लिहाज से भी ये साल ठीक ठाक ही रहने वाला है। साल के मध्य में अप्रैल से सितंबर के बीच आप अपनी पुरानी नौकरी को छोड़कर नई नौकरी ज्वाइन करने का बड़ा फैसला ले सकते हैं। यानी कि करियर के लिहाज से आपके लिए जनवरी, मार्च और मई के महीने काफी बेहतर रहेंगे। आर्थिक पहलू के लिहाज से ये समय आपके लिए अच्छा नहीं रहने वाला है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जातक छात्रों के लिए ये समय थोड़ा नाजुक साबित होने वाला है। इस समय विद्यार्थियों के लिए केवल और केवल कठिन मेहनत ही एकमात्र उपाय होगा। पारिवारिक दृष्टि से ये साल ठीक-ठाक ही रहने वाला है। वैवाहिक जीवन के लिहाज से बात करें तो साल 2021 की शुरुआत में जो लोग अभी तक कुंवारे हैं उनके लिए जनवरी से अप्रैल तक का समय सबसे ज्यादा अनुकूल रहने वाला है। इस साल यूँ तो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा जाने की उम्मीद है लेकिन इस वर्ष कुछ जातकों के मधुमेह की समस्या और मूत्र जलन तंत्र संबंधित रोग हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

तुला राशिफल:  काफी उठा-पटक भरा रहने वाला है।  अप्रैल में आप कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिनके अच्छे परिणाम आपको पूरे साल मिलेंगे। करियर के क्षेत्र के लिहाज से अच्छे फल देने वाला साबित हो सकता है। बिजनेस के क्षेत्र से जुड़े जातक अगर बिजनेस में पार्टनर-शिप करने की सोच रहे हैं तो इस साल थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि फरवरी से अप्रैल तक का समय आपको दिक्कत दे सकता है। आर्थिक दृदृष्टि के हिसाब से साल 2021 की शुरुआत बेहतर रहने वाली है। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी साल 2021 तुला जातकों के लिए काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। पारिवारिक स्तर पर तुला जातकों के लिए ये साल ठीक-ठाक ही जाने वाला है। इस साल आपकी आपके घर से दूरी बनने की संभावना बनती नजर आ रही है। जरूरी नहीं है कि ये दूरी पारिवारिक लड़ाई या किसी गलत वजह से ही हो ये दूरी काम में व्यस्तता के सिलसिले में भी हो सकती है या ये दूरी कहीं और जाकर काम करने की भी वजह से आ सकती है। वर्ष 2021 में तुला जातकों को उनके स्वास्थ के प्रति अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। वैसे तो किसी भी बड़े रोग की कोई समस्या नहीं है लेकिन स्वास्थ पर उचित ध्यान देकर आप छोटी-मोटी समस्या से भी बच सकते हैं।

वृश्चिक राशिफल: साल 2021 मिले-जुले परिणाम देने वाला साबित होगा। अक्टूबर  में शनि और गुरु आपकी मदद करेंगे। इस साल वृश्चिक राशि के जातकों के विदेश यात्रा पर जाने के योग बनते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आपको अपने स्वास्थ का भी विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। करियर के लिहाज से वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ये साल काफी काफी चुनौती-पूर्ण जाने वाला है। कोई भी काम करने से पहले सोच समझ लेने की सलाह दी जाती है अन्यथा बात आपकी नौकरी पर भी आ सकती है। वहीं आर्थिक पहलू के लिहाज से ये साल वृश्चिक जातकों के लिए काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। यूँ तो साल की शुरुआत में आपका बेशक थोड़ा खघ्र्चा होगा लेकिन इस साल आप धन संचय करने में भी कामयाबी हासिल कर लेंगे। इसके अलावा आपका कोई वाद-विवाद चल रहा है तो इस साल आपको उसमें भी कामयाबी मिल सकती है। स्वास्थ के लिहाज से वृश्चिक राशिफल 2021 का ये समय मिला-जुला परिणाम लेकर आएगा। वैसे तो इस पूरे साल आपका स्वास्थ सामान्य रहेगा लेकिन पूरे वर्ष भर आपको कोई ना कोई छोटी मोटी समस्या परेशान कर सकती हैं, सावधान रहे।

धनु राशिफल: जातकों के लिए साल 2021 काफी बेहतर जाने की उम्मीद है। जनवरी  महीना आपके लिए अद्भुत रहने वाला है।  उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी हो या करियर के लिहाज से, इस पूरे साल धनु जातकों को सफलता मिलने के प्रबल योग ही बनते नजर आ रहे हैं। कार्य क्षेत्र पर न ही सिर्फ आपको आपके सीनियर्स का सहयोग मिलेगा बल्कि वो आपको आगे बढ़ाने में भी आपकी पूरी मेहनत करेंगे। वर्ष 2021 आर्थिक दृष्टि के लिहाज से धनु जातकों के लिए काफी अच्छा जाने की उम्मीद है, इस पूरे वर्ष आपको धन की कोई कमी नहीं होगी। पढ़ाई के लिहाज से भी धनु जातक इस वर्ष काफी लकी रहने वाले हैं। जो जातक उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कदम बढ़ाना चाहते हैं उनके लिए जनवरी और अप्रैल, 16 मई और सितम्बर का महीना बेहद उपयुक्त साबित हो सकता है। इसके अलावा बात अगर स्वास्थ्य की करें तो इस मामले में धनु राशि के जातकों का ये साल काफी बेहतर जाने वाला है। हालाँकि बीच-बीच में कुछ छोटे-मोटे कष्ट और परेशानियों से आप बेशक परेशान हो सकते हैं लेकिन ये ज्यादा गंभीर कष्टकारी नहीं होंगे।

मकर राशिफल:  वर्ष 2021 हर मायने में बेहतर जाने की उम्मीद है। शुरुआत अगर करियर के क्षेत्र से करें तो इस वर्ष आपको अपने करियर में मेहनत का सही फल मिलेगा। आप इस साल जितनी मेहनत करेंगे आपको उसका उतना ही अच्छा परिणाम मिलने की उम्मीद है। आर्थिक जीवन के लिहाज से ये वर्ष मकर जातकों के लिए कुछ परेशानी भरा साबित हो सकता है। इस साल की शुरुआत में आपके खर्चे बढ़ेंगे। ऐसे में आपको इस समय धन सोच समझकर खर्च करने की सलाह दी जाती है। मकर राशि वाले छात्रों की बात करें तो साल 2021 विद्यार्थियों के लिए अच्छा साबित होने वाला है। वर्ष 2021 में मकर राशि के जातकों का स्वास्थ काफी अच्छा रहने वाला है। आपको अपनी किसी पुरानी बीमारियों से भी मुक्ति मिलने के योग बनेंगे। मकर राशिफल 2021 के अनुसार आपका पार्टनर आपके प्यार में पागल हो जाएगा और आप दोनों प्रेम विवाह में बंधने का भी निर्णय ले सकते हैं। हालांकि मार्च और जुलाई से अगस्त का समय कुछ विवाद उत्पन्न करने वाला रहेगा। इसलिए आपको इस समय किसी भी प्रकार के विवाद को बढ़ने न देते हुए उसे साथी की मदद से समय रहते सुलझाने की जरूरत होगी।

 कुंभ राशिफलः  ये साल लाभकारी रहेगा। नवंबर मंे आपकी योजनाएं लंबे समय तक लाभ देंगी। इस वर्ष कुंभ जातकों को अपने कार्य क्षेत्र से अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। करियर के लिहाज से ये साल कुम्भ जातकों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, क्योंकि साल की शुरुआत में आपको जितना भाग्य का साथ मिलेगा, उतना ही स्थितियों में धीरे-धीरे परिवर्तन आता जाएगा। कुछ कुंभ नौकरीपेशा जातकों के स्थानांतरण की भी संभावना है इसके अलावा दिसंबर का महीना आपके कार्य क्षेत्र में जबरदस्त सफलता लेकर आएगा। आर्थिक पहलू के लिहाज से आपका ये साल थोड़ा डग-मगाया हुआ रह सकता है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा की शुरुआत से ही अपने खघ्र्चों पर लगाम लगाते हुए उसे संचय करने के लिए प्रयास करें। इस वर्ष जनरल एवं मीडिया, इनफार्मेशन, टेक्नोलाॅजी और आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को इस वर्ष बेहतर नतीजे मिलने की संभावना बहुत अधिक है। कार्य की अधिकता और उसकी व्यस्तता के चलते आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। वहीं वैवाहिक जातकों के लिए वर्ष 2021 सामान्य रहने वाला है। जुलाई से अगस्त का समय आपके दांपत्य जीवन में प्यार को बढ़ाने का काम कर सकता है। इसके अलावा सितंबर के महीने में आप अपने जीवन-साथी व संतान के साथ कहीं दूर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से ये साल कुम्भ जातकों के लिए काफी अच्छा नहीं जायेगा। इस वर्ष आपको विशेष रूप से पैरों में दर्द, गैस एसिडिटी, अपाच, सर्दी-जुकाम जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। खान-पान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

 मीन राशिफल: यह साल मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। आप दिसंबर मेे सही दिशा में सोचना शुरू करेंगे। इस साल आपको जहाँ जीवन के कुछ क्षेत्रों में अपार सफलता मिलेगी लेकिन वहीँ कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहाँ आपको इस साल सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।  आपको अपने कार्य-क्षेत्र में उच्च पदों पर बैठे लोगों के साथ अच्छा संबंध बनाकर चलना होगा। आर्थिक दृष्टि से ये साल आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आने वाला है। शिक्षा के लिहाज से ये साल आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा। मीन राशि के जातकों के लिए ये वर्ष उनके पारिवारिक जीवन के लहजे से काफी बेहतर रहने वाला है। आप इस साल चाहें तो किसी प्राॅपर्टी की खरीद-बेचने से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा आपको या आपके परिवार के लोगों को घर के किराये से भी अच्छी आमदनी हो सकती है। मीन जातकों की संतान नौकरी के क्षेत्र से ताल्लुक रखती है तो भी और अगर वो पढ़ाई करती हैं तो भी उन्हें दोनों ही क्षेत्रों में जबरदस्त लाभ मिलने के योग हैं। मीन राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ के लिहाज से मीन राशि के जातकों के लिए ये वर्ष काफी अच्छा जाने की उम्मीद है। इस वर्ष आपका स्वास्थ काफी अच्छा रहेगा, फिर भी सावधानी आवश्यक है।                              - पंडित राजीव पाराशर

सपा नेताओं ने दी लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर। समाजवादी सँघर्ष के पुरोधा लोकतंत्र रक्षक लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर सपाइयों ने उनको पुष्प सुमन अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी में उनको स्वस्थ लोकतंत्र का नायक बताया।

सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित श्रधांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन नगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने किया जिलाध्यक्ष सपा प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि 70 के दशक की कांग्रेस की तानाशाही सरकार के स्थान पर स्वस्थ लोकतंत्र वाली गैर कांग्रेसी सरकार लाने के आंदोलन में लोकबंधु राजनारायण की भूमिका व संघर्ष की गाथा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके संघर्ष से डरी सरकार ने 80 बार जेल भेजा उनको आजाद भारत मे भी 14 साल जेल में काटने पड़े  लेकिन भयविहीन नेता राजनारायण के आंदोलन के चलते उस वक्त की ताकतवर प्रधानमंत्री इंद्रा गांधी को चुनाव में पराजित कर गैर कांग्रेसी सरकार की शुरुआत कराई।

सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने कहा कि डा राममनोहर लोहिया को अपना नेता मानने वाले राजनारायण जी अपने संघर्ष के आगे बढ़ी ताकतों को पराजित कर देश मे स्वस्थ लोकतंत्र को लाने वाले नायक माने गए। विचार गोष्ठी को सपा युवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी, सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी, सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक,जिला सचिव सपा शहजाद मेम्बर,सपा नेता डॉ हनीफ अंसारी, सपा युवजन सभा नगर अध्यक्ष पवन पाल,युवा सपा नेता सलमान त्यागी,नवेद रँगरेज आदि ने भी सम्बोधित किया। वरिष्ठ सपा नेता गुफरान तेवड़ा, अनेश उपाध्याय, डॉ काज़ी खुर्रम, महक सिंह वाल्मीकि, जितेंद्र चौधरी, नोशाद रँगरेज, सादिक मंसूरी, मौ उस्मान, अहसान अंसारी, गुलफ़ाम अली सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्नी से अवैध संबंध के कारण दोस्त को शराब में जहर देकर मार डाला


मुजफ्फरनगर। एक युवक ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते अपने दोस्त की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।  उसने दोस्त को शराब पीने के लिए बुलाया और इसमें जहर देकर उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को काली नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पूरण सिंह निवासी ग्राम तल्हेड़ी बुजुर्ग थाना देवबन्द सहारनपुर द्वारा थाना छपार पर अपने पुत्र मोहित की गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। उसकी बरामदगी हेतु थाना छपार पुलिस टीम द्वारा मोहित के  साथ प्लम्बर का काम  करने वाले सूरज से कडी पूछताछ की गयी। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण पूछे जाने पर सूरज द्वारा बताया गया कि मोहित के उसकी पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने के कारण उसके द्वारा मोहित को शराब के गिलास में जहर देकर मार  दिया गया व शव को काली नदी में फेंक दिया गया। 

पुलिस ने उसनी निशान देही पर थाना छपार पुलिस द्वारा मृतक मोहित उपरोक्त के शव को बरामद कर अभियुक्त सूरज उपरोक्त के विरु( सुसंगत धाराओं में अभियोग  पंजीकृत किया गया। पुलिस ने   मृतक मोहित का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने  उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन जियो व एम आई कम्पनी तथा शराब के ग्लास, रस्सी, नमकीन व सिगरेट के पैकेट आदि बरामद किए हैं।  गिरफ्तार अभियुक्त  सुरज पुत्र मजनू उर्फ ताराचन्द निवासी ग्राम रामपुर थाना छपार को जेल भेज दिया गया है।

एसएसपी ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सहभोज के साथ विदाई दी



मुजफ्फरनगर। जनपद में पुलिस को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए  पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों के परिजन मौजूद रहे तथा सभी को पुलिस केफे में सहभोज कराया गया। 

एसएसपी अभिषेक यादव महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इनमें उप निरीक्षक लाला सिंह, वीरेन्द्र सिंह, देवदत्त शर्मा, जयप्रकाश, भोपाल सिंह, रविकरण, शिवकुमार शर्मा व नाहर सिंह तथा  हैड कांस्टेबिल मनोहर लाल व  तारा सिंह,  चालक  रामवीर सिंह तथा  फायरमेन रनवीर सिंह शामिल हैं।

वैश्य समाज ने किया एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का अभिनंदन



मुजफ्फरनगर । श्री कदीम अग्रवाल सभा अबुपूरा के नवनियुक्त प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल, सभा भवन मंत्री कृष्ण गोपाल मित्तल, सभासद रोहित तायल, सुनील तायल, जनार्दन स्वरूप गर्ग,  शरद गुप्ता, अतुल गोयल एवं पदाधिकारियों द्वारा एसएसपी कार्यालय पहुँचकर नवनियुक्त मुजफ्फरनगर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का शाॅल ओढ़ाकर एव माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने वैश्य समाज का आभार प्रकट किया और कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस हर वक्त वैश्य समाज व व्यापारियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है कभी भी किसी को कोई दिक्कत व परेशानी हो तो मुजे पर्सनल भी सम्पर्क कर सकते है। वही वैश्य समाज द्वारा नगर में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर प्रधान आशुतोष स्वरूप बंसल एव भवन मंत्री कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आज हम कदीम अग्रवाल सभा की ओर से होनहार अधिकारी एस पी सिटी अर्पित विजयवर्गीय का सम्मान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है एवं इनसे अपेक्षा करते है कि आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में कप्तान साहब के हाथो को मजबूत करेंगे।

80 के अब्बा, 60 की अम्मी


श्रीनगर। कश्मीर से एक अजीबोगरीब खबर आई है। एक 65 वर्षीय कश्मीरी महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। इस बच्ची के 80 वर्षीय पिता ने इसे अनमोल उपहार बताया है। इस महिला को अब विश्व की सबसे अधिक उम्र की मां बनने वाली महिला माना जा रहा है। उसने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक अस्पताल में बेटी को जन्म दिया।

रिपोर्ट के अनुसार इस दंपती का पहले से ही एक 10 साल का बेटा है। प्रसव पीड़ा की शिकायत के बाद महिला को बुधवार सुबह पुंछ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर बाद उसने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। 80 वर्षीय पिता हकीम दीन ने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और सरकार से अपील की कि उसके परिवार को बच्चे को खिलाने और पालने में मदद की जरूरत होगी।आमतौर पर रजोनिवृत्ति भारत में 47 वर्ष की आयु में औसतन समाप्त होती है। एक बार जब यह समाप्त हो जाती है तो बाद में संतति की कोई संभावना नहीं होती, लेकिन यह एक दुर्लभ मामला है। कश्मीर के एक प्रसूति विशेषज्ञ ने संवाददाताओं को बताया कि जो महिलाएं 50 वर्ष की आयु के बाद जन्म देती हैं, वे आईवीएफ प्रक्रियाओं के माध्यम से ऐसा करती हैं।

यदि माँ के दावे सही हैं, तो वह आधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे बूढ़ी मां बन जाएगी जिसने संस्थागत प्रसव से शिशु को जन्म दिया है। वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक उम्र की मां स्पेन की मारिया डेल कारमेन बुसाडा डी लारा है। उन्होंने आईवीएफ उपचार के माध्यम से 66 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।

नये साल के बहाने चल रही थी मस्ती, पुलिस ने दबोचे 17 लडके लडकियां


मेरठ । पुलिस ने रुड़की रोड स्थित मोदीपुरम में एक होटल में  छापा मारकर 17 लड़के-लड़कियों को पकड़ा है। नए साल की पार्टी की आड़ में प्रेमी जोड़े रंगरलियां मना रहे थे। पुलिस ने जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। 

सूत्रों के अनुसार रुड़की रोड स्थित शांति निकेतन काॅलोनी के अंदर होटल जीनझर है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर होटल को सजाया गया था। काॅलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि पार्टी की आड़ में होटल में गलत काम हो रहा है। पुलिस ने छापा मारकर कमरों की तलाशी ली तो यहां कई प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने दस लड़के व सात लड़कियों को हिरासत में लिया है। होटल के कमरों से शराब की बोतल व आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। कुछ युवक शराब के नशे में मिले। जानकारी होने पर काॅलोनी के लोगों ने हंगामा कर होटल मालिक पर कार्रवाई की मांग की। 

बैंक शाखा में आग से पूरा सामान हुआ खाक


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में देर रात आग लगने से सभी सामान खाक हो गया।

बताया गया है कि यूनियन बैंक शाखा में बीती रात आग लग गई। बैंक से धुआं उठता देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। आग से बैंक में काफी सामान जलकर खाक हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।



दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान


नई दिल्ली। कोरोना के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू लगाया है। जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 5 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते और ना ही कोई नए साल के जश्न का कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी सभा नहीं होगी। बता दें कि आज रात 11:00 बजे से कल सुबह 6 बजे तक और कल रात 11 बजे से 2 जनवरी की सुबह 6 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रहेगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 31 दिसम्बर 2020

 आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 31 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - पौष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - मार्गशीर्ष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:30 तक तत्पश्चात द्वितीया* 

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु शाम 07:49 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - इन्द्र शाम 02:52 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:03 से शाम 03:25 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:06* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - (गुरुपुष्यामृत योग (रात्रि 07:49 से 01 जनवरी 2021 सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष स्‍थान होता है और तुलसी को हर आंगन की शोभा माना जाता है। सर्दियों के महीने में तुलसी के पौधे को देखभाल की जरूरत होती है। सर्द हवा और कोहरे की वजह से तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है। तुलसी के पौधे का मुरझाना बेहद अशुभ माना जाता है। मान्‍यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है उस घर में द‍रिद्रता पांव पसारने लगत है। सर्दियों में तुलसी के पौधे को सुरक्षित रखने के कुछ खास उपाय…


 तुलसी में न डालें एकदम ठंडा पानी


सर्दियों में तुलसी के पौधे में जल देते समय ध्‍यान रखें कि पानी को हल्‍का सा गुनगुना कर सकते हैं। हो सके तो पानी में थोड़ा सा कच्‍चा दूध मिलाकर उस जल से तुलसी को सींचें। ऐसा करने से तुलसी के पौधों में नमी बनी रहेगी और वह हरा-भरा भी बना रहेगा।


 तुलसी पर लगी मंजरी को हटा दें


तुलसी पर लगी मंजरी जब सूखने लगे तो उसे हटा देना चाहिए। माना जाता है कि जिन घरों में तुलसी पर सूखी मंजरी लगी रहती है, उस घर के लोग मानसिक रोगों से घिरे रहते हैं। साथ ही तुलसी के पौधे को भी सूखी मंजरी नुकसान होता है। मंजरी हटा देने पर तुलसी का पौधा फिर से विकसित होने लगता है।


 ऐसे ठंड से बचाएं


तुलसी को ठंड से बचाने के लिए आपको चाहिए कि अगर तुलसी का पौधा ठंड में रखा हो तो उसे अलग करके घर के अंदर की ओर कर लें। रोजाना सुबह-शाम तुलसी के पौधे के नीचे एक दीपक जलाकर रखें, जिससे कि तुलसी के पौधे को गरमी मिलती रहे। दीपक ऐसा जलाएं जो कि देर तक जले।


ऐसे करें देखभाल


सप्‍ताह में कम से कम एक बार चाकू से तुलसी के पौधे की जड़ के आस-पास हल्‍की सी गुणाई कर दें। ऐसा करने से तुलसी के पौधे को बढ़ने के लिए आवश्‍यक पोषण मिलता रहेगा और वह लंबे समय तक हरा रहेगा।


सर्दी में ओढ़ा दें चुनरी


तुलसी के पौधे को शीत लहर से बचाने के लिए कार्तिक मास की एकादशी के दिन से तुलसी को एक थोड़ी भारी चुनरी को ओढ़ा दें। ऐसा करने से तुलसी का पौधा कुंभलाएगा नहीं


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *31 दिसम्बर 2020 गुरुवार को 01 जनवरी 2021 सूर्योदय तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


📖 🌺🙏पंचक

15 जनवरी सायं 5.04 बजे से 20 जनवरी दोपहर 12.37 बजे तक

12 फरवरी रात्रि 2.11 बजे से 16 फरवरी रात्रि 8.55 बजे तक

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

जनवरी 2021: 

रविवार, 24 जनवरी 2021- पौष पुत्रदा एकादशी


रविवार, 07 फरवरी 2021- षटतिला एकादशी

प्रदोष व्रत


10 जनवरी: प्रदोष व्रत


26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत

पौष अमावस्या- बुधवार, 13 जनवरी 2021


दर्श अमावस्या, माघ अमावस्या- गुरुवार, 11 फरवरी 2021


मेष 

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। अपनी मां के लिए कोई अच्छी चीज का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जिससे उन्हें बड़ी खुशी होगी। परिवार में प्रेम बना रहेगा। घरेलू खर्च करेंगे। काम के सिलसिले में खूब मेहनत करेंगे और आज साल के अंतिम दिन कुछ ऐसा करना चाहेंगे, जो आपको लंबे समय तक याद रहे। इनकम में मजबूती रहेगी और खर्चों में कमी आएगी, जिससे आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे। आज परिवार वालों का प्यार मिलेगा और निजी जीवन भी खुशी से भरा रहेगा।

वृष 

आज का दिन आपको आत्मविश्वास देगा, जिससे आप कुछ नया काम करेंगे। बिजनेस के लिए दिनमान बेहद अनुकूल रहेगा। आपके काम सफल होंगे। अच्छा बेनिफिट भी मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी बल्कि उनके कई काम तो बिना मेहनत से ही बन जाएंगे। पिताजी के सहयोग से कोई बड़ा काम हाथ लग सकता है। निजी जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपकी सेहत में भी सुधार होगा और आज कोई जरूरत की चीज खरीद सकते हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपको अपने घर के बारे में सोचने की स्थिति में लाएगा। आप घर में चल रही स्थितियों से थोड़ा व्यस्त भी रहेंगे और उनके बारे में कोई कठिन निर्णय भी ले सकते हैं। धन की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। मन में किसी बात की खुशी भी होगी, जो आपको साहस देगी। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। ससुराल से अच्छे संबंधों का लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशी रहेगी। इनकम बढ़ने से मन खुश होगा।

कर्क 

आज कुछ भावुक रहेंगे और इस भावुकता में आकर कोई निर्णय लेने से बचें। दांपत्य जीवन खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी का समर्पण और उनका प्यार आपको समझ में आएगा, जिससे आप उनके प्रति और अच्छी भावना रखेंगे। घर में सुख और शांति रहेगी। प्रेम जीवन खुशी से भरा रहेगा। आपका प्रिय भी आपके लिए कुछ कर सकता है। बिजनेस में सफलता मिलेगी और नौकरी करने वालों के लिए दिनमान अच्छा रहने वाला है, उन्हें मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। इनकम बढ़िया रहेगी और आज आप किसी लंबी ट्रैवलिंग की प्लानिंग करेंगे।

सिंह 

आज का दिन मान थोड़ा मानसिक तनाव बढ़ाएगा। खर्च में अधिकता रहेगी। इनकम उसके मुकाबले कम रहेगी, जिससे थोड़े से परेशान हो सकते हैं, लेकिन सेहत बढ़िया होने से स्थिति अच्छी होगी। केवल सर्दी से बचने की कोशिश करें। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा तथा नौकरी में आज सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। आज जल्दी छुट्टी लेकर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का समय निकालेंगे और मंदिर भी जाएंगे।

कन्या 

आज का दिन आप की इनकम को बढ़ाने वाला साबित होगा। बिजनेस से अच्छे बेनिफिट की उम्मीद कर सकते हैं। गवर्नमेंट सेक्टर से भी कोई बड़ा बेनिफिट आपका इंतजार कर रहा है, उसके लिए प्रयास करें। आपकी मां जी आपके लिए कोई खुशखबरी का मौका आपको दे सकती हैं। उनसे कोई अच्छा गिफ्ट आपको मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें, बीमार पड़ सकते हैं। प्रेम जीवन में खुशी रहेगी और शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन को एंजॉय करेंगे।

तुला 

आज अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे, जो पीछे से कुछ कमी आ रही थी, उन्हें भी दूर करने की कोशिश करेंगे और अपने काम को समय पर और बेहद अच्छे तरीके से करने में आप पूरा ध्यान लगाएंगे। इससे आपको सकारात्मक नतीजे मिलेंगे। अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। भाई बहनों का पूरा सहयोग भी मिलेगा और घर में भी सुख शांति रहेगी। प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। बिजनेस में अनुकूल फल लेकर आएगा। बेवजह की यात्रा हो सकती है।

वृश्चिक 

आज का दिन मान अच्छा रहेगा। आपके मन में धार्मिक विचारों की अधिकता रहेगी। कहीं नदी किनारे घूमने जाने या पर्वतों पर घूमने जाने की योजना बन सकती है। मंदिर में दर्शन करने भी जा सकते हैं। मानसिक शांति रहेगी। आने कामों में मन लगाएंगे। आज का दिन खुलकर इंजॉय करेंगे। सेहत भी तंदुरुस्त रखेगी और आपको अपने प्रिय से भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आज अपने किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है और आपका कहीं गया हुआ पैसा भी वापस लौट कर आ सकता है

धनु 

आज आप मानसिक द्वंद में घिरे रहेंगे, जिसकी वजह से किसी बड़े काम में हाथ डालने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके बनते हुए कामों में विघ्न सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें। संतान से कहासुनी हो सकती है। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने प्रियतम के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है। खर्चों में अधिकता रहेगी। जीवनसाथी भी शॉपिंग पर चलने की जिद पकड़ सकता है। आज घूमने फिरने में अच्छ पैसा खर्च करेंगे लेकिन आज चैरिटी भी कर सकते हैं। आपका मन बहुत मजबूत रहेगा और किसी अच्छे काम में मन लगाएंगे।

मकर

आज का दिन आपके लिए बेहद अनुकूल रहेगा। दांपत्य जीवन में हर तरह की खुशी अपनापन और समर्पण तथा प्रेम की भावना रहेगी। जीवनसाथी के साथ यदि मिलकर कोई काम करते हैं तो वह आज सफलता से चलेगा। आपके मन में अनेक विचार आएंगे और लोग आपसे किसी खास बात के लिए कंसल्टेशन ले सकते हैं। आप अच्छा निवेश करने में कामयाब रहेंगे। पढ़ाई के मामले में अच्छे नतीजे आएंगे। प्रेम जीवन खूब अच्छे से आगे बढ़ेगा और आप अपने प्रिय के लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे। उन्हें अपने साथ किसी पार्टी में ले जा सकते हैं।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। मानसिक तनाव भी बढ़ेगा और आपकी आर्थिक चुनौतियां भी सिर उठा सकती हैं। खर्च समझकर करें, नहीं तो मुसीबत में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य भी कमजोर रह सकता है लेकिन काम के सिलसिले में दिन बेहद अच्छा रहेगा। आपके प्रयास सफल रहेंगे, जिससे आप अपने काम में अच्छी जगह बना पाएंगे। आज आपका कॉन्फिडेंस बहुत अच्छा रहेगा, जिससे किसी भी काम के लिए आज आप हां ही करेंगे। परिवार के लोग आपके साथ नजर आएंगे, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा। दांपत्य जीवन में प्रेम रहेगा जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए बेहद रोचक रहेगा। आज अपने निजी जीवन को वह इंजॉय करेंगे। आपके प्रिय से आप की निकटता बढ़ेगी। रिश्ते में क्रिएटिव रहेंगे। उन्हें बहुत प्यार देंगे और उनके लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे। आज धन की आवक होगी जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। खर्चे कम हो जाएंगे। काम के सिलसिले में आपको सफलता मिलेगी। धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और अपनी संतान के लिए आज कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा।


लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,  

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,  


  

शुभ वर्ष : 2023 2031, 2040, 2060,     

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,  

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,   

 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल : 

 

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

सपा व्यापार सभा के पदाधिकारियों की घोषणा

 लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी व्यापार सभा के कुल 81 महानगर और जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है।

 मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा और नगर अध्यक्ष पंकज जैन घोषित किये गये हैं।



शाहीन बाग के गोलीबाज को भाजपा में शामिल किया और निकाल दिया

 


गाजियाबाद । शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन के दौरान खुलेआम गोली चलाकर चर्चा में आए कपिल गुर्जर को बीजेपी में शामिल होने के कुछ घंटे बाद ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

कपिल गुर्जर को आज भाजपा में शामिल किए जाने के बाद विपक्षी दलों की ने पार्टी को घेरना शुरू कर दिया था। इसके बाद भाजपा ने कुछ ही घंटों में कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी। भाजपा के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा है कि कपिल गुर्जर की सदस्यता रद्द कर दी गई है। हमें अंधेरे में रखकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और खुद को खोड़ा का निवासी बताया था। जैसे ही हमें पता चला कि यह आरोपी है इनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है।

भाकियू की ट्रैक्टर रैली रद्द

 गाजीपुर । आज सरकार के साथ वार्ता सार्थक रहने के बाद भाकियू ने गुरुवार की ट्रैक्टर रैली रद्द कर दी है। 

भाकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहती है तो यह अच्छी बात है। किसान तो बातचीत के लिए तैयार हैं। किसान बातचीत में अड़चन पैदा नहीं कर रहे हैं। बॉर्डर सील होने से जनता को नुकसान हो रहा है। यह हमारी मजबूरी है,अपनी बात कहां रखें ?

उधर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम कुछ तो संतुष्ट है। दो मांगों को मान लिया गया है। अगली बैठक में हम एमएसपी और 3 कानूनों को लेकर सरकार से बात करेंगे। कल की ट्रैक्टर रैली को हमने स्थगित कर दिया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।

नए कृषि कानूनों को लेकर जारी किसान आंदोलन के बीच बुधवार को एक किसान की बेटी ने धरनास्थल पर ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।  

इस बीच किसान नेताओं ने कहा कि तीन कृषि कानूनों पर गतिरोध अब खत्म हो रहा है। हालांकि, हम एमएसपी पर उनके साथ आम सहमति नहीं बना सके। पराली जलाने के मुद्दे पर सरकार ने किसानों को जुर्माने से बाहर करने पर सहमति व्यक्त की है। बिजली के मुद्दे पर सरकार ने पावर बिल 2020 को वापस ले लिया है।


रामचरित मानस में है हर समस्या का हल

 हर समस्या का हल है ''रामचरितमानस'' 



रामचरितमानस की चौपाइयों में ऐसी क्षमता है कि इन चौपाइयों के जप से ही मनुष्य बड़े-से-बड़े संकट से मुक्ति पा सकता है। इन मंत्रो का जीवन में प्रयोग अवश्य करे प्रभु श्रीराम आप के जीवन को सुखमय बना देंगे।


1. रक्षा के लिए

मामभिरक्षक रघुकुल नायक |

घृत वर चाप रुचिर कर सायक ||


2. विपत्ति दूर करने के लिए

राजिव नयन धरे धनु सायक |

भक्त विपत्ति भंजन सुखदायक ||


3. सहायता के लिए

मोरे हित हरि सम नहि कोऊ |

एहि अवसर सहाय सोई होऊ ||


4. सब काम बनाने के लिए

वंदौ बाल रुप सोई रामू |

सब सिधि सुलभ जपत जोहि नामू ||


5. वश मे करने के लिए

सुमिर पवन सुत पावन नामू |

अपने वश कर राखे राम ||


6. संकट से बचने के लिए

दीन दयालु विरद संभारी |

हरहु नाथ मम संकट भारी ||


7. विघ्न विनाश के लिए

सकल विघ्न व्यापहि नहि तेही |

राम सुकृपा बिलोकहि जेहि ||


8. रोग विनाश के लिए

राम कृपा नाशहि सव रोगा |

जो यहि भाँति बनहि संयोगा ||


9. ज्वार ताप दूर करने के लिए

दैहिक दैविक भोतिक तापा |

राम राज्य नहि काहुहि व्यापा ||


10. दुःख नाश के लिए

राम भक्ति मणि उस बस जाके |

दुःख लवलेस न सपनेहु ताके ||


11. खोई चीज पाने के लिए

गई बहोरि गरीब नेवाजू |

सरल सबल साहिब रघुराजू ||


12. अनुराग बढाने के लिए

सीता राम चरण रत मोरे |

अनुदिन बढे अनुग्रह तोरे ||


13. घर मे सुख लाने के लिए

जै सकाम नर सुनहि जे गावहि |

सुख सम्पत्ति नाना विधि पावहिं ||


14. सुधार करने के लिए

मोहि सुधारहि सोई सब भाँती |

जासु कृपा नहि कृपा अघाती ||


15. विद्या पाने के लिए

गुरू गृह पढन गए रघुराई |

अल्प काल विधा सब आई ||


16. सरस्वती निवास के लिए

जेहि पर कृपा करहि जन जानी |

कवि उर अजिर नचावहि बानी ||


17. निर्मल बुद्धि के लिए

ताके युग पदं कमल मनाऊँ |

जासु कृपा निर्मल मति पाऊँ ||


18. मोह नाश के लिए

होय विवेक मोह भ्रम भागा |

तब रघुनाथ चरण अनुरागा ||


19. प्रेम बढाने के लिए

सब नर करहिं परस्पर प्रीती |

चलत स्वधर्म कीरत श्रुति रीती ||


20. प्रीति बढाने के लिए

बैर न कर काह सन कोई |

जासन बैर प्रीति कर सोई ||


21. सुख प्रप्ति के लिए

अनुजन संयुत भोजन करही |

देखि सकल जननी सुख भरहीं ||


22. भाई का प्रेम पाने के लिए

सेवाहि सानुकूल सब भाई |

राम चरण रति अति अधिकाई ||


23. बैर दूर करने के लिए

बैर न कर काहू सन कोई |

राम प्रताप विषमता खोई ||


24. मेल कराने के लिए

गरल सुधा रिपु करही मिलाई |

गोपद सिंधु अनल सितलाई ||


25. शत्रु नाश के लिए

जाके सुमिरन ते रिपु नासा |

नाम शत्रुघ्न वेद प्रकाशा ||


26. रोजगार पाने के लिए

विश्व भरण पोषण करि जोई |

ताकर नाम भरत अस होई ||


27. इच्छा पूरी करने के लिए

राम सदा सेवक रूचि राखी |

वेद पुराण साधु सुर साखी ||


28. पाप विनाश के लिए

पापी जाकर नाम सुमिरहीं |

अति अपार भव भवसागर तरहीं ||


29. अल्प मृत्यु न होने के लिए

अल्प मृत्यु नहि कबजिहूँ पीरा |

सब सुन्दर सब निरूज शरीरा ||


30. दरिद्रता दूर के लिए

नहि दरिद्र कोऊ दुःखी न दीना |

नहि कोऊ अबुध न लक्षण हीना |


31. प्रभु दर्शन पाने के लिए

अतिशय प्रीति देख रघुवीरा |

प्रकटे ह्रदय हरण भव पीरा ||


32. शोक दूर करने के लिए

नयन बन्त रघुपतहिं बिलोकी |

आए जन्म फल होहिं विशोकी ||


33. क्षमा माँगने के लिए

अनुचित बहुत कहहूँ अज्ञाता |

क्षमहुँ क्षमा मन्दिर दोऊ भ्राता ||

पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हो जाएगी नये साल में अदालतों की व्यवस्था


मुज़फ्फरनगर। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर प्रदेश के अधीनस्त ज़िला जज़ी अदालतों में मैनुअल कोर्ट डायरी की सुविधा समाप्त कर e डायरी मेन्टेन करने के आदेश दिए है। जिसके अनुसार अब कोर्ट में वकील, मुंशी अपनी तारीख देखने के लिए कोर्ट डायरी की सुविधा से वंचित रहेगें वह e डायरी से ही अपने मुकदमे की तारीख देख सकेंगे। हाइकोर्ट ने प्रदेश के समस्त ज़िलाज़ज़ों ओ निर्देश जारी कर पहली जनवरी 2021 से मैन्युअल डायरी मेन्टेन करने की व्यवस्था समाप्त कर दी है। इसके अलावा अब कोर्ट से जारी होने वाले गिरफ्तारी वारन्ट, समन व नोटिस आदि की फीडिंग कंप्यूटर में होंगी और संबंधित विभाग उसे अपने स्तर से निकाल कर कोर्ट के आदेशों का पालन करेंगे। उदाहरण के लिए किसी कोर्ट से जारी होने वाले गिरफ्तारी वारन्ट कंप्यूटर में फीड होंगे और संबंधित थाना उसे अपने कंप्यूटर से निकाल कर एक्सीक्यूट करेंगे और रिपोर्ट कंप्यूटर से तामीली रिपॉर्ट कंप्यूटर से प्रेषित करेंगे। इस नई  व्यवस्था से जहां कोर्ट के आदेश जल्द तामिल होसकेगे वही भ्रष्टाचार में रोक लगने में सहायक होगी

इस बीच ज़िला जजी के अधिनस्त सभी अदालतों ने हेर मुकदमे की फाइल की फीडिंग आरम्भ हो गई है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मामलों से सम्बकन्धित कोर्ट फ़ाइल के अलावा e फ़ाइल भी मेन्टेन करने का निर्णय किया है। उसी के तहत हर कोर्ट फ़ाइल की हरदिन सुनवाई के बाद दिन फीडिंग होगी e फ़ाइल में भी फाइलों में सभी डाक्यूमेंट्स, वकील पक्ष कर के नाम फीड किए  जा रहे  हैं  यह कार्य भी जल्द अपडेट हो जाएगा। इससे वकील और वादकारी घर बैठे अपनी फ़ाइल में  डेट ओर आदेश का ब्यौरा मालूम कर सकेंगे। इससे फ़ाइल गुम होने कोई भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट गुम होने पर e फ़ाइल से दुबारा शामिल किया जा सकेगा वही अपील में e फ़ाइल महत्वपूर्ण कार्य करेगी।

नई मंडी मंडल के राजेश पाराशर अध्यक्ष मनोनीत

 मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी नई मंडी के कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर को पूर्ण रूप से नई मंडी मंडल अध्यक्ष बनाया गया l जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की संस्तुति एवं सभी पदाधिकारियों के सहयोग से राजेश पराशर को नई मंडी मंडल अध्यक्ष घोषित किया गया जिसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के सह मीडिया प्रभारी अचिंत् मित्तल द्वारा दी गई l




आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख दस दिन बढी


नयी दिल्ली। आगामी वर्ष 2020-21 (वित्त वर्ष 2019-20) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख को 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। अब व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए आयकर दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 दिन बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दी गई है। वहीं, कंपनियों के लिए वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 दिन बढ़ाकर 15 फरवरी, 2021 की गई है।

यह दूसरी बार है जब आयकर रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। इससे पहले कोरोना के कारण आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2020 किया गया था, जबकि आमतौर पर यह अवधि 31 जुलाई होती है।

किसानों और सरकार के बीच वार्ता रही सार्थक, 4 जनवरी को फिर वार्ता


 नई दिल्ली। किसानों की बुधवार को सरकार के तीन मंत्रियों के साथ छठे दौर की वार्ता के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दावा किया बातचीत अच्छे वातावरण में हुई है। सरकार और किसान नेताओं के बीच चार में से दो मुद्दों पर सहमति बन गई, जबकि अन्य दो मुद्दों के लिए चार जनवरी को फिर से बैठक होगी। हजारों की संख्या में पंजाब-हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों के किसान पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

दोपहर ढाई बजे शुरू हुई किसान संगठन के नेताओं और सरकार के बीच बैठक के खत्म होने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज की बैठक पहले की तरह बहुत अच्छे वातावरण में हुई। आज की बैठक में किसान संगठनों के नेताओं ने जो चार विषय चर्चा के लिए रखे थे, उसमें दो मुद्दों पर रजामंदी हो गई है। पहला- पराली को लेकर और दूसरा- बिजली कानून। उन्होंने आगे कहा कि कृषि कानूनों और एमएसपी पर कानून को लेकर चर्चा खत्म नहीं हुई है। इसके लिए फिर से चार जनवरी को बैठक होगी। तोमर ने कहा कि सर्दी का मौसम है, इसलिए किसानों को बुजुर्गों और बच्चों को घर जाने के लिए कहना चाहिए। यह भी किसान संगठनों से मैंने कहा है।'

दूसरी ओर किसान संगठनों में एक संगठन के नेता कलवंत सिंह संधू ने बैठक के बाद कहा, ''सरकार और किसान यूनियनों के बीच अगले दौर की बैठक चार जनवरी को होगी।''

कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की हत्या के बाद हमलावरों को जिंदा जलाने का प्रयास


चित्रकूट। पुरानी रंजिश में एक कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित मृतकों के परिजन ने आरोपी के घर में आग लगाकर उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बचा लिया। यहाँ भीड़ ने जमकर हंगामा किया। लोगों को काबू करने के लिए इलाके में कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित मित्तल ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के प्रसिद्धपुर गांव में करीब साढ़े दस बजे पुरानी रंजिश के चलते हुई कहासुनी के बाद कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल (55) और उनके भतीजे शुभम उर्फ बच्चा (28) की गोली मारकर कथित हत्या कर दी। हत्या का आरोप उनके पड़ोसी कमलेश कुमार पर लगाया गया है। 

दोहरी हत्या से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने हत्यारोपी के घर में आग लगाकर उसके परिजनों को जिंदा जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें घर से बाहर निकालकर बचा लिया। एसपी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी रायफल से हवा में गोलियां चलाने के बाद फरार हो गया और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

भाजपा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

 मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाँधीनगर पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक


आज बुधवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन महामंत्री रोहिल वाल्मिकी ने किया। बैठक में ब्लाॅक संयोजक, वार्ड संयोजक, मण्डल अध्यक्ष, सभी मोर्चाे के जिलाध्यक्ष एवं समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के लिए एकजुट होना है। 

सभी ब्लाॅक संयोजको को 3 जनवरी तक सभी वार्डो में प्रवास करेंगे और अधिक से अधिक वोट बनवाने का कार्य के साथ साथ वार्ड में निवास कर रहे विचार परिवार, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व/वर्तमान कार्यकर्ता, पक्ष एवं 3 जनवरी से 6 जनवरी के बीच कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक व प्रदेश मंत्री संजय राय, क्षेत्रीय मंत्री हरीश ठाकुर का कार्यक्रम जिले में सम्भावित है एवं 7 जनवरी से 17 जनवरी के बीच प्रदेश , अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल एवं अन्य राज्य सरकार के 6 मंत्री की सम्भावित बैठक होगी और सभी कार्यकर्ता तैयार रहें, उन्होने बताया आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में सहयोगी के रूप में वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, अचिंत मित्तल को भी लगाया गया है। 

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि पार्टी पदाधिकारी चुनाव नहीं लडेगा अगर कोई पदाधिकारी चुनाव लडना चाहता है तो जिले को अवगत करा दे और उन्होंने बताया नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष पद पर राजेश पाराशर को पार्टी द्वारा मण्डल अध्यक्ष घोषित किया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मन्दिर का निर्माण शुरू हो चुका है जिसके निमित संघ परिवार द्वारा 3 जनवरी को सभी खण्डो पर बैठक का आयोजन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने खण्डो में इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक के अन्त में पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी के पुत्र विनीत त्यागी एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधीर प्रजापति के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी के द्वारा श्रद्धाजंलि दी गई। बैठक में त्रिस्तरीय चुनाव जिला प्रभारी यशपाल पंवार, क्षे़त्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डाॅ0 पुरूषोत्तम गौतम, नमामि गंगे संयोजक वीरपाल निर्वाल, रामकुमार सहरावत, महेशो चैधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सधीर सैनी, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, सुरेश तितौरिया, ठा0 मच्छेन्द्र, जितेंद्र त्यागी, परमेश सैनी जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, कोषाध्यक्ष रमेश खुराना,विनीत कात्यायान, बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल, सुनील दर्शन,नितिन मलिक, राजीव गुर्जर, अमित चैधरी, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, डाॅ0 देशबन्धु तोमर, वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, अचिंत मित्तल, सभी मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहे।

ग्राम प्रधानों ने रुके भुगतान को लेकर दिया ज्ञापन


 मुजफ्फरनगर । ग्राम प्रधान संगठन ने प्रधान कार्यकाल के रुके हुए भुगतान को लेकर  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

डीएम कार्यालय पर आज अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेंद्र बालियान ने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को सौंपा और बताया कि हम निवर्तमान ग्राम प्रधान जिनका कार्यकाल 25 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया था और जिस का चार्ज एडीओ पंचायत को सौंप दिया गया है हमारे कार्यकाल में स्कूलों का कायाकल्प व सामूहिक शौचालय निर्माण ग्राम सचिवालय व अन्य निर्माण कार्य जो वर्तमान में जिनका निर्माण चल रहा था और पूरा नहीं हुआ था जिनका फर्मो से ग्राम प्रधानों द्वारा उधार समान उठा लिया गया था उन फर्मो का पैसा रुका हुआ है और वह हम से लगातार भुगतान की मांग कर रहे हैं हम सभी ग्राम प्रधान चाहते हैं कि उसका भुगतान एडीओ पंचायत हमें दें जिससे हम भुगतान कर सके और इन परेशानियों से निजात पा सके वही ग्राम प्रधानों ने कहा कि एडीओ पंचायत को कार्यभार देने के बावजूद मूल निवास में जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने में ग्राम वासियों को दिक्कत आ रही है और चक्कर काटने पड़ रहे हैं क्योंकि एडीओ पंचायत ग्राम वासियों को नहीं जानते और ना ही पहचानते यह प्रमाण पत्र बनने में भी दिक्कत आएगी इसीलिए हम लोगों को मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार ग्राम प्रधानों को दिया जाए ज्ञापन देने वालों में दर्जनों ग्राम प्रधान मौजूद रहे वई यह ज्ञापन अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्येंद्र बालियान के नेतृत्व में एडीएम फाइनेंस को दिया गया।

जिले में मिले 30 नए कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर। आज जिले में 30 कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए । इनमें 19 शहरी क्षेत्र से पाए गए हैं

पालिका परिषद की बैठक गुरुवार को

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद की बैठक कल दिनांक 31 दिसंबर 2020 को शाम 3:00 बजे पालिका सभाकक्ष में आहूत की गई है। जिसका एजेंडा जारी कर दिया गया है। 


सीबीएसई परीक्षाओं की डेट का ऐलान गुरुवार को


नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री 31 दिसंबर यानी कल शाम 6 बजे सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर छात्रों में उलझन और भ्रम की स्थिति है ऐसे में तिथियों की घोषणा होने से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

साल 2020 में हुईं सीबीएसई की 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 18 लाख और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख छात्र में शामिल हुए थे। इस बार भी करीब इतने स्टूडेंट्स के इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के द्वारा 67000 महिला व युवक दलों को विधायक उमेश मलिक ने बाटी प्रोत्साहन सामग्री

 



 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय में स्थित एनआईसी ऑफिस में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया जिसमें प्रदेश भर के 67000 युवक व महिला मंगल दलों को प्रोहत्सान सामग्री वितरण की गई इस प्रोत्साहन सामग्री को मुजफ्फरनगर में मुख्यातिथि बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व सीडीओ आलोक यादव और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने 201 महिला व पुरुष मंगल दलों को वितरित किया कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव व युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वई विधायक उमेश मलिक ने बताया कि जनपद के अंदर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेलकूद के लिए गांव व कस्बों में खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिल सके इसके लिए 100 स्टेडियम व खेल मैदान बनाए जा रहे हैं जिससे गांव से निकलने वाले खिलाड़ियों को आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता और समुचित सुविधाएं मिल सके कार्यक्रम में अधिकारी वह खिलाड़ी मौजूद रहे l

वैश्य समाज की जमीन अवैध कब्जा मुक्त कराने को लेकर डीएम से मिले समाज के लोग


मुजफ्फरनगर । वैश्य समाज ने की वैश्य समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात की।

थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित सुजड़ू गांव में वैश्य समाज की वर्षों पुरानी साडे 16 बीघे जमीन को अतिक्रमणकारियो द्वारा खाली कराने को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को विगत दिवस एक पत्र स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने लिखा था। इसमें कार्रवाई शुरू हो गई थी वई विगत दिवस सोशल मीडिया व प्रिंट मीडिया में जमीन को कब्जा मुक्त दिखाया गया था उसी का खंडन करते हुए वैश्य समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे उनके कार्यालय पर मिले और उनसे कहा कि यह जमीन अभी कब्जा मुक्त नहीं हुई है हम लोगों ने मौके पर जाकर इस जमीन का निरीक्षण किया था। वैश्य समाज ने बताया कि जो जमीन कब्जा मुक्त दिखाई जा रही है वह सुजड़ू गांव का रास्ता था जिसको प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया है ना कि वैश्य समाज की सती सतियाान की जमीन। उन्होंने डीएम से  निवेदन किया कि यह जमीन जल्दी-जल्दी कब्जा मुक्त करा कर दी जाए, जिससे हम लोग समाज हित और देश हित में जनता को समर्पित कर सके।  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात करने में वैश्य सभा के अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, महामंत्री सतीश गर्ग, पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, पूर्व अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल, व्यापारी नेता सुनील तायल, नरेश चंद्र बंसल, राकेश कंसल, योगेश भगत जी  आदि वैश्य समाज के प्रतिष्ठित लोगो ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मुलाकात  की। मुलाकात में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को इस प्रकरण की जांच सौंपी और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा और इससे वैश्य समाज को सुपुर्द कर दिया जाएगा।




यूपी गेट पर भाकियू की पंचायत से यातायात रहेगा बाधित


गाजियाबाद । यूपी गेट पर आज किसानों की महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के शामिल होने की तैयारी के साथ बड़ी तादाद में किसान वहां पहुंच रहे हैं। इसके चलते एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित रहेगा। 

आज दिल्ली में सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के साथ यूपी गेट पर भारतीय किसान यूनियन की आज होने वाली पंचायत को लेकर किसानों के जत्थे पहुंच रहे हैं। बुधवार को किसानों की संख्या बढ़ने का दावा किया जा रहा है। महापंचायत में किसानों को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत संबोधित करेंगे। भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि नरेश टिकैत के आने की सूचना पर किसानों में जोश बढ़ गया। किसानों का कहना है कि एक तरफ सरकार के साथ कानून वापसी के लिए बैठक होगी और दूसरी तरफ बॉर्डर पर किसान महापंचायत कर निर्णय का इंतजार करेंगे।


आज यहां रहेगा डायवर्जन

- एलिवेटेड रोड पर राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ यातायात बंद है। वाहन चालक नागद्वार होते हुए मोहन नगर एवं दिल्ली-वजीरादाबाद रोड से गंतव्य तक जा सकते हैं।

- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना पुल, हापुड़ चुंगी, एएलटी राजनगर एक्सटेंशन, रोटरी गोलचक्कर, नागद्वार होते हुए मोहन नगर या दिल्ली-वजीराबाद रोड पर आवाजाही कर सकते हैं।

- जल निगम पुलिस चौकी से जीटी रोड पर मेरठ तिराहा, मोहननगर से होते हुए सीमापुरी बॉर्डर की तरफ वाहन जाएंगे

- लिंक रोड पर डाबर तिराहा से यूपी गेट जाने वाले वाहनों को महाराजपुर-आनंद विहार बॉर्डर से निकाला जाएगा

- छिजारसी, सेक्टर-62 एवं खोड़ा अंडरपास से आने वाले वाहनों को नोएडा की तरफ से भेजा जाएगा

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में भैंसा बुग्गी को मारी टक्कर एक की मौत, एक गंभीर घायल, हाईवे जाम

मुजफ्फरनगर। तेज गति से आ रही सड़क पार कर रहे भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी  जिसमें भैंसा बुग्गी सवार एक की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया ।

मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के घासीपूरा में तेज गति से आ रही बस ने नेशनल हाईवे 58 घासीपुरा कट पर सड़क पार कर रही गन्ने से भरी भैंसा बुग्गी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुग्गी में भरे गन्ने सड़क के दोनों ओर फैल गए। बुग्गी सवार अंकित की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसका भई राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दिल्ली- देहरादून हाईवे पूरी तरीके से जाम कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की। बाद में  किसानों द्वारा लगाए गए जाम के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम खतौली व सीओ खतौली आशीष प्रताप ने पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।


बर्फ से ढके पहाड़, मैदानों पर ठंड की दहाड़


मुजफ्फरनगर । पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप और बढ़ गया। वेस्ट यूपी कई दिन ठिठुरेगी। 

ठंड के नये दौर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 3.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से जारी शीत लहर मंगलवार को और तेज हो गई। जबकि राजस्थान में तेज और ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। कश्मीर में हल्की बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह देखा गया।  भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जगह जगह हिमपात हुआ।

नये विवाद में फंस गये सिद्धू


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के सिखों के धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढ़ने पर विवाद पैदा हो गया है। अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू से कहा कि धार्मिक प्रतीकों वाला शॉल ओढ़कर सिख समुदाय की भावनाएं कथित रूप से आहत करने को लेकर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिद्धू के इस आचरण को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा, 'उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए।' पंजाब में किसानों के साथ वह धार्मिक प्रतीकों वाला शाल ओढे दिखे थे। माना जा रहा है कि इसी वीडियो के बाद विवाद पैदा हुआ है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...